/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png StreetBuzz राज्यपाल, सीएम और विस अध्यक्ष ने देश और प्रदेशवासियों को दी दीपावली की बधाई, लोगों से की यह अपील* Bihar
राज्यपाल, सीएम और विस अध्यक्ष ने देश और प्रदेशवासियों को दी दीपावली की बधाई, लोगों से की यह अपील*

डेस्क : आज पूरे देश में दीपों का त्योहार दीपावली की धूम मची हुई है। मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की तैयारी चल रही है। वहीं इस मौके पर बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधान सभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने देश और प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामना और बधाई दी है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि दीपावली सनातन संस्कृति का सबसे महत्वपूर्ण उत्सव है। दीपों का यह त्योहार बुराई पर अच्छाई और अज्ञान पर ज्ञान की विजय का प्रतीक है। राज्यपाल ने बिहारवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य की कामना की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रकाश पर्व दीपावली अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। यह अंधेरे से उजाले का संकल्प एवं प्रकाश का महापर्व है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि वे प्रकाश पर्व दीपावली को पारस्परिक सौहार्द्र, सद्भाव और उल्लास के साथ मनाएं। विधानसभा अध्यक्ष नन्दकिशोर यादव ने प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सभी के लिए उन्नति और प्रगति की कामना की है। उन्होंने कहा कि यह पावन पर्व सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, सौभाग्य एवं आरोग्यता के धवल प्रकाश से दीप्त करे। दीपावली स्वयं को अंधेरे में रखकर दूसरों को प्रकाशित करने वाले दीपक की त्याग और समर्पण से भी प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान करता है।
बिहार को विकल्प देने की बात करने वाले पीके उपचुनाव में पारंपरिक जातिवादी और बाहुबल की राह पर, क्या जनता देगी उनका साथ !

डेस्क : बीते 2 अक्टूब को बिहार में एक नई पार्टी जन सुराज की नींव पड़ी। यह पार्टी चुनावी रणनीतिकार के राजनेता बने प्रशांत किशोर की बनाई पार्टी है। प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी का एलान करने के पहले तकरीबन दो साल तक बिहार के जिलों का दौरा किया। वहीं उन्होंने इस दौरान जनता के साथ बड़े-बड़े वायदे किए। हर जगह प्रशांत किशोर ने बिहार में जातिवादी, परिवारवादी और बाहुबल वाली राजनीति का विरोध किया। उन्होंने कहा कि वे बिहार से इस तरह की राजनीति को खत्म करना चाहते है।

प्रशांत किशोर ने जनता के बीच इस बात का वायदा किया कि वे राजनीति में जातिवाद, परिवारवाद, बाहुबल और कम पढ़े-लिखे लोगों को आने से रोकने का काम करेंगे। उनकी पार्टी बिहार की राजनीति को नया मोड़ देगी। जिसमें पढ़े-लिखे और साफ-सुथरी छवि को लोग होंगे। जिसके बाद ऐसा लगने लगा कि अब बिहार को लोगो को अपना नेता और सरकार चुनने के लिए एक विकल्प मिलेगा। लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। जिसमें प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज भी अपना किश्मत अजमाने जा रही है। लेकिन इन चार सीटों पर पीके ने जिन्हें प्रत्याशी बनाया है उससे तो यह साफ नजर आ रहा है कि प्रशांत किशोर बिहार की पारंपरिक राजनीति ही करने जा रहे है।

आइए आपको बताते है बिहार विधान सभा उपचुनाव के चार सीटों पर जनसुराज के प्रत्याशियों के बारे में

बेलागंज से जनसुराज ने मोहम्मद अमजद को प्रत्याशी बनाया है। मोहम्मद अमजद की पहचान एक बाहुबली नेता के रुप में है। इनके उपर दंगा करने का साजिश, आपराधिक धमकी, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली की धमकी जैसे आरोप है। वहीं यदि इनकी एजुकेशन की बात करें तो मोहम्मद अमजद की पढ़ाई भी मात्र मैट्रिक तक है।

इमामगंज से जनसुराज ने जितेन्द्र पासवान को प्रत्याशी बनाया है। प्रशांत किशोर और इनकी पार्टी की ओर इन्हें डॉक्टर और खासकर चाइल्ड स्पेशलिस्ट बताया है। लेकिन इनकी डिग्री की बात करे तो इनके पास एक सिंपल ग्रेजुएशन की डिग्री भी नहीं है। इन्होंने मात्र इंटर की पढ़ाई की है। दरअसल यह बच्चा रोग विशेषज्ञ नहीं बल्कि आरएमपी डॉक्टर है।

रामगढ़ से पीके ने सुशील कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है। पढाई लिखाई के मामले में सुशील सिंह भी मात्र इंटरमीडिएट तक पढ़े लिखे हैं। इसी तरह तरारी से पीके के प्रत्याशी किरण सिंह मात्र इंटरमीडिएट तक पढ़ी हैं।

दरअसल देखा जाए तो प्रशांत किशोर ने इन नेताओं को बिहार के जातिगत और बाहुबल को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशी बनाया है। बेलागंज विधानसभा सीट पर लगभग 250000 मतदाता हैं और सबसे अधिक 70000 के आसपास यादव वोटर हैं। दूसरे स्थान पर मुस्लिम वोटर हैं जिनकी संख्या 62000 के आसपास है। तीसरे स्थान पर कोईरी और दांगी जाति का वोट है, यह लगभग 25000 के आसपास है। अन्य पिछड़ी जाति की आबादी लगभग 20000 के आसपास है। वहीं इमामगंज में मुस्लिम वोटर उतनी बड़ी संख्या में नहीं हैं।

तरारी विधानसभा सीट पर करीब 65000 भूमिहार वोटर हैं। दूसरे स्थान पर ब्राह्मण वोटर हैं जिनकी संख्या 30000 के आसपास है। राजपूत वोटरों की संख्या 20000 के करीब है। पिछड़ी और अति पिछड़े जाति की आबादी 45 से 50000 के बीच है। इसके अलावा यादव वोटर 30000, बनिया 25000, कुशवाहा 15000 हैं। इसके अतिरिक्त मुस्लिम वोटर 20000 के आसपास हैं। इसी तरह रामगढ़ में भी यादव, रविदास, मुस्लिम और राजपूत मतदाता अहम भूमिका में हैं।

पीके बिहार में बड़े बदलाव के दावे करते है। लेकिन उपचुनाव में प्रशांत किशोर के दल ने जिन लोगों को उम्मीदवार बनाया है उनकी छवि दागदार है। पीके के प्रत्याशियों पर हत्या की कोशिश, अपहरण, धोखाधड़ी, दंगा के आरोप हैं। यानी भले ही प्रशांत किशोर ने नारा दिया है- 'सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास से ही जनसुराज संभव' जबकि उनके दल से जो भी उम्मीदवार हैं उनके अपराध का रिकॉर्ड पीके के नारे के मिथक को तोड़ता है। पीके के उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में अपने अपराध के रिकॉर्ड का खुलासा किया है।

अब ऐसे में यह देखने वाली बात यह होगी कि बिहार की जनता इस प्रशांत किशोर के प्रत्याशियों पर कितना विश्वास करती है। जनता पीके के जन सुराज को राजनीतिक विकल्प के तौर पर स्वीकार करती है।

बिहार मे बेखौफ अपराधियों का तांडव, घर पर चढकर वार्ड पार्षद पुत्र की गोली मारकर कर दी हत्या

डेस्क : बिहार में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई भय नहीं रह गया है। आए दिन प्रदेश के किसी न किसी जिले से हत्या, लूट जैसी खबर मिलना आम बात हो गई है। ताजा मामला बक्सर जिले से सामने आया है। जहां अपराधियों ने वार्ड पार्षद पुत्र की हत्या गोली मारकर कर दी।

हालांकि घटना के पीछे दो परिवारों के बीच लंबे समय से भूमि विवाद बताया जा रहा है। जिसमें एक पक्ष के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने हत्यारा की पहचान कर ली है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ गांव की है। मृतक की पहचान वार्ड पार्षद विद्यावती देवी की 26 वर्षीय पुत्र अखिलेश तिवारी उर्फ मंडल तिवारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हथियार बंद अपराधियों ने युवक को उस वक्त गोलियों से भून डाला जब वह अपने दरवाजे में खड़ा था। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। दिवाली वाले घर में मातम पसर गया है।

इधर, घटना को लेकर एसपी शुभम आर्य ने जल्द खुलासा करने की बात कही है। एसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हरिद्वार की तरह पटना में होगा गंगा महोत्सव का आयोजन, विभिन्न्न स्टॉल के जरिए नमामि गंगे के विभिन्न पहलुओं को किया जाएगा प्रदर्शित

डेस्क : गंगा की महत्ता बताने और इसके संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए पटना में गंगा महोत्सव का आयोजन होगा। चार नवंबर को एनआईटी घाट पर आयोजन हो रहा है। यह हरिद्वार में होने वाले गंगा महोत्सव का हिस्सा होगा।

महोत्सव में ‘घाट पर हाट’ कार्यक्रम भी होगा। इसमें विभिन्न्न स्टॉल के जरिए नमामि गंगे के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित किया जाएगा। बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि ‘गंगा उत्सव 2024’ नदी से जुड़ाव को बढ़ावा देगा। 50 दिनों तक चलने वाला यह अभियान गंगा नदी के किनारे नौ प्रमुख शहरों और कस्बों से होकर गुजरते हुए गंगा सागर पर समाप्त होगा।

वहीं, नगर विकास सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि पटना में गंगा महोत्सव के आयोजन के लिए 11 लाख रुपये जिला गंगा समिति को उपलब्ध कराए गए हैं।

छठ पूजा के बाद होगी सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण 48 हजार शिक्षकों की काउंसिलिंग

डेस्क : सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण 48 हजार शिक्षकों की काउंसिलिंग छठ पूजा के बाद होगी। इसके पूर्व शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को उनके नाम, आधार संख्या आदि में सुधार करने तथा प्रमाणपत्र को वेबसाइट पर अपलोड करने का समय दिया है। विभाग ने सभी जिलों को मंगलवार को आदेश जारी कर दिया।

मालूम हो कि एक अगस्त से 13 सितंबर तक चली काउंसिलिंग में विभिन्न कारणों से 48 हजार शिक्षकों की काउंसिलिंग अधूरी रह गई थी। इनमें 3366 शिक्षक ऐसे हैं, जो काउंसिलिंग के लिए उपस्थित ही नहीं हुए थे। विभाग के उप निदेशक शिवनाथ प्रसाद ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) को इस संबंध में पत्र जारी किया है। साथ ही निर्देश दिया है कि विभाग के इस पत्र के आलोक में आगे की कार्रवाई सुनिश्चत करें।

पत्र में स्पष्ट किया गया है कि नाम व जन्मदिन में अंतर, लिंग, मोबाइल नंबर तथा आधार संख्या का गलत होना आदि मामलों में पदस्थापन वाले जिले में शिक्षक डीईओ को आवेदन देंगे। आवेदन के आधार पर डीपीओ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। इसके साथ ही शिक्षकों द्वारा दिये गये सभी प्रमाणपत्र भी वेबसाइट पर अपलोड किये जाएंगे। शिक्षकों द्वारा पूर्व में अंकित नाम, आधार संख्या आदि भी यथावत रहेंगे। उसमें किसी प्रकार की ओवरराइटिंग नहीं की जाएगी। ऐसे शिक्षकों की संख्या दस हजार 219 है।

विस अध्यक्ष और नगर विकास मंत्री ने छठ पूजा को लेकर पटना के घाटों का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

डेस्क : छठ महापर्व को लेकर गंगा घाटों पर चल रही तैयारियों का बीते मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, नगर विकास मंत्री नितिन नवीन, महापौर सीता साहू, उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी, नगर आयुक्त अनिमेष पराशर कंगन घाट पहुंच जायजा लिया। जहां नगर विकास मंत्री व विधानसभा अध्यक्ष ने घाट पर बेहतर साफ-सफाई, पर्याप्त लाइटिंग एवं अन्य सुविधाओं को लेकर नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया।

कंगन घाट से गंगा पाथवे के रास्ते भद्रघाट तक करीब एक दर्जन घाटों का मुआयना करते हुए छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों से भी वस्तुस्थिति की जानकारी ली। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से घाटों पर बेहतर व्यवस्था की जा रही है। नगर निगम, जिला व स्थानीय प्रशासन व स्वयंसेवी संस्थाएं सब मिलकर काम कर रही है।

नगर विकास मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है। हर पहलू पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। सम्पर्क पथों से लेकर घाटों तक पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था होगी।

मौके भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र, महापौर प्रतिनिधि शिशिर कुमार, कंगन घाट छठ पूजा समिति के प्रदीप काश,पूर्व उपमहापौर रूपनारायण मेहता, पार्षद मुन्ना जायसवाल, पार्षद मनोज यादव, लड्डू चंद्रवंशी,संजीव यादव, अमित कानोडिया,ललित अग्रवाल, सन्नी यादव, लल्लू शर्मा, नवल किशोर सिन्हा मौजूद थे।

धनतेरस राजधानी पटना के सर्राफा और ऑटोमोबाइल कारोबारियों की हुई बल्ले-बल्ले, लाखों रुपये के हीरें के साथ बीएमडब्लू कारों और बाइकों की हुई बिक्री*

डेस्क : धनतेरस के मौके पर राजधानी पटना का बाजार गुलजार रहा। बाजार में अनुमान से ज्यादा ग्राहक उमड़े और लोगों ने जमकर खरीदारी की। महंगी गाड़ियां, सोने-चांदी और हीरे के जेवरात से लेकर घरेलू उपयोग के बर्तनों के खरीदारों से बाजार पटा रहा। सबसे बड़ी बात यह है कि राजधानी के सर्राफा और ऑटोमोबाइल कारोबारियों के यहां जमकर धन बरसे। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(कैट) के प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार चांदी का नया-पुराना एक लाख सिक्के की बिक्री का अनुमान है। इसके अलावा सेविका ज्वेलर्स के मोहित खेमका के अनुसार उनके शोरूम में इस बार 62 लाख रुपये मूल्य का हीरे का नेकलेस बिका है। दूसरी ओर तनिष्क फ्रेजर रोड के उमेश टेकरीवाल बताते हैं कि इस बार बड़ी संख्या में लोगों ने लग्न की खरीदारी की है। धनतेरस पर लाइटवेट ज्वेलरी के कई गहनों की बिक्री हुई है। हमारे शोरूम में 37 लाख का नेकलेस बिका। धनतेरस पर पटना का सर्राफा कारोबार पांच सौ से साढ़े पांच सौ करोड़ रुपए के बीच कारोबार का अनुमान लगाया। *पांच बीएमडब्ल्यू और चार ऑडी कारें भी पहुंचीं पटना* इसके साथ ही राजधानी में धनतेरस के मौके पर दो-पहिया और चारपहिया गाड़ियों के बाजार में काफी रौनक रही। धनतेरस में इस बार पटना में नौ बीएमडब्ल्यू गाड़ियां निकलीं। इनमें पांच बीएमडब्ल्यू कारें और चार बीएमडब्ल्यू बाइकें शामिल है। इसमें बीएमडब्ल्यू की एक्स 7 जिसकी कीमत 1.52 करोड़ रुपये और दो ऑडी जिसकी कीमत 1.25 करोड़ रुपये है, शामिल है। जानकारों के अनुसार धनतेरस पर ऑटोमोबाइल कारोबार पांच सौ से सवा पांच सौ करोड़ के बीच होने की उम्मीद है। साढ़े छह से सात हजार दो पहिया वाहन और दो से ढाई हजार चार पहिया वाहनों की बिक्री का अनुमान है। दूसरी तरफ लीडर और चंदन ऑटोमोबाइल के पुष्पेश सरस बताते हैं कि गाड़ियों की बिक्री से ऑटोमोबाइल बाजार में काफी उत्साह है। चंदन ऑटो में धनतेरस पर 3 लाख रुपये मूल्य की 50 हार्ले डेविडसन बाइक बिक्री है। एक अनुमान के अनुसार इस बार ऑटोमोबाइल का धनतेरस बाजार पांच सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का होने का अनुमान है।
धनतेरस राजधानी पटना के सर्राफा और ऑटोमोबाइल कारोबारियों की हुई बल्ले-बल्ले, लाखों रुपये के हीरें के साथ बीएमडब्लू कारों और बाइकों की हुई बिक्री*

डेस्क : धनतेरस के मौके पर राजधानी पटना का बाजार गुलजार रहा। बाजार में अनुमान से ज्यादा ग्राहक उमड़े और लोगों ने जमकर खरीदारी की। महंगी गाड़ियां, सोने-चांदी और हीरे के जेवरात से लेकर घरेलू उपयोग के बर्तनों के खरीदारों से बाजार पटा रहा। सबसे बड़ी बात यह है कि राजधानी के सर्राफा और ऑटोमोबाइल कारोबारियों के यहां जमकर धन बरसे। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(कैट) के प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार चांदी का नया-पुराना एक लाख सिक्के की बिक्री का अनुमान है। इसके अलावा सेविका ज्वेलर्स के मोहित खेमका के अनुसार उनके शोरूम में इस बार 62 लाख रुपये मूल्य का हीरे का नेकलेस बिका है। दूसरी ओर तनिष्क फ्रेजर रोड के उमेश टेकरीवाल बताते हैं कि इस बार बड़ी संख्या में लोगों ने लग्न की खरीदारी की है। धनतेरस पर लाइटवेट ज्वेलरी के कई गहनों की बिक्री हुई है। हमारे शोरूम में 37 लाख का नेकलेस बिका। धनतेरस पर पटना का सर्राफा कारोबार पांच सौ से साढ़े पांच सौ करोड़ रुपए के बीच कारोबार का अनुमान लगाया। *पांच बीएमडब्ल्यू और चार ऑडी कारें भी पहुंचीं पटना* इसके साथ ही राजधानी में धनतेरस के मौके पर दो-पहिया और चारपहिया गाड़ियों के बाजार में काफी रौनक रही। धनतेरस में इस बार पटना में नौ बीएमडब्ल्यू गाड़ियां निकलीं। इनमें पांच बीएमडब्ल्यू कारें और चार बीएमडब्ल्यू बाइकें शामिल है। इसमें बीएमडब्ल्यू की एक्स 7 जिसकी कीमत 1.52 करोड़ रुपये और दो ऑडी जिसकी कीमत 1.25 करोड़ रुपये है, शामिल है। जानकारों के अनुसार धनतेरस पर ऑटोमोबाइल कारोबार पांच सौ से सवा पांच सौ करोड़ के बीच होने की उम्मीद है। साढ़े छह से सात हजार दो पहिया वाहन और दो से ढाई हजार चार पहिया वाहनों की बिक्री का अनुमान है। दूसरी तरफ लीडर और चंदन ऑटोमोबाइल के पुष्पेश सरस बताते हैं कि गाड़ियों की बिक्री से ऑटोमोबाइल बाजार में काफी उत्साह है। चंदन ऑटो में धनतेरस पर 3 लाख रुपये मूल्य की 50 हार्ले डेविडसन बाइक बिक्री है। एक अनुमान के अनुसार इस बार ऑटोमोबाइल का धनतेरस बाजार पांच सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का होने का अनुमान है।
धनतेरस पर राजधानी पटना में तकरीबन तीन हजार करोड़ रुपये का हुआ कारोबार, इन चीजों की जमकर हुई खरीदारी*


डेस्क : धनतेरस के मौके पर राजधानी पटना का बाजार गुलजार रहा। बाजार में अनुमान से ज्यादा ग्राहक उमड़े और लोगों ने जमकर खरीदारी की। महंगी गाड़ियां, सोने-चांदी और हीरे के जेवरात से लेकर घरेलू उपयोग के बर्तनों के खरीदारों से बाजार पटा रहा। शहर में बीते मंगलवार को मेले जैसा दृश्य था। लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, झाड़ू समेत सजावट के वस्तुओं की दुकानों पर भीड़ उमड़ी रही। देर रात तक बाजार ग्राहकों से गुलजार रहा। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, करीब तीन हजार करोड़ रुपये की खरीदारी पटनावासियों ने की है। *धनतेरस पर जमकर बर्तन बाजार की हुई खरीदारी* धनतेरस के मौके पर राजधानी पटना के बर्तन बाजार में जमकर खरीदारी हुई। लोगों ने मां लक्ष्मी को रिझाने के लिए स्टील एवं पीतल के बर्तनों की खरीदारी की। बर्तन का बड़ा रेंज पटना के बाजार में उतारा गया है। पटना के गली-मोहल्लों में एक हजार से ज्यादा बर्तन की अस्थायी दुकानों में लोगों ने तीन सौ रुपये से लेकर चार हजार रुपये के बीच बर्तन की खरीदारी की। नॉन स्टीक कड़ाही, तवा, कूकर आदि की खूब मांग रही। स्टेनलेस स्टील के डिब्बा, मसाला पॉट, 35 सौ रुपये में 33 पीस का डीनर सेट, तीन हजार रुपये में राइस कूकर,मल्टी कड़ाही थ्री इन वन, सब्जी ट्राली, डीप फ्राई पैन, हॉट टीफीन करियर, लीक प्रूफ लंच बॉक्स, डिजाइनर थाली, ग्लास और कटोरी, तांबा के बोतल, ग्लास, थाली और जग की खरीदारी हुई। तीन लेयर कढ़ाही, नन स्टीक हॉनी काम्ब कोटिंग के स्टील का तावा, कढ़ाही, तसली लोगों ने खरीदें। पैक्ड कराही का रेंज 700 से 1000 रुपये के बीच रहा। *यूपी व बंगाल की लक्ष्मी-गणेश की बिकी प्रतिमाएं* वहीं बर्तन के साथ-साथ झाड़ू, नमक, धनिया, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों आदि की खूब खरीदारी हुई। बाजार में बंगाल और चुनार की मूर्तियों की खूब बिकवाली रही। बंगाल की लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं जहां परंपरागत रंगों और नक्काशी के साथ बिकी वहीं चुनार से मंगाई गई प्रतिमाओं में प्रयोग देखने को मिला। इन प्रतिमाओं में चटक रंगों का प्रयोग के कारण खरीदारों को खूब पसंद आया। प्रतिमाएं सौ रुपये से लेकर दस हजार रुपये के बीच बिक रही है। बड़ी संख्या में लोगों ने पीतल और चांदी के लक्ष्मी गणेश की खरीदारी की। वहीं बाजार में चीनी मिठाई(160 से 200 रुपये किलो), सुखा बुनिया(150 से 200 रुपये किलो), सिक वाला झाड़ू 40 से 80 रुपये फुल झाड़ू 60 रुपये से 120 रुपये तक बिक रहा है। उत्तर-पूर्व राज्यों के झाड़ू 140 से 160 रुपये पीस बिका। झाड़ू सहित अन्य खुदरा सामान मोहल्लों में अलग-अलग दाम पर बिके। *इलेक्ट्रानिक बाजार भी बूम पर दिखा* इस धनतेरस बड़े स्क्रीन की एलईडी की बिक्री जोर पर रही। आदित्य विजन से 98 ईंच का एलईडी की दो टीवी की बिक्री हुई है। शहर के इलेक्ट्रानिक्स शोरूमों से 55 ईंच से 75 ईंच की तीन सौ से ज्यादा टीवी पैनल की बिक्री हुई है। आदित्य विजन के अनुज बताते हैं कि पिछले साल की तुलना में 30 से 35 प्रतिशत तक का ग्रोथ उनके स्टोर पर है। टीवी-फ्रीज व वाशिंग मशीन आदि की बिक्री हुई। संगीता इलेक्ट्रानिक्स के आशु अग्रवाल ने बताया कि नई तकनीक वाली साइड बाई साइड फ्रिज की भी खूब क्रेज इस वर्ष दिखा है। कारोबारियों के अनुसार इस वर्ष इलेक्ट्रानिक बाजार का कारोबार तीन सौ से साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये के बीच अनुमानित है।
पटना मेट्रो निर्माण कार्य में लगें 2 मजदूरों की मौत पर मंत्री नितिन नवीन ने जताया शोक, 5-5 लाख मुआवजे का किया एलान*

डेस्क : राजधानी पटना में चल रहे मेट्रों निर्माण कार्य के दौरान अशोक राजपथ इलाके में स्थित पटना साइंस कॉलेज के पास मेट्रो टनल में तीन मजदूर फंस गए। जिनमें दो की मौत हो गई है। इधर 2 मजदूरों की मौत की खबर पर नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने अपनी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है। उन्होंने DMRC की तरफ से दोनों मृतकों को 5-5 लाख का मुआवजा देने का एलान किया है। साथ ही जांच रिपोर्ट आने के बाद मेट्रो का कार्य कर रही निजी एजेंसी को भी मुआवजा देने को कहा है। इस हादसे को लेकर नितिन नवीन ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही DMRC को इसकी डिटेल रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है। साथ ही स्पॉट वेरिफिकेशन कर पूरी जानकारी देने को भी कहा गया है। वहीं, पटना डीएम को 3 लोगों की कमिटी बना कर जांच करने का निर्देश दिया गया है। इसमें लेबर ऑफिसर की भी नियुक्त करने को कहा है। उन्होंने बताया कि जो जानकारी हमें मिली है उसके अनुसार लोको मशीन का ब्रेक अचानक फेल हो गया था, जिसके कारण मशीन मजदूरों पर चढ़ गया। इस हादसे में दो मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य चार मजदूर घायल है। वहीं, उन्होंने कहा कि DMRC की टेक्नीकल टीम को बुलाया है और गंभीरता से इस मामले की जांच करा रहे हैं। दोनों मृत मजदूरों को DMRC की तरफ से 5-5 लाख की मुआवजा राशि दी जाएगी। वहीं, उन्होंने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस मामले में जाँच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।