बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल बेलागंज में कार्यकर्ताओं को किए संबोधित: बोले- लालू जी बेटा में इतना खर्च किए, लेकिन 9वां फेल रह गया
गया। बेलागंज विधानसभा उपचुनाव को लेकर एनडीए के नेताओं का दौरा शुरू हो गया है. बुधवार को एनडीए के प्रत्याशी मनोरमा देवी के समर्थन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पहुंचे.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'क्या कीजिएगा लालू जी...बेचारे बाल बच्चा के लिए कमाते हैं. काहे कि बाल-बच्चा के लिए न चारा गायब कर दिए. बेटा में इतना खर्च किए, लेकिन बेटा 9वां फेल रह गया. मैट्रिक भी पास नहीं है और बिहार का नेता बनेगा. सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भी मजबूत और बिहार भी मजबूत है.
दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज किसी विपक्ष के पास हिम्मत नहीं है कि सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर उंगली उठा दे. यहां बैठे सभी कार्यकर्ता विधायक और नेता से कम नहीं है. जब आप लोग लग जाएंगे तो कौन है भाई... यह सुरेंद्र यादव क्या है? कुछ नहीं है. किसी की ताकत है कि हमारे कार्यकर्ता पर नजर उठा भी ले. नजर उतार लिया जाएगा. किसी की हिम्मत नहीं है. बिहार सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी का राज्य है. किसी को ताकत नहीं है कि आज गया और बेलागंज में किसी पर नजर उठा ले.
वहीं, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आप सभी लोग किसी गांव में चार पहिया वाहन से नहीं घुसिएगा. अगर चार पहिया होगा तो भी गांव के बाहर ड्राइवर पर छोड़कर जाएंगे. अगर गांव में चार पहिया वाहन से उतरिएगा तभी घर घर तक पहुंच पाइएगा. हमें वोट मतदाता देंगे इसलिए चार पहिया को गांव में लेकर जाएंगे तो कैसे मिलेंगे? दूसरी बात कोई भी नेता अहंकार का चोला गांव में उतार कर जाइएगा. गरीब के घर में जाकर कुर्सी पर नहीं बैठिएगा, जमीन पर दर्री पर बैठिएगा.
आगे उन्होंने कहा कि गरीब को हिंदी, इंग्लिश नहीं चाहिए गरीब को गरीब की ही भाषा और उसका स्वभाव और गरीब का ही विचार चाहिए. पंडित दिन दयाल उपाध्याय ने कहा था कि अंतिम पंक्ति में बैठे हुए लोगों को जिस दिन जन समाज मिल जाएगा उसी दिन जीने का हक मिल जाएगा और उसी दिन समाज विकसित करेगा. हम पटना में रहते हैं प्रदेश अध्यक्ष के घर में दरवाजा नहीं होना चाहिए. प्रदेश अध्यक्ष के घर में सीधे जाइए. प्रदेश अध्यक्ष के घर में दरवाजा रहेगा तो कार्यकर्ता पटना जाकर कैसे मिलेंगे. सभी कार्यकर्ता एक दूसरे पर टीका टिप्पणी नहीं करेंगे.
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया। बेलागंज विधानसभा उपचुनाव को लेकर एनडीए के नेताओं का दौरा शुरू हो गया है. बुधवार को एनडीए के प्रत्याशी मनोरमा देवी के समर्थन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पहुंचे.

गया। बिहार के गया में पत्नी ने सरकारी नौकरी लगते ही पति के साथ बेवफाई करते हुए उसके साथ रहने से मना कर दिया है. मजदूरी और मेहनत कर अपनी पत्नी प्रीति कुमारी को पढ़ा लिखा कर बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नौकरी लगवाया, लेकिन अब बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पद पर सेवा शुरू करने के साथ मजदूर पति को छोड़ अलग रहने का फैसला ले लिया है.
गया। बिहार के गया में घर में घुसकर मोबाइल चोरी कर भाग रहा एक आरोपी को डेल्हा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी चंदौती थाना क्षेत्र के ग्राम कुजापी का रहने वाला राजा कुमार, पिता राजेंद्र दास है।
गया। बिहार के गया में गया एसएसपी कार्यालय में मंगलवार को दोपहर 2 बजे एसएसपी आशीष भारती के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया।
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने आज संध्या वक्त बालू के अवैध खनन में संलिप्त एक अदद जेसीबी, दो अदद ट्रकटर के अलावा एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
गया/शेरघाटी। अपराधिक घटना के अंजाम देने के मक्सद से इकट्ठा हुए अपराधियों के एक गिरोह के तीन सदस्य को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी खुलासा एएसपी शेरघाटी शौलेन्द्र सिंह ने आज प्रेस वार्ता कर की है।
गया। बेलागंज विधानसभा उपचुनाव के लिए द नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया के तबरेज आलम ने पर्चा भरा है। मंगलवार की दोपहर नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि जनता बदलाव चाहती है। बेलागंज में विकास हो यही उनकी प्राथमिकता रहेगी।
गया। बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेलागंज विधानसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन मामले में राजद और जन सुराज के संयोजक समेत 100 अज्ञात लोगों पर बेलागंज थाना में केस दर्ज किया गया।
गया। बिहार के गया में भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू शर्मा ने जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव पर विवादित ब्यान दिया है। भाजपा जिला अध्यक्ष इशारे इशारे में सुरेंद्र प्रसाद यादव को बेलागंज का दानब बतलाया है।
Oct 23 2024, 21:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
107.5k