/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz दीपावाली त्योहार से पहले पथ विक्रेताओं के अवैध बेदरवली का मंजर देख छलका महापौर का दर्द Prayagraj
दीपावाली त्योहार से पहले पथ विक्रेताओं के अवैध बेदरवली का मंजर देख छलका महापौर का दर्द

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज दीपावली त्योहार से पहले नगर निगम द्वारा अवैध बेदरवली से नाराज प्रधान मंत्री स्वनिधी लाभार्थियो ने महापौर गणेश केसरवानी को टाऊन वेन्डिग कमेटी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी पार्षद भोला तिवारी ने सौंपा मांग पत्र । महापौर को ट्रैफिक चौराहे के 50 उजाड़े गये दुकानदारो ने बताया नगर निगम अतिक्रमण दस्ता ट्रैफिक के टी आई होमगार्डो ने अचानक हम सभी के उपर धावा बोल दिया पैर पकड़ विनती करने के बाद भी थोड़ा भी समय नहीं दिया कि ठेले हटा लें नगर निगम के बुलडोजर ने 50 ठेलो को तोड़ दिया सभी ने लोन लेकर आजीविका चला रहे बैंक की किश्त भी भर रहे ।

महापौर ने देखा सभी अपना ठेला फुटपाथ से पीछे लगा रहे उन्होंने अऊॠ भानू भाष्कर से फोन पर बात की ट्रैफिक कर्मियो द्वारा अमानवीय कार्यवाही की जांच कर दोषी लोगो के खिलाफ कार्यवाही के लिए कहा। रवि शंकर द्विवेदी ने महापौर से कहा दीपावली पर लोग घरो मे दीये जलाएगें वही फुट्याथ दुकानदारो के घरो में होगा अंधेरा । आजाद स्ट्रीट वेन्डर युनियन का प्रतिनिधी मण्डल पार्षद भोला तिवारी रवि शंकर द्विवेदी कल अॠऊ व नगर आयुक्त से मिलकर अवैधानिक अतिक्रमण कार्यवाही करने वाले दोषियो के खिलाफ कार्यवाही नुक्सान के हरजाने की मांग करेंगे। इस दौरान सुनील जयसवाल आशूतोष तिवारी कुसुम मिश्रा रंजीत दास सहित उजाड़े गये दुकानदार मौजूद रहे ।

आर्यवीर कुशवाहा ने यूं जी सी नेट परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम किया रोशन

माण्डा, प्रयागराज। यमुनापार के अन्तर्गत कोरांव तहसील क्षेत्र के मझंगवा ब्लॉक माण्डा थाना कोरांव प्रयागराज छात्र आर्यवीर कुशवाहा पुत्र जगदीश प्रसाद कुशवाहा ने भी यू जी सी नेट परीक्षा पास कर प्रयागराज जनपद का नाम रोशन किया। कुशवाहा समाज का नाम रोशन किया है।

जिले में 54 प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण उर्वरक के 18 नमूने ग्रहित कर परिक्षण को भेजा

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। रबी फसलों की बुवाई प्रारम्भ होने के पूर्व कृषकों को गुणवत्तायुक्त एवं निर्धारित मूल्य पर फास्फेटिक उर्वरकों डी०ए०पी०/एन०पी०के० की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से उ०प्र० शासन के निदेर्शानुसार, जिलाधिकारी प्रयागराज के आदेश से उर्वरक निरीक्षकों की गठित संयुक्त टीम द्वारा उप कृषि निदेशक, प्रयागराज के नेतृत्व में सदर एवं हण्डिया तहसील के क्षेत्र ,जिला कृषि अधिकारी के नेतृत्व में सोरॉव एवं फूलपुर तहसील क्षेत्र जिला कृषि रक्षा अधिकारी के नेतृत्व में बारा तहसील क्षेत्र में, भूमि संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में करछना एवं मेजा तहसील क्षेत्र में तथा कोरांव व नारीबारी में अपर जिला कृषि अधिकारी प्रयागराज विकास मिश्रा के नेतृत्व में कोरॉव तहसील क्षेत्र में स्थित शीर्ष संस्थाओं, साधन सहकारी समितियों, निजी क्षेत्र उर्वरक के विनिमार्ताओं, थोक स्टाकिस्ट एवं फुटकर विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों/ गोदामों पर एक साथ आकस्मिक छापा डालकर स्टाक पंजिका के आधार पर स्टाक का सत्यापन एवं सघन निरीक्षण की कार्यवाही की गयी और हिदायत दिया कि अन्नदाता किसानों को शासनादेश के मुताबिक सही मूल्य पर मानक के अनूरूप उर्वरक एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित रहे।

उक्त गठित संयुक्त टीमों द्वारा जनपद के कुल 54 प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा संदिग्ध उर्वरक के 18 नमूनें ग्रहीत कर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला में प्रेषित किया गया। जिला कृषि अधिकारी, प्रयागराज द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर सोरॉव क्षेत्र के 03 उर्वरक विक्रेताओं को मौके पर ही कारण बताओं नोटिस निर्गत किया गया तथा मे०आदित्य मित्तल फर्टिलाइजर्स सोरॉव के प्रतिष्ठान पर अनियमितता पाये जाने पर 01 उर्वरक विक्रेता का लाइसेन्स तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया।

जन समस्याओं पर कोरांव तहसील पर सीपीआईएम किसान सभा की जन सभा व प्रदर्शन

तेज नारायण कुशवाहा

कोरांव प्रयागराज । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) तथा उत्तर प्रदेश किसान सभा की जमुनापार क्षेत्रीय कमेटी ने दिनांक 21 अक्टूबर 2024 को कोरांव तहसील में विभिन्न जन समस्याओं पर प्रदर्षन कर उपजिलाधिकारी कोरांव को 9 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। वक्ताओं ने कहा कि एक ओर प्रदेश और देश की जनता मंहगाई, बेकारी, अशिक्षा, आवारा पशुओं की समस्या तथा उदारीकृत आर्थिक नीतियों का दंश झेल रही है तो दूसरी तरफ इलाहाबाद की कोरांव तहसील भ्रष्टाचार और कानूनों को ताख पर रखकर काम करने वालों का अड्डा बन गई है। आये दिन लोंगों की विभिन्न प्रकार की शिकायतें सुनने को मिल रहीं हैं। धन उगाही जोरों पर है।

डरा-धमका कर रिश्वतखोरी का जुगाड़ बनाया जाता है। ग्राम सभा वितनीपुर में तालाब के किनारे पचासों वर्ष से कई आदिवासी परिवार घर बनाकर तब से रह रहे हैं जब माननीय सर्वोच्च न्यायालय का हिंछलाल तिवारी बनाम उ0प्र0 राज्य का फैसला भी नहीं आया था। अब वसूली के लिए सम्बन्धित लेखपाल उन पर दबाव बनाया करते हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने यह भी कहा है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये किसी को उजाड़ा न जाये, पर तहसील प्रशासन माननीय सर्वोच्च न्यायालय के वैधानिक आदेशों का पालन नहीं कर रहा है। इसी तरह इसी ग्राम सभा में मनरेगा में भ्रष्टाचार है, बिना मस्टर रोल के मनमानी भुगतान किये जाने की शिकायतें मिली हैं।

मजदूरी के भुगतान में व्यापक हेराफेरी की जा रही है। तहसील प्रशासन आंख-कान बंद किये बैठा है। बिजली की मनमानी आपूर्ति, अघोषित कटौती एक समस्या है और बिजली विभाग में संविदा कर्मियों से काम लेना तथा उन्हें कुछ ही दिनों में दूध की मक्खी की तरह निकाल देना दूसरी समस्या है। जब बिजली अनवरत सेवा है, जैसा इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा है तो फिर संविदा कर्मियों से काम क्यों? उन्हें हटाने के बजाये स्थायी क्यों नहीं किया जाता है? स्मार्ट मीटर और बिजली के प्रति यूनिट मूल्य में बढोत्तरी भी समस्या बन गयी है। खाद के वजन में कटौती कर, उसका मूल्य बढ़ाया गया है। राशनिंग प्रणाली भ्रष्टाचार की शिकार है। धान के सरकारी क्रय केन्द्र कागजी हैं। धरातल पर उनका अता-पता नहीं चलता।

बिचैलियों से धान की खरीद होती है। पुलिस उत्पीड़न आम बात है। सरकारी कामों, यथा सड़क, नाली, खड़ंजा आदि में गुणवत्ता नदारद रहती है। वक्ताओं ने स्वामीनाथम आयोग की सिफारिशों के अनुसार सी02+50 प्रतिशत की दर से एम0एस0पी0 निर्धारित करने, क्रय केन्द्रों में खरीद सुनिश्चित करने, उनमें व्याप्त अनियमितता पर रोक लगाने, खरीद में अनावश्यक समय और अनावश्यक शर्तें न लगाने, बिजली, खाद, कीटनाशक में कालाबाजारी पर रोक लगाने, आवारा पशुओं द्वारा फसल की बबार्दी पर रोक लगाने, मनरेगा को मजबूत करने, मनरेगा में व्याप्त अनियमितता पर रोक लगाने, बकाया मजदूरी का अविलम्ब भुगतान करने, विकलांग, वृद्धा, विधवा पेंशन, आवास आदि सरकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, राशनिंग व्यवस्था में व्याप्त अनियमितता दूर करने, तहसील में होने वाले फर्जी बैनामों पर रोक लगाने, विभिन्न स्थानों में टूट-फूट गईं सडकों की मरम्मत कराने की मांग की।

वक्ताओं ने शिरोखर में, बिहारी बस्ती में, टूटी सड़क की अविलम्ब मरम्मत कराने तथा वहां बिहारी बस्ती में बिजली के खम्भे लगवाने, तथा बितनीनुर में दलितों को उजाड़ने से रोकने की मांग की। सभा का संचालन माकपा जमुनापार क्षेत्रीय कमेटी के सचिव दिग्विजय सिंह तथा अध्यक्षता किसान सभा के जिला अध्यक्ष कामरेड मुन्नीलाल यादव ने किया। दिग्विज सिंह और भगवत प्रसाद ने बताया कि प्रदर्शन की तैयारी के लिए पसना, बहियारी, जोकहाइ,तरांव, कुकरहटा, बदौर आदि गांवों पर्चा बांटा गया तथा कोरांव बाजार में चंदा मांगा गया। अभियान को व्यापक जन समर्थन मिला। सभा को माकपा राज्य सचिवमण्डल सदस्य रवि मिश्रा, जिला मंत्री अखिल विकल्प, किसान सभा के प्रान्तीय कोषाध्यक्ष बाबूराम यादव, जिला सचिव भूपेन्द्र पाण्डेय, जिलाध्यक्ष, चाँद मोहम्मद आदि लोगों ने सम्बोधित किया। एवम विभिन्न गांव के किसान मजदूर उपस्थित रहें जिनमें, अन्नू देवी, इंद्रा देवी बद्री प्रसाद कुशवाहा, लाल जी यादव, राम शिरोमणि, कल्लू, शंकर लाल, शिवपूजन सिंह, भोला, मकसूदन, राजित राम आदि।

कार्यकर्ताओं संग बैठकर धनतेरस और दीपावली की खुशियां साझा करूंगा: डाँ वाचस्पति

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज। गृहमंत्री अमित शाह असाधारण प्रशासक और कुशलसंगठनशिल्पी है उनके नेतृत्व में भारत की आंतरिक सुरक्षा सशक्त हुई है। श्री शाह दिन-रात विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने में जुटे हैं ईश्वर से प्रार्थना है वह स्वस्थ और दीघार्यु हो उक्त बातें अपना दल एनडीए से बारा विधायक डाँ. वाचस्पति ने मंगलवार को काम्या रिसार्ट मैदा जारी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 60वें जन्मदिवस पर भाजपा कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए कहीं ।

आगे बताया कि जिस प्रकार भाजपा-अपना दल-निषाद पार्टी व एमवी ग्रुप के कार्यकतार्ओं ने अपार मेहनत करके मात्र 13 दिनों में भाजपा कार्यकतार्ओं के नेतृत्व में जिस प्रकार हमें अपना जनप्रतिनिधि चुना उसी प्रकार एक-एक गांव में विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता है। उस लक्ष्य की ओर निरंतर कार्य चल रहा है। वहीं श्री वाचस्पति ने कहा आगामी धनतेरस व दीपावली के त्योहारों को अपने कार्यकतार्ओं संग मनाते हुए कुछ उपहार भेंटकर खुशियां बांटेंगे। बूथ तक के कार्यकतार्ओं का सम्मान करना प्राथमिकता है। क्रमश: एक-एक करके हम बूथ तक के कार्यकतार्ओं के साथ बैठकर खुशियां बांटेंगे और क्षेत्र की जानकारी हासिल कर विकास के लक्ष्य को पूरा करेंगे। अध्यक्षता कर रहें भाजपा यमुनापार जिलाध्यक्ष व विधायक बारा डाँ. वाचस्पति ने कार्यकतार्ओं संग केक काटकर जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी।

जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने कहा बारा विधायक ने जिस प्रकार कार्यकतार्ओं की चिंता करते हैं वह अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं कार्यकतार्ओं का सम्मान ही मोदी योगी के लक्ष्यों की पूर्ति करेगा । उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुवेर्दी ने देते हुए बताया कि संचालन जिला उपाध्यक्ष जय सिंह पटेल ने करते हुए स्वागत किया व आभार जिला महामंत्री राजेश शुक्ला ने व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला मंत्री प्रकाश शुक्ल प्रचंड, कमलेश त्रिपाठी, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुवेर्दी, जिला कार्यालय मंत्री मनोज गुप्ता, आईटी प्रमुख शतीश विश्वकर्मा, अनूसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष राजमणि पासवान, सुभाष सिंह पटेल, सुधाकर पांडेय,कुशलजैन,मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह पटेल,जगत नारायण शुक्ला,शंकरलाल पांडेय,नीरज केसरवानी,उमेश शुक्ला,पंकज पांडेय, दिनेश प्रजापति, सुनील प्रजापति, रत्नाकर सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के पदाधिकारियों ने अधिशासी अभियंता को किया सम्मानित

कृष्ण राज सिंह

प्रयागराज। एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के पदाधिकारियों द्वारा नवागंतुक अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विभाग में पदस्थ हुए मनोज कुमार जायसवाल का भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। संज्ञानित कराते चले कि अभी हाल ही में नवपदस्थ अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विभाग प्रयागराज ने अपना कारभार सम्हाला है। एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के पदाधिकारियों द्वारा बुके एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया है।

सर्वप्रथम एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी द्वारा नवागंतुक अधिशासी अभियंता श्री जायसवाल को बुके एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।तत्पश्चात संगठन के अन्य पदाधिकारियों द्वारा भी नवागंतुक अधिशासी अभियंता श्री जायसवाल सम्मानित किए गए।इसी क्रम में संगठन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र साहू द्वारा हरित जार देकर सम्मानित किया गया जो उनके मेज की शोभा बढ़ाएगी।

एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि नवागंतुक अधिशासी अभियंता श्री जायसवाल बहुत ही सरल स्वभाव एवं हेल्पफुल व्यक्ति हैं एवं निहायत ही ईमानदार व्यक्तित्व के धनी हैं और जिला मंत्री ने यह भी कहा कि एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज हमेशा ही विभाग के प्रति वफादार रहा है और नवागंतुक अधिशासी अभियंता श्री जायसवाल के साथ भी कन्धे से कन्धा मिलाकर विभाग को उच्च शिखर पर ले जाने में पूर्णत: सहयोग करेगा।

जिला मंत्री ने यह भी कहा कि मुझे आशा ही नहीं वरन पूर्णत: विश्वास है कि नवागंतुक अधिशासी अभियंता श्री जायसवाल के कार्यकाल में एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन संगठन का कोई भी लाम्बित प्रकरण नही रहेगा।इस शिष्टाचार भेंटवार्ता के दौरान अवर अभियंता एवं भूतपूर्व प्रांतीय अध्यक्ष एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन उत्तर प्रदेश ई० हौसला प्रसाद मिश्रा,एसोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन जनपद फतेहपुर अध्यक्ष स्वर्ण सिंह, एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के उपाध्यक्ष उमेश कुमार,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र यादव एवं जनपद प्रयागराज मण्डल मंत्री बृजेश सिंह सहित आस पास बहुत से अधिकारी एवं कर्मचारी लघु सिंचाई विभाग उपस्थित रहे।

सत्य एवं न्याय के पथ पर निरन्तर चलते रहने पर एक ना एक दिन ईश्वर जरुर मिलेंगे : राजेश तिवारी

कृष्ण राज सिंह

प्रयागराज। सत्य एवं न्याय के पथ पर निरन्तर चलते रहने पर एक ना एक दिन ईश्वर जरुर मिलेंगे यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं मण्डल अध्यक्ष भाजपा प्रतापपुर प्रयागराज कमला प्रसाद पाण्डेय से उग्रसेनपुर रेलवे स्टेशन के समीप कही।

संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी एवं मण्डल अध्यक्ष भाजपा प्रतापपुर प्रयागराज श्री पाण्डेय के बीच बहुत ही घनिष्ठ मैत्रिक एवं पारिवारिक सम्बन्ध हैं।जिला मंत्री किसी विशेष कार्य से प्रतापपुर कि ओर निकले थे तभी दोनों सम्भ्रांत जनों की आपसी मुलाकात उग्रसेनपुर रेलवे स्टेशन के समीप हुई।जिला मंत्री ने अवगत कराया कि वरिष्ठ समाजसेवी एवं मण्डल अध्यक्ष भाजपा प्रतापपुर प्रयागराज श्री पाण्डेय बहुत ही नेकदिल इन्सान हैं एवं गरीब दुखियारों की सेवा में निरन्तर तत्पर रहते हैं।जिला मंत्री ने यह भी बताया कि श्री पाण्डेय महान ईश्वरभक्त के साथ ही साथ सत्य एवं न्याय पथगामी हैं।

प्रेम,दया,परोपकार एवं सहानुभूति श्री पाण्डेय के आत्मिक आभूषण हैं।लोगों की सेवा ही उनका परम धर्म है।जिला मंत्री वरिष्ठ समाजसेवी एवं मण्डल अध्यक्ष प्रतापपुर प्रयागराज श्री पाण्डेय से मिलने पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि सत्य एवं न्याय के पथ पर निरन्तर चलते रहने पर एक ना एक दिन ईश्वर जरुर मिलेंगे क्योंकि सत्य ही ईश्वर है एवं न्याय ही उनका निवास स्थल है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कि जब कोई व्यक्ति सत्य एवं न्याय पथगामी हो जाता है तो उसके आत्मा में प्रेम,दया,परोपकार एवं सहानुभूति के गुण स्वत: ही उत्पन्न हो जाते हैं और यह सब किसी व्यक्ति के जीवन में तभी घटित होता है जब उस पर साक्षात ईश्वर की कृपा होती है।

जिला मंत्री ने यह भी कहा ईश्वर सर्वत्र विद्यमान है बस उन्हें देखने एवं समझने का अपना अपना नजरिया है।दूसरे शब्दों में कहा गया है कि जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं भूतपूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा मेजा पं० रुप नारायण मिश्रा ने कहा कि आज बड़े ही सौभाग्य का दिन है जो वरिष्ठ समाजसेवी एवं मण्डल अध्यक्ष भाजपा प्रतापपुर प्रयागराज श्री पाण्डेय से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ एवं जिला मंत्री द्वारा उपदेशित तथ्य ही मानव जीवन का वास्तविक कर्मभूमि है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री की ही देन है जो श्री पाण्डेय जैसे महान विभूति से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ और जिला मंत्री द्वारा उपदेशित एक एक वाणी सदैव मानव कल्याणकारी होती है वास्तव में सत्य एवं न्याय के पथ पर चलकर ईश्वर देखा व जाना जा सकता है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं राजकुमार सहित आस पास बहुतायत लोग मौजूद रहे।

प्रभू श्रीराम ही इस जगत के पालनकर्ता एवं सृजनहार हैं : राजेश तिवारी



कृष्ण राज सिंह

मेजा, प्रयागराज।प्रभू श्रीराम ही इस जगत के पालनकर्ता एवं सृजनहार हैं यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने प्रियजनों के बीच में रामजानकी मन्दिर सहसों बाजार प्रयागराज में कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री किसी विशेष कार्य से सहसों प्रयागराज आए हुए थे।जब उन्हें पता चला कि सहसों बाजार में भव्य रामजानकी मन्दिर है तो जिला मंत्री प्रभू श्रीराम एवं माता जानकी के दर्शन हेतु उतावले हो उठे क्योंकि जिला मंत्री सत्य एवं न्याय पथगामी हैं एवं ईश्वर के महान भक्तों में से एक हैं।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रभू श्रीराम ही इस जगत के पालनकर्ता एवं सृजनहार हैं क्योंकि जिस राम नाम के लिखे पत्थर भी पानी पर तैर गए तो उस प्रभू श्रीराम की महिमा का वास्तव में संसार के किसी प्राणी में इतनी सामर्थ्य कहा जो उनके गुणगान का पूर्णत: व्याख्यान कर सके।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि मनुष्य रुप में प्रभू श्रीराम ने अवतार लेकर हम मानवों को यह शिक्षा दी कि मनुष्य का वास्तविक क्या कर्तव्य है और कैसे मनुष्य का जीवन सफल हो सकता है।उन मार्गों पर स्वयं चलकर हम मनुष्यों को मानव कर्तव्य का वास्तविक ज्ञान दिया।इसी लिए वे मयार्दा पुरुषोत्तम कहे गए।

जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि इस संसार में रहकर जो राम नाम ना जान सका,व्यर्थ गया उस प्राणी का जीवन जो राम को ना पहचान सका।जिला मंत्री द्वारा प्रभू श्रीराम पर एक स्वरचित श्लोक का वर्णन किया गया कि रामहि जगताधाराम रामहि विश्वाधाराम रामहि जगतामूलम।रामहि रावणमर्दनम रामहि पारब्रह्म रामहि मयार्दापुरषोत्तम।।रामहि धर्मम् रामहि सत्यम् सर्वत्र रामहि रामम्।चेत साम् त्वं वंदे रामहि रामहि रामम्।।इस धार्मिक दर्शन एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी एवं भूतपूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा पं० रुप नारायण मिश्रा,वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय, शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं राजकुमार सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

सच्चाई की दीवाल को कभी भी असत्य रुपी हथौड़े से नहीं तोड़ा जा सकता:राजेश तिवारी

कृष्ण राज सिंह

मेजा,प्रयागराज। सच्चाई की दीवाल को कभी भी असत्य रुपी हथौड़े से नही तोड़ा जा सकता यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं मण्डल अध्यक्ष भाजपा सहसों श्रीकान्त त्रिपाठी से उनके निज निवास सहसों प्रयागराज में कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी एवं मण्डल अध्यक्ष भाजपा सहसों श्री त्रिपाठी के बीच बहुत ही मधुर मैत्रिक एवं पारिवारिक सम्बन्ध हैं।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सच्चाई की दीवाल को कभी भी असत्य रुपी हथौड़े से नही तोड़ा जा सकता क्योंकि सच की दीवाल हजारों करोड़ों सूर्य के अग्नि की ज्वाला में धधकती रहती है जिसमें असत्य रुपी हथौड़ा तुरन्त ही पिघलकर नष्ट हो जाएगा। जिला मंत्री ने आगे बतलाया कि वरिष्ठ समाजसेवी एवं मण्डल अध्यक्ष भाजपा सहसों श्री त्रिपाठी महान ईश्वरभक्त में से एक हैं और सदैव सत्य एवं न्याय के अनुयायी हैं एवं बहुत ही दयालु व्यक्तित्व के धनी हैं।

गरीबों दुखियरों के सेवा के प्रति निरन्तर तत्पर रहते हैं।दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति के प्रतिमूर्ति हैं।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि सत्य के दीपक को कोई बुझा नही सकता एवं असत्य कुछ भी करले पर वह सत्य को कभी छिपा नहीं सकता।मनुष्य की मूल मनुष्यता वास्तविक रुप से सत्य एवं न्याय पथगामी होनी चाहिए एवं दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति उसके मूल आत्मिक आभूषण होने चाहिए अन्यथा मनुष्य का जीवन पाना ही व्यर्थ है क्योंकि संसार के अन्य प्राणी सत्य एवं न्याय के बारे में कुछ भी नही जानते।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं भूतपूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा मेजा पं० रुप नारायण मिश्रा मिश्रा ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा मनुष्य के बारे कहे गए कथन पूर्ण रुप से सत्य हैं मनुष्य का जीवन पाने का अर्थ ही यह है कि उसे हर स्थिति में सत्य एवं न्याय पथगामी होना चाहिए।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री की ही देन है जो आज वरिष्ठ समाजसेवी एवं मण्डल अध्यक्ष भाजपा सहसों श्री त्रिपाठी जैसे महान विभूति से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ एवं जिला मंत्री के मुखारबिंदु से स्फुटित एक एक शब्द मानव हित में अमृतमयी हैं।केवल जिला मंत्री द्वारा उपदेशित कथानानुसार ही मनुष्य अपने मानव जीवन को साकार कर सकता है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय, शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं राजकुमार सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

राम वनवास की लीला का मंचन देख भाव विभोर हुए दर्शक

धर्मेन्द्र कुमार

ओबरी, प्रयागराज। यमुनापार कोरॉव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा ओबरी में श्री आदर्श रामलीला कमेटी के मैदान में चल रही रामलीला में शनिवार रात कलाकारों ने राम बनवास की लीला का मंचन किया। राम बनवास लीला का शानदार मंचन देख दर्शक भाव विभोर हो उठे।

वही आदर्श रामलीला कमेटी ओबरी के कलाकारों ने दशरथ कैकयी संवाद, मंथरा कैकयी संवाद का मंचन किया।रामलीला मंचन में मंथरा-कैकयी से कहती है कि जाल फैलाकर साजिश के तहत राम के राजतिलक के लिए समय सुनिश्चित किया है। कैकयी कोप भवन में चली जाती है और वहां जाकर जमीन पर सो जाती है।

तब राजा दशरथ कोप भवन में आते हैं और कैकयी से उनकी उदासी का कारण पूछते हैं। कैकयी कहती हैं कि जब देवासुर संग्राम में मैंने आपकी रक्षा की थी तब आपने मुझे दो वर देने की बात कही थी। पहले वचन में कैकयी भरत का राज्याभिषेक और दूसरे में राम को 14 साल का वनवास मांग लेती हैं।

इस कमेटी के प्रबंधक , स्वर्गीय धीरेंद्र प्रताप सिंह, इस मौके पर श्रीरामलीला सभा के मैनेजर भोलू सिंह, कोषाध्यक्ष जय सिंह, सहायक कोषाध्यक्ष जज सिंह, लक्ष्मी शरण सिंह, ओम प्रकाश सिंह, लालजी सिंह, (जोकर) मुन्ना सिंह, मिथिलेश सिंह, संजय सिंह, भाजपा मंत्री यमुनापार पिंटू सिंह परिहार, बाबू सिंह, आशुतोष सिंह, ओम प्रताप सिंह, डांसर हीरा भगेश्वर वाले, व्यास राम जी सिंह पटेल, इत्यादि लोग मौजूद रहे।