/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz आजमगढ़:- स्वास्थ्य नहीं दिया साथ तो रावण के रोल को छोड़कर अयोध्या के गुरु बन गए अहद अंसारी, रामलीला के संस्थापक सदस्य हैं अहद Virendra Kumar
आजमगढ़:- स्वास्थ्य नहीं दिया साथ तो रावण के रोल को छोड़कर अयोध्या के गुरु बन गए अहद अंसारी, रामलीला के संस्थापक सदस्य हैं अहद

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के सहजेरपुर की रामलीला हिन्दू मुश्लिम एकता की मिशाल है। यहां की रामलीला में अहद अंसारी रावण का रोल करने के बाद अब गुरु वशिष्ठ का रोल करते हैं। फालिस का शिकार होने के बाद नहीं हारी हिम्मत रावण से बने गुरु वशिष्ठ। सहजेरपुर गांव की रामलीला की शुरुआत अहद अंसारी और कुद्दु मौर्य ने 2002 में शुरू की थी। इसी कारण सहजेरपुर की रामलीला हिन्दू मुश्लिम एकता की मिशाल मानी जाती है। ग्रामीणों के अनुसार गांव का हर त्योहार दोनों संप्रदाय के लोग मिलकर मनाते हैं। रामलीला की शुरुआत से ही अहद अंसारी रावण का रोल करते चले आ रहे थे। लेकिन पिछले 7 साल पहले उन्हें फलिस मार दिया। जिसके कारण अब रावण का रोल छोड़कर गुरु वशिष्ठ का रोल निभाते हैं। रामलीला में सभी किरदारों को सजाने का कार्य रामलीला समिति के डायरेक्टर दयाराम यादव करते हैं। अहद अंसारी घर पर ही रहकर टॉफी और परचून की दुकान चलाते हैं। वर्तमान में उनकी उम्र 65 साल से अधिक हो गयी है। लेकिन आज भी वह रामलीला में रोल करने से हिम्मत नहीं हारते हैं। उनका कहना है कि हमें एकता प्यारी है। जिस गांव में एकता है उस गांव में सबकुछ है। हमारे गांव ने हमेशा मुहब्बत का पैगाम दिया है। समिति के अध्यक्ष रमेश विश्वकर्मा ने बताया कि इस वर्ष की रामलीला 20 अक्टूबर से शुरू हो रही है। गांव में रामलीला के बाद 27 अक्टूबर को मेले का आयोजन किया जाएगा।
आजमगढ़:- ट्रैक्टर से टूटे पोल, अवर अभियंता ने कोतवाली में दी तहरीर
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के डारीडीहा गांव में ट्रैकर की टक्कर से दो पोल टूट गए। पोल टूटने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी। अवर अभियंता विद्युत फूलपुर मनीष कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। 
कोतवाली में अवर अभियंता विद्युत फूलपुर मनीष कुमार द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार डारीडीहा गांव में मिंटू यादव प्रकाश पासवान के ट्रैक्टर से 18 अक्टूबर को दो पोल टूटकर तार समेत भूमि पर गिर गए जिसके चलते दो पोल, तार, क्रॉसआर्मर, इंसुलेटर का नुकसान हुआ है। इससे सरकारी संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है। अवर अभियंता ने उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ सरकारी संपत्ति के नुकसान करने के संबंध में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। तार टूटने से डारीडीह, बैसाडीह, अंजनशहीद के ग्रामीण दो दिन से अंधेरे में हैं। विद्युत आपूर्ति बहाल होने के सम्बंध में बात करने पर अवर अभियंता ने बताया की जिला वर्कशाप में सामान के लिए पत्र लिख दिया गया है सामान आते ही पोल और तार खिंचकर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी ।