गया में शरद पूर्णिमा के अवसर पर फल्गु महाआरती का आयोजन: महाप्रसाद का हुआ वितरण, देखने के लिए उमड़ी रही भीड़
गया। गया शहर के विष्णुपद स्थित देवघाट फल्गु नदी में फल्गु सेवा समिति के बैनर तले बुधवार को शाम 7 बजे शरद पूर्णिमा के अवसर फल्गु महाआरती का आयोजन किया गया। इस फल्गु महाआरती को देखने के लिए श्रद्धालुओं और भक्तों की काफी संख्या में भीड़ लगी रही। फल्गु सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल धोकड़ी पाठक की अध्यक्षता में फल्गु महाआरती का आयोजन की गई। फल्गु सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल धोकड़ी पाठक ने बताया कि आज शरद पूर्णिमा का शुभ दिन है। फल्गु महाआरती के बाद भक्तों के बीच में महाप्रसाद का वितरण किया गया।
आज शरद पूर्णिमा के अवसर पर पांच गयापाल ब्रह्मामण सागर अग्निवार, किशोर गुर्दा, मानस भैया, अनुराग टैया, रंगनाथ बिट्ठल के द्वारा फल्गु महाआरती सम्पन्न किया गया पौराणिक मान्यताओं के अनुसार आज के दिन श्री विष्णु व महादेव का पूजन, यजन करने से ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है। नारायण विष्णुपाद श्री फल्गु जी कृपा से इस विश्व का कल्याण हो, हम सभी का मंगल हो फल्गु सेवा समिति यही कामना करती है।
![]()
आज की इस महा आरती में फल्गु सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल पाठक धोकड़ी, सचिव विनोद लाल मेहरवर, समिति के सदस्य मनी लाल बारीक़, फल्गु सेवा समिति के सदस्य गौतम गायब, द्वारिका बाबू बिट्ठल, कमल बारीक़, आशीष कटरियार, अजय कटरियार शशी हल, मुन्नू दुबे, माधव धोकडी, गोपी धोकडी, शम्भू गुर्दा, बैजू चौधरी, बाबू गुर्दा, मुन्ना गुर्दा, आध्यात्मिक गुरु योगी जी, जीतू गुर्दा, छोटू बारीक़ और गोकूल दुबे शामिल रहे।


गया। गया शहर के विष्णुपद स्थित देवघाट फल्गु नदी में फल्गु सेवा समिति के बैनर तले बुधवार को शाम 7 बजे शरद पूर्णिमा के अवसर फल्गु महाआरती का आयोजन किया गया। इस फल्गु महाआरती को देखने के लिए श्रद्धालुओं और भक्तों की काफी संख्या में भीड़ लगी रही। फल्गु सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल धोकड़ी पाठक की अध्यक्षता में फल्गु महाआरती का आयोजन की गई। फल्गु सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल धोकड़ी पाठक ने बताया कि आज शरद पूर्णिमा का शुभ दिन है। फल्गु महाआरती के बाद भक्तों के बीच में महाप्रसाद का वितरण किया गया।

गया। बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बालू घाट पर गोलीबारी की घटना हुई है। गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक करते हुए कहा कि गया ज़िला अंतर्गत 02 विधानसभा यथा इमामगंज एव बेला विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। 25 अक्टूबर को नामांकन करने की अंतिम तिथि है, इसके अलावा नामांकन की स्कूटर्नी 28 अक्टूबर को की जाएगी साथ ही 30 अक्टूबर को प्रत्याशी का नाम वापसी की तिथि निर्धारित है।
गया/बाराचट्टी। गया जिले के धनगांई थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को रात्रि 8:00 बजे के आसपास थाने की पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर इटमां नदी घाट पर बालू के अवैध तरीके से उत्खनन कर रहे एक ट्रैक्टर को जप्त कर कार्रवाई करने गई थी।
गया। गया पुलिस और एसटीएफ की टीम ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी के नेतृत्व में गुरुआ थाने की पुलिस के सहयोग से बीती रात कठबारा गांव के एक घर में छापेमारी की। छापेमारी में गया पुलिस व एसटीएफ की टीम ने घर से एक रायफल व इक्कीस जिंदा कारतूस के साथ पूर्व नक्सली को धर दबोचा।
गया। गया जिले के वजीरगंज प्रखंड के कढौना गांव निवासी सह पूर्व पैक्स के सदस्य शैलेश कुमार उर्फ सतीश सिंह ने गया समाहरणालय कार्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी से मुलाकात कर आवेदन पत्र देकर अवगत कराया है कि वजीरगंज प्रखंड के घुरियावां पैक्स में 1200 से अधिक किसानों का नाम काट दिया गया है। जिन किसानों का नाम काटा गया है वह सभी लोग भी पैक्स में सदस्य थे।
गया। भाजपा नेता अमित कुमार दांगी और गुरुआ थानेदार के बीच फोन पर हुई हॉट टॉक का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऑडियो में गुरुआ थानेदार सरफराज इमाम भाजपा के प्रदेश मंत्री अमित कुमार दांगी को बड़े ही गुस्से में आकर होश में रहने की बात कह रहे हैं। इस बात को लेकर दोनों के बीच हॉट टॉक भी हुई है। अमित दांगी ने पुलिस के वरीय अधिकारी से इस बात की शिकायत भी की है। वहीं दूसरी ओर भाजपाइयों के बीच इस बात को लेकर रोष है। वे थानेदार के खिलाफ आंदोलन के मूड में हैं। आंदोलन की रणनीति को लेकर मंगलवार को बैठक बुलाई गई है।
गया। बिहार का गया में दशहरा का मेला घूमकर देर रात अपने घर लौट रहे एक पूरा परिवार पर शराब के नशे में धुत अपराधियों ने जानलेवा हमला की घटना को अंजाम दिया है। दरअसल, यह घटना विष्णुपद थाना क्षेत्र के रामसागर तालाब के पास की है।
गया। केन्द्रीय मंत्री सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने पैतृक आवास महकार गांव में पत्रकारों से बातचीत करते हुए महाराष्ट्र में हुए बाबा सिद्दीकी की हत्या पर महाराष्ट्र सरकार को नसीहत दिया। उन्होंने कहा कि एनसीपी नेता की पाॅश इलाके में हत्या महाराष्ट्र सरकार के लिए सोचनीय विषय है। ऐसे मामले में सभी लोग उंगली उठा सकते हैं उम्मीद है कि एनसीपी नेता की हत्या मामले में सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। वे जिंदादिल नेता थे। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।
Oct 16 2024, 22:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
21.6k