/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा पखवाड़ा का हुआ भव्य आयोजन Ayodhya
आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा पखवाड़ा का हुआ भव्य आयोजन

सोहावल अयोध्या। आयुष्मान प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत छ: वर्ष पूर्ण होने पर सोहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि विधायक डा अमित सिंह चौहान ने शिविर का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक का स्वागत करते हुए शासन द्वारा निर्धारित 95 हजार ए बी पी एम जे वाई कार्ड मे से लगभग 75 हजार कार्ड को बनाकर बितरित करने की विधायक को डा प्रेम चंद भारती जानकारी दी।

चौहान ने आंगनबाडी, आशा संगनियो द्वारा गर्भवती महिलाओ को मोटे अनाज का सेवन करने के लिए प्रेरित करने के लिए लगाए गये स्टाल तथा केंद्र मे स्वच्छता को लेकर सभी वार्ड एवं स्थलो का निरीक्षण किया। केंद्र पर निशुल्क आरोग्य सेवा का लाभ के साथ जानकारी लेने आए स्थानीय ग्रामीणो को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार गरीबो की सरकार हैं।देश के उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ जन आरोग्य पर आजादी के बाद आज दो वर्षो मे किसी सरकार ने ध्यान दिया है तो वह मोदी और योगी की सरकार है।

गरीब परिवार को छत बेहतर शिक्षा दीक्षा निरोगी काया स्वस्थ जन जीवन से लेकर हर छोटी छोटी किसान गरीब की समस्याओ के निदान करने का जज्बा भाजपा की डबल इंजन की सरकार मे है।स्वथ्य भारत मिशन मे हमारी सरकार ने सिनियर सीटिजन का भी ध्यान रखते हुए 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग को चाहे जिस कटगरी का हो मुफ्त इलाज कराने का जिम्मा ले लिया है।

छोटी छोटी बीमारियो से लेकर कैंसर तक का अब मुफ्त तथा सरकारी के साथ निजी अस्पतालो मे भी होगा।विपक्षी सरकार की योजनाओं से घबराए हुए है।अनर्गल झूठ का प्रचार कर बदनाम करने का असफल प्रयास कर रहे है। प्रभारी डा0 पी सी भारती ने बताया कि सरकार ने आयुष्मान प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत क्षेत्र मे निशुल्क इलाज कराने मे मदद के लिए 95 हजार कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य दिया । 75 हजार कार्ड बना दिया गया है।शेष को भी शीघ्र तैयार कर आशा बहू आंगनबाडी कार्यकत्रियो आशा संगनियो की मदद से वितरित कर दिया जाएगा।इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, डा फातिमा हसन, डा अनिल कुमार सिंह, सभासद आशीष श्रीवास्तव,अनुपम मिश्रा तथा कार्ड पात्रो मे सरिता सिंह, दिनेश सिंह, राम उजागिर मौर्या, कामिनी, सहित आशा संगिनी आंगनबाडी कार्यकत्री मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का समापन

अयोध्या। हिन्दु इंटर कालेज रूदौली में आयोजित दो दिवसीय प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। समापन समारोह में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वजीत सिंह उपस्थित रहे। आयोजन स्थल पहुंचने पर उनका आयोजन समिति के सदस्यों ने स्वागत किया। खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में कबड्डी की 38, रस्साकसी 25 तथा वालीबॉल 18 टीमों ने भाग लिया। जिसमें कबड्डी विजेता मोती का पुरवा , उपविजेता गौरियामऊ, रस्साकसी विजेता मुतौली, उपविजेता बैहारी, वालीबॉल गौरियामउ विजेता तथा अमराइगांव उपविजेता बनी।

लोक सभा क्षेत्र के सभी ब्लाकों में प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विजेता तथा उपविजेता टीमों के मध्य लोकसभा स्तर पर फाइनल मैच खेला जाएगा।

सर्वजीत सिंह ने कहा कि खेल से हमारे व्यक्तित्व में निखार आता है। टीम भावना के साथ कार्य कर लक्ष्य प्राप्ति का भाव मन में पैदा होता है। उन्होंने कहा कि पूर्व कि सरकारों में खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाएं काफी कम थी। मोदी तथा योगी सरकार ने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं।

मौके पर राम केवल लोधी, अशोक कसौधन, राम मिलन लोधी, शिव गोविंद पांडे, सुधीर गुप्ता, रामदीन वर्मा, शुभम तिवारी, मृत्युंजय त्रिपाठी, राजेश रावत, पवन लोधी, मुन्ना सिंह, शिवानंद मिश्रा, पुत्तन सिंह, हिंदू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामप्रिय सिंह, राम उजागिर वर्मा, पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

चोरी में असफल चोरों ने डंडो से पीटा, महिला की हालत गंभीर

सोहावल अयोध्या । बीती रात रौनाही थाना क्षेत्र के पुलिस सत्ती चौरा चौकी अंतर्गत बरसेंडी निवासी 50 वर्षीय जंगदंम्बिका सिंह उर्फ बब्लू के घर तीन चोरो ने धावा बोल दिया।घटना का अंजाम देने का प्रयास किया।उससे पहले ही 75 वर्षीय प्रेमा सिंह पत्नी ओंकार सिंह आहट मिलने पर नींद खुल गयी।घर मे चोर होने की आशंका मे सो रहे बेटे बब्लू सिंह पुत्र वधू मनाली सिंह को आवाज देना वृद्ध प्रेमा सिंह को भारी पड गया।

चोरी की घटना को अंजाम देने मे असफल तीन चोरो ने डंडो से सिर पर प्रहार किया।मां को पिटता देख बचाव के लिए बहू और बेटा दौडे ।उन दोनो को भी मार कर चोरों ने की घायल कर दिया कर दिया।लगभग आधे घंटे चले द्वंद मे चीख पुकार का माहौल बना रहा।गांव के बाहर केवल दो घर होने से जब तक पडोसी भागीरथ सिंह दौडकर आते सभी आरोपी सभी को घायल कर मौके से फरार हो गये।भागीरथ सिंह ने बताया कि घायल होने के बाद एक चोर को पकडा ।

चोरी मे असफल चोर किसी प्रकार से छुडा कर फरार होने मे कामयाब हो गये। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है घटना की सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी ने मामले की छानबीन शुरू की। इस बाबत मे थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि घटना को अंजाम देने का असफल प्रयास मे तीन को चोटे आई हैं। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।सभी चोर बनियान तथा हाफ लोवर पहन कर आए।डाग स्कवायर तथा आसपास लगे सीसीटीवी केमरे की मदद से छानबीन कर तालाश की जा रही है।

रौनाही पुलिस ने छिनैती की घटना का प्रयास कर रहे युवक को किया गिरफ्तार

अयोध्या। रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र नेशनल हाई वे सरायनामू मोड पर बाईक से महिलाओ छात्र छात्राओ के साथ छिनैती करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल की राह दिखाई़।थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि क्षेत्र मे होने वाली घटनाओ को रोक लगाने के लिए चलाई गयी मुहिम मे चौकी प्रभारी एस एन सिंह की अगुवाई मे टीम गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था।इसी बीच मुखबिर से सरायनामू मोड पर एक बाईक पर सवार दो युवाओ द्वारा महिलाओ के साथ छिनैती करने की सूचना मिली।मौके पर पुलिस टीम को आता देख बाईक स्टार्ट,कर भागने का प्रयास किया।

बाईक स्ट्राट नही होने पर पीछे बैठे युवक ने देशी तमंचे से फायर किया।मिस होने से बाल बाल बचे पुलिस कर्मियो ने उक्त युवक हिरासत मे लेकर बाईक पर सवार चालक की ओर बढे ही थे इसी बीच उक्त युवक साथी को छोड़ मौके से फरार हो गया।हिरासत मे लिए गये युवक से पूछताछ मे रूदौली कोतवाली क्षेत्र मीसा निवासी सौरभ सिंह उर्फ भोले पुत्र विजय शंकर सिंह के रूप मे हुई।जामा तालाशी मे प्रयुक्त मिस कारतूस के साथ देशी तमंचा आधार कार्ड स्कूली ड्रेस चश्मा स्टेशनरी लूट के 15 सौ रुपए नकद बरामद किए गये है।नशे के आदी होने के कारण आसपास के क्षेत्रों मे छिनेती की घटना को अंजाम देने की पुष्टि हुई है।संबधित धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेजते हुए दुसरे आरोपी की तालाश की जा रही है।

स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने ग्राम चौपाल में सुनी समस्याएं

मिल्कीपुर, अयोध्या।अमानीगंज ब्लॉक के शक्ति केंद्र रौतांवा एवं मोहली में आयोजित ग्राम चौपाल में राज्य मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। तथा सरकार की योजनाओं के बारे में मौजूद लोगों को अवगत कराया।

ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रौतावां,मोहली शक्ति केंद्र पर आयोजित ग्राम चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह पहुंचे जहां पर भाजपा कार्यकतार्ओं ने उनका स्वागत किया, उन्होंने ग्राम चौपाल में आये हुए ग्रामीणों से कहा कि भाजपा सरकार आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु संकल्पित है। सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे, इसके लिए सरकार जनता के दरवाजे तक पहुंच रही है।

यही नहीं हमारे कार्यकर्ता आमजन को प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना, किसान सम्मान निधि योजना, हर घर नल से जल योजना एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और योगी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों के प्रति हमेशा कटिबद्ध रही है और रहेगी। उन्होंने शक्ति केंद्र मांझगांव, रसूलपुर लिलहा, देवगांव में भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष चंद्रकेश रावत ने किया, कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजीत प्रताप सिंह राहुल, प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, पूर्व प्रमुख राम प्रगट रावत, अखंड पाण्डेय ,गौतम सिंह, सूबेदार सिंह, अनूप सिंह रानू वीर प्रताप सिंह वीरू, अमर बहादुर सिंह, दीपक सिंह, विनायक उपाध्याय, सूरज सिंह, हरिकेश सिंह, राजकरन सिंह, बिन्धा तिवारी, देबी प्रसाद शुक्ला, बूथ अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला, अनुराग तिवारी अमरनाथ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

अपर जिला जज ने किया निरीक्षण

अयोध्या। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से प्राप्त एक्शन प्लान/कार्ययोजना वर्ष- 2024-25 के अनुक्रम में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या के निर्देशन में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या अनिल कुमार वर्मा द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) का निरीक्षण किया गया। इस समय राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) अयोध्या में कुल 114 किशोर अपचारी निरूद्ध है।

जिसमें से जनपद अयोध्या के 23 किशोर अपचारी एवं अन्य जनपद के कुल 91 किशोरी अपचारी निरूद्ध है। निरूद्ध किशोर अपचारियों से उनके स्वास्थ्य एवं भोजन के बारे में जानकारी ली गयी। अपचारियों द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य की जांच के लिए समय-समय पर चिकित्सक आते रहते हैं एवं भोजन मीनू के अनुसार दिया जाता है। सहायक अधीक्षक राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) अयोध्या को समुचित साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया।

इसी अनुक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या अनिल कुमार वर्मा के निर्देश पर दिनांक- 23.09.2024 को तहसील बीकापुर के देश दीपक आदर्श इंटर कॉलेज में नशीली दवाओं, धूम्रपान व शराब के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के विषय पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नशीली दवाओं, धूम्रपान व शराब सेवन का मानव जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव तथा उनके उन्मूलन के बारे में जानकारी दी गई।

महापौर ने सफाई मित्रों को बांटा पीपीई किट

अयोध्या। नगर निगम अयोध्या के सफाई मित्रों को महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने पीपीई किट का वितरण किया। गांधी पार्क सिविल लाइन में आयोजित कार्यक्रम में सफाई मित्रां का स्वास्थ्य परीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से आई चिकित्सकों की टीम ने सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में सफाई मित्रों स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में लगभग 600 सफाई मित्रों को किट का वितरण किया गया। शेष अन्य सफाई मित्रों को भी पीपीई किट प्रदान की जाएगी।

महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि नगर निगम को स्वच्छ परिवेश प्रदान करना प्राथमिकता है। स्वच्छ परिवेश से बीमारियों का खतरा दूर होता है, इसके साथ में मानसिक संतुष्टि भी मिलती है। सफाई मित्र अपने स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए वातावरण को स्वच्छ बनाते है। सफाईमित्रों की सुविधाओं को समयानुसार पूरा करने के नगर निगम हमेशा तत्पर रहता है। स्वच्छता के साथ सफाईमित्रों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए पीपीई किट का वितरण किया गया है।

मौके पर अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी राम मणि शुक्ला, कमल कुमार, देवी प्रसाद, गीता मौर्या, राजेश वर्मा, राकेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में सफाई मित्रों की मौजूदगी रही।

त्यौहार के मद्देनजर अधिकारियो की हुई बैठक

अयोध्या। जन्माष्टमी और गणेश पूजा सकुशल संपन्न होने के बाद केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति और जिला प्रशासन आगामी दुगार्पूजा तथा रामलीला पर्व की तैयारी में जुट गई है। अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल और पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह तथा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल के नेतृत्व में जिला प्रशासन और केंद्रीय समिति का एक संयुक्त दल दुगार्पूजा और रामलीला से संबंधित समस्याओं के स्थलीय निरीक्षण के लिए राजकीय इंटर कॉलेज से निकला।

केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि फतेहगंज स्थित ओवर ब्रिज की वजह से दुगार्पूजा और रामलीला का पर्व मनाया जाना संभव नहीं प्रतीत हो रहा है लिहाजा शीघ्रता शीघ्र इस समस्या का निदान किया जाए और लालबाग रेलवे क्रॉसिंग को खुलवाकर राजकीय इंटर कॉलेज से वजीरगंज तक पूरे ओवर ब्रिज के बगल सर्विस रोड का निर्माण त्योहार के पूर्व ही कर लिया जाए। उन्होंने राम जानकी मंदिर फतेहगंज और चेला छावनी में जल भराव की समस्या अधिकारियों को दिखाई।

रामलीला स्थल हैदरगंज रामलीला स्थल साहबगंज की खराब इंटरलॉकिंग भी आयोजन के सकुशल संपन्न होने में बाधक है। इसके साथ ही कोहिनूर पैलेस से लेकर बछड़ा होते हुए रामपथ तक सड़क अत्यंत ही दयनीय स्थिति में है जिसका सही होना अत्यंत आवश्यक है। रामपथ पर सड़क ऊंची हो जाने के कारण सभी गलियों में स्लोब बनाया जाना भी अति आवश्यक है जिससे मूर्ति ले जाते समय वाहन के पलटने का कोई खतरा न रहे। शहर के सभी रेलवे क्रॉसिंग पर लाइन दोहरीकरण के कारण बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे रोज कोई ना कोई वाहन पलटते रहते हैं और लोगों को चोट लगती रहती है,बार-बार कहने के बावजूद अभी तक रेलवे विभाग द्वारा इस समस्या को दूर नहीं किया गया। जब इन्ही मार्गो से माता की मूर्ति रखे हुए वाहन जाएंगे तो कोई दुर्घटना होने पर उसका जिम्मेदार रेलवे विभाग ही होगा।

इसके साथ ही रामपथ पर बनने वाले दुगार्पूजा पंडालो के पदाधिकारियों ने भी आयोजन के विषय में भी प्रशासनिक अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया। निरीक्षण करने वालों में प्रमुख रूप केंद्रीय समिति के सहसंयोजक गगन जायसवाल,पुलिस विभाग के समन्वयक जे एन चतुवेर्दी, विद्युत विभाग के प्रभारी सुप्रीत कपूर, पार्षद एवं जोनल प्रमुख राजेश गौड़, जोनल प्रमुख अतुल सिंह,अखिलेश पाठक, चंदन गुप्ता,अमित कनौजिया, संजय श्रीवास्तव, रंजीत शर्मा, विशाल गुप्ता वासु के दुगार्पूजा और रामलीला के पदाधिकारी नीरज सिंघल,राकेश श्रीवास्तव,अशोक गुप्ता,प्रमोद गौड़,मुकेश जायसवाल,हरिराम,अभिषेक श्रीवास्तव आदि तमाम पदाधिकारी के साथ बृज कापोर्रेशन, नगर निगम, पी डब्लू डी,विद्युत, रेलवे,जलनिगम के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

मिल्कीपुर सुरक्षित सीट से भाजपा में नए चेहरे को लेकर सुगबुगाहट तेज

अमानीगंज अयोध्या। लोकसभा चुनाव में अयोध्या में मिली अप्रत्याशित हार के बाद होने वाले मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए सत्ताधारी भाजपा में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है सूत्रों के अनुसार अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित मिल्कीपुर विधानसभा में गत चुनाव में रनर प्रत्याशी रहे गोरखनाथ बाबा की हार उनको फिर से प्रत्याशी बनाए जाने की राह में रोड़ा साबित हो सकती है। जिसको लेकर पार्टी में अंदर खाने विचार विमर्श शुरू हो गया है।

गोरखनाथ बाबा 2022 में विधानसभा चुनाव में अवधेश पासी से पराजित हुए थे। जिसके बाद 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद ने लल्लू सिंह को हराकर अयोध्या की प्रतिष्ठापूर्ण सीट से अब सांसद बन गए हैं यहां सबसे बड़ी बात यह है कि लोकसभा चुनाव में भी भाजपा मिल्कीपुर में पीछे रही है। ऐसा तब हुआ जब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार अरविंद सेन यादव ने हैरिंग्टनगंज विकासखंड के कुछ गांव में बढ़त बनाई थी।

अनफिट व बिना परमिट स्कूल वाहन तत्काल प्रपत्र पूर्ण कराएँ आरटीओ-ऋतु सिंह

अयोध्या । शासन की मंशानुसार एवं मुख्य सचिव के निदेर्शों के क्रम में बुलाई माह से स्कूली वाहनों एवं यात्री वाहनों के प्रति अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, जिसके अंतर्गत कार्यालय स्तर से ऐसे समस्त स्कूली एवं यात्री वाहन जिसके प्रपर गया फिटनेस, परमिट समस्त वाहनों का पंजीयन निलंबन किया गया है। सभी को नोटिस प्रेषित किये गये है कि तत्काल अपना प्रपत्र वैच कराने अन्यया नोटिस में दी गई। अवधि के पश्चात ऐसे वाहनों का पंजीयन निरस्त किया जा सकता है।

अयोध्या जनपद में बड़े स्कूली वाहने अनफिट पाये गये जिनमें 130 वाहने फिटनेस करा चुके हैं। वर्तमान में 236 वाहनों का पंजीयन निलंधित है तथा 02 वाहनों का पंजीयन निरस्तीकरण एवं 01 चाहन पर समर्पण की कार्यवाही की जा चुकी है। ऐसी बाहनों के वाहन स्थानियों को लगातार दूरभाष से एवं बैठक आदि के माध्यम से फिटनेस कराने हेतु पेरिल किया जा रहा है। इसी तरह 77 यात्री वाहनों का पंजीयन निलंबित है व 19 यात्री बसौ का पंजीयन निरस्त किया जा चुका है।

आरटीओ प्रशासन द्वारा बताया गया कि कई ऐसे स्कूल है जो बार-बार परमिट नवीनीकरण/फिटनेस की नोटिस प्रेषित करने के बाद भी परमिट नौनीकरण/फिटनेस हेतु आवेदन नहीं कर रहे हैं। अत: ऐसे विद्यालय/शिक्षण संस्थान निगमों की अवहेलना कर अपने दायित्वों से भाग रहे है जो नितान्त आपतिजनक एवं खेदजनक है।

ऐसे कुछ स्कूल हैं-

यूपी/42/पटी/2673- जय पार्वती गुरुकुल पी.डी. स्कूल, सोहावल अयोध्या, यूपी/42/एटी/2099- सुभाष चन्द्र बोस इण्टर कालेज सोहावल अयोध्या, यूपी/42/एटी/2183- द एम.एस. डी.डी सेवा समिति, बीकापुर अयोध्या, यूपी/42/एटी/6094- हाजी आशिक अली एड्यू एण्ड वी. एस. स्यौली अयोध्या, यूपी/42/टी/9533- राज बली स्मारक पब्लिक स्कूल, पूरा बाजार, अयोध्या, यूपी/42/एटी/6043- बालिका इण्टर कालेज, मया बाजार, अयोध्या, यूपी/42/टी/5797- डायनामिक इण्टर कालेज, रानी मऊ चौराहा, अयोध्य, यूपी/42/एटी/5798- डायनामिक इण्टर कालेज, रानी मऊ चौराहा, अयोध्या, यूपी/42/एटी/4468- डा० लोहिया बालिका इण्टर कालेज, बीकापुर, अयोध्या, यूपी/42/एटी/4499- मा दुर्गावती एस.पी. एण्ड जे. एस. मोतीगंज, बीकापुर, अयोध्या, यूपी/42/एटी/5799 मा गायत्री आशा देवी एस.जे.एच.एस., अमानीगंज, अयोध्या, यूपी/42/एटी/4409- गावची विद्या एम.एस.एस., बीकापुर, अयोध्या, यूपी/42/एटी/4296- मा दुर्गावती एस.पी. एण्ड जे.एस., मोतीगंज बाजार, अयोध्या, यूपी/42/पटी/2944- बिल्दा प्रसाद हाली एम.एस.एस.एस., हैरण्टीनगंज, अयोध्या, तथा यूपी/42/पटी/6019- सुभाष चन्द्र बोस इण्टर कालेज सोहावल अयोध्या।

अभिभावकों से भी अपील है कि उत्तर प्रदेश मोटर यान (उम्चीसवां संशोधन) नियमावली, 2019 में दिये गये मानकों के अनुरुप संचालित वाहनों से ही अपने बच्चों को स्कूल भेजे। अन्यथा किसी भी अप्रिय स्थिति के लिए वे स्वयं उत्तरदायी होंगे। समस्त स्कूली वाहनों के वाहन स्वामी स्कूल प्रबंधक से अपेक्षा है कि वे तत्काल समस्त प्रपत्र यथा फिटनेस, बीमा, परमिट, पीयू?सी, कर आदि वैध करा लें।