अहरौला में हुआ कृषि मेला का आयोजन, दी गयी जानकारी
निजामाबाद
आजमगढ़। कृषि सूचना तंत्र के शुद्धिकरण के अंतर्गत किसान जागरूकता कार्यक्रम एवं कृषि निवेश मेला गोष्ठी का आयोजन विकासखंड अहरौला के ब्लॉक सभागार में किया गया।
जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख शकील अहमद , विशिष्ट अतिथि श्री बालमुकुंद सिंह , हनुमान सिंह , एवं रविंद्र प्रताप सिंह थे । कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी अलोक कुमार ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी । कृषि विभाग से सहायक विकास अधिकारी (कृषि) शैलेंद्र कुमार द्विवेदी ने कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। एडीओ (कृषि रक्षा) श्याम सलोने तिवारी कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह, किसलय यादव , सिद्धार्थ शेखर सिंह, बलबीर सिंह, सन्तोष कुमार, राम सुरेश वर्मा एवं वृजेश मौर्या मौजूद थे।
















बन जाने से लोगों को जाम व देरी से निजात मिलेगी।
। तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में सेवा निवृत्त पीआरडी जवान की समारोह पूर्वक विदाई की गयी। तहबरपुर में कार्यरत पीआरडी जवान अंगद उपाध्याय व जगदीश कुमार सेवा निवृत्त हो गये। पीआरडी जवान के सेवानिवृत्त होने पर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने उन्हें माला पहनाकर अंग वस्त्रम , छाता स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया। साथी के विदाई से पीआरडी जवानों की आंखें नम हो गई। विदाई समारोह में खण्ड विकास अधिकारी राजन राय ने उनके सुखमय जीवन की कामना की और कहा कि इनका योगदान सराहनीय रहा। जिला युवा कल्याण अधिकारी सुल्तान सिंह ने इनके कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी दुर्गा राय, सहायक कमाण्डर होम गार्ड राम मिलन यादव, पीआरडी तहबरपुर कमांडर रविन्द्र जायसवारा, मुकेश कुमार, निखिलेश,राम अचल यादव,किरन देवी, सीमा देवी, चन्द्र कला, उर्मिला, कमला, राधे श्याम यादव, अनीता, प्रेम चंद सहित दर्जनों पीआरडी के जवान मौजूद रहे।
निजामाबाद (आजमगढ़)। तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में सेवा निवृत्त पीआरडी जवान की समारोह पूर्वक विदाई की गयी। तहबरपुर में कार्यरत पीआरडी जवान अंगद उपाध्याय व जगदीश कुमार सेवा निवृत्त हो गये। पीआरडी जवान के सेवानिवृत्त होने पर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने उन्हें माला पहनाकर अंग वस्त्रम , छाता स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया। साथी के विदाई से पीआरडी जवानों की आंखें नम हो गई। विदाई समारोह में खण्ड विकास अधिकारी राजन राय ने उनके सुखमय जीवन की कामना की और कहा कि इनका योगदान सराहनीय रहा। जिला युवा कल्याण अधिकारी सुल्तान सिंह ने इनके कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी दुर्गा राय, सहायक कमाण्डर होम गार्ड राम मिलन यादव, पीआरडी तहबरपुर कमांडर रविन्द्र जायसवारा, मुकेश कुमार, निखिलेश,राम अचल यादव,किरन देवी, सीमा देवी, चन्द्र कला, उर्मिला, कमला, राधे श्याम यादव, अनीता, प्रेम चंद सहित दर्जनों पीआरडी के जवान मौजूद रहे।
बलिया । जिले के पन्दह ब्लाक में पड़ने वाले प्राथमिक विद्यालय संदवापुर पर कार्यरत शिक्षा मित्र रिन्टू राय का आज वराणसी मे इलाज के दौरान आकस्मिक मृत्यु हो गयी है । शिक्षा मित्र की मौत की खबर सुनते ही शोक की लहर फैल गयी। उनके आवास पर शांतवना देने वालों का ताता लग गयी। उनके आवास पर इंद्रकेश चौहान ,संजय पासवान,शमशेर यादव , बसंती मौर्या , सुनीता चौहान, रिंकू सिंह, योगेन्द्र , तमाम शिक्षक-कर्मचारी व शुभचिंतक उनके संदवापुर स्थित आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंच गये। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव सिंह ने गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि रिंकू राय का असमय जाना शिक्षामित्र परिवार के लिए यह अपूर्णीय क्षति है, इससे पूरा शिक्षा जगत स्तब्ध है।
इस अवसर पर सोशलिस्ट किसान सभा प्रभारी श्याम सुन्दर मौर्य, जंगलदेव मौजूद रहे।
Sep 13 2024, 21:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.9k