/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz आलू की फसल को बेहतर और उन्नतशील बनाने को लेकर किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन, विशेषज्ञों ने दी जानकारी Ayodhya
आलू की फसल को बेहतर और उन्नतशील बनाने को लेकर किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन, विशेषज्ञों ने दी जानकारी

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले में सब्जियों का राजा कहे जाने वाले आलू की फसल सबसे अधिक मात्रा में होती है।प्रति वर्ष जिले में करीब 50 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि पर किसान आलू की फसल की पैदावार करते हैं।

आलू की पैदावार बंपर और बेहतर होने के अलावा उन्नत किस्म की पैदावार हो,इसके लिये किसानों को फसल विशेषज्ञों ने जागरूक किया।मंगलवार को तिर्वा क्षेत्र के कलुआपुर गांव में आलू की फसल को बेहतर और उन्नतशील बनाने को लेकर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में इंडोरामा द्वारा आयोजित किसान जागरूकता कार्यक्रम में वैज्ञानिक डेवलपमेंट मैनेजर डा.विवेक श्रीवास्तव आगरा ने बताया कि प्रधानमंत्री प्रणाम योजना के तहत आर्गेनिक खाद की खेती के लिये इंडोरामा संस्था किसानों को जागरूक करने का अभियान चला रही है।

संस्था के तीन प्रोडक्ट पारस सिलिका,शक्तिमान ऊर्जा,और पारस वीटा डायमंड का भारत सरकार योगदान कर रही है।

कन्नौज से एरिया सेल्स मैनेजर प्रियेश दीक्षित ने बताया कि भारत सरकार द्वारा अनुमोदित संस्था इंडोरामा के प्रोडक्ट्स के अनुरूप इस बात का ध्यान रखा जाय,कि फसल में 50 किलो पर एक एकड़ पारस सिलिका,20 किलो प्रति एकड़ पर शक्तिमान ऊर्जा और 10 किलो प्रति एकड़ पर पारस वीटा डायमंड का ही उपयोग किया जाय।

रीजनल मैनेजर सेल्स आगरा अखिलेश सिंह का कहना था कि,फसल उत्पादन के समय किसानों को जागरूक रहना भी बेहद आवश्यक है,मौसम अनुकूल और प्रतिकूल होने के दौरान बताये गये रखरखाव का ध्यान रखा जाय।यदि खरपतवारों को उचित समय पर नियंत्रित नहीं किया जाय,तो यह आलू की उपज एवम गुणवत्ता को बुरी तरह प्रभावित करते हैं।इससे आलू की आर्थिक उपज में बीस से पचास प्रतिशत तक नुकसान होता है।

आलू विशेषज्ञ जिला होल सेल वितरक आर के इंटर प्राइजेज कन्नौज राजेश कटियार का कहना था कि आलू की फसल को हल्की और जल्दी सिंचाई की आवश्यकता होती है।सिंचाई करते समय इस बात का ध्यान रखा जाय कि पानी मेड़ों में हमेशा उसकी ऊंचाई के 3/4 भाग तक ही दिया जाय।आलू की रोपाई अच्छी नमी वाली मिट्टी में ही की जाय,इसके अलावा पौधे निकलने के लगभग 15 से 20 दिन बाद सिंचाई की जाय।

आलू विशेषज्ञों का कहना था कि टमाटर और प्याज की तरह भारत में आलू का सेवन बारहमासी के रुप में किया जाता है।इसकी खपत अधिक है,इसलिये आलू की खेती भी बड़े पैमाने पर की जाती है। यह जमीन के अंदर उगाई जाने वाली एक कंदीय फसल है,जिसकी खेती करना बहुत आसान है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में आलू की पैदावार कम होने के कारण अब आलू कि खेती करने में लोगों की रुचि कम होती जा रही है।इस वजह से आलू की उत्पादकता में भी कमी आने लगी है।ऐसे में आलू की उत्पादकता और साइज बढ़ाने के लिये किसान को उपयुक्त खादों का उपयोग करना चाहिये,इसके साथ ही किसानों को सिंचाई का भी खास खयाल रखना होगा।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उमड़ी किसानों की भीड़ में अन्नपूर्णा खाद भंडार कलुआपुर,किसान खाद भंडार महतेपुर्वा,दुर्गा कृषक सेवा केंद्र खैरनगर रोड, का सहयोग रहा।आयोजक कलुआपुर गांव के किशन कुमार ने व्यवस्था बनाये रखने को सहयोग किया।

समस्या समाधान न होने पर 21 को होगी सोहावल तहसील में किसान महापंचायत

अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी को 12 सूत्रीय ज्ञापन सौपकर समस्या समाधान की मांग किया है और समाधान न होने पर 21 सितंबर को सोहावल तहसील परिसर में किसान महापंचायत करने का ऐलान किया है।

भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अपर जिला अधिकारी भूमिअध्यापित से मिलकर जिला अधिकारी को संबोधित 12 सूत्रीय किसानों की समस्याओं का ज्ञापन सौंप कर समस्या समाधान की मांग किया गया है ज्ञापन में मुख्य रूप से छुट्टा जानवरों/ नीलगायों/ बंदरों से खेती को बचाने, नूर कोल्ड स्टोरेज में क्षतिग्रस्त सभी आलू का मुआवजा बाजार भाव से दिलाने ,रौनाही टोल प्लाजा पर किसानों व स्थानीय लोगों से टोल न लेने, NH 27 पर आरटीओ ऑफिस के सामने और अरकुना बाजार में अंडरपास बनवाने, चकमार्गों तथा परिक्रमामार्गो पर अवैध कब्जे को हटवाने, पात्र व्यक्तियों का राशन कार्ड, शौचालय, वृद्धा, विधवा पेंशन तथा आवास बनवाने, गन्ना सहकारी विकास समिति मसौधा द्वारा नैनो यूरिया के नाम पर किसानों के गन्ना मूल्य से काटी गई रकम को वापस दिलाने और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने, जनपद अयोध्या में हो रहे ।

भूमि अधिग्रहण का मुआवजा नए सर्किल रेट से दिलाने सहित दर्जनों समस्याओं का ज्ञापन सौपा गया और 10 दिन के अंदर समाधान की अपेक्षा की गई है समस्या समाधान न होने पर 21 सितंबर को सोहावल तहसील परिसर के प्रांगण में किसान महापंचायत करने का ऐलान किया गया है। प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विकास वर्मा, संतोष वर्मा, जगदीश यादव ,सिद्धू भारती राहुल वर्मा, मंजय वर्मा, भूपेंद्र कुमार दुबे, शामिल रहे।

कानून लाकर वक्फ बोर्ड को किया जाए समाप्त- मनीष पांडेय

अयोध्या।अयोध्या हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने जॉइंट सेक्रेटरी लोकसभा सचिवालय पार्लियामेंट हाउस नई दिल्ली को पत्र भेजकर यह मांग की है कि तत्काल प्रभाव से कानून लाकर वक्फ बोर्ड को समाप्त किया जाए, ईमेल द्वारा भेजे गए पत्र मेरे साथ सूत्रीय मांग पत्र में यह कहा गया है कि वक्त बोर्ड भारत की एकता और अखंडता के लिए बेहद घातक है,वक्फ बोर्ड का गठन भारत का इस्लामीकरण करने की मंशा लेकर भारत को दारुल हरब से दारुल इस्लाम बनाने के षड्यंत्र में वक्त बोर्ड का एक बड़ा हाथ रहा है।

पत्र में यह कहा गया है कि वक्फ बोर्ड एक बड़े षड्यंत्र के तहत भारत में तेजी से अपने जमीनों का विस्तार कर रहा है इन जमीनों पर अवैध रूप से बांग्लादेशी घुसपैठिए, रोहिंग्या तथा अन्य असंवैधानिक वह अवैधानिक रूप से गतिविधियां संचालित हो रही हैं ,इन संपत्तियों पर जिहादी और आतंकी मानसिकता से ग्रसित राष्ट्र शत्रु अलगाववादी शरण लेकर अपनी न सिर्फ गतिविधियां चला रहे हैं ।

बल्कि वे भारत के विरुद्ध नित नए षड्यंत्र भी रच रहे हैं स्थितियां बेहद भयावह है, अनेक हिंदू धर्म स्थलों हिंदू संपत्तियों पर वक्फ का ही कब्जा है, सबसे आश्चर्य वाली बात यह की अवैध कब्जा वक्फ का, और उस हिंदू धर्म स्थल अथवा हिंदू संपत्ति पर होने वाले व्यय हिंदू पक्ष को ही देने होते हैं ,क्या इससे यह सिद्ध नहीं हो जाता कि भारत में रहने वाला हिंदू भारत में ही रह रहा है अथवा किसी इस्लामिक राष्ट्र में? वक्फ अधिनियम 1995 वक्फ को असीमित और गैर कानूनी अधिकार प्रदान करती है, जिस संपत्ति पर वक्फ दावा कर रहा है उसे दावे को सिद्ध करने का दायित्व भी विपक्ष को ही देना होता है ना कि वक्त को, वक्फ ने जो कह दिया वही सत्य है और इस संबंध में ना तो राज्य सरकार है ना हुई ट्रिब्यूनल और ना ही कोई अन्य उसे हिंदू पक्ष अथवा विपक्षी के साथ खड़ा होता है, वक्फ अधिनियम 1995 भारत में सांप्रदायिक दंगे, ध्रुवीकरण पैदा कर रहा है।

वक्त एक अन्याय पूर्ण भेदभाव कार्य एक सांप्रदायिक बोर्ड है जो कि हिंदुओं के लिए बेहद घातक है,आधे भारत की भूमि अथवा संपत्ति पर वक्फ बोर्ड का ही कब्जा है, अगर शीघ्र अति शीघ्र वक्फ बोर्ड को समाप्त कर इन संपत्तियों को भारत सरकार में समाहित नहीं किया गया तो आने वाले समय में यही वक्फ बोर्ड न सिर्फ राष्ट्र के विरुद्ध खड़ा होगा बल्कि यह अपना सांप्रदायिक आतंकी चेहरा दिखाते हुए हिंदुओं के लिए भी बेहद घातक सिद्ध होगा, एक के साथ-साथ यह भी मांग की गई है कि क्योंकि भारत के अधिकांश हिंदुओं को वर्क बोर्ड के क्रियाकलापों और षडयंत्रों के बारे में पूरी तरह से अभी भी ज्ञात नहीं है इसलिए आवश्यक है कि सुझावों की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 तक बढ़ाई जाए और इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए जिससे अधिक से अधिक हिंदू समुदाय इसमें भागीदारी कर सके ।

कांग्रेस प्रदेश महासचिव जय करन वर्मा ने पूर्व सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह की किया कड़ी आलोचना

अयोध्या।हरियाणा में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही विनेश फोगाट पर आ रहे बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर कांग्रेस पार्टी भड़क उठी है । इसी कड़ी में प्रदेश के महासचिव जय करन वर्मा ने भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि हरियाणा आकर भाजपा का करें प्रचार, दिखाएं अपनी शक्ति ।

उन्होने कहा कि विनेश फोगाट जो हमारे तिरंगे के लिए लड़ने का काम करती है, बृजभूषण शरण सिंह का बयान आया था कि अगर ओलंपिक में मेडल नहीं आया तो बृजभूषण शरण सिंह को खुशी होती है । उन्होने कहा कि क्या देश के लिए मेडल लाना, जो देश का तिरंगा ऊंचा करती है, उस पर बृजभूषण शरण सिंह का बयान आता है, उन्हें शर्म आनी चाहिए, उनका दिया गया बयान देश के खिलाफ नहीं है ।

श्री वर्मा ने कहा कि क्या यह बीजेपी का बयान माना जाए, क्या यह देशद्रोह के श्रेणी में नहीं आता है, यह भी बात सामने आ रही है कि हरियाणा में जाकर देश की बेटी को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेंगे, तो मैं भी कांग्रेस का प्रदेश सचिव बृजभूषण शरण सिंह को हरियाणा में आने का आमंत्रण भेजता हूं, आप लोगों के माध्यम से उनको आमंत्रण दे रहा हूं कि वह आवे अपनी शक्ति का प्रदर्शन करें और अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ मंच साझा करें । उन्होंने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं अगर उनको 20 सीटे हरियाणा में मिलने वाली होगी दो सीट भी भारतीय जनता पार्टी को नसीब नहीं होगी।

भाजपा नेता सुनील तिवारी शास्त्री की दादी की तेरहवीं में हुए शामिल

अयोध्या।भाजपा नेता सुनील तिवारी शास्त्री की दादी के तेरहवीं संस्कार पर शांतिभोज में जनप्रतिनिधियों, अन्य दलों के नेताओं, भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। भाजपा नेता के पैतृक गांव भैरव पंडित का पुरवा में सभी ने पहुंच कर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

शांति भोज में राज्यमंत्री सतीश शर्मा, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, पूर्व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, कमला शंकर पांडे जिला महामंत्री रघुवेंद्र पाण्डेय, जिपंस चंद्रभान सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू, पूर्व मंत्री पवन पांडे, हाजी फिरोज खान गब्बर, पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, वरिष्ठ सपा नेता नेता अनूप सिंह, सपा जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, राम दास वर्मा, सयूस जिलाध्यक्ष जय सिंह यादव राणा रूदौली ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वजीत सिंह सहित अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने लिया जायजा

अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने सीतापुर नेत्र चिकित्सालय का जायजा लिया । इस अवसर पर उन्होंने मौजूद अधिकारियो और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अन्य अधिकारियो और कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

घटना शामिल आरोपियों के ऐसी सजा मिलेगी की उनकी नस्लें याद रखेंगी -हरिओम पांडेय

अयोध्या। अयोध्या जनपद के खंडासा थाना क्षेत्र में हुई 16 वर्षीय दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना में उत्तर प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार घटना में शामिल दरिंदों को ऐसी सजा देगी कि उनकी आने वाली नस्लें उसे याद रखेंगी।

रिमझिम फुहार के बीच खंडासा थाना क्षेत्र के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडे ने यह बातें पत्रकारों से बात करते हुए कही ,उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत ही निंदनीय है और समाज में इस तरह की घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं है उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटना करने वालों का कोई जाति धर्म और मजहब नहीं होता है अपराधी सिर्फ अपराधी होता है वह किसी भी जाति संप्रदाय से हो उन्होंने पीड़ित परिवार की सभी मांगों को ध्यान से सुना और कहा कि सरकार उनकी सभी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार कार्यवाही करेगी ।

इस दौरान उनके साथ बीकापुर के विधायक डा अमित सिंह चौहान विधायक प्रतिनिधि सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव मिल्कीपुर के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा आशुतोष मिश्रा अनुपम भाजपा नेता शैलेंद्र मोदी त्रिपाठी हरकेश कुमार शुक्ला बब्बन श्याम बहादुर अन्नू पूर्व प्रधान विष्णु कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अयोध्या से प्रतापगढ़ तक बनेगी एक्सेस कन्ट्रोल के साथ नई 6-लेन सड़क

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह के प्रयासों से रामनगरी से प्रतापगढ़ तक ग्रीन फील्ड 6 लेन एक्सेस कन्ट्रोल हाईवे निर्माण के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकृत दे दी है। 6 लेन की इस सड़क के निमार्ण हो जाने से अयोध्या से प्रयागराज के मध्य आवागमन में यात्रियों की सुविधाओं में विकास होगा।

नई बनने वाली सड़क वर्तमान सड़क के समानान्तर बनाई जाएगी। वर्तमान में अयोध्या से प्रतापगढ़ टू-लेन तथा प्रतापगढ़ से प्रयागराज 4 लेन की सड़क से आवागमन होता है। अयोध्या-प्रयागराज मार्ग में पूर्व सांसद के प्रयासों से प्रतापगढ़-सुल्तानपुर 4-लेन की स्वीकृत हो चुका था। अयोध्या से प्रतापगढ़ मार्ग 4-लेन प्रस्तावित था। पूर्व सांसद के प्रयासों से अयोध्या से प्रतापगढ़ तक 6-लेन हाईवे की स्वीकृत प्राप्त हो गई है।

नए 6-लेन हाईवे की स्वीकृत मिलने के बाद पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने संत-महंतों तथा अयोध्यावासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी का आभार व्यक्त किया है।

पूर्व सांसद ने बताया कि अयोध्या प्रयागराज तथा बनारस धार्मिक तथा अध्यात्मिक महत्व के क्षेत्र है। देश विदेश से आने वाले श्रद्धालु तीनों स्थलों में दर्शन पूजन करना चाहते है। नए 6-लेन हाईवे के निर्माण हो जाने से अयोध्या-प्रयागराज के मध्य आवागमन आसान होगा। जिससे श्रद्धालु आसानी से अयोध्या से प्रयागराज जा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां आने वाले श्रृद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। एयरपोर्ट के निर्माण के बाद वायु मार्ग से अयोध्या पूरे देश से जुड़ गया है। रेलयत्रियों की सुविधा के लिए अयोध्या में अर्न्तराष्टीय स्तर के रेलवे स्टेशन का निर्माण हो चुका है। आसपास के स्टेशन का भी समुचित विकास कराया जा रहा है। नवीन 6 लेन की सड़क निर्माण से दर्शनार्थी सुविधा पूर्वक सड़क मार्ग द्वारा अयोध्या से प्रयागराज की यात्रा कर सकेंगे।

नगर विधायक अयोध्या ने बांटी जीवन रक्षक जैकेट

अयोध्या ।अयोध्या नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने आज गुप्तार घाट पर गोताखोरों व नविको को शासन द्वारा प्रदत्त जीवन रक्षक जैकेटों का वितरण किया।लोगों को संबोधित करते हुए विधायक अयोध्या श्री गुप्ता ने कहा कि शासन गरीब से गरीब और समाज के अंतिम मुहाने पर खड़े हर व्यक्ति के लिए कर्तव्यबध्य है, इसी कड़ी में उनके द्वारा आप सभी की जीवन रक्षा हेतु लाइफ जैकेट भेजी गई है जिनका आप नियमानुसार सदुपयोग करेंगे, ऐसी मुझे आशा है।

साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आप लोग यहां के निवासी हैं,गुप्तार घाट समेत सभी घाटों की साफ सफाई की भी जिम्मेदारी आपकी ही है क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री और माननीय प्रधानमंत्री जी का संकल्प स्वच्छ भारत नव्य भारत की परिकल्पना साकार करना ही है।

इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में निषाद व मल्लाह समाज के लोगों समेत जनता मौजूद रही।

व्यक्ति ईमानदारी से सक्षम बनता है: प्रो अभय कुमार सिंह

अयोध्या।का० सु० साकेत महाविद्यालय, अयोध्या के स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं हेतु शासन के शासनादेश के अनुपालन में दीक्षारंभ कार्यक्रम के तृतीय दिवस का शुभारंभ छात्र-छात्राओं के पंजीकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण से शुरू हुआ।

आज बी एस- सी बायो ग्रुप के प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का कार्यक्रम जे पी एन सभागार हुआ। जिसके प्रभारी प्रो अरविंद कुमार शर्मा रहें। शर्मा जी ने विभागीय सहयोगियों का परिचय कराया। आइक्यूएसी प्रभारी प्रो आशुतोष सिंह ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति और सेमेस्टर प्रणाली में परीक्षा संबंधी जानकारी दी। साथ ही छात्र-छात्राओं से कहा कि आप सजग सतर्क रहोगे तो आपको ही इसका लाभ मिलेगा । पाठ्यक्रम एवं परीक्षा से संबंधित अधिकृत व्यक्ति से ही संपर्क करें , गलत व्यक्ति से संपर्क में आने पर गलतियों की संभावना बढ़ जाती है।

आप सभी अपने निर्धारित पाठ्यक्रम की कक्षाओं में अध्ययन करे, और विश्वविद्यालय के द्वारा निर्धारित समय-समय पर परीक्षाओं में अवश्य उपस्थित हो।जंतु विज्ञान विभाग के वरिष्ठ सहायक डॉ हरनाम सिंह लोधी ने कहा कि व्यक्तित्व विकास के लिए महाविद्यालय के सभी संसाधनों का प्रयोग करें। समस्याओं को देखकर ,आप अपने उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए पूर्ण मनोयोग से प्रयास करें।वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ विपिन कुमार सिंह ने वनस्पति विज्ञान विषय का अध्ययन कैसे किया जाए और वनस्पति विज्ञान के माध्यम से आप किन-किन जगहों पर रोजगार हेतु अवसर प्राप्त कर सकते हैं का विस्तृत चित्रण प्रस्तुत किया ।

महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो अशोक कुमार मिश्र ने रामचरितमानस में श्री हनुमान जी का उदाहरण देते हुए छात्र-छात्राओं से कहा कि जब आप किसी कार्य को करने के लिए चलते हैंऔर उस कार्य के प्रति आपके मन में प्रसन्नता आती है तो अवश्य ही वह कार्य सत प्रतिशत सफल होगा ।महाविद्यालय मे छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स रेंजर , एन सी सी आर्मी, नेवल विंग सहित महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों, छात्रवृति ,कौशल विकास आदि के संदर्भ में जानकारी दी।कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह ने कहा कि व्यक्ति की खुद को नियंत्रित करने की क्षमता उसे ईमानदारी से, शक्ति से और नियमित रूप से काम करने में सक्षम बनाती है। इस क्षमता की अनुपस्थिति विपत्तियों का कारण बन सकती है।

किसी व्यक्ति के जीवन में अभ्यास- सामंजस और व्यवस्था प्रदान करता है।वह व्यक्ति को जवाब ,दे ही लेना और सम्मान प्रदर्शित करना सीखना है। साथ ही जीवन में आत्म अनुशासन अति आवश्यक है। यह अपनी कमजोरी पर काबू पाना और नकारात्मक भावनाओं के आगे ना झुकने की ताकत देता है। प्रो अरविंद कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। आज के दीक्षारंभ कार्यक्रम में प्रो आशीष प्रताप सिंह ,डॉ संदीप वर्मा, डॉ अवधेश कुमार शुक्ला, डॉ प्रभात श्रीवास्तव,डॉ अखिलेश सिंह, डॉ रमेश प्रताप सिंह, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ महेंद्र, डॉ प्रशांत कुमार सहित विभिन्न प्राध्यापक प्राध्यापिकाएं उपस्थिति रहे।उपरोक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो आशुतोष त्रिपाठी ने दी।