/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz मंच पर बैठने को लेकर कांग्रेसियों ने आपस में की धक्का मुक्की,नाराज होकर प्रदेश अध्यक्ष बैठ गए हाल के बाहर Jharkhand
मंच पर बैठने को लेकर कांग्रेसियों ने आपस में की धक्का मुक्की,नाराज होकर प्रदेश अध्यक्ष बैठ गए हाल के बाहर

झारखण्ड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे जमशेदपुर ।जमशेदपुर पहुंचने पर बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में मंच में बैठने को लेकर कांग्रेसियों ने आपस में की धक्का मुक्की जिससे नाराज होकर प्रदेश अध्यक्ष हाल के बाहर आकर बैठ गए।

जमशेदपुर में संवाद आपके द्वारा कांग्रेस पार्टी की कार्यक्रम के दरमियान डॉ अजय कुमार के समर्थकों के द्वारा जमकर नारे बाजी हो रही है और साथ ही साथ नारा लगाया जा रहा है कि देखो देखो कौन आया शेर आया शेर आया पूर्वी की है यही पुकार डॉक्टर अजय कुमार डॉक्टर अजय कुमार कहने का मतलब यह है कि उनके समर्थ को द्वारा अलग कमान को बताने की कोशिश किया जा रहा है कि पूर्वी सीट से डॉक्टर अजय कुमार को चुनाव में टिकट दिया जाए.

जमशेदपुर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश पहुंचे जमशेदपुर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत। बिस्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे सीधा संवाद। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भानु भाई पटेल डॉ अजय कुमार।

 पूर्व विधायक प्रदीप बालमुचू .

जमशेदपुर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार केशव महतो कमलेश जमशेदपुर पहुंचे जमशेदपुर पहुंचने पर जैसे ही बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में पहुंचे माइकल जॉन के अंदर सभागार में आपस में कांग्रेस नेताओं के बीच में नारेबाजी हो रही थी देखते देखते आपस में धक्का मुर्गी होने लगी और जमकर नारेबाजी एक दूसरे पर करने लगे इस अवस्था को देखकर प्रदेश अध्यक्ष हाल के बाहर आकर बैठ गए। इसके बाद माहौल को शांत कराया गया । 

इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई कार्यक्रम था कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करने का। कार्यक्रम शुरू हुआ और आधे घंटे में कार्यक्रम समाप्ति हो गई जिसके बाद कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा कि यह कांग्रेस की कलर नहीं है जिन लोगों के भी द्वारा इस तरीके से किया गया है वह अच्छी बात नहीं है।

 वही इंटक नेता चंद्रभान सिंह ने किया कि जिस तरीके से स्टेज के ऊपर में धक्का मुखी हो रही थी और यह नारेबाजी करने से किसी को टिकट नहीं मिलता। केशव महतो कमलेश से जब हमने बात की तो उनका कहना था कि कोई भी विवाद नहीं है कार्यकर्ताओं का हम है इसलिए मैं बाहर आकर बैठा है लेकिन तस्वीर में साफ देखा जा सकता है तो कैसे आपस में कांग्रेसी भिड़े हुए हैं।

धनबाद सोसायटी ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स और गायनोकोलॉजी ने सत्याग्रह का किया आयोजन

धनबाद : आर.ज़ी.कर. मेडिकल कॉलेज कलकत्ता में हुई घटना का 9 सितंबर 2024 को एक माह पूरे हो जायंगे, अभी न तो सभी अपराधी की गिरफ्तारी हुई है और ना ही पीड़िता को न्याय मिली है। 

इस संदर्भ में पीड़िता को तत्काल न्याय मिले इसके लिए धनबाद सोसाइटी ऑफ़ ऑब्सटेट्रिक्स और गायनोकोलॉजी के द्वारा गांधी सेवा सदन स्थित गांधी के प्रतिमा के समक्ष 9 सिंतबर 2024 को दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक एक सत्याग्रह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डीएसओजी के साथ आईएमए,रेड क्रॉस, इनर व्हील माइल स्टोन, डीबीए,जेपी आंदोलन आदि के अलावे दर्जनों संगठन के लोगों ने सैकड़ो की तादाद में एक स्वर में पीड़िता को न्याय दिलाने और दोषी को सजा देने की मांग की।

 धनबाद सोसायटी ऑफ ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनोंकोलॉजी के डॉ.गायत्री सिंह, अध्यक्ष, डॉ. नेहा प्रियदर्शिनी सचिव,डॉ.प्रतिभा रॉय पूर्व अध्यक्ष,डॉ. रेनू उपाध्याय पूर्व सचिवडॉ. बी एन गुप्ता अध्यक्ष आईएमए,डॉ. राकेश इंदर सिंह सचिव आईएमए,डॉ.एस के दास,डॉ.अपर्णा करण, डॉ. श्रेया करन, डॉ. शिवानी झा,डॉ. डी पी भूषण,डॉ.राजकुमार सिंह,डॉ. रेखा रानी सिन्हा,डॉ.बी एन चौधरी, डॉ. मिहिर झा,डॉ. नीतू सहाय,डॉ. सीमा साहू,विधायक राज सिन्हा,पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा,कृष्णा अग्रवाल,डॉ. इला रॉय,डॉ.भाष्कर दास गुप्ता,डॉ.एम एम बन्दोपाध्याय,डॉ.प्रसून आनंद ( गोविंदपुर )डॉ. धीरज चौधरी,मुकेश सिंह,अनंत श्रीकृष्णा, डॉ. संजय साहू,डॉ. अर्पिता,निधि मुंजल, रश्मि सहाय,डॉ. मिहिर झा,डीसीडीए सेक्रेटरी धीरज कुमार दास, चंद्रशेखर गुप्ता,सुकांतो, राजेश सिंह,टिंक्कू, प्रकाश गोयल,अनुराग सैकड़ों लोग मौजूद थे।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे धनबाद, संघ के नेताओं के साथ धैया में की बैठक

धनबाद :बीजेपी के झारखंड प्रभारी शिवराज सिंह चौहान सोमवार को अचानक धनबाद पहुंचे और धैया में संघ के नेताओं के साथ बैठक की। 

 केंद्रीय मंत्री हेलीकॉप्टर से सुबह 8 बजे बरवाअड्डा हवाईअड्डा पहुंचे। जहां धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो, विधायक राज सिन्हा सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।

 हवाईअड्डा पर ही केंद्रीय मंत्री ने भाजपा के नेताओं को संगठन मजबूत करने का निर्देश दिया। साथ ही पार्टी के भीतर के विवाद को भी निपटाने की बात कही गई। श्री चौहान हवाईअड्डा से सीधे धैया रोड में रहनेवाले आरएसएस के धनबाद महानगर व्यवस्था प्रमुख गोपी कटेसरिया के घर पहुंचे. केंद्रीय मंत्री दो घंटो तक संघ से जुड़े नेताओं के साथ मुलाकात कर बैठक की. सूत्रों नुसार बीजेपी के किसी भी नेता को वहा इजाजत नहीं थी. बीजेपी नेता हवाईअड्डा के आसपास ही इंतजार करते रहे। आरएसएस की बैठक में आने से पहले ही उन्हें रोक दिया गया था।

इधर समर्थक करते रहे इंतजार

पहले जानकारी मिली थी कि शिवराज सिंह चौहान संघ की बैठक में भाग लेने पूर्वी टुंडी प्रखंड के शंकरडीह जाएंगे. इस दौरान रास्ते में उनका स्वागत करने के लिए समर्थक इंतजार करते रहे लेकिन लगभग 11 बजे कृषि मंत्री फिर से बरवाअड्डा हवाईअड्डा पहुंचे और बीजेपी नेताओं से मुलाकात करने के बाद हेलीकॉप्टर से रांची निकल गए. एयरपोर्ट पर बीजेपी के महानगर जिलाध्यक्ष श्रवण राय, संजीव अग्रवाल, रागिनी सिंह, अमरेश सिंह, हरेंद्र सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे।

झारखंड में एनडीए गठबंधन में शीट शेयरिंग को लेकर मचेगा घमासान,झारखंड मे इस घटक के कई दल ने पसरा झारखंड में पांव....?


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड विधानसभा के चुनाव को लेकर प्रमुख दलों ने जहां तैयारी तेज कर दी है, वहीं पार्टियों के बीच आपसी गठबंधन को लेकर कवायद भी चरम पर है। नए राजनीतिक घटनाक्रम में भाजपा छोड़कर अपनी अलग पार्टी भारतीय जन मोर्चा- (भाजमो) बना चुके सरयू राय ने जनता दल (यूनाइटेड) के साथ मिल गए है।

 उनके जदयू में शामिल होने के बाद, ऐसे में सरयू की भाजपा से दूरी तथा जदयू से नजदीकी की स्थिति भी देखने वाली होगी। विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू रणनीति बनाने में जुट गई है। जिसे लेकर आज रांची में जदयू की महत्वपूर्ण बैठक भी होनी है। बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा शिरकत करेंगे।

 जहां सीटों को लेकर चर्चाएं होगी। जेडीयू के राज्यसभा सांसद खिरू महतो ने तो यहां तक कहा था कि पार्टी पूरे झारखंड में चुनाव लड़ने के हिसाब से तैयारी कर रही है। अगर पिछले चुनाव की बात करे तो 2019 में जेडीयू ने झारखंड में अकेले दम पर 40 और 2014 में 45 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन तब वह एक भी सीट नहीं जीत सकी थी। 

सरयू राय के जदयू में शामिल होने से राजनीतिक समीकरणों में बदलाव आने की संभावना है। 

दूसरी ओर बीजेपी इंडिया गठबंधन की सरकार को सत्ता से हटाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है और उसने दो बड़े नेताओं- कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को राज्य में प्रभारी व सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। भाजपा की सहयोगी जेडीयू ने जहां 11 सीटों पर दावेदारी ठोक दी है, वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हम भी कह रही है क‍ि वह भी झारखंड में चुनाव लड़ेगी।

 हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम पार्टी) झारखंड में 7 सीटो पर दावेदारी ठोक रही है। एनडीए का एक अन्य सहयोगी पार्टी लोजपा भी झारखंड में चुनाव लड़ने को तैयार है।

 चिराग पासवान ने यहां तक का डाली थी कि गठबंधन से अगर बात नहीं बनी तो हम स्वतंत्र ही चुनाव लड़ेंगे।

हालांकि सीटों के संबंध में अंतिम फैसला बीजेपी के बड़े नेताओं से बातचीत के बाद ही लिया जाएगा। झारखंड विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में फंसे पेंच को सुलझाने का काम असम के सीएम और बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा करेंगे। आज हेमंता भी रांची आ रहे है। 

संभवत आजसू और जदयू के साथ सीट शेयरिंग के मुद्दे पर गंभीर चर्चा होगी। भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि सीटों को लेकर कोई बड़ा विवाद नहीं है झारखंड में जिस पार्टी का जनाधार होगा उससे सीट शेयरिंग किया जाएगा। 

अब भाजपा के दूसरे सहयोगी पार्टी आजसु की बात करें तो झारखंड में सुदेश महतो को लेकर भी बीजेपी की समस्या है, क्योंकि बीजेपी का तालमेल सुदेश महतो के साथ होता रहा है। ऐसे 2019 में भाजपा अकेले दम पर चुनाव लड़ी थी और नुकसान उठाना पड़ा था।

 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सुदेश महतो की पार्टी के साथ तालमेल किया था। सुदेश महतो अपनी दावेदारी मजबूत करने में लगे हैं। नीतीश कुमार और सुदेश महतो जिस वोट बैंक के सहारे भाजपा के साथ तालमेल करना चाहते हैं, दोनों का सेम वोट बैंक कुर्मी ही है।

चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के साथ ही बीजेपी के सामने एक बड़ी मुश्किल यह भी है कि मुख्यमंत्री का चेहरा आखिर कौन होगा क्या वह चंपई सोरेन को आगे करेंगे या बाबूलाल मरांडी को। भाजपा की उलझन यह है कि उसके पास राज्य में किसी ऐसे नेता का ना होना, जिसकी लोकप्रियता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टक्कर देती हो। हेमंत सोरेन झारखंड में प्रभावशाली आदिवासी समुदाय से आते हैं और इस समुदाय में उनकी पकड़ है। उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को दिशोम गुरु के नाम से जाने जाते है।

 दिशोम गुरु का मतलब होता है देश का गुरु। 5 महीने तक जेल में रहने के बाद हेमंत सोरेन ने बीजेपी के खिलाफ जबरदस्त किलेबंदी शुरू कर दी है।

आज मार्क्सवादी समन्वय समिति (एमसीसी) का भाकपा माले में होगा विलय


दोनों पार्टियों के एक साथ आने से कोयलांचल का बढ़ेगा सियासी तापमान

धनबाद : जिस ऐतिहासिक मैदान गोल्फ ग्राउंड में साल 1972 में शिबू सोरेन, एके राय और बिनोद बिहारी महतो ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का गठन किया था. एक बार फिर से वह मैदान चर्चा में है. 

कारण है मार्क्सवादी चिंतक कामरेड एके राय जिन्हें राजनीति का संत कहा जाता है, उनकी पार्टी मार्क्सवादी समन्वय समिति (मासस) का 9 सितंबर यानी आज भाकपा माले में विलय होने जा रहा है. इससे पहले एकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान माले की ओर से भाजपा हटाओ-लूट हटाओ का नारा दिया गया.

दोनों पार्टियों के एक साथ आने से बढ़ेगी दावेदारी

बगोदर से भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड अलग होने के बाद राज्य के लिए 9 सितंबर का दिन ऐतिहासिक होगा. मासस के माले में विलय से मजदूर और आम लोगों के हौसले को एक उड़ान मिलेगी. दोनों पार्टियों के एक साथ मंच पर आने के बाद धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा जैसे इलाकों में लाल झंडा की दावेदारी एक बार फिर से बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इस राज्य को और देश को सिर्फ लूटने का काम किया है. उन्हें भगाने के लिए यह विलय काफी महत्वपूर्ण है.

इन तीन सीटों पर महागठबंधन का असर

बता दें कि धनबाद के निरसा विधानसभा सीट पर मासस से अरूप चटर्जी के विधायक रह चुके हैं. अरूप चटर्जी यहां से हमेशा चुनाव लड़े हैं. हालांकि यहां वर्तमान में बीजेपी से अपर्णा सेन गुप्ता विधायक हैं. पिछले चुनाव में जेएमएम ने भी यहां से अपना प्रत्याशी उतारा था. वहीं, सिंदरी विधानसभा सीट पर मासस के पूर्व विधायक आनंद महतो भी चुनाव लड़ते आए हैं. इस बार बेटे बबलू महतो को चुनावी समर में उतारने की तैयारी चल रही है.

वहीं, गिरिडीह के राजधनवार सीट पर भाकपा माले से राजकुमार यादव चुनाव लड़ते आए हैं, जो पिछले चुनाव में हार गए. फिलहाल यहां बाबूलाल मरांडी बीजेपी से विधायक हैं. कुल मिलाकर बात करें तो इन तीन सीटों के लिए महागठबंधन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है. क्योंकि निरसा, राजधनवार और सिंदरी इन तीनों सीटों पर जेएमएम ने भी पिछले विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी दिया था, लेकिन तीनों पर जेएमएम को हार का सामना करना पड़ा था.

 क्योंकि निरसा और सिंदरी इन दो सीटों पर जेएमएम ने पिछले विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी दिया था.

धनबाद के विकास का सच:167 करोड़ रुपये की लागत से बने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की बिल्डिंग और माइक्रोसर्जरी मशीन, धूल फांक रही है,


 धनबाद में एयरपोर्ट नही के कारण नहीं आना चाहते कोई चिकित्सक

धनबाद :धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में सुपर स्पेशियलिटी शुरू होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. अब उपकरणों के रख-रखाव में काफी लापरवाही बरती जा रही है. सुपर स्पेशियलिटी में विदेश से पहुंची लाखों की माइक्रोसर्जरी मशीन कबाड़ में तब्दील हो गयी है.

उल्लेखनीय है कि शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) परिसर में बने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के शुरू होने का इंतजार धनबाद के लोग बेसब्री से कर रहे हैं. 167 करोड़ रुपये की लागत से अस्पताल की पूरी बिल्डिंग बनकर तैयार है. 

इसमें करोड़ों रुपये की अत्याधुनिक मशीनें भी पहुंच चुकी हैं, लेकिन मशीनों के रखरखाव में भारी लापरवाही बरती जा रही है. लाखों की लागत से अस्पताल के लिए पहुंची माइक्रोसर्जरी मशीन बिल्डिंग के बाहर पड़े-पड़े कबाड़ में तब्दील होती जा रही है.

 लगभग तीन माह पहले विदेश से ज़ीस पेन्टेरो कंपनी की अत्याधुनिक माइक्रोसर्जरी मशीन सुपर स्पेशियलिटी पहुंची है. तब से अबतक उक्त मशीन सुपर स्पेशियलिटी के बाहर खुले में पड़ी हुई है. बरसात के पानी से मशीन के कई पुर्जों में जंग लग चुकी है. लंबे समय से बिल्डिंग के बाहर रखी मशीन में मकड़ों ने अपना जाल बना लिया है. ऐसे में धनबाद के लोगों का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल शुरू होने का सपना साकार होता नहीं दिख रहा है.

स्पाइन एंड न्यूरो व रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी में होता है मशीन का इस्तेमाल

चिकित्सकों के अनुसार माइक्रोसर्जरी मशीन का इस्तेमाल स्पाइन एंड न्यूरो सर्जरी में होता है. इसके अलावा प्लास्टिक एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी में इस मशीन को इस्तेमाल में लाया जाता है. इसमें अपोक्रोमैटिक ऑप्टिक्स की सुविधा है, जो क्रिस्टल-क्लियर इमेज, शार्प डिटेल और प्राकृतिक रंग प्रदान करती है. मशीन में उच्च गति वाला ऑटो फोकस है, जो आवर्धन की परवाह किये बिना स्वचालित रूप से शार्प इमेज प्रदान करता है. इससे सर्जरी के दौरान चिकित्सकों को मदद मिलती है.

वर्तमान में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का हाल

2016 में इसका निर्माण शुरू हुआ था. 2021 में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. तबसे अबतक इस भवन को एसएनएमएमसीएच प्रबंधन हैंडओवर लेने से इनकार कर रहा है. नतीजा रख-रखाव के अभाव में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के विभिन्न वार्डों में धूल की मोटी परत जम गयी है. ओपीडी से लेकर इंडोर के विभिन्न विभागों में मकड़ों के जाले फैल गये हैं. कई हिस्सों में सिपेज आ चुकी है. हालांकि, बिल्डिंग का निर्माण करने वाली कंपनी समय-समय पर इसे दुरुस्त कर रही है.

मशीनों के रखे-रखे खराब होने की आशंका

सुपर स्पेशियलिटी के लिए लगभग 80 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक मशीनें मंगवायी गयी हैं. इनमें से कई मशीनों को इंस्टॉल करने का कार्य लगभग दो साल पहले पूरा कर लिया गया है. लंबे समय से पड़े-पड़े इन मशीनों के खराब होने का खतरा बढ़ गया है.

चार बार निकली बहाली, पर नहीं आये चिकित्सक

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए पहले से सरकार ने चिकित्सकों के 94 पद स्वीकृत किया है. अबतक चिकित्सकों की चार बार बहाली निकाली गयी है, लेकिन साक्षात्कार के लिए एक भी डॉक्टर नहीं पहुंचे. सुपर स्पेशियलिटी में एमसीएच और इससे समतुल्य पद के डॉक्टरों की बहाली होनी है. इसके अलावा प्रशिक्षित कर्मचारियों की भी बहाली होनी है. इसके लिए 300 से ज्यादा कर्मचारियों के पद सृजित किया गया है.

एयरपोर्ट नहीं होने की वजह से धनबाद आना नहीं चाहते चिकित्सक

धनबाद में एयरपोर्ट नहीं होना सुपर स्पेशियलिटी के लिए ग्रहण साबित हो रहा है. एयरपोर्ट नहीं होने के कारण ही चिकित्सक धनबाद आना नहीं चाहते हैं. धनबाद के चिकित्सक भी इस बात को मानते हैं.

सुपर स्पेशियलिटी शुरू होता तो मिलता इन सेवाओं का लाभ

अस्पताल की क्षमता 200 बेड की है. इसमें 160 जनरल और 40 आइसीयू बेड लगाये गये हैं.

अस्पताल में आठ माड्यूलर ऑपरेशन थियेटर स्थापित किये गये हैं.

अस्पताल में अलग से रेडियोलाॅजी और पैथोलॉजी की भी तैयारी की गयी है.

बोकारो में चार बच्चों के साथ मां कुएं में कूदी, तीन मासूम बच्चों की मौत


बोकारो : बोकारो जिला के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के बड़की सिधाबारा पंचायत अंतर्गत मुरपा गांव में पति के साथ एक विवाद के बाद एक पत्नी ने अपने चार बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि मां और एक बड़ी बेटी को ग्रामीणों ने बचा लिया गया.

मृतक बच्चों में बेटा सचिन कुमार 2वर्ष,अंकिता कुमारी 3 वर्ष और पीहु कुमारी 8 वर्ष शामिल है. पुलिस ने तीनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

इस संबंध में चतरोचट्टी थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा ने बताया कि रंजीत गंझू की पत्नी कलावती देवी उम्र लगभग 34 वर्ष ने अपने बच्चों के साथ कुएं में कूद गई तब यह हादसा हुआ है।

घटना की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी. सिधाबारा पंचायत के मुखिया रीतलाल महतो ने बताया कि शनिवार की रात को पति पत्नी के बीच विवाद के बाद कलावती अपने बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. जानकारी मिलते ही गांव वाले मौके पर पहुंचे और सभी को कुआं से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन तीन बच्चों को बचाया नहीं जा सका. बड़ी बेटी और उसकी मां को बचा लिया गया।

इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया है और लोगों में शोक की लहर है. ग्रामीणों ने घटना की निंदा की है. पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।

धनबाद सदर अस्पताल में झरिया निवासी महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म,

धनबाद:कोर्ट मोड़ स्थित सदर अस्पताल के गायनी विभाग में झरिया निवासी गुड़िया देवी ने तीन नवजात को जन्म दिया. प्रसव पीड़ा शुरू होने पर शुक्रवार को उसके पति पंकज साव ने उसे सदर अस्पताल के गायनी विभाग में भर्ती कराया था.

 शनिवार को प्रसव पीड़ा तेज होने पर चिकित्सकों ने ऑपरेशन किया. इससे उन्होंने एक के बाद एक तीन शिशुओं को जन्म दिया. इसमें से दो बच्चा व एक बच्ची है. जन्म के बाद शिशुओं को एनआइसीयू में रखने की जरूरत को देख चिकित्सकों ने तीनों बच्चों को एसएनएमएमसीएच के पीडियाट्रिक विभाग के एनआइसीयू भेज दिया.

 पीडियाट्रिक विभाग के एचओडी डॉ अविनाश कुमार के अनुसार तीनों नवजात स्वस्थ हैं.

चंपाई को हेमन्त सोरेन का झटका, असम में चम्पई उठा रहे हैं लुत्फ, झारखंड में उनके कार्यकर्ता थाम रहे हैं हेमन्त सोरेन का हाथ

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को उनके ही गृह जिले सरायकेला-खरसावां में जोर का झटका धीरे से काम किया। शनिवार को सरायकेला-खरसावां जिले के कई सामाजिक कार्यकर्ता और जेएमएम नेता रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। सीएम हाउस पहुंचे अधिकांश नेता कभी चंपाई सोरेन के करीबी रहे थे, लेकिन अब चंपाई सोरेन के बीजेपी में जाने से वे सभी नाराज है। इस कारण सरायकेला-खरसावां जिले के झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ताओं ने रांची पहुंचकर हेमंत सोरेन के प्रति अपनी वफादारी दिखाई जा रही है।

हेमंत ने चंपाई सोरेन के समर्थकों में भरा जोश

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शनिवार को जब गुवाहाटी दौरे के क्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के आवास पर भोजन का आनंद ले रहे थे। उसी दौरान सरायकेला-खरसावां जिले के कई वरिष्ठ जेएमएम नेताओं-कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन के आवास पर अपनी वफादारी दिखाई।

चंपाई समर्थक जेएमएम कार्यकर्ताओं ने हेमंत के प्रति जताई वफादारी

इस दौरान हेमंत सोरेन ने जेएमएम कार्यकर्ताओं में जोश भरने का प्रयास किया। बताया गया है कि जो जेएमएम कार्यकर्ता हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे थे, उनमें से अधिकांश ने चंपाई सोरेन को सरायकेला में पांच-छह बार जीत दिलाने में बड़ी़ भूमिका निभाई।

हेमंत सोरेन ने गढ़़वा में भी बीजेपी को दिया झटका

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में शनिवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने भी जेएमएम की सदस्यता ली। जेएमएम की सदस्यता लेने वाले सभी कार्यकर्ता गढ़़वा जिले से मंत्री मिथिलेश ठाकुर के साथ सीएम हाउस पहुंचे। इस मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन की सोच से युवा जेएमएम की ओर आकर्षित हो रहे हैं और इसी के तहत कई युवाओं ने आज बीजेपी छोड़़ कर जेएमएम की सदस्यता ली।

हिमंता के आवास पर चंपाई के साथ रात्रि भोज का आनंद

इधर, झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन असम दौरे पर है। उन्होंने असम के मुख्यमत्री हिमंता बिस्वा सरमा के यहां शुक्रवार को रात्रि भोज का आनंद लिया। हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी तस्वीर भी शेयर की है। उन्होंने लिखा- ‘आज मुझे और मेरी पत्नी रिनकी को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ नेता चंपाई सोरेन और उनके परिवार की आवभगत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मां कामाख्या के दर्शन करने के लिए चंपाई सोरेन गुवाहाटी पधारे। उन्हें असमिया व्यंजनों से परिचित कराने का अवसर भी मिला। उनके अनुभवों से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला।'

चंपाई सोरेन ने मां कामाख्या देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की

इसके बाद चंपाई सोरेन ने सोशनल मीडिया कहा कि शानदार आतिथ्य के लिए मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा और उनके परिवार को धन्यवाद! माँ कामाख्या देवी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे।

जैन धर्मावलंबियों का सबसे बड़ा त्योहार पर्यूषण पर्व आज से शुरू,महिलाओं ने निकाली घट यात्रा

पर्यूषण पर्व के इस अवसर पर प्रथम इशू मयंक बाकलीवाल द्वारा ध्वजारोहण हुआ ,इसके बाद समाज की महिलाओं द्वारा घट यात्रा निकाली गई ।

सांगानेर से आए पंडित महावीर जी के सानिध्य में प्रातः 7 बजे भगवान का अभिषेक शांतिधारा हुआ इसके बाद दशलक्षण पूजा प्रारम्भ हो गया ।

आज आई आई टी धनबाद के 15 बच्चों ने भी भगवान का अभिषेक शांतिधारा किया ।

इस अवसर पर धैया जैन मंदिर में दशलक्षण विधान का भी आयोजन किया गया है जो दस दिन तक चलेगा । 

आज के कार्यक्रम में संजय गोधा, चक्रेश जैन,वरुण गोधा , मनीष शाह ,नवीन गोधा मुकेश गंगवाल , रजत जैन ,विनीत जैन ,विशाल जैन, उषा जैन, राखी जैन, स्वाति गंगवाल भारती जैन, आदि अन्य भाग ले रहे थे ।