मंदिर गया किशोर संदिग्ध परिस्थित में लापता
![]()
शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) घर से मंदिर गया किशोर संदिग्ध परिस्थित में लापता परिजनों ने गांव के
कुछ लोगों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है |
सकरन थाना क्षेत्र के सिरकिंडा गांव निवासी शिब्यांश (11) पुत्र विकास मंगलवार की साम अपने घर से पडोस स्थित चकले बाला मंदिर गया था जहां से वह संदिग्ध परिस्थिति में गायब गो गया देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों को चिंता हुयी तो परिजन उसकी तलाश करने लगे लेकिन कही पता नही चल सका ग्रामीणों ने कुछ लोगों द्वारा दिब्यांश को पकड़ कर गाडी में जबरन बिठा कर ले जाते हुए देखा था जिसके आधार पर किशोर के परिजनों ने गांव निवासी रिंकू व दो अन्य लोगों के बिरूद्ध सकरन थाने पर मामले की तहरीर दी है |
एसओ कृष्ण कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर किशोर की तलाश के लिए गश्ती जारी कर दी गयी है |





शिवकुमार जायसवाल

Sep 04 2024, 17:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.1k