/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz झारखंड कैबिनेट की बैठक 6 सितंबर को होगी Jharkhand
झारखंड कैबिनेट की बैठक 6 सितंबर को होगी



झारखंड कैबिनेट की बैठक 6 सितंबर को होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) की ओर से यह जानकारी दी गई है. 

कहा गया है कि मंत्रिपरिषद की बैठक शुक्रवार (6 सितंबर 2024) को शाम 4:00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी. जिसमे कई योजनाओं पर लगेगी मुहर

शराब के नशे में पिता पुत्र में हुई बहस, पुत्र ने चाकू मारकर पिता की कर दी हत्या, पुत्र गिरफ्तार, पुलिस कर रही जाँच


झारखंड डेस्क 

रांची के बुढ़मू प्रखंड अंतर्गत ठाकुर गांव थाना क्षेत्र में पुत्र ने अपने पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना मंगलवार देर रात मुड़लाटोली गांव की है. 

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद की गयी है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम कर रिम्स अस्पताल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक मृतक साधो उरांव गांव में ही मजदूरी करता था. शराब के नशे में अक्सर उसकी बहस अपने पुत्र अमित कुमार से हो जाती थी. मंगलवार की शाम भी उन दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद पुत्र ने अपने पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी. इसके बाद फिर से शराब का सेवन कर लिया. घटना की जानकारी उसके गांव के लोगों ने उसके दमाद को दी.

उसका दमाद हतनई गांव का रहने वाला है. उसने इसकी सूचना बुढ़मू पुलिस को दी. वहां से इसकी सूचना ठाकुरगांव पुलिस दी गयी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पुत्र अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस को हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद हुआ है. मृतक के शव को पोस्मार्टम के लिए रिम्स भेजा दिया गया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का बेटा अक्सर शराब के नशे में धुत रहता था.

एसडीओ ने 400 घनफीट अवैध बालू लदे 4 टाटा 407 को किया जब्त


धनबाद: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक के नेतृत्व में बुधवार की सुबह हीरापुर में औचक जांच अभियान चलाकर अवैध बालू लदे 4 टाटा 407 को पकड़ा गया।

इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि बुधवार की सुबह बालू के अवैध कारोबार के विरुद्ध अभियान चलाकर हीरापुर के विवेकानंद चौक, डीएस कॉलोनी, ज्ञान मुख़र्जी रोड तथा प्रेम गली में अवैध बालू लदे टाटा 407 संख्या जेएच 10 बी.एम. 2326, जेएच 10 ए.टी. 5872, जेएच 10 बी.जे. 7449 तथा जेएच 10 टी 8676 को जब्त किया गया। प्रत्येक वाहन पर लगभग 100 - 100 घनफीट अवैध बालू लदा हुआ था।

जब्त किए गए वाहनों को धनबाद थाना को सुपुर्द कर वाहन के मालिक, चालक और उप चालकों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

सरायकेला : NH 33 दारुदा में एम्बुलेंस धु-धु कर जला, मरीज ओर चालक बाल बाल बचे ।


सरायकेला : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के टाटा रांची मुख्य राज्यमार्ग स्थित NH 33 दारुदा सरदार होटल के सामने जमशेदपुर से रांची रिम्स जाने के क्रम में एम्बुलेंस धु-धु कर जल गया।

चालक के सुझ बुझ से एम्बुलेंस में आग लगते ही मरीज को एम्बुलेंस से उतार कर होटल में रखा। 

एम्बुलेंस की आग लगी खबर मिलते ही ईचागढ़ पुलिस एवं ग्रामीण पहुंच कर मरीज को दुसरे एम्बुलेंस से रांची रिम्स भेज दिया। एम्बुलेंस में शर्ट सर्किट से आग लगी है एंबुलेंस देखते ही देखते हैं आज में भस्म हो गया।

धनबाद : तोपचांची में अवैध कोयला लदे 5 ट्रक जब्त

धनबाद : तोपचांची थाने की पुलिस ने सोमवार की देर रात अवैध कोयला लदे 5 ट्रकों जब्त किया है. इनमें से तीन ट्रकों को पुलिस थाना ले आई, जबकि दो ट्रक एनएच किनारे पेट्रोल पंप पर खड़े है.

 सभी ट्रकों के कागजात की जांच की जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से कोयला तस्करों में हड़कंप है.

झारखंड में पुलिस भर्ती प्रक्रिया की दौड़ में हुई मौत से नही उठा अब तक रहस्य का पर्दा,


डॉक्टर भी कन्फ्यूज,एम्स दिल्ली के कार्डियोलोजिस्ट ने बताया ये हो सकती है मौत की वजह

झारखंड डेस्क

झारखंड में पुलिस भर्ती प्रक्रिया में दौड़ के दौरान 12 अभ्‍यर्थियों की अचानक मौत से हड़कंप मच गया है. जबकि करीब 100 अभ्‍यर्थी अस्‍पताल में भर्ती बताए जा रहे हैं. फिलहाल दौड़ पर रोक लगा दी गई है और पुलिस की ओर से किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता न होने और सभी मेडिकल सुविधाएं होने की भी बात कही गई है. 

लेकिन दौड़ते-दौड़ते अचानक हो रही नौजवानों की मौतों को लेकर डॉक्‍टरों की राय एकदम अलग है. अलबत्‍ता डॉक्‍टरों का कहना है कि भर्तियों में फिजिकल और दौड़ हमेशा से होती रही है लेकिन मौतों का ऐसा तांडव पहली बार ही देखने-सुनने को मिला है.

इन मौतों को लेकर ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नई दिल्‍ली के जाने माने कार्डियोलॉजिस्‍ट डॉ. नितीश नायक ने बताया कि युवाओं की इस तरह मौतें आश्‍चर्य है.

डॉ. नायक ने कहा कि दौड़ में शामिल होने आए इतनी कम उम्र के युवाओं की ऐसे मौत होना आश्‍चर्यजनक बात है. इस उम्र में व्‍यक्ति सबसे ज्‍यादा स्‍वस्‍थ होता है और शारीरिक मेहनत करने में समर्थ होता है. इससे पहले कभी ऐसा सुनने को भी नहीं मिला है.

इस तरह के मौत को लेकर उन्होंने बताई वजह

हीट एग्‍जॉशन

डॉ. नायक कहते हैं कि जहां तक संभावना है कि अधिकांश युवाओं की मौत के पीछे हीट एग्‍जॉशन एक वजह हो सकती है. अभी भी मौसम में गर्मी है. दौड़ खुले में ही होती है, ऐसे में ऊपर से धूप सिर पर होती है. लंबे समय तक धूप में रहने से शरीर का कूलिंग सिस्‍टम भी काम करना बंद कर सकता है, शरीर में पानी और इलेक्‍ट्रोलाइट्स की कमी हो सकती है, जिसकी वजह से हीट एग्‍जॉशन होता है और अभ्‍यर्थी बेहोश हो सकता है. जब तक वह अस्‍पताल पहुंचता है तब तक हीट स्‍ट्रोक होने से जान जाना संभव है.

भर्ती प्रक्रिया कई घंटों तक चलती है, ऐसे में संभव है कि सामान्‍य तापमान में रहने वाले युवाओं का शरीर अचानक इस टेंपरेचर को लंबे समय तक सहन करने में फेल हुआ हो और डिहाइड्रेशन के चलते स्‍ट्रोक हुआ हो.

सडन कार्डिएक अरेस्‍ट

कुछ मौतें सडन कार्डिएक अरेस्‍ट की वजह से भी हो सकती हैं. कई एथलीट्स की भी खेलते-खेलते जान जा चुकी है. ऐसे में यहां भी संभव है कि दौड़ते-दौड़ते अचानक हार्ट पर तेज दवाब पड़ने की वजह से सडन कार्डिएक अरेस्‍ट की स्थिति बनी हो और मौके पर ही अभ्‍यर्थी की जान चली गई हो. कई बार हार्ट अटैक भी हो सकता है लेकिन अस्‍पताल पहुंचने तक हालात गंभीर हो गए हों.

पहले से कोई परेशानी रही हो

डॉ. नायक कहते हैं कि चूंकि भर्ती में दौड़ से पहले कोई मेडिकल जांच या रूटीन चेकअप तो होता नहीं है, जिसमें ये पता चल सके कि किसी को हाई बीपी, डायबिटीज या अन्‍य कोई परेशानी तो नहीं है. न ही युवाओं से गहन पूछताछ की जाती है कि उनको कोई मेडिकल या हार्ट इश्‍यू तो नहीं है, ऐसे में इतनी लंबी दौड़ में अचानक हो सकता है कि वह इश्‍यू ट्रिगर कर गया हो और अभ्‍यर्थी की जान चली गई हो.

बिना प्रेक्टिस अचानक मेहनत करना

डॉ. नायक ने कहा कि अगर कोई युवा बिना पहले से प्रेक्टिस किए भर्ती के दौरान सीधे ही 60 मिनट में 10 किलोमीटर की दौड़ पूरी करने के लिए धूप में उतर गया हो, तो यह काफी खतरनाक है और संभव है कि शरीर जिस चीज के लिए तैयार ही नहीं है, अचानक बोझ पड़ने पर हार्ट फेल, स्‍ट्रोक या अन्‍य कोई वजह मौत की बन गई हो. जितने भी युवाओं की मौत हुई है, उनकी मौतों के अलग-अलग कारण हो सकते हैं.

बचाव के लिए ये की जानी चाहिए व्‍यवस्‍था

. डॉ. नायक कहते हैं कि इस तरह की भर्ती दौड़ आदि से पहले युवाओं की मेडिकल जांच होनी चाहिए. इनका फिटनेस लेवल चेक होना चाहिए. कोई मेडिकल हिस्‍ट्री तो नहीं है. इतनी लंबी दूरी की दौड़ से पहले एक छोटी दूरी की दौड़ को विकल्‍प बनाया जा सकता है. जिनकी मौत हुई है, उनकी पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट का भी असेसमेंट किया जाए, ताकि यह पता चल सके कि मौतों की वास्‍तविक वजह क्‍या रही और ऐसा क्‍यों हुआ. ताकि आगे की भर्तियों के दौरान सावधानियां बरती जा सकें.

इन केंद्रों पर इतने अभ्‍यर्थियों की हुई मौत

बता दें कि 22 अगस्‍त से शुरू हुई झारखंड उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेश भर में कुल 7 केंद्र बनाए गए थे. जिसमें रांची के दो परीक्षा केंद्रों के अलावा गिरिडीह, पलामू, सीटीसी मुसाबनी, साहिबगंज शामिल हैं. अभ्यर्थियों की मौत की खबर सबसे पहले पलामू जिले से आई. यहां 27 अगस्त की परीक्षा के बाद, अगले दिन चार उम्मीदवारों की मौत हो गई. इसके बाद हजारीबाग जिले से दौड़ में शामिल दो अन्य छात्रों के मरने की खबर आई. पुलिस ने आखिरकार रविवार, एक सितंबर को, उत्पाद सिपाही भर्ती की दौड़ में शामिल 11 अभ्यर्थियों के मरने की पुष्टि की. इसके बाद रांची के अस्पताल में एक अन्य अभ्यर्थी के भी मरने की खबर आ गई, जिससे मौत का आंकड़ा अब बढ़कर 12 तक हो गया.

किसकी गई जान?

झारखंड उत्पाद सिपाही भर्ती में पलामू में अमरेश कुमार, रांची में अजय महतो, अरुण कुमार, प्रदीप कुमार, हजारीबाग में सूरज वर्मा, महेश कुमार, गिरिडीह में सुमित कुमार, पूर्वी सिंहभूम में पिंटू कुमार, दीपक पासवान समेत 3 अन्य अभ्यर्थियों की मौत हुई है.

बोकारो : उग्रवादियों ने सड़क बनाने वाली कंपनी के डोजर व रोलर को फूंका, कर रहे थे लेवी की मांग


झा. डेस्क 

बोकारो : जरीडीह थाना क्षेत्र के जैनामोड़ के कोचागोड़ा के समीप सड़क निर्माण कार्य (भारत माला प्रोजेक्ट) में लगे एक डोजर व रोलर में पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के उग्रवादियों ने आग लगा दी. 

उग्रवादियों ने लेवी के लिए जैनामोड़ से गोला तक सड़क निर्माण करा रही एनजी प्रोजेक्ट कंपनी के डोजर व रोलर को आग के हवाले किया है.

 घटना रविवार की देर रात लगभग 12.30 बजे की है. थाना से महज डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया गया है. बता दें कि एनजी प्रोजेक्ट कंपनी की ओर से भारत माला प्रोजेक्ट के तहत जैनामोड़ से गोला मगनपुर तक फोरलेन कार्य किया जा रहा है.

प्रोजेक्ट का कार्यालय जरीडीह थाना क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित कसमार सड़क के किनारे है. आगजनी के बाद पीएलएफआइ के केंद्रीय संगठन ने यादव जी के नाम से मौके पर कई पोस्टर भी छोड़े हैं. इसमें पीएलएफआइ के यादव जी के नाम से संदेश था. पोस्टर में पांच करोड़ रुपये मांगे जाने की बात लिखी गयी थी. घटना के वक्त स्थल पर कंपनी के कर्मचारी व अन्य वाहन भी खड़े थे. कर्मचारियों के अनुसार दो व्यक्ति काले रंग के कपड़े पहने हुए थे. दोनों का चेहरा ढका हुआ था. रोलर व डोजर को आग को हवाले करने के बाद जंगल की तरफ भाग निकले. घटना के बाद मौके पर पहुंची जरीडीह पुलिस ने पोस्टर जब्त कर लिया, वहीं देर रात फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझायी. एक पेड़ में लगे पोस्टर को जब्त किया.

कुख्यात गैंगस्टर रहे अमरनाथ सिंह के भाई की सरेआम हत्या, क्षेत्र में सनसनी

झारखंड डेस्क 

झारखंड के जमशेदपुर में कुख्यात गैंगस्टर रहे अमरनाथ सिंह के भाई की सरेआम हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने अमरनाथ के बड़े भाई डब्लू सिंह को सरेआम गोली मारी है.

 सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. बता दें कि गैंगस्टर अमरनाथ सिंह कि हमलावरों ने पिछले साल ही हत्या कर दी थी.

पुलिस के मुताबिक वारदात जमशेदपुर के मानगो के शांति नगर इलाके में देर शाम हुई. हमलवारों ने घटना को डब्लू सिंह के घर के पास ही अंजाम दिया है. गैंगस्टर अमरनाथ सिंह के बड़े भाई डब्लू सिंह एक सरकारी मुलाजिम थे. वह सिंचाई विभाग में काम करते थे. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे ख़्वाजा नवाज की दरगाह पर अजमेर शरीफ, चादर चढ़ाई और मांगी दुआ

रांची: CM हेमंत सोरेन अपनी पत्नी, बच्चे और रिश्तेदारों के साथ ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजिरी लगाने अजमेर पहुंचे. इससे पहले सोरेन सर्किट हाउस में गए, जहां दोपहर का भोजन करने और कुछ देर विश्राम के बाद वे विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के लिए रवाना हुए. 

जहां उन्होंने मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर देश और प्रदेश में अमन चैन, भाईचारा और खुशहाली की दुआ मांगी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सर्किट हाउस में मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि अजमेर में दरगाह शरीफ में वो पहले भी आते रहे हैं.

भाजपा की घोषणा,उत्पाद सिपाही बहाली में मृतकों के परिजनों मिलेगें भाजपा नेता, सम्मान राशि के रूप सोपेंगे एक लाख का चेक


झारखंड डेस्क 

रांची .भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी व असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने कहा कि उत्पाद सिपाही बहाली में मृतक के परिजनों से भाजपा नेता मुलाकात कर दुख: व्यक्त करेंगे. साथ ही परिजनों को सम्मान राशि के तौर पर एक-एक लाख रुपये देंगे.

 श्री सरमा ने यह घोषणा रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि वह मृतक के परिजनों को 50-50 लाख मुआवजा व एक आश्रित को सरकारी नौकरी दे. 

अगर सरकार की ओर से कार्रवाई नहीं होती है, तो पार्टी नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन के पास जायेगी. सरमा ने सरकार से आग्रह किया है कि उत्पाद सिपाही की बहाली में जल्दबाजी की गयी है. सरकार इसे 15 सितंबर तक स्थगित करे. 

इसके बाद जलवायु परिवर्तन होगा. मौसम अनुकूल होगा. अक्तूबर, नवंबर व दिसंबर में बहाली की जाये. कहा कि सरकार को अभ्यर्थियों को दौड़ से पहले व बाद में एक-एक गिलास दूध व एक सेव देना चाहिए. रात में आनेवाले अभ्यर्थियों को ठहरने की व्यवस्था की जाये. 

झामुमो की ओर से कोरोना वैक्सीन की वजह से मौत होने की बात कहे जाने पर श्री सरमा ने कहा कि यह आरोप निराधार है. असम में 20 हजार सिपाही की नियुक्ति हुई. किसी की मौत नहीं हुई. अग्निवीर समेत दूसरे राज्यों में सिपाही की बहाली हुई है, उसमें भी किसी की मौत की खबर नहीं आयी. 

अगर कोरोना वैक्सीन की वजह से ऐसा होता, तो दूसरे राज्यों में भी मौत की खबर जरूर आती. उन्होंने कहा कि झारखंड में सिर्फ 583 पदों पर बहाली हो रही है. सरकार बहाली की अवधि बढ़ाये. अगर चुनाव की घोषणा हो भी जाती है, तो भाजपा भी परीक्षा को जारी रखने के लिए चुनाव आयोग से आग्रह करेगा.