अंबेडकर नगर:जलालपुर की सड़कों पर गूंजे आरक्षण बचाओ के नारे..सौंपा गया ज्ञापन
अंबेडकर नगर।
आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के डायरेक्शन के विरोध में बसपा,भीम आर्मी,सपा समेत विभिन्न दलों के नेताओं कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन के माध्यम से विरोध जताया है।
जलालपुर में सड़कों पर नारे लगाते हुए जुलूस की शक्ल में निकले लोगों ने जलालपुर तहसील पहुंचकर उप जिला अधिकारी सुभाष सिंह को महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को असंवैधानिक बताते हुए फैसला वापस लेने, सरकार द्वारा कानून बनाकर मा. न्यायालय के डायरेक्शन को रद्द करने, एससी एसटी आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने, एससी एसटी आरक्षण आर्थिक आधार पर न लागू करने, क्रीमी लेयर व्यवस्था लागू नहीं किए जाने,
आरक्षण में वर्गीकरण की व्यवस्था लागू न करने, राज्यसभा- विधान परिषद, जजों की नियुक्ति और प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण लागू किए जाने, लैटरल एंट्री के माध्यम से आईएएस बनने की प्रक्रिया को खत्म किए जाने तथा इसमें भी आरक्षण लागू किए जाने की मांग की गई है।
इस दौरान आलोक सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव,अखिलेश यादव, राघवेंद्र विक्रम,मनोज कुमार, लिटिल कुमार, कुलदीप कुमार, कपिलेश्वर राजभर समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Aug 22 2024, 14:59