/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz कौशाम्बी में पैनल अधिवक्ता के लिए इंटरव्यू 09,10 तथा 11जुलाई को Prayagraj
कौशाम्बी में पैनल अधिवक्ता के लिए इंटरव्यू 09,10 तथा 11जुलाई को

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कौशांबी।उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,लखनऊ अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी के निर्देशानुसार गरीब, निर्धन, असहाय व्यक्तियों, कारागार में निरूद्ध बन्दियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (निःशुल्क और सक्षम विधि सेवायें विनियम-2010) के अन्तर्गत पैनल अधिवक्ता का पैनल तैयार किया जाने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे।

आवेदकों का दिनांक 09 जुलाई 2024, 10 जुलाई 2024 तथा 11 जुलाई 2024 को साय 04:30 बजे से साक्षात्कार का आयोजन किया जाना सुनिश्चत है। यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्रांजल ने देते हुए आवेदकगण को सूचित किया है कि अपने समस्त मूल योग्यता प्रमाण पत्र तथा उ०प्र० बार काउन्सिल द्वारा जारी मूल पंजीयन प्रमाण पत्र व परिचय पत्र के साथ नियत साक्षात्कार तिथि को स्थान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी के कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

विधायक निधि से भाजपा के पांचो मंडल अध्यक्षों को चार-चार सड़कों की सौगात

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। विधायक डॉ वाचस्पति ने अपनी निधि से भाजपा के पांचो मंडल अध्यक्षों को चार-चार इंटरलॉकिंग सड़के दी है। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य समूचे बारा विधानसभा का विकास करना है, हम अपनी टीम को साथ में लेकर गांव-गांव जनता दरबार का आयोजन करते हैं, लोगों की समस्याओं को सुनते है और उसका निदान करते है।

अगर आप लोगों का सहयोग मिलता रहा तो बारा का विकास इसी तरह होता रहेगा।

बता दे की विधानसभा के जसरा मंडल, शंकरगढ़ मंडल, कौंधियारा मंडल, मनकामेश्वर मंडल और नारीबारी मंडल अध्यक्षों के साथ विधायक डॉ वाचस्पति ने बैठक की और चार-चार इंटरलॉकिंग सड़कों की स्वीकृति दी।

दया,करुणा,प्रेम,सहानुभूति एवं परोपकार के गुणों से सुसज्जित व्यक्ति ही इस जगत में सबसे धनवान है :जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।दया, करुणा, प्रेम,सहानुभूति एवं परोपकार के गुणों से सुसज्जित व्यक्ति ही इस जगत में सबसे धनवान है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने समाजसेवी नरेन्द्र कुमार से देवघाट कोरांव में मिलने पर कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री एवं समाजसेवी नरेन्द्र कुमार के बीच अभिन्नात्मक घरेलू सम्बन्ध है।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस संसार में किसी भी व्यक्ति के पास संसार की सभी सुख-सुविधा उपलब्ध हो और उसके पास अपार धन-दौलत हो परन्तु उसके हृदय में दया,करुणा,प्रेम,सहानुभूति एवं परोपकार के गुण न हो तो वह व्यक्ति महा निर्धन के समान है क्योंकि एक व्यक्ति का दूसरे व्यक्ति के साथ से ही यह दुनिया चलती है और जब उपरोक्त गुण ही व्यक्ति के पास नही है तो कोई भी व्यक्ति उसके साथ नही रहना चाहेगा और इस प्रकार उस व्यक्ति के पास सबकुछ रहते हुए भी उसके समाने केवल निर्धनता ही दिखाई देगी।

चाहे भले ही लाख धन-दौलत भरी रहे पर साथ में चलने एवं बात करने वाला कोई न हो तो जीवन पार कर पाना सम्भव नही है।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में कहा कि मनुष्य ही केवल दया,करुणा,प्रेम,सहानुभूति एवं परोपकार को समझ सकता है न कि संसार के अन्य प्राणी।यदि ये गुण मनुष्य के अन्तःकरण में हैं तो वह सत्य एवं अहिंसा सहित न्याय का पथगामी हो जाता है और इस तरह वह जन्म-मृत्यु के भव-बन्धन से मुक्त हो मनुष्य के जीवन को परिपूर्ण कर लेता है।इस आध्यात्म जगत की अनूठी वचनों को सुनकर वहाँ उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री ने आज जो मानव हित में अगूढ़ बातों का वर्णन किया इसे सुनकर मुझे स्वर्ग जैसे वातावरण की अनुभूति हुई।इस दरमियान उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव ने कहा धन्य है यह मेजा की भूमि जो जिला मंत्री जैसे रत्न का अवतरण यहाँ पर हुआ।जिला मंत्री द्वारा बताए गए मार्गों का एक कण भी कोई ग्रहण कर ले तो यह मानव जीवन सफल हो जाएगा।इस मृदुल कल्याणकारी वार्ता के दौरान शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि भारतीय सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

प्रयागराज की सहायक अध्यापिका चाँदनी व उनके पुत्र अयांश आर्या ने जीता इंडियाज़ टॉप मॉडल का ख़िताब

प्रयागराज। देश के प्रतिष्ठित अग्रवाल प्रोडक्शन हाउस की तरफ़ से जयपुर के ज्वैल्स रिसॉर्ट एंड बैंक़्वेट में २९ जून से ०९ जुलाई तक आयोजित “इण्डियास टॉप मॉडल सीजन -६” प्रतियोगिता में प्रयागराज के बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत चाँदनी ने देश भर से शामिल प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए “मिसेज वर्ग” में जीत हासिल करते हुए इंडियास टॉप मॉडल का ख़िताब हासिल किया । उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को विभिन्न चरणों में अपनी योग्यता का प्रदर्शन करना था , सभी चरणों में चाँदनी ने उत्कृष्ठ क्षमता का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की । 

इसी प्रतियोगिता के “किड्स बॉयज़ मिस्टर सीनियर वर्ग” में भाग लेते हुए इनके पुत्र मास्टर अयांश आर्या ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ”मिस्टर यूनिवर्स” का ख़िताब अपने नाम दर्ज किया । जीत के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए चाँदनी ने अग्रवाल प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर श्री आकाश मित्तल व उनकी पूरी टीम को धन्यवाद अर्पित किया । साथ ही चाँदनी ने उनके यहाँ तक पहुँचने में सहयोग किए सभी परिवारजन व साथियों को भी धन्यवाद अर्पित किया और अपनी जीत उन सभी नौकरी पेशा महिलाओं को समर्पित की जो नौकरी के कारण प्रतिभावान होते हुए भी ऐसी प्रतियोगिताओं में शामिल नहीं हो पाती ।

आशीर्वाद देने निकले भगवान जगन्नाथ
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज रविवार को उड़ीसा की तरह प्रयागराज में भी इस बार तीन रथ निकले गए बड़े रथ पर भगवान जगन्नाथ बहन  सुभद्रा और बड़े भाई बल भद्र भव्य स्वरूप के साथ जनमानस को आशीर्वाद देने निकले बाहर से आए हुए कारीगर ने रथ को तैयार किया है भगवान का श्रृंगार मुकुट जयपुर के कारीगरों ने तैयार किया है।

महोत्सव समिति की रथ यात्रा हीवेट रोड स्थित जगन्नाथ मंदिर शिव दुर्गा व हनुमान मंदिर महापालिका स्कूल मोहतसिमगंज से पूरी भव्यता के साथ निकाली गई भगवान जगन्नाथ के पोशाक में 16 प्रकार के रत्न लगे हुए है  जिस रथ पर भगवान जगन्नाथ सवार थे वह रथ 16 फीट लंबा 12 फीट चौड़ा है गुंबद पर नीला चक्र सुशोभित है राम दरबार की भव्य झांकी महाराष्ट्र के कलाकारों द्वारा डांडिया का प्रदर्शन वाराणसी के डमरु ग्रुप के कलाकार के द्वारामहाकाल की झांकी गुरमीत सिंह के द्वारा भजन की प्रस्तुति भक्तों के आकर्षण के केंद्र थे भक्तगण 100 फीट लंबी नाग वासुकी रस्सी से भगवान का रथ खींच रहे थे भगवान जगन्नाथ के रथ की  आरती और  स्वागत किया जा रहा था जॉनसेन गंज ओम संस्था  गौरी शंकर द्वारा प्रसाद वितरण किया गया ।

प्रयाग व्यापार मंडल द्वारा आरती की गई और समिति के लोगों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
दर्शन यात्रा में राजेश केसरवानी पंडित दिगंबर त्रिपाठी गौरी शंकर अरुण केसरवानी सोहेल अहमद  शगुन भैया अनूप केशरवानी भरत कनौजिया गौरी शंकर वर्मा गोपाल मिश्रा विजय चौरसिया नीरज साहू नीतू रावत शंकर लाल कुशवाहा मोहम्मद आमिर आकाश चौरसिया आनंद शुक्ला पंकज शुक्ला पाषर्दगढ़ दर्शन यात्रा में साथ चल रहे थे एसीपी विनोद कुमार सिंह व कोतवाली की पुलिस दर्शन यात्रा को सकुशल संपन्न कराया।
राजनीति में युवाओं का समावेश आशीष मिश्रा
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।
जोश नया जुनून ही फिजा में नई बहार ला सकता है।
मरते लोकतंत्र को युवाओं का जुनून आबाद कर सकता है।।
आजकल राजनीति में एक चलन आम हो गया है। सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त होने के बाद राजनीति में प्रवेश। आप इस हकीकत को तो समझिए कि जिन्हें सरकार यह कहकर घर भेज देती है कि अब आप सरकारी व्यक्ति रहने के काबिल नहीं क्योंकि आपकी उम्र हो गई है, लेकिन वो सरकार बन फिर सरकारी नौकरों को हुक्म देते हैं, इसे आप शायरी में यूँ व्यक्त करे -
सरकारी नौकरी के बाद राजनीति से भी बुजुर्ग आराम करेंगे।
देश के विकास और उन्नति के लिए राजनीति अब युवा करेंगे।।

जो राजनेता है, उनकी उम्र पार हो गई। आँखों से दिखता नहीं, कानो से सुनते नहीं। कमर झुक गई बूढ़ापे में सिर का भार  ढोते-ढोते और चल दिये देश का भार उठाने। जिनसे अपना काम नहीं होता वो दूसरों के काम कराने के वादे करते हैं। उन्हें घर बिठा युवाओ को राजनीति में लाने कि आग्रह 
उम्रदराज कांपते हाथों और झुकती कमर को आराम दीजिए।
राजनीति में जोश व जुनून से भरे युवाओं को अवसर दीजिए।
जो बदलाव और चुनाव कल करना है वो आज ही कर दीजिए।
देश कि सूरत व मूर्त बदलना है तो युवाओं को अवसर दीजिए।।
युवाओ को राजनीति में लाने कि पेशकश खूब होती है। इरादे भी बनाये जाते हैं, नारे भी लगते हैं - अबकी बार होगी युवाओ कि सरकार। लेकिन जैसे ही चुनाव कि चौसर सजती है तो युवाओ को हार का मुँह देखना पड़ता है, ऐसे में मतदाताओं को जोश दिलाने के लिए आप इस शायरी का उपयोग कर इतिहास बता सकते हैं और मतदाताओं को सावधान भी कर सकते हैं कि युवाओं के पास जोश होता है, धनबल नहीं। आप जोश को चुनें वही वही देश की तस्वीर और तकदीर बदलने में समर्थ है।
उगता है सूरज बिखरती है धूप, जग का निखरता है रुप
धनबल के आगे हारते है सपूत, युवा ही बदलेगा स्वरुप।।

वृद्ध व्यक्ति जो राजनीति में है उनके पास अनुभव है और अनुभव कि बाते। अनुभव होने के नाते उन्हें मतदाताओं कि नस भी दबाना आता है। मतदाताओं कि मांग उन्हें पता होती है, उसी को आधार बनाकर चुनाव प्रचार की योजनाओं का निर्माण कर लम्बे वादे करते हैं और काम करने के इरादे जताते हैं ऐसे मे आप उन्हें ऐसी चिकनी चुपड़ी बातों और वादों से सावधान करने के लिए इस शायरी का उपयोग कर सकते हैं -
कभी वादों से तो कभी इरादों से, खूब सियासत कर ली बातों से।
अब वक़्त है बदलाव का लाओ युवा, पीछा छुड़ा लो जज्बातों से।।
उपमुख्यमंत्री का स्वागत-वंदन-अभिनन्दन करते सरदार पतविंदर सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज /केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का सर्किट हाउस प्रयागराज में स्वागत-वंदन-अभिनन्दन करते सरदार पतविंदर सिंह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र भाजपा।
सत्य एवं न्याय का श्रृंगार ही मनुष्य का वास्तविक सौन्दर्य है: जिला मंत्री राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।सत्य एवं न्याय का श्रृंगार ही मनुष्य का वास्तविक सौन्दर्य है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने ड्रामण्ड गंज के संकट मोचन मन्दिर में हनुमान जी के दर्शनोपरांत अपने साथियों के बीच कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री अपने भ्रमण रूटीन पर थे और अपने प्रियजनों से मिलते-मिलते वे ड्रामण्ड गंज के संकट मोचन हनुमान जी मन्दिर पहुँचे थे।



जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि ड्रामण्ड गंज प्रयागराज एवं मिर्जापुर के बॉर्डर पर बसा बहुत ही रमणीक एवं मनोहारी स्थल है और इसके आस-पास कई सौन्दर्ययुक्त झरने भी हैं और इस पर्वत पर ऐसे-ऐसे परिदृश्य हैं जो दिलों को छू लेते हैं।यह स्थल प्रकृति का एक वरदान है।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार को इसे टूरिस्ट प्लेस घोषित करके इसके साज-सज्जा को और बढ़ाना चाहिए क्योंकि यह उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश का बॉर्डर एरिया भी है जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि इस स्थल को टूरिस्ट प्लेस बनवाने हेतु इसका प्रस्ताव मैं सरकार तक अवश्य पहुँचाऊँगा।


जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित ज्योति से वर्णित किया कि जिस प्रकार इस ड्रामण्ड गंज के पर्वत पर भिन्न-भिन्न प्रकार के सौन्दर्ययुक्त पुष्प हैं ठीक उसी प्रकार मानवीय गुणों के सौन्दर्ययुक्त पुष्प सत्य,पुण्य,न्याय,ईमानदारी एवं कर्तव्यपरायणता मनुष्य के हृदय में परिलक्षित रहना चाहिए।ईश्वर ने हमें मानव-तन इसी लिए प्रदान किया है कि हम वास्तव में मानव कहलाने योग्य बन सके।इस आध्यात्मिक जगत के अगूढ़ वचनों को सुनकर वहाँ उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री हमेशा ही ऐसे वचनों का वर्णन करते हैं जो मनुष्य के लिए हितकर एवं कल्याणकारी रहता है।हम सभी का अहोभाग्य जो जिला मंत्री का साथ हमसभी को निरन्तर मिलता रहता है।


इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव ने कहा कि जबसे जिला मंत्री का साथ मिला है तबसे मेरे जीवन में काफी बदलाव आया है और जिला मंत्री के एक-एक वचनों को शिरोधार्य कर अपने आत्मा में पिरोता जाता हूँ जिससे हमें नित अपने हृदय में एक नवज्योति स्फुटित होने की अनुभूति होती है।

इस आध्यात्म दर्शन के वार्ता के दौरान शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि भारतीय सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
गौसनगर में चला बुलडोजर, माफिया परास्त,पत्रकारों की सुरक्षा की मांग
प्रयागराज। प्रयागराज विकास प्राधिकरण का बुलडोजर आज गौस नगर की उस जमीन पर चल गया जहां पर कुछ दिन पहले माफिया ने छीनी गई जमीन पर पुन: कब्जा कर लिया था। इस संबंध में समाचार चला तब प्रकाश में आया कि किस तरह से माफिया प्रशासन द्वारा अब छीनी गई जमीनों पर पुन: कब्जा कर रहा है।

आपको मालूम होगा कि माफिया से छुड़ाई गई सरकारी जमीन पर पुन: कब्जा कर लिया गया। जब एक चैनल पर इसकी खबर चली तो माफिया के हिस्सेदार कुछ भ्रष्ट पुलिस वाले मीडिया की आड़ में धंधा चलाने वाले कुछ लोगों ने झूठी शिकायत कर एक पत्रकार को जेल भिजवाने का प्रयास किया था। मामला इसी के बाद तूल पकड़ लिया।इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब  ने इस मसले को उठाया । पत्रकार के समर्थन में खड़े हुए ।साथ ही  प्रयागराज के उच्च अधिकारियों तक पूरे मामले को पहुंचाया। 

लखनऊ तक पहुंच गया था पत्रकार को बचाने के  बाद माफिया के कारनामों के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब द्वारा मुहिम चलाई गई। सारे अधिकारियों को बताया गया कि कैसे जमीन पर कब्जा करने वाले भ्रष्ट पुलिस वाले और मीडिया के कुछ लोगों को हिस्सेदार बना कर सरकारी जमीन कब्जा कर रहे हैं। उनके खिलाफ बोलने वालों के विरुद्ध झूठी शिकायतें की जाती हैं, और उन्हें जेल भिजवाने का प्रयास किया जाता है। सारी बात से अवगत होने के बाद मंडल आयुक्त श्री विजय विश्वास पंत व प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अरविंद चौहान ने जांच बैठा दी। जांच के बाद माफिया का सारा कच्चा चिट्ठा खुल गया और अंतत: आज प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने पूरी जमीन पर बुलडोजर चलाकर दीवारें गिरा दी और कब्जा हटा दिया।

गौस नगर की इस जमीन पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अपना बोर्ड लगा दिया। इस दौरान मुफ्त की मलाई खाने के प्रयास में जमीन माफिया भ्रष्ट पुलिस वाले और मीडिया की आड़ लेकर जमीन माफिया बने लोगों ने खूब हाथ पैर मारे। लेकिन उनकी एक भी न चली। पता तो यहां तक चला कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण मैं बहुत प्रयास किया गया किंतु अधिकारियों ने मामला संगीन समझकर सारे कागजात निकाल लिए और तुरंत आॅर्डर होकर आज अवैध कब्जे पर बुलडोजर चल गया।  माफिया द्वारा छुड़ाई गई जमीन पर पुन: कब्जे की बात लखनऊ तक पहुंचायी गई । सरकार की नीतियों के विरुद्ध माफिया द्वारा पुन कब्जा करने की बात से प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक सत्ता की गलियारे में हड़कंप मचा था।
मानव जीवन की चाल सदा सत्य एवं न्याय पर ही रहनी चाहिए:  जिला मंत्री राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।मानव जीवन की चाल सदा सत्य एवं न्याय पर ही रहनी चाहिए यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के एस०एस०ओ० लालेश्वर सिंह से बेलन बरौंधा के हिन्दुस्तान पेट्रोलियम पेट्रोल पम्प पर कही।

ज्ञातव्य कराते चले कि जिला मंत्री एवं हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के एस०एस०ओ० श्री सिंह के बीच काफी पुराना घरेलू रिश्ता है।जिला मंत्री ने श्री सिंह से कुशल-क्षेम जानते हुए कहा कि मानव की आत्मा में सिर्फ और सिर्फ सत्य एवं न्याय की ज्योति जलती रहनी चाहिए क्योंकि जगत के अन्य प्राणी सत्य एवं न्याय के बारे में कुछ भी नही जानते हैं और न ही उनमें मनुष्य जैसा सोच व विचार के गुण हैं।जिला मंत्री ने यह भी कहा हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के एस०एस०ओ० श्री सिंह महान ईश्वर भक्त के साथ ही साथ सदैव सत्य एवं न्याय के पथ पर अग्रसरित रहते हैं और ईश्वर की कृपा से आज उनके पास किसी भी प्रकार की कोई कमी नही है।

जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में कहा कि यदि संसार में सत्य एवं न्याय ना होता तो यह संसार एक भी पल न चल पाता।लोग एक दूसरे से लड़ते-झगड़ते आपस में ही विनष्ट हो जाते।मानव का मूल परम् कर्तव्य है कि सर्वप्रथम वह अपने हृदय में सत्य एवं न्याय परिलक्षित कर ले तभी तो वह मानव कहलाने योग्य है अन्यथा अन्य जगत के प्राणी एवं मनुष्य में क्या अन्तर है।इन दिव्य वचनों को सुनने के उपरान्त वहाँ उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने कहा जिला मंत्री के इस मानव-कल्याण रूपी वचनों को सुनकर मैं भावविभोर हो गया।आज जिला मंत्री ने मनुष्य का क्या वास्तविक मूल कर्म है उसका जिक्र बहुत ही सरलतम ढंग से किया।इस मार्मिक आध्यात्मिक वचनों के वर्णन के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि भारतीय सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।