/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz अग्निशमन सेवा अमेठी द्वारा विभिन्न संस्थानों में किया गया मॉक ड्रिल Amethi
अग्निशमन सेवा अमेठी द्वारा विभिन्न संस्थानों में किया गया मॉक ड्रिल

अमेठी। अग्निशमन सेवा अमेठी द्वारा आज अवध हॉस्पिटल अमेठी, आशीर्वाद नर्सिंग होम अमेठी, आयुष्मान हॉस्पिटल मुशींगज, निखिल हास्पिटल मुशींगज एवं वी-मार्ट अमेठी जनपद अमेठी के कर्मचारीगण को अग्नि सुरक्षा व ग्रीष्मकालीन मौसम को ध्यान में रखते हुए एवं तापमान में हुई वृद्धि के संबंध में जागरूक किया गया एवं आग लगने के कारण व आग बुझाने के तरीकों के संबंध में जानकारी दी गयी ।

साथ अग्निशमन उपकरणों के रखरखाव व उपयोग के संबंध में अग्निशमन अधिकारी अमेठी शिवदरस प्रसाद द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं मॉक ड्रिल कराया गया। सभी कर्मचारियों को फायर एक्सटिग्यूशर चलाने, अग्नि बुझाने, आग से बचाव, एवं अग्निशमन उपकरणों को चलाने, पलायन मार्ग को बाधामुक्त रखने का निर्देश दिया साथ ही लू के प्रकोप एवं गर्म हवा से बचाव हेतु सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी ।

प्रशिक्षण के दौरान निम्न बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी देकर जागरुक किया गया

1. बिस्तर में लेटकर सिगरेट-बीड़ी का प्रयोग मत कीजिए।

2. बिना बुझाए हुए बीड़ी-सिगरेट के टुकड़ों को लापरवाही से इधर-उधर मत फेकिए।

3. दियासलाई अबोध बालको की पहुंच से दूर रखिये।

4. भोजन बनाने के पश्चात चूल्हे के ईधन को पूर्ण रूप से बुझा दें।

5. भोजन बनाते समय अपने शरीर के कपड़ों का प्रयोग चूल्हे पर चढ़े बर्तनों को उतारने में न करें ।

6. जलते हुए स्टोव व लालटेन में मिट्टी का तेल न भरे ।

7. मोमबत्ती, चिराग, अगींठी का इस्तेमाल सुरक्षित स्थान पर करें।

8. 10 घर में बिजली के कटे-फटे तारों को तुरन्त बदलवा दें या मरम्मत करा लें। सही ढंग का फ्यूज लगायें व एक ही

9. प्लग पर कई यंत्र न लगाएं ।

10. कार्यालय व घरों के विद्युत स्टोव और आइरन प्रेस का प्रयोग करने के पश्चात् प्लग निकाल दें ।

11. रात्रि में सोने से पहले गैस सिलेण्डर का वाल्व बन्द करना न भूलिए।

12. अपने मकान, दुकान व कारखानों के पास के आग बुझाने वाले फायर हाईड्रेन्ट या पानी के अन्य स्रोतों की जानकारी रखिये ।

13. अपने मकानों, दुकानों और कारखाने में कुछ अग्निशमन यन्त्र अवश्य रखिये और उसके प्रयोग विधि की जानकारी प्राप्त करिये, इस विषय पर अपने क्षेत्र के अग्निशमन केन्द्र से मदद लीजिए ।

14. आग लगने पर शोर मचा कर मकान के समस्त लोगों को आगाह कीजिए, ताकि वे निकल कर बाहर आ सके।

15. आग लगने पर फायर बिग्रेड को टेलीफोन करके अवश्य बुलवाएं, इसकी सेवाएं हर समय निःशुल्क उपलब्ध हैं।

16. अपने क्षेत्र के फायर स्टेशन का टेलीफोन नम्बर याद रखिये। पुलिस थाने पर भी आग की सूचना दी जा सकती है।

17. फायर बिग्रेड को सूचना देते समय घबराई हुई आवाज में मत बोलिए। मन को शांत करके साफ-साफ अपना नाम व पता लिखवाए और बिग्रेड के तत्काल पहुँचने का मुख्य स्थान समझा दीजिए।

18. फायर बिग्रेड के पहुंचने तक हर सम्भव उपाय से आग बुझाने की कोशिश कीजिए।

19. कड़ी धूप, खासकर दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक के बीच में बाहर न निकलें ।

20. जितनी बार हो सके पानी पियें, प्यास न लगे तो भी पानी पियें ।

21. हल्के रंग के ढीले - ढाले सूती कपड़े पहनें। धूप से बचने के लिए गमछा, टोपी, छाता,धूप का चश्मा, जूते और चप्पल का इस्तेमाल करें।

22. यात्रा करते समय अपने साथ पानी रखें।

23. अगर आपका काम बाहर का है तो, टोपी, गमछा या छाते का इस्तेमाल जरूर करें और गीले कपड़े को अपने चेहरे, सिर और गर्दन पर रखें।

24. अगर आपकी तबियत ठीक न लगे या चक्कर आए तो तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क करें।

25. घर में बना पेय पदार्थ जैसे कि लस्सी, नमक चीनी का घोल, नींबू पानी, छांछ, आम का पना इत्यादि का सेवन करें।

26. जानवरों को छांव में रखें और उन्हे खूब पानी पीने को दें।

27. अपने घर को ठंडा रखें, पर्दे, शटर आदि का इस्तेमाल करें एवं रात में खिड़कियाँ खुली रखें।

28. शराब, चाय, कॉफी जैसे पेय पदार्थों का इस्तेमाल न करें।

29. धूप में खड़े वाहनों में बच्चों एवं पालतू जानवरों को न छोड़ें।

30. खाना बनाते समय कमरे के खिड़की एवं दरवाजे खुले रखें जिससे हवा का आना जाना बना रहे।

31. नशीले पदार्थ शराब तथा अल्कोहल के सेवन से बचें।

32. उच्च प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ व बासी भोजन का सेवन करने से बचें।

33. खिड़की को रिफ्लेक्टर जैसे एल्युमीनियम पन्नी, गत्ते इत्यादि से ढक कर रखें, ताकि बाहर की गर्मी को अन्दर आने से रोका जा सके । उन खिड़कियों व दरवाजों पर जिनसे दोपहर के समय गर्म हवाएँ आती है, काले पर्दे लगाकर रखना चाहिए।

34. स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान को सुनें और आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सतर्क रहें।

35. आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लें।

36. बच्चों व पालतू जानवरों को कभी भी बंद वाहन में अकेला न छोड़ें। जहाँ तक संभव हो घर में ही रहें तथा सूर्य के सम्पर्क से बचें।

37. सूर्य के ताप से बचने के लिए जहाँ तक संभव हो घर की निचली मंजिल पर रहें।

38. घर से बाहर अपने शरीर व सिर को कपड़े या टोपी से ढक कर रखें।

ईटीपीबीएस एवं पोस्टल बैलेट की मतगणना को लेकर एआरओ, सुपरवाइजर व गणना सहायकों को दिया गया प्रशिक्षण

अमेठी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत ईटीपीबीएस एवं पोस्टल बैलेट की मतगणना को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार में एआरओ, सुपरवाइजर व गणना सहायकों को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें उन्हें मतगणना के दिन ईटीपीबीएस व पोस्टल बैलेट की मतगणना के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी समाधान किया गया।

प्रशिक्षण में जिलाधिकारी ने कहा कि ईटीपीबीएस एवं पोस्टल बैलेट की मतगणना का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए इससे संबंधित हर एक बिंदु को बहुत ही गहनता से समझ लें जिससे मतगणना के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान पूरी पारदर्शिता रखेंगे कोई भी ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिससे किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि सभी लोग प्रातः 6:00 बजे अपने-अपने आई कार्ड व ड्यूटी ऑर्डर के साथ मतगणना स्थल पर पहुंच जाएंगे।

प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम, अमित सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने अस्थाई गो आश्रय स्थल लोशनपुर, बगाही का किया आकस्मिक निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज विकासखंड जगदीशपुर अंतर्गत अस्थाई गो आश्रय स्थल लोशनपुर, बगाही का आकस्मिक निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोवंशों को हरा चारा, पशु आहार आदि दिए जाने के संबंध में जानकारी ली तथा जिन गोवंशो की ईयर टैगिंग अभी तक नहीं हुई है उनकी ईयर टैगिंग कराने एवं बीमार गोवंशों की नियमित देखभाल करने के निर्देश दिए साथ ही गर्मी के दृष्टिगत पर्याप्त शेड/छांव तथा पीने हेतु स्वच्छ पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कमजोर गोवशों पर विशेष ध्यान देने एवं गौशाला में पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश केयरटेकर को दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जनपद की समस्त गौशालाओं में गोवंशों हेतु हरे चारे की व्यवस्था, शेड/छांव की व्यवस्था, पशु आहार, पीने हेतु स्वच्छ पानी तथा जहां पर टीनशेड है उसके ऊपर पराली आदि डलवाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

देश की पत्रकारिता पर गर्व,जनता करे वंदन-डा अर्जुन पाण्डेय

अमेठी।सामाजिक संरचना में चिकित्सक,अभियन्ता, अधिवक्ता एवं शिक्षक के साथ पत्रकारों की भूमिका अहम होती है। पत्रकारिता में प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया एक ऐसे स्तम्भ हैं,जो किसी देश,काल एवं समाज की यथा स्थिति को प्रतिबिम्बित करते हैं।

पत्रकारिता में पत्रकारों को निर्भीक , निष्पक्ष एवं स्वतंत्र होना चाहिए। पहले की तुलना में आज मीडिया के ऊपर शासन, प्रशासन एवं समाज दबाव बनाना चाहता है,जो सर्वथा अनुचित है।पत्रकारिता किसी भी देश का दर्पण है।पत्रकारिता एक गौरव पूर्ण इतिहास है, जिसमें अतीत के माध्यम से वर्तमान को संवारा जा सकता है। बदलते परिवेश में युवाओं को पत्रकारिता के महत्व को समझने की जरूरत है।आज भी बड़े बुजुर्ग एवं बुद्धजीवी वर्ग प्रिन्ट मीडिया को सर्वाधिक महत्व देते हैं।

हमें देश की पत्रकारिता पर गर्व है।पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों का वंदन एवं अभिनन्दन है।

अमेठी में जमीनी विवाद में खूनी संघर्षः दो महिलाओं समेत 6 घायल, एक युवक गंभीर हालत में रेफर

अमेठी । जिले में देर रात जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चलने लगे। विवाद में दोनों पक्षों से दो महिलाओं समेत 6 लोग घायल हो गए, जिसमें एक युवक की स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है।

पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित तोपखाना मोहल्ले के है, जहां के रहने वाले मोहम्मद शादाब और पड़ोसी पिंटू के बीच मकान निर्माण के दौरान फर्मा बैठाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। इसके बाद दोनों में जमकर लाठी डंडे और धारदार हथियार चलने लगे।

विवाद में शादाब उसका भाई मो शाहबाज को और मां को चोटें आई हैं, जिसमें मोहम्मद शादाब की हालत गंभीर है। जबकि पिंटू पक्ष के रमजान और मां-बाप को चोटें आई हैं। शादाब ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अमेठी कोतवाली में तहरीर दी है। पीड़ित शाहबाज ने बताया कि मकान निर्माण के दौरान फार्मा लगाते समय पड़ोसी का लिंटर दो अंगुल बाहर था हमारा फार्मा बाहर आ रहा था।

घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया पड़ोसी के भाई ने बोला अपना फार्मा काटकर बीम बराबर कर लो हम यह कर रहे थे कि ईंट से मार दिया। विवाद बढ़ने पर पिंटू के साथ अन्य लोगों ने लाठी डंडे और ईंट से हमला कर दिया।मारपीट में मुझे मेरे भाई को और मां को चोटें आई है। अमेठी कोतवाली प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि एक पक्ष की तहरीर मिली है। घायलों को मेडिकल कराने के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज में मतगणना कार्मिकों को दिया गया प्रथम प्रशिक्षण

अमेठी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में दिनांक 4 जून 2024 को प्रात: 8:00 बजे से प्रारंभ होगी, जिसे सकुशल संपन्न कराने के लिए आज मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की उपस्थिति में मतगणना कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर मोहम्मद असलम, सुजीत कुमार, अभिजीत कुमार, देवेश शर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव, मोहम्मद हरीश हाशमी के द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिया गया, जिसमें उन्हें ईवीएम, पोस्टल बैलेट के साथ ही ईटीपीबीएस की मतगणना के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि डाक मत पत्रों की मतगणना सबसे पहले शुरू की जाएगी एवं 30 मिनट के पश्चात ईवीएम में प्राप्त मतों की गणना प्रारंभ की जाएगी ईवीएम में पड़े वोटो का मिलन 17ग से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ईवीएम एवं पोस्टल बैलेट आदि का प्रशिक्षण पूर्ण मनोयोग से प्राप्त कर ले ताकि मतगणना के दिन किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े, प्रशिक्षण में बताया गया की मतगणना संबंधी उपलब्ध कराए गए प्रारूप के समस्त कलम स्पष्ट शब्दों में साफ-साफ भरे जाएं मतगणना सामग्री को चेक कर ले यदि कोई कमी हो तो पूर्ण कर लें, प्रदर्शित होने वाले रिजल्ट को इस प्रकार से खड़े होकर दिखाएंगे की उपस्थिति मतगणना एजेंट अच्छी तरह से देख व नोट कर सकें, मतगणना पर्यवेक्षक द्वारा बोलकर भी रिजल्ट बताया जाएगा यदि आवश्यकता हो तो रिजल्ट बटन को दोबारा दबाकर रिजल्ट दिखाएं।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी मतगणना कार्मिकों को निर्देशित किया कि मतगणना के दिन प्रात: 6:00 बजे अपने परिचय पत्र तथा ड्यूटी आदेश के साथ मतगणना स्थल पर पहुंच जाएंगे। आज कुल 368 मतगणना कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया जिसमें कुल 08 मतगणना कार्मिक अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित मतगणना कार्मिकों में धर्मेंद्र कुमार सिंह मतगणना सुपरवाइजर, दुष्यंत प्रताप सिंह मतगणना सुपरवाइजर, धनंजय सिंह मतगणना सुपरवाइजर, किशन कुमार माइक्रो आब्जर्वर, नरसिंह बहादुर सिंह माइक्रो आब्जर्वर, अनिल कुमार वर्मा माइक्रो आब्जर्वर, हेमंत सागर तिर्की माइक्रो आब्जर्वर तथा रवि शंकर ओझा माइक्रो आब्जर्वर के नाम शामिल है अनुपस्थित मतगणना कार्मिकों के विभागाध्यक्षों को मुख्य विकास अधिकारी ने दो दिवस के अंदर स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। प्रशिक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी गौरीगंज दिग्विजय सिंह, अमेठी प्रीति तिवारी, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण अजय सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

राकेश पाण्डेय के घर कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा

अमेठी। जिले के बिकास खण्ड भेटुआ की ग्राम पंचायत भेटुआ की ग्राम पंचायत भुसियावा मे राकेश कुमार पाण्डेय के घर कांग्रेस नेताओ का जमावडा रहा। मौका रहा कि राकेश कुमार पाण्डेय की मां को श्रद्धांज्जालि देने के लिए पहुंचे। 

ब्लाक कांग्रेस कमेटी भेटुआ अध्यक्ष अजित कुमार यादव,मण्डल अध्यक्ष जगदीश सिंह कौशलकिशोरमिश्र,न्याय पंचायत अध्यक्ष बी के सिंह,बृहम प्रकाश शुक्ल,रत्नाकर सिंह,शिव बहादुर मौर्य,जेपी सिंह,बृजेश कुमार सिंह,संजय जायसवाल,महेश चौहान आदि सैकड़ो नेताओ का जमावडा रहा। इस अवसर भारी भीड उमड़ पड़ी।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना कार्य को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों के साथ की बैठक

अमेठी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत ने कलेक्ट्रेट सभागार में मतगणना कार्य को सकुशल संपन्न कराने के लिए नामित किए गए प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सा व्यवस्था हेतु मतगणना स्थल पर पर्याप्त एंबुलेंस, डॉक्टर तथा आवश्यक दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा, मतगणना स्थल पर साफ सफाई, मोबाइल टॉयलेट, पीने का पानी आदि व्यवस्था के लिए अधिशासी अधिकारी गौरीगंज को निर्देशित किया। विद्युत व्यवस्था को लेकर अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम को मतगणना के दिन सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। टेलीफोन, ब्रॉडबैंड, इंटरनेट व्यवस्था के लिए एसडीओ बीएसएनल को निर्देश दिए की मतगणना के दिन इंटरनेट की सुचारू व्यवस्था उपलब्ध रहे। मतगणना कार्मिकों को सूक्ष्म जलपान के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए।

मीडिया सेंटर में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए सभी व्यवस्थाओं हेतू जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी को मतगणना स्थल पर फायर टेंडर एवं अन्य उपकरणों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मतगणना स्थल पर टेंट, फर्नीचर, बैरिकेडिंग की व्यवस्था के लिए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को मतगणना से पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। मतगणना हेतु एक्सेल शीट, एन्कोर पर ऑनलाइन फीडिंग के कार्य के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मतगणना स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस प्रबंधन के लिए अपर पुलिस अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी सौंप गए कार्यों को पूरी निष्ठा व लगन के साथ करते हुए मतगणना का कार्य सकुशल संपन्न कराएंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा स्ट्रांग रूम का किया गया निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत थानाक्षेत्र गौरीगंज अन्तर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय में बनाये गये स्ट्रांग रूम के आउटर कार्डन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं ड्यूटी में तैनात अधिकारी/कर्मचारीगण को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने के संबन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

*लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था व मतगणना की तैयारियों का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

अमेठी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने आज संयुक्त रूप से लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में बनाए गए स्ट्रांग रूम के आउटर कार्डन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं ड्यूटी में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने मतगणना को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया एवं समस्त तैयारियां ससमय सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

बताते चलें कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना 4 जून 2024 को जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में होनी है जिसकी तैयारियों को लेकर आज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर मतगणना को लेकर की जा रही समस्त व्यवस्थाओं को देखा एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने मतगणना स्थल पर मजबूत बैरिकेडिंग, जाली, सीसीटीवी कैमरा, प्रकाश आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

उन्होंने कहा कि मतगणना से पूर्व समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम, अमित सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज त्यागी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।