/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के अभियोग में वांछित तीन अभियुक्त गिरफ्तार Amethi
थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के अभियोग में वांछित तीन अभियुक्त गिरफ्तार

अमेठी।जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप यादव थाना मोहनगंज मय हमराह द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 160/24 धारा 376डी, 506 भादवि व 5/6 पॉक्सो एक्ट थाना मोहनगंज जनपद अमेठी में वांछित 02 नफर अभियुक्त अखिलेश वर्मा पुत्र जगजीवन वर्मा निवासी ग्राम जनापुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र 18 वर्ष व संदीप कुमार पुत्र तुलसीराम निवासी ग्राम जनापुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 32 वर्ष को शाहमऊ तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया ।

इसी क्रम में निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप यादव थाना मोहनगंज द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान उक्त अभियोग में वांछित शेष अभियुक्त मुकेश कुमार उर्फ आशीष कुमार पुत्र जगजीवन निवासी ग्राम जनापुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 25 वर्ष को मोहनगंज चौराहे से गिरफ्तार किया गया । थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

महिला थाना के प्रयास से दो वैवाहिक जोड़े पुनः साथ रहने को हुए राजी

अमेठी ।“मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के तहत उ0नि0 ममता रावत थानाध्यक्ष महिला थाना मय टीम द्वारा पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के संबंध में शिकायतों को सुना गया तथा समस्याओं को सुलझाते हुए पति-पत्नी को साथ रहने के लिए समझाया गया । जिसमें 02 वैवाहिक जोड़े राजी खुशी से आपस में एक साथ रहने के लिए सहमत होकर घर गये तथा अमेठी पुलिस को धन्यवाद दिया । अमेठी पुलिस द्वारा उनको आगामी जीवन की शुभकामनाएं दी गई ।

सोशल मीडिया पर भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी पर टिप्पणी करना ट्विटर यूजर को पड़ा महंगा

अमेठी।उत्तर प्रदेश की अमेठी में पंचावे चरण के मतदान के बाद एक युवक ने ट्वीटर एकाउंट से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी पर अमर्यादित टिप्पणी कर दिया था। भाजपा जिलाध्यक्ष की तहरीर पर पुलिस ने गौरीगंज थाने में ट्वीटर यूजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगया है।फिलहाल पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।

दरसल, दो दिन पहले 20 मई को अमेठी में मतदान सम्पन्न हुए। मतदान सम्पन्न होने के बाद एक महिला द्वारा अपने ट्विटर पर लिखा गया कि इस बार के चुनाव में संघ अपनी अलग ही चाल चल रहा है। संघ नाराज है भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की तिरछी चाल से मगर संघ के नेता खुद भी ढाई चाल चल रहे हैं, जबकि देश में आम चुनाव है।

फिलहाल यूपी में ये नाराजगी खुलकर धरातल पर भी दिख रही है। कई घमंडी नेताओं को लेकर संघ भी चाहता है कि घंमण्ड टूटे। एक महिला को लेकर संघ के नेता खासे नाराज है। सुना है वो कल मतदान के बाद बहुत ज्यादा नाराज थी और सूबे के मुखिया से भी सप्तम सुर में बात कर गई।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

महिला द्वारा इशारों ही इशारों में भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी पर गए टिप्पणी से आहत भाजपा जिलाध्यक्ष राम प्रसाद ने लिखित शिकायत थाने में की गई, जिसके बाद गौरीगंज थाने में महिला के खिलाफ 505(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।

खंभे पर चढ़ा युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसा, हालत गंभीर होने पर रेफर

अमेठी कोतवाली क्षेत्र में ट्यूबवेल का कनेक्शन जोड़ने खंभे पर चढ़ा संविदा लाइनमैन 11 हजार विद्युत लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फ़ानन में झुलसे संविदा लाइन मैन को मौके पर मौजूद लोगो ने अमेठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां से गंभीर हालत में डॉक्टरों ने लाइन मैन को लखनऊ रेफर कर दिया।डॉक्टर के अनुसार संविदा लाइनमैन की हालत गंभीर है।

दरअसल यह पूरा मामला कुड़वा राजापुर गांव का है

जहां पीठीपुर पावर हाउस पर तैनात संविदा लाइनमैन राजकुमार पुत्र गया प्रसाद निवासी बेलखरी जो आज गांव में प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन जोड़ने खंभे पर चढ़ा था। इसी बीच पास से गुजर रहे। ग्यारह हजार हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से लाइन मैन झुलस गया। इसके बाद वहा मौजूद लोगो ने लाइन मैन को लेकर अमेठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।

देश और अमेठी के लिए राजीव जी के बलिदान का ऋणी है देश : के एल शर्मा

अमेठी ।भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी की 33वीं पुण्यतिथि पर केंद्रीय जन सम्पर्क कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज पर श्रद्धांजलि अर्पित कर अमेठी संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने अपने शहीद महापुरुष आधुनिक भारत के निर्माता राजीव गांधी के अमेठी व भारत को 21वीं सदी की ओर अग्रसर ही नही वरन अन्य राष्ट्रों का भी मार्गदर्शन पर चर्चा हुई और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने बताया 21 मई 1991 को काल के क्रूर हाथों ने राजीव गांधीजी को हम से छीन लिया था। नियति ने उन्हें बहुत कम समय दिया, लेकिन एक जननेता और प्रधानमंत्री के रूप में देश को विकासपथ पर ले जाकर राष्ट्रीय क्षितिज में उन्होंने भारत के साथ साथ अपनी अमेठी को पहचान व ऊंचाई दिलाई, वह इतिहास के पन्नों में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में अंकित है।

उन्होंने भारत को आधुनिक, खुशहाल और एक मजबूत राष्ट्र बनाने में विशेष भूमिका निभाई।

अमेठी कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बताया बताया कि राजीव गांधी देश को 21वीं सदी की ओर ले जाने के अधूरे संकल्प को राहुल गांधी , प्रियंका गांधी वहम सब के नेता किशोरी लाल शर्मा अब पूरा करने के लिए हम सब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश और अपनी अमेठी के साथ खड़े हैं।

18 वर्ष का मताधिकार,पंचायती राज,संचार क्रांति के जनक राष्ट्र के गौरव राजीव गांधी ने

अमेठी से ही विज्ञान गांव की ओर

टेक्नोलॉजी भारत ग्रामीण जीवन का एक अंग बने।

आज मजबूत भारत बनाने में हम सबके व राष्ट्र के गौरव राजीव गाँधी के कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता।

अंत मे जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने श्रधांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित कांग्रेस जनों के प्रति आभार व्यक्त करने के उपरांत कांग्रेस कार्यालय के बाहर शरबत वितरण कर कड़कड़ाती धूप में आम लोगो व राहगीरों को शरबत पिलाया गया।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव योगेंद्र मिश्रा, पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी,पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, विधानसभा प्रभारी/जिला कॉन्ग्रेस कमेटी,ब्लॉक अध्यक्ष गण, सेवादल,युवक कांग्रेस व अन्य वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

गौरीगंज कार्यक्रम के बाद कांग्रेस प्रत्याशी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा अमेठी कस्बे के सगरा तिराहे पहुंचकर राजीव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

सामान्य प्रेक्षक व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतदान के उपरांत सम्पन्न हुई स्क्रूटनी

अमेठी‌। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान समाप्ति के उपरांत आज जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में सामान्य प्रेक्षक डॉ एन0 युवराज, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्क्रूटनी की प्रक्रिया संपन्न हुई।

स्क्रुटनी के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। मतदान के पश्चात की जाने वाली स्क्रूटनी में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित समस्त प्रारुपों पर बिंदुवार संवीक्षा की गई, स्क्रुटनी के उपरांत मतदान का सही आंकड़ा प्राप्त हुआ।

जिसके अनुसार 37 अमेठी लोकसभा क्षेत्र में कुल 1796098 मतदाताओं में से 976053 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो की 54.34 प्रतिशत रहा। जिसमें विधानसभा 178 तिलोई में 97713 पुरुष, 98705 महिला तथा कुल 196418 मतदाताओं ने वोट डाले, विधानसभा 181 सलोन में 95652 पुरुष, 102593 महिला तथा कुल 198285 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, 184 जगदीशपुर विधानसभा में 101113 पुरुष, 102914 महिला तथा 204027 मतदाताओं ने वोट डाले, विधानसभा 185 गौरीगंज में 98047 पुरुष, 98362 महिला, एक थर्ड जेंडर तथा कुल 196410 मतदाताओं ने वोट डालें, विधानसभा 186 अमेठी में 90623 पुरुष, 90287 महिला, तीन थर्ड जेंडर तथा कुल 180913 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इसी प्रकार 37 अमेठी लोकसभा क्षेत्र में 483188 पुरुष, 492861 महिला, चार थर्ड जेंडर तथा कुल 976053 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

एसएचओ ने ब्लाक प्रमुख की गाड़ी को किया सीज,गाड़ी में रखे नगदी और सोने की चेन अंगूठी निकालने का आरोप

अमेठी।देश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट अमेठी में चुनाव समाप्त होते ही आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है।पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता आशीष शुक्ला के बेटे ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ला ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि उनका ड्राइवर उन्हें रिसीव करने जा रहा था।

इसी बीच मौके पर पहुंचे जगदीशपुर एसएचओ ने उसके साथ मारपीट की और उसे लॉकअप में बंद कर गाड़ी को सीज कर दिया।गाड़ी में सोने की जंजीर समेत नगदी भी रखी थी जिसे इंस्पेक्टर द्वारा ले लिया गया।

दरअसल ये पूरा मामला जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र पालपुर चौराहा निहालगढ़ के पास का है जहां कल दोपहर भेटुआ ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ला कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे ।इसी बीच उन्होंने अपने ड्राइवर को गाड़ी लेकर मौके पर बुलाया और कहा कि उन्हें मतदान करने जाना है।

ड्राइवर जब गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद जचि राकेश सिंह ने ड्राइवर की पिटाई के बार गाड़ी को थाने ले जाकर सीज कर दिया और ड्राइवर को लॉकअप में बंद कर दिया। मतदान होने के कारण ब्लॉक प्रमुख ने कोई शिकायत नही की।मतदान समाप्त होने के बाद आकर शुक्ला ब्लॉक प्रमुख भेटुआ ने एसपी अनूप सिंह को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि सोमवार की दोपहर 12 बजे उन्होंने अपने चालक को अपनी गाड़ी लेकर मौके पर बुलाया और कहा कि उन्हें मतदान करने अपने घर जाना है।

इसी बीच मौके पर मौजूद जगदीशपुर एसएचओ राकेश सिंह ने गाड़ी की चाबी छीन ली और जमकर पिटाई करने के बाद ड्राइवर को लॉकअप में ले जाकर बंद कर दिया।उनकी गाड़ी में सोने की चेन सोने की अंगूठी कुछ दवाइयां और 5 हजार रुपए नगद रखे थे।ब्लॉक प्रमुख ने आरोप लगाया कि वह एक सम्मानित पर पद पर निर्वाचित है। इस घटना से उनके मन और सम्मान को गहरा आघात लगा है। पूरे मामले पर ब्लॉक प्रमुख ने सपा एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

एसएचओ ने कहा

वही पूरे मामले पर जगदीशपुर एसएचओ राकेश सिंह ने कहा कि बिना परमिशन के उनकी गाड़ी इलाके में घूम रही थी जिसके बाद उसको सीज कर दिया है।बाकी जो भी आरोप लगाए जा रहे है सभी निराधार है।

अमेठी में स्मृति इरानी के दोबारा ऐतिहासिक विजय के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे रोड शो

गौरीगंज अमेठी। केंद्रीय गृहमंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज अमेठी में दोपहर 2:00 बजे भाजपा प्रत्याशी स्मृति जूबिन इरानी के दोबारा ऐतिहासिक विजय के लिए रोड शो करेंगे।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो रामलीला मैदान अमेठी से शुरू होकर राजर्षि रणन्जय तिराहा होते हुए, गांधी चौक होते हुए, सगरा तिराहा होते हुए, राजेश मसाला फैक्ट्री मोड निकट ट्रांसफार्मर पर समापन होगा।

उन्होंने बताया कि रोड शो को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, रोड शो में भारी संख्या में अमेठी वासी शामिल होंगे।

श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का बड़ा ही मार्मिक वर्णन किया

भेटुआ, अमेठी।थौरा गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में श्रीमत परमहंस आश्रम टीकर माफी से आए कथा व्यास आचार्य सुभाष शांडिल्य ने श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का बड़ा ही मार्मिक वर्णन किया।

व्यास ने कहा कि अधर्म जब बढ़ता है तो अपने साथ विनाश की गाथा भी लाता है। कंस के अत्याचारों से जब लोग त्राहि त्राहि कर रहे थे तब भगवान श्री कृष्ण का जन्म उन सबमें नई ऊर्जा और प्राण को देकर उन्हें भी नया जन्म दिया। पूतना वध की कथा सुनाते हुए व्यास ने कहा कि बालपन में ही भगवान श्री कृष्ण ने एक राक्षसी का वध करके पूरी धरा को सुखमय कर दिया । आयोजक संदीप सिंह ने लोगों का स्वागत किया।

इस मौके पर चंद्र शेखर सिंह, डॉ अजीत प्रताप सिंह, अजय तिवारी,कुलदीप सिंह के साथ बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।

शव लेकर कई घंटे चल रहा धरना, पुलिस प्रशासन मुदार्बाद के लग रहे नारे

अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के करनाईपुर निवासी मनीष पाल पुत्र मल्लू पाल उम्र20 वर्ष का शव गुरुवार को क्षेत्र के रामघाट ठेगहा के पास शव मिला था जिसको पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था । पोस्टमार्टम के बाद आज शुक्रवार को पुलिस शव को परिजनों को सौंप दिया। 

मृतक के पिता मल्लू पाल पुत्र हरिभजन ने थाना संग्रामपुर में नामजद लिखित तहरीर दी जिसमें उन्होंने बबुरी मजरे ठेंगहा निवासी बजरंग यादव उर्फ सागर पुत्र विजय कुमार के ऊपर आरोप लगाया कि 4000 हजार रुपए के लेन देन के लिए आज सुबह करीब 6 बजे मनीष सागर के घर गया । लेकिन करीब दो घण्टे न लौटने पर मैंमल्ल उसे खोजता हुआ सागर के घर पहुंचा लेकिन सागर ने इन्कार कर दिया कि मैं नहीं जानता।बाद विवाद बढ़ गया। मल्लू ने बताया कि मैं अपने लड़के को ढूंढने आगे ठेंगहा रामघाट की तरफ गया तो देखा रेलवे ट्रैक के पास पुलिस द्वारा किसी शव को सील कर रहे थे हमने पुलिस से शव दिखाने के लिए कहा तो देखा मेला लड़का मनीष का शव है ।

आज सुबह हमने थाना संग्रामपुर में नामजद लिखित तहरीर देने के बाद मुकदमा दर्ज नहीं हुआ जिसपर हम सब ग्रामीणों ने मिलकर तिवारी पुर चौराहा के पास सैकड़ों महिलाओं के साथ शव को लेकर धरना किया है मल्लू पाल ने बताया कि अपराधी पकड़ा नहीं गया हमारे तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं हूं ।हमारी तहरीर पर बताया गया कि आचार संहिता लागू है आदि बहाना मार कर मुकदमा नहीं लिखा गया लेकिन जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक धरना जारी रहेगा।बीच बीच में पुलिस प्रशासन से?नाराज ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की खबर लिखने तक धरना जारी है।