/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz प्रो अजय शुक्ल नेपाल में सार्क प्राइड अवार्ड से विभूषित, बढ़ाया डीडीयू का मान Gorakhpur
प्रो अजय शुक्ल नेपाल में सार्क प्राइड अवार्ड से विभूषित, बढ़ाया डीडीयू का मान

गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग के अध्यक्ष को नेपाल के लुम्बिनी में सार्क प्राइड अवार्ड से नवाज़ा गया. यह सम्मान उन्हें अध्यक्ष के रूप में नवाचार करने, शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए धराधाम इंटरनेशनल एवं एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सार्क देशों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नेपाल के लुम्बिनी बौद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुबर्ण लाल बज्राचार्य एवं लुम्बिनी के मेयर के द्वारा प्रदान किया गया।

उनके इस सम्मान के लिए कुलपति प्रो पूनम टंडन सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने बधाई दी है. यह बताना उल्लेखनीय है कि प्रो शुक्ल हमेशा से ही अपनी रचनात्मक एवं कुशल कार्यशैली की वजह से जाने जाते हैं. प्रो शुक्ल अपने अध्यापन में नये नये प्रयोग से विद्यार्थियों में काफ़ी लोकप्रिय हैं. उनके यूट्यूब चैनेल के वीडियो विद्यार्थियों के लिए काफ़ी लाभदायक सिद्ध हुए हैं. उन्होंने बीस से अधिक विद्यार्थियों के शोध कार्य का निर्देशन किया है .प्रो शुक्ल ने पाँच पुस्तकों के अतिरिक्त तीन दर्जन से भी अधिक शोध पत्र एवं बुक चैप्टर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित किए हैं।

छप्पर के घर में लगी आग, सब कुछ जलकर राख,आग बुझाने में झुलसे परिजन नकद रूपए सहित राशन कपड़े भी जले

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र में बीती शाम कलवारी गांव में रहने वाले रंगलाल शर्मा के पुत्र महेन्द्र शर्मा के छप्पर के घर में अज्ञात कारणों से लगी आग ने गरीब परिवार को सड़क पर ला दिया। विकराल आग की लपटों में सब कुछ जलकर खाक हो गया। आपदा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि घर में एक रूमाल का टुकड़ा भी साबूत नहीं बचा।कलवारी गांव के महेंद्र शर्मा अपनी पत्नी माधुरी शर्मा और तीन बच्चों के साथ फूंस के छप्पर के घर में रहते थे। गांवों में फेरी लगाकर कपड़े और साड़ियां बेंच कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

जल्दी ही रहने के लिए अपना पक्का मकान बनाने के लिए उन्होंने लगभग डेढ़ लाख रुपए जमा किए थे और अपने छप्पर के घर में ही रखे हुए थे। बीती रात अचानक आग लगते ही परिवार के लोग जान बचाकर बाहर निकले फूंस के छप्पर में लगी आग ने पल भर में ही विकराल रूप धारण कर लिया। आग की ऊंची लपटें देख कर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। किंतु सबकुछ जलने के बाद ही आग बुझाई जा सकी। आग बुझाने के प्रयास में माधुरी शर्मा और बेटी अंजली शर्मा आग की लपटों से झुलस गईं।

महेंद्र शर्मा और उनकी पत्नी ने बिलखते हुए बताया कि डेढ़ लाख रुपए घर बनवाने के लिए व्यापारियों से कर्ज लेकर रखे थे। लगभग 500 पीस साड़ियां और कपड़े,कीमती गहने खाने और घरेलू उपयोग के सामान 20 क्विंटल गेहूं 10 क्विंटल चावल 3 क्विंटल सरसों आदि सभी सामानचार मोबाइल फोन, आधार कार्ड बैंक पासबुक, एलआईसी के कागज सब जलकर राख हो गए। परिवार के सर की छत उजड़ गई और खाने के लाले पड़ गए हैं। सबेरे खजनी तहसील से मौके पर पहुंचे लेखपाल वीरेंद्र श्रीवास्तव ने आग से लगभग 10 लाख रूपए की क्षति होने का अनुमान लगाया। दर्दनाक हादसे के बाद पूरे परिवार का रो कर बुरा हाल है।बीती शाम लगभग 7 बजे आग लगने के बाद सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी और थानाध्यक्ष बांसगांव की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक आग ठंडी पड़ चुकी थी।

क्षेत्र में घूम कर सांसद ने विकास और सुशासन के लिए मांगे वोट,सांसद के फिल्मी अंदाज के मुरीद समर्थकों ने लगाए गगनभेदी नारे

उनवल खजनी गोरखपुर।केंद्र तथा प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार तथा मोदी जी के कुशल नेतृत्व में पूरे देश में विकास व सुशासन की गंगा बह रही है। देश और विदेश में सारे विरोधी भयभीत हैं, इस बार मोदी जी के नेतृत्व में अपना देश आर्थिक विकास में दुनियां की सबसे बड़ी इकोनॉमी बनेगा, ऐ मोदी की गारंटी है। लेकिन इसके लिए जनता का आशीर्वाद जरूरी है। आप सभी एक जून को अपने घरों से निकलें और कमल निशान के आगे बटन दबाकर अपना आशीर्वाद जरूर दें।

चुनावी रैली में उक्त बातें गोरखपुर सदर संसदीय क्षेत्र से निवर्तमान सांसद रविन्द्र श्यामनारायण शुक्ल उर्फ रवि किशन ने इलाके के छताई, कटघर, सतुआभार,डोंड़ो, बसियाखोर,उसवां, मथौली,बिगहीं, मदनपुरा, डुमरैला, देवडारतुला, आशापार, रेहरवा, महिलवार, खुटहना, पल्हीपार बाबू, खजनी, हरदीडीह, टेकवार और उनवल नगर पंचायत में रविवार को नुक्कड़ सभाओं में स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कहीं।उन्होंने कहा कि आज देश जिस गति से विकास कर रहा है और दुनियां में भारत का नाम ऊंचा हो रहा है। इस बात से देश की जनता खुश है और मोदी जी को अपना आशीर्वाद देकर एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने जा रही है।

500 वर्षों से भगवान रामलला टेंट में थे। उन्हें भव्य मंदिर में प्रतिष्ठित करने का काम मोदी-योगी सरकार में ही संभव हो सका है। उन्होंने सरकार की गरीबों के हित में चलाई जा रही जनकल्याण की योजनाओं का जिक्र किया। सभाओं को क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह समेत कई गणमान्य नेताओं ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान सांसद के साथ वाहनों का लंबा काफिला और स्थानीय कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ रही। अपने चहेते सांसद को देखने सड़कों पर भारी भीड़ रही। उत्साहित कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गगनभेदी नारे लगाए। उक्त अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष महेश दुबे, ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह, दिलीप यादव,जिला महामंत्री डाॅ. आरडी सिंह,जिला उपाध्यक्ष छोटेलाल मौर्या, मंडल अध्यक्ष शिव चरण प्रसाद,धर्मराज गोड़, राम प्रकाश चौरसिया,संतोष राम त्रिपाठी,अवधेश कुमार गुप्ता , देवेंद्र यादव, सुरेंद्र निषाद,अमित सिंह,राम बुझारत पासी, गुलाब तिवारी, विजय तिवारी समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शहंशाहे गोरखपुर हज़रत मुबारक़ खां शहीद (र.अ) का सालाना उर्स 6 मई से शुरू

गोरखपुर। अहले शहर गोरखपुर की सरजमी के बादशाह कहे जाने वाले और इंसानियत का पैगाम देने वाले सूफी संत हज़रत बाबा मुबारक खां शहीद रहमतुल्लाह अलैह के उर्स मुबारक जो पिछले एक हज़ार सालों से मनाया जा रहा है इस बार भी उर्स मुबारक बड़े ही अजीमुश्शान तरीके से मनाया जाएगा । उर्स की तैयारीयां मुकम्मल हो चुकी है दरगाह के सदर इक़रार अहमद ने प्रेस वार्ता करके उर्स की जानकारी देते हुए बताया है कि 6,7 व 8 मई को तीन दिवसीय उर्स/ मेला की तैयारियां मुकम्मल हो चुकी है अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन और चिश्ती फाउंडेशन के चेयरमैन सैयद सलमान चिश्ती की निगहबानी में इस बार उर्स बड़े ही अदबो एहतराम के साथ मनाया जाएगा। उर्स का दावतनामा लद्दाख के बौद्ध लामा भृगु पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी सुशील महाराज और अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के गद्दीनशीन सैयद सलमान चिश्ती चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के कुलपति व राज्यसभा सांसद बलबीर सिंह संधू कर्नाटक वरिष्ठ समाजसेवी रेड्डी ब्रदर्स को दावतनामा भेजा गया है।

तीन दिवसीय उर्स

पहले दिन 6 मई दिन सोमवार को बाद नमाज़ इशा जलस ए दस्तारबंदी का प्रोग्राम होगा। जिसमे हज़रत अल्लामा गुलाम रसूल साहब क़िबला बलयावी मोहम्मीम इदारए शरीया, पटना (बिहार) व शहंशाहे तरन्नुम हजरत रिजवान अत्तारी साहब शाहजहांपुरी व दीगर मुकामी बैरूनी उलेमाए केराम तशरीफ ला रहे हैं बाद जलसा (3:15 भोर में) गुस्ल व सन्दल पोशी की रश्म अदा की जाएगी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर के कव्वाल करेंगे शिरकत

7 मई दिन मंगलवार बाद नमाज फ़ज्र कुरआन ख्वानी 9 बजे दिन से मिलाद शरीफ का प्रोग्राम होगा 12 बज कर 15 मिनट पर कुल शरीफ का प्रोग्राम होगा मगरिब की नमाज़ के बाद सरकारी चादर व गागर इरशाद अहमद बग्गी के निवास मियाँबाजार से निकल कर शहर के घोष कंपनी, बैंक रोड, बक्शीपुर, नखास चौक, रेती चौक, घंटाघर, पांडेहाता ,तुर्कमानपुर से होते हुए आस्तानए आलिया पर पेश किया जाएगा बाद नमाज़ ईशा महफिले शमाँ कव्वाली का कार्यक्रम होगा जिसमें जुनैद सुलतानी बदांयू और वसीम साबरी दिल्ली के बीच जबरदस्त मुकाबला होगा।

8 मई बुधवार नमाज़ फज्र के बाद कुरआन ख्वानी 9 बजे दिन में मिलाद का प्रोग्राम होगा 12 बजकर 15 मिनट पर कुल शरीफ जुहर की नमाज़ के बाद लंगर तकसीम होगा बाद नमाज़ ईशा कव्वाली का मुकाबला होगा जिसमें देश के मशहूर कव्वाल शरीफ परवाज कानपुर और वसीम साबरी दिल्ली के बीच जोरदार मुकाबला होगा ।

आकर्षण का केंद्र होगा मेला

हजरत मुबारक खान शहीद के तीन दिवसीय उर्फ के मौके पर अस्ताना परिसर में मेला में लगता है पहले यह मेला एक महीने का हुआ करता था समय के साथ इसकी अवधि अब 3 दिन की हो गई है मेले में बड़ा झूला, ब्रेक डांस जायंट व्हील ड्रैगन राइड बच्चो के लिए खिलौने की दुकान, महिलाओं के लिए आर्टिफिशियल ज्वेलरी क्रैकरी के समान, खाने पीने के लिए हलवा पराठा, कबाब पराठा शिकंजी आदि की दुकानें सजी हुई है।

ऐतिहासिक ईदगाह

दरगाह से सटे ईदगाह परिसर में लगने वाले ऐतिहासिक मेले को देखकर ही आलमी शोहरतयाफ़्ता मशहूर कहानीकार मुंशी प्रेमचंद ने ईदगाह कहानी लिखी जिसका किरदार हमीद और उसकी अपनी दादी आमना के लिए मेले से खरीदा गया चिमटा आज भी लोगों के रहने में जिंदा है।

इंतजामिया कमेटी जायरीनों का रखेगें ख्याल

उर्स के मौके पर प्रदेश के अन्य जिलो व मध्य प्रदेश बिहार व पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से आने वाले जायरीनों का ख्याल दरगाह कमेटी के उपाध्यक्ष शमशेर अहमद उर्फ शेरू, हाजी कलीम फरजंद, हाजी खुर्शीद आलम खान सैय्यद शहाब,अहमद हसन, शमशुल आरफीन इमामबाड़ा मतवालियां कमेटी की अध्यक्ष अब्दुल्ला आईएएस पीसीएस काउंसलर खैरुल बशर ,सादिक कलीम, मुर्तुजा हुसैन रहमानी, कमरुल हक उर्फ बॉबी, कुतुबुद्दीन, रमजान, गुलाम फरीद उर्फ भानु, हमजा खान, सैफ अंसारी, इमरान आदि लोग जायरीनों का ख्याल रखेगें। उनके ठहरने के लिए भी इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह वालंटियर तैनात रहेंगे।

*जीडीए उपाध्यक्ष व सचिव सहित जीडीए कर्मचारियों ने आईएएस बिटिया नौशीन को किया सम्मान*

गोरखपुर- माता-पिता के सर को ऊंचा करने वाली बिटिया आईएएस अधिकारी नौशीन को जेडीए उपाध्यक्ष व जीडीए सचिव के नेतृत्व में जीडीए कर्मचारियों ने मोमेंटम अंग वस्त्र पुष्प गुच्छ देकर बिटिया के साथ पिता को किया सम्मानित। गोरखपुर मंडल के कुशीनगर पिपरा कनक थाना पटहेरवा की निवासी अब स्थाई तौर पर फतेहपुर मेडिकल कॉलेज पर अपना आशियाना बनाकर आकाशवाणी कर्मचारी की बिटिया नौशीन आईएएस बन गईं बिटिया के साथ पिता का भी सम्मान किया जा रहा आज जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन की देखरेख में नौशीन के साथ पिता अब्दुल कयूम का भी सम्मान किया गया जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन व जीडीए सचिव उदय प्रताप सिंह के साथ जीडीए कर्मचारिया ने सिविल सर्विस परीक्षा में चौथे प्रयास में ही नौवा रैंक हासिल कर गोरखपुर ही नहीं प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाने का कार्य नौशीन ने किया हर एक माता-पिता का सपना होता है कि हमारे बच्चे देश का नाम रौशन करें वह काम नौशीन ने किया अब नौशीन के साथ-साथ माता-पिता का भी जगह-जगह सम्मान किया जा रहा है जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने नौशीन से कहा कि जिस भी स्थान पर रहे कार्यालय में आने वाले हर फरियादियों से प्रेम पूर्वक वार्ता करें जिससे आया हुआ फरियादी खुश होकर जाए सबसे कम उम्र में सिविल सर्विस परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली नौशीन गोरखपुर के साथ-साथ प्रदेश और देश का नाम रौशन करने का काम करेगी। वही नौशीन ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि हमारे ऑफिस में आने वाले हर फरियादियों की समस्याओं का निराकरण कुशलता पूर्वक करूंगी जिससे हर फरियादी खुश होकर जाए।

पिता अब्दुल कयूम ने कहा कि

हमने जो सपना देखा था आज वह पूरा हो गया है हमारी बिटिया जब से पढ़ाई शुरू की स्नातक तक अच्छे अंकों से पास होती थी और मुझे उम्मीद था कि एक न एक दिन जरूर  मेरी बेटी हमारा नाम रौशन करेगी क्यों की बिटिया के अंदर जो पढ़ने की ललक थी वह अपना मुकाम जरुर पूरा करेगी जिसका नतीजा रहा की आज हमारी बेटी सिविल सर्विस परीक्षा में चौथे प्रयास में नौवा स्थान हासिल कर लिया वह अपने माता पिता का जो मान सम्मान बढ़ाया है उसी का नतीजा है कि बिटिया के साथ-साथ आज पिता भी सम्मानित हो रहा है।

बता दें कि यूपीएससी परीक्षा में गोरखपुर की नौशीन ने ऑल इंडिया रैंक में 9वां स्थान हासिल कर अपने मां-बाप के साथ शहर की भी मान बढ़ाया है।

नौशीन के पिता अब्दुल कयूम के तीन बच्चे हैं . अब्दुल कयूम आकाशवाणी में कार्यरत हैं. बड़ा बेटा यूनियन बैंक में कार्यरत है, वहीं दूसरे नंबर पर बेटी है, जो एलआईसी में कार्य करती है. नौशीन घर की सबसे छोटी बेटी है नौशीन के पिता मूल रूप से कुशीनगर के पिपरा कनक के रहने वाले हैं वह गोरखपुर जिले में 2002 से फतेहपुर निकट मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में अपना स्थाई मकान बनवाकर रहते हैं यही रहकर बच्चों की पढ़ाई लिखाई हुई और यह मुकाम उन्हें मिला है।

*क्रेडिट कार्ड बनवा कर युवक से 50 हजार की ठगी, शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस*

गोरखपुर- थाना क्षेत्र के डोहरियां प्राणनाथ गांव के निवासी गुलाम हुसैन के बेटे मोहम्मद इसरार का क्रेडिट कार्ड बनवा कर 50 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। पीड़ित के लिखित शिकायत पर खजनी पुलिस घटना की जांच कर रही है। पीड़ित युवक खजनी थाने के ठीक पीछे स्थित बांसगांव मार्ग पर रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाता है।

मामले की जानकारी देते हुए मोहम्मद इसरार ने बताया कि पिछले महीने उनकी दुकान पर पहुंचे शिवम नाम के एक युवक ने खुद को स्टेट बैंक का कर्मचारी बताते हुए उनके बैंक खाते पर क्रेडिट कार्ड का आॅफर मिलने की जानकारी दी। युवक के झांसे में आकर मो.इसरार ने उसे अपना पैन कार्ड,ई-मेल आईडी, आधार कार्ड आदि का प्रिंट आउट दे दिया। जिसके कुछ दिनों बाद उन्हें ब्लू डार्ट कोरियर के द्वारा भेजा गया क्रेडिट कार्ड मिला। किंतु जब उस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। दो महीने तक क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। इस बीच शिवम नाम के युवक को उसके मोबाइल नंबर 6387859147 पर फोन करके क्रेडिट कार्ड काम नहीं करने की जानकारी दी। युवक ने दो महीने तक हर बार मो.इसरार को 24 घंटे बाद क्रेडिट कार्ड चालू हो जाने का आश्वासन दिया। किंतु 1 मई को शाम 6.45 बजे आईसीआईसीआई बैंक से फोन आया और एक लिंक मीट गूगल का मैसेज भेज कर अपनी केवाईसी डीटेल सबमिट करने के लिए कहा गया। युवक ने जैसे ही अपनी डिटेल आॅनलाईन सबमिट की तो शिवम नाम के युवक द्वारा बनाए गए उसके एसबीआई के नए क्रेडिट कार्ड से 49 हजार 386 रूपए 50 पैसे कट गए। मोहम्मद इसरार ने एसबीआई कस्टमर केयर और बैंक शाखा पर इसकी सूचना दी। किंतु बैंक द्वारा बताया गया कि इस ट्रांजेक्शन का कोई डाटा उनके रिकॉर्ड में मौजूद नहीं है।

मो.इसरार ने 1930 और साइबर क्राइम डेस्क पर भी इसकी शिकायत दर्ज कराई है। खजनी थाने में दिए गए प्रार्थनापत्र में अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी दी है।

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष खजनी गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

*2अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही*

गोरखपुर- गुलरिहा थाना क्षेत्र

बांमत भट्टे के पास अवैध पिस्टल की मदद से 02 लाख का जेवर, 5000 नगद व गाड़ी छीन लेने वाले गैंग लीडर पवन साहनी व गैंग के 01 अन्य सदस्य (सह अभियुक्त) लक्ष्मण निषाद के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी गैंग का लीडर पवन साहनी स्वयं व अपने गिरोह के अन्य सदस्य के साथ आर्थिक, भौतिक, दुनियावी व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सामूहिक रूप से संगठित गिरोह बनाकर चोरी व लूट जैसे अपराध कारित करते रहते है।

गैंग के सरगना एवं अन्य सदस्यों का सामान्यतः जन मानस में भय एवं आतंक व्याप्त है, जिसके कारण इनको स्वतंत्र विचरण करने से रोकने एवं चोरी व लूट जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट तैयार कर गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए गैंग लीडर व गिरोह के एक अन्य सदस्य के विरूद्ध थाना स्थानीय पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मु0अ0सं0 359/2024 धारा 2(ख)(1)(XI)(XXV)/3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986 पंजीकृत किया गया है।

*छात्र संसद का चुनाव संपन्न*

गोरखपुर- सरस्वती शिशु मंदिर (10+2) पक्की बाग गोरखपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्रों द्वारा ,छात्रों के लिए, छात्रों के हित में काम करने वाला संगठन छात्र संसद का चुनाव संपन्न हुआ। छात्र संसद छात्रों को पठन-पाठन के साथ-साथ उनके अंदर नेतृत्व क्षमता एवं जिम्मेदारी का बोध कराता है। इसमें बाल भारती प्रधानमंत्री =पार्थ त्रिपाठी, उप प्रधानमंत्री =अवनीश चौधरी, मुख्य न्यायाधीश= दीपक गुप्ता, न्यायाधीश= शिवम जायसवाल, सेनापति= उत्कल कृष्ण, उप सेनापति= आकर्ष मिश्रा। कन्या भारती में प्रधानमंत्री =अनन्या पाठक, उप प्रधानमंत्री =आकृति त्रिपाठी, मुख्य न्यायाधीश= वंशिका गुप्ता, न्यायाधीश =कशिश शर्मा व आंचल राय, सेनापति =श्रेया त्रिपाठी, उप सेनापति =अदिति प्रजापति तथा शिशु भारती में अध्यक्ष =अविरल, उपाध्यक्ष= अंकुर यादव, मंत्री =सूर्यांश मिश्र, उप मंत्री अथर्व प्रताप सिंह, सेनापति =आदर्श कुमार यादव , उप सेनापति =आराध्या पाण्डेय का चुनाव हुआ। यह सभी छात्र-छात्राएं मिलकर के अन्य विभागों के प्रमुख एवं सहायक को चुना।

विद्यालय के छात्र संसद प्रमुख अमर सिंह ,कन्या भारती प्रमुख दुर्गावती त्रिपाठी, शिशु भारती प्रमुख मीनाक्षी सिंह राजपूत के नेतृत्व में एवं विद्यालय की प्रथम सहायक रुक्मिणी उपाध्याय के दिशा निर्देश में छात्र संसद का चुनाव संपन्न हुआ। छात्र संसद को संबोधित करते हुए आचार्य एस एन कुशवाहा ने कहा कि जहां एक तरफ देश की दशा और दिशा तय करने के लिए सांसद का चुनाव हो रहा है। वहीं पर छात्रों का संपूर्ण विकास हो इसलिए छात्र संसद का चुनाव संपन्न हो रहा है। इससे छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास एवं दायित्व का बोध होता है। यह छात्र-छात्राएं आगे चलकर देश का भविष्य तय करेंगे।

इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। सभी लोगों ने चुने हुए छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

*आजमगढ़: तहबरपुर में पसंदीदा गाना बजाने को लेकर डीजे वालों और बारातियों में विवाद, एक की मौत, एक घायल*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- तहबरपुर थाना क्षेत्र भूईधरपुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर गाने बजाने की फरमाइश को लेकर विवाद हो गया। डीजे संचालकों व बारातियों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसी दौरान एक युवक की मौत हो गई। मार पीट के बाद मौत की घटना से खुशी मातम में बदल गयी।

तहबरपुर बाजार में शुक्रवार की देर रात डीजे संचालकों व बारातियों में पसंदीदा गाना बजाने के विवाद को लेकर मारपीट हो गई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई तो कई अन्य घायल हो गए। बारात रानी की सराय थाने के सोनवारा गांव से तहबरपुर थाने के भुईधरपुर दलित बस्ती में गई। डीजे पर पसंदीदा गाना बजाने को ले कर कुछ बारातियों का डीजे वालों से विवाद हो गया। बाराती व घराती पक्ष के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ। इसके बाद डीजे संचालक अपना डीजे वाहन लेकर मौके से भाग निकला ताकि विवाद और न बढ़ने पाए।

डीजे वाले ने तहबरपुर बाजार में पहुंच कर अपनी गाड़ी रोक दी। इसी बीच दो से तीन बाइक सवार छह बाराती भी लाठी डंडे के साथ पीछा करते हुए पहुंच गए और डीजे वालों पर हमला बोल दिया। दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें बाराती प्रदीप (28) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दिवस (21) व प्रमोद (20) घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही तहबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी। साथ ही एएसपी ग्रामीण व सीओ मौके पर पहुंच गए। घायलों को अस्पताल भेजने के साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस एक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। मृतक प्रदीप एक पुत्र व दो पुत्रियों का पिता था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

*दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार, गोली लगने से घायल आरोपी का बीआरडी मेडिकल में चल रहा इलाज*

गोरखपुर- सहजनवा इलाके के रानूखोर गांव में आमी नदी के किनारे आजमगढ़ जिले की एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि घर से नाराज होकर निकली युवती की मदद करने के बहाने युवक ने घटना को अंजाम दिया है। शुक्रवार की सुबह चार बजे पास के गांव में जाकर युवती ने घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और परिजनों को जानकारी दी गई। युवती के चेहरे व शरीर पर चोट लगने के कारण उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर ली।

आज सुबह तड़के सहजनवा पुलिस व एस ओ जी की टीम ने गीडा सेक्टर 26 में मुठभेड़ के दौरान दुष्कर्म के आरोपी के पैर में गोली लगी है आरोपी को सहजनवा सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उसे बी आर डी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है आरोपी की पहचान ताहिर अली पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी मोती नगर खलीलाबाद के रूप में हुई।