/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz भीषण गर्मी में जल संकट से गुजर रहा है आदित्यपुर के लोग,पानी का समुचित प्रबंध नही होने से लोग दूर दराज से ला रहे हैं पानी saraikela
saraikela

May 05 2024, 17:04

भीषण गर्मी में जल संकट से गुजर रहा है आदित्यपुर के लोग,पानी का समुचित प्रबंध नही होने से लोग दूर दराज से ला रहे हैं पानी

सरायकेला : कोल्हान में एक तरफ लोक सभा तो चुनाव दुसरी ओर भीषण आग बरसाने वाले गर्मी के साथ पानी की किल्लत से जन जीवन अस्त-वयस्त देखा गया । भारी आबादी वाले क्षेत्र आदित्यपुर मोहल्ले वासियों ने पानी की समस्या से अवगत कराया मोहल्ले में पानी का समूचित प्रबंध नहीं है लोग मिलो मिल दूर दराज से भरकर घर लाने को मजबूर हैं ।

 दो बूंद पानी के लिए भी लोग तरसते हैं। स्थानीय पार्षद से बोल-बोल कर थक चुके हैं। फिर भी कोई हल नहीं निकल रहा है। आदित्यपुर में कई दर्जनों घरों के चापाकल है, पर सभी चार महीनो से ड्राई हैं 5 सौ फीट के ऊपर खुदाई वाला डिप बोरिंग भी बेकार हैं ,यहां स्थिति यह है कि पानी की किल्लत से यहां कोई मेहमान नहीं आना चाहता है ।

 अभी तक नगर निगम का सप्लाई भी पानी नहीं आया है जबकि घर घर नल लगा दिया गया है और दूर दराज  किलो मीटर दूर से पानी भरकर लाना पड़ता है। 

सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में कुल 35 वार्ड है पर 35 वार्डो की स्थिति कमावेश ऐसी ही है और सभी 35 वार्डो में पानी की कील्लत है कही पानी आता है तो कही टैंकर से सप्लाई होता है पर टैंकर से घर घर सप्लाई करने पर भी पूरा नही हो पा रहा है लोगो को मिलो मिल दूर दराज से पानी लाना पड़ रहा है वार्ड 27 की बात करे जहाँ आप खुद देख सकते है कि लोगो को पानी के लिए कितना जिंदो जहद करना पड़ रहा है यहाँ तक कि लोगो के घर आने वाले मेहमान को अपने घरों में आने के लिए भी लोगो ने मना कर दिया है। 

जहां पानी भरने वाली महिला बताती है कि प्रतिदिन दूसरों के घर से पानी लाना पड़ता है । टैंकर एक दिन बीच कर आता है घरों का चापाकल है, जो पूरी तरह से सुख गया है ,पानी की गंभीर समस्या बन चुके हैं नगर निगम टैंकर पहुंचता है लेकिन कुछ लोगों को पता नही है अगर भीड़ लग जाए तो पानी का एक एक बून्द भी मिलना मुश्किल हो जाएगी । 

 स्थानीय महिला निवासी मोहल्ले में पानी की किल्लत तो हमेशा से बनी रही ,जीने के लिए लोगो को पानी खरीद कर चलाना पड़ रहा है। इसके बाद भी निगम व पेयजल विभाग की कुंभकरण का नींद नहीं टूट रही है । 

 लोकसभा चुनाव है पर प्रत्याशी भी इन मुद्दों से चुप्पी साधी हुई है, इस बार वोट नही देने की बाते सामने आ रही है ।इस जगह पर पानी ,सड़क ,बिजली आदि की सुविधा की मुद्दा बना हुआ है।

डीप बोरिंग से जलस्तर नीचे चला गया है जलस्तर नीचे जाने से चापाकलों से पूरा पानी नहीं मिल पाता है मैथन जलापूर्ति भी अनियमित है हर दिन पानी नहीं चलता है इससे जलसंकट झेलना पड़ रहा है

स्थानीय निवासी पानी की किल्लत से मेरे घर मेहमान भी नहीं आना चाहते हैं परिवार के लिए घर के बच्चों को स्कूल बंक करना पड़ता है ।

इस भीषण आग बरसाने वाले गर्मी के चलते जल संकट की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र में लगातार जल संकट गहरा रहा है. नदियां सूख चुकी है, तालाब में पानी नहीं है और चापाकल भी जबाब दे चुका है. यही नजारा आदित्यपुर में देखने को मिल रहा है। सबसे खराब स्थिति 

जहां पांच दर्जन से अधिक परिवार को पानी के लिए रोजाना जद्दोजहद करना पड़ रहा है. यहां के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. नल-जल योजना का हाल भी बेहाल है. लोगों को पेयजल के लिए लंबा रास्ता तय कर लाना पड़ रहा है। टैंकर है पर जितना पानी लोगो चाहिए वह मिल नही पा रहा है टैंकर चालक का कहना है हमे जहा हमे ऑडर होता वहाँ टैंकर पहुचाने का काम होता है पानी की इतनी किल्लत हो रही है कि घर में आए मेहमान भी तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। पानी के लिए जगह जगह डीप बोरिंग लगा हुआ है जो सुख पड़ा है घरों में लगे बोरिंग भी सुख पड़ा है पानी के लिए दूर दराज से लाना पड़ रहा है सरकार की महत्वाकांक्षी योजना यहां पूरी तरह से फेल है। लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.बताया कि कई दिनों से पानी के अभाव में स्नान नहीं कर पाए हैं। घर में देवी-देवताओं की पूजा कई दिनों से नहीं हो रही है। पानी की इतनी दिक्कत है कि चारों तरफ त्राहिमाम मचा है।

saraikela

May 04 2024, 19:55

स्वीप" अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान।

*

सरायकेला: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।

 इसी क्रम में जिला स्वीप कोषांग के अंतर्गत आज JSLPS द्वारा आज चांडिल प्रखंड के रसूनिया एवं उरमाल पंचायत में सरायकेला प्रखंड के मुड़कुम, मुंडातांड एवं गोविंदपुर पंचायत में, नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी एवं लुपुंगडीह पंचायत में, कुचाई प्रखंड के मरांगहातु, बाराहातु पंचायत एवं कुचाई क्लस्टर में, गम्हरिया प्रखंड के कलिकापुर पंचायत में कुकडु प्रखंड के कुकडु पंचायत में पंचायत में,उपस्थित होकर जागरूकता रैली शपथ आंगनबड़ी सहिया, सेविका(बीएलओ) के द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर बनाए गए मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली प्रतियोगिता आयोजन व पोस्टर के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में "चुनाव का पर्व देश का गर्व" आई एम रेडी टू वोट थीम के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान करने हेतु  मतदाता शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। 

इस दौरान आंगनबाड़ी सहिया सेविका ने अपने-अपने क्षेत्र में सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को जागरुक करते हुए बिना लोभ लालच या दबाव में आए हुए अपने नजदीकी मतदान केन्द्रो में जाकर अपना बहुमूल्य मतों का उपयोग को लेकर गांव-गांव घूम-घूम कर मतदान करने हेतु अपील की।

saraikela

May 04 2024, 19:54

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के साथ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक,#MainBhiElectionAmbassador अभियान के सफल संचालन पर चर्चा


सरायकेला : अनुमंडल कार्यालय सरायकेला सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला की अध्यक्षता तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार के उपस्थिति में जिले के विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ दिनांक 7 मई 2024 को सोशल मीडिया हैशटैग अभियान के सफल संचालन एवं सरायकेला-खरसावां जिलेवासियों के इस अभियान में वृहत्तर सहभागिता को लेकर परिचर्चा का आयोजन किया गया।

आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री सुनील कुमार प्रजापति जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से कहा कि आज के समय में सूचनाओं के आदान प्रदान एवं प्रसार में मीडिया का सक्रिय योगदान है, लोगों तक समाचार पत्र एवं टेलीविजन व डिजिटल माध्यम से आपलोगों के द्वारा लोकसभा आम चुनाव को लेकर जिले के मतदाताओं के बीच अवेयरनेस फैलाने में आप सबों की भूमिका सराहनीय है।

 आपसे इसी सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन में व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी 07 मई को संध्या 06 से 08 बजे के मध्य सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर में सोशल मीडिया कैंपेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें स्वीप के तहत विभिन्न स्टेकहोल्डर्स यथा विद्यालय के विद्यार्थियों, सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स, चैंबर ऑफ कॉमर्स, लेबर यूनियन, एनयूएलएम, जेएसएलपीएस, कॉर्पोरेट्स, यूएलबी, बीएजी के अलावा आपकी भी भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। सभी के परस्पर सहयोग से मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जायेगा है एवं वीडियो, फोटो, पेंटिंग आदि को हैशटैग के साथ संध्या 06 से 08 बजे के बीच अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड किया जायेगा। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील करते हुए इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने तथा अन्य लोगो को भी अपने स्तर से प्रेरित करने का अपील किया गया। वहीं उन्होंने अभियान के तहत अगामी 07 मई 2024 को संध्या 05:00 बजे सभी मतदान केन्द्रों पर गठित बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक आयोजित करते हुए उक्त मतदाता शपथ का प्रतिज्ञापन एवं मतदाता जागरूकता संबंधी विविध गतिविधियां संचालित की जाएगी। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक सभी विद्यालयों में स्वीप के तहत गतिविधियां संचालित की जाएगी, जिसमें मुख्य रूप से विद्यार्थियों द्वारा अपने अभिभावकों से मतदान हेतु अपील का पत्र, पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, बैज मेकिंग, कार्टून मेकिंग के अलावा अभिभावकों, पड़ोसियों के साथ सेल्फी आदि गतिविधियां को 7 मई से पूर्व संपन्न कराएं जाएं तथा मैं भी इलेक्शन एम्बेसडर के साथ सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड कराए जाए।

इस मौके पर सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी नंदन उपाध्याय एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय तथा अनुमंडल कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहें।

saraikela

May 04 2024, 19:49

कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी 7 मई को चाईबासा और गुमला में जनसभा को करेंगे संबोधित


 रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने की प्रेस वार्ता कहा झारखंड में चौथे चरण के लोकसभा चुनाव के तहत कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी झारखण्ड आ रहे है 2 जगहों पर जनसभा को करेंगे संबोधित राहुल गांधी जनसभा करने के लिए 7 मई को रांची पहुंचेंगे चाईबासा ओर गुमला के बसिया में जनसभा को संबोधित करेंगे ।

झारखंड के सभी लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन बेहद ही मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है और जीत भी हासिल करेगी।

 वहीं प्रधानमंत्री के दो दिवसीय झारखंड दौरे के विषय पर कहा कि प्रधानमंत्री ने झारखंड के विषय पर अपने चुनावी जनसभा में केंद्र सरकार के द्वारा किए गए कार्यों के विषय पर कुछ नहीं बोलते ना सरना धर्म कोड पर भी कुछ नही बोलते जो आदिवासियों की पहचान यहा के आदिवासी आगे नही बढ़े इस कारण हेमन्त सोरेन को जेल में डाला गया ।

saraikela

May 04 2024, 19:47

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में 05 मई को 2 नार्मल हाइट के सब-वे निर्माण हेतु ट्रेनों का विनियमन।"

आद्रा: आद्रा मंडल के कोटाशिला-राजाबेरा खंड के कोटाशिला-पुनदाग (अप तथा डाउन) के बीच LC गेट संख्या-MR-25 (किमी-382/15-17) और MR-26( किमी-383/5-7) पर 2 नार्मल हाइट सबवे के निर्माण हेतु 8घंटे 15 मिनट (प्रातः 09:00 बजे से संध्या 17:15 बजे तक) का ट्रेफिक-सह-पावर ब्लॉक

अगामी 05 मई ;(रविवार) को लिया गया है।

इस ट्रेफिक-सह-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है । 

परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा।

रदद् की गई ट्रेन

(1) 08695/08696 (बोकारो-रांची-बोकारो) पैसेंजर स्पेशल दिनांक-05.05.2024 को रद्द रहेगी।

(2) 18019/18020 (झारग्राम-धनबाद-झारग्राम) मेमू एक्सप्रेस दिनांक-05.05.2024 को रद्द रहेगी।

(3)13503/13504 (बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान) मेमू एक्सप्रेस दिनांक-05.05.2024 को रद्द रहेगी।

शॉर्ट- टर्मिनेशन/ शॉर्ट- ओरिजिनेशन

(1) 12365/12366 (पटना-रांची-पटना) जन शताब्दी एक्सप्रेस दिनांक-05.05.2024 को बोकारो में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड/ शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा बोकारो-रांची-बोकारो के मध्य रदद् रहेगी।

(2) 13319/13320 (दुमका-रांची-दुमका) एक्सप्रेस दिनांक-05.05.2024 को बोकारो में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड/ शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा बोकारो-रांची-बोकारो के मध्य रदद् रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

(1) 12818 (आनंद विहार-हटिया) एक्सप्रेस दिनांक- 04.05.2024 को दीनदयाल-गया-गोमो-बोकारो- मुरी के बजाय चुनार-चोपन-गरवा रोड-टोरी-बरकाकाना-मुरी के रास्ते चलेगी।

(2)13351 (धनबाद-अल्लापुजा) एक्सप्रेस दिनांक- 05.05.2024 को चंद्रपुरा-बोकारो- मुरी के बजाय चंद्रपुरा-गोमिया-बरकाकाना-मुरी के रास्ते चलेगी।

(3) 12801/12802 (पूरी-नई दिल्ली-पूरी) पुरषोत्तम एक्सप्रेस दिनांक- 04.05.2024 को पुरूलिया-बोकारो-चंद्रपुरा-गोमो के बजाय पुरूलिया-अनारा-भोजुडीह-गोमो के रास्ते चलेगी।

पुनः निर्धारित की गई ट्रेन:-

(1) 12817 (हटिया-आनंद विहार) एक्सप्रेस दिनांक- 05.05.2024 को हटिया से 60 मिनट से पुनः निर्धारित होगी।

saraikela

May 04 2024, 18:36

सरायकेला:सिमडेगा में कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने चलाया जनसंपर्क अभियान

खूंटी : लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने सिमडेगा में आज विभिन्न इलाकों में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया। 

कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा आज सबसे पहले सिमडेगा के अरानी पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर ग्रामीणों को कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार कभी भी आदिवासियों के हित नहीं चाहती है, उन्होंने कहा कि खूंटी लोक सभा सीट के सांसद अर्जुन मुंडा वन अधिकार नियम का बदलाव कर आदिवासियों के साथ छल किए हैं।

उन्होंने कहा कि हमें ऐसा सांसद चाहिए जो आदिवासियों की हित की बात सोच सके। उन्होंने ग्रामीणों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की है। मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने कहा कि भाजपा 400 क्या 100 सीट भी लेकर आ जायेगी तो बड़ी बात होगी। 

उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस की जीत होगी और केंद्र में राहुल गांधी प्रधानमंत्री के पद पर बैठेंगे।

saraikela

May 04 2024, 18:34

सिमडेगा पहुंचे पूर्व आईपीएस राजीव रंजन, भाजपा के लिए मांगा वोट


सिमडेगा :- पूर्व आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन सिमडेगा पहुंचे और भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए जनता से देश के विकास के नाम पर वोट मांगे। 

पूर्व आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन आज सिमडेगा के साय पुर जाकर एक जनसभा को संबोधित किए। इस दौरान उन्होंने हरेक जनता को 13 मई को मतदान जरूर करने की अपील की। इसके बाद उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी विकसित भारत का सपना संजोए हुए देश का विकास करने में जुटे हुए हैं, और यह तब हीं संभव है।जब यहां की सारी जनता अपना बहुमूल्य वोट भाजपा को देकर उनके हाथों को मजबूत बनाएं। 

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले दो पारी में देश को काफी विकसित किया है और आने वाले समय में कई नई सोंच के साथ भाजपा की मोदी सरकार भारत देश को विश्व के विकसित देशों की श्रेणी में लेकर आएगी। 

उन्होंने भाजपा के खूंटी लोकसभा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा को वोट देने की अपील करते हुए कहा की अर्जुन मुंडा इस बार फिर सांसद बनेंगे तो उन्हें निश्चित रूप से उन्हे फिर से मंत्रालय मिलेगा और इस पूरे क्षेत्र का विकास हुए और बेहतर तरीके से करेंगे।

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वे सिर्फ एक सांसद के पक्ष में नहीं बल्कि देश हित के सोच के साथ बीजेपी के लिए जनता से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार 400 पार तब हीं करेगी जब हर व्यक्ति मतदान करेगा।

saraikela

May 04 2024, 12:14

बुंडु: कांग्रेस के नितीश पाण्डेय ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ थामा पूर्व मंत्री राजा पीटर का हाथ।


बुंडु : -लोकसभा चुनाव के पूर्व तमाड़ विधानसभा में कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है। तमाड़ विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नीतीश पांडे सहित अन्य कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कांग्रेस छोड़ विरसा विकास समिति के महासचिवं राजा पीटर के उपस्थिति में बिरसा विकास समिति का दामन थाम लिया। सभी का स्वागत माला पहनाकर राजा पीटर ने किया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजा पीटर ने कहा कि नीतीश पांडे कांग्रेस के चर्चित नेता रहे हैं ये परिचय के मोहताज नहीं हैं।इनके कांग्रेस छोड़ने से कांग्रेस पार्टी को जोरदार झटका लगा है साथ ही अन्य कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकताओं द्वारा पार्टी छोड़ने का सीधा लाभ भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा जी को चुनाव में मिलेगा।

 उन्होंने ने कहा मैं और मेरे समर्थक चुनाव में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं। इस अवसर पर श्री पीटर ने नीतीश पांडे को बिरसा विकास समिति का प्रवक्ता बनाने की घोषणा की, जिसका सभी समर्थकों के द्वारा ताली बजा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नीतीश पांडे ने कहा कि जनता का भारी दवाब था इस कारण पार्टी छोड़ना पड़ा। झामुमो कांग्रेस की सरकार ने धरातल पर वैसा काम नहीं किया जैसा करना चाहिए था। तमाड़ विधानसभा में जनता राजा पीटर की और आशा भरी नजरों से देख रही है। 

विधानसभा में अफसरशाही हावी है जनता का छोटा से छोटा काम भी नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कहा कि हमलोग अब राजा पीटर के साथ मिलकर जनता का सेवा करना है और माननीय केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुण्डा को खुंटी लोकसभा से दुसरी बार जीता कर भेजना है। इस अवसर पर उपरोक्त लोगों के अलावा सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिरसा विकास समिति में शामिल हुए।

saraikela

May 03 2024, 20:26

कांग्रेस जानता की सम्पति का सर्वें कराकर उसे लूटना चाहती है,आपको उसका जवाब देना है:पीएम मोदी


सरायकेला : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के चुनावी माहौल को पूरी तरह से गरमा दिया है। पीएम मोदी शुक्रवार को चाईबासा में सिंहभूम संसदीय क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार गीता कोड़ा के समर्थन में प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। 

चाईबासा में उन्होंने विशाल जनसभा को सम्बोधित करके इंडी गठबंधन को खूब लताड़ लगायी। प्रधानमंत्री ने विशेष कर कांग्रेस को निशाने पर रखा। 

उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया कि इस समय देश में वोट जिहाद का सार्वजनिक ऐलान किया जा रहा और कांग्रेस व उसका इंडी एलांयन उस का खुल कर समर्थन कर रहा है। इसका जवाब अब आपको ही देना है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस, टीएमसी, लेफ्ट वोट बैंक के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।

कांग्रेस जनता की सम्पत्ति का सर्वे करायेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के सम्पत्ति सर्वे का भी जिक्र करते हुए खूब आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपकी सम्पत्ति, आपके घर, दुकान, आपके जेवरात, मंगलसूत्र सबकी जांच कांग्रेस करायेगी। पीएम ने बताया कि कांग्रेस जनता की सम्पत्ति की जांच क्यों करवाना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसलिए आपकी सम्पत्ति की जांच इसलिए करवाना चाहती है ताकि वह आपकी सम्पत्ति लूट सके।

दलितों, आदिवासियों के आरक्षण छीन कर कांग्रेस मुसलमानों को देगी

पीएम मोदी ने आरक्षण को लेकर भी कांग्रेस को लताड़ लगायी। पीएम ने कहा कि कांग्रेस धर्म के नाम पर आरक्षण देना चाहती है। वह दलितों, आदिवासियों, ओबीसी का आरक्षण समाप्त कर मुसलमानों और वोट जिहादियों को दे देना चाहती है। पीएम मोदी ने कर्नाटक का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे वहां पर रातो-रात पूरे राज्य के मुसलमानों को, चाहे उनका लिविंग स्टैडर्ड जैसा भी हो, सभी को ओबीसी की सूची में डाल दिया। 

पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आम्बेडर ने दलितों, आदिवासियों, ओबीसी के लिए जिस आरक्षण की व्यवस्था की थी, उसके कांग्रेस और उसका इंडी गठबंधन बदलना चाहता है। लेकिन जब तक मोदी जिन्दा है, उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।

saraikela

May 03 2024, 19:32

आज 1200 मतदान कर्मियो पीठासीन पदाधिकारी, को दिया गया प्रशिक्षण


सरायकेला : आज ,सरायकेला विधानसभा के पार्टी संख्या 1 से पार्टी संख्या 300 तक के मतदान दलों के 1200 मतदान कर्मियो पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण एन.आर.प्लस.टू उच्च विद्यालय सरायकेला में संपन्न हुआ.

 जिसमे लगभग शत प्रतिशत उपस्थिति रही। आज सभी पीठासीन पदाधिकारी को डमी एनवेलप एवं डमी प्रपत्रों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया । लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत मतदान अभिकर्ता की नियुक्ति फार्म 10 ,मतदान अभिकर्ता का प्रवेश पास ,नेत्रहीन आसक्त निर्वाचक के साथी द्वारा घोषणा , नियम 49 एमए के तहत निर्वाचक द्वारा घोषणा पत्र का फॉर्म, एएसडी लिस्ट में दर्ज नाम के संबंध में निर्वाचक द्वारा घोषणा पत्र, निर्वाचन द्वारा आयु के संबंध में घोषणा प्रारूप, घोषणा पत्र देने के बाद मतदान करने वाले मतदाताओं की सूची, पीठासीन पदाधिकारी का घोषणा भाग 1 से भाग 4 ,पीठासीन अधिकारी की डायरी ,आगंतुक पत्र , पीठासीन अधिकारी का रिपोर्ट भाग 1 से भाग 5, मतदाता रजिस्टर 17 ए, मतदाता 

 ,फार्म 17सी आदि को भरने की पूरी जानकारी दी गई।

   आज भी उन मतदान कर्मियों को पुनः ईवीएम हैंड्स ऑन कराया गया जिनको किसी प्रकार की शंका रह गई थी।