/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz किसी भी पल हो सकती है रायबरेली से प्रियंका गांधी के नाम की घोषणा , जिताने के लिए 24 सदस्यों की समन्वय समिति का किया गया गठन lucknow
किसी भी पल हो सकती है रायबरेली से प्रियंका गांधी के नाम की घोषणा , जिताने के लिए 24 सदस्यों की समन्वय समिति का किया गया गठन

लखनऊ । कांग्रेस के गढ़ रायबरेली से प्रियंका गांधी के नाम की घोषणा किसी भी पल हो सकती है। चुनाव प्रबंधन के लिए राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने जिले में 24 सदस्यों की समन्वय समिति का गठन कर दिया है, जिसमें हर विधानसभा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को शामिल किया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस के पांच बड़े चेहरे बैकअप में रहेंगे। इनमें खास नाम सुनील कानूगोलू का है, जो आईटी वॉर रूम के साथ रायबरेली के चुनावी समीकरणों के मद्देनजर चाणक्य की भूमिका निभाएंगे। सोनिया गांधी ने रायबरेली के चुनाव को लेकर स्पेशल- 24 समन्वय समिति बना दी है। इसमें सोनिया गांधी के साथ उनके प्रतिनिधि केएल शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव, बछरावां से पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी रहे सुशील पासी, हरचंदपुर से पूर्व विधायक सुरेंद्र विक्रम सिंह, सदर सीट से चुनाव लड़ चुके डॉ. मनीष सिंह चौहान, सरेनी ने विधानसभा प्रत्याशी रहीं सुधा द्विवेदी, ऊंचाहार से प्रत्याशी रहे अतुल सिंह, बछरावां से विधानसभा प्रत्याशी रहे साहबशरण पासवान, नगर पालिका अध्यक्ष रायबरेली शत्रोहन सोनकर, लालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता गुप्ता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रायबरेली मो. इलियास, एआईसीसी के पूर्व सदस्य कल्याण सिंह गांधी, डीडीसी के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीके शुक्ला को भी जगह मिली है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक महासचिव केसी वेणुगोपाल, डीके शिवकुमार, उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश कांग्रेस महासचिव आराधना मिश्रा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका रणनीतिकार के रूप में निभाएंगे। रायबरेली से मैदान में कौन उतरेगा, इसका फैसला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के हाथ में है। शनिवार रात को कांग्रेस केंद्रीय कोर कमेटी की बैठक में टिकट फाइनल करने का अधिकारी पार्टी ने उन्हें ही सौंप दिया। मिशन रायबरेली को लेकर पिछले दो दिन से सरगर्मी बढ़ गई है। जिला कांग्रेस कमेटी के साथ दिल्ली कोर कमेटी सक्रिय है। सभी की निगाह रायबरेली से टिकट की घोषणा पर टिक गई है। फिलहाल प्रियंका गांधी का नाम तय माना जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार अभी मौन हैं।
यूपी  में 27 अप्रैल को 169.95 लाख मादक पदार्थ और नकदी जब्त
लखनऊ। प्रदेश में सख्ती से आदर्श आचार संहिता का पालन किया जा रहा है। इसी के तहत उड़नदस्ता टीम और पुलिस ने 27 अप्रैल को 169.95 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नकदी आदि चीजों को जब्त किया है।इस जब्ती में 5.86 लाख रुपये नकद, 51.17 लाख रुपये कीमत की 19392.95 लीटर शराब, 112.93 लाख रुपये कीमत की ड्रग शामिल है।

प्रमुख जब्ती में जनपद गाज़ीपुर की जखानिया (सुरक्षित) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 105 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 525 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि 27 अप्रैल तक कुल 32747.03 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किये गये। इसमें 3207.95 लाख रुपये नकद धनराशि, 4532.16 लाख रुपये कीमत की शराब, 21688.95 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2161.59 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1156.39 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी।
लोकसभा चुनाव आते ही असलहों का फलने-फूलने लगा धंधा, अवैध शस्त्र बनाने वाले 151 केन्द्र सीज

लखनऊ। लोकसभा चुनाव आते ही प्रदेश में शराब, मादक पदार्थ, असलहों के कारोबार फलने-फूलने लगता है। इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और अन्य टीमें कार्य कर रही हैं। इसी के तहत अब तक हुई कार्रवाई में पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाले 151 केन्द्रों को सीज किया ।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने रविवार को बताया कि लोकसभा चुनाव के चलते राज्य में आदर्श आचार सहिता लगी हुई है। इसका कड़ाई से पालन किया जा रहा है। इसी के तहत अब तक यूपी पुलिस, उड़न दस्ता सहित अन्य जांच टीमों ने अवैध शस्त्र बनाने वाले 3394 केन्द्रों पर रेड डाला है। अब तक 151 केन्द्रों को सीज किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 480 अन्तराज्यीय चेक पोस्ट और 1821 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित है। इस चेक पोस्टों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। संदिग्धों वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली जा रही है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 27 अप्रैल को भी पुलिस ने पांच लाइसेंसी शस्त्र का लाइसेंस निरस्त कर जमा कराया गया। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 22,107 लोगों को पाबन्द किया गया। साथ ही 97 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 68 कारतूस व नौ बम बरामद कर सीज किये गये। अवैध शस्त्र बनाने वाले 52 केन्द्रों पर रेड डालते हुए 02 केन्द्रों को सीज किया है।

इसी तरह 16 मार्च से 27 अप्रैल तक पुलिस ने 535 लाइसेंसी शस्त्र जब्त करते हुए 4688 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराया है। इसी प्रकार शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 25,91,064 लोगों को पाबन्द किये जाने के लिए नोटिस दी गई। इनमें से 21,71,786 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने 7994 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 8107 कारतूस, 2900.32 किलोग्राम विस्फोटक व 435 बम बरामद कर सीज किये गये।
अब आपको तय करना है राम मंदिर बनाने वाले को वोट देना है या फिर रामभक्तों पर गोली चलाने वालों को: अमित शाह

लखनऊ। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एससी/एसटी और ओबीसी आरक्षण खत्म करने के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों पर कड़ा हमला बोला। शाह ने कहा कि राहुल गांधी झूठ फैलाने का काम बंद करो, ओबीसी का आरक्षण छीनने का काम आपने किया। एससी/एसटी और ओबीसी का आरक्षण भाजपा कभी हटने नहीं देगी।

अमित शाह ने भाजपा उम्मीदवार राजवीर सिंह "राजू भैया" के समर्थन में एटा में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा कि हर गरीब के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का काम नरेन्द्र मोदी ने किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोकसभा के अब तक हुए दो चरणों के चुनाव में विपक्षी दलों का गठबंधन साफ हो गया है। इस गठबंधन के प्रमुख घटक दल सपा को एक भी सीट मिलती हुई नहीं दिख रही है।

उन्होंने जनता से अपील की कि राजू भैया को सांसद बनाओ, बड़ा आदमी बनाने का काम भाजपा करेगी। अब आपको तय करना है राम मंदिर बनाने वाले को वोट देना है या फिर रामभक्तों पर गोली चलाने वालों को। कांग्रेस और सपा ने राम मंदिर के निर्माण को अटकाकर, भटकाकर और लटकाकर रखा। जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य भूमिका निभाई।

जनसभा को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने भी संबोधित किया। लोकसभा प्रत्याशी राजवीर सिंह ने अमित शाह का स्वागत किया।

राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि भाजपा नेताओं और मोदी के करीबियों के बयानों से अब साफ हो गया है कि उनका उद्देश्य संविधान बदल कर देश का लोकतंत्र तबाह कर देना है। दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों का आरक्षण छीन कर देश चलाने में उनकी भागीदारी खत्म करना है, लेकिन संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिए कांग्रेस चट्टान की तरह भाजपा की राह में खड़ी है।
आगरा में गरजे सीएम योगी, बोले आज पुलिस से सामना होते ही माफिया की पैंट हो जाती है गीली

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आगरा के जलेसर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के ऐतिहासिक जीत की अपील की। उन्होंने समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा पर खूब बरसे। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में माफिया सरकार चलाते थे, आज माफिया का सामना पुलिस से हो जाए तो उसकी पैंट गीली जाती है।

सीएम योगी ने कहा कि 500 सालों के बाद अयोध्या में रामलला का आगमन हुआ। यहां हस्तशिल्पियों ने जलेसर का घंटा लेकर अयोध्या पहुंचे। रामलला अयोध्या में पुन: स्थापित हुए तो इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार थी। कांग्रेस ने न तो जलेसर की सुध ली और न ही अयोध्या की। कांग्रेस के लोग तो राम को ही नकार रहे थे। समाजवादी पार्टी कहती थी कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। आज भगवान राम लला अयोध्या में हैं। हर दिन लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं। रामलला का सूर्य तिलक भी आप ने देखा होगा। कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि रामलला अयोध्या में विराजमान हों। कांग्रेस का घोषणापत्र कहता है कि वे व्यक्तिगत कानून लागू करेंगे। इसका मतलब तालिबानी शासन लागू करेंगे। कांग्रेस और सपा को क्या हो गया। देश के अंदर अराजकता पैदा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कल्याण सिंह पूरा जीवन राम मंदिर के लिए लगा दिया। वह दिवंगत हुए तो समाजवादी पार्टी ने संवेदना के एक भी शब्द नहीं कहे। दूसरी तरफ माफिया के मरने पर सपा के नेता फातिया पढ़ने गए थे। इसीलिए जनता ने तय किया कि मोदी जी देश चलाएंगे और वे लोग फातिया पढ़ेंगे। उनके लिए वही स्थान उचित है। सीएम योगी ने जनसमूह से एक बार फिर मोदी सरकार का नारा लगवाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता यूं ही नहीं एक बार फिर मोदी सरकार को लाना चाह रही है। पीएम मोदी ने 10 वर्ष से लगातार देश सेवा कर रहे हैं। आज देश में आतंकवाद नक्सलवाद समाप्त हो गया है। यह परिवर्तन हुआ है। हाईवे, रेलवे, हर घर नल, बिजली, हाईवे जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। जलेसर के घंटे को देश भर में बजाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सरकार में कार्य करने की इच्छा शक्ति होनी चाहिए। आज सरकार एक्सप्रेसवे, हाईवे, एम्स, एनआईटी, मेट्रो, आईआईटी बना रही है। इसके साथ ही गरीब कल्याण के लिए सरकार कार्य कर रही है। भारत 80 करोड़ को मुफ्त राशन मिल रहा है और पाकिस्तान में आंटे के लिए छीना-झपटी मची है। वे भूखों मर रहे हैं। आज सबको समय पर एलपीजी सिलेंडर मिल रहा है। 10 करोड़ गरीबों को फ्री में सिलेंडर दिया गया। उप्र सरकार होली और दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर दे रही है।

उन्होंने कहा कि सपा सरकार में व्यापारी सुरक्षित नहीं थी और बेटियां भी सुरक्षित नहीं थीं। बेटी बाहर जाए तो परिवार चिंतित रहता था। अपराधी और माफिया गले पट्टी बांधकर गिड़गिड़ा रहा है। सपा सरकार में माफिया सरकार चलाते थे,आज माफिया का सामना अगर पुलिस से हो गया तो उसकी पैंट गीली हो जाती है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर हमला बोला और भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए भाजपा को जिताने की अपील की।
लोकसभा चुनाव : 75 घंटों के भीतर बृजभूषण शरण सिंह पर फैसला लेगी भाजपा
लखनऊ,। उत्तर प्रदेश के पांचवे चरण की कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद बृजभूषण शरण सिंह चुनाव लड़ेंगे, इसका फैसला भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व अगले 75 घंटों के भीतर फैसला करेगा। वहीं पांचवे चरण में तीन मई तक ही उम्मीदवारों का नामांकन पत्र दाखिल होना है।कैसरगंज क्षेत्र से सांसद बृजभूषण शरण सिंह के अलावा दूसरे चेहरे को विकल्प के रुप में विचार कर रहे भाजपा के प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर बैठे चिंतकों के लिए थोड़ा कठिन दौर है। इसमें कैसरगंज की जनता के चुप्पी से भाजपा को निर्णय लेने में और भी कठनाई पैदा हो रही है। समीकरण बनाने और बिगाड़ने वाली जनता कुछ भी खुल के कह नहीं रही है।

वहीं कैसरगंज के विष्णोहरपुर क्षेत्र में अपने आवास पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने समर्थकों से लगातार मिल रहे हैं। रविवार को भी सांसद बृजभूषण अपने आवास पर हैदराबाद तेलंगाना राज्य से आये उनके समर्थकों मोहम्मद नसीम खान, मो. फरीद खान, आरिफ खान, जीशान खान से मिले। इसके अलावा देवरिया, लखनऊ से पहुंचें समर्थकों को भी बृजभूषण अपने स्वयं के टिकट के लिए आश्वस्त रहने को कहा।इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने अपने समर्थकों के लिए संदेश देकर कहा कि जनता का अमूल्य प्यार और विश्वास ही है, जो हमको हिम्मत और बल प्रदान करता है। माता बहनों, बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद, युवाओं का पूरा साथ है, इसलिए इस बार इतिहास लिखने को कैसरगंज लोकसभा सहित पूरा देश बेताब है।
33 जनपदों में लू चलने की चेतावनी जारी, जानिये वो कौन सा जिला

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में तेज धूप के साथ लू चलना जारी है। तेज धूप के साथ पारा 44 डिग्री सेल्सियस से पार कर गया है। रविवार को इस सीजन में दूसरी बार मौसम विभाग ने 26 जिलों में रात में गर्मी होने की चेतावनी जारी की हैं। तेज हवाएं दिन में चलती रहेंगी। रात का पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के 33 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम विभाग डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय के अनुसार अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के आसार हैं लेकिन वर्षा की कोई संभावना नहीं है। हवाओं की गति सामान्य से अधिक तेज चलने के आसार हैं।कानपुर मंडल समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के 33 जनपदों में लू की चेतावनी जारी की गई है। प्रयागराज में इस समय तेज गर्मी है। इसके अतिरिक्त कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ समेत 33 जिलों में लू चलना जारी है। इसी तरह पश्मी उत्तर प्रदेश इटावा आगरा, मेरठ में तेज गर्मी का कहर जारी है।

भोजन बनाते समय फटा सिलेंडर, भरभराकर गिरा मकान, चार लोग घायल

लखनऊ । राजधानी के चौक थाना क्षेत्र स्थित गाजी मंडी बजाजा के एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया।जिसकी वजह से मकान भरभराकर गिर गया। जिसमें चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। धमाका इतनी तेज था कि जिसे सुनकर आसपास लोगों का कलेजा कांप उठा। घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी।

रविवार को दोपहर 12 बजे के आसपास चौक फायर स्टेशन को सूचना प्राप्त हुई कि थाना चौक के अंतर्गत शिया पीजी कॉलेज के पास एक गली में मकान गिर गया है । जिसके अंदर लोग फंसे हुए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची तो देखा कि गुलाब कश्यप का मकान सिलेंडर फटने के कारण गिर गया है। जिसमें चार लोग घायल हुए जिन्हें स्थानी पुलिस की सहायता से उचित इलाज हेतु ट्रामा सेंटर भिजवा दिया गया।

लोगों द्वारा बताया गया की पिंकी पत्नी सुरेश कश्यप खाना बना रही थी पाइप ढीला होने के कारण सिलेंडर में आग लग गई । जिसकी वजह से सिलेंडर फट गया सिलेंडर फटने का धमाका कितना ज्यादा था की दो मंजिला इमारत में दरार आई हो गई। इस दौरान राजकुमार कश्यप पुत्र रामलाल कश्यप उम्र लगभग 52 वर्ष, पिंकी पत्नी सुरेश कश्यप उम्र लगभग 38 वर्ष,विदिशा पुत्री सुभाष कश्यप उम्र लगभग 1 वर्ष, जगदीश पुत्र शालिग्राम कश्यप उम्र लगभग 70 वर्ष घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

इलेक्ट्रानिक दुकान से दस लाख के  तार चोरी ,तहरीर मिलने पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

लखनऊ । राजधानी के थाना गाजीपुर में चोरों ने एक दुकान का शटर तोड़कर उसमें रखे दस लाख रुपये के कीमती तार व अन्य सामान समेट लिया। दुकान स्वामी को जब इसकी जानकारी लगी तो उसके होश उड़ गए। दुकान स्वामी ने थाने में पहुंचकर तहरीर दी। नीरज कुमार अग्रवाल पुत्र स्व. सुरेश कुमार अग्रवाल निवासी इन्दिरानगर ने थाना गाजीपुर पर सूचना दिया कि वादी की जी-20, शिवानी पैलेस में ओंकार एजेन्सी के नाम से इलेक्ट्रिकल की दुकान है।

शुक्रवार की मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा वादी की उक्त दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखे 10 लाख रुपए के कीमती तार एवं काउटर में रखे करीब 2500 रुपए नगद व कुछ जरूरी कागजात को चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना गाजीपुर ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिय है।

वहीं दूसरी तरफ  शिवम शर्मा पुत्र राम प्रकाश शर्मा निवासी वास्तुखण्ड गोमतीनगर ने थाना विभूतिखण्ड पर सूचना दिया कि 25 अप्रैल को शाम लगभग 8.10 बजे रात्रि को वादी बाजार से कुछ सामान लेकर अपने घर आया तथा अपनी बाइव बाइक रायल एंड फील्ड क्लासिक 350 नं० यूपी 32 एनक्यू 7619 अपने उक्त घर के चबूतरे पर खड़ी कर दिया कर दी।

जिसके तुरन्त बाद अपनी दूसरी गाडी से कुछ अन्य सामान लेने बाजार गया। बाजार से वापस आने पर वादी की उक्त बुलेट बाइक अपने स्थान पर नहीं थी। वादी को उक्त बुलेट को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना विभूतिखण्ड पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
नवयुवक ने फांसी लगाकर दी जान ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा ,खुदकुशी करने का कारण स्पष्ठ नहीं
लखनऊ । राजधानी के काकोरी थानाक्षेत्र में एक नवयुवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मौके पर पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। जिसकी वजह से मौत का कारण स्पष्ठ नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।  रामशंकर पुत्र स्व. मेवालाल निवासी कठिगरा थ्ने थाना काकोरी पर सूचना दिया कि शनिवार को समय करीब सुबह सात बजे उसके बगल गांव बेलवा निवासी-विशाल रावत पुत्र स्व. कमलेश रावत उम्र करीब 19 वर्ष ने गले में गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।

इस सूचना पर एसआई मनीष कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि विशाल उपरोक्त ने अपने घर ग्राम बेलवा से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित खेत बनी झोपड़ी जिसमे बांस व बल्ली ही बची हुयी थी, में लगे लकड़ी की बल्ली से गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृतक के माता-पिता की बीमारी से क्रमश: 04 वर्ष व 07 वर्ष पूर्व ही मृत्यु हो चुकी है। मृतक के एक तीन भाई क्रमश: 20 वर्ष, 12 वर्ष, 10 वर्ष है व एक बहन उम्र करीब 21 वर्ष है। मृतक अविवाहित था। मृतक खेती करता था।