/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz आदिवासी मूलवासियों का उत्थान नहीं कर सकती झामुमो सरकार: सिंहभूम सांसद सह भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा saraikela
आदिवासी मूलवासियों का उत्थान नहीं कर सकती झामुमो सरकार: सिंहभूम सांसद सह भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा


चाईबासा : झारखंड की निरंकुश व तानाशाह झामुमो सरकार को जवाब देने के लिए भाजपा को वोट करें। उक्त बाते सिंहभूम सांसद सह भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने कही। वे बुधवार को मझगांव विधानसभा के मंझारी प्रखंड में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान आम जनता से कही।  

श्रीमती कोड़ा ने कहा कि सिंहभूम की जनता भाजपा को वोटकर जेएमएम को करारा जवाब देगी। क्योंकि वह विकास के हर मोर्चे पर फेल है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा अनुशंसित योजनाओं के लाभ को जनता तक पहुंचने में बाधा उत्पन्न करते रहे। जब मैने इसका विरोध किया तो मुझे विकास विरोधी कहा गया। सरकारी विरोधी तक कहा गया। लेकिन जनता की समस्या उठाना मेरा फर्ज है इसे निडरता से करती रहूंगी। मेरे काम के रास्ते में रोड़े अटकाये गये। मैने जनता के हित में कई अनुशंसाएं की थीं। इससे झामुमो वालों की ओछी मानसिकता उजागर होती है। अब तो वे लोगों को डराने धमकाने भी लगे हैं। वह हमेशा दबाव की राजनीति करती है।

विकास के हर मोर्चे पर झामुमो फेल

गीता कोड़ा ने कहा कि जेएमएम की सरकार विकास के हर मोरचे पर फेल है। गरीब गुरबों की आशाएं टूट गयीं। बेरोजगारी बढ़ गयी। लोग पलायन को विवश हैं। झामुमो वालों के पास कोई विजन नहीं है।  

केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास की योजनाओं के पैसा झारखंड सरकार को भेजती है झारखंड सरकार उसे रोक देती है। कर परेशान कर रही है। एक ओर सरकार बिजली बिल माफ करने की बात कर रही है। लेकिन एक दो बल्ब जलाने पर भी लाभुको को हजारों का बिल थमा दिया जा रहा है। 

भाजपा सरकार में मिला है महिलाओं को सम्मान

गीता कोड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओ को कई सम्मान दिये जा रहे है। महिला समूह के के खातों में सीधा पैसा पहुंच रहा है। जिससे महिलाए अपने अपने घर परिवार के साथ गांव का भी विकास कर रही है। जेएमएम की सरकार में कभी नहीं चाहा कि महिलाओं का विकास हो। महिलाए जब भी काम करना चाहते हैं, जेएमएम के विधायकों और उनके गुंडों द्वारा हमेशा काम पर बाधा डाला जाता है। जेएमएम की सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है।

 जेएमएम सरकार आदिवासी मूलवासियों का उत्थान नहीं कर सकती है। जेएमएम सरकार से पूछा जाना चाहिए कि पिछले 15 सालों में उन्होंने क्या काम किया है। श्रीमती कोड़ा ने कहा कि हो भाषा को द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिलाने के लिए उनका भी समर्थन था। लेकिन सरकार ने आज तक एक भी हो भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की। हो भाषा को आठवी अनुसूची में शामिल करने की मांग रखने का काम भी मैने ही किया था। श्रीमती कोड़ा ने कहा कि मोदी जी हर वर्ग के लिए विकास के काम कर रहे हैं। 

आम जनता सावधान रहें झामुमो के लोग गलत प्रचार करेंगे और दिग्भ्रमित करेंगे। मोदी ने पेसा कानून को बनाकर जेएमएम सरकार को भेजा, लेकिन वर्तमान सरकार ने इसे लागू नहीं किया। और ना ही पांचवीं अनुसूची क्षेत्र के आदिवासी गांव की विकास के लिए राज्य की जेएमएम सरकार ने कोई सुझाव या मंतव्य भेजा। अगर जेएमएम सरकार के पास आदिवासी क्षेत्रों के विकास करने के लिए विजन होता तो पेसा की नियमावली को ड्राफ्ट कर केंद्र सरकार को भेज देता। गीता कोड़ा आज मंझारी के जलधर, टोन्टो, दोकट्टा, थई, पिंडगीसिंदरी, ईचाकुटी, एपिलसिंगी, उकुमादकम, बिदरी सहित कई गांवों का दौरा कर समर्थन मांगी। इस दौरान श्रीमती कोड़ा ने थाई मंदिर में पूजापाट भी की। 

इस दौरान भाजपा के मंझगांव पूर्व प्रत्याशी भूषण पार्ट पिंगुआ, अनिल बिरूली, जलधर मुंडा दीनबंधु सवैया, एसटी मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सह मंझारी के पूर्व जिला परिषद जयपाल कुंकल, मुखिया सुरु कुई, जेना राम कुंकल, पांडू डोरीबुरू, निरल पूर्ति, महिला समूह की दीदी, मुंडा रामेश्वर कुंकल, जामदार सवैया, गुरुदेव पान, राजेश बोदरा, कमल दास, मंडल अध्यक्ष गुरचरण बंकिरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष साधु चरण बिरुआ, बंशीधर प्रधान, महामंत्री रामचंद्र गोप, हरीश केसरी, कृष्ण बिरुआ, सोनाराम बिरुआ सहित अन्य लोग काफी संख्या में मौजूद थे।

रामनवमी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सांसद गीता कोड़ा और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा पूरी तरह राम भक्ति में डूबे

चाईबासा : आज रामनवमी त्योहार के सुअवसर पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सांसद गीता कोड़ा और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा पूरी तरह राम भक्ति में डूबे चाईबासा शहर के रामनवमी जुसुस में शामिल हुए।पूरे शहर का भ्रमण कर जनता को प्रणाम कर रामनवमी त्योहार पर शुभकामना दिए और आशीर्वाद लिये।

दुर्गा वाहिनी सेना के बहनों ने उन्हें लड़ने के लिए तलवार भेंट किया ,तलवार हाँथ में लेकर पूरे हृदय से गीता कोडा ने जय श्री राम का जयगोष कीया।पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी रामभक्ति में लय होकर लोहे की लाठी भांजकर अपनी रामभक्ति का प्रदर्शन किये।सेवा पंडालों में जाकर कोड़ा दंपति ने रामभक्तों की सेवा भी किया।

चांडिल अनुमंडल में अद्भुत उत्साह और उमंग के साथ निकली रामनवमी की शोभायात्रा


 

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में श्रीराम जन्मोत्सव रामनवमी पर्व के अवसर पर भव्य आकर्षक अद्भुत और शांति के माहौल में उत्साह और उमंग पूर्वक सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली गई। श्रीराम सनातन समिति के द्वारा पश्चिम बंगाल कलकत्ता से आए नाटकीय मंडली के द्वारा विशाल सोभायात्रा आकर्षक झांकी प्रस्तुत किया ।

श्रीराम नवमी सांस्कृतिक शोभायात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा और तलवार कटार के साथ शामिल हुई महिलाओं युवतियों और बच्चों में उत्साह और उमंग देखते ही बन रहा था। 

जुलुस यात्रा महिलाओं के साथ राम भक्तों के उत्साह में उमंग में कहीं कोई कमी नजर नहीं आयी। पूरे चांडिल बाजार में भगवा श्री राम और बजरंगबली के झंडों से पटा हुआ था। जिला प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा में चांडिल पुलिस बल के साथ महिला जवान होमगार्ड को लगाया गया था। कैमरे से शोभायात्रा की निगरानी की जा रही थी। भगवान श्री राम्, शिव जी और महाभारत पर आधारित झांकियां प्रस्तुत की गई । 

जगह- जगह सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों संस्थानों के द्वारा जुलूस में शामिल लोगों का अभिनंदन और स्वागत किया जा रहा था। ग्रामीण क्षेत्र से शोभायात्रा देखने के लिए हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष और बच्चे आए थे जो सड़क के किनारे तमाम भवनों और बरामदे में बैठकर शोभायात्रा और झांकियों का अवलोकन कर रहे थे। 

एक ओर जहां वीर रस के संगीत का बाजा बज रहा था, तो दूसरी ओर डीजे में श्रीराम और हनुमान के उर्जा से ओतप्रोत भरे गीत बज रहे थे। उसमें सभी भक्त झूम रहे थे। पूरे चांडिल के लोंग जय श्री राम जय हनुमान के जयकारे से गुंजायमान हो रहा था। हाथों में हनुमान पताका, तलवार लिए जय श्री राम की नारा लगा रही थीं तो मानो एक तरंग सी निकल रही थी। 

अपराहन दो बजे श्री राम सनातन समिति चांडिल के संरक्षक मंडल की अगुवाई में चांडिल पुराने पेट्रोल पंप से चांडिल स्थित से बाजार भ्रमण करते हुए चांडिल साधु बाँध मठिया रामनवमी की सांस्कृतिक शोभायात्रा निकली गई।सेकडो की तादात में राम भक्त पहुंच ।

रांची का तापमान 37 डिग्री, राज्य के अधिकांश जिलों का पारा 40 डिग्री के पार होने की उम्मीद


रांची : राजधानी के तापमान भी 37 डिग्री पहुंच गया है. कोल्हान और पलामू प्रमंडल में लोगों की परेशानी ज्यादा बढ़ सकती है.आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी झेलनी पड़ेगी. राज्य के अधिसंख्य जिलों का पारा 40 डिग्री सेसि के पार हो सकता है. रांची का तापमान भी 37 डिग्री पहुंच गया है. 

कोल्हान और पलामू प्रमंडल में लोगों की परेशानी ज्यादा बढ़ सकती है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि कोल्हान और पलामू प्रमंडल के कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेसि से अधिक हो सकता है. मौसम की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है. 

कहा है कि इस दौरान विशेष सतर्क रहने की जरूरत है. बच्चे और बुजुर्गों से आग्रह किया गया है कि विशेष जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें. घरों से बाहर निकलते समय सिर ढंक लें. मौसम की यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक रह सकती है. अभी 22 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान लगाया गया है. मौसम शुष्क होने पर तापमान बढ़ेगा.

 इधर राजधानी में भी गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. अगले दो-तीन दिनों में इसके 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. मौसम केंद्र के अनुसार राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से पार हो गया है. इसके और बढ़ने का अनुमान है।

चुनावी जनसंपर्क अभियान में निकली भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को बनाया गया बंधक, कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी को किया गया जख्मी

सरायकेला : आदित्यपुर गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर गांव में उपद्रवी तत्वों के द्वारा, चुनावी जनसंपर्क अभियान में निकली भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को बंधक बनाया गया एवं उनके साथ धक्का मुक्की सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी को परंपरागत हथियार से जख्मी कर दिया गया।

 जिससे महिला जिला अध्यक्ष सहित कई अन्य लोगों को चोट पहुंची, सांसद के बॉडीगार्ड को भी घेर कर एक जगह बैठा दिया गया था, और उसके हथियार के साथ छीना -छपटी की गई, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को खबर करने के काफी देर बाद प्रशासन हरकत में आया इस बीच में भाजपा कार्यकर्ता संयम से विरोध का सामना किया एवं उग्र भीड़ को समझाने बुझाने का कार्य भी किया,जिस कारण सबों की जान बच पाई ,अन्यथा ग्रामीणों के भीड़ में झारखंड मुक्ति मोर्चा के गुंडे अपने मनसुबा में कामयाब हो जाते। आज हम जो अपने प्रत्याशी को देख पा रहे हैं शायद उनकी हत्या जैसी अनहोनी हो सकती थी यह झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा बिल्कुल सोची- समझी साजिश थी, कुछ असमाजिक लड़के 8-10 मोटरसाइकिल में आते हैं और अगल-बगल के गांव से पुरुष एवं महिलाओं को ट्रैक्टर में लाकर परंपरागत हथियार से लैस कर रोड जाम कर दिया जाता है, आगे बढ़ने पर तीर, डंटा, लोहे के धारदार औजार से डराने धमकाने,एवं हमला की जाती है, झारखंड मुक्ति मोर्चा की नीति है ,हिंसा फैलाकर प्रत्याशी को डराने का, वोटर को डराने का ,और इसी तरह से लोकतंत्र की हत्या कर चुनाव जीतने का मनसुंबा पाल रखा है चुनाव पर्व लोकतंत्र में अपने विचार अभिव्यक्ति का बैलेट के माध्यम से आम जनता को देने का अधिकार है, पर झारखंड मुक्ति मोर्चा गुंडागर्दी कर और बुलेट के दम पर चुनाव जीतना चाहती है।

 झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता विनोद पांडे कहते हैं ग्राम सभा का परमिशन नहीं लिया गया था ,क्या शादी- विवाह, रस्म - रिवाज ,पर्व- त्यौहार ,चुनाव प्रचार करने जाने में भी क्या ग्राम सभा का परमिशन चाहिए ?

5 साल सत्ता में झामुमो महागठबंधन में बड़े भाई की भूमिका में झारखंड में राज किया, कोई काम आदिवासी मूलवासी के लिए नहीं कर पाया ,अब जब चुनाव आ गया तो भोले भाले ग्रामीणों को भड़काने का काम में लग गया, आखिर झारखंड मुक्ति मोर्चा क्यों चाहती है कि कोई प्रत्याशी गांव ना घुसे, घूम -घूम कर के झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोग गांव में प्रचार कर रहे हैं कि भाजपा प्रत्याशी को गांव घुसने मत दो। क्या कोल्हान की जनता को इतना बेवकूफ़ समझा है जो 5 साल आप सत्ता में रहे अब ओछी मानसिकता के आधार पर प्रत्याशी की हत्या करने की साजिश रच रहे हैं। मुख्यमंत्री जी और वर्तमान झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री अगर आप लोगों ने 5 साल जनता के काम किया हैं तो डर कैसा? साजिश क्यों की जा रही है? क्या छुपाना चाहते हैं जो गांव में प्रत्याशी गीता कोड़ा को जाने नहीं देना चाहते ? अब जब भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं की पोल खोल रही है तो चीढ़ लग रहा हैं?

आज इस घटना को तीन दिन हो चुके हैं,जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और झारखंड सरकार क्या कार्रवाई किया केवल खानापूर्ति? अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई? इस राज्य में जब एक महिला सांसद के ऊपर दिन - दहाड़े हत्या के प्रयास की साजिश झारखंड मुक्ति मोर्चा के गुंडो के द्वारा की जा रही है और कार्रवाई नहीं हो रही है तो राज्य के अन्य महिलाओं का क्या हाल हो सकता है।

झारखंड मुक्ति मोर्चा को सत्ता का नशा चढ़ गया हैं, इस नशे में सांसद के ऊपर हुए कातिलाना हमले को भी सही ठहराने में लगे हुए हैं। 

मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं से कहना चाहती हूं कि आग का खेल अच्छा नहीं होता हैं, अपने गुंडो पर लगाम लगाय, क्योंकि जब से झारखंड मुक्ति मोर्चा महागठबंधन की सरकार बनी है पूरे देश भर में भ्रष्टाचारियों की सरकार के रूप में राज्य का नाम बदनाम हो रही है, जमीन घोटाला और खनन घोटाला जैसे कई मामले में मुख्यमंत्री तक जेल में है, सरकार के कई बड़े अधिकारी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में है, ऐसे में गुंडागर्दी करके चुनाव जीतने का हथकंडा अपनाना, यह राज्य एवं कोल्हान की जनता कभी कामयाब होने नहीं देगी। 

मैं जिला प्रशासन से पुलिस प्रशासन से राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की जांच एजेंसियों से मांग करती हूं कि हमारे प्रत्याशी गीता कोड़ा को ऊपर हुए कातिलयाना हमले की साजिश एवं बंधक बनाए जाने कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने के आरोपियों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में होने वाले चुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू


सरायकेला : लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में होने वाले चुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 25 अप्रैल तक चलेगा. 26 अप्रैल को समीक्षा की जाएगी. वहीं 29 अप्रैल को नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी, जबकि मतदान 13 मई को होना है. 

आपको बता दे कि सरायकेला- खरसावां जिले में तीन लोक सभा सीट है. इनमें सिहभूम और खूंटी संसदीय सीट में चौथे चरण के लिए मतदान होना है. जबकि रांची संसदीय सीट के लिए छठे चरण में मतदान होना है. चौथे चरण के मतदान को लेकर बुधवार को जिले के उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी रविशंकर शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है आज रात 12:00 से सभी चेक पोस्ट एक्टिव कर दिए जाएंगे. वहां एसएसटी की टीम की तैनाती कर दी जाएगी. इसके अलावा प्रत्याशियों को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर वे नोडल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं. आदर्श मतदान केंद्र जोमरो में बनाया गया है. 

आपको बता दें कि सिहभूम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में कुल 431 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जबकि खूंटी लोकसभा अंतर्गत खरसावां विधानसभा में 282 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सरायकेला विधानसभा के कुल 3 लाख 62 हजार 415 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1 लाख 81 हजार 477 पुरुष मतदाता होंगे, जबकि 1 लाख 80 हजार 930 महिला मतदाता होगी. 

वहीं 8 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसी तरह खूंटी संसदीय क्षेत्र के खरसावां विधानसभा में कुल 2 लाख 21 हजार 146 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1 लाख 9 हजार 761 पुरुष मतदाता होंगे, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 11 हजार 383 हैं. वहीं अन्य मतदाता मतदाताओं की संख्या दो है।

नेताजी सुभाष ग्रुप के नए 650 बेड के मेडिकल कॉलेज अस्पताल की हुई शुरुआत


सरायकेला : आदित्यपुर में स्कूली और व्यवसायिक शिक्षा के क्षेत्र में नाम कमाने के साथ मेडिकल के क्षेत्र में नेताजी सुभाष शिक्षण संस्थान मेडिकल के क्षेत्र में भी अलग मुकाम हासिल करने में सफल रही है. 

आपको बता दे कि पटना के बिहटा में 650 बेड का नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूर्व से ही संचालित हो रहा है. वहां पांच सौ छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं. वहां अब पीजी की पढ़ाई शुरू हो चुकी है. 

इसी कड़ी में बुधवार को नेताजी सुभाष ग्रुप के नए 650 बेड के मेडिकल कॉलेज अस्पताल की शुरुआत सरायकेला के आदित्यपुर में हुई. बुधवार से यहां ओपीडी सेवा की शुरुआत हो गई है. एक महीने के भीतर फुल फ्लेज में यह अस्पताल काम करने लगेगा. इसमें 246 डॉ अपनी सेवा देंगे.

 इसके अलावा प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ भी अपनी सेवा देंगे. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के प्रेस सलाहकार धर्मेंद्र गोस्वामी और संस्थान के चेयरमैन सह कुलाधिपति एमएम सिंह के पिता तेजनारायण सिंह ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर नेताजी सुभाष ग्रुप के चेयरमैन एमएम सिंह, नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल बिहटा के निदेशक कृष्ण मुरारी सिंह, रजिस्ट्रार नगेंदर सिंह, चिल्होस ठाकुरबाड़ी के महंत वासुकी दास सहित कई गणमान्य मौजूद रहे. 

 

अस्पताल के उद्घाटन के बाद नेताजी ग्रुप के प्रबंध निदेशक एमएम सिंह ने बताया कि आज से यह अस्पताल अस्तित्व में आ गया है. एक महीने के भीतर यहां सारी सुविधाएं शुरू हो जाएगी. यह अस्पताल अमीरों का नहीं बल्कि गरीबों के लिए होगा. यहां कम खर्चे में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी इसके लिए संस्थान पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. 

 वही नेताजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल बिहटा के निदेशक कृष्ण मुरारी सिंह ने बताया कि एक छत के नीचे स्वास्थ्य से संबंधित सारी सुविधाएं यहां उपलब्ध कराना है. 

इसी सोच के साथ इसका शुभारंभ किया गया है. सुपर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के रूप में बहुत जल्द यह अस्पताल क्षेत्र के गौरव के रूप में जाना जाएगा ।

सरायकेला : कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा किया मतदाताओं को जागरूक

 सरायकेला : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरायकेला जिले के विभिन्न इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छवि ड्रामेटिक आर्ट सोसाइटी की ओर से चांडिल प्रखंड के रुचाप एवं रसूनिया पंचायत में, पाथ कम्युनिकेशन की ओर से इचागढ़ प्रखंड के तिरुलडीह एवं तुता में लोक कला मंच खरसावां की ओर से कुचाई प्रखंड के अरुवा पंचायत में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित किया गया एवं शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान लोगों से किया गया। 

मौके पर कलाकारों ने बहकावे में तुम कभी आना, सोच समझकर बटन दबाना, छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान, वोट देना गर्व है, जनता का यह पर्व है,का संदेश नाटक के माध्यम से दिया। नाटक के माध्यम से उपस्थित आम जन मानस को मतदाता के महत्व के बारे में समझाया और मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर बैनर प्रदर्शित किया गया।

   ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के उद्देश्य से मतदान जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत विभिन्न तरह के आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।पिछले लोकसभा चुनाव में जिन पोलिंग बूथ पर मतदान प्रतिशत कम रहा है, उनपर विशेष फोकस कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस दौरान ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को सुना और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में आम लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई।

सरायकेला : लोकसभा निर्वाचन-2024 में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रकार की स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 

इसी क्रम में लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज नगर निगम क्षेत्र आदित्यपुर के वार्ड संख्या 17 एवं 18 में रैली के माध्यम से स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान किया गया।

 इस दौरान स्वीप के तहत समावेशी चुनाव प्रक्रिया में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान सभी को वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो।

 यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से फॉर्म 6 अवश्य भरने और प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

 साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।

आदरडीह गांव में आयोजित श्री श्री नव दुर्गा महायज्ञ के सातवें दिन सोमवार को देवी दुर्गा के सातवां रूप महाकाली (कालरात्रि) की पूजा की गई

सरायकेला : जिला के आदरडीह गांव में आयोजित श्री श्री नव दुर्गा महायज्ञ के सातवें दिन सोमवार को देवी दुर्गा के सातवां रूप महाकाली (कालरात्रि) की पूजा अर्चना पुजारी बांदु के प्रशांत पांडे, देवघर के प्रदीप मिश्रा व बनारस के अमरकांत दुबे द्वारा वैदिक रीति से किया गया। 

रात में माला कर्मकार द्वारा धार्मिक संकल्प प्रवचन के तहत पाला कीर्तन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर माला कर्मकार ने कहा कि भगवान भोलेनाथ सृष्टि के आदि व अनंत है।शिव जी के आराधना से मानव को मुक्ति के मार्ग पर अग्रसर होने की किरणें दिखाई देता है।

पुजारी प्रशांत पांडे ने कहा है देवी कालरात्रि मां दुर्गा का सप्तम रूप है। माता अत्यंत दयालु-कृपालु हैं। यह देवी सर्वत्र विजय दिलाने वाली, मन एवं मस्तिष्क के समस्त विकारों को दूर करने वाली है। यह मां दुर्गा की सातवीं शक्ति तथा कालरात्रि के नाम से जानी जाती है अर्थात जिनके शरीर का रंग घने अंधकार की तरह एकदम काला है।

 देवघर से आए पुजारी प्रदीप कुमार मिश्रा ने कहा है कालरात्रि की उपासना करने से ब्रह्मांड की सारी सिद्धियों के दरवाजे खुलने लगते हैं और तमाम आसुरी शक्तियां उनके नाम के उच्चारण से ही भयभीत होकर दूर भागने लगती हैं। इसलिए दानव, दैत्य, राक्षस और भूत-प्रेत उनके स्मरण से ही भाग जाते हैं। बनारस से आए पुजारी अमरकांत दुबे ने कहा कि कालरात्रि के पूजन ग्रह बाधाओं को भी दूर करती हैं और अग्नि, जल, जंतु, शत्रु और रात्रि भय दूर हो जाते हैं। इनकी कृपा से भक्त हर तरह के भय से मुक्त हो जाता है।