/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz मतदान हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है-डीआईओएस Gorakhpur
मतदान हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है-डीआईओएस

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के गणेश पाण्डेय इंटरकॉलेज कटघर खजनी से विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर क्षेत्रीय मतदाताओं को शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पूर्व आयोजित जागरूकता गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) डॉक्टर अमरकांत सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का बहुत बड़ा महत्व है।

लोकतंत्र अर्थात जनता के द्वारा जनता के बीच से चुने गए जनप्रतिनिधियों को सत्ता की बागडोर सौंप कर उनसे बेहतर जनहित के कार्यों को पूरा कराने का अधिकार होता है। यह अधिकार देश के सभी व्यस्क नागरिकों को प्राप्त है। किंतु मतदान करना सिर्फ हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने का बहुत ही बड़ा कर्तव्य भी है।

कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह जिला परियोजना अधिकारी (पीडी) अनिल सिंह तथा बीडीओ खजनी रमेश शुक्ला ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बीईओ सावन कुमार दूबे समेत सभी शिक्षकों ने मतदान का सामूहिक संकल्प भी लिया। पोस्टर बैनर और जागरूकता के नारे लिखी तख्तियां हाथों में लिए रैली में शामिल विद्यार्थियों और शिक्षकों ने नारे लगाते हुए आसपास के क्षेत्र में भ्रमण करते हुए स्थानीय मतदाताओं को मतदान का महत्व बताते हुए उन्हें अपना अमूल्य वोट देने के लिए प्रेरित किया।

बाइक रैली खजनी से निकल कर बेलघाट तक पहुंची। जिसमें इंटरकॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.रणजीत सिंह समेत आसपास के सभी इंटरकॉलेज और परिषदीय सरकारी स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

संपूर्ण जगत के पालनहार हैं श्री राम- अमर सिंह

गोरखपुर। सरस्वती शिशु मंदिर( 10 +2) पक्की बाग गोरखपुर में श्री रामनवमी कार्यक्रम हर्षोलाशपूर्वक मनाया गया। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री अमर सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री राम संपूर्ण जगत के पालनहार हैं।

परिस्थिति कैसी भी आई परंतु भगवान राम ने अपना सम्पूर्ण जीवन मर्यादा में रहकर व्यतीत किया कभी धैर्य नहीं खोया। श्री राम के जीवन चरित्र से हमें जीवन जीने की, परिवार व राज्य चलाने की सीख मिलती है। इनके द्वारा बताए हुए मार्ग पर चलने से व्यक्ति को कभी दुखों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने जीवन भर धर्म सम्मत आचरण किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम हमेशा लोभ, भय, क्रोध, मोह, से दूर रहे।

उन्होंने रामायण के प्रसंग सुनाते हुए भैया बहनो को बताया कि रामायण के अनुसार अयोध्या के राजा दशरथ की तीन पत्नियाँ थीं लेकिन बहुत समय तक कोई भी राजा दशरथ को सन्तान का सुख नहीं दे पायी थीं जिससे राजा दशरथ बहुत परेशान रहते थे। पुत्र प्राप्ति के लिए राजा दशरथ को ऋषि वशिष्ठ ने पुत्रकामेष्टि यज्ञ कराने को विचार दिया। इसके पश्चात् राजा दशरथ ने, महर्षि ऋष्यश्रृंग से यज्ञ कराया। तत्पश्चात यज्ञकुण्ड से अग्निदेव अपने हाथों में खीर की कटोरी लेकर बाहर निकले।

यज्ञ समाप्ति के बाद महर्षि ऋष्यश्रृंग ने दशरथ की तीनों पत्नियों को एक-एक कटोरी खीर खाने को दी। खीर खाने के कुछ महीनों बाद ही तीनों रानियाँ गर्भवती हो गयीं। ठीक 9 महीनों बाद राजा दशरथ की सबसे बड़ी रानी कौशल्या ने श्रीराम को जो भगवान विष्णु के सातवें अवतार थे, कैकयी ने भरत को और सुमित्रा ने जुड़वा बच्चों लक्ष्मण और शत्रुघ्न को जन्म दिया।

इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं के द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात आरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का संचालन आचार्य श्री निर्मल यादव ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर राजेश सिंह, प्रथम सहायक रुक्मिणी उपाध्याय, आचार्या सुधा त्रिपाठी, संगीताचार्या अरुणिमा श्रीवास्तवा , सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

भाजपा की क्षेत्रीय प्रबंधन समिति चुनाव तैयारी को देगी धार

गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर आहूत बैठक में गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष सहजानंद राय ने लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की 15 टीमों की घोषणा की। यहां चुनाव की तैयारियों को और धार देने की रणनीति बनाई गई।

क्षेत्रीय अध्यक्ष के अनुसार

बूथ प्रबंधन कार्य का कार्य सिद्धार्थ शंकर पांडेय, आदित्य द्विवेदी, आशीष गुप्ता ,दिनेश प्रताप सिंह, मधुसूदन पांडेय, चुनाव आयोग संपर्क प्रशासनिक अनुमति, एविएशन विभाग का कार्य वीरेंद्र शाही एडवोकेट, संतोष तिवारी, दिनेश सिंह, एडवोकेट नरेंद्र महंता, कोष व्यवस्था प्रमुख पुष्प दत्त जैन ,अनूप किशोर अग्रवाल ,सत्यमित्र सिंह, मोर्चा अभियान प्रमुख राहुल श्रीवास्तव, गोपेश्वर तिवारी ,पुरुषार्थ सिंह, श्रीमती अमित गुप्ता, शिवनाथ चौधरी ,नसरुद्दीन अंसारी, चंदू सरोज ,सुखराम गोड, सभा रैली का कार्य दुर्गा राय देखेंगे।

इसी तरह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को विधायक पी एन पाठक तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष, गृह मंत्री ,रक्षा मंत्री का कार्यक्रम विधायक प्रदीप शुक्ला, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तथा प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम को जनार्दन तिवारी,

अन्य सभा /रैली /नुक्कड़ सभा सिद्धार्थ शंकर पांडेय ,बजरंगी सिंह बज्जू, सामाजिक टोली संपर्क का कार्य अजय सिंह, अरविंद जयसवाल के जिम्मे है।संगठनात्मक बैठक एवं प्रवास का कार्य सुनील गुप्ता, विश्वजीतांशु सिंह आशु ,पंकज सिंह, कार्यालय व्यवस्था सत्येंद्र मिश्रा, सोमेश्वर पांडे,

अतिथि स्वागत प्रमुख ध्रुव श्रीवास्तव ,शचींद्र त्रिपाठी गुड्डू, राजीव रिषी त्रिपाठी, करुणेश पांडेय, वाहन व्यवस्था दिव्येंदु नाथ ,हौसला सिंह, धर्मवीर सिंह, अखिलेश प्रताप उर्फ विक्की चंद, प्रवासी कार्यकर्ता (अन्य प्रदेश) समन्वय का कार्य डा. सत्येंद्र सिन्हा, विनय सिंह जे आर एफ, आईटी का कार्य देव शर्मा, अनादि प्रिय पाठक, पियूष मिश्रा, मीडिया का कार्य डा बच्चा पांडेय नवीन, ध्रुव श्रीवास्तव ,राहुल तिवारी तथा

प्रचार सामग्री छोटेलाल निगम, राहुल त्रिपाठी और वीडियो वैन की जिम्मेदारी साकेत सिंह सोनू को सौंपी गई है।

एसडीएम खजनी शिवम सिंह बने आईएएस अधिकारी

गोरखपुर। संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी सीएसई) 2023 के लिए अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। 1016 आवेदकों ने सफलता पाई है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

इस साल यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है तो वही एसडीएम खजनी शिवम सिंह को मिला 877 वी रैंक। दूसरे नंबर अनिमेष प्रधान रहे, जबकि तीसरे स्थान डोनुरु अनन्या रेड्डी ने पाया है। आईएएस 2023 की परीक्षा में टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव लखनऊ के रहने वाले हैं।यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक सार्वजनिक सूचना के माध्यम से परिणामों की घोषणा की। "संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सितंबर, 2023 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, 2023 के लिखित भाग और जनवरी-अप्रैल 2024 में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार के परिणाम के आधार पर, नियुक्ति के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों की योग्यता सूची जारी की गई है।

मृदुल भाषी शिवम सिंह रायबरेली के प्रगतिपुरम में रहने वाले राम नरेश सिंह के छोटे सुपुत्र है।

"आग जिसमे लगन की जलती है, कामयाबी उसी को मिलती है", रायबरेली के शिवम पर यह पंक्ति बिल्कुल सटीक बैठती है।

बेहद साधारण से परिवार में जन्मे शिवम सिंह ने अपनी काबिलियत और मेहनत के बलबूते पहली ही बार मे सूबे की पीसीएस परीक्षा में 38 वी रैंक हासिल की थी अब सिविल सर्विस परीक्षा में 877 वी रैंक हासिल कर आईएएस बनने का सपना पूरा किया अब देखना है कि रैंक के हिसाब से केडर कौन सा मिलता है श्री सिंह वर्तमान में खजनी तहसील के उप जिलाधिकारी के पद पर ईमानदारी के साथ अपनी सेवा दे रहे हैं यह जानकारी होने पर खजनी एसडीएम के सिविल सर्विस परीक्षा के अंतिम परिणाम आने के बाद 877 वी रैंक हासिल हुआ है तहसील सहित शुभचिंतकों माता-पिता ने प्रसन्नता व्यक्त किया।

माता पिता ने कहां की बेटे की मेहनत रंग लाई है श्री सिंह ने बातचीत में बताया कि अभी देखना होगा कि केडर कौन सा मिलता है और किस पद पर नियुक्ति मिलती है उसी हिसाब से अपना निर्णय लेंगे मृदुल भाषी श्री सिंह कभी अपने पद का घमंड नहीं किया जिसका नतीजा रहा कि आज सिविल सर्विस परीक्षा के अंतिम परिणाम आने के बाद भी किसी तरह का गुरुर नही है।श्री सिंह ने कहा कि दिए गए दायित्वों का बखूबी से निर्वहन कर रहा हूं और आगे भी अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए देश की सेवा करूंगा।

रायबरेली शहर के प्रगतिपुरम में रहने वाले राम नरेश सिंह विकास भवन के बाहर सालों से छोटी सी स्टेशनरी की दुकान लगाते हैं

शिवम सिंह अपनी कामयाबी का श्रेय मां-बाप को देते हुए शिवम कहते हैं कि उनकी ही बदौलत वह आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं और सही मायने में बंधाई के पात्र वही दोनों लोग हैं ।

शहर के सेंट पीटर्स स्कूल के छात्र रहे शिवम कहते हैं कि सीमित संसाधनों के बावजूद पिता ने पढ़ाई में कोई अड़चन आड़े आने नही दी. 12वीं के बाद लखनऊ के एक निजी इंजीनियर कॉलेज से बीटेक पढ़ाई पूरी की फिर धनबाद के आईआईटी से एमटेक करने का अवसर मिला एमटेक करने के दौरान ही निजी कंपनी में प्लेसमेंट हुआ पर उसमें ज्वॉइन न करते हुए सिविल सर्विसेज की तैयारी में लग गए वैसे तो शिवम सिंह का एक ही सपना था इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में हमारा चयन हो और वर्तमान में जो रैंक श्री सिंह ने सिविल सर्विस परीक्षा के अंतिम परिणाम में पाया है उनको इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में जाने के लिए कोई अणचन नहीं आएगी।

सिविल सर्विस परीक्षा में 877 वी रैंक प्राप्त करने पर श्री सिंह के माता-पिता ने भाउक होते हुए बताया कि हमारा छोटा बेटा शिवम अपने पढ़ाई के बदौलत नंबर एक पर हमेशा रहता था पहले तो 2019 में पीसीएस की परीक्षा में 38 वी रैंक हासिल किया था अब सिविल सर्विस की परीक्षा के अंतिम परिणाम में 877 वीं रैंक हासिल कर हमारे मान सम्मान को और बढ़ाने का कार्य किया है अभी तक यूपी सरकार के अधीनस्थ अपनी सेवा दे रहा है अब भारत सरकार के अधीनस्थ अपनी सेवा देते हुए देश के विकास कार्यों में अपना अहम योगदान देने का कार्य करेगा।

खेत में भूंसा बनाने पर मारपीट, गैर इरादतन हत्या के प्रयास का केस

खजनी गोरखपुर।थाने की उनवल चौकी क्षेत्र के ढढ़ौना गांव में खेत में जबरन भूंसा बनाने के विवाद में दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट हो गई।

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के प्रयास समेत धमकी और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ढढ़ौना गांव के रहने वाले अश्वनी सिंह अपने चाचा ओमप्रकाश सिंह के हिस्से के खेतों की जुताई बुवाई और देखभाल करते हैं, आरोप है कि ओमप्रकाश सिंह के पट्टिदार जयप्रकाश सिंह के पुत्र देवेन्द्र प्रताप सिंह खेत में पहुंच कर मना करने के बाद भी रिपर से जबरन भूंसा बनाने लगे।

विरोध करने पर सहयोगियों के साथ मिलकर अश्वनी सिंह को मारपीट कर अधमरा कर दिया, उनके पांव और सर में गंभीर चोटें आई हैं।

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने देवेन्द्र प्रताप सिंह तथा धीरेन्द्र प्रताप सिंह के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 151/2024 की धाराओं 323,308,504,506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

चौकी इंचार्ज उनवल सोनेंद्र सिंह के द्वारा घटना की जांच की जा रही है।

थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि ढढ़ौना गांव में हुई मारपीट की घटना में विधिक कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं।

ओबीसी समाज के उत्थान और राजनीतिक भागीदारी सहित अन्य विषयों को लेकर किया गया मंथन

गोरखपुर। बैंक रोड स्थित होटल विवेक के के सभागार में श्रीकृष्ण धर्म ट्रस्ट द्वारा " राष्ट्रीय यादव दिवस" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री कृष्ण धर्म ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं ओबीसी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काली शंकर यदुवंशी ने कहा कि आज से करीब 127 वर्ष पहले दिनांक 15 अप्रैल 1897 नरसिंहगढ़ देवरिया में रामनवमी के दिन जन्म लेने वाले यादव गांधी के नाम से प्रसिद्ध यदुकुल के उत्थान के लिए उत्तर भारत से दक्षिण भारत तक "यादव टाइटल" लगाने के लिए अभियान चलाने वाले तथा यदुकुल के मान स्वाभिमान के लिए संघर्ष करने वाले महापुरुष, विद्वान, लेखक और संपादक स्वर्गीय चौधरी राजित सिंह यादव जी के जन्मदिवस दिनांक 15 अप्रैल को आज संपूर्ण भारत वर्ष में "राष्ट्रीय यादव दिवस" के रूप में मनाया जाता है.

कालीशंकर यदुवंशी ने कहा की यदुकुल के लोग राष्ट्रवादी सोच के लोग हैं और राष्ट्र के विकास में उनका अहम योगदान है परंतु दुर्भाग्य की बात है कि वर्तमान नेताओं ने यदुकुल के लोगों का केवल उपयोग कर उन्हें वोट बैंक में तब्दील कर दिया अब यह नहीं होगा. हम सभी जाति धर्मों का सम्मान करते हुए यदुकुल तथा पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित और संकल्पित हैं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दूरदर्शन गोरखपुर के कार्यक्रम प्रमुख डॉ ब्रजेंद्र नारायण यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय यादव दिवसएक पूरे राष्ट्र में महान विभूति चौधरी राजित सिंह जी के जन्मदिवस पर मनाया जाना गौरव की बात है। समाज को एक होने की जरूरत है और वातावरण के अनुकूल अपने आपको डालकर के मजबूत करने की जरूरत है हमें अपने आदर्श महान विभूतियों से सीख लेते हुए समाज के हित में काम करने की जरूरत है।

कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए चौधरी राजित सिंह यादव जी के पौत्र एडवोकेट अरुण यादव एवं प्रमोद सिंह यादव ने कहा की हमें चौधरी साहब के आदर्शों पर चलते हुए पिछड़ी जातियों और यादव समाज के विकास पर एकजुट होना चाहिए.

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित श्री अखिलेश यादव ने चौधरी साहब के जीवन चरित्र पर एक लेख प्रस्तुत किया और कहा कि समाज को आगे आकर एक होने की जरूरत है और समाज में शिक्षा, उद्यमिता और महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए जिसके लिए समाज को मिल बैठकर रणनीति के तहत काम करने की जरूरत है।

श्रीकृष्ण धर्म ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कार्यक्रम के आयोजक कालीशंकर यदुवंशी ने राष्ट्रीय यादव दिवस कार्यक्रम में लोगो से संकल्प दिलवाकर सर्वसम्मिति से प्रस्ताव पास कराया कि उनके लिए राष्ट्र सर्वप्रथम है तथा वह यदुकुल तथा पिछड़े वर्ग के चौमुखी विकास के लिए अपना अहम योगदान देंगे.

कार्यक्रम को ओबीसी समाज के लोगों ने भी सपोर्ट किया और आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए एक दूसरे की जातियों के कार्यक्रमों में शामिल होने का भी निर्णय लिया जिस क्रम में आज ओबीसी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल, विकास गुप्ता, अजीत शर्मा, सूरज जायसवाल भाग लेकर पिछड़ी जातियों के आपसी एकता की मिसाल प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ राधेश्याम यादव, अखिलेश यादव, लालदेव यादव, श्रीमती चंदा यादव, राम किशन यादव, जयप्रकाश यादव, योगाचार्य प्रमोद यादव, आकाश यादव, राजेंद्र यादव, संजय यादव, इंद्रजीत यादव, श्रीराम यादव, प्रदीप यादव, एस.पी. यादव, एडवोकेट मुनिब यादव, अजय यादव, संतोष कुमार यादव, अमरनाथ यादव, पंकज यादव आदि रहे।

शादी कार्ड समय पर न छापने पर ग्राहक और दुकानदार में मारपीट

खजनी गोरखपुर।कस्बे में थाने के पास स्थित रूद्रपुर गांव के निवासी मोतीलाल के पुत्र उपेंद्र गौतम की कार्ड छापने आदि की दुकान है। जहां विश्वनाथपुर गांव के मनोज ने पारिवारिक मांगलिक कार्यक्रम का कार्ड छापने के लिए दिया था,जो कि कम हो गया तब मनोज ने 50 कार्ड और छापने के लिए कहा। मनोज कार्ड लेने दुकान पर पहुंचे तो कार्ड न छपा होने पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और मारपीट हो गई।

खजनी पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में मनोज ने आरोप लगाया है कि दुकानदार उपेंद्र और उसके भाई ने मारपीट कर उनका सर फोड़ दिया पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 153/2024 की धारा 323,308,504 के तहत गैर इरादतन हत्या के प्रयास की धारा समेत मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

वहीं दूसरी ओर उपेंद्र गौतम की तहरीर पर मनोज और उनके 25 अन्य अज्ञात सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 152/2024 की धारा 147, 323, 504, 506, 427 के तहत मारपीट तोड़फोड़ करने और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

कस्बे में थाने के समीप बांसगांव मार्ग पर हुई सरेआम मारपीट की घटना के दौरान स्थानीय लोगों की भारी भीड़ हो गई। कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को अपने साथ थाने में ले गई।

बगैर प्रलोभन या लालच के देश एवं समाजहित में शत प्रतिशत मतदान करे :ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

गोरखपुर । सदर तहसील प्रांगण से मतदाता जागरूकता वैन को निकाल कर लोगों को बगैर प्रलोभन या लालच के देश एवं समाजहित में शत प्रतिशत मतदान करने के साथ ही अन्य को भी मतदान हेतु प्रेरित करने का संदेश दिया ।

मतदाता जागरूकता वैन को तहसील परिसर से निकलकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए ब्लाक मुख्यालय सहित अन्य जगहों पर पहुंचा मतदाता जागरूकता वैन गांव गांव जाकर हर मतदाता को जागरूक करने का काम करते जिससे हर मतदाता 1 जून को अपने घर से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करने का काम करेगा।इस मतदाता जागरूकता जुलूस का शुभारंभ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ने कहाकि आप सभी देश व समाजहित में शत प्रतिशत मतदान करें गोरखपुर में 1 जून को होने वाले मतदान के दिन मतदान केदो पर पहुंचकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करके मतदान प्रतिशत को बढ़ाने का काम करें मतदाता जागरूकता वैन सदर लोकसभा के सदर विधानसभा ग्रामीण विधानसभा पिपराइच विधानसभा कैंपियरगंज आंशिक के विधानसभा में पहुंचकर हर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करेगी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर ने इसके साथ ही अपने आस मतदाता जागरूकता वैन जहां सबसे कम मतदान पड़ा था पिछले चुनाव में वहां मतदाता बन पहले पहुंचेगी पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें। लोगों से अपील किया कि वे किसी भी प्रकार के प्रलोभन या लालच में न आये।

देश एवं समाजहित में निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करें।यदि कोई प्रत्याशी या पार्टी किसी प्रकार का जोर जबरदस्ती करती है तो उसकी सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन को दें। ऐसे युवा जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिया वे अपना नाम मतदाता सूची में निर्धारित प्रारूप को पूर्ण कर 6 मई तक दर्ज करा लें ।जिससे लोकतंत्र में अपनी सहभागिता दें सकें।

आप सभी भारत के भावी निर्माता है।अपना मत देश हित एवं विकास के लिए करे।बुथों पर जाकर मतदान के साथ अन्य को भी प्रेरित करे।इस अवसर पर

सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडे नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान नायब तहसीलदार हिमांशु संग्रह अमीन अभिषेक कुमार पांडेय चुनाव का कार्य देख रहे राजू सिंह सहित कानूनगो कार्यालय प्रभारी लेखपाल अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

संतकबीरनगर लोकसभा 62 से मोहम्मद आलम हो सकते हैं बसपा प्रत्याशी

संतकबीर नगर /गोरखपुर। लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतार दिया गया है लोकसभा 62 संत कबीर नगर से बहुजन समाज पार्टी से मोहम्मद आलम प्रत्याशी हो सकते हैं।

जिसकी औपचारिक घोषणा जल्द हो सकती है। सन 1995 से बहुजन समाज पार्टी का दामन थामे हुए हैं। गोरखपुर के जंगल धूसड से वर्ष 2010 में जिला पंचायत का चुनाव हुआ महिला सीट होने की वजह से मोहम्मद आलम ने अपनी पत्नी राबिया आलम को चुनाव मैदान में उतरा और शानदार जीत हासिल की लगातार बसपा सुप्रीमो मायावती के दिशा निर्देश पर पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं उनकी ईमानदारी और निष्ठा को देखते हुए बहन मायावती ने संतकबीर नगर लोकसभा से उन्हें अपना उम्मीदवार जल्द घोषित कर सकती हैं।

औपचारिकता पूरी होने के बाद उनके नाम का ऐलान कर दिया जाएगा हालांकि मोहम्मद आलम लगातार क्षेत्र में जनता के बीच पहुंच रहे हैं और बसपा की नीतियों के बारे में जनता को बता रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के शासनकाल में संतकबीर नगर का विकास हुआ था उसके बाद से संतकबीर नगर की जनता के अनुसार कोई विकास नहीं हुआ। मोहम्मद आलम जनता के बीच पहुंचकर जन समस्याओं के बारे जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।

भाजपा के वर्तमान सांसद प्रवीण कुमार निषाद की नाराजगी भी जनता उनके सामने खुलकर रख रही है उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि जनता लोकसभा चुनाव में उन्हें जीत दिलाती है तो देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचकर संतकबीर नगर को विश्व पटल पर रखने का काम किया जाएगा ।

इस ऐतिहासिक जगह पर संतकबीर दास की स्थली है जहां पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक वहां आते हैं वहां के लोगों को रोजगार से जोड़ने का काम भी किया जाएगा और क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास जारी रहेगा।

मोहम्मद आलम की लोकप्रियता से अन्य दल के प्रत्याशी भी घबराये हुए है कि अगर मोहम्मद आलम चुनाव मैदान में गये तो अन्य दलों की जमानत जब्त हो सकती कि क्योंकि जनता का जिस हिसाब से आलम को सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है और जातीय समीकरण भी बन रहा है क्योंकि संत कबीर नगर लोकसभा सीट पर अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र के बाद पिछड़ा व दलित समाज आता है अगर दोनों समाज एकजुट हो गए तो अन्य दलों की जमानत जप्त हो सकती है।

संतकबीर नगर लोकसभा सीट पर जाति समीकरण

संत कबीर नगर लोक सभा सीट पर कुल 19,44,454 मतदाता है। जिसमें महिला वोटर की संख्या 887227 है। वहीं पुरुष वोटर की संख्या 1057144 है।

एक अनुमान के मुताबिक जाति के आधार पर क्षेत्र में मुस्लिम मतदाता सवा 6 लाख , दलित मतदाता की संख्या साढ़े चार लाख, डेढ़ लाख निषाद मतदाता, एक लाख 30 हजार यादव मतदाता, एक लाख 20 हजार कुर्मी मतदाता, 3 लाख ब्राह्मण मतदाता, सवा लाख छत्रिय मतदाता,50 हजार भूमिहार मतदाता है।

धर्म के चार मुख्य आधार जिनका पालन कठिन-मानस कोकिला

खजनी गोरखपुर।धर्म और भक्ति के जप-तप, सत्य, दया और दान यही चार मुख्य आधार हैं। आज के दौर में इनका पालन करना कठिन हो गया है जप तप कठिन साधना है व्यक्ति के लिए संभव नहीं सत्य का पालन भी बहुत मुश्किल हो गया है। मानव मांसाहारी हो गए हैं अपनी जीभ के स्वाद के लिए जीव हत्या दया की भावना को समाप्त कर रही है, और दान के साथ अभिमान आ गया है।

उक्त विचार रूद्रपुर गांव के काली मंदिर परिसर में चल रहे श्रीराम जन्मोत्सव समारोह एवं वासंतिक नवरात्र पर्व के अवसर पर मानस कोकिला श्रीमती विजयलक्ष्मी शास्त्री जी ने उपस्थित श्रोताओं को रामकथा का रसपान कराते हुए व्यास पीठ से व्यक्त किए। उन्होंने किष्किन्धाकाण्ड के राम लक्ष्मण और हनुमान जी के मिलन और वानर राज सुग्रीव के साथ मित्रता के प्रसंग का विस्तार सहित वर्णन करते हुए बताया कि भगवान राम मानव रूप में परब्रह्म भगवान विष्णु के अंशावतार हैं, लक्ष्मण शेषावतार तथा माता सीता भक्ती हैं। उन्होंने बताया कि भगवान राम के भक्त हनुमान जी का चारों युगों में एक समान प्रताप है, यही प्रभु की अनन्य भक्ति का परिणाम है।

उन्होंने कहा कि पहले से ही निर्धारित भगवान राम की कृपा से ही 500 वर्षों बाद राम मंदिर का निर्माण संभव हुआ और जिसे इसका श्रेय मिलना था उसे ही मिला।

कथा में गिरजेश त्रिपाठी, डॉक्टर रामसिंह मौर्या, नवीन गुप्ता, पवन तिवारी, गंगेश्वर त्रिपाठी, श्यामानंद तिवारी, बृजेश त्रिपाठी, शिवाजी तिवारी समेत श्रद्धालु श्रोताओं की भीड़ रही लोग देर रात तक रामचरित मानस परिवार के लोक गायक किशन त्रिपाठी एवं अन्य सहयोगी कलाकारों के सुमधुर भजनों को सुन कर मंत्रमुग्ध झूमते रहे। व्यास पीठ की आरती भाजपा मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी ने की इस दौरान क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।