/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz नेशनल इंटिग्रेटेड मेडिकल एशोसिएशन डे पर लगा स्वास्थ्य जाँच शिविर Rahul Kumar Pandey
नेशनल इंटिग्रेटेड मेडिकल एशोसिएशन डे पर लगा स्वास्थ्य जाँच शिविर
सिंदरी । सिंदरी के राँगामाटी के क्लिनिक में शनिवार को नेशनल इंटिग्रेटेड मेडिकल एशोसिएशन (नीमा) दिवस पर स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में निःशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। शिविर में धनबाद एशोसिएशन के चिकित्सकों ने योगदान कर रोगियों की स्वास्थ्य जाँच की। शिविर में नीमा धनबाद के अध्यक्ष डॉ ए के मिश्रा, सचिव डॉ विकास रमन, कोषाध्यक्ष डॉ ए के लाल, डॉ आर आर मिश्रा, डॉ जय सिंह, अभिषेक गुंजन, प्रमोद दत्त, प्रमोद कुमार पाण्डेय सहित क्लिनिक सदस्य मौजूद थे।
चित्रगुप्त मंदिर सिंदरी में चल रहा एकल विद्यालय का प्रशिक्षण शिविर
सिंदरी । एकल अभियान सिंदरी संच के द्वारा चित्रगुप्त मंदिर सिंदरी में गोविन्दपुर और निरसा संच के एकल विद्यालय के आचार्य दीदीयों का प्रशिक्षण शिविर तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। प्रशिक्षण अभ्यास वर्ग में प्रथम सत्र शारीरिक बौद्धिक प्रमुख टाटा जामाडोबा से अवकाश प्राप्त सह वाॅलीबाॅल राष्ट्रीय खिलाड़ी इन्द्रमोहन सिंह ने लिया। द्वितिय सत्र अंचल प्रशिक्षण प्रमुख देवनाथ महतो ने पूरा कराया। तृतीय सत्र भाग प्रशिक्षण प्रमुख दिनेश महतो ने संपूर्ण कराया। चतुर्थ सत्र अंचल अभियान प्रमुख खेदन महतो व पंचम सत्र सम्भाग प्रशिक्षण प्रमुख धनंजय दास जी ने लिया। पंचम सत्र दो घंटे के विद्यालय संचालन के विषय-वस्तु पर पूरा कराया गया। इस सत्र में समिति के वरिष्ठ सदस्य पीडीआइएल से अवकाश प्राप्त विवेक रंजन दत्ता उपस्थित थे।
बीआईटी सिंदरी के प्रो घनश्याम ने युवाओं को मतदान के लिए किया प्रोत्साहित
सिंदरी । आगामी लोकसभा चुनाव के निमित्त वोट प्रतिशत को बढ़ाने के लिए बीआईटी सिंदरी के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल के सीडीसी प्रो घनश्याम ने गुरुवार को संस्थान के छात्रों से अपना मताधिकार का उपयोग करने का आग्रह किया। प्रत्येक मत से देश के भविष्य को आकार देने में युवाओं की भूमिका पर उन्होंने प्रकाश डाला। छात्र लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए नये उत्साह के साथ रवाना हुए। प्रो घनश्याम ने कहा कि यह आव्हान एक ऐसे भविष्य का वादा करता है। जहां युवाओं की आवाज शासन के गलियारों में सशक्त रूप से गूंजेगी। एक मजबूत व अधिक जीवंत लोकतंत्र की दिशा में रास्ता तैयार करेगी।
सिंदरी के किसी भी क्वार्टर को खाली नहीं होने देंगे - ढुलू महतो
सिंदरी । भाजपा सिंदरी नगर कमेटी द्वारा सिंदरी गुरुद्वारा प्रांगण में आयोजित अभिनंदन समारोह में 18 वीं लोकसभा चुनाव 2024 के भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो ने गरजते हुए कहा कि सिंदरी के किसी भी क्वार्टर को खाली होने नहीं देंगे। प्रधानमंत्री देश में करोड़ों लोगों को घर दे रहे हैं और प्रबंधन विपरीत दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस की तरह तुम हमें पसीना दो, मैं तुम्हें अपना खून दूँगा। देश के महान सपूतों को माल्यार्पण करते हुए लोकसभा चुनाव में पहली बार सिंदरी आए बाघमारा विधायक ने बुधवार को कार्यक्रम से पहले सिंदरी गुरुद्वारा में मत्था टेका।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 64 करोड़ जनता को आवास दिया और भाजपा कभी भी किसी को आवासविहिन नहीं कर सकती है। सिंदरी की जनता के साथ हमेशा खड़ा हूँ। सिंदरी की रोजगार व आवास सहित अन्य समस्याओं को लेकर लोकसभा में आवाज उठाऊँगा। बाघमारा विधानसभा में समाज की समस्याओं को लेकर कार्य किया हूँ। झारखंड ही नहीं देश की नजर भी धनबाद लोकसभा चुनाव पर केंद्रित है। कोडरमा, गिरीडीह लोकसभा चुनाव में भी अपने हित और संबंधियों के जरिए भी सहयोग जरूर करेंगे। राष्ट्रहित में सबका साथ और सबका विकास जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है कि अब देश की अर्थव्यवस्था पाँचवें से दूसरे नंबर पर आएगी। देश ताकतवर बना है। प्रधानमंत्री के कार्यकाल में देश में कहीं भी कोई भी बेरोकटोक पूरा देश घूम सकता है।

मैं क्रिमिनल नहीं हूँ, बल्कि काम करने का तरीका अलग है - ढुलू


उन्होंने जमशेदपुर विधायक सरयू राय के सवालों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ढुलू महतो पर व्यक्तिगत एक भी केस होगा तो राजनीति से सन्यास दे दूँगा। मैं प्रभु श्री राम की विचारधारा पर चलकर जनता के लिए काम किया हूँ। उन्होंने कहा कि ढुलू महतो क्रिमिनल नहीं है, बल्कि कार्य करने का तरीका अलग है। बीसीसीएल में उत्तर प्रदेश के दो व्यक्तियों की मौत पर जनता को इंसाफ दिलाने के लिए जेल तक गया हूँ।

इंडी गठबंधन के प्रत्याशी की घोषणि नहीं होने पर ढुलू ने ली चुटकी


इंडी गठबंधन द्वारा अबतक प्रत्याशी नहीं घोषित करने पर चुटकी लेते हुए कहा कि इसके लिए भी भाजपा ही कारण है। भारत के प्रति गलत मानसिकता के लोग पुत्रमोह में घिरे हुए हैं। काँग्रेस, झामुमो और राजद पुत्रमोह की राजनीति पर कार्य करती है। हालांकि भाजपा प्रत्याशी के मुँह से अनायास ही लोजपा का नाम भी आ गया था। जिसे तुरंत सुधार लिया गया। पेड़ की छाया और नदी का पानी सभी जात धर्मों को मिलता है और उसी प्रकार भाजपा भी कार्य कर रही है।

दो सवालों पर टालमटोल करते दिखाई दिए भाजपा प्रत्याशी


पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल कि निवर्तमान धनबाद सांसद के किन पाँच किए गए कार्यों को भाजपा प्रत्याशी सांसद बनने के बाद जल्द शुरू करेंगे के जवाब में उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं पर कार्य किया जाएगा। वहीं 1932 के खतियानी के समर्थन के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसका जवाब दे सकती है।

सिंदरी के व्यवसायियों से भी मिले भाजपा प्रत्याशी


भाजपा के धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुलू महतो ने सिंदरी प्रवास के दौरान लोकसभा चुनाव 2024 के व्यापारी और सामाजिक संगठन के धनबाद जिला प्रभारी दीपक कुमार दीपू के एसकेफोर 173 आवास पर सिंदरी के व्यवसायियों से मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान विभिन्न संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने कहा कि धनबाद के व्यवसायीयों के लिए हमेशा खड़ा रहा हूँ। प्रभु श्री राम की प्रतिज्ञा लेकर कहता हूँ कि कोई गलत काम ना ही मैंने किया है और ना ही करुँगा।

सिंदरी का 1 लाख 37 हजार वोट से अधिक भाजपा की झोली में डालना है - धर्मजीत सिंह


भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह ने कहा कि वर्ष 2019 के 17वें लोकसभा चुनाव में सिंदरी से धनबाद के भाजपा प्रत्याशी को 1 लाख 37 हजार वोट प्राप्त हुआ था। इस बार उससे भी अधिक वोट भाजपा की झोली में डालना हमारा लक्ष्य है।

अयोध्या की तरह चिटाही धाम में राम मंदिर की स्थापना करनेवाले को टिकट मिला - तारा देवी


सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी सह पूर्व जिप सदस्य तारा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर स्थापित किया है। उसकी तरह ही चिटाही धाम में भी राम मंदिर की स्थापना करने वाले को भाजपा ने धनबाद का टिकट दिया है।
मौके पर सिंदरी विधायक पत्नी तारा देवी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मजीत सिंह, प्रदेश आइटी सेल संयोजक अमरनाथ झा, ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, सिंदरी विधानसभा प्रभारी संजीव अग्रवाल, जिला महामंत्री निताई रजवार, सह प्रभारी राजेश चौधरी, मोहन कुंभकार, एससी जिलाध्यक्ष प्रकाश बाउरी, एसटी जिलाध्यक्ष रविश्वर मरांडी, नगर संयोजक विजय सिंह सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
स्कूलों से एग्रीमेंट के बीच में ही चाबुक चला रही एफसीआई - सेवा सिंह स्कूल की भाड़ा बढ़ोतरी से अभिभावकों पर पड़ेगा असर - आशुतोष
सिंदरी । सिंदरी में आवास के साथ ही स्कूलों पर भी एफसीआई प्रबंधन चाबुक चलाने का काम शुरू कर दिया है। इसको लेकर मात्र 10 रुपए के सालाना भाड़ा को लगभग 19 लाख रुपए कर दिया गया है। उक्त जानकारी एफसीआई वीएसएस इम्प्लाइज एशोसिएशन अध्यक्ष सह एफसीआई के पूर्व कर्मी सेवा सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि एफसीआईएल सिंदरी के बंद होने से तीन वर्ष पूर्व 14 मई 1999 को प्रबंधन ने डीएवी स्कूल को सिंदरी के बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए आमंत्रित किया था। उसे राँगामाटी के दो खंडहर बन रहे एफसीआई स्कूलों को डीएवी स्कूल के रूप में संचालन करने का 33 वर्ष का एग्रीमेंट किया था। परंतु अब एफसीआई प्रबंधन स्कूल के साथ हुए एग्रीमेंट को दरकिनार कर मनमाने ढंग से भाड़ा बढ़ोतरी करना चाह रही है।इसके लिए केन्द्रीय उर्वरक सचिव तथा धनबाद भाजपा लोकसभा प्रत्याशी ढुलू महतो को पत्र देकर इसपर पुनर्विचार करने का आग्रह किया गया है।
हालांकि कई लोगों ने स्कूल की बढ़ती फीस का भी विरोध किया है और स्कूल प्रबंधन से मनमाने ढंग से फीस बढ़ोतरी पर रोक लगाने के लिए सोशल मीडिया से आवाज उठाई है।
डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी प्राचार्य आशुतोष कुमार ने बताया कि स्कूल के 10 रुपए से 19 लाख रुपए भाड़ा बढ़ोतरी से अभिभावकों पर सीधा असर पड़ेगा। इससे प्रति बच्चे पर लगभग 16 सौ रुपये अतिरिक्त सालाना शुल्क बढ़ जाएगा। उन्होंने बताया कि डीएवी स्कूल के लोकल मैनेजमेंट कमेटी अध्यक्ष एफसीआई के यूनिट इंचार्ज होते हैं। एफसीआई के रुख के अनुसार अध्यक्ष की सहमति से शुल्क बढ़ाया जा सकता है। एफसीआईएल सिंदरी यूनिट इंचार्ज विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सभी स्कूलों और धार्मिक संस्थानों को भाड़ा बढ़ोतरी के लिए नोटिस भेजा गया है। दिल्ली मुख्यालय के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के आदेश के अनुसार कार्य किया जा रहा है। इस नोटिस के जवाब में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल सिंदरी ने बढ़ोतरी के साथ भाड़ा एफसीआई के पास जमा करा दिया है।
झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग बनते ही टूटा, स्थानीय हैं परेशान
सिंदरी । झरिया सिंदरी बलियापुर मुख्य सड़क मार्ग का जिर्णोद्धार के काम में पथ निर्माण के साथ ही सड़क उखड़ने लगी। झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग के द्वारा लगभग 35 करोड़ रुपए की लागत से सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने रोष व्याप्त किया है। बलियापुर के सरसाकुड़ी से लेकर डिगवाडीह तक 13.7 किलोमीटर सड़क का जिर्णोद्धार कार्य चल रहा है। परंतु सड़क निर्माण का कार्य कर रही कंपनी द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है। सड़क निर्माण के काम में अनियमितता का खामियाजा बाइक सवार ओर राहगीरों को भुगतना पड़ता है। बीआईटी सिंदरी मेन गेट के गौशाला बाजार के पास पहले कालीकृत सड़क बनाया गया। परंतु बनने के साथ ही कुछ दिनों पहले हुई बारिश की मार सड़क झेल नहीं पाया और सड़क उखड़ने लगा। इसके बाद दस फीट तक सड़क उखाड़ कर बीचोंबीच पीसीसी सड़क बनाया गया। परंतु बनने के साथ वाहनों की आवाजाही से गढ्ढे ओर नाले का आकार बन गया। इसमें अनियंत्रित होकर बाइक सवार घायल होते रहते हैं। वहीं शाम के बाद सड़क पर पैदल चलने वाले राहगीर ठोकर खाकर गिरते पड़ते हैं। गौशाला बाजार के दूकानदारों और आसपास के लोगों के शिकायत के वाबजूद उस जगह को दुरूस्त नहीं किया गया है। ललन हाड़ी, श्रवन महतो, अर्जुन प्रसाद, मनोज दास, अजय कुमार, टुनटुन यादव सहित अन्य स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण कर रही कंपनी दरोगा प्रधान प्राईवेट लिमिटेड पर सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। घटिया सड़क निर्माण को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। इसी तरह कान्ड्रा बाजार तथा सिंदरी बस्ती के पास भी ऐसा ही बनाकर छोड़ दिया गया है। पथ निर्माण विभाग धनबाद के एसडीओ पंकज कुमार ने बताया कि जहां जहां पानी का जमाव होता है। वैसे जगहों पर पीसीसी सड़क बनाया जा रहा है। ताकि सड़क के नीचे का बेस मजबूत रहे। उन्होंने बताया कि बनाया गया पीसीसी का कुछ भाग को हटाकर फिर कालीकृत सड़क बनाया जाएगा।
सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी में हुआ नववर्ष का आयोजन
सिंदरी । सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल सिंदरी में शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को नववर्ष के रूप में मंगलवार को मनाया गया। स्कूल प्राचार्य सुनील कुमार पाठक ने कहा कि आज के दिन ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी। माता पृथ्वी भगवान सूर्य का एक चक्कर आज ही पूर्ण करती है। जीवन में नवीनता लाने, बुराइयों पर अच्छाई का जीत के पर्व के रूप में तथा जीवन में नया अध्याय शुरू करने, धार्मिक और आध्यात्मिक लक्षणों की प्राप्ति का दिन भी है। आत्मनिरीक्षण कर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ाना है। स्कूल आचार्य डॉ भास्कर झा ने बसंती दुर्गापूजा के औचित्य एवं उसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इच्छाशक्ति, क्रियाशक्ति और ज्ञानशक्ति का विस्तृत विवरण दिया। इस अवसर पर आचार्य शशि भूषण झा, भगवान सिंह, बेनी माधव झा, अभय शंकर पांडेय, कन्हाई कुंभकार के साथ पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था।
झामुमो ने 14 शर्तों के साथ सकारात्मक पहल के लिए सेल चासनाला को पुनः सौंपा माँगपत्र
सिंदरी । सेल की महत्वाकांक्षी परियोजना टासरा प्रोजेक्ट में 224 एकड़ भूमि एकमुश्त अधिग्रहण सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सोमवार को पुनः माँगपत्र सेल चासनाला प्रबंधन को सौंप दिया है। इसके पूर्व 28 मार्च को झामुमो महानगर उपाध्यक्ष रामू मंडल के नेतृत्व में माँगपत्र सौंपा गया था। उपाध्यक्ष ने बताया कि सेल चासनाला प्रबंधन को 28 मार्च को दिए माँगपत्र का रिमाइंडर दिया गया है। प्रबंधन सकारात्मक पहल की ओर बढ़ती नहीं दिखाई दे रही है। ग्रामीण कोयला खनन के समर्थन में है। परंतु प्रबंधन अड़ियल रवैये के साथ ग्रामीणों की माँगों को दरकिनार कर खनन चाहती है। यह अन्यायपूर्ण स्थिति है। उन्होंने कहा कि टासरा के विस्थापितों के लिए आसनबनी के ग्रामीणों की भूमि अधिग्रहण के बदले भी पूर्णतया विस्थापन की प्रक्रिया होनी चाहिए। इन 14 सूत्री मांगों में 224 एकड़ भूमि एकमुश्त अधिग्रहण, प्रदूषण से बचने के लिए पानी छिड़काव, नो एंट्री जोन के तहत स्थानीयों के द्वारा कोयला परिवहन, मैनुअल कोल उठाव सहित अन्य माँगें शामिल है। उन्होंने इन माँगों पर सकारात्मक पहल के लिए सेल प्रबंधन को अगले 21 दिन का समय दिया है।
झामुमो ने सिंदरी नगर और युवा मोर्चा कमेटी की घोषणा की
सिंदरी । झारखंड मुक्ति मोर्चा में सिंदरी नगर कमेटी को लेकर केन्द्रीय सदस्य और महानगर उपाध्यक्ष के बीच चल रही गुत्थमगुत्थी के बीच आखिरकार नयी कमेटी की घोषणा की गई। इसके पूर्व रामगोविंद राम को कुछ दिनों के लिए सिंदरी नगर अध्यक्ष घोषित किया गया था। परंतु कतिपय कारणों से उन्हें हटाकर कांड्रा निवासी व उपाध्यक्ष के करीबी अशोक महतो को सिंदरी नगर कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं पूर्व कमेटी में रहे फागु प्रमाणिक को सचिव और सचिदानन्द मुंडा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही नगर कमेटी विस्तार कर 7 उपाध्यक्ष, 6 संयुक्त सचिव, 6 संगठन सचिव सहित कई कार्यकर्ताओं को नगर समिति में जोड़ा गया है। झामुमो ने सिंदरी नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष रोहित मंडल को मनोनीत किया है। सचिव पद पर नाजू सिंह व कोषाध्यक्ष पद पर कृष्ण कुम्हार को मनोनीत किया गया है। इसके साथ ही युवा मोर्चा कमेटी का भी विस्तार किया गया है। झामुमो सिंदरी नगर अध्यक्ष अशोक महतो व युवा मोर्चा अध्यक्ष रोहित मंडल ने कहा कि पार्टी के भरोसे का सम्मान किया जाएगा।
बीआईटी सिंदरी में स्नातकोत्तर छात्रों के रिसर्च प्रोजेक्ट की समीक्षा डॉ शुक्ला ने की
सिंदरी । बीआईटी सिंदरी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के सी 51 में सोमवार को इंटरनेशनल जर्नल ऑफ जियोसिंथेटिक्स एंड ग्राउंड इंजीनियरिंग स्विट्जरलैंड के संस्थापक सह चीफ एडिटर प्रो डॉ संजय कुमार शुक्ला ने स्नातकोत्तर के छात्रों के रिसर्च प्रोजेक्ट में किए गये कार्यों की समीक्षा की। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ जीतू कुजूर ने विभाग के स्नातकोत्तर छात्रों को भू तकनीकी इंजीनियरिंग के प्रसिद्ध प्रोफेसर डॉ शुक्ला के कार्य क्षेत्र की संक्षिप्त जानकारी दी। सभी छात्रों ने अपने किए गए कार्यों को प्रस्तुत किया। इस पर डॉ शुक्ला ने टिप्पणी देते हुए रिसर्च प्रोजेक्ट को सही दिशा में नियमित समय के अंदर पूर्ण करने की सलाह दी। कार्यक्रम में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के डॉ उदय कुमार सिंह, प्रो प्रफुल्ल कुमार शर्मा, डॉ माया राजनारायण रे, डॉ ब्रह्मदेव यादव, डॉ सुमित कुमार, डॉ अभिजीत आनंद, प्रो निपेन कुमार दास, प्रो प्रकाश कुमार उरॉव, प्रो इक़बाल शेख एवं प्रो प्रशान्त रंजन मालवीय उपस्थित रहे।