/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी 3 के खिलाफ केस* Gorakhpur
*आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी 3 के खिलाफ केस*

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के सिकरीगंज थाने में विवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 3 नामजद आरोपितों सुनील गुप्ता, लीलावती उर्फ गुड्डी और ज्योति के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 132 की धारा 306 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

देवरिया जिले के एकौना थाना क्षेत्र के विशुनपुर बगही गांव के रहने वाले महावीर गुप्ता ने सिकरीगंज पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया कि वह वर्तमान में राजघाट थाने के वसंतपुर घसियारी मोहल्ले में मनीष पांडेय के मकान में किराए पर रहते हैं। उन्होंने अपनी बेटी पूनम 27 वर्ष की शादी 8 साल पहले सिकरीगंज थाना क्षेत्र के मठियां शुक्ल गांव के निवासी छोटेलाल गुप्ता के पुत्र सुनील गुप्ता के साथ की थी।

लड़की को उसके पति मनीष गुप्ता सास लीलावती (गुड्डी) पत्नी छोटेलाल गुप्ता और ननद ज्योति पुत्री छोटेलाल गुप्ता बार-बार आत्म हत्या करने के लिए प्रताड़ित और मजबूर करते थे। जिससे उनकी बेटी ने आत्महत्या कर अपना जीवन समाप्त कर लिया।

थानाध्यक्ष राजेश कुमार के निर्देश पर केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं घर की लक्ष्मी बेटियां : कुलपति

खजनी गोरखपुर।शिक्षा के क्षेत्र में बेटियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं। बेटियां हमारे घर की लक्ष्मी हैं, यह बढ़ती सामाजिक जागरूकता का सुखद संकेत है।उक्त बातें दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहीं। वह रविवार को देर शाम खजनी क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह एजुकेशनल ग्रुप ऑफ कॉलेज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं।

इस मौके पर कुलपति ने स्कूल में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद प्रवीण निषाद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी शिक्षा का बहुत महत्व है। अच्छे परिवेश में पढ़कर बेटियां अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रौशन करती हैं।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसे देखकर दर्शक दीर्घा में उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए लोगों ने विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुतियों को सराहा। आयोजन में खजनी के विधायक श्रीराम चौहान सहजनवां के विधायक प्रदीप शुक्ला, संस्थान की चेयरमैन और ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह आदि सभी वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। देर रात तक चले आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय संभ्रांत जन अभिभावक शिक्षक शिक्षिकाएं प्राचार्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

शांति सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बल के जवानों संग पुलिस का पैदल मार्च

उनवल खजनी।लोकसभा चुनाव तथा वासंतिक नवरात्र, रामनवमी और ईद के त्योहारों के दौरान क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने निष्पक्ष शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए आज खजनी पुलिस टीम के साथ सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के कमांडेंट एस.के. सिंह ने खजनी तहसील के सबसे पुराने हिंदू-मुस्लिम घनी आबादी वाले कस्बे नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल में पैदल मार्च किया।

इस दौरान नगर पंचायत क्षेत्र स्थानीय लोगों से मतदान के दौरान शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव तथा त्योहारों के दौरान व्यवस्था में प्रशासन का सहयोग करनेकी अपील की गई। टीम ने टेकवार चौराहे से होकर नगर पंचायत कार्यालय तक पैदल मार्च किया।

बच्चों में नादानी कम है,हरकत अब बचकानी कम है: डा. (मेजर) अमित

गोरखपुर । हिंदी साहित्य परिवार के तत्वावधान में तृतीय वर्षगांठ साहित्य अधिवेशन 2024 जो संवाद भवन गोरखपुर विश्वविद्यालय में साहित्यिक वातावरण में काव्य श्रृंबच्चों में नादानी कम है, हरकत अब बचकानी कम हैखला के मध्य संपन्न हुआ ।सर्वप्रथमप्रसिद्ध फिजिशियन एवं युवा कवि डॉक्टर (मेजर) अमित कुमार श्रीवास्तव ने अपने अपने सर्वश्रेष्ठ काव्य श्रृंखला माला में से एक’' बच्चों में नादानी कम है, हरकत अब बचकानी *कम है, के काव्य गाथा में उन्होंने कहा कि बारिश में बरसात नहीं है ,सर्दी वाली रात नहीं है ।, कहने को बातें कितनी है ,पहले वाली बात नहीं है ।, मिलने वालों से मुझको थोड़ी सी आसानी कम है ।,बच्चों में नादानी कम है ,हरकत अब बचकानी कम है ।,

सुनने वाले कितने सारे ,समझने , वाला यहां कहां ।, हर कोई संग हमारे, समय पे कोई खड़ा कहा है ।, रंग-बिरंगे चेहरों पर होती अब हैरानी कम है, बच्चों में नादानी कम है, हरकत अब बचकानी कम है ।

के साथ काव्य श्रृंखलाओं की शुरुआत जबरदस्त तालियो के गर्माहट के साथ कार्यक्रम की शानदार शुरुआत हुई ,तत्पश्चात डॉक्टर (मेजर ) अमित श्रीवास्तव जी का साहित्य परिवार द्वारा भव्य सम्मान, स्मृति चिन्ह ,अंग वस्त्र व पुष्प कुछ देकर सम्मान किया गया ।इस अवसर पर देश के विभिन्न कोने से आए दर्जनों कवियों ने और साहित्यकारों ने अपनी रचनाएं रखी और साहित्य प्रेमियों का मनमोह कर ,खूब तालियां बजवाही , इसी क्रम में कवि व साहित्य कर्मियों का सम्मान भी किया गया ।

इस कार्यक्रम का संचालन किरण पांडे अध्यक्षता हिन्दी साहित्य की संग्रक्षिका ने किया ,कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर रामकरण साहू ने किया ,सभी के प्रति आभार डॉक्टर सरिता सिंह ने किया, सभी आगंतुओं का विशेष आभार अली अंसारी जी ने किया

आग से दो गांवों की लगभग 11 एकड़ फसल जली,मछली भूनते चिंगारी से लगी आग,8 बीघा फसल ख़ाक

खजनी गोरखपुर। क्षेत्र के देवनाथपुर गांव में लगी आग से 8 बीघा फसल जल कर खाक हो गई। बताया गया कि राम समुझ दूबे की 3 बीघा राम स्वारथ दूबे की 2 बीघा, देव मुनि दूबे 2 और विजयी यादव की 1बीघा फसल जल कर खाक हो गई। ग्रामवासियों ने बताया कि खेतों के पास मछली भूनते हुए निकली चिंगारी से आग लगी। वहीं दूसरी ओर रामपुरवां और चिलौना गांव के बीच में लगी आग से लगभग 8 एकड़ गेहूं की फसल जल कर राख हो गई।

आग लगते ही ग्रामीण उसे बुझाने में जुट गए, दमकल पहुंचने पर आग पर काबू पाया जा सका।स्थानीय लोगों ने एक अधेड़ विक्षिप्त व्यक्ति पर आग लगाने कि संदेह जताया और उसे पकड़ कर खजनी पुलिस को सुपूर्द कर दिया। थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि लोगों को संदेह था किन्तु पूछताछ और जांच के बाद विक्षिप्त व्यक्ति आग लगाने का दोषी नहीं पाया गया।

नायब तहसीलदार खजनी राम सूरज प्रसाद ने बताया कि लगभग आठ एकड़ गेहूं की फसल जली है। एक दर्जन से किसान प्रभावित हैं। राजस्व निरीक्षक डा. दिनेश श्रीवास्तव, हल्का लेखपाल रामा प्रसाद मौके पर पहुंचे। प्रभावित लोगों को क्षति के आंकलन के बाद नियमानुसार मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया। मौके पर जुटे लोगों ने बताया कि एक विक्षिप्त व्यक्ति ने आग लगा दी थी जिसे पुलिस थाने ले गयी है। वह कहां का था पता नहीं चल सका।

सपा प्रत्याशी काजल निषाद की अचानक बिगड़ी तबियत, लखनऊ में इलाज जारी, हालत में सुधार

गोरखपुर। देश में 2024 के लोकसभा चुनाव के बिगुल बजने के साथ ही सभी पार्टियों के उम्मीदवार जी-जान से अपने चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। गोरखपुर से जहां भारतीय जनता पार्टी ने सांसद रवि किशन को दोबारा टिकट दिया है। रविकिशन भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। वहीं गठबंधन से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार काजल निषाद भी जी-जान से अपने चुनाव प्रचार में जुटी हैं।

हाई बीपी की वजह से अचानक खराब हो गई तबियत

भीषण गर्मी और चढ़ते पारे के बीच प्रचार करना उम्मीदवारों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है। सपा उम्मीदवार काजल निषाद चुनाव प्रचार के दौरान बीती पांच अप्रैल को तबीयत बिगड़ गई थी और वे बेहोश हो गईं। डिहाइड्रेशन और हाई बीपी की वजह से अचानक तबीयत खराब होने के बाद उनको स्टार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। रविवार की शाम को एक बार फिर उनकी तबीयत बिगड़ी।

मेदांता हॉस्पिटल में उनका इलाज जारी

खराब स्वास्थ्य के चलते उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की शिकायत पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया है। वह अपने परिजनों व पार्टी नेताओं के साथ एम्बुलेंस से इलाज के लिए लखनऊ के लिए रवाना हुई, जहां मेदांता हॉस्पिटल में उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत में सुधार है। वहीं उनके स्वास्थ्य का हालचाल लेने के लिए अस्पताल शुभचिंतकों और सपा नेताओं का पहुंचने का सिलसिला जारी है।

टीवी अभिनेत्री से राजनीतिक सफर, जीत का नहीं खुला खाता

टीवी अभिनेत्री से राजनीति में आई काजल निषाद साल 2012 में उस समय चर्चा में आईं जब वे गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरीं। हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद वे साल 2017 के चुनाव में एक बार फिर गोरखपुर के कैंपियरगंज विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में आईं, लेकिन यहां भी उन्हें शिकस्त मिली। इसके बाद वे गोरखपुर से सपा के टिकट पर बीते निकाय चुनाव में भी उतरीं लेकिन इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डा. मंगलेश श्रीवास्तव ने उन्हें हरा दिया। लोकसभा चुनाव 2024 में काजल निषाद फिर से सपा के टिकट पर भाजपा सांसद और अभिनेता रविकिशन शुक्ला के खिलाफ चुनाव मैदान में गठबंधन उम्मीदवार हैं।

महायोगी गोरखनाथ विवि में शुरू होगा एमबीबीएस कोर्स

गोरखपुर। बीएएमएस कोर्स का पूर्ण क्षमता से सफल संचालन कर रहे महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम गोरखपुर में चंद प्रक्रियात्मक औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद सत्र 2024-25 से एमबीबीएस की पढ़ाई भी शुरू होने की पूरी उम्मीद है। विश्ववविद्यालय कार्यपरिषद की बैठक में सत्र 2024-25 से एमबीबीएस पाठ्यक्रम चलाने के लिए हरी झंडी मिल गई है।

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक रविवार को कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी की अध्यक्षता एवं कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव के संचालन में हुई। कार्यपरिषद की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए उप कुलसचिव (प्रशासन) श्रीकान्त ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2024-25 से एमबीबीएस के साथ ही बीबीए लॉजिस्टिक पाठ्यक्रम को कार्यपरिषद की मंजूरी मिल गई है।

बैठक में प्रवेश प्रक्रिया को शत प्रतिशत ऑनलाइन करने का निर्णय लिया। इसके साथ ही प्रवेश समिति को निर्धारित समय सारिणी के अनुसार समयबद्ध प्रवेश कार्यवाही की अनुमति दी गई। यह भी तय किया गया कि सत्र 2024-25 से प्रवेश के समय ही छात्रावास का आवंटन किया जाएगा।

कार्यपरिषद ने बीएएमएस, नर्सिंग, फार्मेसी संकाय के कोर्सेज समेत अन्य कई महत्वपूर्ण यूजी, पीजी, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में 1 अप्रैल से शुरू प्रवेश प्रक्रिया पर भी चर्चा की। बताया गया कि इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन30 अप्रैल तक स्वीकार किए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा अलग अलग निर्धारित तिथियों में होगी। कार्यपरिषद की बैठक में कुल 73 बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान वर्ष 2024-25 के लिए 148 करोड़ रुपये का बजट भी पारित किया गया।

बैठक में कार्यपरिषद सदस्य महंत योगी मिथिलेशनाथ, रामजन्म सिंह व प्रमथनाथ मिश्र (वरिष्ठ सदस्य महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद), कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सीएम सिन्हा, संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा विभाग प्रेम कुमार पांडेय, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की आचार्य डॉ. शोभा गौड़, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. सुनील कुमार, प्रशासनिक अधिष्ठाता डॉ. राजेंद्र भारती, चिकित्सा संकाय के अधिष्ठाता डॉ. हरिओम शरण, परीक्षा नियंत्रक अमित कुमार सिंह, आयुर्वेद कॉलेज के डॉ. सुमित कुमार एम, प्रिया एसआर नायर, मुख्य अभियंता नीरज कुमार गौतम, चार्टर्ड अकाउंटेंट अनिल कुमार सिंह, सहायक अभियंता आशीष उपस्थित रहे।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूम धाम से मनाया पार्टी का स्थापना दिवस

गोरखपुर | सैनिक नगर सेक्टर अंतर्गत नंदा नगर में पूर्व विधान परिषद सदस्य विनोद पांडेय के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस मनाया।

सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि की गई। तत्पश्चात भाजपा को समर्पित झंडे का ध्वजारोहण किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने इमरजेंसी से लेकर अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल तक की चर्चा की। 1996 के 161 सीटों वाली भाजपा पहली बार भारतीय संसद में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी वाजपेई जी के नेतृत्व में सरकार बनी मगर बहुमत नहीं होने के कारण 13 दिन बाद इस्तीफा देना पड़ा। इस दौरान उन्होंने याद करते हुए कहा कि वाजपेई जी ने एक संकल्प लिया था जो पूरा होते दिखाई दे रहा है।

मुख्य अतिथि में कहा कि भाजपा की स्थापना एक विचारधारा 'राष्ट्र के हितों की रक्षा करने' के लिए की गई थी। मोदी ने दुनिया भर में भारत की मजबूत और विकसित छवि बनाई है।कार्यकर्ताओं से कहा कि विकसित भारत के विजन को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के साथ मिलकर कम करें।कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं महानगर के मंत्री मनोज अग्रहरि ने कहा कि 1984 में 02 सीटों से 2024 में 400 पर के दावों को हम सभी के सहयोग से नई कहानी लिखना है। लोकसभा चुनाव में भाजपा 370 और एनडीए गठबंधन 400 से अधिक सीटों पर दावा कर रहा है। भाजपा अपने राष्ट्रवादी मूल्य के प्रति हमेशा समर्पित रही है इसकी शक्ति इसके कार्यकर्ता है जो 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने में दिन रात जुटे रहते हैं। उन्होंने फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार किनारे के साथ कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

आभार ज्ञापन करते हुए बूथ अध्यक्ष घनश्याम तिवारी ने कहा कि हमारी पार्टी देश को भ्रष्टाचार जातिवाद सांप्रदायिकता और वोट बैंक की राजनीति से मुक्त करने के लिए संकल्पबद्ध है। महानगर मीडिया प्रभारी अनुसूचित मोर्चा इं बृजमोहन ने बूथ अध्यक्ष की बैठक लेते हुए कहा कि नए भारत में स्वच्छ और पारदर्शी शासन होने से विकास का लाभ आज बिना किसी भेदभाव के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच रहा है। हम सभी को जाति धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्र प्रथम की भावना से काम करना होगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेक्टर संयोजक दयानंद साहनी वार्ड पार्षद उपेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष अनु मोर्चा राजेश पासवान वरिष्ठ कार्यकर्ता विरेन्द्र पासवान इं. बृजमोहन महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता पांडेय वार्ड अध्यक्ष राकेश यादव बूथ अध्यक्ष शैलेश कुशवाहा घनश्याम तिवारी शिवाजी गुप्ता उमाकांत मिश्रा मुन्ना पासवान अवधेश परशुराम गिरी समेत अन्य पदाधिकारी व वरिष्ठ नागरिक व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया के तहत सर्व सेवा संस्थान द्वारा पठन पाठन सामग्रियों का किया गया वितरण

गोरखपुर। सामाजिक सरोकारों में अपनी अहम भूमिका निभाने वाली सर्व समाज सेवा संस्थान लगातार जनहित में कार्यों को बढ़-चढ़कर करता रहता है. चाहे वह ठंड के समय में असहाय, निर्धन व गरीबों में गर्म वस्त्रों का वितरण हो या फिर जरूरतमंदों में खाद्य सामग्री।

इसी क्रम में शनिवार को सर्व समाज सेवा संस्थान गोरखपुर द्वारा प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को कांपी-किताब व पेंसिल सेट का वितरण किया गया. जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठें। वही बच्चों ने भी यह स्वस्थ किया कि वह पढ़ लिखकर समाज के लिए अच्छे कामों को करेंगे। वही संस्था की तरफ से मौजूद सभी लोगों ने बच्चों को साधुवाद दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धीरज गुप्ता, भारद्वाज धर दुबे, लालदेव यादव, अश्वनी सिन्हा, अरुण पांडे, विजयेंद्र सिंह (पप्पू ), संतोष यादव, राधेरमण यादव का अहम योगदान रहा।

ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल जल कर राख, एसडीएम ने दिया क्षति के आंकलन का निर्देश

खजनी गोरखपुर। क्षेत्र के हरदी सर्बसीं गांव के दर्जन भर किसानों की गेहूं की तैयार हो चुकी फसल जल कर राख हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खेतों के बीच में लगे बिजली के पोल पर लगे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आग लग गई। लपटे उठती देख लोग फसल बचाने के लिए खेतों की ओर दौड़ पड़े, आसपास के इलाके में घने काले धुंएं का गुबार छा गया। फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही सैकड़ों की संख्या में गांवों के लोग अपने हाथों में हरे पौधों की डालियां लेकर उन्हें पीट कर आग बुझाने में जुट गए। कुछ ही देर में मौके पर दमकल की गाड़ी लेकर पहुंचे सिपाहियों ने भी आग बुझानी शुरू कर दी। कड़ी मशक्कत के बाद तेज हवा के झोंके से धधकती आग पर किसी तरह से काबू पाया जा सका।

मिली जानकारी के अनुसार हरदी सर्बसीं गांव के उमाशंकर, नरसिंह, राम दरश, बहादुर गुप्ता, भजूराम, शशिपाल पृथ्वी पाल, रामजतन, विवेकानंद सिंह, जितेंद्र सिंह, रामवृक्ष आदि दर्जनों किसानों की फसलें जल गईं। आग से लगभग 10 एकड़ फसल जलने का अनुमान लगाया गया है। बताया गया कि किसान फसल की कटाई मड़ाई की तैयारी में जुटे हुए थे। कुछ किसान बीते 2/3 दिनों से फसल काटने के लिए कंबाइन मशीन की तलाश कर रहे थे। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। फसल जलने से मायूस दर्जनों किसान अपनी किस्मत को कोसते रहे।

मौके पर पहुंचे एसडीएम शिवम सिंह ने आपदा पर अफसोस जताया और कर्मचारियों को किसानों की क्षति के आंकलन का निर्देश दिया।लेखपाल अभिषेक दीक्षित ने बताया कि मौके का मुआयना कर लिया गया है। खतौनी के आधार पर संबंधित किसानों को मुआवजा दिलाया जाएगा।