/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz मंत्री दम्पत्ति जबाव दो, दस साल का हिसाब दो mirzapur
मंत्री दम्पत्ति जबाव दो, दस साल का हिसाब दो

मिर्जापुर। नगर के डंकीनगंज स्थित रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता के दौरान राष्ट्रवादी मंच के संस्थापक मनोज श्रीवास्तव ने पिछले 10 वर्षों में जिले में केन्द्र व प्रदेश की सरकार में मंत्री के रूप में काम करने वाले मंत्री दम्पत्ति से तीखे सवाल किया। कहा कि चुनाव के आते ही वह अपनी सुरक्षा बढ़वा लेते हैं।

जब जनता के बीच में जाने का समय होता है तब इन्हें जनता से डर लगता है। आखिर जेड कैटेगरी की सुरक्षा चुनाव के वक्त किसको डराने के लिए है।अब चुनाव आ गया हैं । जनता के बीच किये गये कामों का जवाब देने का वक्त है। इस तरह के आतंक व भय का वातावरण बनाने की कोशिश इनकी हताशा का परिचायक है। बात तो यहाँ तक है कि निजी वार्ता में जिले के दर्जनों जिम्मेदार अधिकारी यह कहते हैं कि इनके काम कराने का ढंग व बात करने का तरीका धमकाने वाला होता है।

कहा कि कमोवेश यही हाल भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ भी है। मैं पूछना चाहता हूँ कि आखिर आम जनमानस से क्या डर है। इन्होनें कुछ काम नहीं किया है केवल काम का ढोंग रचा है। इसलिए जनता को डराना चाहती है। ड्रमण्डगंज में एक व्यापारी पर इनके रिश्तेदार व गुर्गों द्वारा बन्दूक की बट से हमला कर उल्टा एफ.आई.आर. दर्ज करायी गयी थी।

सरकारी इंजीनियरों को बन्द कमरे में बुलाकर उनकी पिटाई करना, उनसे दुर्व्यवहार करना रहा हो या छात्रवृत्ति माँग रहे विद्यार्थियों के साथ उनके मोबाइल फोन छीनकर उन्हें धमकाने, डराने व दुर्व्यवहार करने का कुत्सित प्रयास भी मंत्री दम्पत्ति द्वारा किया गया।

कहा कि जिले के सैकड़ों गाँव, मोहल्लों में 100-100 रूपये लेकर आवास के फार्म भरवाये गये । लेकिन उनका यह काम फर्जी निकला । आज भी आवास पाने को तड़प रहे हैं। ऐसे लाखों फार्म भरवाये गये, जो गरीबों के खून पसीने की कमाई के पैसे थे।

जिले में जगह-जगह यात्री शेड लगवाये गये जो अकूत भ्रष्टाचार को परिलक्षित करते हैं। आर.टी.आई. कार्यकर्ताओं ने जिसकी जानकारी प्राप्त की यह "टीननुमा यात्री प्रतिक्षालय" कब खस्ता हाल हो गये जनता आज तक पूछ रही है। वित्तीय वर्ष 2015-16 में रूपये 9.50 लाख प्रति शेड के लगभग खर्च किये गये। मजेदार बात यह है कि सरकारी योजना वाला पक्का मकान ढाई लाख रूपये में बनता है। यह लम्बी खरीद व लूट की कहानी है।

जिले के तमाम स्कूलों व अन्य संस्थानों में लाखों रूपये अपनी सांसद निधि से देने की घोषणा करने के बावजूद एक भी रूपया नहीं दिया गया। केवल फर्जी वाहवाही लेने के लिए चिट्ठियां जारी कर दी गयी।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव जब नजदीक आया तो शिलान्यासों की लम्बी खेप चलाना शुरू हो गया। लोगों के यहाँ चाय पीने की भी याद आने लगी। यहाँ तक की साल-दो साल पहले हुए मौतों की भी याद उन्हें चुनाव के वक्त आ गयी और संवेदना व्यक्त करने 2-3 साल बाद जाने लगी। जबकि दुनिया की सबसे बड़ी महामारी कोरोना में लॉकडाउन के कारण गरीब, असहाय एवं निर्धन रोज कमाने खाने वाले मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का सवाल खड़ा हो गया था । तब यह दंपति छोडकर दिल्ली जा छिपे थे।

सांसद द्वारा वर्षों पहले गोद लिये गये गाँव की क्या स्थिति है जनता यह भी जानना चाहती है। वहाँ किसी भी प्रकार की सुविधा का विकास नहीं किया गया है । जिले भर में फर्जी विकास का ढोल पीटा जा रहा है। केन्द्रीय व राजकीय सरकारों द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को अपना बताकर सांसद निधि में किये गये घोर झोल-माल का छिपाने की कोशिश की जा रही है।

शहर के नटवाँ स्थित जौनपुर तिरहा के नाम से रेलवे पुल के नीचे का हिस्सा बरसात होते ही भर जाता है । इधर की गाड़ियां g इधर, उधर की गाडियां उधर रह जाती हैं। इसकी 10 वर्षों में भी सांसद को चिन्ता नहीं हुयी। उनके प्रयासों से किये गये कार्यों का शिलापट्ट जनता ढूँढ रही है।

इनके गुर्गे विद्यालयों व सार्वजनिक स्थलों की जमीन पर कब्जा करने का अलग से धंधा चला रहे हैं । जिसकी शिकायत करने पर यह खुद शिकायतकर्ताओं पर खफा हो जाती हैं। जो समझा जा सकता है कि ऐसे कृत्यों पर भी इनका पूरा संरक्षण है।

लूट के माल से गिफ्ट बॉटकर जनता को लुभाने की नाकामयाब कोशिश की जा रही है। कहीं कप के सेट बॅट रहे हैं, कहीं साइकिल, तो कहीं मोटर साइकिल, जनता सवाल कर रही है कि आखिर विकास किसका हुआ ।

अन्य जन प्रतिनिधियों के कराये जा रहे विकास कार्यों को भी अपना बताकर

जबरन मीडिया में चिट्ठियों को जारी कर दूसरों के कार्यों को अपना बताना उनका मुख्य कार्य हो गया है।

इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता रविशंकर साहू, मनोज दमकल, शैलेंद्र अग्रहरी राजेश सिन्हा, जितेंद्र यादव, आनंद अग्रवाल, दीपक श्रीवास्तव हरिहर प्रसाद सिंह, छेदी लाल साहू एवं बिट्टू अग्रहरि , पवन अग्रहरि,आदि उपस्थित थे।

हिमांचल प्रदेश से झारखंड जा रहे कंटेनर से ढ़ाई करोड़ की शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

मीरजापुर। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में सोमवार को बड़ी सफलता मिली है। अहरौरा पुलिस ने हिमांचल प्रदेश से झारखंड ले जायी जा रही 2.5 करोड की कंटेनर में लदी 930 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक अहरौरा बृजेश सिंह, एसओजी प्रभारी संजय कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी मानवेन्द्र सिंह व आबकारी निरीक्षक अखिलेश चन्द्र त्रिवेदी संयुक्त टीम ने सुकृत बार्डर के ग्राम हिनौता छातों के पास सघन चेकिंग कर रविवार की देर रात एक कंटेनर में सवार पवन कुमार पुत्र शिवराम निवासी साहा थाना साहा जनपद अम्बाला, हरियाणा को गिरफ्तार किया। कंटेनर की तलाशी के दौरन उसमें लदी 930 पेटी (11160 बोतल, प्रत्येक बोतल 750 एमएल) अंग्रेजी शराब (नाइट क्वीन डिलक्स व्हीस्की ब्रांड) बरामद हुई। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अहरौरा थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार तस्कर को जेल भेजा जा रहा है और शराब तस्करी में प्रयुक्त कंटेनर को एमवी एक्ट में सीज किया गया।

गिरफ्तार शराव तस्कर ने पूछताछ में बताया कि अंग्रेजी शराब को हिमांचल प्रदेश से झारखण्ड ले जाकर ऊंचे दामों पर बिक्री करते हैं। बताया कि शराब को विभिन्न प्रदेश की सीमाओं में प्रवेश करने से पूर्व वाहन का नम्बर प्लेट उस प्रदेश के अनुसार बदल देते हैं ताकि पकड़े न जा सके

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश हुए घायल पैर में लगी गोली

मीरजापुर। पर्स लूटकांड के दो आरोपी बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाश पुलिस कु गोली से घायल हुए हैं। बताते चलें कि करनपुर चौकी के बोकरिया फॉल पर मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी है। बदमाशों ने 10 मार्च को देहात कोतवाली के करनपुर चौकी अंतर्गत नेशनल हाईवे पर चलती गाड़ी से लूटा था पर्स। जिनकी तलाश में पुलिस लगी हुई थी। जिन्हें पुलिस ने आज पहाड़ी पर हुई मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।

दोनों घायल बदमाशों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है घायल बदमाश विजय पाल प्रयागराज जनपद के कोरावं क्षेत्र का रहने वाला है, जिस पर 15 मुकदमे हैं। जबकि उसके साथी पर पांच गंभीर मामला है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने असलहा कारतूस, नगदी व बाइक बरामद किया। जिनके इतिहास को पुलिस खंगालने में जुटी हुई है।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन की माने तो इनका एक गैंग है जो हाइवे पर सक्रिय रहता है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार लालगंज एवं देहात कोतवाली पुलिस के अलावा एसओजी की टीम बदमाशों की तलाश में पिछले कई दिनों से लगी हुई थी।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन की अधिसूचना लागू , आदर्श आचार संहिता लागू

मिर्ज़ापुर। आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। किसी भी प्रकार का राजनीतिक कार्यक्रम बिना अनुमति के नहीं किया जा सकेगा। उपरोक्त बातें जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रियंका निरंजन पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस एवं जिला प्रशासन की टीमें सक्रिय हो गई है और नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए पर पोस्टर, होल्डर, प्रचार हेतु विज्ञापन आदि को तत्काल प्रभाव से हटाया जा रहा है।

 उन्होंने कहा कि यदि किसी के निजी आवास पर अगर भवन या प्रतिष्ठान के स्वामी के अनुमति से लगाया गया है तो उसे नहीं हटाया जाएगा। किंतु यदि किसी के द्वारा आपत्ति किया जाता है तो उसे तत्काल हटाया जाएगा। इस सम्बंध में नगर व ग्रामीण क्षेत्रो में टीमें गठितकर आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किया गया है, जिसका कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है।

 उन्होंने बताया कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं व दिव्यांगों का मत उनके घर जाकर मतदान कराया जाएगा। पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि घर पर जाकर मतदान बैलट पेपर से मतदान कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के पांच विधानसभा क्रमशः छानबे, सदर, मझवा, चुनार व मड़िहान है। जहां पर मतदाताओं की संख्या इस प्रकार है।

 छानबे विधानसभा में कुल मतदाता 369860 है, जिसमें 193902 पुरुष मतदाता व 175934 महिला मतदाता है। सदर विधानसभा में कुल मतदाता 4 लाख 306 मतदाता है, जिसमें 210232 पुरुष मतदाता 190047 महिला मतदाता है। इसी प्रकार मझवां विधानसभा में कुल मतदाता की संख्या 400931 है, जिसमें 211080 पुरुष मतदाता व 189829 महिला मतदाता है। चुनार विधानसभा में कुल मतदाता 356034 है, जिसमें 185334 पुरुष मतदाता व 170684 महिला मतदाता है। 

इसी प्रकार मड़िहान विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 370674 है, जिसमें 193998 पुरुष मतदाता व 176660 महिला मतदाताओं की संख्या है। इस प्रकार पूरे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 18 लाख 97 हजार 805 मतदाता है। उन्होंने कहा कि सभी जनपद वासियों का प्रयास होना चाहिए की निष्पक्ष भाव से मतदान में हिस्सा ले और अधिक से अधिक मतदान करे और मतदान के लिए सभी को प्रेरित करें।

 इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन नें पत्रकारों को बताया कि कानून व्यवस्था को चुस्त व दुरुस्त रखने के लिए व्यापक रूप से कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए जनपद के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को कड़े निर्देश जारी किए गए है। उन्होंने नें बताया कि मादक पदार्थो के अवैध व्यापार पर कड़ाई से अंकुश लगाते हुए धरपकड़ जारी है।

 अपराध कृत्य में संलिप्त लोगो को गुंडा एक्ट के तहत जिलाबदर की कार्यवाही कराई गई है और जो लोग छोटे अपराध व विवाद कर रहे है उन्हें पाबंद करने की कार्यवाही की जा रही है। इस सम्बंध में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 1 जनवरी 2024 से अब तक जो निरूदात्मक कार्रवाई की गई है उसमें गैंगस्टर अधिनियम में कुल 16 मुकदमों में 48 अभियुक्तों को के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। 

गुंडा अधिनियम के तहत कुल 65 चलानी रिपोर्ट प्रेषित की गई है। 89 अपराधी जिला बदर किए गए हैं इन अपराधियों में जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में दो के विरुद्ध 10 गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 208 मुकदमों में 222 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2860 लीटर कच्ची एवं 3245 लीटर अंग्रेजी शराब तथा पांच शराब बनाने की भट्टी बरामद हुई और 1420 किलो लहन नष्ट किया गया।

 इसी प्रकार एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कुल 19 मुकदमों में 23 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 56 किलो गांजा, 22 किलो अफीम, गोंडा पोस्त 453 किलो, कुल कीमत 4:30 करोड़ की बरामदेगी की गई है। शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत कल 58 मुकदमों में 68 व्यक्तियों को गिरफ्तारकर उनके कब्जे से 77 अवैध शस्त्र व एक शास्त्र बनाने की फैक्ट्री की भी बारामदगी की गई है। 

धारा 107 /116 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत कुल 3500 मुकदमों में 21500 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है जिसमें धारा 116 (3) के अंतर्गत 929 मुकदमों में 5303 व्यक्तियों को पाबंद कराया गया है। इसी प्रकार जनपद में 819 हिस्ट्रीसीटरों में से 696 के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में निवरात्मक कार्रवाई अमल में लाई गई है। पत्रकार वार्ता के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्यप्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी (नमामिगंगे) देवेंद्र प्रताप, जिला सूचना अधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओमप्रकाश सिंह, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी भरतलाल सरोज, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर मनोज कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी मंजरी राव, सहायक निर्वाचन अधिकारी आलोक शर्मा आदि मौजूद रहे।

घायल महिला को डीएम ने वाहन रोक अपने वाहन से भिजवाया अस्पताल

मीरजापुर। शुक्रवार को जहां जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ रही है वहीं एक सड़क दुर्घटना में घायल महिला को देख जिलाधिकारी ने तत्काल अपना काफिला रोक कर न केवल घायल महिला के उपचार की व्यवस्था कराई है बल्कि स्वयं महिला को अपने वहां से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है।

जिलाधिकारी किसी कार्य से जा रही थी कि बरकछा के पास दुर्घटना में घायल महिला को देख जिलाधिकारी ने अपने वाहन को फौरन रोक घायल महिला को अपनी गाडी से स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान भिजवाया है। जिसकी तारीफ जिल में खूब हो रही है।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा है कि सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की फ़ौरन मदद की जानी चाहिए ताकि उन्हें समय से उपचार का लाभ मिल सके और उनके जीवन को बचाया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में फौरन उपचार लाभ मिलने से जान बचाई जा सकती है।

मीरजापुर में ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित ट्रक आगे चल रही बोलेरो और बाइक में टकराई, तीन की हुई मौत

मीरजापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान के पास शुक्रवार को दोपहर चीनी लादकर घाटी में नीचे उतरते समय ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया। अनियंत्रित ट्रक आगे चल रही बोलेरो से टकरा गई।

 टक्कर से बोलेरो पलट गई ट्रक आगे चल रही बाइक से टकराते हुए बड़का मोड़ घुमान के पास पलट गया। घटना में बोलेरो में सवार पांच लोग घायल हुए हैं जबकि बाइक पर सवार दो बालिका व उसकी मां की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार हेतु नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज में भर्ती करवाया। 

जहां गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को चिकित्सक ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिसमें बाइक में सवार तीन लोगों की उपचार के दौरान मंडलीय चिकित्सालय में मौत हो गई। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गूढ़ निवासी नरेंद्र शुक्ला अपनी बोलेरो गाड़ी से परिवार सहित गैपुरा, मीरजापुर के नदिनी गांव अपनी बेटी पारो पाठक के घर जा रहे थे कि जैसे ही ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान से दो सौ मीटर पहले पहुंचे तो पीछे से महाराष्ट्र के लातूर जिले से चीनी लादकर आ रहे ट्रक का घाटी में अचानक ब्रेक फेल हो गया। 

ट्रक ने अनियंत्रित होकर बोलेरो में टक्कर मार दिया जिससे बोलेरो पलट गई। इसके बाद ट्रक ने आगे चल रही बाइक में टक्कर मार दिया, जिससे बाइक डिवाइडर में टकरा गई। घटना में 27 वर्षीय बाइक चालक दूधनाथ उर्फ गोविंद मौर्य निवासी मिसिरगवां थाना हनुमना जिला मऊगंज, बाइक पर पीछे बैठी मौसेरी बहन 28 वर्षीया सविता उर्फ कंचन मौर्या पत्नी फूलचंद निवासी गुर्गी थाना हलिया और उसकी तीन वर्षीया बेटी अनुष्का की जिला अस्पताल में मौत हो गई है। वहीं गंभीर रूप से घायल छह वर्षीया पुत्री उषा का उपचार मंडलीय चिकित्सालय में चल रहा है। बताया जा रहा है कि हलिया थाना क्षेत्र के गुर्गी गांव निवासी सविता अपनी दो बेटियों के साथ अपनी मौसी के घर मध्य प्रदेश के मिसिरगवां गांव में बीते 11 मार्च को शादी समारोह में गई थी। जहां शुक्रवार दोपहर मौसेरे भाई गोविंद के साथ बाइक से अपनी दोनों बेटियों को लेकर अपने घर गुर्गी जा रही थी कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। 

वहीं बोलेरो में सवार 50 वर्षीय नरेंद्र शुक्ला उनकी 47 वर्षीया पत्नी सीता शुक्ला 16 वर्षीया पुत्री अंतिमा व 10 वर्षीया पुत्री पायल तथा बोलेरो चालक अतुल चर्तुवेदी घायल हो गए। सभी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज में उपचार करवाया गया बोलेरो में सवार सभी घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है। ट्रक चालक 50 वर्षीय मारूति बापूराव बेकरे बाल बाल बच गया है, जबकि ट्रक में सवार 25 वर्षीय खलासी ओमकार निवासी हरंगूल जिला लातूर महाराष्ट्र को गंभीर चोटें आई हैं जिसे उपचार हेतु मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविन्द कुमार सरोज ने बताया कि मध्य प्रदेश निवासी बाइक चालक गोविंद मौर्य उसकी मौसेरी बहन सविता और उसकी छह वर्षीया बेटी अनुष्का की उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई है। हादसे कुल दस लोग घायल हुए हैं जिनमें तीन की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल एक बालिका और ट्रक खलासी का मंडलीय चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।अन्य घायलों की हालत सामान्य है।

कामयाबी: अवैध रूप से अफीम-पोस्त की खेती करने वाले 2 गिरफ्तार

मीरजापुर। जिले की पुलिस को एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार एक बड़ी सफलता मिली है। जिले में अफीम की खेती का पुलिस ने खुलासा करते हुए आज एक और भंडाफोड़ किया है। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गैपुरा में

अवैध अफीम की खेती का खुलासा करने के बाद अदलहाट में इस बार बाजी हाथ लगी है।

दरअसल, बुधवार को अदलहाट पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम फत्तेपुर व रामजीपुर में कुछ व्यक्तियों द्वारा अफीम पोस्त की अवैध रुप से खेती की गई है।

सूचना पर थाना अदलहाट पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर अवैध रुप से अफीम की खेती करने वाले रामवृक्ष पाल पुत्र भूल्लर राम पाल निवासी ग्राम रामजीपुर थाना अदलहाट व प्रेमनाथ सिंह पुत्र रामनन्दन निवासी ग्राम फत्तेपुर को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य संलिप्तों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि रामवृक्ष पाल उपरोक्त के खेत में अवैध रुप से लगाए गए अफीम-पोस्ता के 1710 पौधे एवं प्रेमनाथ सिंह उपरोक्त के खेत में लगाए गए अफीम-पोस्ता के 1930 पौधे तथा मौके से फरार तीसरे व्यक्ति के खेत में अवैध रुप से लगाए गए अफीम-पोस्ता के 3200 पौधें, इस प्रकार अवैध रुप से खेतो में उगाए गये अफीम-पोस्ता के कुल 6840 पौधे मय डोडा, वजन-260.650 किग्रा जिनकी अनुमानित कीमत ₹ 06 करोड़ आंकी गई है को बरामद किया गया।

बाक्स मैटर ----

एक सप्ताह में दूसरी बार अफीम की खेती का हुआ खुलासा

मीरजापुर। अदलहट थाना क्षेत्र में अफीम की खेती का खुलासा होने के बाद पुलिस भी अचरज में है। पुलिस अब इस दिशा में जुट गई है कि जिले में और कहां-कहां अवैध तरीके से अफीम की खेती हो रही है। 10 मार्च को विंध्याचल थाना क्षेत्र में अफीम की अवैध खेती का खुलासा होने के बाद पुलिस अभी कुछ सोचती कि इसके पहले गुरुवार को विंध्याचल के बाद अदलहाट थाना क्षेत्र में अफीम की खेती का खुलासा हो जाने के बाद पुलिस के हौसले बुलंद देखें जा रहें हैं। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक,थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में पुलिस को मिली इस सफलता से मातहत खासे उत्साहित हैं।

मीरजापुर: स्कॉर्पियो-बाइक सवार में हुई भीषण टक्कर, दो महिला समेत तीन की मौत,

मीरजापुर। विंध्याचल थाना क्षेत्र के अकोढ़ी में मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग पर स्कॉर्पियो और बाइक सवार में भीषण टक्कर में बाइक सवार दो महिला समेत तीन की मौके पर मौत हो गई है। सूचना पर विंध्याचल थाना प्रभारी पुलिसकर्मियों संग मौके पर पहुंच कर विंध्याचल वाहन को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए थे। जानकारी के अनुसार विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत अकोढ़ी के पास स्कार्पियों व मोटरसाइकिल के बीच एक्सीडेंट हो जाने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना विन्ध्याचल पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर बाईक सवार राजदेव बिन्द पुत्र श्रीराम परहा 28 वर्ष, सन्नो देवी पत्नी राजदेव 26 वर्ष व आशा देवी पत्नी महाबली 34 वर्ष निवासीगण ग्राम बरबटा थाना जिगना, मीरजापुर जिनकी मौके पर ही मौत हो गई थी, के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया है। जबकि दुर्घटना कारित स्कार्पियों को कब्जे में ले लिया गया है।

दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। मौके पर पहुंच पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आवागमन को बहाल कराया है।

जल जीवन मिशन, जल गुणवत्ता पर चलाया गया जागरुकता अभियान

मीरजापुर। जल जीवन मिशन जल गुणवत्ता डब्ल्यू -आईईसी योजना अंतर्गत राज्य पेयजल स्वछता मिशन (एसडब्ल्यूएसएम) द्वारा इन्पैनल्ड सूचीबद्ध एजेंसी विंग्स लखनऊ के माध्यम से जनपद के विकास खंड कोन में खंड विकास अधिकारी तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा राजस्व स्तर ग्राम स्तर पर चल रहे जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया गया।

इस मौके पर जल जीवन मिशन व जल गुणवत्ता पर प्रकाश डालते हुए जल संरक्षण पर भी जोर दिया गया। कार्यक्रम अंतर्गत फील्ड परीक्षण किट, बैक्टएरीओलॉजिकल वाइल की सहायता से एफटीके यूजर्स महिलाओं के मध्य जल गुणवत्ता परीक्षण जागरूकता कार्यक्रम तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से एफटीके यूजर्स एवं अन्य महिलाओं के मध्य एफटीके किट यूज़ प्रक्रिया तथा जल जनित बीमारियों के प्रकोप हेतु ग्राम पंचायतों, जनमानस के समक्ष फिल्म प्रदर्शनी वीडियो शो कार्यक्रम एवं हॉटस्पॉट के रूप में पेयजल आपूर्ति, शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल, स्वच्छता संबंधी प्रदर्शनी जागरूकता कार्यक्रम, आईसी सामग्री वितरण कार्यक्रम तथा सामाजिक मानचित्रण द्वारा सोशल मापिंग कार्यक्रम को बताते हुए इसकी उपयोगिता बताई गई।

वीडियो टीम को जागरूक करते हुए खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा हरी झंडी दिखाकर गांव की तरफ रवाना किया गया।इस मौके पर ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान तथा संस्था से नवीन श्रीवास्तव, पंकज गौड़, रविंद्र इत्यादि मौजूद रहे।

चुनावी चकल्लस:हुजूर यह पब्लिक है! सब जानती ही नहीं समझती भी है,मतदाताओं के सवाल 'मोहतरमा' कहां थी साढ़े चार साल?

संतोष देव गिरि ,मीरजापुर। चुनाव सिर पर होते ही सौगातों की बरसात, 'विकासवाद' की बात शिलान्यास-उद्घाटनों का दौर आखिरकार यह तेजी आज क्यों इसके पहले क्यों नहीं? यह सवाल असहज कर देने वाले हैं। जिनके शाय़द ही जवाब देते हुए बने। 2024 के लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है, बस चंद दिन ही शेष बचे हुए हैं जिसके बाद इसकी अधिकारिक तौर पर घोषणा भी कर दी जाएगी। इस बीच जिले में विकासवाद का ढिढ़ोरा खूब बज रहा है। नित्य नई योजनाओं की सौगात देने की बात खूब हो रही है। सुबह से प्रारंभ हुआ कार्यक्रमों का दौर रात तक निपटायां जा रहा है। शिलान्यास-उद्घाटनों का दौर ऐसा चल रहा है मानों जैसे 'अंताक्षरी' हो रही है कि कहीं कोई और बाजी ना मारने पाएं।

उद्घाटन और शिलान्यास के दौर को इस कदर प्रस्तुति दी जा रही है, जैसे कि इसके पहले जिले में कोई विकास करने वाला था ही नहीं, अब भला 'मोहतरमा' को कौन बताए कि इसके पहले भी जिले में अनेकों विकास पुरुष रहे हैं, जिनका नाता, जुड़ाव आज भी जिले के लोगों से बना हुआ है। जो नहीं भी हैं, लेकिन उनके द्वारा किए गए कार्यों की आज भी तारीफ करना यहां के लोग नहीं भूलते। उसके पीछे एक बड़ा कारण यह भी है कि उन्होंने कुछ भी करने से पहले 'ढिंढोरा' नहीं पीटा है, करके दिखलाया है। वह अपने कार्यों के बल पर पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं, ना कि शासन सत्ता की योजनाओं का श्रेय अपने माथे मढ़ कर शिलान्यास, उद्घाटन वाले नेता बने थे। इन दिनों जनपद के विकास और उत्थान की बात तेजी पर है, लेकिन इससे इतर हट कर देखें तो नगर की सड़कों की बदहाली से लेकर विभिन्न ग्रामीण इलाकों में ग्रामीण सड़कों का बुरा हाल है जो 'विकासवादी' बातों की हवा निकालने के लिए काफी हैं।

जिस हर घर नल जल योजना का बखान करते हुए 'मोहतरमा' थकतीं नहीं, कभी उनके लिए खोदे गए मार्ग पर पैदल चलकर लोगों तक पहुंचती तो अंदाजा लगता, खैर वह ऐसा क्यों करें, उन्हें क्या पड़ी है? वह तो खुद ही लग्जरी वाहनों के काफिले सुरक्षा घेरे में चलती हैं, जिन्हें और सुरक्षा घेरा उपलब्ध करा दी गई है। शायद सुरक्षा घेरा जो पहले मिला था उससे 'जी' नहीं भर पा रहा था, सो सरकार ने कृपा बरसा दी और बढ़ा दी गई सुरक्षा चुनाव भी है, अंदरखाने में विरोध भी है। सो सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होना तो मांगता ही है। वैसे भी 'मोहतरमा' की ख़्वाहिशें अंतहीन हैं उन्हें सुरक्षा मिला तो क्या मिला।

केंद्र और प्रदेश में भी उनकी अपनी सरकार है। कुनबे के तौर पर पति-पत्नी दोनों ही सरकार के अभिन्न अंग हैं। पार्टी की कमान भी अपने हाथों में हैं। उन्हें कोई टस से मस नहीं कर सकता यानि दल-संगठन की कमान अपनी मुठ्ठी में है। ऐसे में भला सुरक्षा ही बढ़ी तो क्या बढ़ी? इसपर बात भी नहीं होनी चाहिए। इस पर बात करे भी तो कौन और किससे? जब पूरी मंडली (कुछेक को छोड़) ही मोहतरमा के आगे-पीछे चल पड़ी है।

श्रेय लेने की हड़बड़ी क्यों?

'मोहतरमा' के विकासवाद वाले ढ़ोल पर मतदाताओं की तीखी प्रतिक्रिया भी सुनने में आ रही है। .... इतने दिनों कहां रहीं... क्या किया। जो आज हो रहा है, वह इसके पहले क्यों नहीं हुआ? दरअसल, इस बार जागरूक मतदाता योगी-मोदी के विकास और योजनाओं के सहारे मतदाताओं को लुभाते रहे जनप्रतिनिधियों से सवाल भी दागने को आतुर है कि सरकार की संचालित योजनाओं का श्रेय आखिरकार आप कब तक लेते रहोगे? ।

गौरतलब हो कि जिले में पिछले कुछ महीने से जिस गति से शिलान्यास और उद्घाटन का दौर चला है उसे देखकर हर कोई अचंभित ही नहीं सवाल भी करता नजर आ रहा है कि आखिरकार इतनी तेजी अब क्यों? सरकार की तमाम योजनाओं के बाद भी जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, सड़क मार्गो की दशा बदहाल बनी हुई है। इनमें सिंचाई से जुड़ी हुई समस्या भी सबसे जटिल और प्रमुख है जिससे जिले का अन्नदाता किसान कराह रहा है समय-समय पर उसे धरना-प्रदर्शन करने के लिए भी विवश होना पड़ता है। बावजूद इसके किसानों की समस्याएं कम नहीं हुई हैं। बेरोजगारी की मार, जिले में कुटीर धंधों की बदहाली किसी से छुपी हुई नहीं है। जिन योजनाओं के नाम का शिलान्यास कर जनता को सौगात देने की बात कही जा रही है वह कब पूरी होगी यह तो समय के गर्भ में है, तो उस पर श्रेय लेने की हड़बड़ी क्यों?

(आगे भी जारी)