/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz सांसद रवि किशन शुक्ला ने लगभग तीन करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास Gorakhpur
सांसद रवि किशन शुक्ला ने लगभग तीन करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

गोरखपुर। देश और प्रदेश में वर्तमान में गरीबों की सरकार है, इसलिए दोनों सरकारों के योजनाओं को देख लीजिए आधे से अधिक योजनाएं देश के गरीबों और किसानों के लिए ही बन रही है। देश के युवराज राहुल गांधी और प्रदेश के अखिलेश यादव को क्या पता गरीबी क्या होती है, दोनों चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। उनको गरीबी और गरीबों से क्या लेना देना है। उनके लिए देश का गरीबी और देश की जनता केवल चुनाव के समय ही याद आती है।

यह बातें बुधवार को सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने लगभग तीन करोड़ रुपए की परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं में देश के गांव और पिछड़े इलाके रहते हैं और इन योजनाओं का प्रदेश में जिस तरह से लागू करके लोगों को लाभ दिया जा रहा है, जिससे लोगों के जीवन चर्या में सुधार हो रहा है। आज गोरखपुर में एक ही नहीं लगभग आधा दर्जन मानक वाली शिक्षण संस्थाएं खुल गई है, एम्स जैसी चिकित्सा संस्था लोगों के स्वास्थ्य में सुधार ला रही है।

यह सब भाजपा सरकार में ही संभव हो पाया है। आज गांव के लोगों को हर तरह के मंच मिल रहा है, सांसद खेल स्पर्धा से गांव के बच्चों को एक प्रतिभा दिखाने का भी मंच मिला है। ऐसी कई योजनाएं है, जिससे ग्रामीणों को मंच मिल रहा है। परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद ने खोराबार ब्लाक के खोराबार साधन समिति के खेल मैदान की चहारदीवारी का निर्माण, सहजनवां विधानसभा क्षेत्र में लगभग एक करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास, शहर विधानसभा क्षेत्र में 90 लाख रुपये और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में लगभग एक करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में एमपी शिक्षा परिषद का महत्वपूर्ण योगदान : महेंद्रपाल

गोरखपुर। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के सौजन्य से महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में सात दिवसीय निशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण एवं मुफ्त सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम का बुधवार को विश्वविद्यालय में शुभारंभ हुआ।

नारी स्वालम्बन के दृष्टिकोण से आयोजित इस कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पिपराइच के विधायक महेंद्रपाल सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का यह अभियान महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाला है।

विधायक श्री सिंह ने कहा इस परिषद ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में सिर्फ शिक्षा की ही अलख नहीं जगाई है बल्कि संस्कृति, राष्ट्रीयता, चिकित्सा सेवा और स्वावलंबन की दिशा में यह प्रेरणा पुंज है। महिला प्रशिक्षणर्थियो को आत्मनिर्भर बनने का संकल्प दिलाते हुए उन्होंने कहा कि आप सबको जागरूक होकर अपनी शक्ति का एहसास करना होगा। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं।

सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण लेकर आप सबके घर परिवार को आर्थिक संबल देने में आगे आ सकती हैं। श्री सिंह ने कहा कि सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण से खुद के बनाए उत्पाद को भी बाजार में उतारा जा सकता है। इसमें काफी सफलता भी मिलेगी क्योंकि बाजार में तेजी से बदलाव हो रहा है। अब लोकल फॉर वोकल से हस्तनिर्मित सामान भी अंतराष्ट्रीय बाजार में अपनी जगह बना रहे हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने कहा कि नारी शक्ति वैदिक काल से पूज्य रही है। आज नारी शक्ति अपने हुनर को पहचान कर स्वयं के पैरो पर खड़ी हो रही है। समाज में हर क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान रचने वाली महिलाएं किसी भी मायने में कम नही है। कुशल नेतृत्व और प्रशिक्षण से नारी अपने भविष्य के साथ घर परिवार को भी आर्थिक संबल दे सकती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षित महिलाएं टेक्सटाइल क्षेत्र में क्रांति लाएगी।

विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ. वेद प्रकाश पाण्डेय ने महिलाओं को स्व रोजगार के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद समाज के हर व्यक्ति को कौशल विकास मिशन से व्यक्ति के हुनर को निखार कर रोजगार के लिए प्रेरित करता है। सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण लेकर महिलाएं घर की डेहरी से लेकर कार्पोरेट जगत में अपने प्रोडेक्ट से खुद की पहचान स्थापित कर सकती हैं। विजिटिंग प्रोफेसर राजेंद्र भारती ने कहा कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय समाज के हर वर्ग को सम्मान से जीने की प्रेरणा दे रहा है। इसी कड़ी में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में यहां आयोजित निशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्यवयक डॉ. अखिलेश दूबे ने अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। संचालन शिवम पाण्डेय और धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी धनंजय पाण्डेय ने किया। आयोजन में प्रशिक्षक कमलावती प्रजापति, सुभावती शर्मा, ज्योति भारती, गुड़िया, निम्मी चौधरी, निर्मला प्रजापति, शीला ने सभी महिलाओं को सिलाई कढ़ाई की प्राथमिक जानकारी दी। इस मौके पर उपकुलसचिव श्रीकांत, आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मंजूनाथ एनएस, अधिष्ठता डॉ एसके सिंह, डॉ विमल कुमार दुबे, डॉ रोहित श्रीवास्तव, डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव, छात्र संघ पदाधिकारी अशोक कुमार चौधरी, अंजली सिंह, अमन शर्मा, विष्णु अग्रहरी, अनमोल कुमार पाण्डेय सहित शिक्षकगण, विद्यार्थी और महिला प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहीं।

अति महत्वपूर्ण बॉक्स

महिला दिवस पर सीएम योगी देंगे 221 महिलाओं को सिलाई मशीन का उपहार

गोरखपुर। महाराणा प्रताप परिषद द्वारा चलाए जा रहे नारी स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत परिषद के आर्थिक सहयोग और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित सप्त दिवसीय निशुल्क सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण तथा मुफ्त सिलाई मशीन वितरण के कार्यक्रम में 8 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। इस दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सीएम योगी 221 प्रशिक्षित महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन का उपहार प्रदान करेंगे। यह समारोह शुक्रवार दोपहर बाद महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संकाय के सभागार में होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी की देखरेख में होने वाले समारोह में सांसद रविकिशन शुक्ल, विधायक महेंद्रपाल सिंह आदि भी मौजूद रहेंगे।

आल इंडिया ट्वेन्टी ट्वेन्टी लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी 2024

गोरखपुर। लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित , मंडल क्रिकेट संघ से सम्बद्ध और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त आल इण्डिया प्राईज मनी ट्वेन्टी ट्वेन्टी लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज़ रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर पुल - बी के अन्तर्गत पहला मैच कैग और इंडियन नेवी के बीच खेला गया जिसमें कैग की टीम ने इंडियन नेवी को 4 विकेट से हराकर दो अंक अर्जित किया ।

वहीं एक अन्य मुकाबले में दिल्ली ने गुरुग्राम की टीम को 78 रनों से हराकर दो अंक अर्जित किया।आज सुबह पहले मैच 20-20 ओवरों के मुकाबले में इंडियन नेवी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 109 रनो का स्कोर खड़ा किया. नेवी के अंशुल गुप्ता ने 35 गेंद में 44 , मोहित ने 22 गेदं में 29 , रन बनाए . सीएजी के रितूराज व विग्नेश ने दो दो विकेट अजय ने एक विकेट लिए।

ज़बाब में सीएजी की टीम 19.1 ओवरों में 6 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य पूरा कर लिया . कैग के राहुल तोमर ने 33 नाबाद रन बनाए जबकि अजय ने नाबाद 24 व जी बासू ने 31 रनो का योगदान दिया. नेवी के नितिन और वरुण को दो दो लखन और मोहित को एक एक विकेट लिया . इस मैच के योगेश्वर सिंह मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कैग के राहुल तोमर को विवेक तिवारी ने दिया . वहीं इस मैच का उद्घाटन पूर्वोत्तर रेलवे के सहायक क्रीड़ा अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने किया ।

वहीं दूसरे मुकाबले में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए . दिल्ली के राहुल मैक्स ने 46 गेंद में 60 रन , शारूल ने 19 गेंद में 32 नाबाद रन बनाए, जबकि समीर चौधरी ने 25 रन बनाए. गुरुग्राम के सोमवीर को दो विकेट, विशाल और आर्यमान को एक एक विकेट मिले।

ज़वाब में गुरुग्राम की पूरी टीम 17.4 ओवरों में 75 रन ही बना सकी. गुरुग्राम के भरत ने 36 रनो का योगदान दिया . दिल्ली के हर्ष त्यागी को तीन विकेट, समीर चौधरी को दो फैजान, सुल्तान, गौरव और राहुल एक एक विकेट मिला.इस मैच के योगेश्वर सिंह मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिल्ली के समीर चौधरी को संजय यादव ने दिया. जबकि मैच का उद्घाटन ब्रृजेश सिंह ने किया.

इस दौरान लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष डाक्टर राजेश यादव, सचिव त्रिलोक रंजन, संयुक्त सचिव डाक्टर मुदित गुप्ता , डब्बू शुक्ल , शफीक अहमद सिद्दीकी, , अजीत श्रीवास्तव, प्रेम शाही, संजय नायक, हसन नदीम ,अजय दूबे, रविन्द्र चौहान, राजेन्द्र प्रसाद, विनोद पाठक,के के बघेल , विजय मिश्रा,अरविंद मिश्रा ,पंकज मिश्रा , प्रेम, अमित सिंह, कमलेश , सर्वेश श्रीवास्तव , खालिद मिर्जा, निशांत त्रिपाठी, राजेन्द्र प्रसाद, विनय , संजीव चतुर्वेदी, अरविंद त्रिपाठी, विनोद शुक्ला खालिद मिर्जा, सहित अन्य खिलाड़ी व पदाधिकारी उपस्थित थे।

आज का मैच -पहला मैच - गुरुग्राम( हरियाणा)और कैग (रेलवे क्रिकेट ग्राउंड) प्रातः 9:00 बजे से.

दूसरा मैच - इंडियन नेवी बनाम नई दिल्ली

(रेलवे क्रिकेट ग्राउंड )पर 12 .00 बजे से।

प्रशासन ने कब्जा करा दी जमीन, न्याय की आस में भटक रही है वृद्ध महिला

खजनी गोरखपुर।प्रशासनिक अधिकारियों के खेल भी निराले हैं तहसील क्षेत्र के कस्बा संग्रामपुर उनवल में 32 वर्षों से जमीन के जिस हिस्से पर वृद्ध महिला काबिज थी उस पर तहसील प्रशासन और पुलिस ने मिलकर वृद्ध महिला को उसके ही घर में कैद रख कर अपने सामने दीवार चला कर दूसरे पक्ष को काबिज करा दिया गया।

मामला उप जिलाधिकारी खजनी न्यायालय में विचाराधीन है और आगामी 11 मार्च 2024 को पेशी की तारीख भी तय की गई है।

वृद्ध महिला ने बिलखते हुए बताया कि उसके दादा सास श्वसुर उनवल राज घराने में नौकरी चाकरी करते थे। राजा साहब ने ही उन्हें खेत रहने के लिए घर बनाने की जमीन दी थी। वृद्ध महिला की डीह की जमीन पर दूसरे पक्ष को काबिज कराने के बाद जब वह रविवार को प्रार्थनापत्र लेकर मुख्यमंत्री जनता दरबार में पहुंची तो उसका प्रार्थनापत्र पुलिस के एक अधिकारी ने ले लिया और वृद्धा को वापस लौट जाने के लिए कहते हुए कहा गया कि उसका प्रार्थनापत्र मुख्यमंत्री को दे दिया जाएगा अब वह जा सकती है।

किंतु वृद्धा रोने लगी तब एक महिला अधिकारी ने वृद्धा से जानकारी ली और पुलिस अधिकारी से प्रार्थना पत्र लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को दिया गया। बुद्धवार को महिला ने उप जिलाधिकारी खजनी शिवम सिंह को प्रार्थनापत्र देकर अपनी जमीन वापस दिलाने की मांग की। एसडीएम ने मामले में नायब तहसीलदार खजनी को गंभीरता से जांच कराने और आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया है।

उल्लेखनीय है कि बीते 28 फरवरी को नायब तहसीलदार की मौजूदगी में वृद्ध महिला को उसके ही घर में कैद रख कर उसकी जमीन पर दूसरे पक्ष को काबिज करा दिया गया था, और उसी दिन एसडीएम खजनी राजू कुमार का स्थानांतरण हो गया। महिला के परिजनों ने बताया कि यह सब एक साज़िश के तहत किया गया है।

अब दूसरे पक्ष के लोग उन्हें अपने ही नल पर भी नहीं जाने दे रहे हैं।

पीड़ित वृद्धा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उसके तीन बेटे बहुएं हैं बाहर (सूरत) में मेहनत मजदूरी करते हैं।

दो बेटियां हैं। भरा पूरा परिवार है। वर्षों पुरानी उनकी जमीन जबरन दूसरे को दे दी गई है। पहले उनके घर के सामने ही जमीन थी नगर पंचायत में रास्ते की चौड़ाई बढ़ी तो उसकी जमीन का एक हिस्सा सड़क के दूसरी ओर हो गया है, उसे दूसरे पक्ष को काबिज करा दिया गया अब मकान के सामने बस थोड़ी सी जगह बची हुई है।

ऐश्प्रा लाइफ स्पेसेज प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से पाम पैराडाइज में बनी नवनिर्मित पुलिस चौकी का हुआ लोकार्पण

गोरखपुर. बुधवार को रामगढ़ ताल इलाके में ऐश्प्रा लाइफ स्पेसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित पाम पैराडाइज में स्थित रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन जिलाधिकारी आईएएस कृष्णा करुणेश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक (नगर) कृष्ण कुमार विश्नोई, अंशिका वर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी लाइंस, इत्यानंद पांडेय, एसएचओ-रामगढ़ताल थाना, ऐश्प्रा लाइफ स्पेसेज के पार्टनर्स अतुल सराफ, अनूप सराफ, जगदीश आनंद और विकास केजरीवाल उपस्थित रहे।

गोरखपुर के डीएम कृष्णा करुणेश ने कहा मुझे यकीन है कि इस नई पुलिस चौकी से इस इलाके में रहने वाले लोगों की सुरक्षा काफी बेहतर होगी। यह पुलिस चौकी पुलिस और जनता के बीच के पारस्परिक संबंधों को और मजबूत बनाने की एक मजबूरी कड़ी साबित होगी।"

गोरखपुर के एसएसपी गौरव ग्रोवर ने कहा अगर किसी को कोई भी दिक्कत हो तो बेझिझक इस पुलिस चौकी में आकर पुलिस से संपर्क कर सकता है, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर इस पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया है। यह इलाका खोराबार और रामगढ़ ताल थानों के बॉर्डर पर स्थित है। यहां रामगढ़ ताल की वजह से काफी टूरिस्ट भी आते हैं, जिससे यहां काफी चहल-पहल रहती है और पास में ही एक बहुत बड़ी सोसायटी बन रही है, जहां आने वाले समय में 5000 से ज्यादा लोग रह सकते हैं। ऐसे में ये नई पुलिस चौकी हर किसी की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।

इस अवसर पर बोलते हुए अतुल सराफ इस स्थान पर हमने जिले का सबसे सुंदर और सुसज्जित पुलिस चौकी का निर्माण किया है। यह जमीन भी पाम पैराडाइज की है और इसे बनाने का पूरा खर्च भी पाम पैराडाइज ने ही उठाया है। यह पुलिस चौकी समाज को समर्पित है। इस पुलिस चौकी का निर्माण भविष्य में आने वाली आवश्यकताओं को देखते हुए किया गया है। इस पुलिस चौकी के बन जाने से इस इलाके के नागरिकों को बेहतर सुरक्षा मुहैया होगी।"

हम सभी को गर्व है कि हम मोदी का परिवार हैं: सांसद

गोरखपुर। हर व्यक्ति अपने परिवार का विकास चाहता है, इंडिया गठबंधन के नेता भी केवल अपने ही परिवार के विकास में लगे हुए हैं, लेकिन देश के प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश का विकास चाह रहे हैं और इसलिए उन्होंने इस बार बोला है कि पूरा देश मोदी का परिवार। हमें इस बात का गर्व भी है कि हम मोदी का परिवार बने हैं। यहां की जनता भी मोदी का ही परिवार है।

यह बातें मंगलवार को सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने कैंपियरगंज क्षेत्र के ब्लॉक जंगल कौडिय़ा में आयोजित कौडिय़ा ब्लाक और भरोहिया ब्लॉक में 1.20 करोड़ रुपये के लागत से हो रहे सांसद विकास निधि से होने वाले कार्य का शिलान्यास को संबोधित करते हुए कही।

सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ हमेशा ही देश और प्रदेश को एक परिवार के रूप में मानकर विकास योजनाओं को लांच करते हैं।

इन दोनों नेताओं का देश में रहने वाला हर नागरिक उनके परिवार को हिस्सा है। ऐसे में इन नेताओं को परिवार के नाम पर कुछ लोग टिप्पणी कर रहे हैं। प्रदेश में सपा की सरकार थी को सभी प्रमुख पदों पर एक ही परिवार के लोग तैनात थे, लेकिन प्रदेश में अब हालात बदले हैं और आज सभी अपने क्षमता के आधार पर पद पा रहा है और प्रदेश के विकास में अपना योगदान कर रहा है। प्रदेश की सपा की सरकार थी तो हर वर्ग डरा हुआ था, लेकिन आज प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से सुदृढ़ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कानून व्यवस्था सही होने के कारण ही आज प्रांत में निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

प्रदेश के विकास के लिए मोदी परिवार को सत्ता में लाना ही होगा। सभी को आज संकल्प लेने की जरूरत है कि मोदी सरकार को फिर से सत्ता में लाएंगे। कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ता और मोहम्मदपुर हगना के ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कनौजिया के घर जाकर उनकी चाची को श्रद्धांजलि दी और ब्रह्मभोज कार्यक्रम में शामिल हुए। उसके बाद सदर सांसद ग्राम सभा मछली गांव में हो रहे यज्ञ कार्यक्रम में शामिल हुए और ग्राम सभा मछली गांव के नारायणपुर टोल पर 33 लाख रुपए से बना रहे पुल का निरीक्षण भी सांसद ने किया।

इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

1- ब्लॉक जंगल कौडिया में कौडिय़ा ब्लाक और भरोहिया ब्लॉक के सांसद विकास निधि से होने वाला कार्य

2- ब्लॉक कैंपियरगंज में लक्ष्मीपुर प्रथम में सांसद विकास निधि से होने वाला कार्य कार्य

3- ब्लॉक कैंपियरगंज में सूरस ग्राम सभा में सांसद विकास निधि से होने वाला कार्य कार्य

4- टाउन एरिया कैंपियरगंज में सांसद विकास निधि से होने वाला कार्य कार्य

5- ग्राम सभा बलुआ में सांसद विकास निधि से होने वाला कार्य कार्य

6- ग्राम सभा गोपालगंज हरनामपुर में सांसद विकास निधि से होने वाला कार्य कार्य

सौर्य उर्जा से समृद्ध बनेगा देश: संजय मिश्रा

खजनी गोरखपुर।सौर्य उर्जा और आनुवंशिक विज्ञान के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक करने के लिए बांसगांव ब्लॉक क्षेत्र के कुंडा भरत गांव में एक दिवसीय साक्षरता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

सौर्य उर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए, विषय विशेषज्ञ संजय मिश्रा ने ग्रामवासियों को बताया कि उर्जा के सभी वैकल्पिक स्त्रोतों से बेहतर और स्वच्छ ऊर्जा के स्त्रोत के रूप में सौर्य उर्जा उत्पादन के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने विस्तार सहित योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सौर्य उर्जा से ही देश की आर्थिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा और भारत दुनियां की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी का लक्ष्य हासिल करेगा। साथ ही वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना साकार होगा।

वहीं आनुवंशिक विज्ञान स्वस्थ जीवन की सरल कुंजी विषय पर लोगों को जागरूक करते हुए गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रवक्ता यादव तथा अभिनव त्रिपाठी ने कहा कि अनुवंशिक रोगों से बचाव के लिए उसकी जानकारी होना जरूरी है। इस दौरान सभी आनुवंशिक रोगों की जानकारी देते हुए उनकी समय रहते पहचान करने और उनसे बचाव के उपाय बताए गए।

कार्यक्रम के संयोजक सत्येंद्र कुमार ने सौर्य उर्जा तथा आनुवंशिक विज्ञान पर आधारित गोष्ठी के महत्व को बेहतरीन तरीके से रेखांकित करते हुए आयोजन के उद्देश्य बताए।साक्षरता गोष्ठी का संचालन अर्द्धचंद्रधारी त्रिपाठी ने किया तथा अध्यक्षता और आभार ज्ञापन ग्रामप्रधान रमेश पासवान ने किया।

इस अवसर पर संतोष तिवारी, राहुल, नवनाथ, कमलाकांत त्रिपाठी, राजनारायण त्रिपाठी,

बाबूलाल यादव, रामजीत शर्मा, टिकोरी, रणजीत पासवान, रामकृपाल, बालमुकुंद, मनोज कुमार, रामप्रीत यादव, राजेश तिवारी, लक्ष्मी शंकर, दयानंद, कुसुम, ललिता,पूनम, छविलाल यादव, इंद्रावती,अजोरा,धर्मावती,सरिता,कौशिल्या,मोनी,बिंदु,पुष्पा, उर्मिला, सपना सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

सौर्य उर्जा से समृद्ध बनेगा देश-संजय मिश्रा

खजनी गोरखपुर।सौर्य उर्जा और आनुवंशिक विज्ञान के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक करने के लिए बांसगांव ब्लॉक क्षेत्र के कुंडा भरत गांव में एक दिवसीय साक्षरता गोष्ठी का आयोजन किया गया।सौर्य उर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए, विषय विशेषज्ञ संजय मिश्रा ने ग्रामवासियों को बताया कि उर्जा के सभी वैकल्पिक स्त्रोतों से बेहतर और स्वच्छ ऊर्जा के स्त्रोत के रूप में सौर्य उर्जा उत्पादन के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।

उन्होंने विस्तार सहित योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सौर्य उर्जा से ही देश की आर्थिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा और भारत दुनियां की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी का लक्ष्य हासिल करेगा। साथ ही वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना साकार होगा।

वहीं आनुवंशिक विज्ञान स्वस्थ जीवन की सरल कुंजी विषय पर लोगों को जागरूक करते हुए गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रवक्ता यादव तथा अभिनव त्रिपाठी ने कहा कि अनुवंशिक रोगों से बचाव के लिए उसकी जानकारी होना जरूरी है। इस दौरान सभी आनुवंशिक रोगों की जानकारी देते हुए उनकी समय रहते पहचान करने और उनसे बचाव के उपाय बताए गए।

कार्यक्रम के संयोजक सत्येंद्र कुमार ने सौर्य उर्जा तथा आनुवंशिक विज्ञान पर आधारित गोष्ठी के महत्व को बेहतरीन तरीके से रेखांकित करते हुए आयोजन के उद्देश्य बताए।साक्षरता गोष्ठी का संचालन अर्द्धचंद्रधारी त्रिपाठी ने किया तथा अध्यक्षता और आभार ज्ञापन ग्रामप्रधान रमेश पासवान ने किया।

इस अवसर पर संतोष तिवारी, राहुल, नवनाथ, कमलाकांत त्रिपाठी, राजनारायण त्रिपाठी,

बाबूलाल यादव, रामजीत शर्मा, टिकोरी, रणजीत पासवान, रामकृपाल, बालमुकुंद, मनोज कुमार, रामप्रीत यादव, राजेश तिवारी, लक्ष्मी शंकर, दयानंद, कुसुम, ललिता,पूनम, छविलाल यादव, इंद्रावती,अजोरा,धर्मावती,सरिता,कौशिल्या,मोनी,बिंदु,पुष्पा, उर्मिला, सपना सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

गोरखपुर। स्वदेशी RHC महिला जागरूकता अभियान के सहयोग से जूनियर हाई स्कूल, सिकरीगंज के प्रांगण में मंगलवार को हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जहां कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सी. पी. अवस्थी एवं डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने शिविर में दिखाने एवं परामर्श लेने आए 114 लोगों को देखा।

अधिकतर लोगों को फेफड़ा, पेट, प्रोस्टेट, पैर में गांठ, ब्रेस्ट की गांठ, गर्भाशय, मुंह, अंडाशय, पित्त आदि में परेशानी थी। सभी को समस्या का उचित निदान किया गया तथा निशुल्क दवाई दी गई। कैंसर के प्रकार एवं उनके लक्षण के विषय में मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई।

कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य शिविर आज लोगों कोर कैंसर से बचाव, लक्षण एवं इलाज के बारे में समझाया गया कि यदि कैंसर का समय पर इलाज नहीं किया गया तो यह शरीर के अन्य भागों में भी फैल सकता है। हम खुद अपने आपको कैंसर से बचाव की पहली पंक्ति हैं क्योंकि हम अपने शरीर में ही खतरे के संकेत को पहचान सकते हैं।

नियमित रूप से संपूर्ण शारीरिक जांच कैंसर के खिलाफ हमारा सबसे अच्छा बचाव है, साथ ही सात खतरे के संकेतों या चेतावनी में से एक दिखाई देने पर तुरंत कैंसर डॉक्टर को दिखाएं। कैंसर का बाद में पता चला तो यह बहुत खरतनाक साबित हो सकता है। भरपूर पानी से मूत्राशय के कैंसर का खतरा कम करने में विशेष रूप से उपयोगी है क्योंकि पानी कैंसर का कारण बनने वाले एजेंटों की एकाग्रता को कम कर सकता है और उन्हें नष्ट कर सकता है। स्वस्थ आहार खाने में कोई संदेह नहीं है।

विभिन्न फलों, सब्जियों, अनाज और दालों से भरे एक स्वस्थ आहार एक स्वस्थ जीवन शैली की कुंजी है जो विभिन्न प्रकार के कैंसर के विकास के जोखिम को कम रखती है। हरी सब्जियां खाने का सुझाव इसलिए है क्योंकि ये मैग्नीशियम में समृद्ध होती हैं जो कैंसर का खतरा कम करती हैं। यह विशेष रूप से महिलाओं में पेट के कैंसर के खतरे को कम करता है। सबसे महत्वपूर्ण बात है पानी का अधिशेष सेवन। कई रिपोर्टों से पता चला है कि कम से कम 90% लोग कभी बीमार नहीं पड़ते अगर उन्होंने अपने पानी के सेवन पर ध्यान दिया होता। पानी के कम सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है और कब्ज और एसिडिटी बढ़ जाती है। इनके अलावा, कम पानी का सेवन भी होता है मस्तिष्क पर हमारा नियंत्रण कम हो जाता है, जिसका अर्थ है संज्ञानात्मक विचारों, भावनाओं का नुकसान, और दिन-प्रतिदिन के तनाव को संभालने के लिए शक्तिहीन हो जाना।

बताया गया है कि उल्लिखित सभी समानताएं पानी के कम सेवन से जुड़ी हैं और बाद में कैंसर की शुरुआत से जुड़ी हैं। इसलिए उचित मात्रा में पानी का सेवन न केवल हमें कैंसर से जुड़ी सामान्यताओं से बचाता है बल्कि हमें कैंसर से भी बचाता है।

इन स्वस्थ आदतों का पालन करने के अलावा तंबाकू की खपत को कम करने और शराब का सेवन कम करना महत्वपूर्ण है। शोधकर्ताओं के अनुसार लगभग 70% कैंसर के ज्ञात कारण जीवनशैली से संबंधित होते हैं और इसका थोड़ा प्रयास करके बचा जा सकता है। एक स्वस्थ आहार का पालन करना और नियमित रूप से व्यायाम करना फिट रहने और इस ख़तरनाक स्थिति को रोकने के लिए आदत बनाना आवश्यक है। सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि वितरित किया गया ताकि वे लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें।

शिविर में अजय श्रीवास्तव, उमेश जायसवाल, प्रदीप कसोधन, सत्यवती तिवारी, राजकमल कुमार, श्रीभगवान यादव, पूनम कसोधन, सुशीला वर्मा, प्रमोद जायसवाल,अंकित पांडेय , नारद मुनि आदि का कार्य उल्लेखनीय रहा ।

गोरखनाथ थाने पर एसएसपी ने किया बाल मित्र केंद्र का शुभारंभ

गोरखपुर। समाधान अभियान की पहल पर मंगलवार को गोरखनाथ थाने में बाल मित्र केंद्र का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, विशिष्ट अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं एडीजे राम कृपाल सिंह और मुख्य विकास अधिकारी संजय मीना ने फीता काटकर इस केंद्र का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर एसएसपी डॉ. ग्रोवर ने कहा कि बाल अपराधों को लेकर पुलिस संवेदनशीलता से कार्य कर रही है। जरूरत समाज को जागरूक करने की है। इसके लिए संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए। उन्होंने इस बात पर खुशी व्यक्त की समाधान अभियान बाल यौन शोषण के खिलाफ समर्पित भाव से काम कर रही है।

एडीजे राम कृपाल सिंह और मुख्य विकास अधिकारी संजय मीना ने भी थानों में बाल मित्र केंद्र स्थापित करने की पहल को सराहनीय बताया।

समाधान अभियान की निदेशक शीलम वाजपेयी ने बताया बाल यौन शोषण की रोकथाम के लिए संस्था इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के सहयोग से निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बाल मित्र केंद्र में बाल यौन शोषण से प्रभावित बच्चों एवम उनके परिवार को आवश्यक जानकारी एवम मदद, शांत वातावरण में उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम में उपस्थित इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के सीएसआर हेड रामाकृष्णन सुब्रमण्यम ने कहा कि बाल मित्र केंद्र की स्थापना के अच्छे परिणाम आ रहे हैं।

कार्यक्रम में आगतों का स्वागत अर्चना अग्निहोत्री व आभार ज्ञापन सौम्या द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष दुबे, एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई, जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी अंशिका वर्मा, योगेंद्र सिंह, बाल कल्याण अधिकारी वंदना सिंह की सहभागिता रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बाल मित्र केंद्र के निर्माण में सहयोग देने वालों का सम्मान किया एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।