/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz बनते ही उखड़ने लगी सड़क की गिट्टियां,हरनहीं बढ़नी संपर्क मार्ग का घटिया निर्माण Gorakhpur
बनते ही उखड़ने लगी सड़क की गिट्टियां,हरनहीं बढ़नी संपर्क मार्ग का घटिया निर्माण

खजनी गोरखपुर।गोरखपुर सिकरीगंज मार्ग पर स्थित हरनहीं चौराहे से खजनी माल्हनपार मार्ग पर स्थित बढ़नी चौराहे को जोड़ने वाला 3 किमी लंबा संपर्क मार्ग वर्षों से टूट-फूट कर जर्जर हो गया था। बीते दिनों इस मार्ग पर गिट्टियां डाल कर निर्माण कार्य शुरू हुआ‌। किंतु उक्त सड़क पर तारकोल डालकर लेपन कार्य पूरा होने के बाद ही वाहनों के आवागमन से गिट्टियां उखड़ने लगी हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह के निर्माण से तो सड़क 6 महीने में ही पूरी तरह से टूट-फूट कर बेकार हो जाएगी।

श्रीभागवत सिंह,रमेश कुमार,उमेश सिंह,पन्नेलाल,सिराजुद्दीन,राम मनोहर,राकेश सिंह,गोपाल सिंह, अनूप,राजेश पांडेय, बालमुकुंद, सुरेंद्र बहादुर सिंह, जयराम सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि संपर्क मार्ग के निर्माण में धांधली हो रही है। बनने के तुरंत बाद ही सड़क की गिट्टियां उखड़ने लगी हैं, यदि पैरों में जूते पहन कर उसे सड़क पर रगड़ दिया जाए तो सारी गिट्टियां उखड़ कर निकल जा रही हैं।

किसानों की उम्मीदों पर फिरा बेमौसम बारिश का 'पानी',खड़ी फसल हुई बर्बाद

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र में भारी बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। एक ओर किसानों की गेहूं,सरसों,मटर, जौ आदि की फसलें पक कर तैयार होने लगी हैं, वहीं दूसरी ओर बेमौसम बारिश और तेज हवाओं से पौधे खेतों में बिछ गए हैं।

बीते दो दिनों से हो रही बारिश ने रविवार शाम को तेज हवा के झोंकों के साथ तुफानी रूख अपना लिया जिसके कारण खेतों में खड़ी फसलें अब जमीन पर जा टिकी हैं। कटने को तैयार हो रही फसलों की ऐसी हालत देख कर किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं और उनकी परेशानियां बढ़ गई हैं।

क्षेत्र में कहीं मूसलाधार तो कहीं रिमझिम बारिश हो रही है। इससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है। बेमौसम बारिश और कुछ स्थानों पर ओला पड़ने से किसानों की बेहतर फसल की उम्मीदों पर पानी फिर गया है, और खेतों में खड़ी फसल और किसानों की उम्मीदें दोनों मुरझा गई हैं।

जयंती पर याद किए गए भारत केसरी गामा पहलवान,खजनी कस्बे में लगी प्रतिमा पर पुष्पांजलि

खजनी गोरखपुर।रूद्रपुर ग्रामसभा के निवासी रहे भारत केसरी पहलवान स्वर्गीय चंद्रप्रकाश मिश्रा उर्फ गामा पहलवान की जयंती के अवसर पर उन्हें याद किया गया। मल्ल कला (कुस्ती) में अपने गांव कुल ही नहीं बल्कि क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन करने वाले गामा पहलवान की 53 वीं जयंती के अवसर पर खजनी कस्बे में लगी उनकी भव्य प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पार्चन करते हुए उन्हें नमन किया गया।

इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रूद्रपुर खजनी के स्वर्गीय ब्रह्मदेव मिश्र व स्वर्गीय रामनारायण मिश्र स्मृति व्यायामशाला तथा गामा पहलवान जन कल्याण ट्रस्ट के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों पहलवानों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर अभिजीत मिश्रा,

एडवोकेट आदित्य मिश्र,शुभम मिश्रा,अभिनव तिवारी,आदर्श राम त्रिपाठी,अतुल तिवारी, गणेश त्रिपाठी,विशाल गौंड़, सुधांश दूबे, सुदामा यादव,अजय समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

ओएसडी नमन वर्मा के घर पहुंचे सीएम, दिवंगत पिता को दी श्रद्धांजलि

गोरखपुर। गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार शाम अपने विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) प्रखर वर्मा के घर पहुंचे और उनके दिवंगत पिताजी नरेंद्र नाथ वर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

बेतियाहाता निवासी धर्मेंद्र वर्मा का विगत दिनों निधन हो गया। वह महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के सदस्य थे। उनके पुत्र प्रखर वर्मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी हैं। आज उनके आवास पहुंचकर सीएम योगी ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की और परिजनों को ढांढस बंधाया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक शिविर में सामूहिक स्वच्छता एवं बौद्धिक गोष्ठी

खजनी गोरखपुर।राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक शिविर में क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह पीजी कॉलेज हरनहीं महुरांव की राष्ट्रीय सेवा योजना के तीन प्रमुख इकाईयों महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी,वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन उदा सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर महुरांव हरनहीं में किया गया।

कार्यक्रम के दौरान पीजी कॉलेज के स्वयंसेवक और सेविकाओं ने विद्यालय परिसर की सफाई की तथा परिसर के सुंदरीकरण के लिए क्यारियों का निर्माण कर उसमें आकर्षक फूल पत्तियां तथा औषधीय पौधे लगाए। साथ ही ग्रामवासियों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए सामूहिक स्वच्छता अभियान चलाया और गांव के सार्वजनिक संपर्क मार्गों पर बिखरे कूड़े कचरे की सफाई की। अपराह्न पर्यावरण संरक्षण पर बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर पुष्पा पांडेय ने स्वयंसेवक विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को साफ सुथरा रखने के लिए अपने आसपास नियमित सफाई रखना आवश्यक है।

अपने आसपास के वातावरण को तरोताजा और स्वच्छ रखने के लिए तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण,पौधों की रक्षा पर ध्यान देना,जलाशयों की सफाई, जल का सदुपयोग,पॉलिथीन का सामूहिक बहिष्कार करना और लोगों को इसके लिए जागरूक करना आवश्यक है। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार नायक,युसूफ आजाद प्राध्यापक सुमंत मौर्य,श्रीनारायण त्रिपाठी,डॉक्टर इंद्रजीत सिंह, डॉक्टर पुष्पा मिश्रा,नसीम बानो, शैलेंद्र कुमार आदि ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया।

इस अवसर पर पीजी कॉलेज की तीनों इकाईयों के स्वयंसेवक विद्यार्थी तथा अन्य लोग मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने किया एम्स गोरखपुर में ब्लड बैंक और डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), गोरखपुर में ब्लड बैंक और 10 बेड की डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने इन दोनों सुविधाओं को जनता के लिए महत्वपूर्ण सौगात बताने के साथ डॉक्टरों को मरीज के साथ अच्छ व्यवहार करने, सकारात्मक प्रतिस्पर्धी बनने तथा निरंतर रिसर्च करते को प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि किसी मरीज की आधी बीमारी डॉक्टर के अच्छे व्यवहार से ही दूर हो जाती है। इसलिए ऐसा व्यवहार हो कि मरीज डॉक्टर से प्रभावित होकर जाए।

ब्लड बैंक, डायलिसिस यूनिट के उद्घाटन और दोनों का निरीक्षण करने के बाद एम्स के ऑडिटोरियम में आयोजित लोकार्पण समारोह में सीएम योगी ने कहा कि नकारात्मकता किसी को कभी भी आगे नहीं बढ़ाती है। दूसरों का पैर खींचने वाला कभी खुद इसी कृत्य का शिकार हो जाता है। जबकि सकारात्मकता हमेशा आगे बढ़ने की राह दिखाती है। यदि कोई चिकित्सक नकारात्मक सोच का है तो मरीज का बेहतर उपचार नहीं कर सकता।

डॉक्टर को सदैव यह ध्यान रखना होगा कि वह मानवता की सेवा से जुड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री ने इंसेफेलाइटिस और कोरोना नियंत्रण में अंतर विभागीय समन्वय वाले टीम वर्क मॉडल का अनुभव साझा करते हुए कहा एम्स जैसे मेडिकल संस्थान में श्रेष्ठ परिणाम के लिए सकारात्मकता और टीम वर्क जरूरी है।

नोट करने की डालें आदत, व्यावहारिक अनुभव ही वास्तविक ज्ञान

सीएम योगी ने चिकित्सकों से मेडिकल सर्विस क्वालिटी और रिसर्च पर फोकस करने का आह्वान किया। कहा कि किताबी ज्ञान परीक्षा पास कराने के काम आता है जबकि मरीज के इलाज के दौरान मिला अनुभव ही डॉक्टर के लिए वास्तविक ज्ञान होता है। अधिकाधिक व्यावहारिक अनुभव हासिल करने के लिए डॉक्टर को ओपीडी की संख्या सीमित नहीं करना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर मरीज के इलाज के दौरान उससे जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को नोट करने की आदत डालनी चाहिए। इसका अध्ययन कर जो निष्कर्ष निकले, उस पर सरकार के साथ मिलकर आगे बीमारियों के इलाज और उन्मूलन की कार्ययोजना को आगे बढ़ाना चाहिए। सीएम योगी ने एम्स और बीआरडी के चिकित्सकों के मध्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की जरूरत बताई। कहा कि प्रतिस्पर्धा में जो आगे बढ़ेगा, वह लंबी दूरी तय करेगा।

एम्स एक ब्रांड, साबित भी करना होगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा एम्स एक ब्रांड है और उसके अनुरूप कार्य दिखने भी चाहिए। जन सामान्य की धारणा होती है कि एम्स के नाम से ही बीमारी दूर भागती है। इसे साबित भी करना होगा। पूरे देश में एम्स की बहुत डिमांड है। नई दिल्ली में पहले एम्स की स्थापना के बाद दशकों तक दूसरा एम्स नहीं बना था। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपने प्रधानमंत्री काल में देश को 6 एम्स दिए। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में एम्स की संख्या अब 22 हो चुकी है।

सरकार हर सुविधा देने को तत्पर

सीएम योगी ने कहा कि सरकार जनता के इलाज के लिए चिकित्सा संस्थानों हर सुविधा देने को तत्पर है। बताया कि उत्तर प्रदेश में पांच करोड़ परिवारों को दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम आयुष्मान योजना का लाभ उपलब्ध कराया गया है। सरकार सभी 75 जिलों में किसी न किसी अस्पताल के जरिये निशुल्क डायलिसिस की सुविधा भी उपलब्ध करा चुकी है।

इंसेफेलाइटिस और कोरोना नियंत्रण का अनुभव साझा किया सीएम ने

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनौपचारिक अंदाज में मेडिकल फील्ड से अपने जुड़ाव, इंसेफेलाइटिस और कोरोना नियंत्रण के अनुभव को विस्तार से साझा किया। उन्होंने बताया कि गोरखपुर में पहला ब्लड सेपरेटर यूनिट, डायलिसिस यूनिट सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर ट्रस्ट से संचालित गुरु गोरखनाथ चैरिटी हॉस्पिटल में लगाया गया।

2007 में जब गोरखनाथ हॉस्पिटल में ब्लड सेपरेटर यूनिट लगाने की बात हुई तो उस समय के भारत के ड्रग कंट्रोलर चौंक गए थे। उन्होंने बताया कि 1977-78 में दस्तक देने वाली इंसेफेलाइटिस को लेकर 20 साल किए गए संघर्ष से ही वह इसके नियंत्रण का मॉडल तैयार करने में सफल हो पाए। आज इंसेफेलाइटिस पूरी तरह नियंत्रित है। अंतर विभागीय समन्वय के जिस मॉडल से इंसेफेलाइटिस को नियंत्रित किया गया, उसी मॉडल को अपनाकर वैश्विक महामारी कोरोना को भी सफलता से काबू में कर लिया गया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि जब कोरोना की दस्तक हुई थी तब प्रदेश के 36 जिलों के सरकारी अस्पतालों में आईसीयू बेड नहीं थे। इस कमी को महज एक माह में दूर कर लिया गया। यूपी ने चीन को छह हजार रुपये कीमत वाली पीपीई किट की जगह ढाई सौ रुपये की किट बनवा दी। चीनी मिलों से इतना सेनेटाइजर बनवाया की 27 राज्यों में भी फ्री सप्लाई दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सब सुदृढ़ इच्छाशक्ति का नतीजा था। यदि इच्छाशक्ति से प्रयास किए जाएंगे तो परिणाम भी दिखेगा।

ब्लड बैंक व डायलिसिस यूनिट के लोकार्पण समारोह को सांसद रविकिशन शुक्ल, एम्स गोरखपुर के चेयरमैन देश दीपक वर्मा, कार्यकारी निदेशक व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रो. गोपाल कृष्ण पाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, राजेश त्रिपाठी, महेंद्रपाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, समेत कई जनप्रतिनिधि, एम्स फैकल्टी, विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

”जो कहा वो किया, जो कहेंगे उसे करके दिखाएंगे”, सीएम योगी ने कहा- डबल स्पीड से काम करती है डबल इंजन की सरकार

गोरखपुर- जातीय राजनीति और झूठे वादे करने वाले राजनीतिक दलों पर शाब्दिक प्रहार करते है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की भाजपा सरकार न तो जाति का सहारा लेती है और न ही झूठे वादे करती है। हमने जो कहा उसे करके दिखाया है और आगे भी जो कहेंगे, उसे पूरा करके दिखाएंगे।

सीएम योगी शनिवार को महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित समारोह के 1006 करोड़ रुपये की 48 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज देश तेजी से विकास करते हुए हर क्षेत्र में आगे बढ़ा है। सुरक्षा, आर्थिक समृद्धि, आस्था के सम्मान, आजीविका, हरेक क्षेत्र में दुनिया नए भारत का दर्शन कर रही है, भारत की ताकत को प्रतिष्ठित कर रही है। देश के विकास की ही तरह यूपी का तीव्र विकास हुआ है लोगों की उत्तर प्रदेश के प्रति धारणा बदल चुकी है। अब कोई यूपी को हेय दृष्टि से नहीं देखता।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में इतने विकास कार्य इसलिए हो रहे हैं कि यहां डबल इंजन की सरकार है। डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड में काम करती है और इस कारण देश उत्साह और उमंग से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह जनता जनार्दन ने मोदी जी के नेतृत्व में 2014, 2017, 2019 और 2022 में आंख बंद कर समर्थन दिया, वैसे ही तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार बनाने का संकल्प लेकर कार्य किया जाना चाहिए।

विकास की तेजी जैसी होनी चाहिए मोदी जी पर आशीर्वाद की बरसात

सीएम योगी ने कहा कि नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर और तेजी से बढ़ें, नागरिक सुविधाओं का विस्तार हो, गरीबों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले, किसानों सम्मान बढ़े, इसके लिए हर स्तर पर समान विचारधारा की सरकार आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिस तेजी से विकास के कार्य हुए हैं, उसी तेजी से चुनाव में मोदी जी के प्रति समर्थन में आशीर्वाद की बरसात भी होनी चाहिए।

विकास के लिए बैरियर नहीं, ब्रेक थ्रू की जरूरत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास के लिए बैरियर नहीं, ब्रेक थ्रू की जरूरत होती है। बैरियर की बजाय ब्रेक थ्रू के लिए तीसरी बार भी मोदी सरकार आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि समान विचार के लोग शासन के सभी स्तरों पर नहीं होंगे तो वे विकास में बैरियर का काम करेंगे। इसलिए केंद्र, राज्य, नगर निकाय, जिला पंचायत, विकास खण्ड और ग्राम पंचायत स्तर पर समान विचार वाला नेतृत्व होना चाहिए।

जातिवादी सरकारों को सिर्फ अपने परिवार की चिंता

सीएम योगी ने कुछ राजनीतिक दलों का नाम लिए बिना उन पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि जातिवादी सरकारें न घर की रहीं न घाट की। उन्होंने सिर्फ अपने परिवार और उसमें भी भाई, बेटा, भतीजा आदि की ही चिंता की। ऐसी सरकारों ने सबके जीवन के साथ खिलवाड़ किया। नौजवानों, किसान, व्यापारी, बेटी सबके हितों पर कुठाराघात किया, सुरक्षा को खतरे में डाला।

आज गोरखपुर में सबकुछ मौजूद

गोरखपुर के लोगों को नई विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज क्या नहीं है गोरखपुर में। गोरखपुर के पास सबकुछ मौजूद है। यहां सब की पसंद की चौड़ी सड़के हैं। एम्स बन चुका है, बीआरडी मेडिकल कॉलेज सुदृढ़ हो गया है और आयुष विश्वविद्यालय बन रहा है। खाद कारखाना और पिपराइच चीनी मिल चल रही है। रामगढ़ताल फिल्मों की शूटिंग के साथ परिवार और मेहमानों को घुमाने का स्थल बन गया है। गोरखपुर में चिड़ियाघर भी है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने श्रमिकों के बच्चों को पढ़ने के लिए अटल आवासीय विद्यालय बनवाया है। युवाओं को तकनीक दृष्टि से सक्षम बनाने के लिए स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज की कुछ प्रमुख परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि कौड़ीराम गजपुर मार्ग के शिलान्यास के साथ ही बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो रही है। साथ ही सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के लिए एमईएस को शिफ्ट करने के कार्य का भी आज शिलान्यास किया गया है।

चुनाव की घोषणा से पहले सबको कराएं अयोध्या के दर्शन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आई चहल पहल का उल्लेख करते हुए बताया कि एक माह में 65 लाख श्रद्धालुओं ने श्रीरामलला के दर्शन किए हैं। उन्होंने सांसद व विधायकों का आह्वान किया कि वे लोकसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व अपने क्षेत्र के सभी लोगों को अयोध्या के दर्शन करा दें। उन्होंने कहा कि नब्बे के दशक के आंदोलन में नारा था कि रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे। तब सरकारें नारा लगाने पर प्रताड़ित करती थीं। आज रामलला आ गए हैं तो यह सरकार कहती है कि हम सबको दर्शन कराकर लाएंगे। सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण तथा काशी में विश्वनाथ धाम के कायाकल्प की कल्पना तक नहीं की जाती थी, लेकिन ये दोनों कार्य हकीकत हैं। आज अयोध्या में जाने पर लगता है कि त्रेतायुगीन अयोध्या में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार न होने पर इन कार्यों में काफी दिक्कत आती। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को होली की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि सभी लोग धूमधाम और सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने के साथ ही मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लें।

सीएम योगी के मार्गदर्शन में नजीर पेश कर रहा गोरखपुर: रविकिशन

लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में गोरखपुर विकास के पैमाने पर पूरे देश में नजीर पेश कर रहा है। अब गोरखपुर में निवेश है, रोजगार है और अच्छी शिक्षा व्यवस्था है। सीएम योगी के शासन में सुरक्षा का ऐसा माहौल बना है कि हर बहन-बेटी उन्हें धन्यवाद देती है।

इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, कुशीनगर के सांसद विजय दूबे, विधायक विपिन सिंह, राजेश त्रिपाठी, महेंद्रपाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, एमएलसी एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

लाभार्थियों को सम्मानित किया सीएम योगी ने

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने आयुष्मान योजना, पीएम आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, पीएम स्वनिधि योजना, कृषि एवं उद्यान विभाग की योजनाओं, ओडीओपी योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व किट प्रदान कर सम्मानित किया।

35 विकास परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास, 13 का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर को 1006 करोड़ रुपये की जिन 48 विकास परियोजनाओं की सौगात दी उनमें करीब 954 करोड़ रुपये से अधिक की 35 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 52 करोड़ रुपये से अधिक की 13 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है। लोकार्पण और शिलान्यास की परियोजनाओं में बहुतायत बाढ़ बचाव, फ्लाई ओवर, सड़क एवं नाली निर्माण, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में आवासीय एवं अनावासीय भवनों का निर्माण, एमईएस ऑफिस की शिफ्टिंग, पर्यटन विकास के कार्य सम्मिलित हैं।

इन प्रमुख परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

- एचएन सिंह चौराहे से हड़हवा फाटक होते हुए गोरखनाथ मंदिर तक मार्ग का (4.230 किमी) टू/फोरलेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य - लागत 245.44 करोड़ रुपये।

- हड़हवा फाटक समपार संख्या 2 स्पेशल, पर फोरलेन फ्लाईओवर का निर्माण - लागत 201 करोड़ 24 लाख रुपये।

- बरगदवा-कौआबाग जेल बाईपास फोरलेन मार्ग के पादरी बाजार चौराहे पर फोरलेन फ्लाईओवर का निर्माण -लागत 98 करोड़ 34 लाख रुपये।

- वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान पर पैवेलियन (फेज-2) का निर्माण - लागत 22 करोड़ 22 लाख रुपये।

तहसील समाधान दिवस में पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार, दर्जनों बार फरियाद के बाद भी नहीं हुआ समाधान

गोरखपुर- तहसील मुख्यालय में आयोजित मार्च महीने के पहले समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे जिले के मुख्य भू-राजस्व अधिकारी (सीआरओ) सुनील कुमार गौंड़ दिवस प्रभारी उप जिलाधिकारी शिवम सिंह के समक्ष कुल 54 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पेश हुए और अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई।

खड़ौहां गांव के निवासी नरसिंह, दुर्गेश,लालचंद मौर्या,सुरेश आदि ग्रामवासियों ने बताया कि गांव में बने 25 वर्ष पुराने खड़जा मार्ग को गांव के ही कुछ दबंग लोगों के द्वारा उखाड़ कर फेंक दिया गया, रास्ते से छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। एसडीएम ने तहसीलदार को मामले में टीम भेज कर जांच और समाधान कराने का आदेश दिया। वहीं सर्बसीं गांव के निवासी स्वर्गीय मुन्नी लाल सिंह के पुत्र विजय बहादुर सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि माता पिता की मौत के बाद वरासत कराने के लिए तहसील के चक्कर लगा रहे हैं, और अब तक 12 बार फरियाद कर चुके हैं। गंभीर शिकायत सुनते ही न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार दीपक कुमार गुप्ता हैरत में पड़ गए। उन्होंने तत्काल राजस्व निरीक्षक को कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसी प्रकार सक्षम न्यायालय के स्पष्ट आदेश और मुख्यमंत्री जनता दरबार के निर्देश के बाद भी अपनी लगभग 12 डिसमिल जमीन पर कब्जा नहीं कर पा रहीं डंड़वां गांव की निवासी रीता देवी और शोभा ने बताया कि दर्जनों बार प्रार्थना पत्र देकर थक चुकी हैं। अधिकारी मौके पर जांच के लिए जाते हैं और बैरंग लौट कर वापस चले जाते हैं। जमीन की 13 बार पैमाईश होने के बाद भी उन्हें अपने हक हिस्से पर कब्जा दिलाने की कार्रवाई नहीं हो रही है। जमीन पर काबिज दबंग उन्हें जान माल की धमकी देते हुए कहते हैं कि जहां भी जाना हो जाओ कुछ नहीं होगा।

इस दौरान कुल 54 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, किंतु किसी भी मामले का मौके पर समाधान नहीं हो सका। मौके पर न्यायिक मजिस्ट्रेट/तहसीलदार दीपक कुमार गुप्ता,नायब तहसीलदार राम सूरज प्रसाद, राकेश कुमार शुक्ला,हरीश यादव तथा अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

अनुवांशिक विज्ञान तथा स्वच्छ ऊर्जा के लिए जागरुकता गोष्ठी

गोरखपुर- सहसीं गांव के सरकारी कंपोजिट स्कूल में आज अनुवांशिक विज्ञान स्वस्थ जीवन की सरल कुंजी तथा उर्जा साक्षरता विषय पर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद (एनसीएसटीसी) और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के सौजन्य से यूनिवर्सल कम्युनिकेशन मिडिया सेंटर द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सौर्य उर्जा के विशेषज्ञ डॉ.चंद्र प्रकाश दुबे ने बताया कि अपना देश स्वच्छ प्रदूषणरहित उर्जा के रूप में सौर्य उर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने जा रहा है। वर्ष 2030 तक भारत दुनियां का सबसे बड़ा सौर्य उर्जा उत्पादक देश होगा। 

उन्होंने सौर्य उर्जा के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। वहीं गोरखपुर विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कॉलर रजनीश कुमार ने अनुवांशिकता के आधार पर पीढ़ी दर पीढ़ी प्रसारित होने वाले रोगों और चिकित्सा एवं शोध विज्ञान द्वारा उनका जड़ से खात्मा करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों और नवीनतम शोधों की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उपस्थित लोगों को सजग और सचेत करते हुए बताया कि आधुनिक चिकित्सा की यह व्यवस्था आने वाले समय में स्वस्थ मानव जीवन का आधार बनेगी। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी ठाकुर प्रसाद राम त्रिपाठी ने तथा कुशल संचालन विद्यालय के सहायक अध्यापक शांति भूषण राम त्रिपाठी के द्वारा की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेमनारायण त्रिपाठी और कार्यक्रम के संयोजक सत्येन्द्र त्रिपाठी ने अनुवांशिक विज्ञान तथा स्वच्छ ऊर्जा के महत्व को जानने के लिए आयोजित साक्षरता कार्यक्रम को रेखांकित करते हुए सभी उपस्थित जनों के प्रति आभार जताया। इस दौरान विद्यालय की शिक्षिकाएं नीलम सिंह,श्वेता,रानी कुमारी,चेतना शाही सहित मनोरमा देवी,सरिता,माधुरी, प्रेमलता,राम अधार,सुरेश,प्रह्लाद, रमेश, अरविंद आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

सपा की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में संपन्न, लोकसभा चुनाव की तैयारियां पर दिया गया जोर

गोरखपुर- जिला समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में हुई। संचालन जिला महासचिव रामनाथ यादव ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अपने अपने विधानसभा की बूथ कमेटी सेक्टर प्रभारी तथा ज़ोन प्रभारी के सत्यापन की अन्तिम प्रगति रिपोर्ट पार्टी कार्यालय पर अतिशीघ्र जमा करा दें।

उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेतागण पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता साथियों अपने अपने बूथों पर पार्टी प्रत्याशीयों कों जीताने के लिए जी जान से जुट जाइए किसान, नौजवान सहित समाज का हर वर्ग भाजपा की कुनीतियों का शिकार है, दुःखी है वह इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराएगा और इंडिया-पीडीए को विजयी बनाएगा। सभी समाजवादी साथियों लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए लोकसभा 2024 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की लोकसभा सदर की घोषित उम्मीदवार काजल निषाद व इन्डिया गठबन्धन के बांसगांव लोकसभा उम्मीदवार को जीतने में जुट जाइए।

इस दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला। कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। सीबीआई, ईडी, भाजपा के गोरखधंधो की जांच क्यों नहीं करती है ? भाजपा के शासनकाल में विकास पूरी तरह अवरुद्ध है। बेरोजगारी ,महंगाई ,भ्रष्टाचार अपराध चरम पर है डबल इंजन के बाद भी भाजपा सिर्फ जुमले बाजी व झुठ बोलकर वोट लेना चाहते हैं जनता भाजपा की सच्चाई जान चुकी है। जनता समाजवादी पार्टी के साथ है।