/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz कुश्ती प्रतियोगिता के साथ जौहर महोत्सव का हुआ समापन Sambhal
Sambhal

Feb 29 2024, 16:54

कुश्ती प्रतियोगिता के साथ जौहर महोत्सव का हुआ समापन

सम्भल । अलीजान जमीयत मुस्लिमीन एजूकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित मदरसा मौलाना मौहम्मद अली जौहर में हिन्दुस्तान की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्य न्याछावर करने वाले सच्चे वतन परस्त शहीद मौलाना मौहम्मद अली जौहर के 145-वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में मदरसा मौलाना मौहम्मद अली जौहर के तत्वाधान में गामा पहलवान महिला पुरुष कुश्ती ग्रामीण खेलकूद प्रशिक्षण एकेडमी द्वारा आयोजित 16-वे जौहर महोत्सव का समापन आज नशामुक्त भारत, दहेज़ एक अभिशाप बेटियां भी बेटों से कम नहीं बेटी वचाओ, बेटी पढ़ाओ, कन्याभ्रूण हत्या दहेज़ मुक्त भारत, आतंकवाद, अलगाववाद, उग्रवाद, नक्सलवाद मुक्त भारत के संकल्प के साथ हुआ।

युवाओं में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करने का कर रहे काम : फिरोज

इस अवसर मदरसा प्रबंधक मौहम्मद फ़िरोज़ खान हिन्दुस्तानी नें कहा हमारा उद्देश्य नशे में आकंठ डूबे हुए देश के उज्जवल भविष्य, नई नस्ल को तमाम प्रकार के नशे से दूर रखना और जो बच्चे अपने मां बाप की ग़रीबी के कारण स्कूल जाने में असमर्थ हैं, क़लम से वंचित अनाथ वेसहारा बच्चों के हाथों मुफ़्त क़लम सौंपकर उनको शिक्षित कर उनका मानसिक, शारीरिक एंव आत्मिक विकास कर उनके दिलों में अपने वतन हिन्दुस्तान की मोहब्बत पैदा करना व राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत कर उन्हें राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ना है।

दहेज सभ्य समाज के लिए बदनुमा दाग : आस मौहम्मद

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विकास विकलांग सेवा समिति के अध्यक्ष आस मौहम्मद ने कहा की बहुत ही दुर्भाग्य और शर्म की बात है की जिन बहन बेटियों की ज़िन्दगी अपनी ससुरालों में गुज़रनी चाहिए थी वो मां बापों की ग़रीबी लाचारी, बेबसी की वजह से लाइलाज बीमारी नासूर बन चुके दहेज़ को ना दे पाने के कारण उनके मां बाप के घरों में गुज़र रही। यह सभ्य समाज के माथे पे लगा बदनुमा दाग़ एक कलंक है ।हम मदरसा मौलाना मौहम्मद अली जौहर की दहेज़मुक्त कन्याभ्रूण हत्या दहेज़ मुक्त भारत की पहल का स्वागत करते हैं समर्थन करते हैं ।

पहलवानों को पगड़ी एवं पटका पहनाकर किया सम्मानित

जनाब नईम प्रधान मदाला फत्तेपुर ने युवाओं से आपस में मिलजुल कर रहने का आहवान मजहब-ए-इस्लाम के संस्थापक हज़रत मौहम्मद (स.अ.व) के कथन वतन की मोहब्बत ईमान का सुबूत है का हवाला देकर किया । इस अवसर पर डॉ.फैज़ान शाही आदि ने भी विचार व्यक्त किए। प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत टीम नरेश यादव के सदस्यों जनाब सुखवीर राष्ट्रवादी, जनाब ग़ौरव यादव एंव त्यागी स्पोर्ट्स कॉलेज के संस्थापक आर्य भोले सिंह त्यागी, कुश्ती प्रेमी जनाब डॉ.आनंद राघव, बबलू पहलवान, जाबुल पहलवान आदि तीन दर्ज़न प्रतिभाशाली जनों एंव विश्व पटल पर केवल हिन्दुस्तान का ग़ौरव बढ़ाने वाले बल्कि हिन्दुस्तान किया महिला पहलवानों का लोहा मनवाने वाले कुश्ती कोच त्यागी स्पोर्ट्स कॉलेज के संस्थापक जनाब भोले सिंह त्यागी व पहलवानों को एडवोकेट फैसल खान ने पगड़ी एंव पटका पहनाकर सम्मानित किया।

केसरी व दानिश पहलवान के बीच बराबरी का मुकाबला

अध्यक्षता डॉ. आनन्द राघव ने रेफरी का दायित्व जनाब संजय पहलवान ने निभाया संचालन एडवोकेट फैसल खान किया। देश की मिट्टी से जुड़े, हिन्दुस्तान की विधा से ओतप्रोत खेल कुश्ती के रोमांचक महामुकाबले के अंतर्गत प्रथम मुकाबला डम्पू पहलवान राजस्थान केसरी व दानिश पहलवान उत्तर प्रदेश केसरी के मध्य 20-मिनट तक चला जोकि बराबरी पर समाप्त हुआ, दूसरा मुकाबला आसिफ गाजी पहलवान अलीगढ़ केसरी व रोहित पहलवान मुज़फ्फरनगर के मध्य हुआ। जिसमें आसिफ गाज़ी अलीगढ़ ने रोहित पहलवान को चित्त कर मुकाबला जीत लिया। तीसरा मुकाबला संजय पहलवान दिल्ली व वाली पहलवान भरतपुर राजस्थान के मध्य 15-मिनट तक चला जोकि बराबर रहा। चौथा मुकाबला लाला पहलवान दिल्ली, व काला पहलवान मुज़फ्फरनगर के बीच हुआ। जिसमें लाला पहलवान दिल्ली विजयी रहे, इसके अतिरिक्त लगभग चार दर्ज़न से अधिक रोचक कुश्ती मुकाबले देखने को मिले।

Sambhal

Feb 22 2024, 15:20

संभल में घर में तेंदुआ घुसने से मचा हड़कंप

संभल।जनपद संभल में घर में तेंदुआ घुसने से हड़कंप मचा। तेंदुए से बचने को परिवार के सदस्य घर में दुबके,सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू के दौरान तेंदुए के हमले में सीओ हुए चोटिल।

वन विभाग की टीम ने तेंदुए को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर कब्जे में लिया. फिलहाल गांव में डर का माहौल है।

जनपद संभल के हयात नगर थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर धतरा निवासी राम कुमार के घर में गुरुवार सुबह एक तेंदुआ घुस आया. उस समय परिवार के लोग घर के कामकाज निपटा रहे थे।

परिवार के लोगों की नज़र जैसे ही बरामदे में चारपाई के नीचे बैठे तेंदुए पर पड़ी तो घबराकर कुछ लोग बाहर की ओर दौड़े. जबकि परिवार की महिलाएं कमरे के भीतर कैद हो गई।

रामकुमार के घर में तेंदुए की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. हाथों में लाठियां लेकर लोग घर की छत पर पहुंच गए।

इसी बीच सूचना मिलते ही हयात नगर थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई. बताते हैं कि 11:00 बजे तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी।

जिसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी थी 11:00 बजे के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

वहीं संभल सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी भी दलबल के साथ गांव पहुंच गए।

इस दौरान पुलिस और वन विभाग की टीम ने जाल लगाकर तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू चलाया. इस दौरान तेंदुए को पकड़ने के दौरान तेंदुए ने सीओ अनुज कुमार चौधरी पर अटैक कर दिया।

जिससे उनका पैर लहूलुहान हो गया. हालांकि काफी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ा गया तेंदुए का लाइव रेस्क्यू कैमरे में क़ैद हुआ है।

इस दौरान वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई. तेंदुए को पकड़ने गई टीम के पास बेहोशी का इंजेक्शन नहीं था. जिस वजह से चारपाई को उल्टा कर पुलिस की भारी भरकम टीम ने उसे दबाकर कब्जे में किया काफी देर बाद बेहोशी का इंजेक्शन मंगा कर तेंदुए को लगाया गया।

तब कहीं जाकर वह बेहोश हुआ और वन विभाग की टीम ने उसे कब्जे में ले लिया इस दौरान लोगों में डर का माहौल साफ देखा गया।

इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार चौधरी ने बताया कि तेंदुआ के हमले में घायल हुए हैं उनके पैर में तेंदुए ने अपने दांतों से काटा है जिससे उन्हें काफी चोट आई है फिलहाल रेस्क्यू कर तेंदुए को पकड़ लिया गया है वन विभाग के पास बेहोश करने वाला इंजेक्शन नहीं था काफी देर बाद इंजेक्शन मंगा कर उसे बेहोश किया गया वहीं परिवार की महिला रेखा ने बताया कि उसने पहली बार अपनी आंखों के सामने तेंदुआ को देखा था।

तेंदुआ को देखने के बाद मौत सामने नजर आ रही थी तेंदुए से बचने के लिए वह कमरे में दुबक गई थी और भगवान से प्रार्थना कर रही थी तेंदुआ को पकड़ने के बाद उसकी जान में जान आई है लेकिन अभी भी डर बना हुआ है फिलहाल गांव के लोग डरे सहमे नजर आ रहे हैं।

Sambhal

Feb 22 2024, 13:24

माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री ने परीक्षा शुरू होने से पूर्व छात्राओं का टीका लगाकर किया स्वागत

सम्भल । जनपद संभल की चंदौसी में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री ने परीक्षा शुरू होने से पूर्व छात्राओं का टीका लगाकर किया स्वागत।आपको बता दे कि आज से एशिया के सबसे बड़े बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो चुकी है, प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी अपने गृह जनपद संभल की चंदौसी में स्थित बीएमजी इंटर कॉलेज पहुंची और वहां पहुंचकर परीक्षा देने पहुंची छात्रों का टीका लगाकर स्वागत किया।

इस विषय में जानकारी देते हुए माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार गुलाब देवी ने कहा कि जनपद संभल में इस बार 50736 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं जिसमें हाई स्कूल के 27786 और इंटर के 22950 परीक्षार्थी शामिल हैं आज हमने परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर छात्राओं का मांगलिक तिलक करके स्वागत किया। उन्होहने यह भी कहा कि जब बच्चे अपने भविष्य का निर्माण करने के लिए कदम उठाते हैं तो अभिवाभको और शिक्षकों को उनका तिलक लगाकर,मिठाई खिलाकर व सरस्वती पूजन कराकर उत्साह वर्धन करना चाहिए। परीक्षा केंद्र के राममय होने के विषय में उन्होंने कहा कि आज सारा विश्व राममय हो रहा है।

Sambhal

Feb 14 2024, 18:29

जनपद संभल की चंदौसी में युवा व्यापारियों ने वैलेंटाइन डे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया

नगर चन्दौसी स्थित फुब्बारा चौक पर अखिल भारतीय युवा उधोग व्यापार मण्डल द्वारा नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के नेतृत्व में युवा व्यापारियों ने वैलेंटाइन डे के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा कि "वैलेंटाइन डे" एक अश्लीलता, अनैतिकता, बेशर्मी और कामुकता से भरा होने के साथ विदेशी परंपरा को दशार्ता है। भारतीय संस्कृति के अनुरूप केवल यह समाज को असंस्कारित एवं अमर्यादित करने के उद्देश्य को पूर्ण करता हैं।

प्रदेश मंत्री शाहआलम मंसूरी ने कहा कि आज का दिन देश के लिये अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि इस दिन पुलवामा में आतंकी हमले से हमारे देश के 40 जवान शहीद हो गए थे, देश के गौरव और शहीदों के सम्मान के लिये युवा पीढ़ी को पश्चिमी सभ्यता के रिवाज को भूलकर आज काला दिवस के रूप में मनाना चाहिए।

नगर महामंत्री शुभम अग्रवाल ने कहा कि ऐसे दिन पर सभी माता-पिता और अभिभावकों को चौकन्ना रहना चाहिए क्योंकि युवा पीढ़ी इस दिवस को आधुनिकता की निशानी समझकर किसी नरपशु के हाथों अपना सब कुछ न लुटा बैठें। इस दौरान नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू, नगर महामंत्री शुभम अग्रवाल, ऋषभ रस्तौगी, मयंक वार्ष्णेय चिंकल, विक्की रस्तौगी, तुषार क्रिस्टल, अतुल कश्यप, अभिनव शर्मा, आचार्य नरेन्द्र कुमार, अभिषेक वार्ष्णेय आदि रहे।

Sambhal

Feb 14 2024, 16:40

घासमंडी में वार्ष्णेय सभा संभल की ओर से बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया

संभल। बसंत पंचमी का दिन अत्यंत शुभ है माँ सरस्वती की पूजा का दिन होने के कारण सनातन धर्म मे बसंत पंचमी का विशेष महत्त्व है वक्ताओं ने इस दिन को ऋतू परिवर्तन का दिन बताते हुए मां सरस्वती का गुणगान भी किया।

सरायतरीन के मौहल्ला घासमंडी में वार्ष्णेय सभा संभल की ओर से बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया ध्वजरोहण करते हुए इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने कहा कि बसंत पंचमी का त्यौहार ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा के साथ-साथ ऋतू परिवर्तन के लिया जाना जाता है वार्ष्णेय सभा के प्रबंधक वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय ने कहा हिंदू मान्यताओं के अनुसार इस दिन विद्या, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था और इसलिए उनसे ज्ञान और कला प्राप्त करने के लिए लोग बसंत पंचमी को सरस्वती पूजा के रूप में मनाते हैं।

यह दिन अत्यंत शुभ है; इस दिन लोग नया काम शुरू करते हैं, शादी करते हैं या कुछ भी नया शुरू करते हैं।इस अवसर पर वार्ष्णेय सभा के अध्यक्ष जगत आर्य,अभिषेक अग्रवाल,सुमित श्याम,नवरतन सर्राफ,उमेश सर्राफ,धर्मेन्द्र अग्रवाल,त्रिभुवन सर्राफ,पारस वार्ष्णेय एडवोकेट,सुमित सर्राफ,सुरेश अटल,संदीप गुप्ता,अनुज आर्य,पराग वार्ष्णेय,आदि ने माँ सरस्वती का गुणगान किया।

Sambhal

Feb 12 2024, 15:30

एचौड़ा कम्बोह पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

सम्भल । जनपद संभल के एचौड़ा कम्बोह में पीएम के कार्यक्रम से पूर्व तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।आपको बता दें कि जनपद संभल के एचौड़ा कम्बोह में 19 फरवरी को कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा।जिसके लिए कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्र सरकार के कई कैबिनेट मंत्रियों को कल्कि धाम के शिलान्यास का निमंत्रण दिया है।

19 फरवरी को जनपद संभल के ग्राम एचौड़ा कम्बोह में पीएम नरेंद्र मोदी के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एचौड़ा कम्बोह पहुंचे और वहां पहुंचकर मंडलायुक्त अनंजेय कुमार सिंह, जिलाधिकारी मनीष बंसल व कई अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया इस दौरान उनके साथ प्रदेश सरकार के मंत्री बल्देव सिंह औलख व माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी भी मौजूद रही लेकिन जिला प्रशासन ने सीएम के इस कार्यक्रम से मीडिया को दूर रखा।

Sambhal

Feb 11 2024, 17:29

*क्या राम विरोधी ही कांग्रेस में रहेंगे :प्रमोद कृष्णम*

संभल। कांग्रेस से निष्कासन के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रेसवार्ता कर कहा कि क्या कांग्रेस में सिर्फ वही रह सकते हैं जो राम का अपमान करें। जो सनातन को मिटाने की बात करें। जो हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम करें। राम और राष्ट्र पर समझौता नहीं किया जा सकता। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि निष्कासन बहुत छोटी चीज है। राम, राष्ट्रीय अस्मिता और सनातन पर कोई समझौता नहीं कर सकता।

कांग्रेस ने मुझे मुक्ति देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कि मौजूदा विपक्ष नरेन्द्र मोदी से नफरत करते-करते भारत से नफरत करने लगा है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पूछा कि क्या अयोध्या जाना और राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होना पार्टी विरोधी है। क्या राम का नाम लेना पार्टी विरोधी है। कांग्रेस बताए कि पार्टी विरोधी गतिविधियां क्या थीं। क्या कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास कराना पार्टी विरोधी है। क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलना पार्टी विरोधी है। कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को छ: साल के लिए निष्कासित किया है। इस पर उन्होंने कहा कि भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास दिया गया था तो एक रामभक्त को केवल छ: साल के लिए ही क्यों निकाला जा रहा है। मैं छात्र जीवन से करीब 17 वर्ष की आयु में स्व. राजीव गांधी से मिला था। तब से लेकर मैं कांग्रेस में रहा। राजीव गांधी को मैंने एक वायदा किया था। हमने कहा था कि हम आखिरी सांस तक कांग्रेस के साथ रहेंगे।

आचार्य ने कहा कि बहुत से ऐसे मोड़ आये, बहुत से फैसले थे जिस पर मैं सहमत नहीं था। अनुच्छेद 370 और तीन तलाक के विषय पर कांग्रेस को विरोध नहीं करना चाहिए था। मैंने कहा था कि भारत की संसद का उद्घाटन भारत का प्रधानमंत्री नहीं करेगा तो क्या पाकिस्तान का प्रधानमंत्री करेगा। मैंने अपमान के कई घूंट पिये लेकिन पार्टी नहीं छोड़ी, क्योंकि राजीव गांधी को जो वचन दिया था वह आड़े आ रहा था। उन्होंने कहा कि जो शख्स अपनी दादी, अपनी मां,अपने पिता के साथ सुख-दुख में खड़े रहने वाले नेताओं की इज्जत करना नहीं जानता। जो नेता इंदिरा गांधी के साथ रहे, राजीव गांधी के साथ रहे, जो नेता सोनिया गांधी के साथ रहे, गुलाम नबी आजाद से लेकर कमलनाथ तक यह वह लोग हैं जो इंदिरा के साथ रहे, राजीव के साथ रहे और सोनिया गांधी के साथ रहे। इन लोगों ने राहुल गांधी को अंगुली पकड़कर चलना सिखाया। जब इनका सम्मान नहीं हो रहा है तो हम क्या हैं। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस को हमने नहीं, कांग्रेस ने हमको छोड़ा है। अब आखिरी सांस तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ रहेंगे।

Sambhal

Feb 11 2024, 09:52

*कांग्रेस से छह साल के लिए कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम निष्कासित*

समभल । जनपद संभल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया।कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अनुशासनहीनता को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। पार्टी ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है।

उन्होंने हाल ही में पीएम मोदी से मुलाकात की थी और उनकी जमकर तारीफ की थी। साथ ही अन्य कैबिनेट मंत्रियों से भी मुलाकात की थी।कांग्रेस ने कहा कि अनुशासनहीनता की शिकायतों और पार्टी के खिलाफ बार-बार बयानबाज़ी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रमोद कृष्णम को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

Sambhal

Feb 10 2024, 16:05

*चंदौसी इंटर कॉलेज में बाबू ब्रज किशोर गुप्ता की स्मृति में सीआईसी कप का शुभारंभ*

संभल- युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से सरकार ने स्कूलों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं को करना शुरू किया है। इसी के तहत जनपद संभल की चंदौसी में रामबाग रोड पर स्थित चंदौसी इंटर कॉलेज चंदौसी में आज कॉलेज के संस्थापक बाबू ब्रज किशोर गुप्ता की स्मृति में एक टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।जिसमें जनपद के आठ विद्यालयों की टीम में प्रतिभाग कर रही हैं।

प्रतियोगिता का पहला मैच चंदौसी इंटर कॉलेज चंदौसी व नानक चंद आदर्श इंटर कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें चंदौसी इंटर कॉलेज चंदौसी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 153 रन बनाकर नानक चंद इंटर कॉलेज को 154 रन का लक्ष्य दिया प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के लिए प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी की बेटी व बनिया खेड़ा विकासखंड की ब्लॉक प्रमुख सुगंधा पहुंची। उन्होंने वहां पहुंचकर विधिवत रूप से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

इस विषय में जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ने बताया कि युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने के लिए हम हर वर्ष अपने विद्यालय में इस प्रतियोगिता का आयोजन करते हैं जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों की टीम में प्रतिभाग करती हैं इस वर्ष आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में जनपद के आठ विद्यालयों की टीम में प्रतिभा कर रही है साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों में भाईचारे की भावना बनी रहती है।

Sambhal

Feb 09 2024, 19:26

*एबीसी किड्स मोंटेसरी स्कूल में राष्ट्रीय पिज्जा दिवस मनाया गया*

सम्भल। एबीसी किड्स मोंटेसरी स्कूल में राष्ट्रीय पिज्जा दिवस मनाया गया। जिसमें तृतीय चतुर्थ पांचवी कक्षा के बच्चों की अध्यापिकाओं ने बच्चों को पिज्जा बनाना सिखाया उसके उपरात सभी बच्चों ने खुद से ब्रेड पिज्जा बनाना सीखा तथा खाया ।

स्कूल संचालिका संगीता भार्गव जी ने बताया कि हर साल 9 फरवरी को राष्ट्रीय पिज्जा दिवस मनाया जाता है, यह एक प्रिय भोजन है जो दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय व्यंजनों में से एक है । तथा बच्चो को अत्याधिक पसंदीदा होता है। स्कूल में बच्चों द्वारा पिज्जा तैयार किया गया इसमें बच्चों ने पिज्जा बनाने में टमाटर प्याज आॅगेर्नो सॉस ब्रेड बटर आदि का उपयोग किया। बच्चों ने पिज्जा बहुत ही रुचि से बनाया जिसमें बच्चे बहुत ही उत्सुक और खुश दिखे।

उसके उपरांत अध्यापिकाओं को भी पिज्जा बनाकर खिलाया गया। जिससे सारी अध्यापिकाएं भी खुश दिखी।इसके बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।पिज्जा कार्यक्रम में दिव्या शालू प्रिया नेहा काजल सिल्की अनुषा इशिता निशा हुमा तृप्ति आदि अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।