/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz थाना समाधान दिवस में पहुंचे 6 फरियादी Gorakhpur
थाना समाधान दिवस में पहुंचे 6 फरियादी

गोरखपुर- थाने में आयोजित फरवरी माह के आखिरी समाधान दिवस में खजनी कोतवाली में कुल 6 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर प्रस्तुत हुए। किंतु किसी भी मामले का मौके पर समाधान नहीं कराया जा सका। उप जिलाधिकारी खजनी राजू कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में कुल 6 मामलों में चार राजस्व अर्थात भूमि विवाद और दो मामले पुलिस विभाग से संबंधित पाए गए।

फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए एसडीएम ने टीम गठित कर सभी मामलों के पारदर्शिता पूर्ण समाधान कराने का आदेश दिया। किंतु मौके पर किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। नायब तहसीलदार राम सूरज प्रसाद ने बताया कि थाने के समाधान दिवस में आए सभी मामलों के समाधान के लिए राजस्व निरीक्षक व लेखपालों और पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर उन्हें मौके पर पहुंच कर जांच करने और समाधान कराने का निर्देश देते हुए टीम को रवाना कर दिया गया है। मौके पर कोतवाल गौरव आर कनौजिया,एसएसआई मनोज पांडेय के अलावा राजस्व निरीक्षक एवं हल्का लेखपाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

डॉ संजय निषाद ने संभाली कमान, महिलाओं के उत्थान को लेकर सशक्तिकरण अभियान के तहत करेंगे जागरूक

गोरखपुर- उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य कैबिनेट मंत्री और निषाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने महिलाओं के उत्थान को लेकर महिला सशक्तिकरण का प्रचार प्रसार करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि महिलाओं को हर कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ाने की योजना बता रहे हैं दो दिवसीय कार्यशाला गोरखपुर के एनेक्सी भवन में आयोजित की गई है जिसमें बड़ी संख्या में निषाद समुदाय की महिलाएं कार्यक्रम में भाग ली है।

स्वयं सहायता समूह मत्स्य पालन के साथ-साथ कई योजनाओं के बारे में महिलाओं को जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने दी। वहीं महिलाओं को राजनीति में आने का भी उन्होंने महिलाओं से गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि महिलाएं भी हर क्षेत्र में आगे आए और अपने समाज अपने परिवार का विकास करें।

केंद्र प्रदेश व प्रदेश सरकार की यही योजना लेकर जन-जन तक डॉक्टर संजय निषाद पहुंच रहे हैं। डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि आज महिलाओं को जागरूक होने की जरूरत है। घर में बैठने की जरूरत नहीं है। अपने हक की लड़ाई लड़ने की जरूरत है। हक मांगने से और बैठे रहने से नहीं मिलता छीनना पड़ता है। समाज के लोग आगे आए अपने हक की लड़ाई करें और अपने हक को हासिल करें। यही सिद्धांत लेकर उनके उत्थान को लेकर अपने समाज को लेकर बीते कई वर्षों से संघर्ष कर रहा हूं। समाजवादी पार्टी की सरकार ने हमारे ऊपर मुकदमे लगाए हमारे लोगों के ऊपर मुकदमे लगाए लेकिन हम पीछे नहीं हटे और ना ही हटेंगे मोदी जी की सरकार योगी जी सरकार ने हमारे समाज को एक नया आयाम दिया है और नई कैबिनेट बनाकर उसमें जगह देने का काम किया है। इसलिए मोदी और योगी के साथ मिलकर उन योजनाओं का लाभ हमारे समाज को लोग उठाएं। यही हमारी सोच है और इसीलिए महिलाओं को सशक्तिकरण बनाने के लिए यह कार्यशाला की गई है।

जन्मदिन मनाने के लिए लूटा था मोबाइल, अब किए गए गिरफ्तार

गोरखपुर- कैंट पुलिस तीन मोबाइल लुटेरों को चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। जन्मदिन मनाने के लिए मोबाइल लूट करने वाले तीन शातिर मोबाइल लुटेरे को कैंट पुलिस ने चार मोबाइल एक बिना नंबर प्लेट पल्सर के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में सहायक पुलिस अधीक्षक /सीओ कैंट अंशिका वर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बिना नंबर प्लेट की पल्सर मोटरसाइकिल से तीन लुटेरे 16 फरवरी को रेलवे स्टेशन के सामने रात्रि 10:30 बजे के आसपास अमर उजाला एडिटर जय नारायण पांडे का मोबाइल लूट कर भाग गए थे। इसके संबंध में कैंट थाने पर मामला दर्ज किया गया था।

20 फरवरी को 10:45 बजे रात्रि में रोडवेज ग्राउंड से रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने प्रिंस सिंह जा रहे थे बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा रेडमी मोबाइल छीनकर मौके से फरार हो गए थे। इस संबंध में भी मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उसी दिन 11 बजे के आसपास गणेश चौक गोलघर के पास लकी उपाध्याय का रेडमी 11 प्रो मोबाइल को दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छीनकर मौके से फरार हो गए थे। इसके संबंध में भी मामला पंजीकृत किया गया था।

गिरफ्तार युवक शुभम गुप्ता पुत्र सुरेश कुमार गुप्ता उम्र 19 वर्ष दीपू सोनकर पुत्र स्वर्गीय बबलू सोनकर उम्र 19 वर्ष करण सोनकर पुत्र हरिश्चंद् उम्र 20 वर्ष निवासी चकरा अव्वल बर्गो अमरूदतानी थाना राजघाट को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया शुभम गुप्ता का 17 फरवरी को जन्मदिन मनाने के लिए 16 फरवरी को मोबाइल की लूट किए थे लेकिन लूट गए मोबाइल को बेच नहीं सके थे 18 व 22 फरवरी को भी असफल मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था जो अपने मंसूओं में कामयाब नहीं हो सके थे तीनों युवक फल मंडी में फल बेचने का कार्य करते हैं दीपू डीजे बजाने का भी कार्य करता है तीनों युवक कम पढ़े-लिखे बताई जा रहे हैं जो अपना शौक पूरा करने के लिए मोबाइल लूटने की घटना को अंजाम दे रहे थे। गिरफ्तार करने वालो में प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह उपनिरीक्षक महेश कुमार चौबे चौकी प्रभारी रेलवे कॉलोनी उप निरीक्षक सुधांशु सिंह चौकी प्रभारी गोलघर सहित अन्य सहयोगी मौजूद रहे हैं।

गर्भवती धात्री महिला आपदा में सबसे संवेदनशील: एडीएम वित्त

गोरखपुर। यूनिसेफ उत्तर प्रदेश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में "समेकित बाल विकास योजना में आपदा जोखिम न्यूनीकरण का समावेशन" विषयक कार्यशाला का आयोजन स्थानीय होटल विवेक में संपन्न हुआ।

कार्यशाला की अध्यक्षता विनीत कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व)/प्रभारी अधिकारी (आपदा) गोरखपुर ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा के दौरान मूल रूप से गर्भवती, धात्री और नवजात शिशु सबसे संवेदनशील व्यक्ति होते हैं और उनके लिए विशेष कार्य योजना का निर्माण किया जाना आवश्यक है। उक्त के दृष्टिगत यह कार्यशाला आयोजित की गई है जिससे कि प्राप्त सुझावों के आधार पर एक समेकित योजना तैयार की जा सके।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य प्रशिक्षक के रूप में आए घनश्याम मिश्र यूनिसेफ उत्तर प्रदेश ने आपदा की पूर्व दौरान एवं पश्चात गर्भवती, धात्री एवं नवजात बच्चों की सुरक्षा किस प्रकार की जाए और राहत कार्य किस प्रकार संपादित हो के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की।

कार्यशाला में जनपद की समस्त सीडीपीओ एवं प्रत्येक ब्लॉक से एक महिला सुपरवाइजर कुल 28 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने आपदा के दौरान महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने हेतु अनुरोध किया। कार्यशाला के सफल आयोजन में मनोज, मनदीप, अंकित एवं राणा का विशेष सहयोग रहा।

अजमत बने हाफिज-ए-कुरआन, शहाना बनीं आलिमा

गोरखपुर। मेहनत, मजबूत इरादा व लगन हो तो कामयाबी कदम चूमती है इसको साबित किया है सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफरा बाज़ार के पेश इमाम हाफिज रहमत अली निजामी के भाई हाफिज अजमत अली व बहन शहाना खातून ने।

इमाम हाफ़िज़ रहमत के भाई अजमत ने मदरसा हुसैनिया के शिक्षक कारी मो. सरफुद्दीन मिस्बाही की देखरेख में पूरा क़ुरआन-ए-पाक याद कर लिया वहीं बहन शहाना ने आलिमा पढ़ाई उच्च अंकों के साथ मुकम्मल कर ली है। दोनों होनहार बच्चों को सनद जलसे के दौरान सौंपी गई। दोनों बच्चों की सफलता पर मां फातिमा खातून व पिता हुसैन अली ने खुशी का इजहार किया। सगीर, असगर, रुस्तम, मौलाना शेर मोहम्मद, तारीफ़, सफीउद्दीन, आफताब ने दोनों बच्चों को फूल मालाओं से स्वागत कर तोहफों व दुआओं से नवाजा।

वहीं बरकाती मकतब पुराना गोरखपुर गोरखनाथ के छात्र हाफिज मोहम्मद अयान व हाफिज मोहम्मद नेहाल ने हाफिज रज़ी अहमद बरकाती की निगरानी में पूरा क़ुरआन-ए-पाक याद कर लिया है। इस मौके पर महफ़िल हुई जिसमें हाफिज रजी ने कहा कि क़ुरआन-ए-पाक इसलिए भेजा गया कि हम उसे प़ढ़ें, समझें और उसके मुताबिक़ अमल करें। रमज़ानुल मुबारक की सबसे अज़ीम नेअमत क़ुरआन-ए-पाक है। कुरआन-ए-पाक चमकता हुआ आफताब है। क़ुरआन-ए-पाक करीब 23 साल की मुद्दत में नाज़िल हुआ।

क़ुरआन-ए-पाक में 30 पारे, 114 सूरतें और 540 रुकूअ हैं। क़ुरआन-ए-पाक की कुल आयत की तादाद 6666 है। इसकी एक-एक आयत में हिकमत के ख़ज़ाने पोशीदा हैं। क़ुरआन-ए-पाक तारीख़ इंसानी में वह इकलौती किताब है जिसने इंसान को दावत दी है कि वह ग़ौरो फ़िक्र से काम लेकर समझने की कोशिश करे। अपने इर्द-गिर्द फैली हुई कायनात पर नज़र डाले और मुआयना करे। क़ुरआन-ए-पाक अल्लाह की अज़ीम मुकद्दस किताब और हिदायत का खज़ाना है। अंत में दुआ मांगी गई।

गौसे आजम फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष समीर अली, मो. जैद. मो. फैज, अमन, अमान अहमद, मो. जैद चिंटू , रियाज़ अहमद, अली गज़नफर, नूर मोहम्मद दानिश, रेयाज अहमद, मो. शारिक, अहसन खान आदि ने मदरसा हुसैनिया के होनहार छात्रों को दस्तारबंदी के दौरान फूल मालाओं व तोहफों से नवाजा।

*झांसा देकर की शादी..गहने लेकर फरार*

हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ जालसाजी की घटना हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार एक युवक ने झांसा देकर और महिला का हमदर्द बनकर एक शख्स ने महिला से पहले मंदिर में जाकर शादी रचा ली। उसके बाद घर बसा कर महिला के साथ रहने लगा, लगभग डेढ़ साल साथ रहते हुए महिला का विश्वास जीत लिया।

इसके बाद बीती 15 फरवरी को युवक महिला का जेवर लेकर फरार हो गया। महिला के द्वारा फोन करने पर वह गालियां देने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी देता है। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती कि शादी क्षेत्र के एक गांव के युवक के साथ संतकबीरनगर जिले में स्थित तामेश्वरनाथ मंदिर में हुई थी।

महिला की तहरीर पर हरपुर बुदहट थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

खजनी से प्रयागराज और वाराणसी के लिए चलेंगी 6 नई बसें

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के लोगों की मांग पर तथा आम जनों की सुविधा के लिए 23 फरवरी 2024 को अपरान्ह 1.30 बजे से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) के द्वारा 6 नई बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान द्वारा दिनांक 23 फरवरी 2024 को अपरान्ह 1.30 बजे से खजनी कस्बे से इन सभी सजी धजी आधा दर्जन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।जिनमें 2 बसें प्रतिदिन गोरखपुर से खजनी बांसगांव कौड़ीराम मार्ग से प्रयागराज तक जाएंगी, जबकि 2 बसें प्रतिदिन गोरखपुर खजनी सिकरीगंज गोला बड़हलगंज मार्ग से प्रयागराज जाएंगी। वहीं एक बस प्रतिदिन गोरखपुर से खजनी बांसगांव कौड़ीराम मार्ग से वाराणसी तक जाएगी और एक बस प्रतिदिन गोरखपुर खजनी बेलघाट कम्हरियाघाट शाहगंज मार्ग से प्रयागराज तक जाएगी।

इन सभी आधा दर्जन नई बसों के संचालन के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक श्रीराम चौहान हरी झंडी दिखाकर बसों को खजनी कस्बे से रवाना करेंगे। इस दौरान राप्ती नगर डीपो गोरखपुर के आरएम लव कुमार सिंह, एआरएम अशोक सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी राप्ती नगर डीपो के वरिष्ठ बुकिंग लिपीक रमेश सिंह के द्वारा दी गई।

चिकित्साधिकारी ने किया टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण, सीएचओ का वेतन रोका

खजनी /गोरखपुर।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने टीकाकरण केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। घोड़सारी गांव के टीकाकरण केंद्र पर एएनएम प्रियंका चौधरी, सीएचओ आर्या तथा संगीनी व आशा मौजूद मिलीं। बस्तियां गांव के टीकाकरण केंद्र पर एएनएम श्वेता गौंड़ टीकाकरण कार्य करते हुए पाईं गईं किंतु सीएचओ बृजेश कुमार अनुपस्थित मिले,एमओआईसी ने उनका एक दिन का वेतन रोका और स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया।

बनकटां उप स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचने पर एएनएम रेनू यादव तथा चंदा देवी प्राथमिक विद्यालय के टीकाकरण केंद्र पर एएनएम मंजू रानी बर्रोही गांव के टीकाकरण केंद्र पर एएनएम प्रभा सिंह तथा आशा सुचिता और पूनम आदि उपस्थित मिली। चिकित्साधिकारी ने सभी केंद्रों पर पहुंच कर टीकाकरण कार्य की जानकारी ली। औचक निरीक्षण के दौरान एमओआईसी के साथ पीएचसी के सीपी राय और प्रशांत दुबे मौजूद रहे।

माहो कीट के प्रकोप से परेशान राहगीर

खजनी /गोरखपुर।सरसों की फसल में लगने वाले माहो कीट ने इन दिनों लोगों का घर से निकला दुश्वार कर दिया है। विशेष कर दिन के समय ग्रामीण इलाकों में सड़कों पर चलते समय लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। माहो कीट के हमले से लोगों की आंखों में संक्रमण और घाव हो जाता है। आंखों के लाल होने,जलन और खुजली की समस्याओं को लेकर लोग परेशान हो जाते हैं।

सरसों के फूल खिलने पर माहो कीट उसे अपना भोजन बनाने के लिए निकलते हैं। माहो कीट से सरसों की फसल को भारी नुकसान भी होता हैं, इससे सरसों का विकास रुक जाता है।माहो कीट ने इलाके के लोगों को परेशान कर रखा है। कई राहगीरों की आंखों में अचानक माहो कीट चले जाने से आंखों में संक्रमण हो जाता है, और लोगों की आंख की पुतलियां जख्मी हो जाती हैं।

खजनी पीएचसी के एमओआईसी डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने बताया कि अस्पताल में ऐसी शिकायत लेकर कोई मरीज नहीं आया है। इससे बचने के लिए लोग आंखों को चश्मे से पूरी तरह ढककर ही बाहर निकलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हेलमेट लगाने से भी आंखें सुरक्षित रहेंगी।

सात साल में यूपी की जीडीपी व प्रति व्यक्ति आय दोगुनी : सीएम योग

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत तेजी के साथ आगे बढ़ती नई अर्थव्यवस्था है। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में हम देश पर 200 वर्ष शासन करने वाले ब्रिटेन को पीछे छोड़कर विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

देश के साथ ही उत्तर प्रदेश ने भी अपनी अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ाया है। पिछले सात सालों में उत्तर प्रदेश में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) और प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो गई है।

सीएम योगी गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के साथ गोरखपुर में आयकर विभाग के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है। यहां का सीडी रेशियो 45 प्रतिशत से बढ़कर 60 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है।

अगले वित्तीय वर्ष में इसे 65 प्रतिशत करने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों की संख्या भी बढ़ी है। वर्ष 2014 में जहां एक लाख 45 हजार लोग इनकम टैक्स रिटर्न भरते थे, आज वह संख्या 12 लाख पर पहुंच चुकी है। बैंकों की तरफ से भी उत्तर प्रदेश के विकास में योगदान देने के लिए सर्वाधिक रुचि दिखाई गई है।

विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में नागरिक दायित्वों का निर्वहन महत्वपूर्ण

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार टैक्सपेयर्स के लिए प्रक्रियाओं का सरलीकरण कर रही है। टैक्सपेयर्स से मिला पैसा ही देश के विकास के काम आता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाया है।

इस संकल्प को पूरा करने के लिए नागरिक कर्तव्यों की सबसे बड़ी भूमिका होगी। हर व्यक्ति अपनी भूमिका को अच्छे से समझ कर उसका निर्वाह करेगा तो विकसित भारत का लक्ष्य हर हाल में प्राप्त कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयकर दाताओं को कर जमा करने के लिए स्वतः स्फूर्त तैयार करना नागरिक दायित्व भी है। यदि पैसा नहीं होता तो बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर कैसे दिया जा सकता था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्तीय समावेशन के क्रांतिकारी अभियान यथा अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति योजना, मुद्रा ऋण योजना, पीएम स्वनिधि योजना, बीसी सखी जैसी योजनाओं का लाभ व्यापक पैमाने पर लोगों को मिला है। इन योजनाओं के क्रियान्वयन में भारत सरकार और वित्त मंत्रालय का महत्वपूर्ण योगदान प्राप्त हो रहा है।

यूपी दंगा मुक्त, कानून व्यवस्था बेहतरीन

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) ने नई ऊंचाई को छुआ है। उन्होंने बताया कि पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद जब उन्होंने इन्वेस्टर्स समिट करने को कहा तब उन्हें बताया गया कि प्रदेश को 20 हजार करोड़ रुपये का ही निवेश मिल सकता है।

इस पर सवाल करने पर कहा गया कि उत्तर प्रदेश से लोगों का भरोसा टूट चुका है इसलिए यहां लोग निवेश नहीं करना चाहते। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त हो चुका है, यहां गुंडागर्दी नहीं है, कानून व्यवस्था बेहतरीन है तो उसका परिणाम भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की उपलब्धियों में देखा जा सकता है।

यूपी में आस्था भी और आजीविका भी

सीएम योगी ने कहा कि आज अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का एक माह पूरा हो रहा है। एक माह में वहां 62 से 65 लाख श्रद्धालु पधार चुके हैं। अयोध्या के विकास के समय जिन व्यापारियों को कुछ संशय था, उन्हें पुनर्वासित करने का वचन निभाया गया। आज वही व्यापारी यह बताते हैं कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद उनका व्यवसाय 30 से 50 गुना बढ़ गया है। मुख्यमंत्री ने कहा बदलते उत्तर प्रदेश में आस्था भी है और आजीविका भी।

आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत के लिए विश्व विख्यात है पूर्वी उत्तर प्रदेश

गोरखपुर में पहली बार आईं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का स्वागत करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का यह क्षेत्र प्राचीन काल से अपनी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए विश्व विख्यात रहा है। गोरखपुर गुरु गोरखनाथ की साधना स्थली है तो यहां से 90 किलोमीटर की दूरी पर भगवान बुद्ध की जन्मभूमि और 50 किलोमीटर की दूरी पर उनकी महापरिनिर्वाण स्थली है।

गोरखपुर से 25 किलोमीटर की दूरी पर संतकबीर की महापरिनिर्वाण स्थली मगहर है तो 150 किलोमीटर की दूरी पर प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या और 200 किलोमीटर की दूरी पर काशी विश्वनाथ धाम भी है। सीएम योगी ने निर्मला सीतारमण के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वित्त मंत्रालय देश के विकास की दूरी होता है। वित्त मंत्री के रूप में उत्तर प्रदेश का निरंतर सहयोग करने वाली वित्त मंत्री सीतारमण ने पूर्व में रक्षा मंत्री के रूप में उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। छह नोड में विकसित हो रहा डिफेंस कॉरिडोर निवेश के साथ रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा चुका है।

इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को पूर्वी उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज कुंभ से पहले राष्ट्र को समर्पित करने का प्रयास किया जा रहा है।

—-------

योगी जी बहुत ही डायनमिक मुख्यमंत्री : निर्मला सीतारमण

समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी बहुत ही डायनमिक मुख्यमंत्री हैं। सीएम योगी के लिए डायनमिक शब्द को समझाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में 75 जिले हैं और एक साल में 52 सप्ताह होते हैं।

योगी साल भर में प्रत्येक जिले का कम से कम एक बार दौरा जरूर कर लेते हैं। कुछ जिलों में यह संख्या और कई बार होती है। वह इंजन की तरफ प्रदेश में घूमते रहते हैं। हर जिला ही उनके लिए हेडक्वार्टर है। प्रथम बार गोरखपुर आगमन को लेकर श्रीमती सीतारमण ने कहा, 'फर्स्ट इंप्रेशन इज बेस्ट इंप्रेशन और मुझे गोरखपुर इतना सुंदर लगा जितना सोचा भी नहीं था।'

वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व सरकार बार बार यह साबित कर रही है कि जिसका शिलान्यास होगा, उसका उद्घाटन भी होगा। सभी परियोजनाओं के पूरा होने की गारंटी ही मोदी की गारंटी है। अपनी बात को और स्पष्ट करने के लिए उन्होंने पूर्वी उत्तर प्रदेश की चार प्रमुख परियोजनाओं का भी उल्लेख किया।

वित्त मंत्री ने बताया कि गोरखपुर के खाद कारखाना और एम्स का शिलान्यास जुलाई 2016 में किया गया और दिसम्बर 2021 में इन सभी का लोकार्पण भी हुआ। गोरखपुर में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के रीजनल सेंटर का 2018 में शिलान्यास हुआ तो दिसंबर 2021 में उद्घाटन भी। 1978 से लंबित सरयू नहर परियोजना का उद्घाटन दिसंबर 2021 में पीएम मोदी ने किया। यह परियोजना पूर्वी उत्तर प्रदेश के 9 जनपदों के 6200 गांवों में रहने वाले 29 लाख किसानों को सिंचाई की सुविधा दे रही है।

इस परियोजना के शुरू हो जाने से 14 लाख हैक्टेयर भूमि का सिंचन आसान हुआ है। वित्त मंत्री ने आयकर विभाग की उपलब्धियां पर चर्चा करते हुए कहा कि सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 16.77 प्रतिशत बढ़ा है। इसके साथ ही अप्रैल 2023 से 10 जनवरी 2024 तक 2.48 लाख करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड भी किया गया है।

साठ-सत्तर के दशक से वर्ष 2009 तक पुराने टैक्स क्लेम के मामलों में 25 हजार रुपये की धनराशि पर राहत प्रदान की गई है। फेसलेस सिस्टम के चलते शिकायतों में 60 प्रतिशत कमी आई है। आयकर विभाग प्रतिदिन 1.66 करोड़ असेसमेंट कर लेता है जबकि एक सप्ताह में 3.43 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न की प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है।

सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी कई मायनों में नंबर एक : पंकज चौधरी

आयकर विभाग के नवीन भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों की सोच बदल दी है। उनके नेतृत्व में अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है तो जनकल्याण के भी व्यापक कार्यक्रम जारी हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि योगी जी ने उत्तर प्रदेश का चेहरा बदल दिया है। जिस उत्तर प्रदेश को दंगा प्रदेश माना जाता था, बीमारू राज्य कहा जाता था, जहां लोग आने में, निवेश करने को तैयार नहीं होते थे। आज सीएम योगी के नेतृत्व में वही उत्तर प्रदेश कई मायनों में नंबर एक बन गया है। यह प्रदेश खाद्यान्न उत्पादन, गन्ना उत्पादन, दूध उत्पादन, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि मामलों में देश में नंबर एक है।

हाल में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में यूपी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए 40 लाख करोड रुपये के एमओयू में से 10 लाख करोड रुपये की परियोजनाओं को धरातल पर उतारा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तारीफ करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि वित्त मंत्री के नेतृत्व में टैक्स रिबेट बढ़ने के बावजूद टैक्स कलेक्शन बढ़ा है।

स्वागत संबोधन केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन नितिन गुप्ता व आभार ज्ञापन पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त देवेंद्र सिंह चौधरी ने किया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद रविकिशन शुक्ल, कमलेश पासवान, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की सदस्य प्रज्ञा सहाय सक्सेना समेत आयकर विभाग के कई अधिकारी व गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री ने परिषदीय स्कूलों के कक्षा 7 और 8 के विद्यार्थियों को चंद्रयान का मॉडल वितरित कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।