/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz विंध्याचल दर्शन करने आए दर्शनार्थियो की लाठी डंडे से पिटाई mirzapur
विंध्याचल दर्शन करने आए दर्शनार्थियो की लाठी डंडे से पिटाई

मीरजापुर। आस्था की नगरी विंध्याचल देवी धाम में अराजकता का माहौल थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को तेजी के साथ वायरल हो रहे एक वीडियो ने विंध्याचल देवी धाम आने वाले दूर-दूर के दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है। बताया जा रहा है कि आजमगढ़ से मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन करने के लिए कुछ श्रद्धालु सपरिवार आए हुए थे।

जहां प्रसाद इत्यादि को लेने को लेकर विंध्याचल स्थित ग्रामीण बैंक के पास उनकी पिटाई की गई। पीटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पिटाई भी जमकर लाठी डंडे से की जा रही है वह भी दर्शनार्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर इको लेकर लोग दबी जुबान जहां इसकी निंदा भी कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। बताते चले कि यह कोई पहला वाक्या नहीं है।

विंध्याचल देवी धाम में आने वाले दर्शनार्थियों की पहले भी पिटाई और उनके साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं घटित हो चुकी है, बावजूद इसके कोई ठोस कार्रवाई के न होने से यहां अराजकता का माहौल समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बात की चर्चा जोरों पर है कि दर्शनार्थियों की लाठी डंडे से दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई करने वाले लोग एक स्थानीय नेता के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं

। दूसरी ओर पीड़ित दर्शनार्थी बुझे मन से यहां की व्यवस्था को कोंसते हुए आजमगढ़ लौट के लिए विवश हुए हैं। गौरतलब हो कि विंध्याचल देवी धाम मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। दूर-दूर से आने वाले दर्शनार्थियों के साथ यहां दुर्व्यवहार की घटनाएं शासन सत्ता सहित यहां की आस्था को भी ठेस पहुंचाने का कार्य कर रही हैं।

कस्तूरबा गांधी की पुण्य तिथि पर दी गई श्रृद्धांजलि

मीरजापुर। विंध्याचल सगरा स्थित प्रबोधिनी शक्ति धाम में महान स्वतंत्रता सेनानी और महात्मा गांधी जी की धर्म पत्नि स्व. कस्तूरबा गांधी "बा" को उनकी 79वीं पुण्य तिथि पर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम में अखिल भारत रचनात्मक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विभूति कुमार मिश्र ने सर्वप्रथम बा के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया तथा स्वतंत्रता आंदोलन में बा की भूमिका पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर महिला प्रबोधिनी फाउंडेशन की अध्यक्ष नंदिनी मिश्रा ने कहा कि बा हम हर मातृशक्तियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं,। उन्होंने मोहन दास करमचंद गांधी को महात्मा गांधी से राष्ट्रपिता बनने में अग्रणी भूमिका निभाई। स्वतन्त्रता आन्दोलन के दौरान अंग्रेजी शासन के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन में बा का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

कार्यक्रम के अंत में राम धुन एवम् सर्वधर्म प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर, राजेंद्र प्रसाद दुवे, मंजुलता विश्वकर्मा, नसरीन आरा, सायरा सिद्दीकी, विनायक मिश्र आदि उपस्थित रहे।

विशिष्ठों के आगमन की संभावनाओं पर जिलाप्रशासन में खलबली

विन्ध्याचल , मीरजापुर । विन्ध्यधाम में विशिष्ठो के आगमन की संभावनाओं को लेकर जिलाप्रशासन में काफी बेचैनी देखी गई । गुरुवार की दोपहर विन्ध्य कोरिडोर प्रतीककार्य का निरीक्षण करने पहुंचे मंडलायुक्त मुथुकुमार सामी बी व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने संयुक्त रूप से चल रहे कार्यों का सूक्ष्म निरीक्षण किया ।

जहां जिलाधिकारी ने बार बार चेतावनी के पश्चात भी दुकानदारों द्वारा नालियों के ऊपर अतिक्रमण कर दुकान लगाए जाने को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनपर दंडात्मक करवाई का निर्देश दिया तो वही मंडलायुक्त ने कार्यदाई संस्था को कार्य में बिलंब के लिए जमकर फटकार लगाई ।

कोतवाली मार्ग से पैदल निरीक्षण के दौरान डीएम मानकीबाई ट्रस्ट की भूमि जिसपर आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निर्माण होना है उस भूमि पर एकत्रित कूड़ा तत्काल हटाने के लिए ईओ नगरपालिका जी लाल को निर्देशित किया । उन्होंने कहा इसके लिए दस लाख रुपए भी आवंटित किया जा चुका है ।

नालियों और सड़को पर पत्थर बिछाने का काम पूरा नहीं किए जाने पर कार्यदाई संस्था के ऊपर नाराजगी व्यक्त करते हुए अतिशीघ्र कार्य पूर्ण करने की बात कही । विद्युत विभाग को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा की अपने कार्य को शीघ्र पूरा करें , जिससे पत्थर बिछाने के काम में बाधा न उत्पन्न हो ।

परिपथ निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने परियोजना प्रबंधक को जमकर फटकार लगाई । उन्होंने परिपथ में बन रहे छोटे छोटे मंदिरों की तैयारियों में बिलंब , मंदिरों में लग रहे दरवाजों में लगने वाले लकड़ी की चौखटों तथा लिफ्ट संचालित न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की ।

परिपथ में जगह जगह पान, गुटखा खाने वालों द्वारा फैलाई गई गंदगी पर खिन्न मंडलायुक्त ने कोतवाल दयाशंकर ओझा को निर्देश देते हुए कहा की ऐसा करने वालों को थाने में बंद करे तथा यह सुनिश्चित करें की कोई भी व्यक्ति पान , गुटखा इत्यादि खाकर मंदिर व परिपथ में प्रवेश न कर सके ।

पक्काघाट मुख्य द्वार के पास कुछ आगे तक पत्थर लगाने का भी निर्देश उन्होंने कार्यदाई संस्था को दिया । मौजूद पत्रकारों द्वारा कार्यपूर्णता पर पूछे गए सवाल पर मंडलायुक्त ने कहा की पंचानवें फीसदी कार्य पूरा किया जा चुका है । पांच फीसदी कार्य शेष है ।

अंतिम के कार्यों में बारीकियां अधिक होती है जिसके चलते कार्य में थोड़ा बिलंब स्वाभाविक है । अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान लगातार चलता रहेगा । पान गुटखा खाकर जगह जगह थूकने वालों पर करवाई करने के लिए पुलिस को निर्देश जारी किया गया है । मंदिर पवित्र स्थान है । मैं लोगों से अपील करता हूं की मंदिर परिसर को स्वच्छ बनाए रखने में मदद करे । गंदगी बिल्कुल न फैलाएं ।

निरीक्षण के पश्चात मोटरबोट पर सवार होकर आयुक्त , डीएम व पालिकाध्यक्ष अपने लाव लश्गर के साथ पककाघाट से कचहरी घाट तक गंगा किनारों की स्थिति जानने तथा उस पर नवीन योजनाओं के लिए प्रस्थान कर गए ।

उक्त अवसर पर नगरमजिस्ट्रेट लालबहादुर सिंह , पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी , परियोजना प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार , मंदिरसुरक्षा प्रभारी राजेश मिश्र , सूचनाधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय , एक्सियन विद्युत विभाग राजेश कुमार के अलावा अन्य विभागों के भी अधिकारी गण मौजूद रहे ।

मीरजापुर: एमडीएम भोजन करने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ी

मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के उमरिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार की मध्यान में विद्यालय में बने एमडीएम भोजन करने के बाद विद्यालय के तेरह बच्चों की हालत बिगड़ने पर अध्यापक व बच्चों के परिजनों ने उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये ज़हां पर चिकित्सक ने बच्चों कि हालत सामान्य बताई है।

 प्राथमिक विद्यालय के( 1) 11 वर्षीय रंजना,(2)8 वर्षीय बंदना,(3) 4 वर्षीय दिव्या( 4),5 वर्षीय शिवम,(5),7 वर्षीय शिवपूजन (6),10 वर्षीय प्राची ( 7),10 वर्षीय प्रिंस (8)11 वर्षीय शिवम,(9)7 वर्षीय रुचि (10) 8 वर्षीय मुकेश (11),9 वर्षीय बुधिराम(12)5 वर्षीय प्राशू (13) 10 वर्षीय सुनीता की एमडीएम भोजन करने से हालत बिगड़ी गई जिस पर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ज्ञानेश्वर सिंह ने रसोईया रमना के साथ निजी साधन से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये।

ज़हां पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर अवधेश कुमार ने बच्चों का उपचार किया है।

 बच्चों की हालत सामान्य बताई जा रही है। सूचना मिलने पर एसडीएम लालगंज भरतलाल सरोज, थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर बच्चों का हालचाल जाना है।

 इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग की आशंका होने पर बीमार बच्चों को शिक्षक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये ज़हां पर बच्चों को डायजिन व ओआरएस का खोल की खुराक दी गई है बच्चों की हालत सामान्य है।

एसडीएम लालगंज भरतलाल सरोज प्राथमिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर रसोईया रमना देवी का बयान लिया जिसमें उसने बताया कि रोटी सब्जी बनी थी जो बच्चे सब्जी खाए थे उनकी ही तवियत बिगड़ी है।एम डीएम खाने के बाद कुछ बच्चों की हालत बिगड़ने की बात बताया। 

 एसडीएम ने कहा कि सभी बच्चों ही हालत सामान्य है।

विशिष्ठों के आगमन की संभावनाओं पर जिलाप्रशासन में खलबली

विन्ध्याचल , मीरजापुर । विन्ध्यधाम में विशिष्ठो के आगमन की संभावनाओं को लेकर जिलाप्रशासन में काफी बेचैनी देखी गई । गुरुवार की दोपहर विन्ध्य कोरिडोर प्रतीककार्य का निरीक्षण करने पहुंचे मंडलायुक्त मुथुकुमार सामी बी व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने संयुक्त रूप से चल रहे कार्यों का सूक्ष्म निरीक्षण किया । जहां जिलाधिकारी ने बार बार चेतावनी के पश्चात भी दुकानदारों द्वारा नालियों के ऊपर अतिक्रमण कर दुकान लगाए जाने को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनपर दंडात्मक करवाई का निर्देश दिया तो वही मंडलायुक्त ने कार्यदाई संस्था को कार्य में बिलंब के लिए जमकर फटकार लगाई ।

कोतवाली मार्ग से पैदल निरीक्षण के दौरान डीएम मानकीबाई ट्रस्ट की भूमि जिसपर आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निर्माण होना है उस भूमि पर एकत्रित कूड़ा तत्काल हटाने के लिए ईओ नगरपालिका जी लाल को निर्देशित किया । उन्होंने कहा इसके लिए दस लाख रुपए भी आवंटित किया जा चुका है । नालियों और सड़को पर पत्थर बिछाने का काम पूरा नहीं किए जाने पर कार्यदाई संस्था के ऊपर नाराजगी व्यक्त करते हुए अतिशीघ्र कार्य पूर्ण करने की बात कही । विद्युत विभाग को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा की अपने कार्य को शीघ्र पूरा करें , जिससे पत्थर बिछाने के काम में बाधा न उत्पन्न हो । परिपथ निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने परियोजना प्रबंधक को जमकर फटकार लगाई । उन्होंने परिपथ में बन रहे छोटे छोटे मंदिरों की तैयारियों में बिलंब , मंदिरों में लग रहे दरवाजों में लगने वाले लकड़ी की चौखटों तथा लिफ्ट संचालित न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की । परिपथ में जगह जगह पान, गुटखा खाने वालों द्वारा फैलाई गई गंदगी पर खिन्न मंडलायुक्त ने कोतवाल दयाशंकर ओझा को निर्देश देते हुए कहा की ऐसा करने वालों को थाने में बंद करे तथा यह सुनिश्चित करें की कोई भी व्यक्ति पान , गुटखा इत्यादि खाकर मंदिर व परिपथ में प्रवेश न कर सके । पक्काघाट मुख्य द्वार के पास कुछ आगे तक पत्थर लगाने का भी निर्देश उन्होंने कार्यदाई संस्था को दिया ।

मौजूद पत्रकारों द्वारा कार्यपूर्णता पर पूछे गए सवाल पर मंडलायुक्त ने कहा की पंचानवें फीसदी कार्य पूरा किया जा चुका है । पांच फीसदी कार्य शेष है । अंतिम के कार्यों में बारीकियां अधिक होती है जिसके चलते कार्य में थोड़ा बिलंब स्वाभाविक है । अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान लगातार चलता रहेगा । पान गुटखा खाकर जगह जगह थूकने वालों पर करवाई करने के लिए पुलिस को निर्देश जारी किया गया है । मंदिर पवित्र स्थान है । मैं लोगों से अपील करता हूं की मंदिर परिसर को स्वच्छ बनाए रखने में मदद करे । गंदगी बिल्कुल न फैलाएं । निरीक्षण के पश्चात मोटरबोट पर सवार होकर आयुक्त , डीएम व पालिकाध्यक्ष अपने लाव लश्गर के साथ पककाघाट से कचहरी घाट तक गंगा किनारों की स्थिति जानने तथा उस पर नवीन योजनाओं के लिए प्रस्थान कर गए ।उक्त अवसर पर नगरमजिस्ट्रेट लालबहादुर सिंह , पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी , परियोजना प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार , मंदिरसुरक्षा प्रभारी राजेश मिश्र , सूचनाधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय , एक्सियन विद्युत विभाग राजेश कुमार के अलावा अन्य विभागों के भी अधिकारी गण मौजूद रहे ।

समाज की उन्नति में जायसवाल समाज का महत्वपूर्ण योगदान : जया जायसवाल

मीरजापुर। समाज की उन्नति और देश के विकास में जायसवाल समाज का एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यह समाज सदैव समाज को देने का कार्य किया है। उक्त बातें जायसवाल समाज मध्य प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष जया जायसवाल ने कही है।

जायसवाल क्लब महिला मध्यप्रदेश की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती जया जायसवाल का सपरिवार जनपद आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन-पूजन के उपरांत मीरजापुर जायसवाल क्लब के अध्यक्ष के आवास पर पधारीं और जायसवाल क्लब के प्रमुख पदाधिकारीगणों के साथ समाज की मजबूती और उन्नति के संदर्भ में विस्तार से चर्चा परिचर्चा की है।

इस मौके पर जिला अध्यक्षा मधु जायसवाल, नगर अध्यक्ष एडवोकेट हर्षित जायसवाल, संरक्षक डॉ जेके जायसवाल, उपाध्यक्ष सभासद सत्यनारायण जायसवाल आदि मौजूद रहे। इस दौरान जायसवाल क्लब के आगामी समाजोत्थान हेतु कदमों की भी चर्चा की गई।

अनियंत्रित बाइक से गिरकर दो रेलवे कर्मी जख्मी, एक रेफर

राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार रात्रि नदिहार स्थित सब्जी मंडी के समीप अनियंत्रित बाइक से गिरकर दो रेलवे कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों घायलों को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां एक की हालत गंभीर होते देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार करमा सोनभद्र में तैनात रेलवे कर्मी बाइक सवार नितिन कुमार (22) व अभिषेक त्रिपाठी (23) राजगढ़ थाना क्षेत्र के सरसों सेमरी किसी काम के लिए गए थे मंगलवार रात्रि करीब 9:00 बजे वापस कर्मा लौटते समय नदिहार स्थित सब्जी मंडी के समीप अनियंत्रित बाइक से गिरकर दोनों रेलवे कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों घायल रेलवे कर्मियों को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

इस संबंध में डॉक्टर पंकज शुक्ला ने बताया कि अभिषेक त्रिपाठी की हालत गंभीर होते देखा उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

मीरजापुर: बोलेरो-ट्रेलर की भिड़ंत में दो की मौत, आठ घायल

मीरजापुर। विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा चौकी अंतर्गत सेमरी गांव के पास मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर टेलर और बोलेरो की आमने-सामने हुई टक्कर में दो की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा सुबह 6 बजे होना बताया जा रहा है जिसमें जोरदार टक्कर में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए, मौके पर ही 2 की मौत हो गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल होने बताते जा रहें हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा चौकी क्षेत्र का मामला। जानकारी के अनुसार 21 फरवरी 2024 को तड़के थाना विंध्याचल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिहरसड़ा के पास मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग पर ट्रेलर (GJ38T5660) और बोलेरो (CG16CG8177) की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी। जिसमें बोलेरो सवार 8 लोग घालय हो गये तथा 2 व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गयी। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना विंध्याचल पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां घायलों की स्थिति सामान्य है तथा मृतक 2 लोगों के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मची रही है।

मीरजापुर नपा द्वारा सबमर्सिबल पंप के लिऐ सड़क किनारे कराया जा रहा बोरिंग

मीरजापुर। नगर पालिका व सभासद की मिलीभगत से शहर के सबसे व्यस्तम इलाके में मनमाने तरीके से बोरिंग कराई जा रही है। वह भी चौराहे पर सड़क किनारे नगर पालिका द्धारा कराया जा रहा बोरिंग लोगों मैं जहां चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं यह भी सवाल उठ रहा है कि जब हर घर नल जल योजना के तहत टोटियों से पानी पहुंचाने की कब आयत तीव्र गति से चल रही है तो फिर सड़क के किनारे बोरिंग कराई जाने का क्या औचित्य बनता है।

लोगों द्वारा चर्चा करते हुए सुना जा रहा है कि यह सब कुछ निजी लाभ के लिए हो रहा है। बोरिंग भी किसी गली मोहल्ले में नहीं बल्कि सभासद के घर के सामने हो रही है। बताते चलें कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रॉजेक्ट हर घर जल हर घर नल योजना के तहत नल से पानी घर-घर पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है जिस पर तेजी से कार्य भी चल रहा है, बावजूद इसके समरसेबल पंप के लिए बोरिंग कराई जाना लोगों के समझ से परे है।

लोग इस पर उंगलियां उठाते हुए मनमानी और भ्रष्टाचार की आशंका जाता रहे हैं। जानकार बताते हैं कि विधायकों के कोटे से हैंडपंप, बोरिंग खत्म कर दिया गया है। अब सिर्फ नल से पानी पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं तो ऐसे खुलेआम वह भी सड़क के किनारे सभासद के घर के सामने बोरिंग किया जा रहा है। लोगों की माने तो मुख्यमंत्री के आदेश को दरकिनार कर निजी लाभ के लिए यह बोरिंग कराई जा रही है।

दूसरी ओर नगर पालिका परिषद के जलकल विभाग के आधिकारी के अनुसार बीच शहर में पानी नहीं पहुंच पा रहा था, सो बोरिंग कराई जा रही है। नगर का हार्ट कहे जाने वाले गिरधर चौराहे पर पानी की बूंद के लिए लोग तरस रहे थे, ऐसे में नल की बजाय सबमर्सिबल पंप से की जायेगी पानी की सप्लाई सवाल खड़े करते हुए कहते हैं कि जब समरसेबल से पानी पहुंचाया जाएगा तो फिर हर घर नल जल योजना की टोटियों का क्या औचित्य निकलता है, जिस पर जल काल विभाग के अधिकारी कुछ बोलने के बजाय चुप्पी साध जाते हैं। गौरतलब हो कि यह मामला शहर कोतवाली अन्तर्गत गिरधर चौराहा का है।

जहां सभासद और पालिकाध्यक्ष, अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी धन का बंदरबाट करने कु मंशा से बोरिंग कराई जा रही है।

पेय जल आपूर्ति के नाम पर सरकारी धन के दुरुपयोग की बात कही जा रही है। हर घर नल योजना से पानी पहुंचाने के बजाय निजी लाभ के लिए सबमर्सिबल पंप लगाया जा रहा। मजे की बात है कि सांसद, विधायक को बोरिंग की मनाही है तो भला नगर पालिका परिषद के चेयरमैन और सभासद कैसे बोरिंग करा रहे हैं। और तो और

सभासद को अपने द्धारा कराए जा रहे कार्य के ईस्टीमेट का ही नहीं पता है।

आश्रम पद्धति विद्यालय में क्षय रोग जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

मीरजापुर। मड़िहान तहसील अंतर्गत जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय आश्रम पद्धति के सभागार कक्ष में 20 फरवरी 2024 को क्षय विभाग द्वारा टीबी एवं एचआईवी के विषय में विद्यालय के बालिकाओं एवं शिक्षिकाओं को जागरूक करने का कार्य किया गया।

कार्यक्रम अंतर्गत क्षय रोग विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा टीबी रोग के समस्त लक्षणों से परिचित कराते हुए बताया गया कि जनपद के समस्त ब्लॉकों में जांच एवं इलाज की व्यवस्था नि:शुल्क रूप से संचालित है। साथ ही साथ ही ऐसे रोगियों को सरकार द्वारा ₹500 प्रतिमाह, पूरे इलाज अवधि तक उसके खाते में देने का प्राविधान ह।

बताया गया कि आप सभी के संज्ञान में यदि कोई भी बताए गए लक्षणों से प्रभावित व्यक्ति मिलता है तो उसे नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचा कर उसे निरोग्य बनाने में मदद करें, साथ ही उन्होंने बच्चों से प्रस्ताव भी रखा की आप सभी यदि अपने घर से सटे मात्र पांच घर के लोगों को भी रोग के लक्षणों और बचाव की जानकारी से परिचित कराते हैं तो निश्चित रूप से प्रधानमंत्री के 2025 तक टीबी रोग को देश से समाप्त करने के संकल्प को स समय पूरा होते देखा जा सकता।

एचआईवी काउंसलर जेड अहमद द्वारा एचआईवी और एड्स से बच्चों को बचाव के टिप्स बताए, वह उनके द्वारा सरकारी स्तर पर उपरोक्त से संबंधित उपलब्ध सुविधाओं की भी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में राजगढ़ एसटीएस अजीत कुमार सिंह द्वारा बच्चों के बीच अपने मोबाइल नंबर को शेयर करते हुए कहा गया कि राजगढ़ एवं पटेहरा क्षेत्र में उपरोक्त रोगों से प्रभावित कोई भी व्यक्ति की जानकारी यदि आपको मिलती है तो आप मुझे सूचित करें। जिससे कि उसके समस्या समाधान हेतु उपलब्ध सुविधाएं अविलंब प्रदान की जा सके।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य रिचा पांडे, उप प्रधानाचार्य स्वाति सिंह, अर्चना यादव, दीपिका आदि मौजूद रही।