/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz प्रधानमंत्री के हर्ल सिंदरी उद्घाटन को लेकर डीसी एसएसपी ने किया सिंदरी दौरा Rahul Kumar Pandey
प्रधानमंत्री के हर्ल सिंदरी उद्घाटन को लेकर डीसी एसएसपी ने किया सिंदरी दौरा
सिंदरी । आगामी 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित धनबाद आगमन को लेकर धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन सहित पूरी जिला प्रशासन की टीम ने हर्ल सिंदरी हैलीपैड, कल्याण केन्द्र और बलियापुर हवाई पट्टी का दौरा किया। इस आगमन के दौरान प्रधानमंत्री हर्ल सिंदरी खाद कारखाने का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। धनबाद उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन और हर्ल सिंदरी के उद्घाटन को लेकर सिंदरी के विभिन्न प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है। जगहों को चिन्हित किया जा रहा है। प्लांट की तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट नहीं बताया कि प्रधानमंत्री सिंदरी या बलियापुर में कहाँ उतरेंगे। सूचना के अनुसार जिला प्रशासन को प्रस्तावित दौरा की जानकारी प्राप्त हुई है। स्थलों का निरीक्षण कर वरीय अधिकारियों को सूचना दी जाएगी। हर्ल सिंदरी दौरा के दौरान धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय पी जनार्दन, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएफओ विकास पालीवाल, एसडीपीओ सिंदरी अभिषेक कुमार, सिंदरी थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह, हर्ल सिंदरी वाइस प्रेसिडेंट सुरेश प्रमाणिक, हर्ल सिंदरी एच आर हेड संत सिंह, एच आर विक्रान्त कुमार, एफसीआई सिंदरी संपदा अधिकारी देबदास अधिकारी सहित अन्य पुलिस दलबल मौजूद थे।
मदर टेरेसा स्कूल सिंदरी के छात्रों ने किया हर्ल सिंदरी का शैक्षणिक भ्रमण
सिंदरी । मदर टेरेसा हाई स्कूल सिंदरी के 30 छात्र छात्राओं ने शनिवार को हर्ल सिंदरी खाद कारखाना के विभिन्न विभागों का शैक्षणिक भ्रमण किया। इसकी जानकारी देते हुए मदर टेरेसा स्कूल सिंदरी प्राचार्य सह संस्थापक राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि हर्ल सिंदरी के अभियंता मंसूल जैन के दिशानिर्देश पर सुरक्षा संसाधनों के साथ छात्र छात्राओं ने कारखाने का भ्रमण किया। देश के पूर्वोत्तर राज्यों के किसानों के लिए लाभदायी साबित हो रही हर्ल सिंदरी कारखाना में नीमलेपित यूरिया का निर्माण प्रक्रिया को छात्रों ने देखा। अभियंता मंसूल जैन ने छात्रों को विभिन्न संयंत्रों के कार्यान्वयन को विस्तार से बताया। स्कूल संस्थापक ने बताया कि छात्रों ने किसान तथा देश की जीडीपी बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रही कंपनी की विशेषताएँ जानीं। उन्होंने बताया कि यह कंपनी कृषि उद्योग की रीढ़ मानी जा रही है। विद्यालय की ओर से संयोजक के रुप में शिक्षक कुंदन कुमार और रेशमी कुमारी थीं। इसके पहले मदर टेरेसा स्कूल सिंदरी के छात्रों की टीम ने बुधवार को भागा माइनिंग और शुक्रवार को बीआईटी सिंदरी संस्थान का शैक्षणिक भ्रमण किया था।
स्वामी विवेकानंद जयंती पर सिंदरी कॉलेज से पुलिस ने जप्त की उनकी प्रतिमा
सिंदरी । युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की 161 वीं जयंती पर सिंदरी कॉलेज परिसर में शुक्रवार की सुबह स्थापित उनकी प्रतिमा सिंदरी पुलिस द्वारा जप्त कर थाना लाया गया। जनता श्रमिक संघ संयुक्त महामंत्री सह भाजपा नेता गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह ने शुक्रवार को यूनिवर्सिटी की अनुमति के बगैर उनकी प्रतिमा कॉलेज परिसर में स्थापित कर विवेकानंद जयंती मनाई। हालांकि कॉलेज में स्नातक इतिहास की परीक्षा शुरू होने वाली थी और इसको लेकर सिंदरी कॉलेज को परिक्षा केन्द्र बनाते हुए निषेधाज्ञा लागू किया गया है। निषेधाज्ञा के बावजूद परिसर में प्रतिमा की स्थापना को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। शुक्रवार की सुबह लगभग नौ बजे गौरव वक्ष अपने समर्थकों के साथ कॉलेज परिसर में विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित कर माल्यार्पण के बाद वापस लौट गए। उनके वापस लौटते ही सुरक्षाकर्मियों ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को स्थापना स्थल से हटाकर कार्यालय में रख दिया। इसी बीच परसबनिया पंचायत समिति सदस्य रोहित कुमार महतो भी अपने पूर्व के दिए आवेदन के अनुसार कॉलेज परिसर में झारखंड के मसीहा बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा के लिए भूमिपूजन की माँग पर अड़ गए। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ सिंदरी कॉलेज पहुँचकर प्राचार्य से भूमिपूजन की माँग की। इस विवाद पर मूकदर्शक बने प्राचार्य डॉ कमला कांत पाठक ने पुलिस को आवेदन देकर गौरव वक्ष, सुमन चौधरी, बृजेश सिंह, जय प्रकाश सिंह, सोमनाथ दुबे, गुड्डू सिंह, विमल सिंह, रंजना शर्मा, अणिमा सिंह, त्रिलोचन बाउरी उर्फ राजा के खिलाफ कॉलेज सुरक्षा गार्ड के साथ धक्का मुक्की कर जबर्दस्ती कॉलेज परिसर में स्वामी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाने का आरोप लगाया है। लगभग पाँच घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद पुलिस ने स्वामी जी की प्रतिमा को जप्त किया और थाना ले गई।