/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz *संभल की चंदौसी में दो फाटकों के बीच में फंसी कार, लोगों में मचा हड़कंप* Sambhal
*संभल की चंदौसी में दो फाटकों के बीच में फंसी कार, लोगों में मचा हड़कंप*

जनपद संभल के चंदौसी में बरेली की ओर से 14009 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस आने के लिए रेलवे फाटक 35बी पर तैनात गेटमैन संजीव कुमार फाटक बंद कर रहा था। जब तक फाटक बंद हो पात कि जुनावई निवासी केशव अपनी कार लेकर फाटक के अंदर घुस गया। गेटमैन ने समझा कि कार निकल गई है। इसलिए उसने फाटक बंद कर दिया। जब उसने बाहर आकर देख उसके होश उड़ गए।

कार दोनों बूम के बीच ट्रैक पर खड़ी थी। गेटमैन ने तत्काल इसकी जानकारी कंट्रोल रुम, आरपीएफ व जीआरपी को दी। आरपीएफ व जीआरपी मौके पर नहीं पहुंची। इस दौरान गेटमैन ने लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रुकवाया। हालांकि तब तक ट्रेन फाटक के करीब आ चुकी है।

ट्रेन रुकने के बाद वहां खड़े सभी

लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद कार को पटरियों से उठाकर बूम से चिपका कर खड़ा किया गया। किसी तरह ट्रेन को स्टेशन की ओर रवाना किया गया। फाटक खुलने के बाद चालक कार लेकर वहां से चला गया और फिर यातायात सुचारु हो सका। बरहाल एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना के बाद स्टेशन अधीक्षक ने

गेटमैन को स्टेशन बुलाकर पूछताछ की व घटना के बारे में मंडल के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।

इस विषय में जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक हरभजन सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद गेटमैन को निलंबित कर दिया गया है।

*हर महिला को अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए : संगीता भार्गव*

सम्भल। आकांक्षा समिति की ओर से विश्व हिंदी दिवस का आयोजन किया गया जिसमें सभी शिक्षिकाओं ने अपने-अपने पक्ष रखें कहा कि एक शिक्षित महिला पूरे परिवार को चला सकती है क्योंकि उसमें निर्णय लेने की क्षमता होती है अपनी पीढ़ी को पीढ़ी दर पीढ़ी शिक्षित करती है । आयोजन को एक नया रूप देते हुए संगीता भार्गव जीने कहा की जन्म से मृत्यु तक अहम भूमिका निभाती है महिलाएं एक माला बनाने के लिए हजारों मोती चाहिए एक समुद्र बनने के लिए हजारों बूंद चाहिए एक घर बनाने के लिए एक महिला ही चाहिए।

हर महिला को अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए जिससे उनमें आत्मविश्वास पैदा हो जिससे महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अपना योगदान दें कार्यक्रम में सभी शिक्षिकाएं आयुषी दिव्या शर्मा मुस्कान शालू रूपाली श्वेता सोनम सिल्की सोनाली प्रियंका उमा सरिता दीपिका तृप्ति आध्या यशी कोमल आदि शिक्षिकाओं ने अपने विचार रखें । संगीता भार्गव ने कहा कि हर महिला को सकारात्मक रूप से अपने कदमों को प्रगति की ओर आगे बढ़ना चाहिए।

*हमारी संस्कृति हमारी पहचान कार्यक्रम के तहत संस्कृति उत्सव का हुआ आयोजन*

संभल।जनपद संभल की चंदौसी के बनियाखेड़ा विकासखंड में हमारी संस्कृति हमारी पहचान कार्यक्रम के तहत संस्कृति उत्सव का हुआ आयोजन।

संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश पर्व -हमारी संस्कृति: हमारी पहचान” के अंतर्गत संस्कृति उत्सव की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत सांस्कृतिक विधाओं में दक्ष कलाकारों को खोजकर प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी। सबसे पहले तहसील स्तर पर कलाकारों की प्रतियोगिता होगी और फिर तहसील स्तर के चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता का जनपद स्तर पर आयोजन किया जाएगा।

जनपद स्तर पर आयोजित चयनित कलाकार मंडल स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। जिसके बाद मंडल स्तर के चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता प्रदेश स्तर पर आयोजित होगी। प्रदेश स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को उत्तर प्रदेश पर्व के अवसर पर सम्मानित भी किया जाएगा।

इसी कार्यक्रम के तहत जनपद संभल की चंदौसी के बनियाखेड़ा विकासखंड के सभागार में भी आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के द्वारा तथा बड़ों के द्वारा भी प्रस्तुत किए गए इस दौरान नायब तहसीलदार चंदौसी दीपक कुमार भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार दीपक कुमार ने बताया कि हमारी संस्कृति हमारी पहचान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मैं भी उपस्थित रहा साथ ही प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों को भी देखा साथ ही उन्होंने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि अपने देश की विविधता को पहचाने देश को पहचाने तथा अच्छे नागरिक बने।

*गामा पहलवान महिला पुरुष कुश्ती ग्रामीण खेल-कूद प्रशिक्षण एकेडमी द्वारा 16-वां जौहर महोत्सव आयोजन*

सम्भल । हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक आज़ादी-ए-हिन्द के मतवाले शहीद मौलाना मोहम्मद अली जौहर के 145 वें जन्मदिन पर मदरसा मौलाना मोहम्मद अली जौहर के तत्वावधान में गामा पहलवान महिला पुरुष कुश्ती ग्रामीण खेल-कूद प्रशिक्षण एकेडमी द्वारा 16-वां जौहर महोत्सव आयोजन किया जा रहा है जिसका "शुभारम्भ/उदघाटन"

25-फ़रवरी 2024 प्रातः 11-बजे होगा । उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक मौहम्मद फिरोज़ खान हिन्दुस्तानी ने दी।

शहीद मौलाना मौहम्मद अली जौहर के 145 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित 4-दिवसीय, 16-वे "जौहर महोत्सव का उद्देश्य"जो बच्चे अपने मां बाप की ग़रीबी के कारण स्कूल जाने शिक्षा ग्रहण करने से वँचित हैं । ऐसे ग़रीब बच्चों के हाथों में निःशुल्क/मुफ़्त क़लम देना एंव अनाथ वेसहारा बच्चों को मुफ़्त किताबें, ड्रेस उपलब्ध कराकर उन्हें शिक्षित कर राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़कर देश के उज्जवल भविष्य को तमाम प्रकार के नशे से बचाने उनका शारीरिक, मानसिक, आत्मिक, विकास कर । उन्हें संस्कारवान, चरित्रवान, वलवान बना उनके अंदर राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने नई नस्ल देश के उज्जवल भविष्य युवाओं के प्रेरणास्रोत नशामुक्त भारत।

26-फ़रवरी 2024 बेटियाँ भी बेटों से कम नहीं, "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" प्रेरणास्रोत कन्याभ्रूण हत्या, दहेजमुक्त भारत के महिला पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता एंव प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम । 25 से 26 फ़रवरी 2024 राष्ट्र स्तरीय दो-दिवसीय महिला पुरुष गामा पहलवान इनामी कुश्ती कप।

27:--फ़रवरी 2024 को एक शाम आज़ादी-ए-हिन्द के मतवाले शहीदों, भारतमाता के सपूतों मादर-ए-वतन के लालों के नाम खिराज़-ए-अक़ीदत/श्रद्धांजलि समारोह कार्यक्रम ।

28:--फ़रवरी 2024 को बाद नमाज-ए-इसा "मीलाद-ए-मुस्तफ़ा" कांफ्रेंस जिसमें हिन्दुस्तान की गंगा जमुनी तहजीव, सभी भारतवासी भाइयों में आपसी सदभाव भाइचारे, मुल्क़ की एकता अखण्डता, अमन शान्ति, खुशहाली, तरक्की के लिए, और देश व दुनिया से आतंकवाद, उग्रवाद, नक्सलवाद, अलगाववाद, एंव देश की फजाओं में नफ़रतों का ज़हर घोलने वाले मुल्क़ में अमन के दुश्मनों के ख़ात्मे के लिए दुआ,प्रार्थना,अरदास कार्यक्रम।

*चंदौसी में रोटरी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के डी फार्मा के छात्रों ने किया प्रदर्शन*

संभल।जनपद संभल की चंदौसी में रोटरी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के डी फार्मा के छात्रों ने किया प्रदर्शन।

जनपद संभल की चंदौसी में स्थित रोटरी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के डी फार्मा के छात्रों ने कॉलेज पर एडमिशन के नाम पर अंधेरे में रखने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।

छात्रों का कहना है कि कॉलेज की गलती के कारण हमारा एक वर्ष खराब हो गया। आपको बता दे की रोटरी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने डी फार्मा के कोर्स में छात्रों के डायरेक्ट एडमिशन ले लिए थे लेकिन अब न्यायालय का आदेश आया है जिसके आधार पर डायरेक्ट एडमिशन लेने वाले छात्रों के एडमिशन निरस्त कर दिए गए हैं और उनके फीस वापस करने के लिए कहा जा रहा है आज कॉलेज के छात्रों को जब इस विषय में जानकारी हुई तो उन्होंने कालेज कैंपस पहुंचकर वहां पर हंगामा किया।

जब इस विषय में कॉलेज के प्राचार्य उपेंद्र कुमार से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि न्यायालय का आदेश है इसमें कॉलेज क्या कर सकता है।

*अकांशा समिति की ओर से दस हीटर और कंबल जरूरतमंदों को वितरित किया गया*

सम्भल । एक ज़िंदगी सड़कों पर तो एक महलों में बसर करती है कोई बेफिक्र होकर सोता है तो कोई रात मुश्किल से गुज़र होती है । आज आप अपने लिए जीते है तो क्या ख़ाक जीते है अपने लिए तो हर कोई जीता है जी दूसरों को थोड़ा सुकून व राहत देकर देखो जो सुकून आपके दिल को मिलेगा उसे जीना कहते हैं ।

यह बात आज अकांशा समिति की सदस्य संगीता भार्गव ने अपने कार्य से साबित कड़ी जब उन्होंने कल कपकपाती ठंड जारूरत मंद लोगो मेंअकांशा समिति की ओर से १० हीटर और कंबल वितरित किए और बताया कि ग़रीब इंसान होता है। उसे भी ठण्ड लगती है मज़दूर 2 रोटीकमाने के लिए ना ठण्ड देखता है। नागर्मी हमारा फ़र्ज़ है कि हम इन छोटी छोटी परिस्थिति पर ध्यान दें और जैसे हम अपने लिए चाहते हैं अपने लिए एक आरामदेह ज़िंदगी चाहते हैं वैसे ही दूसरे को भी समझे उन्हें प्यार दे इज़्ज़त दें।

*सांसद डॉ शफीकुर्रहमान वर्क ने भाजपा के शुक्रिया मोदी भाईजान कार्यक्रम पर बोला तीखा हमला, जानिये क्या कहा*

संभल। समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान वर्क ने भाजपा के शुक्रिया मोदी भाईजान कार्यक्रम पर बोला तीखा हमला।समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने बीजेपी पर 'शुक्रिया मोदी भाईजान' कार्यक्रम को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, 'बीजेपी मुस्लिम मतदाताओं को साधने के लिए ये अभियान लेकर आई है।

मुसलमान इस देश के अंदर बहुत दुखी हैं. उसे जो दुख और तकलीफ पहुंची है मुझे नहीं लगता कि वह बीजेपी के झांसे में आयेगा. हम अपनी मुस्लिम बहनों को भी समझाएंगे कि इनके बहकावे में न आयें. ये आपके लिए कुछ नहीं करने वाले हैं।

*एक के बाद एक करके तीन भाइयों ने लगाई फांसी, दो की मौत ,एक को बचाया, अस्पताल में चल रहा उपचार*

सम्भल । संभल जिले के धनारी थाना क्षेत्र निवासी दो भाइयों ने फंदे से लटककर जान दे दी। तीसरे को आसपास के लोगों और परिजनों ने बचा लिया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। दो शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि विजय सिंह के तीन बेटे हैं।इनमें सबसे बड़ा मुनीश (25) हरियाणा में नौकरी करता है। दो भाई बृजेश (19) और पान सिंह (22) गांव में ही खेती कर रहे हैं। बृहस्पतिवार देर शाम पिता विजय सिंह ने अपनी पत्नी को किसी बात पर डांट दिया।

गाली-गलौज सुन सबसे छोटे बेटे बृजेश ने विरोध किया। इसके बाद दोनों में गहमागहमी हो गईइससे गुस्से में आकर वह जंगल की तरफ चला गया। इसके बाद उसने पेड़ से लटककर जान दे दी। परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उनमें कोहराम मच गया। इससे आहत होकर दूसरे बेटे पान सिंह ने कमरे का दरवाजा बंद कर आत्महत्या का प्रयास किया। लोगों को कुछ आहट हुई तो उन्होंने दरवाजा तोड़ उसे बाहर निकाला।तब तक उसकी हालत बिगड़ गई। उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर हरियाणा से मुनीश भी धनौरी स्टेशन पहुंच गया।

जब उसे भाई की मौत का पता चला तो उसने मौके पर आत्महत्या कर ली। हाथ में लिखा हम तीनों भाइयों में बहुत प्रेम था..मैं भी आ रहा हूं, सभी को राम-राम।दो भाइयों की मौत के बाद परिजनों से उनका अंतिम संस्कार कर दिया। घटना की सूचना के बाद एएसपी श्रीशचंद्र, सीओ दीपक तिवारी गांव पहुंचे। इसके बाद परिजनों से जानकारी ली।

धनारी मे एक-एक कर तीन भाइयों सहित चार फंदे पर झूले, तीन की मौत

संभल । धनारी क्षेत्र के गांव औरगंबाद में पान सिंह दिल्ली जाने की जिद कर रहा था। स्वजन के मना करने पर वह गुरुवार तीसरे पहर चार बजे घर के पास खेत में फंदे पर झूल गया। उसकी मृत्यु हो गई। गम में एक घंटे बाद उसके भाई पान सिंह ने घर में फंदा लगा लिया। उसे उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया है। हालत गंभीर है।

दिल्ली में मूंगफली बेचने का काम करने वाला तीसरा भाई मुनीष पूर्व में तयकार्यक्रम के तहत घर लौट रहा था। रास्ते में उसका फोन बंद हो गया।

रात दो बजे फोन आन करने पर ग्रामीणों ने उसे दो भाइयों ने फंदे पर झूलने की जानकारी दी। इसके बाद उसने फोन पर ही कहा कि दो भाई चले गए, वह जिंदा रहकर क्या करेगा। उसने जंगल में ही पेड़ से लटककर जान दे दी। ग्रामीण गए, तो वह पेड़ पर लटका मिला। इसके अलावा पास के ही गांव मढैया में उमेश ने भी इसी तरह जान दी है। वह भीतीनों का दोस्त बताया जा रहा है। चारों की शादी हो चुकी है । स्वजन ने तीनों का अंतिम संस्कार कर दिया है। पुलिस जांच कर रही है।

जांच के दौरान ज्यादातर बच्चों में मिली खून की कमी की शिकायत

सम्भल । बच्चे बड़े मासूम होते हैं उन्हें प्यार दुलार चाहिए बच्चे बड़े लोगों की तरह ऊपर से कुछ और अंदर से कुछ और होते हैं बच्चे सभी एक से होते हैं चाहे वह अमीर हो या गरीब उनकी इच्छा एक सी होती है। वह कुछ नहीं जानते वह अपने प्यार से सभी को अपना बना लेते हैं बच्चे पृथ्वी पर ऐसे तोहफे हैं जो अनमोल है उनका जीवन सवर्ण हमारा प्रथम कर्तव्य है।

आज इसी कर्तव्य को निभाते हुए आकांक्षा समिति की अध्यक्ष संगीता भार्गव नव वर्ष मनाने सुभाष रोड स्थित सरकारी स्कूल में डॉक्टर गौरी के साथ उनकी शारीरिक स्वास्थ्य जांच करवाने पहुंची जहां डॉक्टर गौरी ने सभी बच्चों की जांच कर बताया कि लगभग सभी बच्चे को खून की कमी की शिकायत है वह सरकारी अस्पताल पहुंचे बच्चों को खांसी जुकाम भी काफी है । 

दांत खराब हो रहे हैं बच्चों को उन्होंने बताया कि हरी सब्जी का सेवन अधिक से अधिक करें प्रधानाचार्य गुंजन बत्रा ने बताया सरकार बच्चों के लिए बहुत कर रही है तुरंत अभिभावक बच्चों की सेहत की और ध्यान नहीं दे रहे । 

नेहा शर्मा व निशा खान ने बच्चों के संग नित्य करवा गेम्स खिलाए बच्चों को बहुत अच्छा लगा स्कूल संचालिका श्रीमती संगीता भार्गव ने बच्चों को किताब कॉपी टॉफी आदि उपहार वितरित किए राजेंद्र कुमार, अजय शर्मा, पूजा गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।