/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz *अखिलेश यादव की दुकान अब बंद हो चुकी है वह इंडिया गठबंधन का कोई हिस्सा नहीं है : आचार्य प्रमोद कृष्णम* Sambhal
*अखिलेश यादव की दुकान अब बंद हो चुकी है वह इंडिया गठबंधन का कोई हिस्सा नहीं है : आचार्य प्रमोद कृष्णम*

सम्भल। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि समाजवादी पार्टी हिंदू विरोधी रही है जबकि अखिलेश यादव की दुकान अब बंद हो चुकी है वह इंडिया गठबंधन का कोई हिस्सा नहीं है बल्कि ईडी और सीबीआई से डरकर अपना ढ़ोल बजा रहे हैं।

कल्कि पीठाधीश्वर एवं कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है रविवार को संभल के कुरकावली गांव में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि समाजवादी पार्टी मंदिर विरोधी है, राम विरोधी है,हिंदू विरोधी है और कल्कि धाम विरोधी है अखिलेश यादव हमेशा झूठ बोलते हैं और अब ब्राह्मण महापंचायत में भी झूठ बोल रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की दुकान में कोई सामान नहीं है वह बंद हो चुकी है स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी भड़ास निकालते हुए कहा कि उन्होंने सुपारी ले ली है अखिलेश यादव को हिंदुओं का एक भी वोट मिलना बहुत मुश्किल है प्रियंका गांधी के बेहद करीबी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन का कोई हिस्सा नहीं है वह तो सिर्फ ईडी और सीबीआई से डरकर अपना ढ़ोल बजा रहे हैं और कुछ नहीं है लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कहा कि जब चुनाव घोषित होगा तब बात करेंगे ।

पीएम मोदी की तारीफ करते हैं क्या बीजेपी से चुनाव लड़ने का इरादा है के सवाल पर बोले कि मोदी जी कोई बीजेपी के ही पीएम थोड़े ही है वह हमारे भी हैं वह देश के प्रधानमंत्री हैं और अगर वह अच्छा काम करेंगे तो उसका समर्थन भी करना चाहिए और जब गलत काम करेंगे तो उसकी आलोचना भी करनी चाहिए और जब अच्छा काम करेंगे तो उसकी सराहना भी करेंगे।

भाजपा महिला मोर्चा की ओर से नमो ऐप डाउनलोड कराने के लिए कैम्प का आयोजन

संभल- चंदौसी नगर में एस एम डिग्री कॉलेज पर शीर्ष संगठन के आदेशानुसार भाजपा जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह उर्फ रिंकू के नेतृत्व में भाजपा महिला मोर्चा जिला संभल के द्वारा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष राखी सिरोही के नेतृत्व में नमो ऐप डाउनलोड कराने के लिए एक कैम्प का आयोजन किया गया।

जिसमें 75 लोगों को नमो ऐप डाउनलोड कराई, साथ ही भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही भारत विकसित संकल्प यात्रा के अंतर्गत आने वाली योजनाओं के बारे में भी विस्तार से लोगों को बताया ।जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग सभी योजनाओं का लाभ ले सकें।सरकार द्वारा सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाया जा रहा है। भाजपा महिला मोर्चा की बहनों द्वारा बूथ तक नमो ऐप डाउनलोड कराने का काम , सेल्फी विद लाभार्थी का काम किया गया।

इस कैम्प की संयोजिका भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष किरन शर्मा रहीं। कैम्प में जिला अध्यक्ष राखी सिरोही जी, जिला मीडिया प्रभारी आशा गोस्वामी , जिला मंत्री रेखा सैनी, उपाध्यक्ष नीलम अरोरा, प्रीती शर्मा आदि बहनों का सहयोग रहा।

बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बहुत जरूरी है जिससे बच्चों मानसिक व शारीरिक विकास हो सके: संगीता भार्गव

सम्भल। एबीसी किड्स स्कूल में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का द्वितीय दिवस आयोजित किया गया , जिसमे सभी बच्चों मे खेल खेलने का उत्साह पहले दिवस से और अधिक देखने को मिला ,बच्चों ने जमकर प्रतियोगिता में भाग लिया आनंद उठाया।संचालिका संगीता भार्गव ने बताया कि हमारे स्कूल में तीन दिवस का खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिससे बच्चों को पढ़ाई से हटकर कुछ और सीखने को भी मिल सके। उन्होंने ये भी बताया कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बहुत जरूरी है जिससे बच्चों मानसिक व शारीरिक विकास हो सके।

बच्चों के मानसिक विकास के लिए जितना जरूरी पढ़ाई है उतना ही जरूरी शारीरिक विकास के लिए खेल भी है । आज भी कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों की मार्च पास से शुरू की गई इसके बाद सभी बच्चों की पीटी कराई गई । उसके उपरांत बच्चों के खेल का प्रारंभ हुआ । प्री नर्सरी के बच्चों की बलून रेस व नर्सरी को पतंग रेस प्रतियोगिता कराई गई उसके उपरांत एलजी को रुमाल रेस प्रतियोगिता कराई गई तथा यूकेजी जंप रेस प्रतियोगिता कराई गई ।इसके अलावा पहली कक्षा की लेमन रेस प्रतियोगिता तथा द्वितीय की सेक रेस हुई । तृतीय क्लास से पांचवी कक्षा तक रिले रेस प्रतियोगिता वह 100 मीटर की रेस कराई गई।

जिसका परिणाम इस प्रकार है

प्री नर्सरी - प्रथम स्थान पर हीप्ज़ा ब्लू हाउस रोहन रेड हाउस , द्वितीय स्थान पर वंशिका पीला हाउस रियान पीला हाउस तृतीय स्थान पर इशिता रेड हाउस प्रवित मिश्रा ब्लू हाउस

नर्सरी - प्रथम स्थान पर अनवया ब्लू हाउस रोहन ग्रीन हाउस द्वितीय पर अन्वी रेड हाउस अधर्व ब्लू हाउस तृतीय स्थान पर अनायेशा ग्रीन हाउस शिवन्या पीला हाउस

एलजी - प्रथम स्थान पर तलबिया फातिमा ब्लू हाउस आसिम ब्लू हाउस द्वितीय पर साधना रेड हाउस जेड रेड हाउस तृतीय स्थान पर सोना ग्रीन हाउस ओम ग्रीनहाउस

यूकेजी- प्रथम स्थान पर अन्य ग्रीनहाउस श्रीयुक्त ग्रीनहाउस द्वितीय पर अनाया ब्लू हाउस विहान अग्रवाल पीला हाउस तृतीया पर निमरा रेड हाउस साकेत ब्लू हाउस

फर्स्ट क्लास -प्रथम स्थान पर जानवी ब्लू हाउस रूद्र यादव पीला हाउस द्वितीय स्थान पर असना रेड हाउस अरनव सिंह ग्रीन हाउस तृतीय स्थान पर अनया पीला हाउस दर्श अग्रवाल ब्लू हाउस द्वितीय व तृतीय क्लास - प्रथम स्थान पर तुबा ग्रीनहाउस योदित्या ब्लू हाउस द्वितीय स्थान पर वैष्णव पीला हाउस आहिल त्यागी ग्रीन हाउस तृतीय स्थान पर जानवी ब्लू हाउस अरिकेट पीला हाउस चौथी व पांचवी कक्षा मे प्रथम रेड सेकंड ब्लू और पीला हाउस तृतीय स्थान पर ग्रीन हाउस रहा।

इसी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ,कार्यक्रम में सभी अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।

पुलिस ने मुठभेड़ में 15000 के ईनामी बदमाश को दबोचा

संभल। जिले में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है इसी के तहत वाहन चेकिंग के दौरान संभल कोतवाली पुलिस की ग्राम पतरौआ के पास स्थित सैनिक चौराहे पर 15000 के ईनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई जिसमें वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक संभल कुलदीप सिंह गुनावत मौके पर पहुंचे और घटना के विषय में जानकारी ली।

मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक संभाल ने बताया कि सैनिक चौराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को एक बाइक पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे जब पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जिसके जवाब में पुलिस टीम द्वारा की गई फायरिंग में नूरियो सराय निवासी मारूफ गोली लगने से घायल हो गया।

जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहा जिसके विरुद्ध 18 मुकदमे दर्ज हैं तथा चंदौसी थाने से भी गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित था बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में घायल पुलिसकर्मी तथा घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि उसके फरार साथी की तलाश जारी है उसे भी शीघ्र गिरफ्तार करके वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

*मां मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 'नि:शुल्क चिकित्सा कैम्प ' आयोजित*

संभल। जनपद संभल की चंदौसी में माँ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 'नि:शुल्क चिकित्सा कैम्प ' आयोजित हुआ।माँ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ मोहनलाल पाल ने बताया कि नि:शुल्क कैंप में डॉक्टर मजहर आलम MBBS, MD द्वारा टीवी , ह्रदय, पीलिया,शुगर व श्वास रोग के मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया साथ ही ECG, डिजिटल एक्सरे, व अन्य जाँचो में 50% तक की छूट प्रदान की गई।

"नि:शुल्क चिकित्सा कैम्प "का उदघाटन मुख्य अतिथि समाज सेवी एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिला मीडिया प्रभारी आशा गोस्वामी एवं विशिष्ट अतिथि समाज सेवी डॉ टी एस पाल द्वारा गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित करके एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया ।

डॉक्टर मजहर आलम ने चेस्ट संबंधी एएमयू में व डायबीटीस मैनेजमेंट में फोर्टिंस अस्पताल में अपनी सेवाएं दी हैं ।इस अवसर पर डॉ जमाल उद्दीन, आरती, ओमवती,

शालू , जगतपाल मौर्य,आशुतोष गौण, सालिम खान,शिवम, सुभाष यादव,एडवोकेट सत्यवीर, मनोज पाल आदि उपस्थित रहे ।

*संभल की वीनस चीनी मिल में तैनाद बाउंसरों व कर्मियों ने किसानो को पीटा, घंटों बंद रही मिल*

सम्भल ।चन्दौसी तहसील क्षेत्र की मझावली मिल में । गन्ने चीनी मिल में शनिवार की शाम को गन्ने को चेक करने के दौरान मिल कर्मी किसान का विवाद हो गया।किसानों ने आरोप लगाया है कि बाउंसर और कर्मचारियों ने किसानों के साथ मारपीट की है । चीनी मिल में तैनात बाउंसरों ने किसानों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है । किसानों का आरोप है कि हम 6 दिन से लाइनों में खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ भूखे प्यासे रहते हैं । अंदर जाने का नंबर जब आता है तो बाउंसर मांगते हैं पैसे न देने पर आज मारपीट शुरू कर दी । किसानों ने हंगामा कर तौल बंद करा दी है।

मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी संदीप वर्मा व क्षेत्राधिकारी डॉक्टर प्रदीप सिंह पुलिस ने किसानों को समझा कर घायलों के परिजनों से कहकर घायलों को भेजा चंदौसी सरकारी हॉस्पिटल जहां डॉक्टर ने मुरादाबाद किया रेफर किया है ।क्योंकि किसानों की हालत गंभीर है । सरकारी अस्पताल में मौजूद गन्ना समिति के अध्यक्ष सुबोध शर्मा ने बताया मामला अवैध गन्ना खरीद के चक्कर में हुआ है यह सारा मामला ऐसा कहीं नहीं है कि 12 घंटे में ट्राली खाली ना हो 6 घंटे में खाली होती है ट्रॉली । जबकि किसान 6 दिन में वापस जा रहा है आज किसानों के साथ मारपीट की है वीनस शुगर मिल के मैनेजर व बाउंसरों ने बने गुंडे किसानों को बुरी तरह पीटा है । पांच घायल हुए हैं । एक के सिर में चोट आई है और हाथों में व पैरों में चोट लगी है ।

शुगर मिल में बाउंसर तैनात हैं इसलिए की ।किसानों से गुंडागर्दी करें ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए । स्थिति को देखते हुए चीनी मिल बंद है और इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और किसानों के हित में हम हमेशा खड़े हैं ।चीनी मिल कर्मी ने किसानों को पीटा है, थाना बनिया ढेर में किसानों के परिवारजन पहुंचे चीनी मिल के कर्मचारी और अधिकारियों खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है । गाली-गलौज कर पिटाई कर बाउंसर व कर्मचारी मौके से फरार हो गए। किसानों के साथ ऐसा व्यवहार न करने की चेतावनी दी अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे ।किसानों का कहना है कि मिल कर्मी लगातार मनमानी कर रहे हैं। मिल प्रशासन की मिलीभगत से किसानों के साथ मिल कर्मी भी मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं।

तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन

संभल- जिले की चंदौसी के ग्राम पथरा स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर जूनियर हाई स्कूल में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापनहो गया। यह प्रशिक्षण शिविर 14दिसंबर से प्रारंभ होकर आज 16 दिसंबर को समाप्त हुआ। प्रशिक्षण शिविर में स्काउट गाइड में बच्चों को गांठ बांधना, ताली बजाना, नियम प्रतिज्ञा याद कराना, तंबू लगाना, सेल्यूट करना आदि का प्रशिक्षण जिला संगठन आयुक्त मीनू सिंह द्वारा दिया गया।

समापन दिवस में 12 टोलियों ने अपने-अपने टेंट बनाए। इस समापन दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में गाइड कमिश्नर श्रीमती संगीता भार्गव जी, प्रधानाचार्या आशा गोस्वामी, प्रबंधक ममता रानी एवं संचालक महानंदन गौतम द्वारा प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया गया।

सभी बच्चों ने शिविर में बढ- चढकर भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान टोली नंबर 11 सरोजिनी नायडू, द्वितीय स्थान टोली नंबर 12 विजयलक्ष्मी पंडित एवं तृतीय स्थान टोली नंबर 7 मीराबाई ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर आशा गोस्वामी, नीरज शर्मा, प्रवीण कुमार ,सत्येंद्र सिंह, सत्यपाल सिंह, रमन शर्मा ,शिव गणेश शर्मा, रविंद्र सिंह , सीमा अग्रवाल, नेहा चौधरी , रिनी अग्रवाल ,आभा रानी ,आरती सिंह, रानी, सोनी ,रेशमा ,शिवानी, नंदिनी ,शालू ,योगेश ,गीता आदि सभी का सहयोग रहा ।

जिलाधिकारी को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने सोत नदी के पुनरोधार के लिए जल प्रहरी सम्मान से किया सम्मानित

संभल।जनपद संभल के जिलाधिकारी को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने सोत नदी के पुनरोधार के लिए जल प्रहरी सम्मान से किया सम्मानित।

 जनपद में विलुप्त हो चुकी सोत नदी को पुनर्जीवित कराने का कार्य करने वाले जनपद के जिलाधिकारी मनीष बंसल को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जल प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया।आपको बता दें कि जनपद संभल में सोत नदी का  100 किलोमीटर से ज्यादा पुनरोधार हो चुका है।

जिसके लिए जिलाधिकारी संभल मनीष बंसल को केंद्रीय मंत्री द्वारा जल प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस विषय में जानकारी देते हुए डीएम मनीष बंसल ने बताया कि जल की महता तो हम सभी जानते हैं जनपद संभल में जल संरक्षण के कार्यों के लिए सोत नदी का जो पुनरोधा किया गया उसके लिए सम्मानित किया गया जो जनपद के लिए खुशी की बात है।

यातायात पुलिसकर्मी का दयावान चेहरा देखने को मिला

संभल।जनपद संभल में फिर एक बार यातायात पुलिसकर्मी का दयावान चेहरा देखने को मिला। बच्चा हॉस्पिटल में भर्ती एक साल के मासूम बच्चे जावेद पिता कमरुद्दीन निवासी कबीर की सराय को बी पॉजिटिव ब्लड की सख्त जरूरत थी परिवार में ब्लड चेक कराया तो ब्लड नहीं मिला।

जिसके बाद बच्चे के परिजन बहुत चिंतित थे तभी किसी के बताने परिजनों ने नगर के ही लाइफ ब्लड डोनेट ग्रुप से संपर्क किया। जिसके बाद बच्चे के परिवार ने ग्रुप संचालक शानू किदवई से बात की ओर सारी परेशानी बताई तुरंत ही ब्लड ग्रुप संचालक शानू किदवई ने देर न करते हुए अपने ग्रुप में मोजूद डोनर यातायात पुलिसकर्मी रोहित कुमार से संपर्क किया।

तभी देर न करते हुए तुरंत ही रोहित कुमार सचिन सक्सेना ब्लड बैंक पहुंचे और एक अजनबी मासूम मासूम बच्चे को अपना रक्तदान कर जान बचाई। यातायात पुलिसकर्मी रोहित कुमार ने बताया की हमें बिना भेदभाव के हर जरूरतमंद के लिए रक्तदान करना चाहिए क्योंकि आपके रक्तदान करने से किसी की जान बच रही है तो ये सबसे बड़ा दान है।

*रैन बसेरे का पालिकाअध्यक्षा ने फीता काटकर किया शुभारंभ*

समभल । जनपद संभल की चंदौसी में मालगोदाम रोड़ पर स्थित रैन बसेरे का पालिकाअध्यक्षा ने फीता काटकर किया शुभारंभ।रात्रि में ठंड का असर दिखने लगा है, रात्रि में राहगीरों को ठंड से राहत दिलवाने के लिए चंदौसी पालिकाअध्यक्षा लता वार्ष्णेय ने आज मालगोदाम रोड़ पर स्थित रैन बसेरे का फीता काटकर शुभारंभ किया।

इस विषय में जानकारी देते हुए पालिकाअध्यक्षा लता वार्ष्णेय ने बताया कि ठंड के मौसम में राहगीरों को ठंड से राहत दिलाने के लिए इस रैन बसेरे का आज शुभारंभ किया गया है, वही पालिका के अधिशासी अधिकारी आर के भार्गव ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप आज रैन बसेरे का शुभारंभ किया गया है।