/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz संभल की चंदौसी के एसएम कॉलेज में टेबलेट व स्मार्टफोन का वितरण हुआ Sambhal
संभल की चंदौसी के एसएम कॉलेज में टेबलेट व स्मार्टफोन का वितरण हुआ

संभल - जिले की चंदौसी में स्थित एसएम कॉलेज में आज सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्र-छात्राओं को टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बदायूं सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता पहुंचे।छात्र-छात्राओं को टेबलेट व स्मार्टफोन वितरित करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की स्किल्स बढ़ाने के लिए सरकार ने इस योजना का शुरुआत की है जिसका प्रयोग करके विद्यार्थी अपनी पढ़ाई में मदद ले सकते है और इसका लाभ उठा सकते हैं।

वृद्धाश्रम में बच्चों ने जाकर जाना उनका दुख दर्द, स्कूल संचालिका संगीता भार्गव ने वितरित की खाने की सामाग्री

संभल। ABC kidy school के बच्चों को वृद्धाश्रम का दौरा कराया गया। उद्देश्य बच्चों से बुजुर्गो के प्रति आवर और कर्तव्य आर को विकसित करना था। स्कूल संचालिका संगीता भार्गव ने स्कूल का निरीक्षण किया तथा सभी से बातचीत कर उनका दर्द जाना। तथा उनके दर्द का निवारण किया।

स्कूल की तरफ से ठंड आने के कारण वृद्धाश्रम के लोगों को हीटर व मनोरंजन के लिए कैरम, लुडो व खेन की सामग्री वितरित / की गयी। विद्यार्थियों ने वृद्धाश्रम जाकर बुजुर्गो को प्रसन्न रखने के लिए कैरम लूडो व विविध प्रकार के खेल भी खेले । इसी के साथ उन सब से आदरपूर्वक वात भी की।

वहाँ के बुजुर्गो ने भी बच्चों को शैक्षिक ज्ञान दिया। उन्होंने बताया कि हम सब मार्डन शिक्षा तो गृहका कर रहे है परंतु हम अपने सांस्कृतिक व नैतिक मूल्यों को कभी न भूले । तया शिक्षा के साथ खेलना भी जरूरी होता है। अन्त में स्कूल की तरफ से बुजुर्गो को भोजन तथा खाने की सामग्री वितरित की गयी। इस दौरे में नेहा, अर्शी, सोनल आदि सदन शिक्षिकाओ का सहयोग रहा।

*अयोध्या में मुख्यमंत्री के रिजर्व पुलिस लाइन्स अयोध्या कार्यक्रम के अवसर पर यातायात डायवर्जन/प्रतिबन्ध लागू*

अयोध्या।अयोध्या में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के मद्देनजर रूट परिवर्तन रहेगा । इस अवसर पर 

1. पुष्पराज चौराहे से फतेहगंज व मकबरा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

2. जीआईसी ओवर बिज तिराहा से पुष्पराज की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।

3. पुलिस लाइन तिराहा से पुष्पराज चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे। 

4. रिकाबगंज जीआइसी ओवर ब्रिज की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

5. मकबरा तिराहा से जीआईसी की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

6. पुराना भाजपा कार्यलय से जेल के पीछे आने वाले वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

पार्किग स्थल

1. जीआईसी जेल के पीछे व जीजीआईसी स्कूल का खाली मैदान ।

2. बहू बेगम मकबरा का खाली मैदान।

3. पशु चिकित्सालय परिसर का खाली मैदान ।

4. सदर तहसील के बगल स्काउट गाइड का खाली मैदान ।

अयोध्या धाम में यातायात डायवर्जन दिनांक 24.11.2022 को समय समयः 08.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा।

1. अयोध्या शहर की तरफ से अयोध्या धाम आने वाले कामर्शियल वाहन/आटो विकम वाहनों का उदया होटल से प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा व महोबरा चौराहा, आशिफ बाग चौराहा, से रामघाट चौराहा, तक ही जायेगें उसी रास्ते अयोध्या शहर ही तरफ जायेगें।

2. गोण्डा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनो को लकडमंडी से हाई-वे लोलपुर बस्ती की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।

3. वाह्य जनपदो से आने वाले सभी प्रकार के वाहन साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर तक ही आयेंगे। 

4.रामघाट चौराहा से अयोध्या शहर की तरफ जाने वाले आटो/विक्रम, आशिफबाग, महोबरा चौराहा, गुप्ता होटल से जायेगें।

5. साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।

6. दीनबन्धु अस्पताल से छोटी छावनी की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।

7. रामघाट चौराहे से हनुमानगढी एवं दीनबन्धु अस्पताल की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।

8. पोस्ट आफिस तिराहे से हनुमानगढ़ी/नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।

9. टेढ़ी बाजार से श्रीराम अस्पताल की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें। 

10. छोटी छावनी से प्रमोद वन तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।

*अयोध्या में आज होगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन*

अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा आज,लगभग 3 घंटे अयोध्या में रहेंगे ।सीएम, सुबह 10:20 पर पहुंचेंगे अयोध्या पुलिस लाइन, अयोध्या पुलिस लाइन में उतरेगा ।

मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर, 10:25 पर कंपोजिट विद्यालय पुलिस लाइन में हॉट कुक्ड मील योजना का करेंगे शुभारंभ, 11:20 पर कंपोजिट विद्यालय से पहुंचेंगे ।पुलिस लाइन हेलीपैड ,पुलिस लाइन हेलीपैड से 11:40 पर पहुंचेंगे राम कथा पार्क हैलीपैड, 11:45 पर हनुमानगढ़ी का करेंगे दर्शन, 12:00 बजे पहुंचेंगे ।

रामलला के दरबार, करेंगे राम लला की आरती, निर्माणाधीन मंदिर का करेंगे अवलोकन, 12:20 पर बड़ा भक्त मंदिर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में लेंगे भाग, 1:00 बजे बड़ा भक्तमाल से मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए होंगे रवाना, आगे का कार्यक्रम मुख्यमंत्री के सुविधा पर रहेगा आरक्षित।

*संभल के जुनावई थाना क्षेत्र में मुठभेड़ में 15000 रुपए का इनामी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, दो फरार*

 संभल। जिले के जुनावई थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बाइक पर तीन युवक आते हुए दिखाई दिए।जिन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी ।

जिसके जवाब में पुलिस टीम द्वारा की गई फायरिंग में एक अभियुक्त असद पैर में गोली लगने से हो गया जोकि संभल थाना क्षेत्र का निवासी हैं जबकि चंदौसी कोतवाली से 15000 का इनामी व वांछित अभियुक्त है को गिरफ्तार किया गया है जबकि उसके दो साथी मौके से भागने में कामयाब रहे।

मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि गौकश अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे बैरियर के दौरान पुलिस को एक बाइक पर तीन युवक आते हुए दिखाई दिए जिन्होंने रुकने का इशारा करने पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

 जिसके जवाब में पुलिस टीम द्वारा की फायरिंग में संभल थाना क्षेत्र निवासी व चंदौसी कोतवाली से 15000 का इनामी व वांछित अभियुक्त असद पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके दो साथी मौके से भागने में कामयाब रहे जिनकी तलाश के लिए काम्बिंग जारी है।

चंदौसी में स्थित एसएम इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

सम्भल । छात्रों की विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद संभल की चंदौसी में स्थित एसएम इंटर कॉलेज में आज एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी मनीष बंसल ने किया।

इस दौरान उन्होंने वहां पर छात्रों के द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडल भी देखें तथा मॉडल के विषय में छात्रों से जानकारी भी प्राप्त की इस दौरान डीएम के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम भी मौजूद रहे। इसके विषय में मीडिया को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि यहां पर एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

जिसमें यहां के छात्रों ने विभिन्न मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा को दिखाया है,साथ ही कुछ बच्चों ने अपने आसपास की समस्याओं का सॉल्यूशन निकालने की कोशिश की है साथ ही बच्चों की मॉडल बनाने में मदद करने वाले शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया।

संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र में पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़, दो गौतस्कर घायल,दो फरार

संभल। जिले के बनियाठेर थाना क्षेत्र में गुमथल रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को दो बाइक पर चार युवक आते हुए दिखाई दिए।जिन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक पुलिस कर्मी भारत गोली लगने से घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में दो अपराधी पैर में गोली लगने से घायल हो गए जबकि दो मौके से भागने में कामयाब रहे।

घटना के विषय में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद ने बताया कि बनियाठेर थाना क्षेत्र में गुमथल रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को दो मोटरसाइकिलों पर चार युवक आते हुए दिखाई दिए रुकना का इशारा करने पर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी ।

जिसमें एक पुलिस कर्मी घायल हो गया जिसके बाद जवाबी फायरिंग में दो गौतस्कर गोली लगने से घायल हो गए जिसमें से एक संभल थाना क्षेत्र का व दूसरा गुन्नौर थाना क्षेत्र का है जबकि इनके दो साथी मौके से भागने में सफर रहे जिनकी तलाश की जा रही है व घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

*जन कल्याण सेवा समिति की सदस्यों ने गायों को चारा, गुण,फल इत्यादि खिलाएं*

संभल। जिले की चंदौसी में गोपाष्टमी के अवसर पर जन कल्याण सेवा समिति की सदस्यों ने गौशाला रोड स्थित सनातन धर्म गौशाला में गायों को चारा, गुण,फल इत्यादि खिलाएं। अध्यक्षा कल्पना वार्ष्णेय ने अपने संबोधन में कहा कि गोपाष्टमी के दिन गौ सेवा का विशेष महत्व होता है।

सचिव भावना गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गौ सेवा का प्रोजेक्ट समिति द्वारा संपन्न कराया जा रहा है तथा आगामी शादियों के सीजन में कम से कम दो गरीब कन्याओं की शादी समिति द्वारा करने का प्रस्ताव है।

कोषाध्यक्ष आशा गोस्वामी ने बताया कि आगामी सर्दी के मौसम में समिति द्वारा गर्म कपड़े व कंबल आदि वितरण करने का भी प्रस्ताव है।अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय , सचिव भावना गुप्ता, उपाध्यक्ष रेखा रस्तोगी, कोषाध्यक्ष आशा गोस्वामी ,कांता अदलखा, अंशु वार्ष्णेय सीमा सिंह, सीमा फैंसी, मीनू फैंसी,मधु तोमर, गुड़िया,पूनम अग्रवाल, अलका अग्रवाल, योगिता गुप्ता,रीना अग्रवाल आदि की सहभागिता रही।

*ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश पर बोला हमला, बोले- सपा ने दूसरी ओबीसी जातियों को सिर्फ लूटा*

लखनऊ । कल्कि महोत्सव पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि मंत्रिमंडल का जब विस्तार होगा तो वे मंत्री जरूर बनेंगे वहीं अखिलेश पर हमला करते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश यादव के इशारे पर बयानबाजी कर रहे हैं । सपा ने दूसरी ओबीसी जातियों को लूटा है मुसलमान समझ गया है कि सपा ने सिर्फ नफरत दी है सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस मजबूत होगी तो सपा खत्म हो जाएगी। 

 कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के कल्कि महोत्सव सम्भल में पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भगवान राम ने मेहनत की प्रेरणा दी है जब जब अत्याचार हुआ भगवान विष्णु ने जन्म लिया है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम श्री कृष्ण ने कहीं चोरी करना नहीं सिखाया, उन्होंने कहा कि कर्म करो, मैंने कम किया सब्जी बेची, टेंपो चलाया और कर्म करते-करते एक दिन सरकार चलाने लगा, यह ईश्वर का आशीर्वाद था।

ओपी राजभर ने कहा कि सत्ताईस पर्सेंट पिछड़ी जातियों से अखिलेश यादव ने उनके आरक्षण का हक लूटा है सपा ने सिर्फ एक जाति को लाभ दिया है वहीं 18% मुसलमान समझ गया है कि सपा ने उन्हें सिर्फ नफरत दी है। गठबंधन पर सवाल खड़ा करते हुए राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव कांग्रेस को चालू पार्टी कह रहे हैं कांग्रेस को वोट न देने की अपील कर रहे हैं कांग्रेस मजबूत हो गई तो सपा खत्म हो जाएगी।

युवा व्यापारियों ने वर्ल्डकप फाइनल में भारत की जीत के लिए राधा-कृष्ण मन्दिर में की प्रार्थना

संभल- अखिल भारतीयकि युवा उधोग व्यापार मण्डल चन्दौसी के युवा व्यापारियों ने जिला महामंत्री प्रभात कृष्णा के नेतृत्व में वर्ल्डकप 2023 में टीम भारत की ऐतिहासिक जीत के लिये सीता रोड़ स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में प्रार्थना की।

नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा कि भारत एक बार फिर 20 वर्षों के बाद फाइनल मुकाबले में खिताब हासिल करने के लिए भारतीय टीम के साथ ऐतिहासिक मेजबानी करने को अग्रसर हैं। ये फाइनल मैच भारतीयों के लिए बेहद अहम है क्योंकि इस मैच के माध्यम से भारत पूरे विश्वभर में अपनी अदभुत मिशाल पेश करने को आतुर हैं।

नगर महामंत्री शुभम अग्रवाल ने कहा कि भारत वर्तमान युग में प्रधानसेवक नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्वभर में अपना डंका बजा रहा हैं और अब भारतीय टीम वर्ल्डकप 2023 में ऐतिहासिक मेजबानी करते हुए फाइनल खेलने जा रही हैं और प्रत्येक भारतीय को गौरवान्वित कर रही हैं, टीम की कड़ी मेहनत के अनुरूप भारत को निश्चित ही सफलता मिलेगी और विश्वभर में एकबार फिर भारत के जीत परचम लहरेगा।

इस दौरान नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू, महामंत्री शुभम अग्रवाल, मयंक वार्ष्णेय चिंकल, ऋषभ रस्तौगी, तुषार क्रिस्टल, कुशाग्र अग्रवाल, चमन गुप्ता, विक्की रस्तौगी, आदित्य चौधरी, सुशील आर्य आदि उपस्थित रहे।