/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz *विधानसभा में नियुक्ति-प्रोन्नति घोटाले को लेकर आज होगी हाईकोर्ट में सुनवाई* Ranchi
*विधानसभा में नियुक्ति-प्रोन्नति घोटाले को लेकर आज होगी हाईकोर्ट में सुनवाई*

राँची: विधानसभा नियुक्ति-प्रोन्नति घोटाले को लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. हाइकोर्ट ने नियुक्ति-प्रोन्नति घोटाले की जांच करनेवाले सेवानिवृत्त जस्टिस विक्रमादित्य की रिपोर्ट मांगी है. विधानसभा को यह रिपोर्ट अब तक नहीं मिल पायी है. हाइकोर्ट ने सात दिनों के अंदर विधानसभा सचिव को जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया था. 

इधर नियुक्ति-प्रोन्नति घोटाले में विक्रमादित्य आयोग की रिपोर्ट के अध्ययन व उसके कानूनी पहलू पर सुझाव के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश एसजे मुखोपाध्याय की अध्यक्षता में एक सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित किया था. विक्रमादित्य आयोग की रिपोर्ट फिलहाल न्यायिक आयोग के पास है. विधानसभा ने न्यायिक आयोग से रिपोर्ट उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. बुधवार शाम तक यह रिपोर्ट विधानसभा नहीं पहुंची थी. विधानसभा सचिवालय ने मंत्रिमंडलीय सचिवालय को भी पत्र लिख कर इस रिपोर्ट को उपलब्ध कराने का आग्रह किया था. 

लेकिन राज्य सरकार ने विधानसभा को साफ कह दिया कि वह इस रिपोर्ट को न्यायिक आयोग से मांग ले. यह विधानसभा का मामला है.

*चतरा में 23 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, परिजन सदमे में, पुलिस कर रही मामले की जांच*

चतरा शहर के छठ तालाब निवासी एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. 23 वर्षीय युवती की आत्म हत्या से पूरा परिवार सदमे में है. घटना की जानकारी सदर पुलिस को दी गई. महिला थाना प्रभारी गायत्री कुमारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे.

 फांसी के फंदे से शव को उतारा. साथ ही शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार युवती हर रोज की तरह दोपहर में कमरा बंद कर सो रही थी. शाम में वह नहीं उठी, तो मां अपनी पुत्री को उठाने गईं. 

दरवाजा खोलने के लिए आवाज दिया, काफी देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर दरवाजा तोड़कर देखा तो खुशबू फांसी के फंदे में झूलती मिली. इसकी जानकारी आसपास के लोगों व पुलिस को दी गई. लोगो ने बताया कि कुछ बात को लेकर गुस्सा में आकर आत्महत्या कर ली है. मृतक युवती इसी वर्ष चतरा कॉलेज से पीजी की पढ़ाई पुरी की थी. 

मृतक युवती के पिता देवघर जिले में पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) के पद पर पदस्थापित है. घटना से परिजनो का रो-रोकर बूरा हाल हैं. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी शिवप्रकाश कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही हैं. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

*एनसीपी के एक मात्र झारखंड के विधायक कमलेश सिंह के दलबदल मामले की सुनवाई करेंगे विधानसभा अध्यक्ष*

राँची: एनसीपी विधायक कमलेश सिंह के दलबदल मामले की सुनवाई गुरुवार को स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो के न्यायाधीकरण में होगी. 

एनसीपी के दो गुट हो गये हैं. शरद पावार गुट ने विधायक ने श्री सिंह पर दलबदल की शिकायत स्पीकर से की थी. शरद गुट का कहना था कि शरद पवार गुट ही असली एनसीपी है और झारखंड में हमारे विधायक श्री सिंह पार्टी लाइन से विपरीत काम कर रहे हैं. वह पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं.

 इधर विधायक श्री सिंह शरद पवार गुट के विरोधी खेमा अजीत पवार के साथ हैं. अजीत पवार एनडीए में शामिल हो गये हैं. विधायक श्री सिंह ने भी स्पीकर को पत्र लिख कर कहा है कि यह मामला चुनाव आयोग में है. एनसीपी के चुनाव चिह्न घड़ी छाप पर फैसला होना है.

 ऐसे में दलबदल का कानून प्रभावी नहीं है. गुरुवार को स्पीकर के न्यायाधीकरण में उपस्थित होकर वादी-प्रतिवादी को पक्ष रखना है.

राँची: झारखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान जितेंद्र पटेल को आज मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

राँची: चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के क्षेत्र के बड़कीलारी निवासी सह झारखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान जितेंद्र पटेल को 12 अक्तूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सम्मानित करेंगे. वॉलीबॉल, क्रिकेट एवं तैराकी में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर श्री पटेल को हरिवंश राय टाना भगत इंडोर स्टेडियम मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स होटवार, रांची में मुख्यमंत्री प्रोत्साहित राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे. 

इस संदर्भ में युवा एवं खेल विभाग, पर्यटन विभाग के निदेशक सुशांत गौरव ने जितेंद्र पटेल को पत्र भेज कर कार्यक्रम में शामिल होने को कहा है. गौरतलब हो कि राज्य के चयनित पदक विजेता खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को सरकार नकद पुरस्कार राशि देगी.

*सिमडेगा: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आज सिमडेगा में करेंगे कई योजनाओं का शिलान्यास*

सिमडेगा. जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा जिले के दो दिवसीय दौरे पर 12 अक्तूबर को सिमडेगा आ रहे हैं. यह जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री सर्वप्रथम दिशा की बैठक में भाग लेंगे.

 इसके बाद जिले की विभिन्न योजनाओं के तहत करोड़ों की सौगात जिले वासियों को देंगे. कोलेबिरा व ठेठईटांगर में एकलव्य मॉडल स्कूल का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत केरसई, कुरडेग, बोलबा, ठेठईटांगर, जलडेगा, बांसजोर, रेंगारिह, मालसाड़ा, बनदुर्गा, लंगड़तोली में सड़क निर्माण का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे.

 साथ ही सिमडेगा स्वामी विवेकानंद चौक में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा, अटल पार्क में स्व अटल बिहारी वाजपेयी व कुरडेग में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि इसको लेकर तैयारी कर ली गयी है.

ईडी के समन के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन की दायर याचिका पर अगली सुनवाई होगी 13 अक्टूबर को


 रांची: ईडी के समन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा झारखंड हाई कोर्ट में दाखिल याचिका पर आज बुधवार को सुनवाई हुई। जिसमे चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र और जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ में यह सुनवाई की गई।  

सीएम हेमंत सोरेन की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता पी चिदंबरम और पीयूष चित्रेश ने पक्ष रखा। उन्होंने ईडी के समन पर सवाल खड़ा किया। और कहा हेमंत सोरेन के ऊपर न तो कोई अपराधिक मामला है न ही कोई प्राथमिकी दर्ज है। ऐसे में सीएम हेमंत सोरेन को दिए जा रहे समन में कोई स्पष्ट नहीं है की अपराधी के तौर पर बुलाया जा रहा है या गवाह के रूप में।

 इसके लिए जस्टिस ने ईडी के अधिवक्ता को समय दिया। अब इस मामले में अगली सुनवाई 13 अक्टूबर को होगी।

राँची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से दायर क्रिमिनल रिट याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट में होगी सुनवाई आज


रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से दायर क्रिमिनल रिट याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट में 11 अक्तूबर को सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ में मामला सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है. 

प्रार्थी हेमंत सोरेन द्वारा याचिका दायर कर प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के समन व उसके अधिकार को चुनाैती दी गयी है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाइकोर्ट जाने की छूट दिये जाने के बाद उन्होंने झारखंड हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. इसमें पीएमएलए एक्ट-2002 की धारा-50 व 63 की वैधता को चुनौती दी गयी है. कहा गया है कि उक्त धाराएं संविधान द्वारा दिये गये मौलिक अधिकार का हनन करती हैं.

फ़ोटो हेमंत सोरेन का देदो

संत मरिया महागिरजाघर पहुंच कर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को ने दी श्रद्धांजलि


राँची: स्वर्गीय कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को श्रद्धांजलि देने के लिए झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी संत मरिया महागिरजाघर पहुंचे. 

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. इस मौके पर रांची आर्च डायसिस के आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो, ऑग्ज़ीलियरी बिशप थियोडोर मास्करेनहास, चर्च के पल्ली पुरोहित आनंद डेविड भी मौजूद थे.

 झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कार्डिनल की मृत्यु हम सभी के लिए पीड़ा दायक है. कार्डिनल हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे.

झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद (मार्केटिंग बोर्ड) के अध्यक्ष रवींद्र सिंह आज से विभिन्न समितियों का करेंगे दौरा


रांची. झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद (मार्केटिंग बोर्ड) के अध्यक्ष रवींद्र सिंह आज बुधवार से विभिन्न बाजार समितियों का दौरा करेंगे.

 बाजार समिति का निरीक्षण करने के साथ वे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. श्री सिंह बुधवार को लोहरदगा, गुरुवार को गुमला, शुक्रवार को सिमडेगा, शनिवार को रामगढ़ एवं 16 अक्तूबर को खूंटी जिला के बाजार समिति में जायेंगे.

रांची- अनगड़ा थाना क्षेत्र के हाहे में एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, कई घायल


रांची : अनगड़ा थाना क्षेत्र के हाहे में बुधवार की सुबह रांची-मुरी मार्ग पर हुए एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी गंभीर घायलों को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है.

 मृतक की पहचान चिलदाग निवासी रमेश करमाली के रूप में की गई है. बताया गया कि रमेश करमाली अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर सवार होकर अंगदा की ओर जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे हैं एक सवारी वाहन ने सामने से धक्का मार दिया. इसके बाद सवारी वाहन भी पलट गया.

 घटना में सवारी वाहन में सवार दो दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए.