आरएएफ टीम के द्वारा उर्दू मध्य विद्यालय में वृक्षारोपण व आरएएफ व पुलिस टीम के बीच हुआ फुटबॉल मैच का आयोजन।
आरएएफ टीम के द्वारा उर्दू मध्य विद्यालय में वृक्षारोपण व आरएएफ व पुलिस टीम के बीच हुआ फुटबॉल मैच का आयोजन।
बतादे की जमशेदपुर से सात दिवसीय प्रशिक्षण व क्षेत्र परिचय के लिए साहिबगंज पहुंची 106 आरएएफ बटालियन ने आज कई कार्यक्रम का आयोजन किया। डिप्टी कमांडेंट पतरास पूर्ति के नेतृत्व में स्टेडियम समीप उर्दू मध्य विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमे जिरवाबारी थाना के SI जितेन तिग्गा व उर्दू मध्य विद्यालय के शिक्षक व छात्र छात्रा एवं आरएएफ के जवान के द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसमें की आम, अमरूद एवं अन्य पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया।वहीं देर शाम पुलिस लाइन मैदान में आरएएफ व पुलिस टीम के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ। एसपी नौशाद आलम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।
मैच में जिला पुलिस टीम ने 2 गोल से आरएएफ की टीम को हरा दिया। वही जीते गए खिलाड़ियों को मेडल व प्रशासनिक पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं हर गए खिलाड़ी को भी मेडल देकर सम्मानित करते हुए आगे पुणे जीत हासिल करने को कहा गया।
मौके पर पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम, रैपिड एक्शन फोर्स डिप्टी कमांडेंट पतरास पूर्ति, इंस्पेक्टर संजय सरकार, गणेश लामय, ब्रिज कुमार, मिथिलेश पूर्ति सहित अन्य मौजूद थे
Oct 09 2023, 14:03