/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz रांची: देश के पहले आदिवासी कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का निधन,उन्होंने 83 साल में ली अंतिम सांस,11 अक्टूबर को होगा उनका अंतिम संस्कार Ranchi
Ranchi

Oct 05 2023, 12:26

रांची: देश के पहले आदिवासी कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का निधन,उन्होंने 83 साल में ली अंतिम सांस,11 अक्टूबर को होगा उनका अंतिम संस्कार

रांची: देश के पहले आदिवासी कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का निधन, 83 साल के उम्र में हो गयी कल बुधबार को वे अंतिम सांस ली ।

पूरे झारखंड में शोक की लहर फैल गयी। रांची के धर्माध्‍यक्ष या पहले आदिवासी कार्डिनल के रूप में उन्हें जाना जाता है।

 उनके फेफड़े में पानी भर गया और इसके बाद धीरे-धीरे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी

बिशप हाउस के अनुसार मंगलवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें मांडर के लिंवस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।

उनके निधन पर राज्य के गणमान्य लोगों शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने व्यक्त किया । उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि

 पी टोप्पो के निधन मुख्यमंत्री कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार मिला है। तेलेस्फोर जी लोगों की सेवा करते हुए उनके हक-अधिकारों के लिए हमेशा सजग रहते थे। प्रभु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल लोगों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें।

वहीं राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के निधन पर दुख जताया है उन्होंने एक्स (ट्वीटर) पर लिखा है कि कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो जी के निधन का समाचार अत्यन्त दुखद व पीड़ादायक है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! उनके प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।

वे भारत के 5 वें और झारखंड के पहले कार्डिनल थे

कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का अंतिम संस्कार 11 अक्टूबर को होगा. उनके पार्थिव शरीर को 10 अक्टूबर को रांची के संत मरिया गिरजाघर लाया जाएगा। 10 अक्टूबर को 3 बजे से 11 अक्टूबर के 12 बजे तक लोग उनका अंतिम दर्शन कर पाएंगे। इसके बाद 11 अक्टूबर को धर्मविधि के उपरांत उनके पार्थिव शरीर को दफन किया जाएगा।

 आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो के नेतृत्व में हुई बैठक में निर्णय यह निर्णय लिया गाय है। उनके अंतिम संस्कार के लिए रोम (इटली) से प्रतिनिधि आएंगे। बता दें, तेलेस्फोर पी टोप्पो भारत के पांचवें और झारखंड के पहले कार्डिनल रहे थे।

Ranchi

Oct 05 2023, 10:15

ED के समन के खिलाफ CM हेमंत सोरेन की याचिका पर कल होगी हाईकोर्ट में सुनवाई

रांची: ईडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जारी समन के खिलाफ दायर याचिका पर हाईकोर्ट में 6 अक्टूबर को सुनवाई होगी।जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पांचवी बार समन जारी कर 4 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वे नहीं पहुंचे। 

हेमंत सोरेन की ओर से बताया गया कि झारखंड हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। अदालत का फैसला आने तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करने की ईडी से अपेक्षा की है। वही इस मामले में सीएम के ईडी कार्यालय नहीं पहुंचने के बाद ईडी की ओर से अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। देखने वाली बात होगी कि ईडी फिर से नोटिस करेगी या अगला कदम क्या होगा।

जानकारी निकल कर आ रही है कि हाईकोर्ट में सीएम की ओर से दायर याचिका सूचीबद्ध हो गयी है। यह मामला चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हुई है। हेमंत सोरेन ने ईडी के समन को अवैध बताते हुए हाई कोर्ट में चुनौती दी है। इससे पहले हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

Ranchi

Oct 04 2023, 20:48

एचईसी मजदूर संघ के प्रतिनिधि अपनी समस्याओं को लेकर प्रबंधन के साथ की बैठक


रांची : एचईसी मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने आज 4अक्टूबर को प्रबंधन के साथ बैठक किया। इस बैठक में कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को प्रबंधन के समक्ष रखा। 

इस बैठक में कर्मचारियों ने कहा कि कर्मियों का प्रमोशन 9 माह से विलंब चल रहा है, जिसका सीधा असर कर्मियों के वेतन पर पड़ रहा है। साथ ही सबसे बड़ी बात है कि कर्मियों का वेतन पिछले 19 माह से लंबित है। कर्मियों को आखिरी वेतन अप्रैल 2023 में भुगतान किया गया था। अप्रैल माह से अब तक वेतन के लिए कोई पहल नहीं किया जा रहा है। प्रबंधन मजदूरों का आर्थिक हालात को समझते हुए दुर्गा पूजा से पहले कम से कम 6 माह का वेतन भुगतान करे। 

उन्होंने दूसरी बात रखते हुए कहा कि कारखाने के अंदर कैंटीन बंद होने से काम में बाधित हो रही है इसलिए कैंटीन जल्द से जल्द शुरू हो। इस पर प्रबंधन अभिलंब पहल करें। हमारे वेलनेस सेंटर में पर्याप्त डॉक्टर नहीं होने के कारण कर्मियों को काफी चिकित्सीय परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने मेडिकल इंश्योरेंस में ओपीडी की सुविधा भी रहने की बात कही। बीमा पॉलिसी 3 लाख से बढ़कर 10 लाख किया जाए। 

एचईसी के उत्पादन में सप्लाई कर्मियों की अहम योगदान रहती है जिनका टेंडर खत्म होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए प्रबंधन अभिलंब टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर समस्याओं को समाधान करने का प्रयास करें। प्रबंधन ने सभी विषयों को सुना और प्रबंधन ने आश्वासन दिया और कहा मजदूरों का सभी मांगे जायज है, सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो इसमें प्रबंधन की ओर से पूरा प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही प्रमोशन और वेतन एवं अन्य मांगों पर पहल की जाएगी।

Ranchi

Oct 04 2023, 18:20

पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ निकले सचिवालय घेराओं करने, प्रशासन ने रोका बीच में

रांचीः पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के बैनर तले निकली सचिवालय घेराव करने निकले। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें बीच में ही रोक दिया।

 बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया गया पर सफल नहीं हुए। प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए मंगलवार की रात से ही संघ के घेराव को लेकर रांची पुलिस ने प्रोजेक्ट भवन के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लगा दी थी।

पंचायत संघ के सदस्यों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन और धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। सरकार को हमसे वार्ता करनी होगी।पिछले 90 दिनों से संघ के कर्मचारी राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहे थे। वेतनमान और मानदेय वृद्धि की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार नहीं सुन रही है। 

पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ के सदस्य लगातार अपनी एकजुटता दिखाते हुए नारेबाजी कर रहे हैं। किसी भी अनहोनी को देखते हुए धुर्वा गोल चक्कर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। वाटर कैनन की गाड़ी भी तैनात है।

Ranchi

Oct 04 2023, 16:39

18वी झारखंड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट 2023 का हुआ आयोजन


राजधानी रांची के डोरंडा स्थित जैप वन ग्राउंड मे आज अठारहवीं झारखण्ड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस के जवानों ने अपनी जबरदस्त क्षमता और कौशल का भी प्रदर्शन किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम मौजूद रहे। साथ ही पुलिस महानिदेशक अजय सिंह के अलावे बड़ी संख्या में पदाधिकारी और पुलिसकर्मी कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां महिला पुलिस का बैंड सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए। इस कार्यक्रम जैप 10 के महिला पुलिस के द्वारा आकर्षक बैंड का प्रस्तुति किया गया।

रांची के जैप वन ग्राउंड मे अठारहवीं झारखण्ड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन में आए, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने मीडिया से बात करते हुए पुलिस प्रशासन की प्रसंशा की। उन्होंने पुलिस जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अपराध, नक्शलवाद और समाज मे शांति व्यवस्था बनाए रखने मे पुलिस की सराहनीय भूमिका रही है। जनमानस के बीच पुलिस की पहचान और विश्वास कैसे बना रहे, .. इस दिशा मे प्रयास करते रहने की जरुरत है। मंत्री आलमगीर आलम ने आगे कहा कि आज अपराधी नई - नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसे चुनौती के रूप मे लेकर उसे निरस्त करने की आवश्यकता है।

वही पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने कहा कि समय के साथ अपराध के तरीकों मे बदलाव आए हैं। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों से निबटने के लिए न सिर्फ पुलिस को तकनीकी रूप से दक्ष होने की जरुरत है, .. बल्कि, नई पीढ़ी को इससे बचाने की भी जरुरत है।

Ranchi

Oct 04 2023, 15:53

पारा शिक्षकों अपनी मांगो को लेकर आंदोलन किया तेज, मंत्री मिथलेश ठाकुर के आवास का किया घेराव


रांचीः झारखंड में टेट पास पारा शिक्षक वेतनमान की मांग को लेकर लगातार प्रयासरत है। अपनी वेतनमान की मांग को लेकर पिछले 41 दिनों से लगातार धरना, प्रदर्शन, अनशन से लेकर मुंडन तक करवा चुके है टेट पास पारा शिक्षक।

अब इन शिक्षकों ने आंदोलन को तेज करने का फैसला लिया है। इसके अंतर्गत अब मंत्रियों और सत्ताधारी दलों के प्रदेश कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया है। आज 04 अक्टूबर को मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आवास घेरने से लेकर अपने अक्टूबर माह के आंदोलन की शुरूआत कर दी है।

मंत्री के आवास के समक्ष धरना दे रहे टेट पास सहायक शिक्षकों के का कहना है कि राज्य सरकार के पास अपनी मांगों को लेकर कई बार अवगत कराया है और हमारी मांगों को जायज बताया गया है पिछले कई दिनों से हम सब लगातार आंदोलनरत हैं पर अब तक हमारी मांगों पर कोई पहल नहीं की गई है। पेयजल स्वास्थ्य मंत्री की ओर से हमारी मांगों को लेकर सरकार के समक्ष वार्ता का आश्वासन मिलता रहा है। हम शिक्षकों को पूर्ण विश्वास है कि हमारी वेतनमान की मांग को जल्द पूरा किया जाएगा।

रांची से जयंत कुमार की रिपोर्ट

Ranchi

Oct 04 2023, 13:19

गोमिया में पिकअप वेन और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर मे बाइक सवार की मौत


गोमिया:- आई ई एल थाना क्षेत्र से सटे विष्णुगढ़ थानाक्षेत्र के सदारो जंगल के समीप मुख्य सड़क पर एक पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार गोमिया के साड़म गांव निवासी मुजाहिर अंसारी(उम्र लगभग 30 वर्ष) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोमिया के साड़म गांव निवासी मुजाहिर अंसारी हुरलुंग पंचायत के करमाटांड़ स्थित अपने बहन के घर गया हुआ था।वापस लौटने के क्रम में विष्णुगढ़ थानाक्षेत्र के सदारो जंगल के समीप मुख्य सड़क पर एक चारपहिया पिकअप वाहन से उसकी मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई।

बताया जाता है कि दुर्घटना इतनी भयावह थी कि इस जोरदार टक्कर में पिकअप वाहन के आगे हिस्से में मोटरसाइकिल फंस गया।पिकअप से मोटरसाइकिल को छुड़ाने के चक्कर में चारपहिया वाहन के चालक ने मोटरसाइकिल को लगभग 50 मीटर घसीटते हुए ले गया,इसके बावजूद जब मोटरसाइकिल नही निकला तो चालक और उपचालक वहां से भाग खड़े हुए। 

इस घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही विष्णुगढ़ थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर अनुसंधान में जुट गई है।

Ranchi

Oct 03 2023, 20:12

झारखंड में बड़े पैमाने पर हुआ बीडीओ का ट्रांसफर - पोस्टिंग

रांची : ग्रामीण विकास विभाग ने राज्य भर में बड़े पैमाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के ट्रांसफर पोस्टिंग किए हैं। ग्रामीण विकास विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

 राज्यभर में करीब 152 बीडीओ के ट्रांसफर और पोस्टिंग किए गए हैं. जारी अधिसूचना के अनुसार, मोहम्मद जहीर आलम को गोविंदपुर, शैलेंद्र कुमार चौरसिया को टुंडी, फणीश्वर राजवर को तोपचांची, जयप्रकाश नारायण को कालिया सोल, सुषमा आनंद को बाघमारा, कुमुद झा को तोरपा, प्रशांत डांग को रनिया सुलेमान मुंदरी को मुरहू, गणेश महतो को अड़की में पोस्टिंग किया गया।

इसी तरह स्मिता नगेसिया को कर्रा, ज्योति कुमारी को खूंटी सदर, ईश्वर दयाल कुमार महतो को चंद्रपुरा बोकारो, महादेव कुमार महतो को गोमिया, संतोष कुमार महतो को पेटरवार जयपाल महतो को जरीडीह, अनिल कुमार को कसमार, गौतम कुमार को जयनगर, सुमन गुप्ता को कोडरमा सदर, समीर रनियार खलको को सिमडेगा सदर, वीरेंद्र किंडो को कोलेबिरा, नईमुद्दीन अंसारी को बानो, कमलेश कुमार सिंह को जमुआ, गणेश रजक को गिरिडीह सदर, मृत्युंजय कुमार को पदमा हजारीबाग, मनीष कुमार को दारू, जितेंद्र कुमार मंडल को बड़कागांव, संतोष कुमार को इचाक, अखिलेश कुमार को विष्णुगढ़, अमित कुमार को केरेडारी का का बीडीओ बनाया गया है।

Ranchi

Oct 03 2023, 19:13

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 93 इंजीनियरों और एलडीसी को दिया नियुक्ति पत्र

रांची. जेपीएससी द्वारा नगर विकास विभाग के लिए चयनित 47 अभियंताओं को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज नियुक्ति पत्र वितरित किया। प्रोजेक्ट भवन के द्वितीय तल स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 32 असैनिक सहायक अभियंता, नौ यांत्रिक सहायक अभियंता व छह विद्युत सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र बांटा।

नियुक्ति पत्र कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज के दिन के लिए आपने काफी लंबा इंतजार किया होगा। सभी को शुभकामनाएं। यह पहला ऐसा अवसर नहीं है, इससे पहले भी हमने इसी सभागार में कई नियुक्तियां दी हैं। नियुक्ति देने का यह सिलसिला इतनी तेजी से हुआ है कि शायद हम सबका नाम नहीं बता पाएं। बीडीओ, सीओ और डीएसपी की नियुक्ति हमने की है। पहली बार राज्य में कृषि पदाधिकारियों, खेल पदाधिकारियों और पंचायत सेवकों की नियुक्ति हुई है। हमने शिक्षकों की नियुक्ति इतने बड़े संख्या में की, कि बैठने की जगह न होने के कारण खेल गांव में नियुक्ति पत्र बाटा। 

उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद हमने पहली बार जेपीएससी नियुक्ति नियमावली बनाई। कई विभागों की नियुक्ति नियमावली थी ही नहीं तो नियुक्ति कैसे होती। हमारा उद्देश्य था कि झारखंडी भाईयों को रोजगार मिले। इसी उद्देश्य से हमने न केवल सरकारी बल्कि प्राइवेट नौकरियां भी दी। हमने नियमावली भी बनायी कि प्राइवेट सेक्टर की 75 फीसदी नौकरी राज्य के लोगों को मिले।

सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर पांच करते हुए कहा कि आज देश में ऐसी नीतियां बनाई जा रही हैं जो सरकारी चीजों को प्राइवेट कर रहा है। मेरा मानना है कि देश में 80 फीसदी लोग खेती से जुड़े हैं उसके बारे में कौन सोचेगा। तमाम चुनौतियों के बाद भी हमारा राज्य आगे हैं। हमारा वित्त प्रबंधन गुजरात से आगे है। झारखंड देश का पहला राज्य है जहां पिछड़ा, गरीब, अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चे विदेशों में पढ़ाई करने जा रहे हैं। हमने 50 बच्चों को विदेशों में पढ़ने भेजा। 

उन्होंने नव नियुक्त इंजीनियर और एलडीसी को कहा कि आज से आप सरकार के अभिन्न अंग के रूप में काम करेंगे। अब आपकी जिम्मेवारी रहेगी कि राज्य को देश के उन्नत राज्य में शामिल करें। अपनी जिम्मेदारी आप निभाए।राज्य को देश के अग्रणी राज्य में खड़ा करने के लिए प्रयास की जरूरत है।

Ranchi

Oct 03 2023, 18:09

आज के झारखंड की संक्षिप्त खबरें


 पुलिस के कस्टडी से भागे झारखंड में रहने वाले आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार,

एवं अन्य खबरें

 राँची

झारखंड में रहने वाला आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार, पुलिस के कस्टडी से भाग निकला था, ईनामी आतंकी के साथ दो और पकड़ाये

5 अक्टूबर को सीएम हेमंत की कैबिनेट बैठक, महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

झारखंड में 27 अक्टूबर से होगा एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने रांची मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का किया निरीक्षण

जमशेदपुर

जमशेदपुर में राज्य की सबसे बड़ी बिल्ल्डिंग की रखी गयी आधारशिला

साहेबगंज

हथियार के बल पर नकाबपोश अपराधियों ने की लाखों की लूट, जांच में जुटी पुलिस प्रशासन

पाकुड़ 

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, पुलिस को देखते ही चालक फरार

जामताड़ा

जामताड़ा में कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

सड़क हादसे में तीन लोग घायल

मांडर : एन एच 75 मिशन कब्रिस्तान के निकट बाइक से बाइक की टक्कर मे नतासा टोप्पो 20 वर्षीय, निसु उरांव 19 वर्षीय पुरिओ निवासी और अमृत तिग्गा 18 वर्षीय सोनचिपी निवासी अपने बाइक से बीजूपाड़ा मेला देखने जा रहे थे। इस दौरान पीछे से एक बाइक सवार अनुप उरांव 19 वर्षीय और संजीत लोहरा 17 वर्षीय ताला निवासी ने टक्कर मार दिया। जिससे सभी घायल हो गए घायलों को मांडर रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, घटना लगभग बीती रात शाम 3:00 बजे का बताया जाता है, डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर स्थिति को देखते हुए सभी को घर भेज दिया ।