/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz कोडरमा: कार और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में, दो युवकों की मौत Ranchi
कोडरमा: कार और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में, दो युवकों की मौत


कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत उरवां मोड़ (गौरी नदी) के समीप कार और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर हो गई. 

जिसमें जयनगर थाना क्षेत्र के निवासी मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की दुर्घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

फ्लाइट में बच्चे की अटकी सांस को बचाने वाले IAS नितिन कुलकर्णी की राज्यपाल ने की प्रशंसा


रांची:- झारखंड के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णनन ने रांची-दिल्ली उड़ान के दौरान शनिवार को श्वसन संबंधी बीमार एक शिशु की जान बचाने के लिए अपने प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी द्वारा की गई मदद को लेकर उनकी प्रशंसा की। इस प्रशंसा में उन्होंने कहा कि ”मुझे आपके इस नेक कार्य पर गर्व है। यह मानवता की सेवा है।” मानवता की सेवा की दिशा में आपका कार्य अन्य के लिए उदाहरण प्रस्तुत करेगा।

दरअसल रविवार को रांची से दिल्ली के लिए रवाना हुई फ्लाइट में एक अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई। जब क्रू मेंबर ने अनाउंस किया कि 6 माह के बच्चे की तबीयत खराब हो गई है। अगर इसमें सफर कर रहे कोई डॉक्टर है तो वह तुरंत संपर्क करें। फ्लाइट में मौजूद आईएएस अधिकारी नितिन कुलकर्णी तत्काल बच्ची के पास पहुंचे।

आईएएस अधिकारी के साथ रांची सदर अस्पताल के एक डॉक्टर ने इमरजेंसी चिकित्सा सहायता के रूप में वयस्कों के लिए बने मास्क और बच्चे की मां के पास कुछ जरूरी दवाइयो की मदद से ऑक्सीजन की आपूर्ति की और बच्चे का उपचार किया।

फ्लाइट के लैंड होने के बाद मेडिकल टीम ने बच्चे को अपनी देखरेख में लिया और ऑक्सीजन सपोर्ट दिया। बच्चे को एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का निरीक्षण किया।

सीएम हेमन्त सोरेन ने आज मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अधिकारियों को, आगामी एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप को लेकर स्टेडियम की व्यवस्था से जुड़ी कई अहम दिशा-निर्देश दिए।

 उन्होंने कहा कि मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में खिलाड़ियों एवं दर्शकों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं प्रदान करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। यह स्टेडियम राज्य का इंटरनेशनल एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम है, इस स्टेडियम की व्यवस्थाएं उच्च स्तरीय होनी चाहिए।

मौके पर मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में बिछाई गई आधुनिक ब्लू टर्फ का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के समक्ष अधिकारियों ने कहा कि स्टेडियम में अभी रिनोवेशन का कार्य प्रगति पर है। मुख्यमंत्री ने स्टेडियम का अवलोकन करते हुए दर्शक दीर्घा में लगी कुर्सियों की साफ-सफाई तथा पेंटिंग, स्टेडियम परिसर का रंगरोंगन, मैदान के अंदर एवं बाहर लगे एलईडी स्क्रीन को दुरुस्त करने, स्टेडियम में चिन्हित जगहों पर स्पोर्ट्स पर्सन का फोटो लगाने, स्कोर डिस्प्ले स्क्रीन को बड़ा करने सहित कई अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से संबंधित दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। 

गौरतलब है कि रांची की मेजबानी में एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक होना है। इस चैंपियनशिप में भारत के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, मलेशिया और थाईलैंड की टीम भाग लेगी।

रामगढ़: जिले में हो रहे लगातार बारिश के चलते नलकारी जलाशय, पतरातु का जलस्तर बढ़ रहा है।


रामगढ़: जिले में हो रहे लगातार बारिश के चलते नलकारी जलाशय, पतरातु का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसके जल्द ही अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचने की संभावना है। 

इस स्थिति में डैम की सुरक्षा के मद्देनजर डैम का फाटक किसी भी समय खोला जा सकता है।

 आत: सभी जिले वासियों को सूचित किया जाता है कि वह नलकारी एवं दामोदर नदी के किनारे पर ना जाए तथा नदियों के किनारे बसे लोग अपने सामान एवं मवेशियों के साथ किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाए।

कनाडा का हाथ, खलिस्तानी आतंकवादियों के साथ’ संवाद में रविरंजन सिंह ने कह दी बड़ी बात

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आयोजित ‘कैनडा का हाथ, खलिस्तानी आतंकवादियों के साथ’ इस विषय पर आयोजित विशेष संवाद में ‘झटका सर्टिफिकेशन अथॉरिटी’ अध्यक्ष रविरंजन सिंह ने कहा कि ‘‘कैनडा के प्रधानमंत्री ट्रुडो के पिता जब कैनडा के प्रधानमंत्री थे, तब खलिस्तान की मांग करनेवाले तलविंदर सिंह परमार नामक आतंकवादी ने विमान में बमविस्फोट कर सैकडों सिक्खों को मार डाला था। उससे पूर्व सिक्ख यात्री जहाज ‘कामागाटामारू’ को कैनडा में प्रवेश से नकार कर उस पर गोलीबारी की गई। 

इससे यह जाहिर होता है, कैनडा के सिक्ख प्रेम का इतिहास है । कैनडा आतंकवाद का समर्थन करनेवाला देश नहीं, अपितु आतंकवादियों का अड्डा बन गया है।

 रविरंजन सिंह ने आगे कहा, ‘‘कैनडा निज्जर की हत्या का बेबुनियादी और सरासर झूठा आरोप भारत पर कर रहा है। इस आरोप के पीछे पाकिस्तान का षड्यंत्र है । अन्य देश की सीमा में जाकर देशद्रोहियों को नष्ट करना, हमारे कानून के दायरे में नहीं आता; और कोई अधिकारी अपनी नौकरी संकट में डालकर ऐसा कृत्य कभी नहीं करेगा । खालिस्तान, यह एक ऐसा रोग है जिसपर अनेक डॉक्टर उपचार कर रहे हैं; परंतु निदान कोई भी नहीं जानता ।

 जब तक पाकिस्तान को पूर्णरूप से नष्ट नहीं कर दिया जाता, तब तक यह समस्या समाप्त नहीं होगी। अब आक्रमण ही बचाव का मार्ग है। भारत देश में सिक्खों की कुछ समस्याएं हैं; परंतु उन्हें खालिस्तान से न जोडें। उन समस्याओं को संवैधानिक मार्ग से रखा जाए । उसके लिए शत्रु राष्ट्रों से मिलकर देश-विरोधी कार्रवाईयां करना सर्वथा अनुचित है । हिन्दू और सिक्ख भाई-भाई हैं । इन दोनों में मदभेद निर्माण कर अलग करना, पाकिस्तान के आइ.एस्.आइ.का राजनैतिक षडयंत्र है ।

 सिक्ख समुदाय के 4 तख्त होते हुए 1960 में पांचवां तख्त निर्माण करना, यह इसी षड्यंत्र का भाग है । इसके साथ ही गुरुपतवंत सिंह पन्नू, सिक्ख धर्म का पालन नहीं करता । इसलिए उसे सिक्खों का नेतृत्व करने का अधिकार ही नहीं है।

वही हिन्दू जनजागृति समिति की महिला शाखा की संदीप मुंजाल ने कहा, ‘‘कैनडा में गुरुद्वारा के बाहर आज भी निज्जर के समर्थन में पोस्टर्स लगाए जा रहे हैं । वहां भारत के राजनैतिक अधिकारियों के छायाचित्र लगाकर उनकी हत्या के लिए उकसाया जा रहा है । खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा वहां के लक्ष्मीनारायण मंदिर पर आक्रमण करने के प्रकरण में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। ‘करीमा बलोच’ नामक प्रभावशाली महिला की हत्या पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई । इसलिए कैनडा सरकार पूर्णरूप से खलिस्तानी आतंकवादियों के समर्थन में दिखाई देती है ।

 जिस देश की नीतियां भारतविरोधी हैं, वहां भारत के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं। भारतीय अभिभावक अपने बच्चों पर 8 अरब डॉलर्स खर्च करते हैं । ऐसे देश में बच्चों को भारतविराेधी ही सिखाया जाएगा, इस पर अभिभावकों को विचार करना आवश्यक है।

झारखंड में कांग्रेस ने ओबीसी की माग को लेकर राजभवन के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया


रांची : संसद में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण वाला बिल लोकसभा और राज्यसभा के दोनों सदनों से पारित हो गया। इस बिल में एससी-एसटी समुदाय की महिलाओं के लिए आरक्षण का तो प्रावधान है लेकिन इस आरक्षण के अंदर ओबीसी समुदाय की महिलाओं के लिए अलग से आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है। किसी मुद्दे को लेकर आज सोमवार को झारखण्ड कांग्रेस ओबीसी मोर्चा की ओर से विरोध स्वरूप राजभवन के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया।

धरना में मौजूद झारखंड कांग्रेस के ओबीसी विभाग के अध्यक्ष अभिलाष साहू ने कहा कि देश की जो आधी आबादी है उनके साथ छल किया गया है। इतने बड़े वर्ग को इस बिल से वंचित रखा गया है। उन्होंने कहा कि जब 2029 में महिलाओं को आरक्षण देना था तो ऐसी क्या मजबूरी हो जिससे उन्हें यह बिल अभी पास करवाने की जरूरत पड़ गई। निश्चित तौर पर 2024 के लोकसभा चुनाव में लाभ उठाने के लिए इस बिल को पास किया गया है।

इसी को लेकर कांग्रेस ओबीसी मोर्चा ने देश के प्रधानमंत्री एवं देश के राष्ट्रपति को, राज्यपाल महोदय के माध्यम से यह प्रतिवेदन और ज्ञापन सौंपेंगे कि देश में जल्द से जल्द जातिगत जनगणना जारी किया जाए और महिलाओं को जो आरक्षण बिल दिया गया है उसमें ओबीसी महिलाओं को भी आरक्षण दिया जाए।

धनबाद में गांधी जयंती पर IIT-ISM के छात्रों ने निकाली साइकिल रैली, जूट के थैले का उपयोग करने का दिया संदेश


धनबाद: आईआईटी आईएसएम धनबाद की ओर से गांधी जयंती के अवसर पर साइकिल रैली निकाली गई. इस दौरान आईआईटी आईएसएम के निदेशक ने लोगों को जूट के थैले का उपयोग करने का संदेश दिया.

 बारिश के बावजूद उनकी रैली जारी थी, उन्होंने भीगते हुए लोगों के बताया कि प्लास्टिक कितना हानिकारक है.

झारखंड: राज्य के पारा शिक्षकों ने दिया आज कांग्रेस कार्यालय के सामने धरना


रांची. झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ दो अक्तूबर को कांग्रेस कार्यालय के समक्ष धरना दिया. 

संघ के प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीक शेख ने बताया कि संघ शिक्षकों को वेतनमान देने की मांग की कर रहा है. शिक्षक अपनी मांग को लेकर आज दो अक्तूबर को कांग्रेस कार्यालय के समक्ष धरना दे रहे हैं। शिक्षक तीन अक्तूबर को झामुमो कार्यालय के समक्ष भी धरना देंगे.

रांची :मूसलाधार बारिश से एक युवक बहा नाले में , शव बरामद, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया रिम्स


रांची के हातमा में नाले में बहे व्यक्ति का शव बरामद हो गया है. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. 

मालूम हो कि रांची में मूसलधार बारिश की वजह से एक युवक नाले में बह गया. घटना रविवार दोपहर 1:00 बजे हातमा सरईटांड़ स्थित पुलिया पर हुई. भारी बारिश की वजह से हातमा सरईटांड़ पुलिया पर नाले का पानी तेज रफ्तार में बह रहा था. इसी बीच पुल पार करने के क्रम में देव प्रसाद का संतुलन बिगड़ गया और वह नाले में गिरते ही तेज बहाव में बह गया. 

नाले में बहा युवक हातमा निवासी देव प्रसाद राम (28) है, जो अटल स्मृति वेंडर मार्केट स्थित अपनी दुकान (39 नंबर) से अपने घर लौट रहा था.

राज्यभर के वित्त रहित स्कूल के शिक्षक आज राजभवन के समक्ष दे रहे हैं धरना


रांची. राज्य के वित्त रहित स्कूल, कॉलेज के शिक्षक दो अक्टूबर को राजभवन के समक्ष धरना देंगे. शिक्षक हाइस्कूल, इंटर कॉलेजों के अधिग्रहण/घाटानुदान देने, इंटर कॉलेज शिक्षक कर्मी सेवा शर्त नियमावली को स्वीकृति देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. धरना में मदरसा व संस्कृत स्कूल के शिक्षक भी शामिल होंगे.