/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png StreetBuzz Global Innovation Index 2023 : विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ)द्वारा प्रकाशित सूचकांक में भारत का आज भी है 40वां स्थान Delhincr
Global Innovation Index 2023 : विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ)द्वारा प्रकाशित सूचकांक में भारत का आज भी है 40वां स्थान

नई दिल्ली :विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) ने गुरुवार को वैश्विक नवाचार सूचकांक 2023 की रैंकिंग प्रकाशित की है. रैंकिंग में 132 अर्थव्यवस्थाओं में से भारत का 40वां स्थान बरकरार है.

स्विट्जरलैंड इस सूची में शीर्ष पर है, उसके बाद स्वीडन और संयुक्त राज्य अमेरिका हैं, जबकि यूनाइटेड किंगडम ने चौथा स्थान हासिल किया है, उसके बाद सिंगापुर और अन्य का स्थान है.

रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष 30 में शामिल एकमात्र मध्यम आय वाली अर्थव्यवस्था चीन अब 12वें स्थान पर है जबकि जापान 13वें स्थान पर है. भारत को निम्न-मध्यम आय वाले देशों में शीर्ष नवप्रवर्तन अर्थव्यवस्था के रूप में भी उजागर किया गया, इसके बाद वियतनाम और यूक्रेन का स्थान है. जीआईआई 2023 वैश्विक नवाचार रुझानों को ट्रैक करने के लिए 80 संकेतकों का उपयोग करता है और इन 132 देशों को उनकी नवाचार क्षमताओं के आधार पर रैंक करता है.

पिछले कुछ वर्षों में, भारत ने इस रैंकिंग में जबरदस्त सुधार देखा है और 2015 में 81वीं रैंक के साथ 2023 में 40वीं रैंक पर पहुंच गया, जो भारत की वृद्धि को दर्शाता है.नीति आयोग ने अपने प्रेस वक्तव्य में कहा, 'महामारी से पैदा हुए अभूतपूर्व संकट के खिलाफ हमारी लड़ाई में नवाचार सबसे आगे रहा है और यह महत्वपूर्ण होगा, जैसा कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान में निहित है.'उन्होंने कहा कि जीआईआई रैंकिंग में लगातार सुधार विशाल ज्ञान पूंजी, जीवंत स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र और सार्वजनिक और निजी अनुसंधान संगठनों द्वारा किए गए अद्भुत काम के कारण है.

28 सितंबर,आज के दिन देश दुनिया की कई महत्वपूर्ण घटनाएं


आज 28 सितंबर,आज के दिन देश दुनिया की कई महत्वपूर्ण घटनाएं हैं जो देश- दुनियाके लिए महत्वपूर्ण है आइये आज के उन घटनाओं को जानते हैं.

ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार सितम्बर 28 किसी वर्ष में दिन संख्या 271 है और यदि लीप वर्ष है तो दिन संख्या 272 है।

भारत और विश्व इतिहास में 28 सितम्बर का अपना ही एक खास महत्व है, क्योकि इस दिन कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं।

आईये जानते हैं 28 सितम्बर की ऐसी ही कुछ महत्त्वपूर्ण घटनाएँ जिन्हे जानकर आपका सामान्य ज्ञान बढ़ेगा।

28 सितम्बर की महत्वपूर्ण घटनाएँ विश्व में

1066 विलियम द कॉन्करर और उनके लगभग 600 जहाजों के बेड़े ने इंग्लैंड के नॉर्मन विजय अभियान की शुरुआत करते हुए ससेक्स के पास सवेनसेक्स में उतारा।

1542 पुर्तगाली खोजकर्ता जुआन रोड्रिगेज कैब्रिलो, कैलिफोर्निया के तट के साथ यात्रा करने वाला पहला यूरोपीयन है, जो अब सैन डिएगो शहर में है।

1796 महारानी कैथरीन द ग्रेट ने ग्रेट ब्रिटेन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया, औपचारिक रूप से रूस को गठबंधन में शामिल किया गया।

1825 जॉर्ज स्टीवेंसन ने यात्री रेल को खींचने के लिए पहले इंजन को चलाया।

1837 सैमुअल मोर्स ने टेलीग्राफ के पेटेंट के लिए एक चेतावनी दाखिल की।

1850 अमेरिकी नौसेना में कोड़े मारने की सजा समाप्त कर दी गई।

1867 टोरंटो को ओन्टारियो की राजधानी बनाया गया।

1868 स्पेन की रानी इसाबेला द्वितीय को फ्रांस से भागने के लिए कारण एल्कोले की लड़ाई शुरू हुई।

1887 चीन के ह्वांग-हो नदी में बाढ़ से करीब 15 लाख लोग मारे गए।

1889 वजन एवं माप पर पहला महासम्मेलन हुआ।

1891 मोंटे वीडियो में रेलकर्मियों ने सेंट्रल उरुग्वे रेलवे क्रिकेट क्लब की स्थापना की, जिसने बाद में इसका नाम बदलकर पीनारोल कर दिया, जो अब उरुग्वे का सबसे सफल फुटबॉल क्लब है।

1892 फुटबॉल का पहला रात्रि मैच हुआ।

1895 फ्रांस के प्रसिद्ध जैव वैज्ञानिक लुईस पाश्चर का निधन हुआ।

1901 फिलीपीन-अमेरिकी युद्ध-फिलिपिनो गुरिल्लाओं ने समाना द्वीप पर बलांगिगा शहर में एक आश्चर्यजनक हमले में चालीस से अधिक अमेरिकी सैनिकों को मार डाला।

1915 कुत-अल-अमरा के युद्ध में ब्रिटेन ने तुर्कों को हराया।

1918 इतिहास में दुनिया के सबसे बुरे फ्लू महामारी में अनुमानित 30 मिलियन लोग दुनिया भर में मर गए। महामारी स्पैनिश फ्लू की है, जिसे इस तरह से कहा जाता है, क्योंकि पहला बड़ा ब्रेक स्पेन में कई मौतों का कारण बना।

1924 अमेरिकी सेना की एयर सर्विस एविएटर्स की एक टीम सिएटल, वाशिंगटन में उतरी, ताकि दुनिया का पहला हवाई परिधि नेविगेशन पूरा हो सके।

1928 स्कॉटिश जीवविज्ञानी और औषधविज्ञानी अलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने पेनिसिलिन की खोज की, जब उन्होंने एक बैक्टीरिया-मारने वाले सांचे को अपनी प्रयोगशाला में देखा।

1929 सुर साम्रागी महान पार्श्वगायिका लता मंगेशकर का जन्म हुआ।

1950 इंडोनेशिया संयुक्त राष्ट्र का 60 वां सदस्य बना।

1958 फ्रांस में संविधान लागू हुआ।

1963 वामा !, अब रॉय लिचेंस्टीन के सबसे महत्वपूर्ण कार्यों में से एक माना जाता है, लियो कैस्टेलि गैलरी, न्यूयॉर्क सिटी में आयोजित एक प्रदर्शनी में पहली फिल्म थी।

1972 पॉल हेन्डरसन ने सोवियत आइस हॉकी टीम के शिखर सम्मेलन श्रृंखला में कनाडा की जीत हासिल करने के साथ, व्लादिस्लावट्राइक के खिलाफ खेल-जीतने का लक्ष्य बनाया।

1978 पोप जॉन पॉल I की मृत्यु केवल 33 दिनों के बाद उनके पोप चुनाव के बाद एक स्पष्ट मायोकार्डियल इंफेक्शन से हुई, जिसके परिणामस्वरूप हाल ही में सबसे अधिक वर्ष तीन पॉप्स हुए।

1994 एतोमिया के जलपोत के तुर्क सागर में डूब जाने से 800 लोगों की मृत्यु हुई।

1994 तेलिन, एस्टोनिया और स्टॉकहोम, स्वीडन के बीच आवागमन करते हुए नौका एम एस एस्टोनिया डूब गई, जिसमें दावा किया गया कि बाल्टिक सागर में सबसे खराब दुर्घटनाओं में से एक था। जिसमे 852 लोग थे।

1995 रूसी राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन ने पूर्व यूगोस्लाविया में रूसी शांति बनाए रखने की पेशकश की है। यह नाटो बलों के साथ काम कर रहा होगा बशर्ते कि नाटो सर्ब बलों पर बमबारी करना बंद कर दे।

1995 बॉब डनार्ड की अगुवाई में 30 से अधिक भाड़े के लोग कोमोरोस इनान पर तख्तापलट के प्रयास में उतरे, 1975 के बाद से अफ्रीकी द्वीप राष्ट्र पर उनका चौथा आक्रमण था।

1996 अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नजीबुल्लाह को तालिबानियो द्वारा बर्बाद कर दी गयी और उसकी हत्या कर दी गयी।

2003 एक बिजली आउटेज ने इटली के देश के 90% के करीब ब्लैक आउट कर दिया है। बिजली कटौती से ट्रेनों और लिफ्ट में फंसे हजारों लोगों को छोड़ दिया गया।

2008 स्पेसएक्स फाल्कन 1 कक्षा बनाता है, ऐसा करने वाला पहला निजी तौर पर विकसित तरल-ईंधन वाला अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान बन गया है।

2008 स्पेसएक्स के फाल्कन 1 रॉकेट ने अपने चौथे प्रयास में कक्षा को प्राप्त किया, जो निजी फंडिंग के साथ लिक्विड-प्रोपेल्ड ऑर्बिटल लॉन्च व्हीकललीडेड है।

2009 ईरान देश ने लंबी दूरी की मिसाइलों का सफल परीक्षण किया। यह देश के परमाणु संवर्धन कार्यक्रम पर विवाद के बीच आता है। मिसाइलों के क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य ठिकानों तक पहुंचने की क्षमता है

2009 ऑक्सोपिया और अन्य पूर्वी अफ्रीकी देशों के लिए ऑक्सफैम ने £ 9.5 मिलियन के लिए एक आपातकालीन अपील शुरू की। यह एक दशक में सबसे खराब सूखे से लड़ने में मदद करने के लिए है।

2010 व्यापार-सॉफ्टवेयर की दिग्गज कंपनी ओरेकल सैन फ्रांसिस्को में अमेरिकी जिला न्यायालय में एक मुकदमा दायर की थी। यह आरोप लगाया गया था कि मेमोरी चिप्स बनाने वाली कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने कीमतों को तय करने के लिए अन्य निर्माताओं के साथ मिलीभगत की।

2011 जापान दक्षिण कोरिया से सोल में जापानी दूतावास के पास कोरियाई विश्व युद्ध II में मारी गयी महिलाओं' के लिए एक स्मारक बनाने की योजना को रद्द कर दिया

2012 विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि पहले से अज्ञात कोरोना वायरस, जो सऊदी अरब से उत्पन्न हुआ है, अत्यधिक संक्रामक नहीं है।

2013 बलूचिस्तान के पाकिस्तानी प्रांत में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। यह एक प्रमुख आफ्टरशॉक था जो 7.7 तीव्रता के भूकंप के चार दिन बाद उसी क्षेत्र में कम से कम 515 लोगों की मौत हो गई थी।

28 सितम्बर की महत्वपूर्ण घटनाएँ भारत में

1767

सज्जन 17 भारत के केप ऑफ गुड होप के लिए निजी दास परिवहन को मना किया।

1838

भारत में अंतिम मुगल सम्राट बहादुरशाह जफर अपने पिता की मौत के बाद सिंहासन पर बैठा।

1907

23 साल की उम्र में फांसी पर चढ़े भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी सरदार भगत सिंह का जन्म हुआ।

1977

भारत के प्रसिद्ध कवि सुमित्रानंदन पंत का निधन हुआ। वे हिन्दी साहित्य में छायावादी युग के चार प्रमुख स्तंभो में से एक हैं।

2004

विश्व बैंक ने भारत को विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बताया।

28 सितम्बर को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय दिवस ,

विश्व रेबीज दिवस अंतरराष्ट्रीय दिवस

28 सितम्बर के दिन पैदा हुए प्रसिद्ध लोग

1907 शहीद भगत सिंह, स्वतंत्रता सेनानी (भारत)

1909 पदी जयराज , (अभिनेता ) भारत

1929 लता मंगेशकर (गायिका) भारत

1946 माजिद खान( क्रिकेटर ),भारत

1949 राजेंद्र मल लोढ़ा , (वकील ) भारत

1982 अभिनव बिंद्रा (खिलाड़ी )भारत

1982 रणबीर कपूर (अभिनेता) भारत

फिल्मों में अपनी अदाकारा से लाखो दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री वहीदा रहमान 53वां दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित


नयी दिल्ली : बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान को इस साल दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. ये भारतीय सिनेमा के क्षेत्र में काम करने वालों को मिलने वाला सर्वोच्च सम्मान है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को इस बात का एलान किया. 

भारत के बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक वहीदा रहमान को "प्यासा", "सीआईडी", "गाइड", "कागज के फूल", "खामोशी" और "त्रिशूल" जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

अनुराग ठाकुर ने X पर कहा, "मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी और सम्मान की अनुभूति हो रही है कि वहीदा रहमान जी को भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इस साल प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है."

वहीदा रहमान का फिल्मी करियर

वहीदा रहमान ने साल 1955 में तेलुगू फिल्म रोजुलु मारायी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. बॉलीवुड में 1956 में उन्होंने पहली फिल्म CID की थी, जिसमें उनके साथ देव आनंद थे. इसके बाद उन्होंने प्यासा, कागज के फूल, चौदहवी का चांद, साहेब बीवी और गुलाम, गाइड, खामोशी और कई अन्य फिल्मों में कमाल का अभिनय किया।

अपने 5 दशकों से अधिक के करियर में, उन्होंने अपनी भूमिकाओं को बेहद खूबसूरती से निभाया है, जिसके कारण उन्हें फिल्म रेशमा और शेरा में एक कुलवधू की भूमिका के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला. पद्म श्री (1972) और पद्म भूषण (2011) पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

हाल के फिल्मों की बात करें तो, वो 2006 में आमिर खान के साथ रंग दे बसंती और 2009 में अभिषेक बच्चन के साथ दिल्ली 6 में भी काम कर चुकी हैं. 2021 में आखिरी बार वो स्केटर गर्ल में नजर आई थीं.

अनुराग ठाकुर ने अपने पोस्ट में कहा कि ऐसे समय में जब ऐतिहासिक नारी शक्ति वंदन अधिनियम संसद द्वारा पारित किया गया है, उन्हें इस लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाना भारतीय सिनेमा की अग्रणी महिलाओं में से एक के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है और जिन्होंने फिल्मों के बाद अपना जीवन समाज की भलाई और परोपकार के लिए समर्पित कर दिया है. मैं उन्हें बधाई देता हूं और विनम्रतापूर्वक उनके समृद्ध काम के लिए अपना सम्मान व्यक्त करता हूं जो हमारे फिल्म इतिहास का आंतरिक हिस्सा है।

भारत और कनाडा के बीच चल रहे विवाद पर अब भारत के पक्ष में श्रीलंका, बोला- कनाडा आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह

दिल्ली:- भारत-कनाडा गतिरोध के बीच अब भारत को श्रीलंका का साथ मिल गया है. भारत और कनाडा के बीच जारी गतिरोध पर मंगलवार को श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी का बयान सामने आया है.

उन्होंने कहा कि कनाडा आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है. उन्होंने कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तरी अमेरिकी देश जिसका नेतृत्व प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो करते हैं वहां आतंकवादी संरक्षण पा रहे हैं.श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा कि कनाडाई प्रधानमंत्री के पास बिना किसी सबूत के कुछ अपमानजनक आरोप लगाना आतंकवादियों को सरक्षण प्रदान करने का एक तरीका है।

उन्होंने कहा कि ट्रूडो श्रीलंका के बारे में भी अफवाह फैला चुके हैं.

श्रीलंकाई विदेश मंत्री ने कहा कि ट्रूडो ने श्रीलंका के बारे में भी झूठ फैलाया था कि श्रीलंका में नरसंहार हुआ था. जो कि एक भयानक झूठ था. हर कोई जानता है कि हमारे देश में कोई नरसंहार नहीं हुआ।

कनाडा की संसद में एक पूर्व नाजी सैनिक को सम्मानित करने के लिए ट्रूडो पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कल ही मैंने देखा कि उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान नाजियों की ओर से लड़ने वाले किसी व्यक्ति का जोरदार स्वागत किया है. इसलिए, यह संदेहास्पद है और हम अतीत में इससे निपट चुके हैं. मुझे आश्चर्य नहीं है कि कभी-कभी पीएम ट्रूडो अपमानजनक और अप्रमाणित आरोपों के साथ सामने आते हैं.

22 सितंबर को, कनाडा की संसद में यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के भाषण के दौरान, 98 वर्षीय यूक्रेनी यारोस्लाव हुंका, जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान पहले यूक्रेनी डिवीजन, जिसे एसएस डिवीजन 'गैलिसिया' के रूप में भी जाना जाता था, में सेवा की थी, को कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स में स्पीकर द्वारा सम्मानित किया गया था.

साबरी ने कनाडा और श्रीलंका के रिश्ते पर बोलते हुए कहा कि ट्रूडो की 'नरसंहार' टिप्पणी के कारण दोनों देशों के रिश्ते 'प्रभावित' हुए हैं. इससे वास्तव में हमारे रिश्ते पर असर पड़ा है।

इस पर कनाडा के विदेश मंत्रालय की राय अलग है. वैश्विक मामलों के मंत्रालय ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि श्रीलंका में नरसंहार नहीं हुआ था, जबकि एक राजनेता के रूप में पीएम ट्रूडो खड़े होकर कहते हैं कि नरसंहार हुआ था. वह स्वयं एक दूसरे का विरोधाभासी है. इससे कोई मदद नहीं मिलती.

उन्होंने कनाडाई पीएम को एक संप्रभु देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने की भी सलाह दी. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी भी देश को दूसरे देशों के मामले में हस्तक्षेप करते हुए यह बताना चाहिए शासन कैसे किया जाता है।

उन्होंने कहा कि हम अपने देश को किसी और से ज्यादा प्यार करते हैं. इसीलिए तो हम अपने देश में हैं. हम उस बयान से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. हिंद महासागर की पहचान बहुत महत्वपूर्ण है और हमें क्षेत्रीय संबंधों को मजबूत करने की जरूरत है.हमें अपने क्षेत्र का ख्याल रखना है. हमें साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. इसी तरह हम शांतिपूर्ण माहौल बना सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हमें किसी और के द्वारा निर्देशित नहीं किया जाना चाहिए कि हमें अपने मामलों का संचालन कैसे करना चाहिए.

खालिस्तानी आंतकी के विरुद्ध सरकार हुई शख़्त,कार्रवाई शुरू,19 खालिस्तानी आतंकी के सम्पति होंगे जब्त,दिल्ली और पंजाब पुलिस ने बढ़ाई अपनी सुरक्षा


नई दिल्ली: भारत कनाडा के संबंधों में तल्खी के बीच भारतीय सुरक्षा एजेंसी ने खालिस्तानी आतंकी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इससे बौखलाए हुए हैं। खालिस्तानी आतंकी पंजाब और दिल्ली पुलिस पर हमला कर सकता है। ऐसा इनपुट मिला है।इस जानकसरी के बाद दिल्ली पुलिस भी अलर्ट हो गई है। इसके साथ ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

कनाडा में छिपे खालिस्तानी आतंकियों पर आई शामत

इस बीच कनाडा में छिपे खालिस्तान समर्थक आतंकियों और पंजाब के गैंगस्टरों का नेटवर्क तोड़ने के लिए पंजाब पुलिस व केंद्रीय एजेंसियों ने कार्रवाई तेज कर दी है। कनाडा के ताजा प्रकरण के बाद पंजाब में दो दिन से गैंगस्टरों-आतंकियों समेत उनके मददगारों के ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं। पंजाब पुलिस के साथ एनआईए समेत केंद्रीय एजेंसियां इस ऑपरेशन में शामिल हैं।

शुक्रवार को भी पंजाब में ऐसे 37 ठिकानों पर छापे मारे गए। छापों में हथियारों के अलावा विदेश से मोटी रकम ट्रांसफर होने के भी कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। करीब 30 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इनसे एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) पूछताछ कर रही है। पिछले 48 घंटों में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ व गैंगस्टरों-आतंकियों के मददगारों के करीब 1200 ठिकानों को खंगाला गया है।

एजेंसियों की निगाहें उन लोगों पर हैं, जो किसी न किसी रूप विदेश में छिपे आतंकियों व गैंगस्टरों की मदद कर रहे हैं। पुलिस ने ऐसे लोगों का रिकॉर्ड जुटा लिया है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ कनाडा से अपना नेटवर्क चला रहा है। 

पुलिस का मानना है कि कोरोना काल में आतंकियों और गैंगस्टरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से पंजाब के युवाओं को बड़े-बड़े सपने दिखाकर साथ जोड़ा। 

कनाडा में बैठे आतंकी और गैंगस्टर नाबालिगों और कॉलेज-यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे छात्रों में बरगला रहे हैं। कुछ लोगों के खातों में पैसे तक डाले गए हैं। अब इन्हीं को मोहरा बनाकर विदेश में छिपे आतंकी पंजाब में माहौल बिगाड़ने की कोशिश में हैं। 

तरनतारन के सरहाली थाने पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) से हमला में आतंकियों के इसी ट्रेंड का खुलासा हुआ था। इसमें आतंकियों ने 10 नाबालिगों को बरगला कर वारदात को अंजाम दिया था।

विदेश में छिपे 19 आतंकियों की संपत्ति होगी जब्त

कनाडा और भारत के रिश्तों में आई तनातनी के बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने विदेश में छिपे आतंकियों पर शिकंजा कस दिया है। इसी कड़ी में अब कनाडा, यूके, यूएस और दुबई में छिपे 19 भगोड़े खालिस्तान आतंकियों की एक सूची तैयार की है। सूत्रों के मुताबिक पुराने दर्ज केसों में अब इनकी संपत्ति जब्त की जा सकती है। इसके लिए एनआईए की टीमें केसों की स्टडी में जुट गई हैं।

 

एनआईए के सूत्रों के मुताबिक जिन लोगों के नाम इस सूची में शामिल हैं, उन सब पर देश विरोधी गतिविधियों के आरोप हैं। कई बार इन मुद्दों को केंद्र सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठा चुकी है। भगोड़ों की सूची में परमजीत सिंह पम्मा, वधावा सिंह बब्बर उर्फ चाचा, कुलवंत सिंह, जेएस धालीवाल, सुखपाल सिंह, हरप्रीत सिंह उर्फ राणा, सरबजीत सिंह, कुलवंत सिंह उर्फ कांटा, हरजप सिंह उर्फ जैपी सिंह, रनजीत सिंह नीटा, गुरमीत सिंह उर्फ बग्गा उर्फ बाबा, गुरप्रीत सिंह उर्फ बागी, जसमीत सिंह हाकिमजादा, गुरजंट सिंह ढिल्लों, लखबीर सिंह रोडे, अमरदीप सिंह पूरेवाल, जतिंदर सिंह गरेवाल, दपिंदरजीत और एस हिम्मत सिंह का नाम शामिल हैं।

इससे पहले शनिवार को एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू की चंडीगढ़ और अमृतसर में संपत्ति जब्त की थी। इससे पहले आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। 

 

पाक में छिपे करणवीर सिंह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी

खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ अब इंटरपोल ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। पाकिस्तान में छिपे आतंकी करणवीर सिंह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। सूत्रों के मुताबिक वह पाकिस्तान में छिपे आतंकी वाधवा सिंह और हरविंदर सिंह का करीब है। उनके इशारे पर ही काम करता है। साथ ही भारत विरोधी गतिविधियों में उसकी भूमिका अहम रहती है। 

उसे दोनों आंतकियों का राइट हैंड माना जाता है। जानकारी के मुताबिक करनवीर मूूलरूप से कपूरथला का रहने वाला है। उस पर आपराधिक साजिश रचने, हत्या, आतंकी गतिविधियों के लिए धन जुटाने, आर्म्स एक्ट, आतंकी गिरोह के संगठन का सदस्य होना समेत कई आरोप है। याद रहे कि रेड कॉर्नर नोटिस इंटरपोल की ओर से जारी किया जाता है।

पाक के खुपिया एजेंसी आईएसआई का भी है सरक्षण

एनआईए की जांच में साफ हो चुका कि पाकिस्तान में छिपे हरविंदर सिंह रिंदा और कनाडा में छिपे लखबीर सिंह लंडा के आपस में अच्छे संबंध है। दोनों पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करते हैं। हिंदू नेता की हत्या, हथियारों व नशे की तस्करी, रंगदारी व वसूली की वारदातों में दोनों की भूमिका सामने आई थी। इसके अलावा लंडा को पंजाब के खिलाफ आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए आईएसआई की तरफ से फंडिंग की जाती है। पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय व तरनतारन के सहराली थाने पर हुए हमले में भी दोनों की भूमिका सामने आ चुकी है।

घरों में काम करने वाली एक महिला को बाइक सवार अपराधी नें मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस कर रही है तफ्तीश



दिल्ली एनसीआर: ग्रेटर नोएडा के दादरी रेलवे चौकी क्षेत्र में स्थित सरस्वती विहार कॉलोनी में बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला को गोली मार दी। गोली लगने से महिला बुरी तरह घायल हो गई और इलाज के दौरान महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है। महिला का पति सब्जी की ठेला लगाता है महिला घरों में साफ-साफई का काम करती थी।

पुलिस ने बताया कि सरस्वती विहार कॉलोनी से दो बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक महिला को गोली मारने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने घायल महिला को दादरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से डॉक्टरों ने उन्हें नोएडा रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला की पहचान राजकुमारी पत्नी पुष्पेंद्र निवासी दादरी रेलवे रोड सरस्वती विहार के रूप में हुई है। 

एक महीने पहले भी हुआ था महिला पर हमला: पुलिस

शिकायत के अनुसार, मृत महिला का पति सब्जी की ठेली लगता है महिला घरों में साफ-साफई का काम करती थी। आरोप है कि रोजाना की तरह मंगलवार को सुबह नौ बजे के करीब वह अपनी ड्यूटी पर जा रही थी। अपने घर से तीन सौ मीटर की दूर पर पहुंचते ही दो बाइक सवार बदमाशों में महिला पर फायरिंग कर दी। 

पुलिस ने यह भी बताया कि महिला के पीठ में दो गोलियां और हाथ में एक गोली लगी थी। गोली लगने से महिला जमीन पर गिर गई और आरोपित मौके से फरार हो गए। महिला पर एक महीने पहले भी हमला हुआ था। अभी तक इस मामले में लिखित शिकायत न मिलने के कारण मामला दर्ज नहीं हुआ है।

आज का मौसम: आईएमडी ने जारी किया अलर्ट,आइये जानते हैं आज कहां-कहां आएगी देश भर में तेज बारिश

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर समेत आज 26 सितंबर को देश के कई राज्यों में मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. जानें आपके शहर में मौसम का हाल क्या है.

मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार को देश के कई राज्यों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी. अपने शहर में लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए पढ़िए ये खबर.

भारत के मेट्रोलॉजिकल विभाग द्वारा की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार मराठवाड़ा में, गुजरात के कुछ हिस्सों में और छत्तीसगढ़ में बहुत तेज बारिश का अनुमान है। इस मौसम में जल भराव और कच्चे रस्ते वाली जगहों में जाने से बचें।

इसके साथ ही कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भी बहुत तेज बारिश की चेतावनी दी गई है. IMD ने यहां अंडमान एंड निकोबार के कई क्षेत्रों में 27 से 29 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

कल देश में सबसे ज्यादा बारिश सोनापुर (उप हिमालयी पश्चिमबंगाल) में 29 सेमी और उदयनगर (पश्चिम मध्य प्रदेश) में 15 सेमी दर्ज हुई.

जयंती:भारत के मशहूर अंतरिक्ष वैज्ञानिक सतीश धवन की आज 103 वीं जयंती आज

दिल्ली:- भारत के मशहूर अंतरिक्ष वैज्ञानिक सतीश धवन का जन्म, आज ही के दिन 25 सितंबर 1920 को श्रीनगर में हुआ था। उनके पिता ब्रिटिश भारत में एक उच्च स्तर के IAS ऑफिस है।

यह बात 100% सत्य है कि ,भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक डॉ विक्रम साराभाई थे। जिन्होंने भारत में अंतरिक्ष कार्यक्रम की नींव रखी, भारत को अंतरिक्ष की ऊंचाइयों पर ले जाने का सपना देखा। परंतु उस सपने को सींचने का असली काम वैज्ञानिक सतीश धवन ने किया।

1972 में उन्हें भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो का अध्यक्ष बनाया गया। भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु के वे लोकप्रिय प्रोफेसर रहे।

उनके योगदान से ही आर्यभट्ट से शुरू हुआ सफर आज मंगलयान और चंद्रयान-2 तक जा पहुंचा है। उनके योगदान को देखते हुए भारत सरकार ने 1971 में पद्म भूषण 1981 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया।

साथ ही आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र का नाम बदलकर "सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र" रखा गया है।

3 जनवरी 2002 को वे इस दुनिया से सदा के लिए चले गए। परंतु उनकी प्रेरणा से हमारे वैज्ञानिक आज नित-नये मुकाम हासिल कर रहे हैं।

दिल्ली:राजधानी दिल्ली में DTC बसों में सफर करने वालों के लिए जरूरी अपडेट,होने जा रहे है ये बदलाव

दिल्ली:- राजधानी में बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों में भी जल्द नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) की सुविधा लागू होगी। ऐसे में बसों से यात्रा करने वाले लोगों को टिकट लेने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

यात्री एनसीएमसी कार्ड के जरिये टिकट का आसानी से भुगतान कर सकेंगे। अलग से स्मार्ट कार्ड रखने और पेपर टिकट लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। अभी तक यह सुविधा केवल मेट्रो में ही उपलब्ध है।

दिल्ली सरकार इस सेवा को मौजूदा वर्ष के अंत में लागू कर सकती है। इसे लेकर परिवहन विभाग भी तेजी से कार्य कर रहा है। परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस पर लंबी योजना बनाई गई है, जिसके तहत इसे लागू किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि फिलहाल सरकार इस योजना को बसों में लागू करेगी। इसके बाद ऑटो व टैक्सी में लागू किया जाएगा। इससे यात्रियों को अलग-अलग सार्वजनिक वाहन से यात्रा करने में आसानी होगी।

टिकट के लिए बार-बार नकद भुगतान नहीं करना होगा एनसीएमसी के लागू होने से यात्रियों को टिकट के लिए खुले पैसे रखने की जरूरत नहीं होगी। टिकट के लिए बार-बार नकद भुगतान भी नहीं करना होगा। 

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के जरिये ऑनलाइन भुगतान कर बसों में सफर की सुविधा मिलने से यात्रियों की परेशानी कम हो जाएगी। इसको बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर कुछ छूट भी मिलेगी। एनसीएमसी लागू होने से यात्रियों को डिजिटल टिकटिंग के लिए कई तरह के टिकट और दैनिक पास खरीदने की भी सुविधा होगी।

यह है एनसीएमसी सुविधा

एनसीएमसी से यात्री मेट्रो सहित एयरपोर्ट या बसों के किराये का भुगतान कर सकते हैं। यह कार्ड पूरे देश में मान्य है। इस कार्ड से टोल पार्किंग का शुल्क भी जमा किया जा सकता है। इस कार्ड से शॉपिंग के अलावा एटीएम से नकदी भी निकाल सकेंगे। इस कार्ड की मदद से कार्ड होल्डर को देश के किसी भी स्थान से शॉपिंग, बैंकिंग की सुविधाएं मिलती हैं।

बसों में 40 लाख से अधिक यात्री करते हैं रोज सफर

डीटीसी और क्लस्टर बसों की संख्या करीब 8 हजार है। इसमें 800 इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल हैं। बसों में प्रतिदिन 40 लाख से अधिक लोग सफर करते हैं। कुल में करीब 35 प्रतिशत महिलाएं यात्रा करती हैं। बता दें महिलाओं के लिए बस सेवा निशुल्क है। ऐसे में रोज 25 लाख से अधिक लोग रुपये देकर टिकट खरीदते हैं।

दिल्लीवासियों को अगले महीने 200 ई-बसों की मिलेगी सौगात

दिल्लीवासियों को अगले माह 200 ई-बसों की सौगात मिलेगी। ऐसे में बसों की कमी से जूझ रहे दिल्ली के लोगों को अगले महीने से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। परिवहन विभाग की 200 नई इलेक्ट्रिक बसों को सड़कों पर उतारने की तैयारी है। कुछ बसें महीने भर पहले ही दिल्ली पहुंच चुकी हैं। इनके पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। यह बसें सीसीटीवी कैमरे, पैनिक बटन व जीपीएस समेत कई सुरक्षा सुविधाओं से लैस होंगी। डीटीसी के सूत्रों ने उम्मीद जताई है कि अक्तूबर के पहले या दूसरे हफ्ते तक ये बसें सड़कों पर चलनी शुरू हो जाएंगी।

इनमें से 150 बसें मायापुरी डिपो से चलेंगी, जबकि 50 बसों को नेहरू प्लेस में बनाए गए नए इलेक्ट्रिक डिपो से संचालित करने की तैयारी है। यहां से चलने वाली जिन बसों की मियाद पूरी हो चुकी है, उन्हें बेड़े से बाहर किया जाएगा। जो बसें चलने लायक हैं, उन्हें दूसरे डिपो में शिफ्ट किया गया है। डीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बसों के लाने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। 

अभी चल रहीं 800 इलेक्ट्रिक बसें : 

मौजूदा समय में 800 ई-बसें चल रही हैं। इनमें 400 बसें जी-20 से पहले ही सड़कों पर उतरी हैं। सड़कों पर आठ हजार के लगभग बसें चल रही हैं, जिसमें डीटीसी की 4060 बसें और क्लस्टर की 3319 बसें चलती हैं। बाकि 800 ई-बसें हैं। डीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नई बसों के लिए डिपो का काम भी लगभग पूरा हो गया है।

अत्याधुनिक डिपो में चार्ज भी हो सकेंगी

अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक डिपो में बसें चार्ज भी हो सकेंगी। ऐसे सात डिपाे तैयार हो गए हैं, जहां 745 बसें खड़ी हो सकती हैं, वहीं 755 बसें खड़ी करने के लिए छह डिपो बनाने का काम अंतिम चरण में है, जिसमें हसनपुर डिपो, सुखदेव विहार, कालकाजी, नारायणा व सावदा घेवरा डिपो शामिल हैं। 

दिल्ली सरकार का लक्ष्य 2025 के आखिर तक सड़कों पर कुल 8 हजार इलेक्ट्रिक बसें उतारने का है। इस योजना पर काम होने के बाद दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा बसें होंगी। इनमें 80 प्रतिशत बसें इलेक्ट्रिक होंगी।

दमोह में बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र जागेश्वरनाथ धाम मंदिर में एक अद्भुत गणेश प्रतिमा विराजमान है जिसे दूर-दूर से दर्शन करने आते हैं लोग

दिल्ली : प्रथम पूज्य भगवान गणेश के देश भर में कई मंदिर और अद्भुत प्रतिमाएं हैं जिनके दर्शन करने दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। 

दमोह में बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र जागेश्वरनाथ धाम मंदिर में एक अद्भुत गणेश प्रतिमा विराजमान है, जिसे महाभारत काल का बताया जाता है।