/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz पदमा ओपी अंतर्गत रोमी गांव में कुंआ में डूबी सुमो, मंडई एवं दिपुगढ़ा के 6 जन की हुई मौत, 3 घायल Hazaribagh
पदमा ओपी अंतर्गत रोमी गांव में कुंआ में डूबी सुमो, मंडई एवं दिपुगढ़ा के 6 जन की हुई मौत, 3 घायल


मंगलवार की दोपहर 1:30 बजे के करीब पदमा ओपी अंतर्गत रोमी गांव के समीप बरही से हजारीबाग जा रही एक सूमो विक्टा गाड़ी एक बुलेट सवार को बचाने के क्रम में NH-33 के किनारे स्थित कुआं में गिर गई और साथ ही बुलेट सवार भी गिर गया। 

स्थानीय पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से तत्काल तीन लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा गया है। हाइड्रा क्रेन से सूमो गाड़ी को कुएं से बाहर निकाल लिया गया है। कुएं से कुल 6 शवों को बाहर निकाला गया है। इस घटना में हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के मंडई के कुल 5 लोग और शहर के दिपुगढ़ा के रहने वाले एक चालक समेत 6 लोगों की मौत हो गई और 3 जन गंभीर रूप से घायल हो गए। 

इसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य की मौत हो गई। घटना के बाद पुरे हजारीबाग क्षेत्र में मातम का माहौल है ।

झारखंड के हजारीबाग जिले के रोमी गांव में बड़ा हादसा, कुएं में सुमो कार गिरने से महिला व बच्ची सहित छह लोगों की मौत


हज़ारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिला के पदमा ओपी क्षेत्र स्थित रोमी गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। फोरलेन सड़क किनारे सूर्यपूरा पैक्स के पास स्थित एक कुएं में टाटा सुमो के गिरने से उसमें सवार महिला और बच्ची सहित छह लोगों की मौत हो गई। 

वहीं, सूर्यपुरा पंचायत के मुखिया सहित चार लोग घायल हो गये। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया है। बताया गया कि बिहार के दरभंगा से सत्संग में भाग लेकर अपने गांव वापस जा रहे थे। इसी बीच रोमी गांव के पास हादसा हो गया।

कुएं में सुमो कार के गिरने से ड्राइवर सूरज सिंह दीपुगढ़ा के अलावा ओम प्रकाश साव, परमेश्वर कुशवाहा, परमेश्वर कुशवाहा की पत्नी और सात साल की बेटी और गुंजन राणा की मौत हो गयी। सभी हजारीबाग के मंडईखुर्द गांव के रहने वाले थे। वहीं, घायलों में सूर्यपूरा पंचायत के मुखिया सीताराम मेहता, मुकेश मेहता और उसकी मां सहित एक अन्य शामिल हैं।

मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे सूर्यपूरा पंचायत के मुखिया सीताराम मेहता प्रखंड कार्यालय से वापस अपनी बुलेट से घर जा रहे थे। इसी बीच रोमी स्थित सूर्यपूरा पैक्स के पास पीछे से आ रहे टाटा सूमो कार ने उसे टक्कर मार दिया। इस टक्कर से अनियंत्रित कार सड़क किनारे एक कुएं में लोहे की जाली को तोड़ते हुए जा गिरा। जिससे पूरी कार कुएं के पानी में समा गया। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से कुएं में डूबे छह लोगों को बाहर निकाला गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। एक घंटे बाद जेसीबी की मदद से कुएं में गिरी कार को बाहर निकाला गया।

हज़ारीबाग: कटकमदाग के इंटर पास युवा मनीष ने शुरू किया बकरी पालन

हज़ारीबाग: आत्मनिर्भर भारत के सपने को हजारीबाग के युवा साकार कर रहे हैं। हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड स्थित कटकमदाग निवासी इंटर पास युवा मनीष कुमार ने बकरी शेड का निर्माण कर बकरी पालन की शुरुआत की है ।

मंगलवार को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर उनके बकरी शेड का विधिवत उद्घाटन किया। शेड परिसर में लीची और नींबू के पौधे भी उन्होंने अपने हाथों से लगाएं। मनीष कुमार ने अपनी माता सुमा देवी के नाम से खुद के पैसे से इस व्यवसाय की शुरूआत की है ।

शेड के उद्घाटन के बाद विधायक मनीष जयसवाल ने इसके संचालक मनीष कुमार से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। मनीष ने बताया कि वह इस क्षेत्र में दक्षता प्राप्त है और उसने बकरी पालन के संपूर्ण विधाओं की विशेष प्रशिक्षण बिहार के पटना के राजेंद्र नगर से प्राप्त की है। मनीष फिलहाल बकरी के ब्लैक बंगाल, सिरोही, बुजरी, तोतापरी प्रकार के नस्ल की कुल 20 बकरी से यहां व्यवसाय शुरू किया। विधायक मनीष जायसवाल ने इस नए व्यवसाय की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मनीष कुमार को आश्वस्त किया कि भविष्य में हर संभव सरकारी सहयोग आपको उपलब्ध कराने में मदद करेंगे। विधायक मनीष जयसवाल ने युवा मनीष की सोच को सलाम किया और बकरी पालन से लेकर उसके रखरखाव और इलाज के संपूर्ण जानकारी एवं दक्षता पर फक्र महसूस करते हुए अन्य बेरोजगार युवकों के लिए इन्हें प्रेरक बताया।

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कराया गया मेला प्रदर्शनी का आयोजन




हजारीबाग - झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल अंतर्गत हजारीबाग के निम्न प्रखंडों को चयनित कर एक-एक दिवसीय मेला प्रदर्शनी का आयोजन प्रमंडलीय सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा कराया गया। 

जनहित के लिए बनी योजनाएं सिर्फ फाइलों में सीमित ना रहकर वास्तव में जनोपयोगी बने इसके लिए झारखंड सरकार प्रयासरत है। इसके मद्देनज़र सरकारी योजनाओं की जानकारी झारखंड के जन-जन तक पहुंचे इस हेतु भीड़भाड़ वाले इलाकों को चिन्हित कर वहां मेला प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की लोककल्याणकारी जनहित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। 

योजनाओं को गहराई से समझें झारखंड जन इस हेतु पोस्टर का वितरण 3 जुलाई को चरही हाट बाजार एवं 4 जुलाई को गांधी मैदान हजारीबाग के लगभग 600 स्क्वायर फीट क्षेत्र में एक-एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन संपन्न कराया गया। यह एक दिवसीय प्रदर्शनी लगभग प्रतिदिन 4-5 घंटे तक चली। 

प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की जनोपयोगी योजनाओं से आमजन परिचित होकर उचित लाभ ले सके, इसके लिए विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए थे।अधिक-अधिक लोग प्रदर्शनी में उपस्थित हो उसके लिए साउंड एवं एलईडी टीवी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। प्रदर्शनी में लोगों को योजनाओं की जानकारी हेतु सरकारी योजना संबंधित पोस्टर का वितरण किया गया ताकि राज्यवासी सरकारी योजनाओं को गहराई से समझकर अपने विकास की गति को तेज कर सकें। 

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय मेला प्रदर्शनी का आयोजन प्रमंडलीय सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अनुभा के अनुश्रवण में कराया गया। वह स्टॉल में उपस्थित होकर जनहित के लिए बनी योजनाओं की जानकारी लोगों के समक्ष साझा किया। प्रदर्शनी में उपस्थित जनता को बिरसा हरित ग्राम, मुख्यमंत्री पशुधन विकास, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, सर्वजन पेंशन, फूलो झानो आशीर्वाद आदि महत्वाकांक्षी योजनाओं से जागरूक करते हुए उन्होंने कहा की योजनाओं का लाभ लेकर अपना विकास अवश्य सुनिश्चित करें ताकि आपके विकास से राज्य का भी विकास संभव होगा।

उपविकास आयुक्त ने कटकमदाग प्रखंड में चल रहे विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण

उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने कटकमदाग प्रखंड के खपरियावां,बेस,अड़रा एवं कटकमदाग पंचायत में मनरेगा,15वें वित्त आयोग एवं डीएमएफटी के द्वारा चल रहे योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान पंचायत सचिवालय खपरियावां, मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र,खपरियावां , उत्क्रमित उच्च विद्यालय ढेंगुरा, रोहित लिंडा का डोभा निर्माण, सरिता तिर्की का आम बागवानी, गोवर्धन गंजू के तालाब गहरीकरण एवं बिरहोर टंडा में आदिम जनजातियों के उजड़े आवासों का निरीक्षण किया।  

साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,मनातू एवं स्वास्थ्य उप केंद्र,पसाई का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान संज्ञान में आए खामियों को दो दिनों के अंदर दूर करने का निर्देश दिया। भ्रमण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी परियोजना पदाधिकारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक मुखिया एवं पंचायत सचिव कनीय अभियंता रोजगार सेवक उपस्थित थे।

छह जुलाई से प्रारंभ हो रहे प्रचार प्रसार कार्यक्रम के लिए विभिन्न योजना से संबंधित अधिकारियों ने दलनायकों को दिया प्रशिक्षण


हज़ारीबाग: जिला जनसंपर्क कार्यालय के द्वारा सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं तथा वर्तमान में चल रहे महत्त्वपूर्ण अभियानों के वृहत प्रचार प्रसार कर तत्संबंधित जानकारियों को जन जन तक पहुंचाने व जागरूक करने उद्देश्य से आज 4 जुलाई को जिला समाहरणालय के समाज कल्याण सभागार में विभिन्न कलादलों के कलाकारों के साथ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यशाला के प्रारंभ में जनसंपर्क पदाधिकारी ने उपस्थित विभिन्न कलादलो के दलनायक को सरकार की योजनाओं तथा वर्तमान में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित अभियानों के प्रचार प्रसार के महत्ता को बताया। 

इस दौरान समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी जेवियर मिंज, स्वास्थ्य विभाग से जिला वीभीडी कार्डिनेटर ने अपने अपने विभागों के महत्त्वपूर्ण योजनाओं के मुख्य बिंदुओं को विस्तार से बताया।

मसलन समाज कल्याण द्वारा नशा मुक्ति अभियान, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। 

स्वास्थ्य विभाग के जिला बीबीडी कोऑर्डिनेटर ने मलेरिया,फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया व अन्य जल जनित बीमारियों से सुरक्षा व उनके बचाव से संबंधित आवश्यक कदमों को बारीकी से बताया वहीं 

सांख्यिकी पदाधिकारी ने वर्तमान में पूरे देश भर में चल रहे जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र आदि के निबंधन की प्रक्रियाओं तथा उनके अड़चनों के निवारण के विभिन्न अवयवों से कलादलों को अवगत कराया ताकि हर सूक्ष्म जानकारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों को दी जा सके।

जिला जनसंपर्क अधिकारी ने बताया की 06 जुलाई 2023 से प्रारंभ हो रहे प्रचार प्रसार अभियान के प्रथम चरण में 08 कलादलों के द्वारा जिले के विभिन्न चौक-चौराहों और हाट-बाजारों में जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थानीय भाषा में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया जायेगा। डीपीआरओ ने आगे बताया कि आज इस कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से कलाकारों को सरकार की योजनाओं से लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। साथ ही सरकारी योजनाओं से संबधित पंपलेट का वितरण भी किया गया।

कलाकारों द्वारा गीत व नाट्य कला के माध्यम से आम लोगों को सरकार के विशेष अभियान के साथ साथ नियमित योजनाओं यथा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, प्री एवं पोस्ट मैट्रीक छात्रवृत्ति योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, बिजली बिल ब्याज माफ़ी योजना, राशन कार्ड सम्बंधी योजनाओं की भी जानकारी भी दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार के योजनाओं के क्रियान्वयन में बल मिलेगा।

इस कार्यक्रम में एपीआरओ परिमल कुमार, एसएमपीओ मोनिका भारती,जनसंपर्क कार्यालय के कर्मी तथा विभिन्न कलादलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

हज़ारीबाग: झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को बनने से संगठन में आएगी मजबूती:-मनीष जयसवाल


हज़ारीबाग: झारखंड भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के बनाए जाने का हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने स्वागत किया है। भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व ने झारखंड के हितों को देखते हुए बहुत ही अच्छा निर्णय लिया है। जिसका हम सभी जोरदार ढंग से स्वागत करते हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह जी धन्यवाद के पात्र हैं। श्री जायसवाल ने कहा कि आने वाले समय में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव होने वाला है। 

झारखंड के लोकप्रिय नेता बाबूलाल मरांडी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से इन चुनावों में पार्टी को लाभ मिलना तय है। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से राज्य के कार्यकर्ताओं में एक नए तरह का उत्साह और संचार देखने को मिलेगा। पार्टी के छोटे से बड़े नेता कार्यकर्ता पार्टी के इस निर्णय का तहे दिल से स्वागत किया है।

हज़ारीबाग: मेन रोड़ के चौड़ीकरण को लेकर विधायक मनीष जायसवाल ने की दुकानदारों से सकारात्मक चर्चा



हजारीबाग शहर के मेन रोड़ स्थित झंडा चौक से इंद्रपुरी चौक तक सड़क चौड़ीकरण को लेकर सोमवार को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने विधायक सेवा कर्यालय सभागार में मेन रोड़ के दर्जनों दुकानदारों संग विशेष सकारात्मक चर्चा की।

इस दौरान मेन रोड़ के दुकानदार समूह ने विधायक मनीष जायसवाल को बताया की यातायत पुलिस, हजारीबाग द्वारा मेन रोड़ को दोनों तरफ़ से वाहन के प्रवेश पर नो एंट्री लगा दिए जाने से हम दुकानदारों और ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

दुकानदारों ने मेन रोड में सुलभ शौचालय की व्यवस्था कराने और यहां लगे स्ट्रीट लाइट को सुदृढ़ करने की भी मांग विधायक मनीष जायसवाल से की।

विधायक मनीष जायसवाल ने दुकानदारों की सबसे बड़ी समस्या मेन रोड़ के दोनों ओर से यातायात पुलिस द्वारा लगाए गए वाहन नो एंट्री को लेकर उनके साथ यातायात थाना प्रभारी कृष्ण कुमार साहा से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की और दुकानदारों एवं ग्राहकों के हित में एक तरफ से तत्काल वाहनों के एंट्री पर छूट देने की मांग की। 

यातायात थाना प्रभारी कृष्ण कुमार साहा ने इस पर विधायक मनीष जायसवाल को सकारात्मक पहल करने का भरोसा भी जताया। इसके अलावे शौचालय की व्यवस्था कराने और स्ट्रीट लाइट को सुदृढ़ कराने का भी जल्द प्रयास करने का भरोसा जताया ।

हज़ारीबाग: पुल निर्माण में हो रहे अनियमितता पर भड़के ग्रामीण


दारू प्रखंड के मेढकुरी पंचायत में सेवानी नदी पर बन रहे 5.5 करोड़ के पूल निर्माण में हो रहे अनियमितता पर ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। बरकट्ठा विधानसभा के निवासी गौतम कुमार ने इंजीनियर के सामने विरोध दर्ज कराते हुए तत्काल काम रोकने की चेतावनी दी।

उन्होंने कहा कि भ्रष्ट्राचार को किसी भी हाल में बर्दास्त नही किया जाएगा। आखिर बरसात में कौन सा काम होता है।ठीकेदार जैसे तैसे काम करके पैसा निकासी पर लगा हुआ है।ये पुल लाखो व्यक्तियों से जुड़े यात्रा का मामला है। जब तक वरीय अधिकारी ग्रामीणों के समक्ष खुद जांच नही करेंगे तब तक यह काम अवरुद्ध रहेगा।

हज़ारीबाग: तुरी समाज के सम्मेलन में शामिल हुए हजारीबाग विधायक


हज़ारीबाग: झारखंड प्रदेश तुरी समाज का हजारीबाग जिला स्तरीय सम्मेलन, हजारीबाग के कारगिल पेट्रोल पंप के समीप स्थित रिंग एंड रोजेज सभागार में रविवार को आयोजित हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज के प्रदेश अध्यक्ष चंदन तुरी, प्रदेश महासचिव परशूराम तुरी और प्रदेश कोषाध्यक्ष नागेश्वर तुरी सहित अन्य गणमान्य जनों ने शिरकत किया। 

समाज के लोगों ने बड़े ही आत्मिय भाव से विधायक मनीष जायसवाल सहित अन्य अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया ।

सम्मेलन को संबोधन करते हुए विधायक मनीष जायसवाल ने समाज के लोगों से आग्रह किया की सामाजिक बुराइयों का त्याग करके बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के लिए उन्हें अच्छी शिक्षा और संस्कार दें साथ ही अपनी सामाजिक एकता बनाएं रखें। समारोह में बड़ी संख्या में हजारीबाग जिले के विभिन्न क्षेत्र से तुरी समाज के लोगों ने भाग लिया और अपनी सामाजिक एकता बरकरार रखने का संकल्प भी लिया ।