पतंजलि परिवार ने भव्य रूप में मनाया योग दिवस/विश्व का सम्पूर्ण कल्याण के माध्यम है योग:-अनिल कुमार सिंह।
जहानाबाद स्थित इंडोर स्टेडियम में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल एवम भव्य तारिके से मनाया गया । जिसमें हजारों हजार के संख्या में योग प्रेमी उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम दीप प्रज्वालित कर किये गया, तत्पश्चात् माननीय गण को अंग वस्त्र से समानित किया गया,, इसके अतिरिक्त योग, आर्युवेद एवम् स्वदेशी के क्षेत्र में जन जागरूकता के प्रसार में सराहनीय कार्य हेतु 51एकावन लोगो को प्रसस्ति एवम् अंग वस्त्र से भी सम्मानित किया गया,,
जिसमें मनोज कुमार (पूर्व विधायक) ,हम पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य चन्द्र भूषण शर्मा सहित अनेक गण्य मान्य लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पतञ्जलि योग समिति एवम भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी डॉ उदय कुमार तिवारी एवम मयंक मौलेश्वर् ने संयुक्त रूप से की स्थानीय स्पोर्ट कंप्लेक्स में आयोजित विश्व योग दिवस पर पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षित योग शिक्षकों के
द्वारा भारत सरकार के द्वारा निर्देशित योग प्रोटोकॉल को ध्यान में रख कर संपूर्ण मानवता के लिए समर्पित इस कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस आयोजन में सक्रिय लोगों में पतंजलि चिकित्सालय संचालक चन्दन कुमार , सोसल मीडिया प्रभारी कृष्ण मुरारी ,युवा भारत प्रभारी सुजीत कुमार, मखदुमपुर प्रखंड युवा नीरज कुमार,प्रभारी संजय, सूरज कुमार निर्मल, प्रोफेसर सूर्य देव कुमार सिंह, पतंजलि योग समिति के जिला
संरक्षन संजय कुमार आर्य, युवा भारत सोशल मीडिया प्रभारी अनिल कुमार सिंह ,विविध सेवा प्राधिकार ,व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता संजय कुमार सिंहा एवम प्रधान सहायक(लिपिक) मनोज कुमार सहित हजारों हजार योग प्रेमी शामिल रहे।
युवा भारत के जिला सोशल मीडिया प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने संपूर्ण नगर वासियों को योग के प्रति जागरूक रहने और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इस कार्यक्रम में उपस्थित होने पर सभी भाई बहनों परिवार कुटुम्ब सहित को धन्यवाद देते हुए कहा कि सम्पूर्ण विश्व के कल्याण के माध्यम योग ही है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jun 21 2023, 17:00