/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png StreetBuzz आदित्य मंडल हत्या मामले में पुलिस ने उनके फूफा और चचेरा भाई को लिया हिरासत में,पुलिस को संदेह हत्या का कारण प्रेम प्रसंग dhanbad
आदित्य मंडल हत्या मामले में पुलिस ने उनके फूफा और चचेरा भाई को लिया हिरासत में,पुलिस को संदेह हत्या का कारण प्रेम प्रसंग

धनबाद: आजाद नगर निवासी सुदाम मंडल के नाबालिग पुत्र आदित्य मंडल की हत्या के मामले में पुलिस बुधवार को हिरासत में लिए गए तापस मंडल को लेकर घटनास्थल पर पहुंची।

तापस ने पुलिस को घटना के दिन हुई वारदात को विस्तार के साथ बताया। उन सभी स्थानों को दिखाया, जहां पर शराब पी थी और आदित्य को मारा गया था। तापस ने घटना स्थल के पास पुलिस को बताया कि यहीं पर पहले से कुछ लड़के लाल रंग का ग्लैमर खड़ा किए हुए थे और शराब पी रहे थे।

पुलिस के नज़र में आदित्‍य के फूफा और चचेरा भाई संदिग्ध

नाबालिग चचेरा भाई जब चिली चिकेन लेने गया, तो वे सभी आदित्य और उसके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान पुलिस ने घटना स्थल से खून के दाग लगे पत्थर व खून लगे शराब की एक बोतल की बरामदगी की है। हिरासत में लिए गए तापस तथा मृतक आदित्य का नाबालिग चचेरा भाई एक-दूसरे पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

तोपचांची पुलिस आदित्य के फूफा तापस तथा नाबालिग चचेरा भाई को थाने में रखकर पूछताछ कर रही है। दोनों अपना बयान बदल रहे हैं। इस कारण पुलिस अभी तक हत्या की गुत्थी को सुलझा नहीं पा रही है।

कहीं हत्या का कारण प्रेम प्रसंग तो नही...?

सूत्रों की मानें तो पुलिस मामले के उद्भेदन को लेकर टेक्निकल सेल की मदद ले रही है। अब तक की जांच में यह साफ हो चुका है कि आदित्य की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुई है। गांव की जिस नाबालिग किशोरी से आदित्य प्रेम करता था, उससे पुलिस ने पूछताछ की है। पूछताछ के दौरान किशोरी ने पुलिस को आदित्य की हत्या को लेकर कई अहम जानकारी दी है। हालांकि, पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।

कोयलांचल के मशहूर फोटो जर्नलिस्ट इजहार आलम ने बढाया धनबाद का मान, प्रेस कॉउंसिल ऑफ इंडिया ने दिया एक्सेलेंस अवार्ड

धनबाद: धनबाद जिला के ऐतिहासिक शहर झरिया के वरिष्ठ फोटो जॉर्नलिस्ट (छायाकार) मोहम्मद इजहार आलम को मंगलवार की शाम प्रेस कॉउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से दिल्ली के कॉस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया के डिप्टी स्पीकर हाल में काउंसिल की चेयर पर्सन जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई द्वारा अवार्ड दिया गया। 

बताते चलें कि इजहार आलम पिछले तीन दशकों से पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं। इस दौरान उन्होंने देश के कई प्रमुख हिंदी, उर्दू, बांग्ला और अंग्रेजी अखबारों में अपनी सेवा दी है। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने ज्यादा तर आम जनता से जुड़ी समस्याओं को अपने कैमरे में कैद के लोगों की आवाज सरकारी महकमे तक पहुंचाने की कोशिश की है। पिछले दिनों धनबाद के स्थानीय एक अखबार में छपी उनकी तस्वीर "जल ही जीवन" शीर्षक फोटो न्यूज को प्रेस कॉउंसिल ऑफ इंडिया के निर्णायकों ने नेशनल अवार्ड फार एक्सिलेंस इन जर्नलिज्म 2020 (फोटो जर्नलिज्म सिंगल न्यूज पिक्चर श्रेणी) के लिए चुना गया था। 

अपने इस चित्र के बारे के जानकारी देते हुए इजहार कहते हैं कि हम धनबाद कोयलांचल में रहते हैं, जहां गर्मी के दिनों में एक-एक बूंद पानी के लिए लोगों की सुबह से जद्दोजहद करते देखा जा सकता है।अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए लोग कई किलोमीटर दूर से लोग पानी लाते हैं। हमने यह तस्वीर खास परिस्थिति में बच्चों की पानी के प्रति ललक देखकर खींची थी। मकसद यही था कि लोग पानी का मोल समझें, उसे सहेजें, उसकी एक एक बूंद को अमृत समझें और उसे बर्बाद ना होने दें। इजहार आलम को यह सम्मान मिलना झरिया के लिए गर्व की बात है। 

बता दे कि इजहार अहमद ने अपना पूरा जीवन पत्रकारिता जगत को समर्पित कर दिया। अब भी वह अपनी कैमरे से ली तस्वीरों के माध्यम से झरिया की आग व भु-धंसान सहित आसपास के क्षेत्रों की अन्य समस्याओं को बखूबी उजागर कर दुनिया को रूबरू करा रहे हैं। इजहार को मिले इस उपलब्धि से धनबाद जिले के पत्रकार समुदाय में खुशी की लहर है। समाज के राजनीतिक, समाजसेवी सहित गणमान्य लोगों का कहना कि जिस प्रकार से इजहार आलम ने अपना पूरा जीवन पत्रकारिता को समर्पित कर हर छोटी बड़ी समस्याओं को उठाते हुए यहां की जिले का गौरव बढ़ाया है और हमसभी जिलेवासियों को गौरान्वित किया है। वहीं इजहार के परिवार सहित पुत्र शब्बीर हुसैन भी पिता के इस उपलब्धि से गदगद हैं। शब्बीर भी पेशे से फोटोजॉर्नलिस्ट हैं। 

शब्बीर ने पिता की पत्रकारिता जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने अपनी सारी उम्र क्षेत्र की जनसमस्याओं, समाज के दबे कुचले वर्ग, मजदूर वर्ग की जीवन शैली को बखूबी अपने तस्वीरों के माध्यम से सरकार और प्रशासनिक अमला को अवगत कराया है। शब्बीर का कहना है कि वे अपने पिता की कार्य शैली के तर्ज पर लोगों की आवाज बनने की कोशिश करेंगे।

धनबाद: लोको टैंक तालाब के सौदर्यीकरण पर निगम व रेलवे के बीच ठनी


बिना करार निगम करा रहा टेंडर, 11.58 करोड़ की लागत से पूरी होगी योजना

 धनबाद : माल महाराज का और मिर्जा खेले होली. नगर निगम इस कहावत को चरितार्थ कर रहा है. वार्ड 26 के अंतर्गत वॉच एंड वार्ड कॉलोनी स्थित रेलवे के लोको टैंक तालाब का सौंदर्यीकरण होना है. तालाब, रेलवे के अधीन है और काम निगम करना चाहता है. इसे लेकर रेलवे के अधिकारी 15 शर्तो के साथ नगर निगम के अधिकारियों के साथ एकरारनामा चाहते हैं, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है. लेकिन इससे पहले ही निगम ने 14 फरवरी को इस तालाब का टेंडर करा लिया. अभी सीएस (कॉम्परेटिव शिड्यूल) का काम चल रहा है. साथ हीं टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद संवेदक को काम सौंपने की भी बात कही जा रही है.हालांकि बगैर किसी सहमति के काम शुरू होने में अभी से संदेह है.

 स्वामित्व को लेकर रेलवे के अधिकारियों की है चिंता

नगर निगम और जिला परिषद की लड़ाई को देखते हुए रेलवे के अधिकारी फूंक फूंक कर कदम रखना चाहते हैं.

अग्नि कांड के लिए अभिशप्त धनबाद में फिर लगी आग ,महुदा मोड़ के प्लास्टिक कारखानामें आग लगने से मची अफरातफरी


धनबाद :धनबाद इन दिनों अभिशप्त है जिसके कारण कही ना कही अग्नि कांड की घटनाएं होती रहती है। अब तक इस अग्निकांड के कारण कई जान भी गयी और देश भर के लिए धनबाद के ये अग्निकांड चर्चा का विषय बना। आज फिर महुदा मोड़ निवासी गोपाल महतो के प्लास्टिक कारखाना भीषण आग लग गयी। जिसके कारण अफरातफरी मच गई।

 कारखाना का सारा सामान आग की लपटों के कारण राख हो गया। अग्निशमन की गाड़ी आग बुझाने का प्रयास करती रही। आग की घटना के कारण सभी सामग्री जलकर राख हो गई। पुलिस महुदा मोड़ पहुंची। इस आग के कारण गोपाल महतो का लाखों का नुकसान हुआ। 

हालांकि अग्निशमन की दल द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। जेसीबी गाड़ी से सभी मलवे को इक्ट्ठा किया गया। मौके पर नजदीकी थाना के कई पुलिस कर्मी भी उपस्थित रहे। लेकिन अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस अभी जांच कर रही है।

उत्तर बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने दी होली में स्पेशल ट्रेन, शालीमार से जयनगर के बीच चलेगी छह मार्च को ट्रेन


(डेस्क खबर)

धनबाद : उत्तर बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी है। शालीमार से जयनगर के बीच छह मार्च को ट्रेन चलेगी।

 वापसी में जयनगर से शालीमार के लिए सात मार्च को चलेगी। होली स्पेशल ट्रेन में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। फिलहाल शालीमार से जयनगर जाने वाली ट्रेन में टिकट मिल रहे हैं। इस ट्रेन से धनबाद और बोकारो के साथ-साथ चित्तरंजन, मधुपुर और बंगाल के बराकर के यात्री भी सफर कर सकेंगे।

स्पेशल ट्रेन के ठहराव से यात्रियों को होगी सुविधा

हफ्ते में तीन दिन चलने वाली राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस धनबाद के बाद सीधे जसीडीह में रुकती है। स्पेशल ट्रेन के चित्तरंजन और मधुपुर में रुकने से इस क्षेत्र के यात्रियों को भी यात्रा के लिए विकल्प मिल सकेगा। बराकर झारखंड-बंगाल को जोड़ने वाला स्टेशन है। स्पेशल ट्रेन के ठहराव से बराकर में रहने बिहार के लोगों के साथ-साथ झारखंड के कुमारधुबी और आसपास की बड़ी आबादी को भी उत्तर बिहार की ट्रेन मिल जाएगी।

जानें टाइम टेबल

08127 शालीमार- जयनगर होली स्पेशल छह मार्च को 

शालीमार से दोपहर 2:50 पर खुलेगी। 

सांतरागाछी, खड़गपुर, टाटा, चांडिल, मूरी होकर रात 10:35 पर बोकारो, 

11:28 पर चंद्रपुरा, 

रात 12:40 पर धनबाद,

 1:32 पर बराकर, 

2:03 पर चित्तरंजन,

2:54 पर मधुपुर और अलसुबह 

3:25 पर जसीडीह के बाद झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, मधुबनी होकर दिन 

11:25 पर जयनगर पहुंचेगी।

08128 जयनगर- शालीमार एक्सप्रेस सात मार्च की शाम जयनगर में 

7:30 पर रवाना होगी। अलसुबह 

3:02 पर जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन व बराकर होकर सुबह 5:55 पर धनबाद पहुंचेगी। 7:05 पर चंद्रपुरा, 7:35 पर बोकारो होकर शाम 4:00 बजे शालीमार पहुंचेगी।  

 

धनबाद से जयनगर

 स्लीपर- 547 सीटें खाली - 

किराया 385 रुपये

 थर्ड एसी- 100 सीटें खाली -

 किराया 1050 रुपये

 सेकेंड एसी- 22 सीटें खाली -

 किराया 1440 रुपये

इसके साथ ही गोमो और बाेकारो होकर चलने वाली

 रांची-बलरामपुर और सांतरागाछी-बलरामपुर होली स्पेशल ट्रेनों में भी टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। इन दोनों ट्रेनों से यात्री बिहार और उत्तर प्रदेश की यात्रा कर सकेंगे।

 08028 रांची- बलरामपुर होली स्पेशल रांची से पांच मार्च को रात 11:55 पर खुलेगी और अगले दिन रात 10:00 बजे बलरामपुर पहुंचेगी।

 08027 बलरामपुर- रांची होली स्पेशल बलरामपुर से सात मार्च की सुबह 8:45 पर खुलेगी और अगले दिन सुबह 5:00 बजे रांची पहुंचेगी।

 08183 सांतरागाछी- बलरामपुर होली स्पेशल छह मार्च को सांतरागाछी से रात 8:30 पर खुलेगी और अगले दिन रात 10 बजे बलरामपुर पहुंचेगी।

 08184 बलरामपुर- सांतरागाछी होली स्पेशल बलरामपुर से आठ मार्च को सुबह 8:45 पर खुलेगी और अगले दिन सुबह 10:05 पर सांतरागाछी पहुंचेगी।

तोपचांची थाना क्षेत्र के गुंघुसा निवासी आदित्य मंडल की गला रेत कर हत्या,क्षेत्र में सनसनी


धनबाद :जिला में अपराधियों ने बीती रात एक छात्र की धारदार हथियार और पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी. छात्र का शव खून से लथपथ पड़ा मिला है. ये पूरा मामला तोपचांची थाना क्षेत्र के गुंघुसा स्थित आरोबी के नीचे मुख्य मार्ग की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि 15 वर्षीय छात्र आदित्य कुमार मंडल आजाद नगर में ट्यूशन पढ़ने गया था. जहां से वह सोमवार शाम 6 बजे घर के लिए निकला था लेकिन उसके एक साथी ने दुकान में चाउमिन खिलाने की बात कहकर उसे ले जा रहा था.लेकिन युवक के पिता सुदाम मंडल ने उसे वहां जाने से रोका. इसके बावजूद आदित्य अपने दोस्त विष्णु मंडल के साथ निकल गया.

 रात में उसके पिता को सूचना मिली कि आदित्य मंडल गुंघुसा की झाड़ियों में बेहोशी की हालत में पड़ा है. जब छात्र के पिता सहित कई लोग मौके पर पहुंचे तो पाया कि उसके सिर पर वार और पत्थरों से कूच कर उसकी हत्या कर दी है. वहीं शव से थोड़ी दूरी पर ही मृतक की स्कूटी और स्कूल बैग लावारिश अवस्था में पड़ी हुई थी.

धनबाद में हत्या को लेकर पूरे क्षेत्र में दहशत है. जिसके बाद काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे साथ ही जानकारी मिलने के बाद तोपचांची और हरिहरपुर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस द्वारा छात्र के शव और खून से सने पत्थरों को भी जब्त कर लिया गया है.

 हालांकि छात्र की हत्या क्यों और किसने की, पुलिस सभी तथ्यों पर बारीकी से जांच कर रही है. बता दें कि छात्र आदित्य मंडल चैता स्थित जीएम पब्लिक स्कूल में नवीं कक्षा का छात्र था. सुदामा मंडल आदित्य के पिता हैं. सुदामा मंडल का वह इकलौता पुत्र था. सुदामा को एक बेटी भी है.

ट्रिनिटी गार्डन निवासी शांघवी ठाकुर एवं गुणघसा गोमो निवासी आदित्य मंडल की हत्या से पर्दा उठाने और अपराधी को पकड़ने का गौतम मंडल ने किया मांग


धनबाद भेलाटाड़ ट्रिनिटी गार्डन निवासी मासूम शांघवी ठाकुर केस का उद्भेदन अभी तक हुआ नहीं की अब और एक छात्र गुणघसा गोमो निवासी आदित्य मंडल का गला रेत कर पत्थर से कुचल कर निर्मम हत्या हो गया। 

ये दोनों कांड में संलिप्त लोगो को जल्द से जल्द पकड़ने एवं 72 घंटे के अंदर केस का उद्भेदन करने का माँग गौतम कुमार मंडल ने धनबाद जिला प्रशासन से किया है और जिला प्रशाशन को धनबाद में बढ़ रहीं आपराधिक घटनाओं पे अंकुश लगाने का मांग किया है। 

उन्होंने चेतावनी दी है कि 72 घंटे बाद कभी भी धनबाद बरवाअड्डा मार्ग को धनबाद के सभी सामाजिक संगठन, व्यापारिक संगठन एवं धनबाद के सभी युवा छात्र छात्रायें आम जानता के साथ मिलकर सड़क पर उतर जाएंगे जिससे आवाजाही बंद हो जाएगी।जिसका ज़िम्मेवार धनबाद जिला प्रशासन होगा।

धनबाद: बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को मिली बेल,उनपर आरोप था , षड्यंत्र के तहत ग्रामीणों के ऊपर जान मारने की नीयत से गोली बम से हमला


धनबाद : षड्यंत्र के तहत ग्रामीणों के ऊपर जान मारने की नीयत से गोली बम से हमला कराने के मामले में जेल में बंद बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत ने वरीय अधिवक्ता एस एन मुखर्जी ,राधेश्याम गोस्वामी की दलील सुनने के बाद विधायक को जमानत पर मुक्त करने का आदेश दिया है.

दो फरवरी 23 को एमपी एमएलए के मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष न्यायिक दंडाधिकारी संतोषी ने मुर्मू की अदालत ने विधायक की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी.

लोयाबाद थाना क्षेत्र के कंकनी चार नंबर शिव मंदिर निवासी जगन चौहान के लिखित आवेदन के आधार पर लोयाबाद थाना में 25 सितंबर 2021 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी. आरोप है कि रामअवतार कंपनी के मालिक अमृत सिंह एवं विधायक ढुल्लू महतो के इशारे पर षड्यंत्र के तहत ग्रामीणों पर जान मारने की नीयत से गोली बम से हमला कराया गया.

डीवीसी ने 5 दिनों तक झारखंड में 50 प्रतिशत तक बिजली कटौती का किया एलान


बिजली उत्पादन यूनिट में तकनीकी खराबी,अब 12 से 15 घंटो तक नही मिल पाएगी उपभोक्ताओं को बिजली

दामोदर घाटी निगम आगामी 5 दिनों तक बिजली सफलाई में 50% कम करने का एलान किया है। जिसकी नोटिश विजली वितरण निगम लिमिटेड के चेयरमैन सहित धनबाद एरिया बोर्ड को भी जारी किया है।

कारण बताया है कि कोडरमा थर्मल पावर में बिजली उत्पादन करने वाली यूनिट में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी है। इसके कारण झारखंड के धनबाद जिला सहित कई इलाकों में डीवीसी ने पावर सप्लाई में पचास प्रतिशत से अधिक की कटौती होगी।

पहले रोजाना आठ से दस घंटे बिजली कट रही थी,12 से 15 घंटे तक होगी कटौती

डीवीसी के इस नए फरमान के बाद झारखंड में डीवीसी के कमांड एरिया धनबाद, कोडरमा, गिरीडीह, हजारीबाग, रामगढ़, रांची व बोकारो में इसका असर रहेगा। डीवीसी से पर्याप्त बिजली मिलने नहीं मिलने के कारण धनबाद शहर समेत पूरे जिले में बिजली की आंखमिचौली जारी है। हर आंधे घंटे पर बिजली कट रही है।

पहले ही शहर में रोजाना आठ से दस घंटे बिजली कट रही थी। अब इस नए फरमान से 12 से 15 घंटे तक कटौती होगी। जबकि ग्रामीण इलाकों में 17 से 18 घंटे तक बिजली कटौती शुरू हो गई है। 

धनबाद बिजली विभाग के अधिकारी ने कहा कि जितनी बिजली चाहिए, उतनी तो नहीं मिल रही है। डीवीसी का सप्लाई कम हो गया है।

धनबाद को मिल रही मात्र 95 मेगावाट बिजली

धनबाद शहर को पीक आवर में 70 व पूरे धनबाद में डीवीसी से सौ मेगावाट बिजली की आवश्यकता है, लेकिन डीवीसी ने इसमें पचास प्रतिशत तक की कटौती कर दी है। इस वजह से लोड शेडिंग हो रहा है। इससे पावर ग्रिड में भी समस्या आ रही है। डीवीसी भी हर घंटे कटौती कर रही है।

ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, धनबाद में कांड्रा ग्रिड से 20 मेगावाट, पुटकी से 60 मेगावाट व पाथरडीह से 15 मेगावाट बिजली आती है। इसमें पुटकी और पाथरडीह ग्रिड को डीवीसी से, जबकि गोविंदपुर स्थित कांड्रा ग्रिड से बिजली मिल रही है।

पांच दिनों तक बना रहेगा बिजलिंक अभाव

परीक्षा का समय है। ऐसे में पांच दिनों तक बिजली कटौती से बच्‍चों की पढ़ाई पर सीधा असर पड़ेगा। साथ ही छोटे- छोटे उद्योग जो पूरी तरह बिजली पर आधारित हैं उन पर भी सीधा असर होगा। बच्चों की मैट्रिक से लेकर स्कूली परीक्षा भी शुरू हो गई है। फरवरी में ही अप्रैल की गर्मी का असर दिखने लगा है।

एस कश्यप, अधीक्षण अभियंता, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, धनबाद का कहना है कि डीवीसी ने पांच दिनों तक पचास प्रतिशत तक बिजली कटौती करने का पत्र जारी किया है। डीवीसी से बिजली सप्लाई कम मिलने से इसकी आपूर्ति पर भी असर पड़ेगा। जिसके कारण लोड शेडिंग बढ़ गया है। धनबाद में डीवीसी पर ही अधिक निर्भरता है।

ब्रेकिंग/ धनबाद: बलियापुर-गोविंदपुर मुख्य सड़क मार्ग पर हुई एक सड़क दुर्घटना में पति की मौत,पत्नी गंभीर रूप से घायल

धनबाद: बलियापुर-गोविंदपुर मुख्य सड़क मार्ग मोहनपुर के पास सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में सिंदूरपुर पंंचायत के कोड़ाहीर निवासी 67 वर्षीय दलगोविंद कुंभकार की मौत हो गई. वहीं, उसकी पत्नी मालती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. 

घायल मालती का इलाज शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल, धनबाद में चल रहा है. मृतक का दो लड़का बाबूल कुंभकार एवं खगेन कुंभकार हैं. 

बताया गया कि दलगोविंद कुंभकार साइकिल में अपनी पत्नी को बैठाकर और पीछे सब्जी लादकर अपने गांव कोड़ाहीर से प्रधानखंता में ट्रेन पकड़ने रेलवे स्टेशन जा रहा था. इसी बीच मोहनपुर मेहता होटल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में दोनों आ गये. इस हादसे के बाद लोग दोनों पति-पत्नी को एंबुलेंस से धनबाद शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल ले जा रहे थे, इसी बीच रास्ते में ही दलगोविंद कुंभकार ने दम तोड़ दिया.