/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz मोदी जी की रूह में जज्बा है जब ईमान का, क्यों न फिर डंका बजे दुनिया में हिन्दुस्तान का: मंत्री नन्दी lucknow
मोदी जी की रूह में जज्बा है जब ईमान का, क्यों न फिर डंका बजे दुनिया में हिन्दुस्तान का: मंत्री नन्दी


लखनऊ। निवेश के महाकुम्भ एवं उत्तर प्रदेश की समृद्धि के महोत्सव ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के उद्घाटन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा "मोदी जी की रूह में जज्बा है जब ईमान का,क्यों न फिर डंका बजे दुनिया में हिन्दुस्तान का"।मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की वैश्विक सोच के कारण ही उत्तर प्रदेश में भव्य ग्लोबल इन्वेस्टर समिट हो रहा है।जिसमें यूनाइटेड किंगडम, जापान, आस्ट्रेलिया, इटली सहित 10 देशों के सम्मानित प्रतिनिधि पार्टनर कंट्री के रूप में उपस्थित हैं।

दूरगामी दृष्टि एवं सही दिशा वाली डबल इंजन की सरकार के कारण हम सब आज इस विराट आयोजन के साक्षी बन रहें हैं।मंत्री नन्दी ने कहा कि एक ओर अयोध्या, काशी, मथुरा की दिव्यता प्रयाग का महाकुम्भ दुनियाभर में सनातन धर्म के मानने वालों को गदगद कर रहा है। तो वहीं दूसरी ओर डिफेंस काॅरिडोर, डाटा सेंटर जेवर एयरपोर्ट, लाॅजिस्टिक पार्कफार्मा पार्क, फिल्म सिटी जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं से इण्डस्ट्री, इन्फ्रास्ट्रक्चर और इकोनाॅमी को भी उत्तरोत्तर नई ऊँचाई प्राप्त हो रही है।

मुख्यमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन डाॅलर इकोनामी बनने के महामार्ग पर ठोस कदमों के साथ आगे बढ़ रहा है। मंत्री नन्दी ने कहा कि निवेशक का संकल्प से सिद्धि और सिद्धि से समृद्धि की यात्रा में सहभागी बनने के लिए सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँं। मंत्री नन्दी ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "मोदी जी के पास है जागीर जब ईमान कीमुस्कुराये फिर न क्यों तस्वीर हिन्दुस्तान की।

यूपी को डिजिटल अर्थव्यवस्था वाला राज्य बना रही है योगी सरकार: योगेन्द्र उपाध्याय


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को 2027 तक एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है। राज्य के चहुमुखी सामाजिक-आर्थिक विकास में डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इस दिशा में कार्य करते हुए योगी सरकार यूपी को डिजिटल अर्थव्यस्था वाला राज्य बना रही है। इसके लिए राज्य सरकार प्रदेश में प्रौद्योगिकी के बुनियादी ढांचे में सुधार कर रही है। साथ ही इसमें युवाओं को अधिक भागीदारी के लिए तैयार किया जा रहा है। यह बातें उत्तर प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने “यूपी इन्वेस्टर्स समिट- 2023" में "उत्तर प्रदेशः डिजाइनिंग एण्ड मैन्युफैक्चरिंग इन इण्डिया, फॉर दि वर्ल्ड" सत्र के दौरान कहीं।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में आरम्भ की गई इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण नीति ने राज्य में 21,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आकर्षित किया है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में राज्य में इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण के एक नये ईकोसिस्टम को जन्म दिया गया है। कार्यान्वयन में सुगमता सुनिश्चित करने के लिए इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण नीति 2020 को निवेशकों की आवश्यकताओं के अनुरूप संशोधित किया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा सेमीकण्डक्टर इकाइयों में निवेश आमंत्रित करने के लिए बड़े पैमाने पर चलाये गये आउटरीच कार्यक्रम से वैश्विक निवेशक समुदाय में अत्यधिक रुचि उत्पन्न हुई है और इस क्षेत्र में निवेश के लिए कई प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। सरकार इन परियोजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ काम कर रही है।

सत्र के दौरान हुई चर्चा में तमाम पैनलिस्ट मौजूद रहे जिसमें यह बात भी उभर कर आई भारत में इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण का विकास अति उच्च गति से हो रहा है इलेक्ट्रानिक्स वस्तुओं का घरेलू उत्पादन 2015-16 में 2,43,263 करोड़ रूपये (37 बिलियन अमेरिकन डॉलर) से बढ़कर 2020-21 में 5,54,461 करोड़ रूपये (74.7 बिलियन अमेरिकन डॉलर) हो गया जोकि 17.9 प्रतिशत चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर है।

“उत्तर प्रदेशः डिजाइनिंग एण्ड मैन्युफैक्चरिंग इन इण्डिया, फॉर दि वर्ल्ड" सत्र का उद्देश्य इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण क्षेत्र के लिए राज्य के अवसरों और नीतियों को उजागर करना और विकास की सम्भावनाओं, चुनौतियों और आगामी रणनीतियों पर विचार–विमर्श किया जाना था।

आपकी सरकार कितनी वफादार कैंप बलरामपुर अस्पताल में लगाया गया


लखनऊ। राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में आपकी सरकार कितनी बफादार कैंप लगाया गया। अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन लखनऊ के द्वारा जनता और सरकार के बीच बनी दूरियों को समेटने के लिए, सरकारी योजनाओं से वंचित जनों, सरकारी भ्रष्टाचार के शिकार जनों तथा कर्मचारियों की शिकायतों को सरकार और शासन तक पहुंचाने , सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था तथा अव्यवस्था ,मरीजों के इलाज में लापरवाही,बाहर की दवा लिखना, पैथालॉजी जांच के लिए बाहर भेजना जैसी मरीजों की तमाम गंभीर समस्याओं से सरकार और शासन को अवगत कराने के लिए शुक्रवार को बलरामपुर अस्पताल में पत्रकारों द्वारा एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र मिश्र की अगुवाई में आपकी सरकार कितनी वफादार कैम्प लगाया गया।

कैम्प में 25 से अधिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, कैम्प में 100 से अधिक मरीजों तथा उनके तीमारदारों का साक्षात्कार लिया गया। कैम्प में केन्द्रीय संचालन समिति से सत्यपाल सिंह,अजय मिश्रा, एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संजय सक्सेना, उपाध्यक्ष एल एन गौतम, पत्रकार संतोष सिंह, महासचिव जितेश श्रीवास्तव,नबी अहमद, हेमन्त, सचिव आर सी शर्मा, रामू गौतम, सहित कई दर्जन पत्रकार ब्रह्मलेखनी एवं वीडियो एडीटर बीएल न्यूज समीर हाशमी वीडियो , उन्ना क्राइम विरोधी समाचार पत्र दिल्ली के यूपी प्रमुख शरद शुक्ला, पब्लिक लहर के इरफान कुरैशी,एन बी टी के वसीम अंसारी पत्रकार स्वतंत्र प्रिय गुप्ता, पत्रकार इन्द्र जीत शर्मा, पत्रकार पवन कुमार श्रीवास्तव एवम अनिल कुमार श्रीवास्तव,सोनू गौतम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

शिखा बनी दुग्ध संघ की पहली महिला अध्यक्ष


लखनऊ। लखनऊ दुग्ध संघ अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय उमेश सिंह तोमर की पुत्री शिखा सिंह तोमर निर्विरोध चुनी गई। शिखा दुग्ध संघ की पहली महिला अध्यक्ष होंगी।शिखा सिंह के पिता राजधानी के माल निवासी उमेश सिंह तोमर दुग्ध संघ के अध्यक्ष रहे हैं। उनके निधन के बाद संतोष नारायण वर्मा कार्यवाहक अध्यक्ष बने थे।

शुक्रवार को अध्यक्ष का चुनाव होना था। शिखा सिंह निर्विरोध अध्यक्ष चुन ली गई। शिखा सिंह दुग्ध संघ की पहली महिला अध्यक्ष होंगी। दुग्ध संघ की स्थापना करीब 86 साल पहले हुई थी। इसके पहले दुग्ध संघ में कोई महिला अध्यक्ष नही हुई। विगत कुछ समय से दुग्ध संघ की स्थिति भी दयनीय बनी हुई है। किसानों का कई कई महीने का दूध की कीमत का भुगतान नहीं हो पा रहा है। गांवो में चल रही कई दुग्ध समितियां बंद होने की कगार पर हैं। नव निर्वाचित अध्यक्ष के सामने इस तरह से तमाम चुनौतियां भी हैं।

*क़मरयाब जीलानी मेमोरियल इंटरकॉलेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन क्रिश्चियन कॉलेज की टीम ने मुकाबला अपने नाम किया*


लखनऊ। पारा के आलमनगर रोड के रंगरेजबाग में बीती रात घर के बाहर खड़े ई रिक्शा की बैट्री अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। वहीं पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक चोर नजर आया है।

आलमनगर रोड रंगरेजबाग निवासी कृष्ण कुमार वर्मा ने बीती रात घर के बाहर अपना ई रिक्शा जंजीर से बांधकर खड़ा किया था। बीती देर रात अज्ञात चोर ई रिक्शा की बैट्री चोरी कर ले गया। वहीं पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक चोर बाईक पर बैट्री ले जाते हुए नजर आया है। घटना को लेकर कृष्ण कुमार वर्मा ने पारा थाना अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

*दो दिन पूर्व हुई टावर में चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार ,सामान बरामद*


लखनऊ। रहीमाबाद थाना प्रभारी अख्तियार अहमद के नेतृत्व में पुलिस ने मोबाइल टावर से लगभग दो दिन पूर्व हुई टावर में चोरी के सामान व चोरी में प्रयुक्त उपकरण के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इंस्पेक्टर अख्तियार अहमद अंसारी ने बताया कि ग्राम भतोइया में स्थित एटीसी कम्पनी के मोबाइल टावर से दो दिन पूर्व चोरों ने टावर में मौजूद दो टीआरएक्स मशीन ,चार माड्यूल, छः जंफर केबल,दो कापर केबल, एक अलार्म केबल, सहित लाखों का सामान चोरी कर फरार हो गए थे । जिसका मुकदमा रहीमाबाद थाना पर विपिन तिवारी द्वारा पंजीकृत कराया गया था जिसको लेकर पुलिस द्वारा टीम गठित कर चोरों की तलाश जारी कर दी थी ।

पुलिस द्वारा गुरुवार को भतोइया चौराहे पर मारुति कार नम्बर यूपी 32 बीके 8573 में तीन व्यक्तियों मोहम्मद फैज़ निवासी अहमदाबाद कटौली, शत्रुजय सिंह उर्फ राजू निवासी ग्राम नकई जिला देवरिया, मोहम्मद अतीक निवासी अहमदाबाद कटौली को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से टावर से किया हुआ सामान व चोरी में इस्तेमाल किया गया सामान को बरामद कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।

टेक्नीशियन ही निकला चोरों का सरगना

ग्राम भतोईया के ग्रामीणों ने बताया कि जिस टावर में दो दिन पूर्व चोरी हुई व उसी टावर में शत्रुजय सिंह उर्फ राजू निवासी ग्राम नकई जिला देवरिया टेक्नीशियन के पद पर तैनात था। कुछ दिनपूर्व ही मोबाइल टावर को सौ मीटर की दूरी पर सेट किया जा रहा था । उसमें रखे सामान पर टेक्नीशियन ने अपने साथियों के साथ मिलकर टावर के सामान पर हांथ साफ कर दिया।

टावर से चोरी किया गया सामान किया गया बरामद

चोरों के पास से चोरी की गयी टीआरएस मशीन,मॉड्यूल, जंफर केबल, कॉपर केबल, एलार्म केबल, अर्चिग केबल, फीटल केबल, पावर केबल व घटना में प्रयोग किया गया उपकरण आरी, कटर, क्राउन, रिंच, बारह चाभियां, व घटना में उपयोग वाहन मारुति कार बरामद किया गया।

चोरी का सामान बेचने के लिए जा रहे थे दुबग्गा

इंस्पेक्टर रहीमाबाद अखितयार अहमद अंसारी ने बताया कि पकड़े गए चोर काफी शातिर किस्म के हैं चोरों से पूछताछ पर बताया कि तीनों आरोपी बुधवार व गुरुवार को ग्राम भतोइया के टावर से चोरी किये गए सामान को दुबग्गा बेचने जा रहे थे।

*ई-रिक्शा की बैट्री चोरी*


लखनऊ। पारा के आलमनगर रोड के रंगरेजबाग में बीती रात घर के बाहर खड़े ई रिक्शा की बैट्री अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। वहीं पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक चोर नजर आया है।

आलमनगर रोड रंगरेजबाग निवासी कृष्ण कुमार वर्मा ने बीती रात घर के बाहर अपना ई रिक्शा जंजीर से बांधकर खड़ा किया था। बीती देर रात अज्ञात चोर ई रिक्शा की बैट्री चोरी कर ले गया। वहीं पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक चोर बाईक पर बैट्री ले जाते हुए नजर आया है। घटना को लेकर कृष्ण कुमार वर्मा ने पारा थाना अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

*ट्रेन की चपेट में आकर दो मजदूरों की मौत*


लखनऊ ।पारा के भूहर फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पार करते हुए तड़के सुबह दो मजदूर ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक मजदूर का शव पारा व दूसरे मजदूर का शव रेलवे ट्रैक ठाकुरगंज में पड़ा मिला।

घटना को लेकर पारा व ठाकुरगंज पुलिस ने मजदरों के शव कब्जे में लेकर कार्रवाई की।हरदोई गोपामऊ टडियांवा भैंसरी नया गांव निवासी निर्मल का 35 वर्षीय बेटा राजेश व अर्जुन का 30 वर्षीय बेटा प्रताप दोनों दोस्त है और पारा के भूहर पुल के पास कमरा किराए पर रहते थे और एक साथ मजदूरी करते थे।

बीती शाम लाईट टेंट का काम करने के लिए गए थे। मजदूरी करके तड़के सुबह राजेश व प्रताप दोनों वापस कमरे पर लौट रहे थे। भूहर पुल के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय राजेश व प्रताप टेªन की चपेट में आ गए। जिससे दोनों को मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जिसमें राजेश का शव पारा व प्रताप का शव ठाकुरगंज रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।

मौके पर पहॅुचें पारा इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह व ठाकुरगंज इंस्पेक्टर विकास राय ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की और दोनों युवकों के परिजनों को मामले की जानकारी दी।

यूपी आदर्श व्यापार मंडल के विभिन्न जिलों के पदाधिकारी इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र में हुए शामिल


लखनऊ। राजधानी में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र में शिरकत की।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने जारी एक बयान में कहा कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे निवेश के माध्यम से लग रहे उद्योगों के बढ़ने से प्रदेश के व्यापारियों के व्यापार को भी बढ़ने का उचित अवसर मिलेगा तथा प्रदेश के व्यापारियों में भी व्यापार बढ़ने की आशा जगी है।

उन्होंने कहा प्रदेश सरकार का कदम सराहनीय है आज के इस समिट में आए निवेश के माध्यम से प्रदेश में रोजगार, उद्योग एवं व्यापार तीनों को गति मिलेगी उन्होंने कहा राजधानी के व्यापारियों सहित पूरे प्रदेश के व्यापारियों में इस आयोजन से उत्साह है।

इन्वेस्टर समिट में शामिल होने वाले पदाधिकारियों में संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे ,नगर उपाध्यक्ष डॉक्टर साकेत चतुर्वेदी, रोहित जयसवाल, प्रवीण मिश्रा ,सर्वेश अग्रवाल, मोहम्मद सलीम, महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती अनिला अग्रवाल ,वर्तिका शुक्ला ,श्रीमती रीमा अग्रवाल ,संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी श्याम सुंदर अग्रवाल ,हिमांशु रस्तोगी, पंकज अरोड़ा, विवेक श्रीवास्तव ,अरविंद श्रीवास्तव, कानपुर सिलाई व्यापार मंडल के अध्यक्ष उमाशंकर चौरसिया, सीतापुर के प्रभारी प्रदीप गुप्ता सहित विभिन्न जिलों के 50 से अधिक पदाधिकारी शामिल रहे।

लखनऊ में 10-12 फरवरी तक डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, जानिए किन रास्तों पर आने-जाने की है मनाही


उत्तर प्रदेश की लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने अगले अगले तीन दिनों यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार के लिए प्रमुख रूटों में कुछ बदलाव किया है ताकि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की वजह से आम लोगों को भी सड़कों पर परेशानी का सामना न करना पड़े। ट्रैफिक में किए गए ये बदलाव शुक्रवार सुबह 7 बजे से शुरू होकर 12 फरवरी कार्यक्रम समाप्ति तक जारी रहेंगे.।ऐसे में आम लोगों को उन रास्तों पर जाने की मनाही है जहां से वीवीआईपी मूवमेंट होना है।

इन रास्तों पर जाने की मनाही

- अमौसी एयरपोर्ट वीआईपी मोड़ से अमौसी एयरपोर्ट के अंदर जाने पर रोक रहेगी

-सेक्टर-7 वृंदावन योजना से चिरैयाबाग, शहीद पथ अंडर पास से सेक्टर 9 सेक्टर 15 से कार्यक्रम स्थल तक

-सेक्टर 8 वृंदावन योजना शहीद पथ अंडरपास चौराहे से सेक्टर 10, सेक्टर 15 से कार्यक्रम स्थल

-सेक्टर 9 से मामा तिराहा से होते हुए सेक्टर 10

-सेक्टर 9 एलिड अपार्टमेंट से सेक्टर 11, 12 से 15 वृंदावन योजना

-ज्ञान सरोवर नहर पुल से सेक्टर 11,12,15 वृंदावन योजना स्थल से कार्यक्रम स्थल

-सेक्टर 16 बड़ी पानी टंकी वृंदावन योजना चौराहा, सेक्टर 15 ,18 चौराहा

-सेक्टर 15 सपना एंक्लेव तिराहे से सेक्टर 15 कार्यक्रम स्थल तक रोक रहेगी

-10 सेक्टर वृंदावन योजना चौराहे से 15 कार्यक्रम स्थल से सेक्टर 14 नहर पुल चौराहा

-सेक्टर-13, नहर पुल सेक्टर 15, वृंदावन योजना कार्यक्रम

-सेक्टर 10 उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड तिराहे से सेक्टर 15 कार्यक्रम स्थल

-13 सेक्टर11 वृंदावन योजना पानी टंकी से सेक्टर 12 नहर पुल चौराहा से सेक्टर 15 कार्यक्रम स्थल

-कल्ली पश्चिम पुलिस लाइंस शिव मंदिर तिराहे से सेक्टर 18,15 कार्यक्रम स्थल।

इन रास्तों होकर जा सकेंगे

-अमौसी कमर्शियल मोड़ से बाएं होकर

-सेक्टर 7 वृंदावन योजना, सेक्टर 8 अमेटी इंटरनेशनल स्कूल, उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रॉसिंग से उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड या तेलीबाग

-सेक्टर 8 से शहीद पथ अंडरपास चौराहा उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रॉसिंग, अंडरपास से दाहिने उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड या तेलीबाग

-सेक्टर 9 मामा तिराहा से चिरैयाबाग, तेलीबाग या ज्ञान सरोवर नहर पुल कालिंदी पार्क मोड़

-ज्ञान सरोवर नहर पुल चिरैयाबाग तेलीबाग या नहर रोड

-सेक्टर 16 से ज्ञान सरोवर विद्यालय नहर पुल चौराहा या सेक्टर 17 से नहर पुल चौराहा

-सेक्टर 18, 17 वृंदावन योजनाएं कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड

-सेक्टर 15 सपना एंक्लेव तिराहे से सेक्टर 18 चौराहा या ट्रामा सेंटर चौराहा से नहर पुल आवास विकास गेट पीजीआई तिराहा

-सेक्टर 18 वृंदावन योजना चौराहे से कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड या सेक्टर 19, 13 नहर पुल चौराहा, उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रॉसिंग अंडर पास से वृंदावन योजना, तेली बाग

-सेक्टर 13 नहर पुल चैराहे से सेक्टर 19 तिराहा या उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड, उतरेठिया शहीद पथ, रेलवे क्रॉसिंग अंडर पास से वृंदावन सेक्टर 7 सी तिराहे से तेलीबाग

-सेक्टर 10 उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड तिराहे से सेक्टर 13 नहर पुल चौराहा या उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रॉसिंग अंडरपास ।