/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *बाइक सवार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत, स्कूटी सवार घायल* lucknow
*बाइक सवार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत, स्कूटी सवार घायल*


लखनऊ। तालकटोरा के राजाजीपुरम ई ब्लाक मिनी स्टेडियम मोड़ के पास बीती देर रात तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित हो गया और स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहॅुची पुुलिस ने घायल स्कूटी सवार को ट्रामासेंटर भिजवाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

बाजारखाला के अम्बेडकर नगर भरतपुरी निवासी हरिष्चन्द्र का 18 वर्षीय बेट जय बीती देर रात ठाकुरगंज अमनबिहार अपनी बुआ रानी के घर से तेजी से बाईक चलाकर वापस घर लौट रहा था। रास्ते में राजाजीपुरम ई ब्लाक मिनीस्टेडियम मोड़ के पास बाईक अनियंत्रित हो गई और सामने स्कूटी से जा रहे सपना कालोनी निवासी 36 वर्षीय आषीष अरोड़ा की स्कूटी में टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और स्कूटी सवार आषीष अरोड़ा लहुलूहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि बाईक सवार जय की मौके पर मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुॅची पुलिस ने घायल आशीष अरोड़ा को इलाज के लिए ट्रामासेंटर भिजवाया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

मृतक जय तालकटोरा इण्डस्ट्रीयल एरिया में इण्डोगाइडेस राइट कम्पनी में नौकरी करता था। मृतक जय के परिवार में पिता हरिष्चन्द्र, मां कमला, भाई वीरू, कृष्णा बहन कोमल, खुषबू, गंगा उर्फ श्यामा हैं। वहीं घायल आषीष के चचेरे भाई संजय ने बताया कि आषीष दवा बदलने के लिए ई ब्लाक जा रहा था।

पीछे से तेज रफ्तार बाईक सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया।

*शासन की सख्ती का दिखने लगा असर, गन्ना मूल्य भुगतान ने पकड़ी रफ्तार गन्ना-किसानों को त्वरित गन्ना मूल्य भुगतान कराना प्रदेश सरकार के एजेण्डे में


लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व एवं. मंत्री, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, लक्ष्मी नारायण चौधरी के मार्गदर्शन में चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग द्वारा प्रदेश के गन्ना किसानों को त्वरित गन्ना मूल्य भुगतान कराने हेतु सतत् प्रयास किये जा रहे हैं, जिसके तहत शासन एवं गन्ना आयुक्त के स्तर पर सतत् समीक्षा करते हुए प्रदेश की चीनी मिलों को सख्त निर्देश जारी किये गये हैं, जिसका असर अब दिखने लगा है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रदेश के गन्ना आयुक्त संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि प्रदेश सरकार के फैसलों ने यूपी में गन्ना किसानों और चीनी उद्योग दोनों की सूरत बदल दी है। उन्होंने कहा कि चीनी उद्योग को नई गति देने के साथ ही राज्य सरकार ने प्रत्येक कदम पर गन्ना किसानों को लगातार राहत प्रदान की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने गन्ना मूल्य भुगतान का नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए अब तक लगभग 46 लाख से अधिक गन्ना किसानों को रू.1,95,060 करोड़ का रिकार्ड भुगतान करते हुए यूपी को देश में गन्ना एवं चीनी उत्पादन में नंबर वन पर ला दिया है।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान पेराई सत्र 2022-23 में अद्यतन गन्ना मूल्य भुगतान प्रथम बार 72 प्रतिशत से अधिक चल रहा है, जो विगत कई पेराई सत्रों केे सापेक्ष काफी अधिक है। इसी क्रम में यह भी ज्ञातव्य है कि बजाज समूह की चीनी मिलों द्वारा पेराई सत्र 2021-22 में देय गन्ना मूल्य के सापेक्ष प्रतापपुर, बिलाई, गागनौली एवं बुढ़ाना इकाईयों का भुगतान किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त पेराई सत्र 2021-22 हेतु बजाज समूह की मिलों का औसत गन्ना मूल्य भुगतान 90 प्रतिशत से अधिक चल रहा है। बजाज समूह की चीनी मिलों का शेष भुगतान फरवरी माह के मध्य तक पूर्ण होना सम्भावित है।

भूसरेड्डी ने बताया कि प्रदेश के गन्ना किसानों को राहत पहुंचाने की कवायद में विभाग के अधिकारी दिन-रात मेहनत कर नई योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं। इन प्रमुख योजनाओं से गन्ना कृषकों को लाभान्वित किये जाने के दृष्टिगत न्यूनतम 20 प्रतिशत की छूट पर कीटनाशक, जैव उत्पाद एवं कृषि यंत्र वितरित किये जाने के लिए चीनी मिलों को निर्देश निर्गत किये गये हैं। इनमें क्लोरेन्ट्रेनिलिप्रोल या समतुल्य कीटनाशक, अंकुश, ट्राइकोडर्मा, आर्गेनिक डिकम्पोजर, हेक्सा स्टाप, रेटून मैनेजमेण्ट डिवाईस, टेªन्च ओपनर, एफ.आई.आर.बी., स्पे्रयर, एम.बी. प्लाऊ, डिस्क प्लाऊ, चिजलर, सबस्वालर, कल्टीवेटर, हैरो, डीपफरो, ट्रैश मल्चर, पावर बीडर आदि कृषि उपयोगी यंत्र सम्मिलित हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के गन्ना किसानों को राहत पहुंचाने की कड़ी में फार्म मशीनरी बैंक भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस योजना के माध्यम से गन्ना किसानों, विशेषकर लघु एवं सीमान्त कृषकों को गन्ना खेती की लागत कम करने में सुविधा मिली है तथा उनकी आय में भी वृद्धि हुई है। प्रदेश की 146 गन्ना एवं चीनी मिल समितियों में फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु प्रारम्भिक चरण में 3 फसल अवशेष प्रबन्धन यंत्र यथा-02 मल्चर एवं एक रिवर्सिबल एम.बी. प्लाऊ के क्रय के साथ ही फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना का कार्य पूर्ण हो गया है साथ ही सक्षम 77 गन्ना समितियों के फार्म मशीनरी बैंकों में ट्रैक्टर को भी सम्मिलित कर लिया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि गन्ने की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता बढ़ाने एवं पुरानी गन्ना प्रजातियों के स्थान पर 5 नई अच्छी उत्पादकतायुक्त गन्ना प्रजातियां यथा-को.शा.16233, को.शा.15233 (सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश हेतु मध्य से पकने वाली किस्म), को.लख.14204, को.लख.15204 (पश्चिमी एवं मध्य उत्तर प्रदेश हेतु मध्य देर से पकने वाली किस्म), को.लख.15466 (पूर्वी उत्तर प्रदेश हेतु अगेती किस्म) गन्ना बुवाई के लिए कृषकों को उपलब्ध करायी गयी हैं, जिससे न केवल गन्ना उत्पादकता में वृद्धि होगी वरन् इन सभी 5 किस्मों के लाल सड़न रोग रोधी होने के कारण इन पर लाल सड़न रोग का प्रभाव भी कम होगा। ये किस्में जमाव, व्याॅत, मिल योग्य गन्नों की संख्या, उपज एवं पेड़ी क्षमता तथा गुणवत्ता में भी श्रेष्ठ हैं।

ज्ञातव्य है कि विभागद्वारा प्रदेश के गन्ना किसानों की जिज्ञासाओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान हेतु गन्ना विकास विभाग के मुख्यालय पर स्थापित कन्ट्रोल रूम टोल-फ्री नम्बर 1800-121-3203 पर अब तक पंजीकृत हुईं शिकायतों में से लगभग समस्त 13,75,701 निस्तारित की गयी हैं। इससे कृषकों के कार्यालयों में आने-जाने में लगने वाले समय एवं पैसे की बचत हुई है तथा उन्हें समस्त सूचनायें घर बैठे सुगमतापूर्वक प्राप्त हो रही हैं।

गन्ना आयुक्त ने यह भी कहा कि किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान कराया जाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है एवं प्रदेश सरकार गन्ना किसानों के आर्थिक हितों के संवर्धन तथा सर्वागीण विकास के लिये कृत संकल्पित है। अवशेष गन्ना मूल्य के त्वरित भुगतान के लिये सरकार द्वारा दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए कतिपय चीनी मिलों के विरूद्ध 7 वसूली प्रमाण-पत्र निर्गत किये गये हैं।

*वर्ष 2023-24 में आबकारी दुकानों के नवीनीकरण में विभाग का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन*


लखनऊ। नवीनीकरण से अवशेष दुकानों का व्यवस्थापन ई-लाटरी के तीन चरणों में संपादित किया जायेगा। ई-लाटरी का प्रथम चरण- 20 फरवरी, 2023 से 28 फरवरी, 2023 तक, द्वितीय चरण- 06 मार्च, 2023 से 14 मार्च, .2023 तक तथा तृतीय चरण- 21 मार्च, 2023 से 28 मार्च, 2023 तक सम्पन्न होगा।

इस सम्बन्ध में विस्तुत जानकारी देते हुए आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी. ने बताया कि वर्ष 2023-24 की आबकारी नीति में शासन की ओर से फुटकर दुकानों का सर्वप्रथम नवीनीकरण किये जाने का प्राविधान किया गया है।

दुकानों के नवीनीकरण के लिए प्रार्थना-पत्र ऑनलाइन प्रस्तुत करने की अवधि 3 फरवरी, 2023 से 6 फरवरी, 2023 तक थी। इस अवधि में अनुज्ञापियों द्वारा गतवर्षो की तुलना में अधिक उत्साह से प्रतिभाग करते हुये अपनी दुकानों के नवीनीकरण प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये।

आबकारी आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2023-24 कुल 29522 देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर एवं भांग की दुकानों सहित मॉडल शॉप का व्यवस्थापन किया जाना था, जिनमें से कुल 27497 दुकानों के नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुये हैं।

इस प्रकार वर्ष 2023-24 में नवीनीकृत दुकानों का प्रतिशत 93.14 प्राप्त किया गया है जबकि यह प्रतिशत वर्ष 2020-21 में 83.90, वर्ष 2021-22 में 91.5 और वर्ष 2022-23 में 90.63 था। इस प्रकार विभाग द्वारा नवीनीकरण के प्राप्त प्रतिशत में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया है।

*इन्वेंस्टर्स समिट में एकेटीयू के स्टार्टअप पर रहेगी नजर, इनोवेशन हब की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में हुए नवाचार और स्टार्टअप की लगायी जाएगी प्रदर


इन्वेंस्टर्स समिट में एकेटीयू के स्टार्टअप पर रहेगी नजर, इनोवेशन हब की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में हुए नवाचार और स्टार्टअप की लगायी जाएगी प्रदर्शनी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निवेश का माहौल बनाने के लिए तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन दस से 12 फरवरी तक किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे।

इस दौरान देश विदेश से यूपी में व्यापार को बढ़ावा देने और उद्योग लगाने के लिए नीति निर्माता, नेता, मंत्री, व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल, शिक्षाविद, बड़े व्यापारिक प्रतिस्ठान के मुखिया, कंपनियों के सीईओ आदि शिरकत कर रहे हैं।

इस समिट में डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब की ओर से भी प्रदर्शनी स्टाॅल लगाया जायेगा। जहां माननीय प्रधानमंत्री कुछ स्टार्टअप से मुलाकात भी करेंगे। उन्हें प्रदेश में हो रहे विभिन्न नवाचारों की जानकारी दी जाएगाी। साथ ही समाज पर प्रभाव डालने वाले स्टार्टअप पर उनकी नजर रहेगी।

इसके लिए प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा विभाग सुभाष चंद शर्मा ने इनोवेशन हब के स्टार्टअप पर नजर बनाये हुए हैं। साथ ही तैयारियों को भी परखा है। इनोवेशन हब के नेतृत्व में यूपी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सभी 15 तकनीकी इन्क्युबेशन सेंटर उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में भाग ले रहे हैं।

इनोवेशन हब ने केन एक्सपो क्षेत्र, हॉल नंबर 11 में 200 वर्ग मीटर जगह खरीदी है। इनोवेशन हब ने समिट में स्टार्टअप की प्रदर्शनी के लिए 15 इन्क्यूबेटरों से मिले स्टार्टअप का कठिन मूल्यांकन के बाद 50 स्टार्टअप्स को शॉर्टलिस्ट किया है। ये स्टार्टअप खाद्य प्रसंस्करण और डेयरी, हथकरघा और कपड़ा, सूचना प्रौद्योगिकी, पर्यटन, इलेक्ट्रॉनिक्स वाहन, कृषि और संबद्ध उद्योग, फिल्म और मीडिया, बुनियादी ढांचा, नवीकरणीय ऊर्जा, नागरिक उड्डयन, फार्मास्यूटिकल्स, रसद और भंडारण, और रक्षा और जैसे कई क्षेत्रों से हैं।

वहीं, दूसरे दिन स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए एक सत्र का आयोजन उत्तर प्रदेश स्टार्टअप क्रांति के लिए तैयारी यूपी में अगला बड़ा अवसर विषय पर आयोजित किया जा रहा है। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और ट्रेड शो दुनिया भर के विद्वानों और विशेषज्ञों के साथ बैठक के लिए स्टार्टअप्स को एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करेगा।

यह स्टार्टअप इकोसिस्टम के सभी हितधारकों को उत्तर प्रदेश में स्टार्टअप्स के लिए निवेश की सुविधा और ग्राउंडिंग में पूर्ण समर्थन सुनिश्चित करेगा।

इस दौरान स्टार्टअप्स को दुनिया के प्रमुख नीति निर्माताओं, उद्योग के नेताओं, विचारकों, नियामकों और प्रसिद्ध शिक्षाविदों के साथ बातचीत का भी अवसर मिलेगा।

जिससे वो वैश्विक स्तर पर विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श कर सकते हैं। साथ ही इस मंच के जरिये स्टार्टअप नवीनतम नवाचार, सर्वोत्तम प्रथाओं और प्रमुख रुझानों का प्रदर्शन कर सकते हैं। भारत और राज्य के साथ वैश्विक निवेशक को जोड़ने और सर्वोत्तम वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के साथ प्रतिस्पर्धा और समझ विकसित करने के लिए उत्पादों और सेवाओं का डेमो भी होगा।

समिट में 20 से अधिक देशों के 10,000 से अधिक प्रतिनिधियों (घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय) की भागीदारी होगी। समिट में आये मेहमान इस मौके पर उत्तर प्रदेश की कला और शिल्प से भी परिचित होंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार ने स्टार्टअप, रक्षा और एयरोस्पेस विनिर्माण, ईवी विनिर्माण, भंडारण और रसद, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण, पर्यटन में निवेश आकर्षित करने के लिए 25़ नीतियां तैयार करके नीति संचालित शासन के माध्यम से औद्योगिक विकास के लिए एक समग्र पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में कई सुधारात्मक कदम उठाए हैं।

*यूपी में 1200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जेके सीमेंट*


लखनऊ। योगी सरकार की नीतियों और निवेश के लिए उपयुक्त माहौल के चलते न सिर्फ विदेशी बल्कि देश के अंदर भी बड़ी कंपनियां स्वतः ही निवेश के लिए आगे आ रही हैं। इसी क्रम में अब जेके सीमेंट लिमिटेड ने 1200 करोड़ रुपए के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। इसके अंतर्गत कंपनी आगामी 12 महीनों में 500 करोड़ रुपए के निवेश से प्रयागराज में एक यूनिट की स्थापना करेगी। कंपनी यूपी में 700 करोड़ की दो परियोजनाओं पर पहले से ही काम कर रही है।

कंपनी के डिप्टी एमडी और सीईओ 10 से 12 फरवरी के मध्य राजधानी लखनऊ के वृंदावन योजना में आयोजित हो रही उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में भाग लेंगे, ताकि यूपी में कंपनी के विकास के लिए दीर्घकालिक रोडमैप तैयार किया जा सके। उल्लेखनीय है कि सीएम योगी के निर्देश पर जहां विभिन्न देशों के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों में गई टीम योगी को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है तो वहीं ऐसे निवेशकों की भी कमी नहीं जो स्वयं प्रदेश में निवेश के लिए बेताब हैं और यूपीजीआईएस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये निवेशक अब यूपी में निवेश के लिए अपने रोडमैप के साथ सामने आ रहे हैं।

उत्तर प्रदेश निवेश का पसंदीदा गंतव्य

कंपनी के डिप्टी एमडी और सीईओ माधवकृष्ण सिंघानिया ने कहा कि हम इस गतिशील राज्य का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं, जिसमें न केवल हमारे लिए भौगोलिक लाभ है, बल्कि यह निवेश और विकास के लिए अवसरों की अधिकता भी प्रस्तुत करता है। व्यवसाय करने में आसानी से लेकर अपने समृद्ध संसाधनों और कुशल कार्यबल के साथ मिलकर एक सहायक व्यापार पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करने तक, उत्तर प्रदेश निश्चित रूप से हमारी विस्तार योजनाओं के लिए एक पसंदीदा गंतव्य है। जेके सीमेंट को प्रयागराज जिले में 2.50 एमटीपीए की क्षमता वाली अपनी तीसरी क्लिंकर ग्राइंडिंग यूनिट की स्थापना की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। इस परियोजना के अगले 12 महीनों में 500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ पूरा होने की उम्मीद है। इसके साथ ही जेके सीमेंट ने पूर्वी भारत में अपनी पहुंच को और मजबूत किया है।

1200 करोड़ का हुआ कुल निवेश

कंपनी ने हाल ही में हमीरपुर (बुंदेलखंड) में अपनी दूसरी ग्रे सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट का उद्घाटन किया है। 400 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश के साथ पिछले साल यूपी सरकार के साथ हस्ताक्षरित एक समझौता ज्ञापन के तहत हमीरपुर में नवनिर्मित इकाई की कुल उत्पादन क्षमता 2 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) है और इसने काम करना शुरू कर दिया है। वहीं, अलीगढ़ में चालू की गई पहली ग्रीनफील्ड स्प्लिट सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट लगभग 300 करोड़ रुपए के निवेश के साथ 1.50 एमटीपीए की क्षमता के साथ स्थापित की गई थी। 1200 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ सभी तीन ग्रीनफील्ड ग्राइंडिंग इकाइयां यूपी में अपनी उपस्थिति में सुधार करने और रोजगार के अवसर पैदा करके समुदायों की आजीविका में सुधार के अलावा प्रदेश की अर्थव्यवस्था में भी योगदान देंगी।

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए दिए जाएंगे 60 करोड़

कंपनी के संस्थापक एमडी और पूर्व अध्यक्ष यदुपति सिंघानिया के नाम पर एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल स्थापित करने के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए आईआईटी कानपुर के साथ एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं। कंपनी ने अपने सीएसआर के हिस्से के रूप में 60 करोड़ रुपए के वित्त पोषण के साथ कानपुर में 'यदुपति सिंघानिया मेमोरियल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल' का समर्थन करने के लिए सहमति व्यक्त की है। यह अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा जो सभी को शीर्ष चिकित्सा देखभाल प्रदान करेगा।

*बीबीएयू में आयोजित हुआ लोकतंत्र एवं सूचना का अधिकार विषय पर व्याख्यान*


लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा 'विशेष व्याख्यान श्रृंखला - 2023' के बुधवार को "लोकतंत्र एवं सूचना का अधिकार" विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान विवि के कुलपति आचार्य संजय सिंह के संरक्षण में आयोजित हुआ।

व्याख्यान के मुख्य अतिथि, राज्य सूचना आयुक्त, उत्तर प्रदेश सुभाष चंद्र सिंह ने कहा कि लोकतंत्र ने हमें खुली बहस का अधिकार दिया है। लोकतंत्र हमारी संस्कृति का अंग है और संसदीय लोकतंत्र विश्व में सबसे समृद्ध लोकतंत्र है। उन्होंने सूचना के अधिकार पर केंद्रित अपने व्याख्यान में कहा कि सूचना का अधिकार हमारा मौलिक अधिकार है क्योंकि यह अधिकार अभिव्यक्ति के अधिकार के अंतर्गत आता है, और इसके लिए हम सरकार और न्यायालय से गुहार लगा सकते हैं। सूचना का अधिकार एक बौद्धिक हथियार है।

उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार भ्रष्टाचार उजागर करने का सबसे मजबूत हथियार है। किसी भी सरकारी विभाग का जन सूचना अधिकारी सूचना उपलब्ध कराने के लिए कानूनी रूप से बाध्य है। ऐसा न करने की स्थिति में दंड के प्रावधान भी हैं। इस संबंध में सूचना आयोग की भूमिका पर भी प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि जब जन सूचना अधिकारी सूचना उपलब्ध न कराए तो सूचना आयोग इसमें मदद करता है। उन्होंने धाराओं के माध्यम से आरटीआई लगाने और सूचना आयोग तक जाने से संबंधित सभी चरणों के बारे में जानकारी दी।

विभागाध्यक्ष प्रो गोपाल सिंह ने सभी का कार्यक्रम में स्वागत करते हुए व्याख्यान की विषयवस्तु पर प्रकाश डाला। डॉ लोकनाथ सिंह ने मुख्य वक्ता का परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अरविंद कुमार सिंह ने किया। व्याख्यान के अंत में प्रो गोविंद पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रो सनातन नायक, डॉ सुरेंद्र मेहेर, डॉ रचना गंगवार, डॉ महेंद्र कुमार पाधी, डॉ कुंवर सुरेंद्र बहादुर समेत अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

*राजकीय कृषि फार्मों के आधुनिकीकरण के लिए मिलीं वित्तीय स्वीकृतियां*


लखनऊ। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के कार्यालय से प्राप्त सूचना में बताया गया है कि फसल कृषि कर्म, कृषि विकास योजना के अर्न्तगत केंद्रांश तथा राज्यांश के रूप में राजकीय कृषि फार्म बुलंदशहर के आधुनिकीकरण के लिए 59.77 लाख, राजकीय कृषि फार्म महमूदपुर हरदोई के आधुनिकीकरण के लिए दो करोड़, आरएटीडीएस राया मथुरा के उन्नयन तथा बुनियादी ढांचा व अन्य सुविधाओं के लिए 3.87 करोड़, राजकीय कृषि विभाग गोरखपुर के प्रशासनिक भवन निर्माण के लिए 1.35 करोड़ तथा एसआईएमए के अधीन राजकीय कृषि फार्म रेहमानखेड़ा तथा सहलामऊ के आधुनिकीकरण के लिए 90.10 लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

वित्तीय वर्ष 2022-23 में कृषि अनुसंधान तथा शिक्षा पर पूंजीगत परिव्यय, सामान्य, शिक्षा, कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मोदीपुरम् मेरठ कालेज ऑफ टेक्नालॉजी एवं इसकी वर्कशॉप के लिए फर्नीचर, फर्निशिंग व लैब इक्यूपमेंट आदि 26 मशीनें और सज्जा / उपकरण और संयंत्र मद में धनराशि रू0 2 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्ययक में नई मांग के माध्यम से बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा हेतु कृषि अनुसंधान तथा शिक्षा पर पूंजीगत परिव्यय, शिक्षा, कृषि विश्वविद्यालय, बांदा टाइप-1 के आवासों का निर्माण कार्य मद में प्राविधानित धनराशि रू0 1.50 करोड़ के सापेक्ष समस्त धनराशि 1.50 करोड़ की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।

वित्तीय वर्ष 2022-23 में मृदा तथा जल संरक्षण, मृदा संरक्षण तथा परीक्षण 5 जैव उर्वरक उत्पादन प्रयोगशालाओं का सुदृढ़ीकरण / जैव उर्वरकों के प्रयोग को प्रोत्साहित करने का कार्यक्रम योजनान्तगत प्राविधानित धनराशि 4.06 करोड़ के सापेक्ष धनराशि 1.16 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।

*करीब 130 करोड़ की लागत से चमकेगी राजधानी लखनऊ, इन्वेस्टर्स समिट दस फरवरी से हो रहा शुरू*


लखनऊ। दो दिन बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पूरी तरह से बदला हुआ नजर आएगा। क्योंकि जी- 20 और इन्वेस्टर्स समिट आयोजन को देखते हुए सड़क , चौराहा, ट्रैफिक, लाइट समेत पर्यटन स्थल को करीब 130 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है। इस दौरान लेसा, नगर निगम, एलडीए , लोक निर्माण विभाग, पर्यटन समेत सभी प्रमुख विभाग इसमें लगाए गए है। सभी प्रमुख मार्ग की सड़क सही करने के अलावा रेलिंग डिवाइडर पर सजावट, स्ट्रीट लाइट, चौराहों पर मूर्ति कला का प्रदर्शन, पेंटिंग से शहर को काफी खूबसूरत बना दिया गया है। इन्वेस्टर्स समिट 10 फरवरी से शुरू हो रहा है। उससे थोड़े बहुत जो काम है, उसको भी सही कराने का आदेश जारी हो गया है।

सबसे ज्यादा काम बंधा रोड पर हुआ है। यहां सड़क सही करने के अलावा पूरी स्ट्रीट लाइट को सही किया गया। सड़क के दोनों किनारे पौधे लगाना। गमले रखने के अलावा खूबसूरत मूर्तियां लगाई गई है। उसके अलावा स्ट्रीट लाइट के साथ पोल के बीच बाकी खूबसूरत झालर लगा दिए गए हैं। साथ - साथ ही अलग - अलग रंग झंडे इस सड़क की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ाए हुए है। सड़क पर जहां पर काम आधूरा पड़ा है वहां पर तेजी से काम कराया जा रहा है। ताकि दो दिन के अंदर राजधानी सज धजकर तैयार हो जाए।

आपको बता दें कि 10 से 12 फरवरी के बीच ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का आयोजन वृंदावन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो स्थल पर होना है। इसके लिए यहां पर करोड़ों रुपए के काम कराए गए है। यहां मौजूदा समय एक पूरी सिटी बना दी गई है। उसके अलावा वीआईपी लैंडिंग के लिए हैलीपैंड तक बनाया गया है। यहां लोक निर्माण विभाग, आवास विकास, नगर निगम सबसे ज्यादा काम करा रहा है। लखनऊ के अलावा काशी, अयोध्या को लुक दिया गया है। रात को इसकी ख़ूबसूरती सबसे ज्यादा बढ़ जाती है।

*12 फरवरी को चौधरी अजित सिंह की जयन्ती से समरसता अभियान की होगी शुरुआत*


लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनजीत सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह आगामी 12 फरवरी श्रद्धेय चौधरी अजित सिंह की जयन्ती से समरसता अभियान की शुरुआत करेंगे ।जिसमें चौधरी जयन्त सिंह जी उत्तर प्रदेश के 1500 गांव का भ्रमण करेंगे।

उन्होंने बताया कि चौधरी साहब की जयन्ती के दिन जनपद मथुरा के बलदेव क्षेत्र में फजियतपुर की नगरिया, शाहपुर गौसाना, नगला पोला हयातपुर, महावन, जटोरा, मगना सराय, खिरारी आदि गावों में दौरा करेंगे।

श्री सिंह ने बताया कि रालोद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा किसान संदेश अभियान के तहत पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों में कल 7 फरवरी को मुख्यमंत्री को चार सूत्रीय मांगों का संबोधित ज्ञापन धरना देकर जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया। जिसमें रालोद नेताओं ने मांग की थी कि सत्र 2022-23 का गन्ने का लाभकारी मूल्य की घोषणा की जाय, आवारा पशुओं से किसानों की फसल बचाने के लिये उचित समाधान किया जाए, बकाया गन्ना मूल्य का ब्याज सहित भुगतान कराया जाय तथा ब्रज क्षेत्र में आलू निर्यात केन्द्र की स्थापना की जाए तथा आलू का समुचित मूल्य सरकार निर्धारित करे।

रालोद के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह ने बताया कि वर्तमान सत्र में 4 महीने गन्ना मिलों को चलते हो गये है लेकिन आज तक गन्ने के लाभकारी मूल्य की घोषणा नहीं हुई और किसान और रालोद कार्यकर्ताओं ने लाखों की संख्या में किसान संदेश के पत्र के माध्यम से अपनी मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचा चुके हैं लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।

यदि शीघ्र ही किसानों की समस्याओं का समाधान न किया गया तो राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी आगामी 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश के सभी मंडलों में सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विशाल धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगीं।

*श्री श्याम निशानोत्सव के लिए भूमि पूजन*


लखनऊ। श्री श्याम ज्योत मंडल की ओर से ऐशबाग के तिलकनगर स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में 21 फरवरी से होने वाले श्री श्याम निशानोत्सव के लिए मंगलवार को पूरे विधि विधान से मंडल सदस्यों एवं पंडाल के रचयिताकर्ता ने भूमि पूजन करके बाबा श्याम के भव्य दरबार की नींव रखी गई।

भूमि पूजन में उपस्थित सभी भक्तजनों ने खाटू नरेश से निर्विध्न उत्सव संपन्न होने के लिए मंगल कामना की। इसके पश्चात ही श्याम का भव्य दरबार बनाने का कार्य जोर शोर प्रारंभ किया जाएगा। श्री श्याम ज्योत मंडल के मीडिया प्रभारी अनुपम मित्तल ने बताया कि तीन दिवसीय 40वें श्री श्याम निशानोत्सव की शुरूवात 21 फरवरी को पंजाब के विशाल शैली, कानपुर के कुमार मुकेश और 22 फरवरी को श्री धाम वृन्दावन बरसाना की ब्रज रस अनुरागी पूर्णिमा, कोलकाता के विकास कपूर सांवरे की महिफल में बाबा श्याम के भजनों का गुणगान करेंगे।

गुरुवार 23 फरवरी को श्री श्याम सतरंगी ध्वजा यात्रा तिलकनगर से प्रारंभ होकर बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू धाम मंदिर पर भक्तजन बाबा श्याम को निशान अर्पित करेंगे। शनिवार 25 फरवरी को खाटू श्याम मंदिर से बाबा श्याम का निशान लेकर बस से खाटू धाम यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां बाबा श्याम का निशान चढ़ाया जाएगा रविवार 23 अप्रैल को सामूहिक कन्या विवाह समारोह का आयोजन महाराजा अग्रसेन विद्यालय, मोती नगर लखनऊ में किया जाएगा।