*मछुवा कल्याण संस्थान द्वारा साधुलाल निषाद व बाबुलाल निषाद की सड़क दुघर्टना में घायल बेटियों के इलाज हेतु प्रदान की गयी ₹16000/-की आर्थिक सहायता
सुलतानपुर: ग्राम पंचायत ओदरा-विकास खंड दुबेपुर हरिश्चंद्र निषाद संस्थापक मछुआ कल्याण संस्थान क़े नेतृत्त्व में मछुआ कल्याण संस्थान एवं मछुवा समुदाय क़े सामाजिक नेताओं, शुभचिंतको, बुद्धजीवियों एवं समाजसेवियों द्वारा संग्रहित की गयी ₹16000/- की आर्थिक सहायता राशि साधुलाल निषाद को सफेदाबाद बाराबंकी हिंद मेडिकल कॉलेज में सौंपी गयी l उक्त घटना 09/10/25 साधुलाल एवं बाबुलाल निषाद निवासी ओदरा दुबेपुर सुल्तानपुर के घर-परिवार गांव के लोग भोर में सुल्तानपुर का मेला देखकर वापस घर आ रहे थे कमनगढ महाराजा ढाबे के पास डीसीएम ट्रक ने सभी को कुचलते हुए भाग गया जिसमें 17 वर्ष सीमा 10 वर्ष रीमा पुत्री रामकरन निषाद की मौके पर मृत्यु हो और घायलों में 18 वर्ष कुलदीप निषाद, 20 वर्ष रेखा, 14 वर्ष रिंकू, 10 वर्ष अंजली, 14 वर्ष अंतिमा, 12 वर्ष संजनी, 35 वर्ष सावित्री घायल हो गए जिसमें रेखा निषाद और अंजली निषाद की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर से ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया गया। ट्रामा सेन्टर लखनऊ में भी हालात सुधार ना होने पर सफेदाबाद बाराबंकी हिंद मेडिकल कॉलेज आईसीयू रिफर कर दिया गया मछुवा कल्याण संस्थान एवं समुदाय का एक संयुक्त प्रतिनिधि मंडल आज दिनांक 12/10/2025 रविवार को साधुलाल निषाद से हिंद मेडिकल कॉलेज सफेदाबाद बाराबंकी में मिलकर बच्चियों के स्वास्थ्य का हाल जाना साधुलाल निषाद ने मछुआ कल्याण संस्थान के साथ साथ निषाद समाज के सभी समाजसेवियों सहयोगियों का धन्यवाद एवं आभार जताया। प्रतिनिधि मंडल मंडल में अध्यक्ष योगेश निषाद भोयें, कोषाध्यक्ष अनिल निषाद भोयें, संरक्षक सनोज निषाद टांटिया नगर,हरिश्चंद्र निषाद (प्रबंधक श्रीराम शिक्षण संस्थान सैदपुर) उपाध्यक्ष संतोष निषाद (प्रधान प्रतिनिधि कबरी) हरीलाल निषाद कार्यकारिणी सदस्य सैदपुर आदि लोग उपस्थित रहे *आर्थिक सहायता प्रदान करने वाले महान समाजसेवियों, शुभचिंतको सामाजिक नेताओं एवं बुद्धजीवियों क़े नाम* 1. योगेश निषाद भोयें 1000₹ 2. सनोज निषाद टांटिया नगर 500₹ 3. हरिश्चन्र्द निषाद प्रबंधक श्रीराम शिक्षण संस्थान 500₹ 4. संजय निषाद देवाड 500₹ 5. विजय निषाद फतेहपुर संगत 500₹ 6. संतोष निषाद फतेहपुर 500₹ 7. हौसिला निषाद (प्रधान प्रत्याशी गुरेगांव) 500₹ 8. डॉ बृजेश निषाद वल्लीपुर 200₹ 9. सुरेश निषाद राजापुर विनायकपुर 500₹ 10. अजय निषाद बरूआ उत्तरी 200₹ 11. विक्रम निषाद नेताजी ग्राम बहाउद्दीनपुर ₹200 12. पंचम निषाद मोलनापुर 200₹ 13. हरीलाल निषाद (भावी प्रधान) सैदपुर ₹ 200 14. प्रदीप निषाद वजूपुर वर्तमान प्रयागराज 200₹ 15. राममूर्ति निषाद (स्वास्थ्य विभाग) सलाहपुर 500₹ 16. त्रिभुवन निषाद टांटिया नगर 500₹ 17. कृष्णा निषाद हिन्दुआबाद 200₹ 18. डॉ प्रमोद कुमार निषाद शफीपुर वर्तमान लाला का पुरवा 200₹ 19. मुकेश निषाद खैरहा 200₹ 20. चरनजीत निषाद वजूपुर 500₹ 21. कृष्णा निषाद कादीपुर खुर्द 251₹ 22. जयप्रकाश निषाद वजूपुर 200₹ 23. तुलसीराम निषाद सराय कल्याण 500₹ 24. रमेश निषाद (निषाद कास्ट्रक्शन) गोलाघाट 1100₹ 25. रामतीरथ निषाद सधई उपाध्याय का पुरवा 200₹ 26. पंडित अमर बहादुर मल्हीपुर 200₹ 27. अश्वनी निषाद (टाटा मोटर्स) काछा भिटौरा वर्तमान लखनऊ 500₹ 28. राजेश निषाद खैरहा 200₹ 29. अरविद निषाद धनुहुआ 200₹ 30. विवेक कुमार निषाद काछा भिटौरा 200₹ 31. रामकैलास निषाद अहिरौला 101₹ 32. राजवंत निषाद सेमरघाट 100₹ 33. जगवीर निषाद चंदीपुर अमेठी 100₹ 34. रामधीरज निषाद भण्डरा परसरामपुर 200₹ 35. नरेंद्र निषाद भोंये 100₹ 36. डॉ आलोक कुमार निषाद नीरसहिया 500₹ 37. दिलीप निषाद कटांवा 500₹ 38.सुनील निषाद शीरवारा शरिफपुर 300₹ 39.अधिवक्ता नरेन्द्र कुमार निषाद एडवोकेट जिला एवं सत्र न्यायालय जनपद सुल्तानपुर ₹200 40.सुनील निषाद करौंदिया 200₹ 41.श्री दान बहादुर निषाद प्रधान बरासिन 1000₹ 42.सुभाष निषाद खैरहा 200₹ 43.यशवन्त कुमार निषाद ब्लॉक अखंडनगर, पहाड़पुर 100₹ 44.सुग्रीव निषाद 500₹ 45.नीरज निषाद मायंग 500₹ 46.चंद्रबली निषाद सैदपुर 300₹ 47.सुरेन्र्द निषाद (गुरु जी) वजूपुर 500₹ 48.इंजीनियर शशि प्रताप निषाद कटांवा, घाट 200₹ 49.राजकुमार गोरखपुर जबलपुर 200₹ 50.रामपियारे (पूर्व प्रधान) बरुआ उत्तरी 500₹ 51.प्रमोद कुमार निषाद (एडवोकेट) बभनगांवा 100₹ 52.महेन्र्द निषाद 500₹ 53.जितेन्र्द कुमार नाविक जौनपुर 200₹ 54.अजय कुमार निषाद मोलनापुर 500₹ 55.रोहित निषाद मोलनापुर 200₹
*रातोरात अवैध वृक्षों कि कटान से बाग़ हुई साफ,वन विभाग आंख मूंद सो रही,शोशल मीडिया पर खबर हुई वायरल*
सुल्तानपुर रातोरात अवैध वृक्षों कि कटान से बाग़ हुई साफ,कई फलदार और छायादार वृक्षों की हुई कटान। सुबह बाग खाली देख दंग रह गए ग्रामीण। अक्सार नाम के ठेकेदार पर बाग कटवाने का आरोप। आरामशीन पर लगा लकड़ियों का भंडार। देहात कोतवाली क्षेत्र के बैजापुर गांव का है मामला।
*रोड़ नही तो वोट नही,सड़क निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश*
सुल्तानपुर जिले ग्राम पंचायत रामपुर,ठाकुर राम का पुरवा जो यह पदयात्रा करनपुर गांव से लेकर रतनपुर लिंक रोड़ तक होगी! जहां पर देश के प्रधानमंत्री जी का बोर्ङ लगा है। यह पदयात्रा करनपुर गांव के तालाब से शुरु होगी। वहां पर रास्ते कि स्थिति बहुत ही दयनीय है,और दर्दनीय भी है। इसलिये पदयात्रा की शुरुआत वहां से होगी। *"रोड़ नही तो-वोट नही'* के बैनर तले कार्यक्रम रखा गया।
दरअसल आज ग्रामीणों का उस समय गुस्सा फुट पड़ा। जब ग्रामीणों ने हाथों बैर्ण और पोस्टर लेकर सड़क पर निकल कर नारे लगाए। ग्रामीणों का कहना है कि समय बदल गया और जमाना बदल गया लेकिन इस गांव के सड़क कि हालत जस कि तस है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
*खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता परखने के लिए जांच अभियान में करीब साढ़े 18 की सामग्री कराई गई नष्ट,जारी अभियान*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में दीपावली पर्व को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता परखने के लिए जांच अभियान चलाया है।*********

अयोध्या मंडल सहायक आयुक्त खाद्य वीके सिंह के नेतृत्व में लंभुआ के कामतागंज बाजार में एक दुकान पर आठ वस्तुओं के नमूने लिए गए।*****

मिठाई की दुकान पर खराब पाए गए 9 केजी काजू,17 केजी बर्फी, 20 केजी कलाकंद,32 केजी डोडा बर्फी,49 केजी छेना मिठाई और 118 केजी गाय का दूध नष्ट कराया गया।***********

शहर में छापे के दौरान 256.48 क्विंटल चने की दाल व 49.8 क्विंटल बेसन खराब पाए जाने पर जब्त किया गया है।************************

जिसकी कीमत लगभग साढ़े 18 लाख रुपये बताई जा रही है।************

सहायक आयुक्त खाद्य अधिकारी ने बताया,कि यह अभियान त्योहारों तक जारी रहेगा।*********************
*कटका क्लब सामाजिक संस्था ने दुर्गापूजा कटका बाजार व सुदनापुर में सकुशल संपन्न कराने के लिए चौकी प्रभारी दिवेश त्रिवेदी को किया गया सम्मानित*
सुल्तानपुर,कटका क्लब सामाजिक संस्था ने दुर्गापूजा कटका बाजार व सुदनापुर में सकुशल संपन्न कराने के लिए चौकी प्रभारी दिवेश त्रिवेदी को किया गया सम्मानित। इस मौके पर कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि बीते कई सालों से कटका बाजार में दुर्गापूजा का आयोजन होता रहा है लेकिन इतना शांतिपूर्वक नहीं रहा इस वर्ष मेले में पुलिस प्रशासन के द्वारा नम्रता दिखते हुए शांतिपूर्वक मेल को संपन्न कराया गया। जिसके लिए कटका बाजार वासियों के साथ कटका क्लब ने चौकी प्रभारी को सम्मानित किया गया और उनके टीम के प्रति आभार व्यक्त किया गया।कटका बाजार में दुर्गा पूजा समिति ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। यह सम्मान पुलिस की मुस्तैदी और बेहतर प्रबंधन का प्रतीक है, जिसकी वजह से सांस्कृतिक कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सका। वहीं चौकी प्रभारी दिवेश त्रिवेदी ने बताया कि हम सभी पुलिस प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी है सभी धर्म का सम्मान करते हुए उनके पावन पर्व को सकुशल संपन्न करना ही हमारा कर्तव्य है। आमजनमस में पुलिसप्रशासन के प्रति विश्वास रहे यही हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कटका क्लब सामाजिक संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया और संस्था की सहाना की। इस मौके पर पुष्पेंद्र तिवारी, सूरज विश्वास, अरुण मिश्रा, अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित है।
*पंजीकृत निर्माण श्रमिक 15 तक अपना नवीनीकरण अवश्य करा लें-सहायक श्रम आयुक्त*
सुल्तानपुर-शासन ने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के नवीनीकरण की तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित की है यदि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के द्वारा समय-सीमा के भीतर नवीनीकरण नहीं कराया जाता है तो पंजीकरण स्वतः निष्क्रिय हो जायेगा। सहायक श्रम आयुक्त मधुबन राम ने बताया कि उ०प्र० भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के हितार्थ कल्याणकारी योजनाएं जैसे-मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, अटल आवासीय विद्यालय, कन्या विवाह सहायता योजना, महात्मा गांधी पेंशन सहायता योजना, गम्भीर बीमारी सहायता योजना, निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिब्यांगता सहायता योजना आदि संचालित की जा रही है, किन्तु उक्त योजनाओं का हितलाभ प्राप्त करने के लिए अन्य शर्तों के साथ-साथ अद्यतन अंशदान जमा कर नवीनीकरण कराया जाना अनिवार्य है। अतएव ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिन्होंनें 04 वर्ष या उससे अधिक समय से नवीनीकरण नही कराया है, वे अपना फोटो, आधार कार्ड, कार्य प्रमाण पत्र/स्व-घोषणा पत्र एवं अद्यतन अंशदान शुल्क लेकर www.upbocw.in पर स्वयं अथवा निकटतम जनसुविधा केन्द्रों के माध्यम से दिनांक 15.10.2025 तक अपना नवीनीकरण अवश्य करा लें। समय-सीमा के भीतर नवीनीकरण न कराये जाने की स्थिति में आपका पंजीकरण स्वतः निष्क्रिय हो जायेगा, जिससे आप बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं का हितलाभ प्राप्त नही कर पायेगें।Report/LalJi
*जगतगुरू राम भद्राचार्य बोले,CJI पर जूता फेकना गलत,चीफ जस्टिस भी अपनी मर्यादाओं से हटे,आई लव महादेव ट्रेंड की किया प्रशंसा*
सुल्तानपुर,जगतगुरू राम भद्राचार्य नौ दिवसीय बाल्मीकि रामायण कथा का प्रवचन करने सुल्तानपुर के बिजेथुआ महावीरन धाम पहुंचे हैं। शुक्रवार को यहां मीडिया से बात करते हुए CJI पर कोर्ट में जूते से हमले के प्रयास को गलत ठहराया। वही राम भद्राचार्य CJI पर भी टिप्पणी की। राम भद्राचार्य ने कहा, हमला नहीं होना चाहिए उन्होंने जो किया वो बहुत ग़लत है। उसके बाद वे कहते हैं, मैं पूरा केस जानता हूं। चीफ जस्टिस ने अपनी मर्यादाओं से हटकर ऐसा किया। आज तक बहुत से चीफ जस्टिस मैंने देखे आज तक इतना किसी ने नहीं किया था। यद्पि जूता फेकना ग़लत है लेकिन उनकी भी बात बहुत गलत है। वही आरक्षण के सवाल पर राम भद्राचार्य ने कहा मैं तो प्रारम्भ से कह रहा हूं जाति के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए। आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वदेशी अपनाने के कदम की सराहना किया और अपील किया सभी स्वदेशी सामान अपनाए। आरएसएस के सौ साल पूरे होने पर उन्होंने कहा आरएसएस ने बहुत अच्छा काम किया है, वो शताब्दी वर्ष मना रहे हैं हमने उनको वीडियो भेजा है। वही आई लव मोहम्मद के विरोध में आई लव महादेव ट्रेंड चलाने की राम भद्राचार्य ने प्रशंसा की है। उधर सवाल हुआ कि बिजेथुआ महोत्सव में अबकी बार प्रधानमंत्री आने वाले थे इस पर क्या कहेंगे तो जवाब में उन्होंने कहा हम लोग प्रयास कर रहे हैं। इस बार जरा हम जल्दी आ गए, इसलिए कि हनुमान जी ने सपना दिया,हमारी योजना में था किहम दो वर्ष बाद बाल्मीकि रामायण करे लेकिन हनुमान जी का मन था। बता दें कि यहां भव्य शोभा यात्रा और कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। बीते दो वर्षों से लगातार रामभद्रा चार्य यहां कथा के लिए पहुंच रहे हैं। कादीपुर के सूरापुर स्थित बिजेथुआ महावीरन धाम के प्रांगण में सत्या माइक्रो फाइनेंस के सीईओ विवेक तिवारी के संयोजन और कादीपुर विधायक राजेश गौतम की अध्यक्षता में यहां कार्यक्रम कराया जा रहा है।Report/LalJi
*दोस्तपुर पूर्व ब्लॉक प्रमुख बंटी सिंह के आवास में बदमाशो ने घुसने की कोशिश की,पकड़ कर किया पुलिस के हवाले, पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी*
सुल्तानपुर के पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू और उनके भाई यशभद्र सिंह मोनू एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल बीती रात दोस्तपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रातेश सिंह बंटी के शहर स्थित आवास पर उस समय हड़कंप मच गया जब असलहा लेकर कुछ लोग जबरन उनके घर में घुसने लगे। लेकिन बंटी सिंह के साथियों और घर वालों ने उसे पकड़ कर लिया और खातिरदारी कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। ऐसे में प्रतेश बंटी ने सोनू मोनू को अपना दुश्मन मानते हुए उन्हीं पर आशंका जताते हुए आरोप लगाया है। दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के मऊहरिया मोहल्ले का है। इसी मोहल्ले में दोस्तपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख और बीजेपी नेता प्रतेश सिंह बंटी का आवास है। बीती देर शाम करीब 10 बजे एक बाइक सवार ने पहले तो इनके घर की रेकी की और उसके बाद दो बाइक पर सवार लोग पहुंच गए और असलहे की नोंक पर जबरन इनके घर में घुसने लगे। इसी को देख बंटी सहित तमाम मौजूद लोगों ने पहले तो उसे पकड़ लिया,फिर उसकी खातिरदारी करके पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में पूर्व प्रमुख बंटी सिंह ने जो आरोप लगाया है वो चौंकाने वाला है। दरअसल 2019 के लोकसभा चुनाव में इसौली के पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू बसपा से लोकसभा प्रत्याशी थे। उनके विपक्ष में भाजपा से पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी चुनाव मैदान में थी। वहीं दोस्तपुर के ब्लाक प्रमुख प्रातेश सिंह बंटी ने भाजपा के नाते मेनका गांधी का चुनाव प्रचार किया और लगातार उनके साथ रहे। जिसका नतीजा ये रहा की मेनका गांधी चुनाव जीत गई। प्रातेश सिंह बंटी की माने तो उसी के बाद से चन्द्र भद्र सिंह सोनू और उनके भाई यशभद्र सिंह मोनू उनसे रंजिश रखने लगे। इतना ही नहीं बंटी का आरोप है कि सोनू मोनू ने उनपर यहां से लेकर लखनऊ तक कई फर्जी मुकदमें भी दर्ज करवाए। लेकिन गनीमत रही कि पुलिस को उसमें से किसी में भी उनकी संलिप्तता नहीं मिली। लिहाजा उन्हें आशंका है कि कहीं इस घटना में उनका हाथ हो सकता है। फिलहाल उन्होंने पकड़े गए लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया है और कड़ी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले में जांच कर एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार लिया है और आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।Report/LalJi
*समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मनाई गई महानायक मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि, श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया नमन*
सुल्तानपुर,समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आज समाजवादी आंदोलन के महानायक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।इस अवसर पर स्व. नेताजी के विचारों, संघर्षों और देश की सामाजिक-राजनीतिक चेतना में उनके योगदान पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि नेताजी ने समाज के वंचित वर्गों को एकजुट कर उन्हें अधिकार और सम्मान की लड़ाई लड़ने का साहस दिया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रघुवीर यादव, महासचिव सलाउद्दीन, विधानसभा अध्यक्ष गुफरान अहमद उर्फ सैफी, विनोद जायसवाल,वीरेंद्र मौर्य, देवता दीन निषाद,मोनू यादव सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।Report/LalJi
*DRM सुल्तानपुर स्टेशन के निरीक्षण पर पहुंचे,डीआरएम ने पार्सल बाबू को लगाई फटकार,प्रतिबंधित बैटरी पर दिया था गलत जानकारी*
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने शुक्रवार को विशेष ट्रेन से सुल्तानपुर रेलवे जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान, डीआरएम पार्सल भवन पहुंचे। उन्होंने पार्सल बाबू से प्रतिबंधित बैटरियों के संबंध में सवाल किया, जैसे कि कार या मोबाइल की बैटरी। जब डीआरएम ने पावर बैंक के बारे में पूछा, तो पार्सल बाबू ने जवाब दिया कि पावर बैंक ले जाया जा सकता है। इस गलत जानकारी पर डीआरएम ने पार्सल बाबू को फटकार लगाई और आवश्यक निर्देश दिए। डीआरएम ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए दो दिनों के भीतर प्रतिबंधित सामानों की एक विस्तृत सूची रेलवे पार्सल विभाग को भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने आगामी दिवाली पर्व के मद्देनजर विस्फोटक और अन्य प्रतिबंधित सामग्री की कड़ी जांच सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए। निरीक्षण के दौरान, डीआरएम ने यात्रियों की सुविधाओं, राजस्व वसूली और स्टेशन की अन्य व्यवस्थाओं पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने ठेकेदारों को निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्यों को पूरा करने की हिदायत दी। इसके अतिरिक्त, रेलवे यूनियन भवन के विस्तार और स्थानांतरण पर यूनियन पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया। डीआरएम ने बताया कि सुल्तानपुर से प्रतिदिन दिल्ली के लिए ट्रेन चलाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। साथ ही, लखनऊ से वाराणसी के बीच मेमो ट्रेन चलाने की संभावना पर भी चर्चा की गई। इस निरीक्षण में रेलवे के कई अधिकारी उपस्थित रहे। डीआरएम ने स्पष्ट किया कि सुल्तानपुर स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास कार्य चल रहे हैं। उन्होंने कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने और आवश्यक निर्णय लेने के लिए निरीक्षण किया, ताकि काम में तेजी लाई जा सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह बड़ा कार्य अगले साल के अंत तक पूरी तरह से चालू स्थिति में आ जाएगा।Report/LalJi