*जगतगुरू राम भद्राचार्य बोले,CJI पर जूता फेकना गलत,चीफ जस्टिस भी अपनी मर्यादाओं से हटे,आई लव महादेव ट्रेंड की किया प्रशंसा*
सुल्तानपुर,जगतगुरू राम भद्राचार्य नौ दिवसीय बाल्मीकि रामायण कथा का प्रवचन करने सुल्तानपुर के बिजेथुआ महावीरन धाम पहुंचे हैं। शुक्रवार को यहां मीडिया से बात करते हुए CJI पर कोर्ट में जूते से हमले के प्रयास को गलत ठहराया। वही राम भद्राचार्य CJI पर भी टिप्पणी की। राम भद्राचार्य ने कहा, हमला नहीं होना चाहिए उन्होंने जो किया वो बहुत ग़लत है। उसके बाद वे कहते हैं, मैं पूरा केस जानता हूं। चीफ जस्टिस ने अपनी मर्यादाओं से हटकर ऐसा किया। आज तक बहुत से चीफ जस्टिस मैंने देखे आज तक इतना किसी ने नहीं किया था। यद्पि जूता फेकना ग़लत है लेकिन उनकी भी बात बहुत गलत है। वही आरक्षण के सवाल पर राम भद्राचार्य ने कहा मैं तो प्रारम्भ से कह रहा हूं जाति के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए। आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वदेशी अपनाने के कदम की सराहना किया और अपील किया सभी स्वदेशी सामान अपनाए। आरएसएस के सौ साल पूरे होने पर उन्होंने कहा आरएसएस ने बहुत अच्छा काम किया है, वो शताब्दी वर्ष मना रहे हैं हमने उनको वीडियो भेजा है। वही आई लव मोहम्मद के विरोध में आई लव महादेव ट्रेंड चलाने की राम भद्राचार्य ने प्रशंसा की है। उधर सवाल हुआ कि बिजेथुआ महोत्सव में अबकी बार प्रधानमंत्री आने वाले थे इस पर क्या कहेंगे तो जवाब में उन्होंने कहा हम लोग प्रयास कर रहे हैं। इस बार जरा हम जल्दी आ गए, इसलिए कि हनुमान जी ने सपना दिया,हमारी योजना में था किहम दो वर्ष बाद बाल्मीकि रामायण करे लेकिन हनुमान जी का मन था। बता दें कि यहां भव्य शोभा यात्रा और कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। बीते दो वर्षों से लगातार रामभद्रा चार्य यहां कथा के लिए पहुंच रहे हैं। कादीपुर के सूरापुर स्थित बिजेथुआ महावीरन धाम के प्रांगण में सत्या माइक्रो फाइनेंस के सीईओ विवेक तिवारी के संयोजन और कादीपुर विधायक राजेश गौतम की अध्यक्षता में यहां कार्यक्रम कराया जा रहा है।Report/LalJi
*दोस्तपुर पूर्व ब्लॉक प्रमुख बंटी सिंह के आवास में बदमाशो ने घुसने की कोशिश की,पकड़ कर किया पुलिस के हवाले, पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी*
सुल्तानपुर के पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू और उनके भाई यशभद्र सिंह मोनू एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल बीती रात दोस्तपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रातेश सिंह बंटी के शहर स्थित आवास पर उस समय हड़कंप मच गया जब असलहा लेकर कुछ लोग जबरन उनके घर में घुसने लगे। लेकिन बंटी सिंह के साथियों और घर वालों ने उसे पकड़ कर लिया और खातिरदारी कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। ऐसे में प्रतेश बंटी ने सोनू मोनू को अपना दुश्मन मानते हुए उन्हीं पर आशंका जताते हुए आरोप लगाया है। दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के मऊहरिया मोहल्ले का है। इसी मोहल्ले में दोस्तपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख और बीजेपी नेता प्रतेश सिंह बंटी का आवास है। बीती देर शाम करीब 10 बजे एक बाइक सवार ने पहले तो इनके घर की रेकी की और उसके बाद दो बाइक पर सवार लोग पहुंच गए और असलहे की नोंक पर जबरन इनके घर में घुसने लगे। इसी को देख बंटी सहित तमाम मौजूद लोगों ने पहले तो उसे पकड़ लिया,फिर उसकी खातिरदारी करके पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में पूर्व प्रमुख बंटी सिंह ने जो आरोप लगाया है वो चौंकाने वाला है। दरअसल 2019 के लोकसभा चुनाव में इसौली के पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू बसपा से लोकसभा प्रत्याशी थे। उनके विपक्ष में भाजपा से पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी चुनाव मैदान में थी। वहीं दोस्तपुर के ब्लाक प्रमुख प्रातेश सिंह बंटी ने भाजपा के नाते मेनका गांधी का चुनाव प्रचार किया और लगातार उनके साथ रहे। जिसका नतीजा ये रहा की मेनका गांधी चुनाव जीत गई। प्रातेश सिंह बंटी की माने तो उसी के बाद से चन्द्र भद्र सिंह सोनू और उनके भाई यशभद्र सिंह मोनू उनसे रंजिश रखने लगे। इतना ही नहीं बंटी का आरोप है कि सोनू मोनू ने उनपर यहां से लेकर लखनऊ तक कई फर्जी मुकदमें भी दर्ज करवाए। लेकिन गनीमत रही कि पुलिस को उसमें से किसी में भी उनकी संलिप्तता नहीं मिली। लिहाजा उन्हें आशंका है कि कहीं इस घटना में उनका हाथ हो सकता है। फिलहाल उन्होंने पकड़े गए लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया है और कड़ी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले में जांच कर एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार लिया है और आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।Report/LalJi
*समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मनाई गई महानायक मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि, श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया नमन*
सुल्तानपुर,समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आज समाजवादी आंदोलन के महानायक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।इस अवसर पर स्व. नेताजी के विचारों, संघर्षों और देश की सामाजिक-राजनीतिक चेतना में उनके योगदान पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि नेताजी ने समाज के वंचित वर्गों को एकजुट कर उन्हें अधिकार और सम्मान की लड़ाई लड़ने का साहस दिया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रघुवीर यादव, महासचिव सलाउद्दीन, विधानसभा अध्यक्ष गुफरान अहमद उर्फ सैफी, विनोद जायसवाल,वीरेंद्र मौर्य, देवता दीन निषाद,मोनू यादव सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।Report/LalJi
*DRM सुल्तानपुर स्टेशन के निरीक्षण पर पहुंचे,डीआरएम ने पार्सल बाबू को लगाई फटकार,प्रतिबंधित बैटरी पर दिया था गलत जानकारी*
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने शुक्रवार को विशेष ट्रेन से सुल्तानपुर रेलवे जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान, डीआरएम पार्सल भवन पहुंचे। उन्होंने पार्सल बाबू से प्रतिबंधित बैटरियों के संबंध में सवाल किया, जैसे कि कार या मोबाइल की बैटरी। जब डीआरएम ने पावर बैंक के बारे में पूछा, तो पार्सल बाबू ने जवाब दिया कि पावर बैंक ले जाया जा सकता है। इस गलत जानकारी पर डीआरएम ने पार्सल बाबू को फटकार लगाई और आवश्यक निर्देश दिए। डीआरएम ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए दो दिनों के भीतर प्रतिबंधित सामानों की एक विस्तृत सूची रेलवे पार्सल विभाग को भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने आगामी दिवाली पर्व के मद्देनजर विस्फोटक और अन्य प्रतिबंधित सामग्री की कड़ी जांच सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए। निरीक्षण के दौरान, डीआरएम ने यात्रियों की सुविधाओं, राजस्व वसूली और स्टेशन की अन्य व्यवस्थाओं पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने ठेकेदारों को निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्यों को पूरा करने की हिदायत दी। इसके अतिरिक्त, रेलवे यूनियन भवन के विस्तार और स्थानांतरण पर यूनियन पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया। डीआरएम ने बताया कि सुल्तानपुर से प्रतिदिन दिल्ली के लिए ट्रेन चलाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। साथ ही, लखनऊ से वाराणसी के बीच मेमो ट्रेन चलाने की संभावना पर भी चर्चा की गई। इस निरीक्षण में रेलवे के कई अधिकारी उपस्थित रहे। डीआरएम ने स्पष्ट किया कि सुल्तानपुर स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास कार्य चल रहे हैं। उन्होंने कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने और आवश्यक निर्णय लेने के लिए निरीक्षण किया, ताकि काम में तेजी लाई जा सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह बड़ा कार्य अगले साल के अंत तक पूरी तरह से चालू स्थिति में आ जाएगा।Report/LalJi
*अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई 70 लीटर कच्ची शराब जब्त, 700 किलो लहन नष्ट, 5 आरोपी गिरफ्तार*
सुल्तानपुर में शुक्रवार को आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ एक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया। इस दौरान 70 लीटर अवैध कच्ची शराब और लगभग 750 किलोग्राम लहन बरामद कर मौके पर नष्ट की गई। विभाग ने कुल 7 अभियोग पंजीकृत किए और 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। यह अभियान आबकारी आयुक्त प्रयागराज के आदेशों के अनुपालन में तथा जिलाधिकारी और उप आबकारी आयुक्त अयोध्या प्रभार के निर्देशों पर चलाया गया। जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी, उपजिलाधिकारी सदर और क्षेत्राधिकारी सदर सुल्तानपुर के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। आबकारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा, प्रशांत सिंह, नेहा सिंह, इंद्रपाल और मनीष द्विवेदी ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर ग्राम बल्लीपुर पूरब, बल्लीपुर पश्चिम, रानी की बगिया, बेचू खा का पुरवा, पांचों पीरन, मोलनापुर, कमनगढ़ और टाटिया नगर में दबिश दी। अभियान के तहत क्षेत्र में संचालित कंपोजिट और देशी शराब की दुकानों का भी निरीक्षण किया गया। दुकानों पर संचित स्टॉक का भौतिक सत्यापन करने के साथ ही टेस्ट परचेज भी किया गया। इसके अतिरिक्त, आरओ प्लांट, कबाड़ियों की दुकानों और ईंट के भट्ठों की भी गहनता से जांच की गई। गांव वासियों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले जान-माल के नुकसान के बारे में भी जागरूक किया गया।
*बिजेथुआ धाम में आज से रामभद्राचार्य की कथा,नौ दिन चलेगी वाल्मीकि रामायण,फिर कलश यात्रा निकलेगी,सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध*
सुल्तानपुर के बिजेथुआ महावीरन धाम में आज से नौ दिवसीय वाल्मीकि रामायण कथा का आयोजन किया जा रहा है।जगतगुरु रामभद्राचार्य नौ दिनों तक अपने मुख से कथा का वर्णन करेंगे। इसे सुनने के लिए हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। कादीपुर तहसील क्षेत्र के सूरापुर स्थित बिजेथुआ धाम में हनुमान जी का भव्य मंदिर है,जहां नेता और अधिकारी आते ही अपना माथा टेका करते है। जिसके प्रांगण में यह कथा आयोजित की जा रही है। पिछले दो वर्षों से जगतगुरु रामभद्राचार्य यहां कथा कहने आ रहे हैं। इस बार भक्तों के लिए लगभग दस हजार कुर्सियों के साथ एक विशाल पंडाल स्थापित किया गया है। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के लिए अलग से व्यवस्था है, और कथा का प्रसारण सीधा एलईडी स्क्रीन पर दिखाया जायेगा। जगतगुरु रामभद्राचार्य ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर सभी सनातन धर्म के लोगों को आमंत्रित किया है। उन्होंने बताया कि उनकी नौ दिवसीय वाल्मीकि रामायण कथा 10 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक बिजेथुआ महावीरन धाम में हनुमान जी के चरणों में होगी। कथा के संयोजक और सत्या माइक्रो फाइनेंस के सीईओ विवेक तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कलश यात्रा और शोभायात्रा दोपहर दो बजे निकाली जाएगी। जिसमें जगतगुरु के साथ हजारों महिलाएं और बच्चे कलश लेकर चलेंगे। कथा स्थल के लिए कई सरोवरों और नदियों का जल लाया जाएगा। उन्होंने इस क्षेत्र को काशी,अयोध्या और प्रयागराज की त्रिवेणी के मध्य स्थित बताते हुए यहां संस्कार की धारा बहने की बात कही। इससे पूर्व कादीपुर विधायक राजेश गौतम और जयसिंहपुर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने क्षेत्र में यात्रा निकालकर लोगों को आमंत्रित किया था। एसडीएम कादीपुर उत्तम तिवारी और सीओ कादीपुर विनय गौतम ने कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है।Report/LalJi
*यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेले का MLA ने किया उद्घाटन,न दिखी भीड़,तो स्वादेशी से क्यों परहेज,नेता न अधिकारी न किए कोई खरीदारी,कौन लेगा जिम्मेदारी*
*मेले में सभी फोटो खिंचवा कर खाली हाथ लौटे,नेता न अधिकारी ने की कोई खरीददारी,तो मोदी और योगी का कैसे होगा सपना पूरा* सुल्तानपुर शहर स्थित पं.राम नरेश त्रिपाठी सभागार में स्वदेशी मेले का गुरुवार को आयोजन किया गया। जो लंभुआ से बीजेपी विधायक सीताराम वर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया। मुख्य बात ये रही कि इन सभी नेताओं ने फीता काटा और काट कर उद्घाटन कर चलते बने,यह सभी ने फोटो शूट करके खाली हाथ ही लौटे गए न किसी एक ने मेले में लगे स्टॉल से कुछ ख़रीदा और न खरीदना ही मुनासिब समझा। ऐसे में क्या समझा जाय कि सरकार कि योजनाओं को ये सब आगे बढ़ा रहे है या फिर उसे गड्ढे में गिरा रहे है। जिससे सरकार कि बदनामी करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है अधिकारी और नेता। आज उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के मेले में जिला उद्योग केंद्र की लापरवाह अधिकारी की लापरवाही साफ देखने को मिली। आप देख सकते हैं कि यहां भीड़ आई ही नहीं। आती भी तो कैसे,जब बीजेपी के जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी ने अक्टूबर में सितंबर का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। हालांकि मेले का उद्देश्य जनपद के स्थानीय उत्पादों, हस्तशिल्प,लघु उद्यमी और स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देना है। साथ ही आमजन को भारत सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना था। यहां पर उद्योग केंद्र की उप आयुक्त की हीला-हवाली ऐसी रही। कि यहां पर उद्योग केंद्र के कर्मचारी ही नदारद रहे। प्रचार प्रसार के नाम पर शहर में मात्र एक दो होर्डिंग लगाकर औपचारिकता पूरी की गई है। स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक धर्मेंद्र द्विवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने लाल किले पर 15 अगस्त पर 45 मिनट स्वदेशी पर अपना भाषण दिया और दिमाग़ खर्च किया और देश के नाम बहुत बड़ा संदेश दिया। उसके बाद भी हर मीटिंग में अपने सभी अधिकारियों को इस संदर्भ में लगाए हुए हैं। आज प्रदेश के हर जिलों में यह ट्रेड शो हो रहा है, उसी हिसाब से इस मेले में शाम 4:30 बजे तक कोई जनता नहीं दिखी। ये प्रचार प्रसार का अभाव होगा या फिर अधिकारियो और कर्मचारियों कि लापरवाही। यह मैं नहीं कह रहा हूँ यह तों आप के स्टॉल लगाने वाले ही कह रहे है। यही नहीं हम दुकानों पर भी गए,हमारी टीम भी गई,स्वदेशी जागरण मंच की टीम भी गई। उनसे पूछा गया तो पता चला ₹100 का अभी बेचे हैं इसमें क्या कहा जाए। यह बड़ी चिंता की बात है। जहां भारत की अर्थव्यवस्था चौथे स्थान पर और भारत को विकसित बनाना चाहते हैं उसमें यह विजन अगर इस तरह काम की रफ्तार रही,तो नुकसान होगा। मैं डीएम साहब को भी थोड़ा सा कहना चाहूंगा कि वह अपने पूरे जिले भर के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित करें या कहे यहां जो भी आए हैं चाहे ₹500 का ही है एक स्टॉल से सामान ले। या ₹500 खर्च करे मेले में तो जनता जागरूक होगी। ज़ब वही सब कुछ नहीं लेंगें,तों आम जनता क्या लेगी। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सतीश चंद्र उपाध्याय ने बताया मुख्य अतिथि में जो सीताराम वर्मा विधायक थे वही आए थे अभी उन्होंने कुछ लिया नहीं है। मंच पे भाषण दिए और जो भी अधिकारी कर्मचारी थे उन्होंने भी कुछ नहीं लिया आज की बिक्री जो है जो यहां की जनता आई थी देखने के तौर पर उनके द्वारा हमारे विक्री 500 रुपए की हुई है। लोगों से अनुरोध है,अधिकारी कर्मचारी लगे हैं,जो हमारे नेता विधायक उनसे भी कहें भाई कुछ ले लीजिए। स्वदेशी कपड़ा है अपने हाथ से बुनकर लगाए हुए हैं,उनका भी रोजगार चल रहा,तो इसमें लोगों के द्वारा कुछ हो जाएगा,तो हम लोगों का आना यहां सफल हो जाएगा। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन पर हम लोग यह चला रहे हैं और पहले भी महात्मा गांधी की बनाई हुई संस्था द्वारा कपड़े बेचते रहे है। राहीलपारा गांव से आई सोनी बताती हैं कि यहां से 25 किलोमीटर दूर से आए हैं। यह दुकान सुबह 9:00 बजे से रात 8:00 बजे तक लग रही है। जितने अधिकारी या नेता गण आए थे वह सिर्फ देखें और पूछे कहां से आए हो,यही बताए लिए नहीं कुछ,न खरीदे ही कुछ,केवल फोटो खिचवाये और वे चले गए। केवल ₹400 की सिर्फ कुर्सी बिकी है। ग्रामीण विकास सेवा संस्थान मजहरा धनपतगंज के राजेंद्र प्रसाद पांडे बताते हैं कि कोई खरीदारी नहीं की है किसी ने। आज पहले दिन बिक्री कम होगी यही उम्मीद है कि 8 दिन में कम से कम 1 लाख की बिक्री हो,तो मेहनत सफल होंगी,लेकिन यहां अधिकारी और नेता किसी ने सामान नहीं लिया। शहर के मुरारीदास की गली सुनीता सिंह बताती हैं प्रदर्शनी का टाइम 11 से 7 है लेकिन कोई बिक्री नहीं हुई है। बेचने का तो नहीं है कम से कम जानेंगे समझेंगे हम, प्रचार प्रसार ही हो रहा है। हम पहली बार आए हैं इतनी जानकारी नहीं थी,यहां पर बिक्री भी होगी,तो अच्छी बात है क्योंकि मेरी दुकान मुरारी दास की गली में है हम बंद करके आए हैं। जितने अधिकारी और नेता आए थे देख कर चले गए। ग्रामीण विकास सेवा संस्थान के शिवम पांडे बताते हैं यह खादी का स्टाल है। मेरी स्टॉल पर विधायक सीताराम वर्मा और सुशील त्रिपाठी आए थे कुछ नहीं खरीदे। उन्होंने मंच से बोला जब मैं 25 से 30 साल का था तब से खादी का कुर्ता पहनता हूं। यह भी बोले आप लोग स्वदेशी के कपड़े खरीदिए और पहनिये। लेकिन न उन्होंने खरीदा और न ही किसी और अधिकारी ने खरीदा। उप आयुक्त उद्योग विभाग नेहा सिंह ने बताया कि मेले का प्रमुख उद्देश्य स्वदेशी को बढ़ावा देना है। मेला 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चलेगा। यह मेला 10 दिवसीय स्वदेशी मेला सुबह 11 से रात्रि 8:00 बजे तक चलेगा। आम जनमानस से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर लोग स्वदेशी सामानो की खीरदारी करे,जिससे हम लोग स्वदेशी को बढ़ावा दे सकें। जो हमारे स्टाल लगे हुए हैं। जो हमारे उद्यमी या वित्त पोषित इकाइयां हैं उनके स्टॉल यहां लगाए गए हैं।Report/LalJi
*गांधीनगर रानी मां अष्टभुजी माता को नम आँखों से विदाई की*
सुल्तानपुर गांधीनगर से रानी मां अष्टभुजी माता की विदाई का दृश्य बहुत ही भावनात्मक और मार्मिक रहा। गांधीनगर में नौ दिनों की पूजा अर्चना और दुर्गापूजा विसर्जन शोभायात्रा को आज शाम नम आंखों से भक्तों ने मां को विदाई दी। इस दौरान बैंड बाजे और नृत्य के साथ विसर्जन यात्रा निकाली गई,जो गांधीनगर सुल्तानपुर से शाहगंज और डाक खाना चौराहा होते हुए सिविल लाइन तिकोनिया पार्क होते हुए सीताकुण्ड घाट पर प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और अष्टभुजी माता की नम आँखों से विदाई की।
*राम वन गमन मार्ग पर टला बड़ा हादसा,अयोध्या-प्रयागराज मार्ग पर पीडब्ल्यूडी का साइन बोर्ड गिरा,पुलिस बैरिकेडिंग से अनहोनी होने से टली*
सुल्तानपुर में अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर एक बड़ा हादसा टल गया है। टेढूई के पास लोक निर्माण विभाग (PWD) का एक साइन बोर्ड अचानक गिर गया। गनीमत रही कि दुर्गा पूजा विसर्जन शोभायात्रा के कारण पुलिस बैरिकेडिंग होने से पहले उस समय मौके पर कोई मौजूद नहीं था। आज गुरुवार दोपहर करीब दो बजे कोतवाली नगर के टेढूई क्षेत्र में यह घटना हुई। साइन बोर्ड गिरने के समय उसके आसपास कोई राहगीर या बड़ा वाहन नहीं था, जिससे किसी बड़े नुकसान होने से बचा गया। स्थानीय लोगों के अनुसार,जिस स्थान पर साइन बोर्ड गिरा,वहां दुर्गापूजा विसर्जन शोभा यात्रा के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा रखी थी। इस वजह से आमतौर पर व्यस्त रहने वाले इस मार्ग पर भीड़भाड़ कम थी और कोई बड़ा वाहन भी मौजूद नहीं था। साइन बोर्ड के अचानक गिरने से यह स्पष्ट हो गया है कि वह पहले से ही जर्जर स्थिति में था। ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं कि जर्जर बोर्ड को समय रहते क्यों नहीं हटाया या बदला गया। विभाग द्वारा सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी चल रहा है, जिसके बावजूद अधिकारियों की नजर इस पर नहीं पड़ी। यह मार्ग अयोध्या और प्रयागराज को जोड़ता है, जिस पर प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु और अन्य वाहन गुजरते हैं। यदि यह मार्ग विसर्जन यात्रा के कारण बंद न होता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। स्कूल-कॉलेज के छात्र और निजी वाहन भी आमतौर पर इस रास्ते से बड़ी संख्या में गुजरते हैं।Report/LalJi
*ट्रक ने वृद्ध दिव्यांग को रौंदा हुई मौत, लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर वृद्धा आश्रम से लौटते समय हुआ हादसा,मची अफरातफरी*
सुल्तानपुर में आज गुरुवार को लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में लगभग 60 वर्षीय दिव्यांग वृद्ध की मौत हो गई। कोतवाली नगर के अमहट चौराहे के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। मृतक की पहचान अशोक कुमार साहू (लगभग 60 वर्ष) के रूप में हुई है,जो कोतवाली नगर के तुराबखानी स्थित वृद्धा आश्रम में रहते थे। गुरुवार को वे वृद्धा आश्रम से बाहर अमहट तक गए थे और वापस लौटते समय सड़क पार कर रहे थे। सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अशोक साहू को सिर में गंभीर चोटें आई थीं। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली नगर पुलिस और अमहट चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थित मार्चयूरी में पहुंचाया। नगर कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।