*BJP विधायक राज प्रसाद उपाध्याय 2047 तक देश को बनाना है विकसित राज*
सुल्तानपुर में बोले BJP विधायक राज प्रसाद उपाध्याय 2047 तक देश को बनाना है विकसित राज, जनता को राहत देने के लिए GST में दी राहत सुल्तानपुर में जीएसटी रिफार्म एवं नेक्स्ट जेन योजनाओं को लेकर भाजपा नेताओं ने प्रेस से बात किया। मीडिया से बात करते हुए विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने कहा 2014 से पहले कांग्रेस वाले ऐसी जीएसटी आपके सामने रखने जा रहे थे जिसमें देश का और जनता का बहुत नुकसान होता। हमने अपने ढंग से सुधार करके लागू करने का काम किया था और हर स्टेट से जनता से, मीडिया से जानकारी करके लागू किया। कहीं-कही हमारे में कमी थी 2047 तक इस देश को विकसित राज बनाना है इस नाते हमने उसमें गरीब जनता को राहत देने का काम पूर्ण रूप से किया है। वही जीएसटी लागू होने पर दुकानदारों के पुराने रेट लेने पर उन्होंने कहा कहीं शिकायत मिली तो हम कार्रवाई करेंगे। इसी क्रम में संजय सिंह के बयान पर उन्होंने कहा वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट इस पर हम काम कर रहे हैं। हम तो शुरू से जब से मोदी आए हैं तब से स्वदेशी पर ही काम कर रहे हैं, अगर वह ऐसा कह रहे हैं हमको लग रहा है शायद उनको जानकारी नहीं है या जानकारी लेना नहीं चाहते। उधर लंभुआ में स्लैप के नीचे दबकर मरे तीन मजदूरों के सवाल पर उन्होंने कहा जैसे घटना की जानकारी मिली तो मैंने कप्तान को फोन किया,प्रशासन ने पूरी रात बैठकर रेस्क्यू कराया। जो भी जैसे था हमने सारी व्यवस्था कराई।
विधायक तो एक होता है उसके हजारों कार्यकर्ता होते हैं राहत भी जाएगी सबको राहत दिलाएंगे। जिला पंचायत में हुई प्रेसवार्ता में कादीपुर विधायक राजेश गौतम, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह और जिलाध्यक्ष सुनील त्रिपाठी मौजूद रहे। पार्टी के मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि इस मौके पर नेताओं ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि सरकार का लक्ष्य आर्थिक सुधारों के जरिए देश को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है।Riport : LalJi
*GST दरें कम होने पर पॉलिटिक्स तेज सुल्तानपुर सपा प्रवक्ता बोले*
सुल्तानपुर में बोले सपा प्रवक्ता- मदारीगिरी कर रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार, यह जनता को वैचारिक ठगने जैसा जीएसटी दरे कम करने के बाद भाजपा सरकार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गई। भाजपाइयों ने जहां इसका जश्न मनाना शुरू कर दिया है वही विपक्षी दलों के नेताओं ने भाजपा सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। बुधवार को सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक अनूप संडा ने भाजपा सरकार व पीएम का नाम लिए बिना उन पर हमला किया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार मदारीगिरी करती है। जैसे मदारी जनता को खेल तमाशे दिखाकर के उसके जेब का पैसा निकलवा लेता है वही काम भाजपा सरकार कर रही है। मैं आपसे 500रूपये जबरदस्ती ले लू और 200रूपये लौटा करके कहूं देखो मैं कितना उदार हूं तुम्हारे 200 रूपये लौटा दिए ठीक वही काम भारत की सरकार कर रही है। इस सरकार ने जीएसटी के माध्यम से देश में गरीब जनता की गाढ़ी कमाई की जो लूट की है और उस लूट का इस्तेमाल अपने पूंजी पति मित्रो का कर्जा माफ़ करने के लिए किया है तो सरकार को इसका जश्न मनाने का कोई हक़ ही नहीं है। सरकार को इस देश की जनता से क्षमा मांगना चाहिए हमने इतने दिनों से आपकी जेब से इतना पैसा निकाला उससे अपने पूंजीपति मित्रो का कर्जा माफ किया हमको उस पाप के लिए क्षमा कीजिये। और आज से हम यह रियायत दे रहे हैं। लेकिन यह ऐसी सरकार है कि आज कह रही है इससे विकास होगा इससे मार्केट बढ़ेगी क्या जीएसटी दर लागू करते समय सरकार को एहसास नहीं था। जीएसटी की वापसी मात्र एक धोखा है, यह जनता को वैचारिक ठगने जैसा है। भाजपा और संघ परिवार का पसंदीदा नारा है वन नेशन वन इलेक्शन, वन नेशन वन लीडर यह सब तानाशाही लाने की कोशिशे हैं। भारत इतनी विविधताओं का देश है कि यहां इतनी बड़ी एजुटता हो ही नहीं सकती है। भारत की सबसे बड़ी ख़ूबसूरती में है कि इतनी संस्कृतिया, विभिन्न धर्म, विभिन्न जातियां, विभिन्न भाषाओं के होते हुए हम एक जुट हैं। अभी तक प्रधानमंत्री जुमले बाजी करते थे अब हमें लगता है गडकरी भी उनके रास्ते पर चलने का काम कर रहे हैं।Riport : LalJi
*करंट लगने से छात्रा की मौत*
सुल्तानपुर करंट लगने से छात्रा की मौत,गीले हाथों से पंखा लगाते समय हुआ हादसा, पोस्टमॉर्टम को भेजा शव भदैया के भैरवपुर दलित बस्ती में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। बीए की छात्रा खुशबू (22) की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। खुशबू ने गेहूं धोकर आटा पिसाने के लिए दरवाजे के बाहर चारपाई पर सुखाने रखा था। इसके बाद वह गीले हाथों से स्टैंड फैन को बिजली बोर्ड में लगाने गई। इस दौरान एक तार अलग हो गया। गीले हाथ और नंगे पैर होने की वजह से वह करंट की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कुछ देर बाद जब परिजन वहां पहुंचे तो खुशबू जमीन पर गिरी हुई थी। परिजन उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता का नाम अरविंद कुमार है। घटना की सूचना मिलते ही लेखपाल अनन्या और चौकी प्रभारी सुशील निर्मल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की लिखा-पढ़ी की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।Riport : LalJi
*घटी जीएसटी-मिला उपहार,*
सुल्तानपुर,सरकार प्रधानमंत्री Narendra Modi जी के दूरदर्शी नेतृत्व में Next Gen GST रिफॉर्म भारतीय अर्थव्यवस्था को एक नई गति प्रदान करने के साथ ही अन्नदाता किसानों एवं उद्योग जगत को सशक्त बनाकर 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प को साकार करेगा। इसी क्रम में Next Gen GST के संदर्भ में जिला पंचायत सभागार सुल्तानपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री सुशील त्रिपाठी जी, एम एल सी श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह जी, मा0 विधायक श्री राजप्रसाद उपाध्याय जी, मा0 विधायक श्री सीताराम वर्मा जी, श्री विजय सिंह रघुवंशी जी एवं समस्त सम्मानित पत्रकार साथी उपस्थित रहे। __________राजेश गौतम विधायक - 191 विधानसभा कादीपुर - सुल्तानपुर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनुसूचित मोर्चा ______________________
*नवरात्र के तीसरे दिन भाजपा नेत्री मनीषा पांडेय के आवास भंडरा परशुरामपुर के चंद्रकला गांव में हुआ फलाहारी भोज*
सुलतानपुर,शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन भाजपा नेत्री मनीषा पांडेय के आवास भंडरा परशुरामपुर के चंद्रकला गांव में हुआ फलाहारी भोज। मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना के बाद जुटे क्षेत्र के गणमान्य लोग,समाजसेवी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु।मानस सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सेवानिवृत्त शिक्षक श्रीनारायण पांडेय ने किया आयोजन।जयकारों से गूंजा पूरा परिसर, श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से किया फलाहार ग्रहण।
*बेटा माँ को बोला_अम्मा आधे घंटे में आ रहे है.., फिर आई मौत की सूचना,भाई को लाने गया और मिली मौत, पहली बार गांव से उठेगी 3 आर्थिया*
सुल्तानपुर,हिमांशु 22 वर्षीय बेटा का फोन मां शकुंतला के पास आया है, अम्मा काम में देर हो गया है। आधे घंटे में घर पहुंच रहा हूं। मां दरवाज़े पर टकटकी लगाकर बैठ गई और रात गहराती गई और घड़ी की सुई बढ़ती गई। सब्र का बांध टूटता, तभी यही कोई एक घंटे बाद कोहराम मच गया। अर्जुनपुर के रहने वाले सगे भाई आनंद और विक्रम समेत हिमांशु अब इस दुनिया में नहीं रहे। बस फिर क्या था गांव में मातम मच गया गया। लंभुआ तहसील से यही कोई आठ किमी दूर लंभुआ-गरये मार्ग पर अर्जुनपुर गांव है। मेन रोड से दाहिने हाथ पर कंकरीट की 300 मीटर सड़क,उसके बाद इंटर लॉकिंग रोड। कुछएक पक्के मकान के अलावा अधिकतर छप्पर नुमा या कच्चे मकान हैं। इससे स्पष्ट था यह दलित बस्ती है,जिनका कोई वजूद नहीं है। कुछ कदम चलने पर महिलाओं की आवाजाही से स्थिति साफ हो गई कि तीन जवानो की मौत ने सब को हिलाकर रख दिया है। आगे बढ़ने पर बाईं ओर गिरी हुई चहारदीवारी के अंदर आगे की ओर छप्पर पड़ा हुआ था जहां पर आनंद और विक्रम की मां चीख चीख कर रो रही थी। उसकी आंखे पथरा गई थी। गांव की महिलाएं उसे ढाढस बंधा रही थी। अंदर दूसरी ओर ओसारे में मृतक दोनों भाइयों के पिता गिरिजा प्रसाद सरोज बिस्तर पर पड़े थे। जो गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं। बड़ा भाई अनुपम व सबसे छोटा भाई करण हमें यहां मिले। जिन्हें भाइयों के जाने का सदमा था जो चेहरे से स्पष्ट झलक रहा था। वही दूसरी ओर चारपाई पड़ी थी जिस पर कुछ रिश्तेदार बैठे कुछ लेटे हुए थे। कुछ लोग खडे चर्चा कर रहे थे कैसे अंतिम संस्कार की तैयारियां करनी है। वही हमें अधेड़ व्यक्ति साधू मिले। कहा दोनों बहुत सीधे थे। कभी किसी से कोई लड़ाई झगड़ा नहीं करते थे। साधू बताते हैं मृतक आनंद बड़े भाई अनुपम के साथ मुंबई में रहकर मजदूरी कर रहा था। 22 दिन पहले ही मुंबई से दोनों आए हैं। आनंद के छोटे भाई करण ने हमें बताया विक्रम भईया सोमवार को सुबह 6:30 बजे ही मजदूरी के लिए निकले। क्योंकि स्लैब पड़ना था। वो हिमांशु के साथ काम पर गए थे। खाना भी उन्होंने सुबह नहीं खाया था और साथ में भी भोजन लेकर नहीं गए थे। पता नहीं क्या खाए क्या नहीं खाए। शाम को अंधेरा हो गया और विक्रम नहीं आया तो बड़े भईया आनंद उन्हें बाइक से लेने के लिए गए। वहां वो पहुंचे और जहां स्लैब पड़ी थी उसके नीचे दब गए। अब किसे क्या पता था कि उनकी मौत उन्हें वहां बुलाकर ले गई है। चारो भाइयों में से अभी किसी की शादी नहीं हुई है। परिवार में 5 बिस्वा जमीन है जिसका वाद कोर्ट में चल रहा है। हमने यहां लोगों से पूछा हिमांशु का घर कहा है तो लोगों ने बताया यही कोई 20 कदम के फासले पर है। हम इंटर लाकिंग मार्ग से आगे बढ़े,दाईं ओर यहां पर भी एक सकरी गली के पास टूटी ही बाउंड्री वाल के अंदर कच्चा सा हिमांशु का मकान था। जहां उसकी मां रो-रो कर बेहोश हुई जा रही थी। बड़ी बहन हिमांशी जिसकी डेढ़ वर्ष पूर्व प्रतापगढ़ में शादी हुई है वो भी इकलौते भाई के छोड़ जाने से तड़प रही थी। हिमांशी की कुछ माह की एक बेटी है। जिसे उसका पति गोद में लेकर एक कुर्सी पर गुमसुम सा बैठा है। यहां पर हमें राम शिरोमणि मिले,वे बुज़ुर्ग थे हमने उनसे बात किया। उन्होंने कहा हमारी इतनी उम्र हो गई है,गांव में यह पहला मौका है जब एक साथ तीन आर्थिया उठेगी। उन्होंने यह भी बताया कि हिमांशु एक होनहार लड़का था। बचपन में ही पिता ने उसकी मां को छोड़ दिया और गाजियाबाद जाकर दूसरी शादी कर लिया। 5 बिस्वा जमीन है। जिसका पिता से केस चल रहा है,मां ने बचपन में जैसे तैसे मजदूरी करके पाला। हनुमानगंज में ननिहाल में रहकर हिमांशु ने हाईस्कूल तक पढ़ाई की। फिर पारिवारिक बोझ के तले खुद को दबा हुआ देखकर वो मजदूरी करने लगा। पांच दिन पहले ही वो लखनऊ से लौटा था। सोमवार को हिमांशु का शव सबसे अंत में निकाला गया था, जेसीबी से रेस्क्यू के समय उसके सिर में गंभीर चोटे आई थी। गौरतलब है कि इतने बड़े हादसे में पेपर वर्क में लापरवाही बरती गई। जिसके चलते तीनों शवों के पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की शाम 7 बजे शव गांव पहुंचा तो आनंद व विक्रम की मां के साथ हिमांशु की मां ने अपने लाल का चेहरा देख तो वे अपना चेहरा पीटने लगी। इस दृश्य को देख वहां मौजूद लोगों की आंखे छलक उठी। एसडीएम लंभुआ गामिनी सिंगला, प्रभारी सीओ व नायब तहसीलदार यहां पहुंचे। पीड़ित परिवारो से मिलकर शोक संवेदना प्रकट किया। इस बाबत तहसीलदार लंभुआ प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि लेखपाल से दोनों परिवारों की रिपोर्ट मंगाया गया है। मुख्यमंत्री राहत कोष से शासन से मदद दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि समय अधिक हो जाने के कारण शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका है। आज शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Riport : LalJi
*कल 25 सितंबर को यूथ कांग्रेस का कूरेभार ब्लॉक मुख्यालय पर होगा प्रदर्शन*
सुल्तानपुर,25 सितंबर को यूथ कांग्रेस क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर ब्लॉक मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेगी। यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मानस तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र की जर्जर सड़के, जल निकासी, बिजली सहित अन्य मुद्दों को लेकर यूथ कांग्रेस कूरेभार ब्लाक मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेगा। वहीं उन्होंने बताया कि क्षेत्र की समस्याओं को ब्लॉक मुख्यालय पर अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा समय पर समस्याओं का निदान नहीं किया गया तो यह संघर्ष जिला मुख्यालय तक जाएगा। वहीं उन्होंने प्रदर्शन को लेकर बताया कि सारी रणनीति तैयार कर ली गई है 25 सितंबर को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता व क्षेत्र के आमजन मानस के साथ ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचकर सारी समस्याओं को अवगत कराया जाएगा और समस्याओं को त्वरित निस्तारण की मांग की जाएगी।
*पत्नी से मुलाकात के बाद बंदी ने किया सुसाइड,पेड़ पर फंदा लगाकर की आत्महत्या,जेल जाने के बाद पैदा हुई थी बेटी,2 माह बाद पुत्री की हुई मौत*
सुलतानपुर जिला कारागार में एक विचाराधीन कैदी ने मंगलवार शाम सुसाइड कर लिया। मृतक की पहचान कादीपुर कोतवाली अंतर्गत अल्देमऊ नूरपुर निवासी मोहम्मद सुभान पुत्र मुर्तज़ा के रूप में हुई है। जेल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी है। जिस पर कोतवाली नगर पुलिस ने शव को मर्चयुरी में रखवाया है।...................

मृतक मोहम्मद सुभान बीते 5 मई से जेल में था बंद। उस पर थाना कादीपुर में चोरी का मामला दर्ज किया गया था।कैदी बैरक नंबर 12 में बंद था। जेल प्रशासन के अनुसार सुभान ने मंगलवार को अपनी पत्नी नगमा बानो से आज मुलाकात की थी। इसके बाद जेल परिसर में स्थित पेड़ नंबर 505 पर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।

इस संदर्भ में मृतक के पिता मुर्तज़ा ने पुलिस पर आरोप लगाया कि फर्जी चोरी का केस दर्ज कर बेटे को जेल भेजा गया। उन्होंने बताया कि सुभान चार भाइयो में तीसरे नंबर पर था। उसके जेल जाने के बाद एक बेटी हुई थी,जो दो माह बाद वह मर गई। उन्होंने यह भी बताया कि बेटा मुंबई में रहकर मजदूरी करता था। डेढ़ वर्ष पूर्व जौनपुर की रहने वाली नगमा ने उसे फोन पर फंसाया और शादी कर लिया। हम लोग रखने को राजी हो गए। वो दो बच्चों को लेकर आई थी। कुछ समय बाद वो घर पर हंगामा करती थी,तो हमने उसे घर से निकाल दिया। तब से वो पति के साथ बाजार में किराए के मकान में रहने लगी। हमें जेल प्रशासन ने घटना की जानकारी नहीं दिया। कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
*श्री ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव अध्यक्ष एवं श्री आसिम सज्जाद शाखा मंत्री चुने गए*
सुल्तानपुर में आज नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन सुल्तानपुर शाखा का त्रय वार्षिक अधिवेशन उतरेटिया स्टेशन पर संपन्न हुआ, जिसमें शाखा का चुनाव भी संपन्न हुआ। जिसमें श्री ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव शाखा अध्यक्ष एवं श्री असीम सज्जाद शाखा मंत्री चुने गए। श्री काली प्रसाद यादव को कोषाध्यक्ष चुना गया। शाखा उपाध्यक्ष के पद पर श्रीमती आश्मीन बानो, श्री बी एस मीणा, श्री अनिल कुमार पांडे, श्री अरविंद यादव, श्री कैलाश मीणा, श्री राकेश मणि यादव,श्री यशवंत सिंह एवं सहायक शाखा मंत्री के पद पर श्री हिमांशु चौबे, श्री रविंद्र कुमार यादव, श्री केशव गुप्ता, श्री अजय दुबे, श्री संदीप कुमार यादव, श्री कपिल देव तिवारी, श्री भूपेंद्र सिंह चुने गए। अधिवेशन में आए हुए मंडल मंत्री कामरेड आर के पांडे ने कहा आठवें वेतन आयोग के गठन हेतु हर संभव संघर्ष किया जाएगा। बोनस का भुगतान सरकार दुर्गा पूजा के पूर्व करें। अन्यथा संघर्ष को तेज किया जाएगा । शाखा अध्यक्ष कामरेड विभूति मिश्रा ने कहा लोको पायलट के 25 परसेंट बढ़े हुए किलोमीटर अलाउंस के भुगतान का रास्ता साफ हो गया है, वित्त मंत्रालय द्वारा सहमति मिल गई है ।जल्दी ही उसका भी आदेश निकलवा दिया जाएगा। पॉइंटमेंन की समस्या, ट्रैकमैन के इंटेक का कोटा, कैडर रिस्ट्रक्चरिंग पर भी चर्चा की गई है । आसिम सज्जाद शाखा मंत्री एनआरएमयू सुल्तानपुर
*राहुल गाँधी मानहानि मामले में अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को होंगी*
सुल्तानपुर,अमित शाह पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की सुनवाई एक गवाह से जिरह पूरी,6 अक्टूबर को अगली सुनवाई पर पेश होगा दूसरा गवाह गृह मंत्री अमित शाह के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने के मामले में राहुल गांधी के खिलाफ MP/MLA कोर्ट में केस चल रहा है। मंगलवार को राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी शुक्ला ने गवाह से जिराह किया, जो प्रकिया पूरी हो गई। कोर्ट ने अब 6 अक्टूबर की तारीख सुनवाई के लिए नियत की है। कोतवाली देहात के हनुमानगंज निवासी भाजपा नेता विजय मिश्रा ने 2018 में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। मिश्रा का आरोप था कि कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने की गई अभद्र टिप्पणी से वे आहत हुए थे। पांच साल तक कोर्ट में चली कार्यवाही के दौरान राहुल गांधी की गैरहाजिरी पर दिसंबर 2023 में कोर्ट ने वारंट जारी किया। 20 फरवरी 2024 में राहुल ने कोर्ट में सरेंडर किया और 25-25 हजार रुपये के दो मुचलकों पर उन्हें जमानत मिली। बीते वर्ष 2024 में 26 जुलाई को राहुल गांधी ने कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया। उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश हो रही है। इसके बाद से लगातार कोर्ट में तारीख पड़ रही है। राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को गवाह पिछली पेशी पर अनिल मिश्रा का साक्षय हुआ था। आंशिक जिराह हुई थी शेष जिराह आज पूरी कर ली गई। दूसरे गवाह राम चंद्र दुबे हैं, जिनकी गवाही 6 अक्टूबर को पेश की जाएगी।