*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने की नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा।*
सुलतानपुर। जनपद में सबसे सक्रिय एवं व्यापारी हितों की रक्षा के लिए सदैव अग्रणी रहने वाला एक मात्र संगठन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के २ वर्ष पूर्ण होने के पश्चात प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय के दिशा निर्देशन में कोर कमेटी की बैठक क्षेत्रीय प्रभारी अवध क्षेत्र अमर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें जिला प्रभारी प्रवीन्द्र भालोटिया ने पुनः विजय प्रधान को जिलाध्यक्ष व अंबरीश मिश्रा को वरिष्ठ जिला महामंत्री के लिए प्रस्तावित किया, जिसको प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय के अनुमोदन पश्चात क्षेत्रीय प्रभारी अमर बहादुर सिंह ने मनोनीत किया, तत्पश्चात नव मनोनीत जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ जिला महामंत्री ने जिला कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, जिला संगठन महामंत्री अमरचंद साहू, जिला उपाध्यक्ष गोपाल जी सोनी, विनय सिंह, पारितोष गुप्ता, नारायण राय, अंकुर तिवारी, रमेश कसौधन को मनोनीत किया। इसके साथ ही जिला संगठन मंत्री आदित्य अग्रहरी,व विक्रांत दूबे को मनोनीत किया। जिला मंत्री के लिए चन्द्रदेव मिश्रा, दीपक जायसवाल, आशुतोष झा, दिनेश कसौधन व जिला मीडिया प्रभारी सर्वेश सिंह एवं विधिक प्रकोष्ठ में जयशंकर दूबे, कुलदीप श्रीवास्तव व राहुल श्रीवास्तव को मनोनीत किया गया। प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय ने सभी जिला कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन की नीतियों व कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए सभी से संगठन एवं व्यापरीयों के हितों में ही कार्य करने का आग्रह किया।
*कृषि विज्ञान केन्द्र,KNI सुलतानपुर में वाराणसी में आयोजित PM किसान उत्सव दिवस में PM द्वारा 20वीं किस्त किसान सम्मान निधि जारी किया गया*
सुलतानपुर,कृषि विज्ञान केन्द्र, केएनआई सुलतानपुर में वाराणसी में आयोजित पी0एम0 किसान उत्सव दिवस में प्रधानमन्त्री द्वारा किसान सम्मान निधि के जारी किये गये 20वीं किस्त के समारोह कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किसानों को दिखाया गया है। जनपद के 435045 किसानों को पीएम किसान के 20वीं किस्त का लाभ प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे मा0 विधायक सुलतानपुर श्री विनोद कुमार सिंह जी के प्रतिनिधि श्री अमित सिंह जी द्वारा प्रतिभाग किया गया।

साथ में उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, प्रभारी/वरिष्ठ वैज्ञानिक,जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी,जिला उद्यान अधिकारी,उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सहायक आयुक्त, सहायक निबन्धक एवं केवीके, केएनआई, अन्य वैज्ञानिकगण, लगभग 350 किसान उपस्थित रहे। किसानों को कृषि विभाग मे संचालित योजनाओं एवं खरीफ मे तिलहनी फसलों की खेती की जानकारी प्रदान किया। कृषि विज्ञान केन्द्र, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में मा0 प्रधानमन्त्री जी के उदबोधन का सजीव प्रसारण दिखाया गया। इस मौके पर पीएम किसान की 20वी किस्त पानें वाले किसान श्री राम नरायण उपाध्याय, बिसानी, दूबेपुर, डा0 राधारमण सिंह, मायंक, धनपतगंज, श्री सेतराम वर्मा, मनिका परासिन,भदैया, श्री राम कलप वर्मा, पखरौली भदैया को प्रमाण पत्र प्रदान की सम्मानित किया गया। श्री छेदीलाल, श्री जबीउल्ला, श्री इदरीश एवं श्री सुरेश कनौजिया को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा बकरी एवं सूकर पालन करने वाले किसानों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसी प्रकार जनपद के समस्त विकास खण्डों के सभी कक्ष मे कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया, विकास खण्ड लम्भुआ में श्री सीताराम वर्मा जी, मा0 विधायक लम्भुआ, कुड़वार मे भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुशील त्रिपाठी जी व अन्य विकास खण्डो मे मा0 ब्लाक प्रमुख द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद के 80 ग्रामों मे भी कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कराया गया।
*डॉ. आनंद रंजन (विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक, Dept. of Community Medicine) के नेतृत्व में ICD‑10 प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया*
ASMC Sultanpur आज समुदाय चिकित्सा विभाग द्वारा ASMC Sultanpur परिसर Principal Dr Salil Srivastav ke supervision me में डॉ. आनंद रंजन (विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक, Dept. of Community Medicine) के नेतृत्व में ICD‑10 प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में संकाय सदस्य, (SR), (JR) और इंटर्न डॉक्टरों को ICD‑10 (International Classification of Diseases, 10th Revision) से परिचित कराया गया। प्रशिक्षक व शिक्षक डॉ. आनंद रंजन (प्रशिक्षक, HOD & Professor – Community Medicine) डॉ. राजीव,डॉ. पायल,डॉ. फौलीसा,डॉ. अनीता,डॉ. राकेश प्रशिक्षण में ICD‑10 की संरचना, कोडिंग प्रणाली, डायग्नोसिस और प्रक्रिया कोडिंग, और नैदानिक स्थिति अनुसार मानक वर्गीकरण पर गहराई से चर्चा की गई। ICD‑10 कोड्स का इतिहास और उपयोग व्याख्यान के माध्यम से स्पष्ट किया गया — जैसे कि A00.0 से Z99.9 तक कोड की स्कोप संभवता; साथ ही मानक उपयोग और परीक्षण अभ्यासन शामिल थे प्रशिक्षण का उद्देश्य चिकित्सा अभिलेखों में रोग निदान की सटीकता सुनिश्चित करना और ICD‑10 को अपनाने की क्षमता को बढ़ाना था। विशेष ध्यान प्रशिक्षणार्थियों को व्यावहारिक उदाहरणों, केस स्टडीज और लाइव कोडिंग अभ्यास द्वारा सक्षम बनाने पर था। इस दौरान ICD‑10 की गाइडलाइन्स, चार वर्णों वाली अल्फान्यूमेरिक कोडिंग कॉन्वेंशन्स, और रियल टाइम कोड चयन की प्रक्रिया समझाई गई ।
*लड़-खड़ाते दरोगा जी का वीडियो हुआ वायरल,पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, काना-फूसी शुरू*
सुल्तानपुर जिले के लंभुआ तहसील के शिवगढ़ थाने के खाकी वर्दी दरोगा का बीती शाम एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में दरोगा जी लड़खड़ाते हुए तो दिखे। बाइक पर सवार सिपाही और दरोगा जी के पास न तो हेलमेट और न ही मोटरसाइकिल पर कोई नंबर।
सूत्रों के अनुसार लंभुआ दुर्गापुर मार्ग पर जगन्नाथपुर रेलवे क्रॉसिंग उस वक़्त बंद थी,शिवगढ़ थाने में तैनात दरोगा उपनिरीक्षक श्री सिंह और एक सिपाही के साथ पहुंचे थे। उस बाइक को सिपाही चला रहा था और वह पीछे बैठे हुए थे। आरोप है कि श्री ने राहगीरों से अभद्रता करना शुरू किया तो लोगों ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। काफ़ी फजीहत होते देख उपनिरीक्षक श्री सिंह बाइक से उतर गए और फिर पैदल लड़खड़ाते झूमते हुए क्रॉसिंग पार करने की कोशिश में रहे। लेकिन उस वक्त एक स्पेशल ट्रेन आ गई। पुलिस ने इस प्रकरण की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है।
*मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा की 7वीं बैठक एवं जिला विद्यालय परिवहन यान समिति की दूसरी बैठक हुई आयोजित*
सुलतानपुर,मुख्य राजस्व अधिकारी बाबू राम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा की 7वीं बैठक एवं जिला विद्यालय परिवहन यान समिति की दूसरी बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक/बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे एक माह के अन्दर विद्यालय में संचालित समस्त वाहनों को समस्त प्रपत्र, फिटनेस, परमिट एवं मानक के अनुरूप कराकर ही वाहन को सचालन करने के निर्देश दिये गये एवं 01 माह के अन्दर स्कूल वाहनों के चालको/परिचालको के नेत्र परीक्षण / स्वास्थ्य परीक्षण कराने और ड्राइवरों के ड्राइविगं लाइसेन्स/चरित्र सत्यापन कराने के निर्देश दिये गये, साथ ही मार्ग पर अवैध कट बन्द करने, हाइवे पर ई-रिक्शा का संचालन रोकने हेतु एवं जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पॉट के त्वारित निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागो को निर्देशित किया गया। बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सुश्री अलका शुक्ला, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी अरूण कुमार, क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर आशुतोष कुमार,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,डा० लाल जी, यात्री/मालकर अधिकारी शैलेन्द्र कुमार तिवारी,यूपीडा राम जगत तिवारी, जटा शकंर यादव, ए०के० सिंह एन०एच०आई वाराणसी, प्रतिनिधि जिला विद्यालय निरीक्षक, इमरान अहमद,प्रतिनिधि जिला बेसिक शिक्षाधिकारी,एम०पी० मिश्रा, यश कान्वेन्ट स्कूल,बृजेश आल सेन्टस स्कूल आदि स्कूल के प्रधानाचार्य उपस्थित रहें।
*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया नव निर्वाचित बार एशोसिएसन अध्यक्ष व महासचिव का सम्मान*
सुल्तानपुर,बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं महासचिव दिनेश दूबे के सम्मान एवं अभिनन्दन समारोह में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने अपनी सहभागिता दर्ज की। जैसे हमारे देश के व्यापारियों का देश की अर्थव्यवस्था में विशेष योगदान रहता है। वैसे ही देश की न्याय व्यवस्था में विधिक सालाहकारों का विशेष योगदान रहता है, इसी लिए इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय,क्षेत्रीय प्रभारी अमर बहादुर सिंह,जिला प्रभारी प्रवीण भालोठिया,जिला अध्यक्ष विजय प्रधान,जिला उपाध्यक्ष गोपाल जी सोनी {अध्यक्ष सर्राफा व्यापार मंडल} जिला संगठन महामंत्री अमरचंद साहू,जिला कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी,नगर अध्यक्ष मनीष कसौधन,नगर युवा अध्यक्ष भोलानाथ सोनी,आदि पदाधिकारियों ने दोनों नव नियुक्त बार अध्यक्ष व महासचिव को अंगवस्त्र व मालायार्पण कर अभिंनदन किया। प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय ने नव नियुक्त अध्यक्ष से व्यापारियों के लिए विधिक सेवाओं में उनके लिए सरलता एवं सहजता अपनाने का अनुरोध किया।
*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया नव निर्वाचित बार एशोसिएसन अध्यक्ष व महासचिव का सम्मान*
सुल्तानपुर,बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं महासचिव दिनेश दूबे के सम्मान एवं अभिनन्दन समारोह में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने अपनी सहभागिता दर्ज की। जैसे हमारे देश के व्यापारियों का देश की अर्थव्यवस्था में विशेष योगदान रहता है। वैसे ही देश की न्याय व्यवस्था में विधिक सालाहकारों का विशेष योगदान रहता है, इसी लिए इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय,क्षेत्रीय प्रभारी अमर बहादुर सिंह,जिला प्रभारी प्रवीण भालोठिया,जिला अध्यक्ष विजय प्रधान,जिला उपाध्यक्ष गोपाल जी सोनी {अध्यक्ष सर्राफा व्यापार मंडल} जिला संगठन महामंत्री अमरचंद साहू,जिला कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी,नगर अध्यक्ष मनीष कसौधन,नगर युवा अध्यक्ष भोलानाथ सोनी,आदि पदाधिकारियों ने दोनों नव नियुक्त बार अध्यक्ष व महासचिव को अंगवस्त्र व मालायार्पण कर अभिंनदन किया। प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय ने नव नियुक्त अध्यक्ष से व्यापारियों के लिए विधिक सेवाओं में उनके लिए सरलता एवं सहजता अपनाने का अनुरोध किया।
*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया नव निर्वाचित बार एशोसिएसन अध्यक्ष व महासचिव का सम्मान*
सुल्तानपुर,बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं महासचिव दिनेश दूबे के सम्मान एवं अभिनन्दन समारोह में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने अपनी सहभागिता दर्ज की। जैसे हमारे देश के व्यापारियों का देश की अर्थव्यवस्था में विशेष योगदान रहता है। वैसे ही देश की न्याय व्यवस्था में विधिक सालाहकारों का विशेष योगदान रहता है, इसी लिए इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय,क्षेत्रीय प्रभारी अमर बहादुर सिंह,जिला प्रभारी प्रवीण भालोठिया,जिला अध्यक्ष विजय प्रधान,जिला उपाध्यक्ष गोपाल जी सोनी {अध्यक्ष सर्राफा व्यापार मंडल} जिला संगठन महामंत्री अमरचंद साहू,जिला कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी,नगर अध्यक्ष मनीष कसौधन,नगर युवा अध्यक्ष भोलानाथ सोनी,आदि पदाधिकारियों ने दोनों नव नियुक्त बार अध्यक्ष व महासचिव को अंगवस्त्र व मालायार्पण कर अभिंनदन किया। प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय ने नव नियुक्त अध्यक्ष से व्यापारियों के लिए विधिक सेवाओं में उनके लिए सरलता एवं सहजता अपनाने का अनुरोध किया।
*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया नव निर्वाचित बार एशोसिएसन अध्यक्ष व महासचिव का सम्मान*
सुल्तानपुर,बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं महासचिव दिनेश दूबे के सम्मान एवं अभिनन्दन समारोह में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने अपनी सहभागिता दर्ज की। जैसे हमारे देश के व्यापारियों का देश की अर्थव्यवस्था में विशेष योगदान रहता है। वैसे ही देश की न्याय व्यवस्था में विधिक सालाहकारों का विशेष योगदान रहता है, इसी लिए इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय,क्षेत्रीय प्रभारी अमर बहादुर सिंह,जिला प्रभारी प्रवीण भालोठिया,जिला अध्यक्ष विजय प्रधान,जिला उपाध्यक्ष गोपाल जी सोनी {अध्यक्ष सर्राफा व्यापार मंडल} जिला संगठन महामंत्री अमरचंद साहू,जिला कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी,नगर अध्यक्ष मनीष कसौधन,नगर युवा अध्यक्ष भोलानाथ सोनी,आदि पदाधिकारियों ने दोनों नव नियुक्त बार अध्यक्ष व महासचिव को अंगवस्त्र व मालायार्पण कर अभिंनदन किया। प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय ने नव नियुक्त अध्यक्ष से व्यापारियों के लिए विधिक सेवाओं में उनके लिए सरलता एवं सहजता अपनाने का अनुरोध किया।
*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया नव निर्वाचित बार एशोसिएसन अध्यक्ष व महासचिव का सम्मान*
सुल्तानपुर,बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं महासचिव दिनेश दूबे के सम्मान एवं अभिनन्दन समारोह में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने अपनी सहभागिता दर्ज की। जैसे हमारे देश के व्यापारियों का देश की अर्थव्यवस्था में विशेष योगदान रहता है। वैसे ही देश की न्याय व्यवस्था में विधिक सालाहकारों का विशेष योगदान रहता है, इसी लिए इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय,क्षेत्रीय प्रभारी अमर बहादुर सिंह,जिला प्रभारी प्रवीण भालोठिया,जिला अध्यक्ष विजय प्रधान,जिला उपाध्यक्ष गोपाल जी सोनी {अध्यक्ष सर्राफा व्यापार मंडल} जिला संगठन महामंत्री अमरचंद साहू,जिला कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी,नगर अध्यक्ष मनीष कसौधन,नगर युवा अध्यक्ष भोलानाथ सोनी,आदि पदाधिकारियों ने दोनों नव नियुक्त बार अध्यक्ष व महासचिव को अंगवस्त्र व मालायार्पण कर अभिंनदन किया। प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय ने नव नियुक्त अध्यक्ष से व्यापारियों के लिए विधिक सेवाओं में उनके लिए सरलता एवं सहजता अपनाने का अनुरोध किया।