*Kisna डायमंड ज्वेलरी की लक्ज़री सदाबहार आभूषण रेंज में अब चौक ठठेरी बाजार सुल्तानपुर में उपलब्ध*
सुल्तानपुर,सबसे तेजी से बढ़ते डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी ब्रांड्स में से एक Kisna डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने सुल्तानपुर के प्रतिष्ठित ज्वेलरी प्रतिष्ठान गुलाब चंद्र ज्वेल्स एंड जेम्स, ठठेरी बाजार में अपने डायमंड ज्वेलरी रेंज की आज लॉन्चिंग की। इस भव्य शोरूम का उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाया, प्रवीण अग्रवाल,चेयरमैन नगर पालिका सुल्तानपुर, एवं श्री प्रकाश,विभाग प्रचारक,आरएसएस। इस खास अवसर पर Kisna की ओर से ग्राहकों को डायमंड ज्वेलरी की मेकिंग चार्ज पर 100% तक की छूट दी जा रही है। इसके साथ ही किसना की किफायती नीतियों का लाभ ग्राहकों को मिलता रहेगा,जिसमें डायमंड ज्वेलरी पर 90% बायबैक और 95% एक्सचेंज वैल्यू (मेकिंग चार्ज सहित) शामिल है,जो ब्रांड की पारदर्शिता,विश्वास और दीर्घकालिक मूल्य की गारंटी देती है। साथ ही इस समारोह में रीजनल सेल्स मैनेजर कमल नारायण सिंह एवं एरिया सेल्स मैनेजर संदीप बरनवाल भी मौजूद रहे। देशभर में 1500+ प्रीमियम ज्वेलरी पार्टनर और 80+ एक्सक्लूसिव ब्रांड शोरूम के साथ Kisna पूरे भारत के 29 राज्यों में अपनी मज़बूत उपस्थिति बनाए हुए है। कंपनी टियर 2 और टियर 3 शहरों में अपनी पहुंच बढ़ा रही है और ‘माइन-टू-मार्केट’ पारदर्शिता के साथ उपभोक्ताओं को भरोसेमंद सेवाएं दे रही है। हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक एवं मैनेजिंग डायरेक्टर घनश्याम ढोलकिया ने कहा,"उत्तर प्रदेश किसना के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। यहां के उपभोक्ता गुणवत्ता, विश्वास और मूल्य को प्राथमिकता देते हैं। सुल्तानपुर में गुलाब चंद ज्वेल्स एंड जेम्स के साथ यह साझेदारी हमारे ‘हर घर किसना’ विज़न की दिशा में एक अहम कदम है, जिससे हर महिला का डायमंड ज्वेलरी पहनने का सपना साकार हो सके।" किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के डायरेक्टर श्री पराग शाह ने कहा, "किसना का उद्देश्य एक ऐसा ज्वेलरी अनुभव देना है जो स्थानीय संस्कृति और आधुनिकता का संगम हो। गुलाब चंद ज्वेल्स एंड जेम्स के माध्यम से हम सुल्तानपुर के ग्राहकों के लिए एक ऐसा कलेक्शन लेकर आए हैंl
*लखनऊ दूरदर्शन पर आयोजित कार्यक्रम*
"लोक रंग सुरों के संग"में लोक गायक दीनबंधु सिंह ने अपने के पारंपरिक गीतों से मचायाधमाल* *लोक विधाओं से ही अपनी संस्कृति को बचाया जा सकता है- दीनबंधु सिंह* सुल्तानपुर अंतरराष्ट्रीय लोक गायक दीनबंधु सिंह को दूरदर्शन उत्तर प्रदेश ने लोकविधा के गायन हेतु लखनऊ में आमंत्रित किया। लखनऊ दूरदर्शन पर लोक परंपराओं पर आधारित गीतों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है जो प्रत्येक शनिवार रविवार को रात्रि 9:00 बजे प्रसारित होता है, जिसका नाम है "लोक रंग सुरों के संग" इस कार्यक्रम मे भोजपुरी अवधी बृजभाषी बुंदेलखंडी आदि भाषाओं के गायक गायिकाओं की प्रस्तुति हो रही है इस कार्यक्रम का उद्देश्य है अपनी लोक विधाओं को बचाना, इसी कड़ी में लोक गायक दीनबंधु सिंह के दो एपिसोड की रिकॉर्डिंग लखनऊ में सकुशल संपन्न हुई। इस कार्यक्रम के निर्देशक ध्रुवचंद एवं सहनिर्देशक संजय दुबे है, इस कार्यक्रम का प्रसारण अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा।
*लायंस क्लब सुल्तानपुर मिड टाउन के अध्यक्ष बने:लायन सतीश अग्रवाल*
लायंस क्लब सुल्तानपुर इंटरनेशन के सत्र 2025 ,26 के नए सत्र का शुभारंभ एक जुलाई से शुरू हो रहा है। लायंस क्लब सुल्तानपुर मिड टाउन सुल्तानपुर की नई कमेटी का गठन किया गया । लायंस क्लब के अध्यक्ष पद पर लायन सतीश अग्रवाल *सचिव डॉक्टर एस के गोयल पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल सुल्तानपुर* लायन डॉ संजय खत्री कोषाध्यक्ष बनाए गए। लायंस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष लायन सरदार बलदेव सिंह जी ने सभी पदाधिकारियों का इंटरनेशनल बैच पिन लगाकर स्वागत किया। ला0 डॉ डीएस मिश्रा,लायंस क्लब के रीजन चेयरपर्सन डॉ अनिल कुमार पाण्डेय, जोन चेयरमैन ला0 राकेश पालीवाल , ला मंजीत कौर आदि लायंस सदस्य उपस्थित थे।
*शारदा सहायक खण्ड 16 की नहर कट जाने से खेतों में हुआ जलभराव,किसान परेशान*
*सुलतानपुर* *शारदा सहायक खण्ड 16 की नहर कट जाने से खेतों में हुआ जलभराव**नहर कटान का वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल**ग्रामीणों ने नहर कटने की सूचना विभाग कर्मियों को देने के लिए मिलाया फोन,लेकिन कुम्भकर्णी नीद में सो रहे जिम्मेदारों का नही उठा फोन**कूरेभार से निदूरा के बीच का है मामला*
*सोने चांदी ने पहली बार रचा इतिहास,टूटे रेट*
भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अगर आप भी सोना चांदी पहनने का शौक या खरीद बिक्री करते हैं तो इसके बारे में लेटेस्ट भाव जान लेना आपके लिए बेहद जरूरी होता है। देश के महानगरों में सोने चांदी की कीमत क्या है इसके बारे में या आर्टिकल के नीचे विस्तार रूप से संपूर्ण जानकारी बताई गई है। बाजार खुलते ही सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। नई रेट के बाद सोने और चांदी की कीमत पर ट्रेड कर रहा हैl इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार सोना और चांदी की कीमत रोजाना सुबह जारी किया जाता है वैसे सर्राफा बाजार की ओर से जारी होने वाली सोना और चांदी की कीमत 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत है ₹1,00,840 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹92,450 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से मिल रहा है। वही 18 कैरेट वाले सोने की कीमत ₹75,680 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से मिल रहा हैl
*किराने की दुकान पर उर्वरक खाद मिलने पर लाइसेंस निरस्त*
सुल्तानपुर,जिले में यूरिया,डीएपी सहित अन्य उर्वरकों की किल्लत को लेकर कृषि विभाग अधिकारी ने अभियान चलाया। इस दौरान एक किराने की दुकान में उर्वरक बिकता पाया गया, जिसके बाद उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया गया। इसके साथ ही दो अन्य दुकानों का भी लाइसेंस निलंबित किया गया,कई को नोटिस जारी किया गया है। खाद व डीएपी की किल्लत के बाद हरकत में आए कृषि विभाग अधिकारी ने दुकानों का किया निरीक्षण। जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने टीम के साथ ओवर रेटिंग और टैगिंग निरीक्षण के दौरान कुड़वार बाजार मे अशोक खाद भंडार पर फर्म का बोर्ड नहीं व स्टॉक/रेट बोर्ड नहीं भरा नहीं पाया गया। किराना की दुकान पर उर्वरक की बिक्री करते पाए जाने पर लाइसेंस निलंबित कर दिया गयाl
*अवैध आरा मशीन संचालन में दो के खिलाफ मुकदमा*
सुल्तानपुर,गोसाईगंज के इटकौली गांव में अवैध आरा मशीन संचालन के मामले में वन कर्मी की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। उप क्षेत्रीय वनाधिकारी बृजेश यादव के मुताबिक, शुक्रवार देररात पता चला कि इटकौली निवासी रफीक एक अन्य अवैध आरा मशीन का संचालन कर रहे हैं। ये लोग पहले भी अवैध ढंग से आरा मशीन चलाते थे,जिसे ध्वस्त करा दिया गया था।
उप क्षेत्रीय वनाधिकारी अपने बीट प्रभारी देवनाथ यादव के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर आरामशीन का ढांचा दिखा,लेकिन मशीन का कोई पार्ट नहीं मिला। गोसाईगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि बीट प्रभारी देवनाथ यादव की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
*लग्ज़री कार से स्टंटबाज़ी करते युवकों का वीडियो हुआ वायरल*

सुल्तानपुर लग्ज़री कार से स्टंटबाज़ी करते युवकों का वीडियो हुआ वायरल।

कार की खिड़कियों से बाहर झूलते और छत पर खड़े होकर स्टंट करते नज़र आए कार सवार।

सुल्तानपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग स्तिथ अमहट चौराहे से असरोगा टोल प्लाजा के बीच का मामला।
*अगईपुर में युवक की हत्या मामले में गांव वाले हुए उग्र*
प्रतापगंज बाजार के अगईपुर में युवक की हत्या मामले में गांव वाले हुए उग्र

भारी तादाद में पुलिस मौके पर मौजूद अधिकारी समझाने बुझाने का कर रहे प्रयास

बीते शनिवार को प्रतापगंज नहर में मिली थी सुमित नाम के युवक की लाश,

परिवारीजनों ने लगाया है हत्या का आरोप,संदिग्ध में दर्ज हुई है एफ आई आर।

कोतवाली देहात के प्रतापगंज उगईपुर(बिसापुर) में भारी तादाद में पुलिस तैनात,आसपास के थानों की फोर्स बुलाई गई।
*50 से कम नामांकन वाले विद्यालयों को लेकर अभिभावकों और शिक्षकों में आक्रोश,शिक्षक संघ की वर्चुअल बैठक में बना रणनीति का खाका*
*जनपद में 30 जून को ग्राम स्तर पर होगी संयुक्त बैठक, अभिभावकों की चिंता और सुझावों पर बनेगा प्रस्ताव*

सुलतानपुर, प्रदेश सरकार की ‘पेयरिंग नीति’ के तहत 50 से कम नामांकन वाले परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों को समीपवर्ती स्कूलों में समायोजित किए जाने की प्रक्रिया को लेकर जनपद में विरोध के स्वर मुखर हो रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जनपदीय संयुक्त कार्य समिति की एक वर्चुअल बैठक रविवार को आयोजित की गई, जिसमें आगामी रणनीति और अभिभावक-शिक्षक संवाद पर निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मांडलिक संगठन मंत्री एवं जनपदीय अध्यक्ष दिलीप पांडेय ने की। बैठक में जिला प्रवक्ता निजाम खान ने बताया कि पेयरिंग नीति को लेकर प्रदेश नेतृत्व को लगातार शिक्षक एवं अभिभावकों से फोन पर आक्रोशपूर्ण संदेश प्राप्त हो रहे हैं। कई अभिभावकों ने बच्चों के भविष्य को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। इसी पृष्ठभूमि में शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने निर्देश जारी किया है कि 30 जून को सभी ब्लॉक स्तर पर ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंधन समिति एवं अभिभावकों की एक संयुक्त बैठक आयोजित कर जमीनी स्तर पर वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट तैयार की जाए। जनपदीय कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक में यह तय किया गया कि जनपद के सभी ब्लॉक अध्यक्ष 30 जून को अपने-अपने क्षेत्र में उक्त बैठकें आयोजित करेंगे। बैठक में अभिभावकों की राय, बच्चों की उपस्थिति, विद्यालय की भौगोलिक स्थिति आदि पहलुओं पर चर्चा कर एक प्रस्ताव तैयार कर प्रांतीय नेतृत्व को भेजा जाएगा। इसी प्रस्ताव के आधार पर आगे संगठन यह तय करेगा कि पेयरिंग व्यवस्था का समर्थन किया जाए अथवा विरोध। वर्चुअल बैठक में जनपद के तमाम पदाधिकारी एवं ब्लॉक अध्यक्ष शामिल रहे, जिनमें प्रमुख रूप से – संयुक्त मंत्री प्रशांत पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार यादव, दूबेपुर अध्यक्ष राम बहादुर मिश्र, भदैया से अंजनी शर्मा, कादीपुर से अनिल यादव, बल्दीराय से राज बख्श मौर्य, कुड़वार से निजाम खान, करौंदी कलां से अखिलेश सिंह, दोस्तपुर से गोमती मिश्र, मोतिगरपुर से अखिलेश उपाध्याय, लंभुआ से केदारनाथ दूबे, बल्दीराय मंत्री शिव नारायण वर्मा, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष धीरेंद्र राव, बिमलेश कुमार, रवि यादव आदि मौजूद रहे।