*गोमती मित्रों ने किया निवेदन,स्वच्छता अभियान का छेड़ें आंदोलन*
सुल्तानपुर ,गोमती मित्र मंडल ने स्वच्छता जागरूकता अभियान को अब आंदोलन का रूप देने का मन बना लिया है,अपने अभियान में आम जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नगर के सभी वार्डों में गोमती मित्र स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने व सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करेंगे। युवा मंडल प्रदेश संयोजक रामेंद्र सिंह राणा ने बताया की वरिष्ठ मण्डल ने इस अभियान की जिम्मेदारी युवा मंडल को सौंपी है जिसे प्रदेश अध्यक्ष अजय वर्मा के नेतृत्व में संपन्न कराया जायेगा। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने बताया की ठेले खोमचे वालों को अपनी दुकान पर कूड़ा दान रखने व वहां खड़े ग्राहकों से कुल्हड़,दोना,पत्तल कूड़ा दान में ही डालने को कहा जायेगा,जिस दुकान पर कूड़ेदान की व्यवस्था न होगी उस दुकान का बहिष्कार किया जायेगा।
रविवार 25 मई का श्रमदान प्रातः 6:00 बजे से सीता कुंड धाम पर आयोजित कर मां गोमती के तट,श्राद्ध स्थल परिसर,सीता कुंड धाम के मुख्य मार्ग व कुंड को पूरी तरीके से साफ सुथरा किया गया,रात की आरती की पूरी तैयारी कर आरती की व्यवस्था के लिये अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारी दी गई। श्रमदान में संरक्षक रतन कसौधन,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,संत कुमार प्रधान,मुन्ना सोनी,राकेश मिश्रा,दिनकर सिंह,राकेश सिंह दद्दू,मुन्ना पाठक,रामेन्द्र सिंह राणा,बिपिन सोनी,सुधीर कश्यप,रामू सोनी,सुनील कसौधन,अरविन्द सोनी,अजय प्रताप सिंह,अमित पन्डा,आलोक तिवारी,राजीव कसौधन,सुजीत कसौधन आदि उपस्थित रहे।

सुल्तानपुर ,गोमती मित्र मंडल ने स्वच्छता जागरूकता अभियान को अब आंदोलन का रूप देने का मन बना लिया है,अपने अभियान में आम जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नगर के सभी वार्डों में गोमती मित्र स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने व सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करेंगे। युवा मंडल प्रदेश संयोजक रामेंद्र सिंह राणा ने बताया की वरिष्ठ मण्डल ने इस अभियान की जिम्मेदारी युवा मंडल को सौंपी है जिसे प्रदेश अध्यक्ष अजय वर्मा के नेतृत्व में संपन्न कराया जायेगा। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने बताया की ठेले खोमचे वालों को अपनी दुकान पर कूड़ा दान रखने व वहां खड़े ग्राहकों से कुल्हड़,दोना,पत्तल कूड़ा दान में ही डालने को कहा जायेगा,जिस दुकान पर कूड़ेदान की व्यवस्था न होगी उस दुकान का बहिष्कार किया जायेगा।
रविवार 25 मई का श्रमदान प्रातः 6:00 बजे से सीता कुंड धाम पर आयोजित कर मां गोमती के तट,श्राद्ध स्थल परिसर,सीता कुंड धाम के मुख्य मार्ग व कुंड को पूरी तरीके से साफ सुथरा किया गया,रात की आरती की पूरी तैयारी कर आरती की व्यवस्था के लिये अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारी दी गई। श्रमदान में संरक्षक रतन कसौधन,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,संत कुमार प्रधान,मुन्ना सोनी,राकेश मिश्रा,दिनकर सिंह,राकेश सिंह दद्दू,मुन्ना पाठक,रामेन्द्र सिंह राणा,बिपिन सोनी,सुधीर कश्यप,रामू सोनी,सुनील कसौधन,अरविन्द सोनी,अजय प्रताप सिंह,अमित पन्डा,आलोक तिवारी,राजीव कसौधन,सुजीत कसौधन आदि उपस्थित रहे।

सुल्तानपुर,ग्रीष्म की तपती दोपहर में जब सूर्य अपनी तेज़ी से तप रहा था, तब हेलो चैंप्स स्कूल में ठंडे पानी की छपछपाहट और बच्चों की खिलखिलाहट ने समर कैंप की शुरुआत को एक उल्लासपूर्ण पर्व में बदल दिया। बुधवार को विद्यालय के संरक्षक श्री नरसिंह नाथ सिंह जी ने श्री गणेश वंदना के साथ समर कैंप का शुभारंभ किया।
समर कैंप के अंतर्गत पहले ही दिन छात्रों ने पॉट पेंटिंग और शैडो आर्ट जैसी रचनात्मक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया, ग्रुप गेम्स, म्यूज़िक, मूवी सेशन, योगा, जुडो-कराटे, डांस, क्राफ्ट, जैसी बहुआयामी गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जो छात्रों के सर्वांगीण विकास को नया आयाम देंगी।
विद्यालय के प्रबंधक श्री संदीप सिंह जी ने कहा: "शिक्षा का वास्तविक अर्थ अनुभवों से है। जब बच्चे सीखते हुए आनंद लेते हैं, तभी उनका संपूर्ण विकास संभव होता है। समर कैंप न केवल रचनात्मकता को बढ़ावा देता है, बल्कि बच्चों को आत्मविश्वास और नई ऊर्जा से भर देता है।” समर कैंप के अंतिम दिन पर छात्रों को सरप्राइज गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
कैंप में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।इस मौके पर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे और माहौल उत्साहपूर्ण रहा। हेलो चैंप्स स्कूल एक बार फिर यह सिद्ध कर रहा है कि शिक्षा, खेल, और आनंद का मेल ही बच्चों को सच्चे अर्थों में विकसित करता है।
सुल्तानपुर,गोमती नदी में डूबने से अधेड़ की मौत। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर संगत अंतर्गत छपरा गांव निवासी रामलाल निषाद उम्र लगभग 40 वर्ष,पुत्र जवाहरलाल निषाद की नदी में डूबने से हुई मौत।
सुल्तानपुर अधिशाषी अभियंता मीटर अवधेश कुमार सस्पेंड।
दोनों अधिशाषी अभियंता के सस्पेंड होने से लापरवाह अधिकारियों में मचा हड़कंप।
सुल्तानपुर,किसी ने क्या खूब लिखा है "जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का,फिर देखना फिजूल है कद आसमान का " और यह पूरी तरीके से सटीक बैठता है सुल्तानपुर में स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने वाले संगठन गोमती मित्र मण्डल पे,बारह वर्ष पूरे कर तेरहवें वर्ष में प्रवेश करने वाले इस संगठन ने न केवल सीताकुण्ड घाट को धाम का दर्जा देने में कामयाबी पायी बल्कि नदी-पेड़-पर्यावरण की सुरक्षा से लोगों को जोड़ा,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह सफलता का सारा श्रेय बड़ी ही विनम्रता से नगर वासियों को देते हुये सभी का आभार प्रकट करते हैं।
रविवार १८ मई का साप्ताहिक श्रमदान गोमती मित्रों ने श्री सीताकुण्ड धाम पे प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,मुन्ना पाठक,संत कुमार प्रधान,युवा मण्डल प्रदेश संयोजक रामेंद्र सिंह राणा,राकेश सिंह दद्दू,सेनजीत कसौधन
कैलाशी,मुन्ना सोनी,अजय प्रताप सिंह, राजीव कसौधन,आलोक तिवारी,सोनू सिंह,सुजीत कसौधन,अर्जुन यादव,अभय मिश्रा आदि की उपस्थिति में प्रातः ०६:०० बजे शुरू कर तीन घंटे में समाप्त किया ।
सुल्तानपुर,सभी जानते हैं की ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले मंगलवार को ‘बड़ा’ मंगल कहा जाता है,इसके पीछे दो पौराणिक कथाओं का जिक्र मिलता है लेकिन प्रमुखता: कहा जाता है की भगवान राम वन में सीता को खोजते हुए पहली बार हनुमान से मिले थे और इसी कारण इस महीने के सभी मंगलवार को ‘बड़ा’ मंगल के नाम से जाना जाता है,,इन दिनों में उत्तर भारत के लगभग हर छोटे बड़े शहरों में भंडारे का आयोजन होता है।
सुल्तानपुर में भी पहले बड़े मंगल को गौ रक्षा वाहिनी द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के सम्मुख सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ व राहगीरों के लिये शर्बत वितरण किया गया। इस अवसर पे गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह व प्रदेश महामंत्री जयशंकर दुबे ने कहा की कलियुग में बजरंग बली और गौ माता ही सबके रक्षक हैं। कार्यक्रम में गौ रक्षा वाहिनी के संरक्षक अंकुश श्रीवास्तव, संरक्षक प्रधान मोंटी मिश्रा,जिला अध्यक्ष विनय सिंह बिन्नू,जिला संयोजक राकेश सिंह दद्दू,गौ रक्षा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कसौधन,जिला सचिव मुकेश कसौधन,जिला सचिव सुभाष सोनकर,जिला सचिव किरण सोनी,जिला उपाध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव बंटू,विकास यादव,आशीष द्विवेदी,मटरू, अनिल अग्रहरी,राज करन मिश्रा, सुनील सिंह,रामराज,राम करन यादव,पप्पू काका,सुभाष पाठक जिला महामंत्री प्रशांत गौरव, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, विनायक सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन गौ रक्षा वाहिनी के प्रसिद्द गायक राजवीर श्रीवास्तव ने किया जिन्होंने बीच बीच में हनुमान लला के जयकारों से एक अलग ही माहौल बना दिया।
सुलतानपुर,जिले में लगभग तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके डीडीओ अजय कुमार पाण्डेय का नव पदोन्नति के बाद शासन द्वारा स्थानान्तरण किया गया। इस उपलक्ष्य में सीडीओ अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में डीडीओ को अधिकारियों और कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर अधिकारियों ने उनके कार्यकाल की जमकर सराहना की।
( हरित योग एवं ध्यान अभाविप, नवयोग सूर्योदय सेवा समिति एवं गोमती मित्र मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न)
आवाहन पर सीताकुंड धाम पर नवयोग सूर्योदय सेवा समिति, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोमती मित्र मंडल के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित हरित योग कार्यक्रम में लोगो को संबोधित करते हुए कही।
कार्यक्रम संयोजक परमेंद्र सिंह ने बताया कि विश्व योग दिवस के पूर्व गोमती नदी के घाट की सफाई, वृक्षारोपण एवम् योगिक खेल, योगाभ्यास और ध्यान के कार्यक्रम आयोजित हुए। आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता का प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि के द्वारा दिया गया।
इस कार्यक्रम में गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह, अभाविप काशी प्रांत के प्रांत उपाध्यक्ष डा संतोष सिंह अंश, सिविल लाइंस सभासद रमेश सिंह टिन्नू, श्री धनंजय सिंह मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल सुल्तानपुर की प्रधानाचार्या नीलम सिंह , योग गुरू रामफेर सिंह, कुँवर दिनकर सिंह, राजेंद्र सिंह, राकेश सिंह, विनय सिंह, साहिल कुमार मिश्र, आयुष विश्वकर्मा, कृष्णा श्रीवास्तव
अम्बेश्वर मिश्र, मारुत कुमार , सुधा सिंह,श्रेया शुक्ला, शिल्पी श्रीवास्तव, रीता पाण्डेय,प्रीति तिवारी, सुरज, जतिन मिश्र,व 150 से अधिक योग प्रेमी उपस्थित रहे ।
*मातृ दिवस की शुभकामनायें* "माँ"एक ऐसा शब्द जिसके उच्चारण मात्र से ही आत्मा को एक सुखद अनुभूति होती है,, इस सृष्टि का अकेला ऐसा रिश्ता जिसने हमको आपको अपने रक्त से सींचा है,हालातो से लड़ना सिखाया है तो जीवन में कैसे आगे बढ़ाना है यह भी बताया है,प्यार में दृढ़ता का एहसास है माँ...आज मातृ दिवस के अवसर पर अपनी मां को पुष्प गुच्छ देकर उनके और अपने सुखमय जीवन की माँ गोमती से प्रार्थना करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। *रमेश चंद्र माहेश्वरी*
May 26 2025, 06:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
22.1k