शबीर अहलुवालिया सोनी सब के आगामी पारिवारिक रोमांटिक कॉमेडी शो ‘उफ्फ... ये लव है मुश्किल’ में एक बिल्कुल नए अवतार में मुख्य भूमिका निभाएंगे
लखनऊ । अपने खुशनुमा और पारिवारिक मनोरंजन के लिए लोकप्रिय चैनल, सोनी सब ने अपने आगामी रोमांटिक कॉमेडी शो ‘उफ्फ... ये लव है मुश्किल’ का दिलचस्प टीज़र जारी कर दिया है। यह शो ह्यूमर और भावनाओं का ताज़ा मिश्रण पेश करता है, और पारिवारिक जीवन की हलचल के बीच प्यार के परिवर्तनकारी ताकत को दर्शाता है।
टेलीविज़न के चहेते स्टार शबीर अहलुवालिया इस अनोखे शो में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। टीज़र से ही यह साफ हो जाता है कि शबीर कुछ नया और अलग करने की चाह में हैं, और उन्हें यह नया अभूतपूर्व अवतार मिल भी गया है। जहां अब तक वे अधिकतर नैतिक और ‘आदर्श’ किरदारों के लिए जाने जाते थे, वहीं इस बार शबीर अपनी पारंपरिक छवि को तोड़ते हुए एक अतरंगी, अप्रत्याशित और थोड़ा-सा गड़बड़ किरदार निभा रहे हैं। उनके फैंस लंबे समय से किसी नई और ताज़ा कहानी में उनकी वापसी का इंतज़ार कर रहे थे, और अब उन्हें मिलने वाला है एक खास तोहफा। ‘उफ्फ... ये लव है मुश्किल’ न सिर्फ शबीर के करियर का एक दमदार नया अध्याय है, बल्कि सोनी सब के विविधतापूर्ण कार्यक्रमों की लिस्ट में भी यह शो एक अनोखा स्थान बनाएगा।
सोनी सब के आगामी शो में युग सिन्हा की भूमिका निभा रहे, शबीर अहलुवालिया ने कहा, “मैं टेलीविज़न पर वापसी करके बेहद उत्साहित हूं, खासकर ऐसे किरदार के साथ जो मेरी अब तक निभाई गई किसी भी भूमिका से बिल्कुल अलग है। सालों तक ‘परफेक्ट हसबैंड’ या रोमांटिक हीरो की भूमिकाएं निभाने के बाद, मैंने जानबूझकर ऐसा किरदार चुना है जो कई पहलू और अनूठापन लिए हुए है। ‘उफ्फ... ये लव है मुश्किल’ सिर्फ एक किरदार की कहानी नहीं है, बल्कि ये एक दिलचस्प ‘ओपोज़िट्स अट्रैक्ट’ लव स्टोरी है, जिसमें एक बेतरतीब परिवार में होने का पागलपन और प्यार भी शामिल है। मैं इस कहानी को सोनी सब पर जीवंत करने के लिए बेहद उत्साहित हूं, और दर्शकों को युग और उसकी दीवानी दुनिया से मिलाने का बेसब्री से इंतज़ार है।”





यहां दूर-दूर से बच्चे आकर योग्य एवं प्रशिक्षित शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन में शिक्षा अर्जित करते हैं। इसी क्रम में विद्यालय सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जहां जिन बच्चों ने विद्यालय का गौरवशाली इतिहास रचा, उन बच्चों को विद्यालय के चेयरमैन डॉ राजेश सिंह एवं डॉयरेक्टर श्रीमती संभ्या सिंह, हर्षित सिंह के करकमलों द्वारा छात्र-छात्राओं के उत्साह वर्धन के लिए विद्यालय में विभिन्न प्रकार के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुरस्कार वितरण में नर्सरी से कक्षा 12 तक के छात्रों को पुरस्कार रैंक होल्डर, आदर्श विद्यार्थी पुरस्कार, सक्रिय विद्यार्थी पुरस्कार, अंग्रेजी प्रवीणता, विज्ञान मान्यवर, चित्रकला, सर्वोच्च लिखावट, गणित मान्यवर, तथा पुर्ण उपस्थिति पुरस्कार से विद्यार्थियों को अभिप्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यलाय की प्रधानाचार्या श्रीमती संध्या सिंह ने बच्चों के भविष्य की मंगल कामना करते हुए कहा कि आग में तप कर ही सोना कुंदन बनता है। यदि छात्र स्वयं साधना की इस आग में नहीं तपेगेंगे, तो कुंदन के समान बनकर कैसे निखरेंगे। 

स्वजातीय अधिकारी अन्य वर्ग,राजनीतिक दलों के नेता यह नहीं चाहते हैं कि सवर्ण की कोई आवाज उठाए,सर्वेश पांडेय की आवाज को दबाने का कुचक्र रचा गया है जिसे सवर्ण बर्दास्त नहीं करेगा,हम नहीं बोलेंगे तो बोलेगा कैन मेटी मेरे समाज की है उसको न्याय पाने का पूरा हक अधिकार है सवर्ण के साथ अन्याय सवर्ण आर्मी किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं करेगी ।
May 17 2025, 22:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k