सेना के शौर्य को सलाम : शैलेन्द्र अग्रहरि

मिर्ज़ापुर। अग्रहरि वैश्य समाज ने आपरेशन सिंदूर पर हर्ष व्यक्त किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सेना को धन्यवाद के साथ आभार प्रकट किया।

आज अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय मंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि ने सबरी स्थित मुकेश अग्रहरि के आवास पर हुई बैठक में भारतीय सेना द्वारा अभूतपूर्व एयर स्ट्राइक पर खुशी जताई है। सीमा पार से आये जिन दहशतगर्दों ने पहलगाम में हमारे निर्दोष नागरिकों की हत्या की थी। इसके बदले हमने आतंकवादियों के चुने हुए ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया है। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठीकानों पर हमला कर नब्बे आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। ऐसी सटीक कार्यवाही के लिए भारतीय सेना के शौर्य को सलाम है।

देश की एकता और सुरक्षा के लिए एयर स्ट्राइक एक महत्वपूर्ण कदम है, भारतीय सेना पर गर्व है। श्री अग्रहरि ने कहा कि इस एयर स्ट्राइक ने दिखाया कि भारत अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।

जिलाध्यक्ष ताराचंद अग्रहरि ने कहा कि भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक ने दुश्मनों को करारा जवाब दिया है। देश के जवानों पर हमें गर्व है। भारत ने कंधार हाइजैकिंग कांड के बाद रिहा किये गये आतंकवादी, कश्मीर विधानसभा और देश की संसद पर हमले के मास्टर माइंड रहे ख़तरनाक आतंकियों के ठिकानों पर हमले कर उसके मंसूबों को नेस्तेनाबूत कर दिया है। यह हर भारतवासी के लिए गर्व का क्षण है। हमारी सेना ने सीमा पार आतंकवादियों के ठिकानों पर सफलतापूर्वक एयर स्ट्राइक करके यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत अपनी सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है। यह कदम भारतीय संंप्रभुता को दी गई चुनौती का मुंहतोड़ जवाब है।

इस दौरान ओमप्रकाश अग्रहरि, लालबहादुर अग्रहरि, पारस नाथ अग्रहरि, प्रमोद अग्रहरि, सुरेश अग्रहरि, विमलेश अग्रहरि, सुरेन्द्र अग्रहरि, कृष्ण कुमार अग्रहरि, किशन अग्रहरि, हिमांशु अग्रहरि, उमेश अग्रहरि, अजय अग्रहरि, रवि अग्रहरि, शिवम अग्रहरि, मयंक अग्रहरि, अंकित अग्रहरि, आशा अग्रहरि, ज्योति अग्रहरि, मुकेश अग्रहरि, दिनेश अग्रहरि, गणेश अग्रहरि, कृष्ण कुमार अग्रहरि, अनूप अग्रहरि अलका अग्रहरि, बृहस्पत अग्रहरि आदि उपस्थित हो हर्ष व्यक्त किया।

अनियंत्रित ट्रेलर ने कार में मारी टक्कर कार में सवार महिला की हुई मौत कार चालक सहित दो घायल

ड्रमंड गंज मिर्जापुर ।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान के पास मंगलवार की देर रात ग्यारह बजे के करीब अनियंत्रित ट्रेलर के पीछे से धक्का मारने पर कार में सवार गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो गई वहीं घटना में कार चालक सहित दो लोग घायल हो गए। वाराणसी जिला के सिगरा थाना क्षेत्र निवासी 70 वर्षीया रेनू जायसवाल अपनी पुत्री के बेटे 26 वर्षीय नमित जायसवाल निवासी बड़ी बाजार थाना जैदपुरा वाराणसी के साथ कार से नागपुर से वाराणसी जा रही थी। जैसे ही बड़का मोड़ घुमान से सौ मीटर पहले पहुंची तो पीछे बिजली का सामान लादकर आ रहे ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया। अनियंत्रित ट्रेलर कार में पीछे से टक्कर मारते हुए आगे चल रहे हाइवा में पीछे से जा टकराया। 

ट्रेलर के धक्के से कार डिवाइडर से टकराते हुए क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर व हाइवा चालक मौके से भाग निकले। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद सरोज व एस आई अखिलेश यादव ने कार में सवार घायलों को एंबुलेंस से उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भेजवाया। जहां गंभीर रूप से घायल रेनू जायसवाल को देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल नमित जायसवाल व कार चालक लक्ष्मण प्रसाद को चिकित्सक ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि अनियंत्रित ट्रेलर के धक्के से कार में सवार गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो गई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृत महिला के नाती की तहरीर पर अज्ञात ट्रेलर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

मिर्ज़ापुर: घर के छत की ढ़लाई में काम कर रही महिला श्रमिक की ट्रैक्टर के साफ्ट में फंसने से हुई मौत, धड़ से अलग मिला शव

संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर। जिले के

ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बिलरा पटेहरा गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसे देख लोगों की रुह कांप गई है। बिलरा पटेहरा गांव में सोमवार की देर रात पक्के मकान की छत निर्माण के दौरान ट्रैक्टर के साफ्ट में फंसने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई। लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा गांव निवासी मृत महिला श्रमिक 55 वर्षीया गौरी पत्नी स्वर्गीय लालमणि कोल क्षेत्र के बिलरा पटेहरा गांव में सोमवार को अन्य श्रमिकों के साथ अशोक सिंह के पक्के मकान की छत की ढलाई में काम करने ग‌ई थी। रात बारह बजे के करीब अचानक ट्रैक्टर बंद हो गया। मौके पर पहुंचे श्रमिकों और मिक्सर मशीन संचालक ने देखा कि साफ्ट में फंसने से महिला का सिर धड़ से अलग था।

महिला की मौत से लोगों के होश उड़ गए।घटना के बाद मिक्सर मशीन संचालक महिला श्रमिक का शव उसके घर भेजवाकर फरार हो गया।उपनिरीक्षक रामविशाल ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत गौरी का इकलौता पुत्र विकास महाराष्ट्र के पूना में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। मां की मौत की खबर पाकर घर के लिए निकल पड़ा है। 15 वर्षीया पुत्री अंतिमा मां की दर्दनाक मौत से रोते हुए बेसुध हो जा रही थी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने बताया बिलरा पटेहरा गांव में पक्के मकान की छत ढलाई में कार्य कर रही महिला श्रमिक गौरी की मिक्सर मशीन से जुड़े ट्रैक्टर की साफ्ट में साड़ी फंसने से मौत हो गई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है घटना की जांच की जा रही है।

प्रदेश के हर जनपद में आगामी 11 मई को कैंडलमार्च निकाल कर शहीद सैलानियों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

मिर्जापुर। अध्यक्ष/ मंत्री/ संयोजक समस्त जनपद शाखाएं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश को सूचित करते हुए परिषद के अध्यक्ष जे0 एन0 तिवारी ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम के बैसवारी घाटी में सैलानियों के ऊपर आतंकवादियों द्वारा जो कायराना हमला किया गया। वह घटना पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। उस घटना से सारा देश शोक में डूब गया एवं देश की जनता बेहद आक्रोशित है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की तरफ से हम उस घटना की निंदा करते हैं तथा सरकार से यह मांग भी करते हैं कि घटना में सम्मिलित आतंकवादियों एवं आतंकवादियों को प्रश्रय देने वाली ताकतों को कठोर दंड मिलना चाहिए। पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए सभी सैलानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने 11 मई 2025 दिन रविवार को प्रदेश के समस्त जनपदों में सायं 6:00 बजे एक कैंडल मार्च निकालकर शहीद सैलानियों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम निर्धारित किया है। सभी जनपद मुख्यालय पर शहीद चौक पर यह कार्यक्रम सुनिश्चित किया जाए।

लखनऊ में सरोजिनी नायडू पार्क स्थित कर्मचारी मसीहा स्वर्गीय बी0 एन0 सिंह की मूर्ति स्थल से सायं 6:00 बजे एक कैंडल मार्च शुरू किया जाएगा, जो शहीद स्मारक तक जाएगा। शहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर 02 मिनट का मौन रखकर सभी शहीद सैलानियों श्रद्धांजलि दी जाएगी। कृपया सभी जनपद शाखाओं के पदाधिकारी एवं संयुक्त परिषद के केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण इस कार्यक्रम में अपना योगदान एवं भागीदारी सुनिश्चित करें। उक्त आशय की जानकारी देते हुए संयुक्त परिषद के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष व जनपद अध्यक्ष मिर्जापुर नारायणजी दुबे नें प्रदेश के सभी जिला इकाई के पदाधिकारियों से अपील किया है कि वें अध्यक्ष जी के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि आगामी 11 मई 2025 को जनपद मिर्जापुर में कैडलमार्च निकाल कर सायं 06 बजे नारघाट स्थित शाहीद उद्यान में पहलगाम में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

जिलाध्यक्ष दुबे नें जनपदीय पदाधिकारियों व कर्मचारियों से अपील किया है वें समय से पहुँचकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित होंकर शहीदों को नमन करें।

धर्म परिवर्तन कराने व शादी का झांसा देकर किशोरी को भगाने वाले युवक व उसकी मौसी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

ड्रमंड गंज मिर्जापुर।क्षेत्र के बबुरा खुर्द गांव निवासी नीता देवी पत्नी देवी प्रसाद वर्मा ने धर्म परिवर्तन कराकर बेटी को शादी का झांसा देकर भगाने वाले युवक और उसकी मौसी के विरुद्ध मंगलवार को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।दी गई तहरीर में महिला ने आरोप लगाया कि 14 वर्षीया पुत्री वंदना को बीते तीन मई की देर रात बबुरा रघुनाथ सिंह गांव निवासी साहिल धर्म परिवर्तन कराकर शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया। आरोप लगाया कि साहिल अपनी मौसी जरीना बेगम पत्नी जमालुद्दीन निवासी बबुरा खुर्द के यहां आता जाता रहता था।

 बेटी के संबंध में जरीना बेगम से पूछने उसके घर गई तो उसने गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया। किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने युवक व उसकी मौसी के विरुद्ध पुलिस ने बीएनएस की धारा 137(2),87,351(2),352, व उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 व 5 (1) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। 

प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि किशोरी की मां की तहरीर पर युवक व उसकी मौसी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

युवती को भगाकर ले जाने वाले के दो युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के पिता ने गांव निवासी दो युवकों पर बेटी को भगाने का आरोप लगाते हुए सोमवार देर शाम मुकदमा दर्ज कराया है।दी गई तहरीर में युवती के पिता ने आरोप लगाया कि गांव निवासी दो युवक बीते तीन मई को उसकी पुत्री को भगा ले गए। प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद सरोज ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर दो के विरुद्ध बीएनएस की धारा 87 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

किशोरी की तहरीर पर मां सहित चार के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के लहुरियादह गांव निवासी रेशमी पुत्री चिंतामणि सोमवार शाम को थाने में तहरीर देकर मां सहित चार लोगों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि रविवार की रात दस बजे के करीब मां कविता देवी व परिवार की देवकली पत्नी छोटे लाल, अशोक व सीता देवी ने मारपीट की जिससे चोटें आई हैं। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि किशोरी की तहरीर मां सहित परिवार के चार लोगों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

आपदा प्रबंधन सही तरीके से कार्य योजना बनाकर जन धन हानि के न्यूनीकरण की दिशा में करे कार्यवाही: अवनीश कुमार सिंह

मीरजापुर ।उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के सभापति इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह एवं सदस्य सदस्य अंगद कुमार सिंह, पदमसेन चैधरी ने आज जनपद भ्रमण के दौरान स्थानीय सिटी क्लब में दैवीय आपदा प्रबंधन, बचाव व राहत से सम्बन्धित आयोजित कार्यशाला में उपस्थित जन समुदाय, आपदा मित्र, एन0आर0एल0एम0 समूह की महिलाओ सहित अन्य लोगो को बिन्दुवार जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला में आपदा से पूर्व बचाव एवं आपदा के दौरान बचाव राहत कार्यो तथा उससे निपटने की स्थिति के बारे में जागरूक किया गया तथा लोगो को बाढ़ वज्रपात के समय बचाव के लिए क्या करना चाहिए उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

बैठक में सभापति ने कहा कि सभी आपदा मित्रो, ग्राम प्रधानो व पंचायत सहायको सहित अन्य सभी को भी अपने मोबाइल एप में दामिनी एप एवं सचेत एप अवश्य डाउनलोड करे यह दोनो एप वज्रपात के बारे में पूर्व सूचना देकर सचेत करता है इस एप से वज्रपात से बचा जा सकता है। कार्यशाला में सदस्य अंगद कुमार सिंह एवं पदमसेन चैधरी ने आपदा प्रबंधन के तरीके व विभिन्न आपदाओ से बचाव के बारे में जानकारी दी। तत्पश्चात एन0डी0आर0एफ0 के कमांडेड के द्वारा भी कार्यशाला में जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपस्थित आपदा मित्रो से आपदा से पूर्व बचाव व आपदा आने पर राहत व बचाव के बारे में जानकारी भी दी गई। इसके पूर्व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के द्वारा सभापति व सदस्यगणो को पुष्प गुच्छ प्रदान स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यशाला में एन0डी0आर0डफ0, पुलिस, महिला कल्याण विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा आपदा से सम्बन्धित प्रदर्शनी/स्टाल भी लगाया गया।

जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई मण्डलीय समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के सभापति व सदस्यगण के द्वारा कार्यशाला के उपरान्त जिला पंचायत सभागार में जनपद मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही के अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा प्रबंधन की व्यवस्थाओ व पूर्व प्रभावित लोगो को राहत वितरण के सम्बन्ध में बिन्दुवार समीक्षा की। सभापति इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित मण्डलीय बैठक में समिति के सदस्य अंगद कुमार सिंह, सदस्य दमसेन चैधरी के अलावा जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, जिलाधिकारी सोनभद्र बी0एन0 सिंह, भदोही शैलेश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा, पुलिस अधीक्षक भदोही के अलावा समिति के साथ समीक्षा अधिकारी व अपर निजी सचिव तीनो जनपदो के अपर जिलाधिकारी व अन्य सम्बन्धित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर के द्वारा सभापति व सदयगणो को ओ0डी0पी0 से निर्मित स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी सोनभद्र व भदोही ने भी स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। बैठक में तीनो जनपदो के जिलाधिकारी तीनो अपर जिलाधिकारी द्वारा अपने-अपने जनपदो के शासन स्तर से अधिसूचित आपदाओ में अब तक पीड़ित परिवारो/लाभार्थियो को दी गई क्षतिपूर्ति व बचाव हेतु किए गए कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई।

अनियंत्रित होकर पलटा बल्कर नेशनल हाइवे के किनारे सो रहा वृद्ध घायल,चालक को आई सामान्य चोटें

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव में सोमवार की भोर चार बजे के करीब जौनपुर से सीमेंट उतारकर रीवा जा रहा बल्कर अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे की डिवाइडर को तोड़ते हुए पलट गया। बल्कर की चपेट में आने से नेशनल हाईवे के किनारे गुमटी के बगल में सो रहे दुर्जनीपुर गांव निवासी 70 वर्षीय रामलाल घायल हो गए। वहीं गुमटी के बगल में बंधी रामलाल की गाय भी बल्कर की चपेट में आकर चोटिल हो गई।

घायल वृद्ध की चीख-पुकार सुनकर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और निजी साधन से उपचार हेतु सीएचसी लालगंज में भर्ती करवाया। घायल वृद्ध की हालत सामान्य बताई जा रही है। घटना में 32 वर्षीय बल्कर चालक राकेश पटेल निवासी रीवा मध्यप्रदेश के पैर में सामान्य चोटें आ गई जिसका स्थानीय स्तर पर उपचार करवाया गया।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि घटना की जानकारी नही है।

लाल बहादुर अग्रहरि की अध्यक्षता में गठित हुई निर्माण समिति, जल्द होगा अग्रहरि समाज के नवीन धर्मशाला का निर्माण

मिर्ज़ापुर। अग्रहरि वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष तारा चंद अग्रहरि ने अग्रहरि समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष व संरक्षक मण्डल के सदस्य लाल बहादुर अग्रहरि जी को मिर्ज़ापुर के डंकीनगंज स्थित स्व. भवानी चरन अग्रहरि स्मृति धर्मशाला के नव भवन निर्माण हेतु गठित निर्माण समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। साथ ही साथ निर्माण हेतु अध्यक्ष समेत ग्यारह सदस्यों की समिति गठित की है, इसके अतिरिक्त चार पदेन सदस्यों के साथ कुल पंद्रह सदस्यी समिति इस काम को आगे बढ़ाएगी।

घोषित निर्माण समिति में संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष लाल बहादुर अग्रहरि को अध्यक्ष, संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रहरि को सचिव, संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष पारस नाथ अग्रहरि को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है। इस निर्माण समिति में पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक ओम प्रकाश अग्रहरि, पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक अशोक अग्रहरि, पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री रामजयश्री अग्रहरि, जिला उपाध्यक्ष गणेश अग्रहरि, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रहरि, पूर्व भवन मंत्री प्रमोद अग्रहरि, पूर्व जिला युवाध्यक्ष मुकेश अग्रहरि और जिला उपाध्यक्ष सुभ्रत अग्रहरि को सदस्य नामित किया गया है।

इसके अतिरिक्त जिलाध्यक्ष तारा चंद अग्रहरि, जिला महामंत्री विमलेश अग्रहरि, जिला कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रहरि, नगर अध्यक्ष बद्री प्रसाद अग्रहरि निर्माण समिति के पदेन सदस्य होंगे।

निर्माण समिति अपनी बैठक के बाद आगामी 18 मई को आम सभा की बैठक के माध्यम से प्रस्तावित नवीन भवन के नक़्शे व अन्य जानकारियों को साझा कर सार्वजनिक करेगी। उसके उपरांत नव निर्माण समन्धित कार्यों को आगे बढ़ाएगी। गौरतलब है कि अग्रहरि समाज की जिला स्तरीय कोर कमेटी के उक्त प्रस्ताव पर कार्यकारिणी व संरक्षक मण्डल की बहुमत के आधार पर स्वीकृति पूर्व में ही प्राप्त की जा चुकी है। अब निर्माण समिति के गठन के साथ पुराने जर्ज़र भवन के ध्वस्तीकरण व नवीन भवन के निर्माण कार्यों में तेज़ी लायी जाएगी।

उक्त आशय की जानकारी जिला महामंत्री विमलेश अग्रहरि ने दी है।